For authenticity contact relevant authority/Recruitment Board
सेना में सोल्जर जीडी, टैक्निकल, नर्सिंग असिस्टेंट में भर्ती के लिए 29 अप्रैल को सेना भर्ती कार्यालय अल्मोड़ा में हुई लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित हो गए हैं। सेना भर्ती कार्यालय अल्मोड़ा के भर्ती निदेशक कर्नल अनंत निरंजन ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए गत तीन फरवरी से नौ फरवरी तक पिथौरागढ़ में भर्ती रैली हुई थी। सफल अभ्यर्थियों की सूची निम्नवत है।
सोल्जर जीडी
एलयू/एएल/जीडी/290412/1000, 1003, 1004, 1005, 1006, 1007, 1008, 1009, 1011, 1012,
1016, 1017, 1022, 1025, 1027, 1028, 1032, 1033, 1036, 1037, 1041, 1045, 1051, 1052, 1057, 1058, 1061, 1064, 1067, 1069, 1075, 1076, 1078, 1082, 1083, 1084, 1086, 1087, 1088, 1089, 1090, 1091, 1092, 1093, 1094, 1095, 1097, 1098, 1100, 1102, 1104, 1111, 1113, 1115, 1116, 1117, 1118, 1119,
1123, 1125, 1126, 1129, 1132, 1136, 1137, 1139, 1140, 1148, 1162 1165, 1167, 1168, 1173, 1175, 1176, 1177, 1178, 1179, 1180, 1181, 1185, 1186, 1191, 1192, 1194, 1195, 1197, 1200, 1201, 1202, 1203, 1204, 1205, 1206, 1207, 1208, 1209, 1210, 1212, 1213, 1216, 1219, 1226, 1232, 1234, 1239, 1244, 1249, 1271, 1273, 1279, 1281, 1285, 1286, 1292, 1294, 1298, 1305, 1306, 1316, 1318, 1319, 1321, 1322, 1323, 1324, 1325, 1326, 1327, 1328, 1330, 1331, 1332, 1333, 1335, 1338, 1344, 1348, 1349, 1352, 1353, 1356, 1357, 1359, 1360, 1361, 1365, 1366, 1367, 1369, 1370, 1373, 1375, 1377, 1381, 1383, 1384, 1385, 1386, 1387, 1397, 1398, 1406, 1410, 1411, 1412, 1415, 1416, 1417, 1418, 1419, 1420, 1421, 1422, 1423, 1424, 1425, 1426, 1431, 1433, 1439, 1440, 1441, 1442, 1443, 1444, 1447, 1448, 1449, 1453, 1456, 1458, 1461, 1462, 1463, 1465, 1467, 1470, 1471, 1473, 1474, 1478, 1480, 1482, 1484, 1486, 1491, 1492, 1493, 1494, 1496, 1501, 1502, 1507, 1508, 1509, 1510, 1512, 1517, 1519, 1520, 1522, 1524, 1527, 1535, 1536, 1539, 1540, 1543, 1546, 1548, 1550, 1551, 1553, 1555, 1557
सोल्जर टैक्निकल
एलयू/एएल/एसटी/290412/ 39503, 39504, 39520, 39523, 39525, 39526, 39529, 39530,
39531, 39533, 39535, 39536, 39545, 39550, 39552, 39553, 39555, 39556, 39557, 39560, 39563, 39564, 39565, 39571, 39572, 39573, 39574, 39585, 39586, 39588, 39589, 39592, 39594, 39600, 39607, 39608, 39615, 39616, 39617, 39620
सोल्जर टैक्निकल (एनए)
एलयू/पीआई/एएल/एनए/290412/ 50007, 50008, 50012, 50025, 50029, 50033, 50036, 50041,
50045, 50047, 50049
सोल्जर टैक्निकल एवीआईए/एएमयूएन
एलयू/एएल/एसटी/290412/ 39509, 39516, 39549, 39551, 39618
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteफिर जगी टीईटी पास युवाओं की आशा
ReplyDelete•अमर उजाला ब्यूरो
नोएडा। टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) पास कर चुके युवाओं की बेसिक स्कूलों में नियुक्ति पर सरकार के सकारात्मक रवैये ने एक बार फिर आशा की किरण जगा दी है। जिले के टीईटी उत्तीर्ण युवाओं की आंखों में एक बार फिर सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने का सपना जाग उठा है।
टीईटी परीक्षा गत वर्ष आयोजित की गई थी। जिसमें देश भर के लाखों युवाओं ने हिस्सा लिया था। जनपद से भी करीब 18 हजार लोग परीक्षा का हिस्सा बने थे, जिनमें 90 फीसदी लोगों ने सफलता हासिल की थी। टैट परीक्षा में बड़ी संख्या में प्राइवेट स्कूल में कार्यरत शिक्षक शामिल हुए थे।
परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के बाद से ही यह परीक्षा विवादों के घेरे में आ गई, जिसका खामियाजा पास हो चुके अभ्यर्थियों को झेलना पड़ा। लेकिन अब नई सरकार ने एक बार फिर टीईटी परीक्षार्थियों को सरकारी स्कूलों में नियुक्ति देने पर विचार किया है।
प्राइवेट स्कूल में कार्यरत टैट पास कर चुकी एक शिक्षिका का कहना है सरकार शीघ्र पॉजिटिव रिजल्ट दे तो चिंता खत्म हो, नहीं तो सरकारी प्रक्रि या से लोगों का भरोसा उठ जाएगा।sss
•जनपद के लगभग 18 हजार लोग बैठे थे परीक्षा में