/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Sunday, May 20, 2012

HTET : पात्र अध्यापक संघ का अनशन जारी


HTET : पात्र अध्यापक संघ का अनशन जारी



पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित शिक्षा सदन के बाहर शनिवार को पात्र अध्यापक संघ के सदस्य आमरण अनशन करते हुए


पंचकूला, 19 मई (निस)। पात्र अध्यापक संघ  द्वारा शिक्षकों की भर्ती में चार वर्ष के अनुभव पर पात्रता परीक्षा से छूट के मुद्दे को लेकर यहां सेक्टर 5 स्थित शिक्षा सदन के बाहर चल रहा पात्रता परीक्षा पास अध्यापकों का आमरण अनशन आज पांचवें दिन में प्रवेश कर गया। पात्र अध्यापकों ने सरकार के फैसले के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए रोष स्वरूप पहले सड़क से गुजरती हुई कारों को रोक कर उनके शीशे साफ किए और बाद में शिक्षा निदेशक का पुतला जलाया
आज आमरण अनशन पर बैठने वाले अध्यापकों में प्रदेशाध्यक्ष राजेश शर्मा, प्रधान गुरदीप सिंह, करनाल के प्रधान हरविन्द्र, पानीपत के प्रधान रविन्द्र शर्मा, सिरसा के प्रधान नानक, कैथल के प्रधान जसबीर, अशोक शास्त्री, मनोज पहल, तरूण सेठी, विनोद कुमार आदि शामिल थे।

News : dainiktribuneonline.com (20.5.12)

4 comments:

  1. rajasthan high court ne b.ed wale candidate ko primary teacher ko yogya mana hai jo 1 january 2012 tak b.ed or tet pass kar chuke hai unke liye time limit nahi hoga

    ReplyDelete
  2. 25 may ko stay vacate hone k 80% chance hai.

    ReplyDelete
  3. फिर जगी टीईटी पास युवाओं की आशा
    •अमर उजाला ब्यूरो
    नोएडा। टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) पास कर चुके युवाओं की बेसिक स्कूलों में नियुक्ति पर सरकार के सकारात्मक रवैये ने एक बार फिर आशा की किरण जगा दी है। जिले के टीईटी उत्तीर्ण युवाओं की आंखों में एक बार फिर सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने का सपना जाग उठा है।
    टीईटी परीक्षा गत वर्ष आयोजित की गई थी। जिसमें देश भर के लाखों युवाओं ने हिस्सा लिया था। जनपद से भी करीब 18 हजार लोग परीक्षा का हिस्सा बने थे, जिनमें 90 फीसदी लोगों ने सफलता हासिल की थी। टैट परीक्षा में बड़ी संख्या में प्राइवेट स्कूल में कार्यरत शिक्षक शामिल हुए थे।
    परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के बाद से ही यह परीक्षा विवादों के घेरे में आ गई, जिसका खामियाजा पास हो चुके अभ्यर्थियों को झेलना पड़ा। लेकिन अब नई सरकार ने एक बार फिर टीईटी परीक्षार्थियों को सरकारी स्कूलों में नियुक्ति देने पर विचार किया है।
    प्राइवेट स्कूल में कार्यरत टैट पास कर चुकी एक शिक्षिका का कहना है सरकार शीघ्र पॉजिटिव रिजल्ट दे तो चिंता खत्म हो, नहीं तो सरकारी प्रक्रि या से लोगों का भरोसा उठ जाएगा।sss

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।