/* remove this */

Monday, February 25, 2013

UP BASIC EDUCATION PARISHAD DEPARTMENT: 41907 Anudeshak Recruitment

UP BASIC EDUCATION PARISHAD DEPARTMENT: 41907 Anudeshak Recruitment


Website Link to Apply - http://upbasiceduparishad.gov.in

On Website Link following is displayed - 


Please Visit Website - http://upbasiceduparishad.gov.in to confirm and verify details.
OR Contact HELP NUMBERS GIVEN ON WEBSITE LINK FOR ANY CLARIFICATION / QUERIES / HELP
OR COINTACT CONCERNED AUTHORITIES OF DEPT.



आवेदन पत्र भरने हेतु महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश 
आवेदक ऑनलाइन आवेदन को ध्यानपूर्वक भरें,सेव होने के उपरान्त कोई भी प्रविष्टि किसी भी अवस्था/स्तर पर परिवर्तित नही होगी।
आवेदन पत्र के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) करें
अंतिम तिथि 18/03/2013
आवेदन शुल्क जमा करने हेतु - चालान फॉर्म प्रिंट करें
अंतिम तिथि 20/03/2013
आवेदन शुल्क जमा करना
अंतिम तिथि 21/03/2013
ऑनलाइन आवेदन करें
अंतिम तिथि 23/03/2013




HELPLINE
Contact Department
Land Line Phone Number
Email ID
Basic Shiksha Vibhag,Uttar Pradesh
 0522-2782853
                   
anudeshakhelpline@gmail.com
State Bank of India
 0522-4132703, 0522-4132707 (During 10.30 am to 6.30 pm on working days only)




Read more...

UP 41907 Anudeshak Recruitment :संविदा शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू पंजीकरण आज से


UP 41907 Anudeshak Recruitment :संविदा शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू पंजीकरण आज से
•छह जिलों में एक हजार से अधिक सीटें

लखनऊ। सूबे में बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक स्कूलों में 41,307 संविदा शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए सोमवार से ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी। पंजीकरण के बाद ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 मार्च है। संविदा शिक्षकों को हर माह 7000 रुपये मानदेय दिया जाएगा।
शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद उच्च प्राथमिक स्कूलों में कला शिक्षा, शारीरिक शिक्षा व स्वास्थ्य शिक्षा और कार्य अनुभव शिक्षा के लिए संविदा शिक्षक रखना अनिवार्य कर दिया गया है। संविदा शिक्षक भर्ती के लिए 21 से 35 वर्ष की आयु वाले पात्र होंगे। इसके लिए सोमवार से ऑनलाइन पंजीकरण कराने के साथ आवेदन किया जा सकेगा। ऑनलाइन पंजीकरण 18 मार्च और ई चालान 21 मार्च तक जमा किए जा सकेंगे


News Source :  अमर उजाला ब्यूरो (25.2.2013)

Read more...

RTET : सरकार ने माना : तीन साल में तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती भी जीरो, बजट भी जीरो

RTET : सरकार ने माना : तीन साल में तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती भी जीरो, बजट भी जीरो


विधानसभा संवाददाता-!-जयपुर
रा\'य सरकार भले थर्ड ग्रेड में 1.17 लाख शिक्षकों की नौकरियों के दावे करे, लेकिन विधानसभा में शुक्रवार को सरकार की ओर से पेश किए गए दस्तावेज के अनुसार थर्ड ग्रेड में पिछले तीन साल में एक भी शिक्षक को नौकरी नहीं दी गई। इसे लेकर सदन में शिक्षा मंत्री ब्रजकिशोर शर्मा घिर गए। इससे पहले गृह रा\'य मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल हथियार लाइसेंस प्रकरण में जवाब ही नहीं दे पाए तो उनके बचाव में संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने मोर्चा संभाला, जो गृह मंत्री रह चुके हैं।
शिक्षकों की भर्ती के मामले में शिक्षा विभाग की ओर से दिए जवाब में सामने आया कि 2008-09 से लेकर 2011-12 के दौरान बजट और भर्ती भी जीरो रही। प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया और भाजपा के ओम बिड़ला के सवाल के जवाब पर यह जानकारी सामने आई। इसे लेकर कटारिया और बिड़ला ने कहा कि सरकार ने हर बजट में रिटायर होने वाले 10 हजार शिक्षकों के स्थान पर भर्ती करने और अन्य पदों पर भर्ती करने की घोषणा की है। इस हिसाब से 1,17,368 पदों पर भर्ती की जानी थी, लेकिन भर्ती शुरू हुई चुनावी साल में। 2012-13 में 34,446 तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती की गई। कटारिया की ओर से बार-बार पूछे जाने के बाद भी शिक्षा मंत्री ब्रज किशोर शर्मा अन्य वरिष्ठ शिक्षकों, व्याख्याताओं और प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति के बारे में ही सूचना देते रहे।

NEWS SOURCE : BHASKAR NEWS (Matrix News | Feb 23, 2013, 06:50AM IST)
*****************************
From last 3 years similar case happens in many states.
Read more...

Sunday, February 24, 2013

MPTET : इंतज़ार खत्म: 21 से होगी संविदा शिक्षकों की भर्ती


MPTET : इंतज़ार खत्म: 21 से होगी संविदा शिक्षकों की भर्ती


भोपाल । स्कूल शिक्षा विभाग ने संविदा शाला शिक्षक की सभी श्रेणियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान किया है। सभी जिला कलेक्टर्स सहित विभागीय अमले को भर्ती का टाइम टेबल सहित दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। संविदा शिक्षक वर्ग-1 व 2 के खाली पदों पर केवल ट्रेंड उम्मीदवारों को ही भर्ती किया जाएगा। इसकी जानकारी एजुकेशन पोर्टल ली जा सकती है। वहीं, भर्ती प्रक्रिया के तहत वर्ग-3 के लिए संबंधित जिलों के कलेक्टर के समन्वय में जिला शिक्षा अधिकारी और सहायक आयुक्त आदिवासी विकास 21 से 23 फरवरी तक भर्ती की सूचना का प्रकाशन करवाएंगे। इसके पूर्व 20 फरवरी को आयुक्तं लोक शिक्षण, निकायों द्वारा यदि पद संख्या में परिवर्तन किया गया तो विज्ञापन में ऑनलाइन संशोधन कराया जाएगा।


प्रदेश स्तर का कंप्लीट विज्ञापन 26 फरवरी को तैयार होगा और पोर्टल पर उसे डिस्प्ले कर दिया जाएगा। संबंधित जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी और सहायक आयुक्त आदिवासी विकास द्वारा निर्धारित केंद्रों पर पात्र अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच और सत्यापन उनके रजिस्ट्रेशन नंबर से करेंगे। यह प्रक्रिया 1 से 7 मार्च तक जारी रहेगी

News Source : भास्कर न्यूज | Feb 20, 2013, 01:41AM IST


Read more...

BETET : बिहार में होगी 17583 शिक्षकों की भर्ती

BETET : बिहार में होगी 17583 शिक्षकों की भर्ती


पटना : बिहार सरकार ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में इस वर्ष फरवरी से मार्च के बीच पंचायती राज संस्थाओं की नियोजन इकाइयों द्वारा 17583 माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती की जाएगी.
विधान परिषद में कांग्रेस की सदस्य डा ज्योति के प्रश्न के जवाब में शिक्षा मंत्री प्रशांत कुमार शाही ने कहा, ‘‘27 फरवरी से 13 मार्च 2013 के बीच राज्य में 17583 माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती की जाएगी.’’ उन्होंने कहा कि विभिन्न पंचायती राज संस्थाओं की नियोजन इकाइयों द्वारा माध्यमिक शिक्षकों की भर्तियां होंगी.
अनुबंध पर कार्यरत शिक्षकों के लिए पेंशन की योजना के एक अन्य प्रश्न के उत्तर में शाही ने कहा, ‘‘यह योजना जनवरी 2013 से लागू होगी अब तक 60 हजार शिक्षकों ने यूनिट ट्रस्ट आफ इंडिया (यूटीआई) के माध्यम से पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन दिये हैं. जल्द ही आवेदन जमा कराने की औपचारिकताएं पूरी कर ली जायेंगी.’’ वह भाजपा सदस्य नरेंद्र प्रसाद सिंह के अल्पसूचित प्रश्न का जवाब दे रहे थे. शाही ने कहा कि निश्चित तौर पर जनवरी 2013 से ही शिक्षकों के लिए पेंशन योजना लागू की जाएगी


News Source : Prabhat Khabar ( 23.2.2013)

***********************************
After all 2014 Lok Sabha Election is coming and normally before elections major recruitments anounce.

Read more...

Information Regarding 41307 Anudeshak recruitment in UP

Information Regarding 41307 Anudeshak recruitment in UP
Government Order -
Information given by Mr. Naved regarding Anudeshak Recruitment in UP.
Kindly verify all details from concerned authority. Kindly brought to notice about Mistakes etc. through BLOG Comments, if any

प्रेषक: Naved Ahmed <navedahmeds@gmail.com>

दिनांक: 23 फरवरी 2013 11:12 am
विषय: G.O. Regarding ANUDESHAK-41307
प्रति: muskan24by7@gmail.com, shakulbahjoi@gmail.com

कौन होंगे पात्र

वर्तमान शैक्षिक सत्र 2012-13 में अभ्यर्थी की आयु 1 जुलाई 2013 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष। एससी, एसटी व ओबीसी को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट। विकलांगों की उच्चतर आयु सीमा 15 वर्ष अधिक मान्य। भूतपूर्व सैनिकों के लिए भी छूट का प्रावधान।

शैक्षिक अर्हता

1- कला शिक्षा - इंटरमीडिएट कला विषय के साथ तथा बीए/ ड्राइंग व पेंटिंग के साथ बीए/इंटरमीडिएट के साथ किसी विश्वविद्यालय अथवा मान्यता प्राप्त संस्थान से प्राप्त कला में विशेष उपाधि/डिप्लोमा

2- स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा - स्नातक व प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त व्यायाम शिक्षा में डिप्लोमा अथवा विश्वविद्यालय द्वारा व्यायाम शिक्षा में हासिल उपाधि/डिप्लोमा अथवा उसके समकक्षक अन्य योग्यता

3- कार्यशिक्षा : इसमें चार विषय (कम्प्यूटर शिक्षा, गृहशिल्प व संबंधित कला, उद्यान विज्ञान एवं फल संरक्षण तथा कृषि) होंगे। कम्प्यूटर शिक्षा व गृहशिल्प-संबंधित कला केलिए 35-35 प्रतिशत तथा उद्यान विज्ञान एवं फल संरक्षण तथा कृषि विषय के लिए 15-15 प्रतिशत विद्यालयों में विषयवार चयनित होंगे।
कप्यूटर शिक्षा के लिए योग्यता - बीएससी इन कम्प्यूटर साइंस या बीसीए या डोएक से ए सर्टिफिकेट गृहशिल्प एवं संबंधित कला - गृह विज्ञान/गृह अर्थशास्त्र/ घरेलू विज्ञान/ गृहकला में स्नातक
उद्यान विज्ञान एवं फल संरक्षण - बीएससी कृषि के साथ फल संरक्षण का विशेष डिप्लोमा कृषि शिक्षा : बीएससी कृषि

इस तरह होंगे ई-आवेदन

--अभ्यर्थी अपने जिले में ही आवेदन कर सकेंगे, काउंसिलिंग के समय निवास प्रमाणपत्र जमा करना होगा।
--ई-चालान जमा करने की निर्धारित तिथि तक शुल्क एसबीआई की किसी भी शाखा में जमा किया जा सकेगा।
--ई-आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि से एक सप्ताह का समय ई-चालान द्वारा आवेदन शुल्क जमा करने के लिए अतिरिक्त रूप से मिलेगा।
--ई-आवेदन पत्र प्राप्त होने की अंतिम निर्धारित तिथि के बाद के जारी शैक्षिक अंक पत्र तथा प्रमाणपत्र काउंसिलिंग के समय स्वीकार्य नहीं होंगे।
--एक से अधिक ई-आवेदन फिर से नहीं भरे जा सकेंगे।

आवेदन शुल्क:

ई-आवेदन पत्र के लिए एससी, एसटी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क -100 रुपये
अन्य अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क - 200 रुपये
विकलांग शुल्क से मुक्त रहेंगे











Read more...

UPTET : Article on TET / Recruitment of Teachers By A TET Candidate Mr. Vikram Yadav

UPTET : Article on TET / Recruitment of Teachers By A TET Candidate Mr. Vikram Yadav


Emailed Article -
प्रेषक: <vikramyadav265@gmail.com>
दिनांक: 24 फरवरी 2013 10:16 am
विषय: टैट jumbo coil jo khatam na ho.
प्रति: Muskan24by7@gmail.com


शिक्षा का अधिकार अधिनयम 2009 लागू होने के बाद बेसिक शिक्षा मेँ गुणात्मक सुधार के लिये NCTE को प्रदत्त शक्तियाँ मिली जिसके द्वारा NCTE ने अपनी 23 अगस्त 2010  की  मूल अधिसूचना मे क्वालिटी एजूकेशन के लिये एक सुद्रढ़ ढ़ाचा तैयार किया जिसके लिये 23 अगस्त के नोटिफिकेशन मेँ पैरा 1 मेँ कक्षा 1 से 5 के अध्यापक पद पर नियुक्ती के लिये तथा पैरा 2 मेँ कक्षा 6 से 8 के अध्यापक पद पर नियुक्ती के लिये आवश्यक न्यूनतम  शर्तेँ हैँ
पैरा 1 तथा पैरा 2 मेँ किसी व्यक्ति के अध्यापक पद पर नियुक्ती के लिये न्यूनतम योग्यता के दो खण्ड हैँ पहला है न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता तथा दूसरा खण्ड टैट पास होने की अनिवार्यता।
पैरा 3 मेँ दिये गये बीएड वाले   वास्तव मे पैरा 1(कक्षा 1से 5 के अध्यापक)  मेँ दी शैक्षणिक योग्यता बीटीसी तथा अन्य की वैकल्पिक शैक्षणिक योग्यता है और यह छूट 1 जनवरी 2012 तक के लिये हैँ।
इसलिये पैरा 3 मेँ ये कोई अनिवार्यता नहीँ रह जाती कि वहाँ भी टैट का वर्णन होँ।क्योँ कि कक्षा 1से5 तक अध्यापक पद पर नियुक्ती के लिये अन्य अर्हता अर्थात टैट पास होना पैरा 1 के अनुरुप रहेगा।   बीएड वालोँ को 1से 5 तक के अध्यापक पद के लिये  पैरा 1 मे न रखकर पैरा 3 मेँ अलग रखा गया क्योँ कि यह छूट 1जनवरी 2012 तक है। इस समय सीमा के बाद पैरा 3 का अस्तित्व समाप्त हो जाना है।
यह है कानूनी शब्द "हारमोनियस कंसट्रक्शन" के सिद्धान्त के अनरूप व्याख्या!
        अब बात करे NCTE की सोच की तो  NCTE ने 11 feb2011 को टैट आयोजित कराने के सम्बन्ध मेँ गाइडलाइन जारी की गयी। इसमेँ 1 से 5 कक्षा तक के टैट मेँ बैठने के लिये बीएड वालोँ को जनवरी 2012 तक पात्र माना गया। यह नोटिफिकेशन समस्त राज्योँ को प्रेषित किया गया।
अब राज्योँ के कदम की पड़ताल करेँ तो इस गाइडलाइन के क्रम मेँ सबसे पहले  CBSE  द्वारा सी टैट का आयोजन कराया गया जिसमेँ बीएड वाले प्राथमिक स्तर के टैट मेँ बैठे और उन्हेँ प्रमाण पत्र भी दिया गया।
इसके बाद राजस्थान मेँ थर्ड ग्रेड टीचर अर्थात प्राइमरी टीचर के लिय प्राथमिक स्तर के टैट का आयोजन कराया गया जिसमेँ बीएड वाले बैठे और टैट पास  बीएड वालोँ कक्षा1से5 के 27000 पदोँ पर नियुक्त किया गया। इसके बाद पंजाब बिहार हरयाणा असम आदि द्वारा 1 टू5 का टैट आयोजित कराया गया जिसमेँ बीएड बाले बैठे और उनकी नियुक्तियाँ हुयीँ। केन्द्रीय विधालय संगठन द्वारा चंडीगढ़ SSA की भर्तियाँ निकली जिसमेँ 1से5 तक अध्यापक पद पर सीटैट पास बीएड वालोँ को नियुक्त किया गया।
      अगर बीएड वालोँ को टैट पास करने की आवश्कता  नहीँ थी तो टैट मेँ बैठने से क्योँ नहीँ रोका गया और नियुक्तियाँ क्योँ नहीँ रोकी गयी ।
क्योँ कि NCTE द्वारा टैट सबके लिये अनिवार्य था।अन्तर इतना था NON TET वाले केश मेँ यदि डीबी मेँ हरकौली जी होते  तो वो सार तत्व पर ध्यान देते ।
      अब अगर उत्तरप्रदेश की बात करे तो मायावती सरकार ने टैट से छूट के लिये 3या 4 बार लैटर लिखा गया लेकिन NCTE  द्वारा छूट  नहीँ दी गयी।अन्ततः टैट कराना ही पड़ा। जनवरी 2012 तक आते नियुक्तियाँ नहीँ कर पायी।
पैरा 3 की छूट समाप्त हो गयी।

अब कहानी शुरु होती है बीएड वालोँ के लिये  दूसरे अध्याय की!
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा  2012 के बाद NCTE से पुनः छूट के लिये 6जुलाई 2012 को पत्र लिखा गया। क्योँ कि1जनवरी2012 के बाद पैरा 3 की छूट खत्म हो गयी।
2012 के बाद पुनः बीएड  वालोँ के लिये नये नोटिफिकेशन की आवश्यकता थी।
इसके लिये NCTE  द्वारा sep 2012 को नया नोटिफिकेशन निकला ।  लेकिन इस बार नये नोटिफिकेशन "भारत सरकार का राजपत्र असाधारण " मेँ स्पष्ट किया गया कि समय सीमा तो  31 march 2014  तक बढ़ा दी जाती है लेकिन शर्त यह होगी कक्षा 1से8 तक  के अध्यापक पद पर नियुक्ती के लिये ऐसे किसी व्यक्ति पर    विचार नहीँ किया जायेगा जो टीईटी उत्तीर्ण नहीँ है
इस प्रकार 2012 के बाद NCTE द्वारा जारी नये नोटिफिकेशन  ने बीएड बालोँ के बिना टैट के   नियुक्ती की बची -खुची सम्भावना समाप्त कर दी।

आपका टैट साथी
   बिक्रम यादव
        इटावा



Read more...

UP LT GRADE CUT OFF MERIT LIST GIC - MERRUT MANDAL


UP LT GRADE CUT OFF MERIT LIST GIC -  MERRUT MANDAL

Counselling / Gunank Verification of Documents



Gorakhpur Mandal LT Grade Information




Read more...

Saturday, February 23, 2013

UPTET : जूनियर टीईटी अभ्यर्थियों की खुली किस्मत!


UPTET : जूनियर टीईटी अभ्यर्थियों की खुली किस्मत!


•जूनियर हाईस्कूलों में रिक्त 28 हजार पदों पर भर्ती के लिए इसी महीने जारी होगा विज्ञापन
•बेसिक शिक्षा परिषद ने की तैयारी, टीईटी सफल अभ्यर्थी ही कर सकेंगे आवेदन





•इलाहाबाद। जूनियर शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास अभ्यर्थियों की किस्मत खुलने वाली है। प्रदेश सरकार जूनियर हाईस्कूलों में रिक्त 28 हजार पदों पर सीधी भर्ती करने जा रही है। आवेदन जूनियर टीईटी सफल अभ्यर्थी ही कर सकेंगे। बेसिक शिक्षा परिषद ने भर्ती का खाका तैयार कर शासन को भेज दिया है। भर्ती विज्ञापन इसी महीने जारी होने की उम्मीद है।
जूनियर टीईटी पास दो लाख नौ हजार अभ्यर्थी दो साल से भर्ती का इंतजार कर रहे हैं। प्राइमरी स्कूलों में भर्ती को लेकर आए दिन नए-नए विवाद सामने आ रहे हैं लेकिन दो साल पहले जूनियर टीईटी पास अभ्यर्थियों की भर्ती के लिए कोई चर्चा तक नहीं थी। सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री की विशेष पहल पर जूनियर टीईटी की भर्ती का प्रस्ताव तैयार हो गया है
इस मामले में कई चरणों में बेसिक शिक्षा परिषद और शासन के बीच बैठकें हुईं। प्रारूप फाइनल होने के बाद राज्य सरकार ने जूनियर हाईस्कूलों में रिक्त 28 हजार पदों पर भर्ती के लिए खाका तैयार करने का निर्देश जारी कर दिया। जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापक की भर्ती भी प्राइमरी की तरह ही हाईस्कूल, इंटर, स्नातक और बीएड की मेरिट के आधार पर होगी पर आवेदन वही कर सकेंगे जिन्होंने 2011 की जूनियर टीईटी उत्तीर्ण की है। प्रक्रिया से जुड़े एक जिम्मेदार अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि भर्ती का पूरा खाका तैयार कर शासन को भेजा जा चुका है शासन की हरी झंडी मिलते ही विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा


News Source : Amar Ujala (23.2.2013)
********************************
After a long a very very Good News comes for Upper Primary TET Qualified Candidates.
From a long time candidates are fighting/struggling for 72825 teacher post advertisement which becomes highly complicated as rules are challenged in HC.

But if new advertisement comes for Upper PRT then fresh advertisement may not face any such problems.


Read more...

Thursday, February 21, 2013

UP AnganBari Recruitment : फिर लटक सकती हैं आंगनबाड़ी नियुक्तियां

UP AnganBari Recruitment : फिर लटक सकती हैं आंगनबाड़ी नियुक्तियां



- हाईकोर्ट के शासनादेश निरस्त करने के बाद बदले हालात

- आरक्षण प्रक्रिया को भी समाप्त करने के आदेश

 एटा: बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में नियुक्तियों के लिए जारी शासनादेश भी हजारों आवेदकों को राहत देता नहीं दिख रहा। हाईकोर्ट ने इसे निरस्त कर नियुक्तियों में आरक्षण प्रक्रिया पर रोक लगाने के निर्देश जारी किये हैं। इनका पालन कराने के लिए शासन को चार सप्ताह का समय दिया है। ऐसी स्थिति में नियुक्तियां फिर अटकेंगी।

रिक्त व नये आंगनबाड़ी केंद्रों की नियुक्ति प्रक्रिया पिछली सरकार से ही अटकी थी, जिसके बाद सपा सरकार ने नियुक्तियों के लिए निर्देश देकर शासनादेश जारी करने की कार्रवाई भी शुरू करा दी थी। इसी प्रक्रिया के बीच में हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में प्रोविंशियल चाइल्ड डवलमेंट प्रोजेक्ट ऑफीसर्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से याचिका दायर की गई। इसमें नये शासनादेश व आरक्षण व्यवस्था को लेकर विरोध व्यक्त किया गया। इसी के अनुरूप हाईकोर्ट ने शासन व विभाग को झटका देते हुए शासनादेश निरस्त व आरक्षण पर रोक लगाने के निर्देश जारी किये हैं

चूंकि एटा व कासगंज क्षेत्रों में भी सैकड़ों पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। इस कारण हजारों महिलाओं ने वर्कर पदों के लिए अपने आवेदन किये थे। पहले से ही लेटलतीफी को लेकर आवेदक महिलाएं परेशान थीं, लेकिन हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद उनकी परेशानी और बढ़ती नजर आ रही है। यदि नियुक्त प्रक्रिया निरस्त होकर पुन: शुरू हुई तो एक बार फिर हजारों आवेदकों को निराश होना पड़ेगा।

इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी एटा एस.के. शुक्ला का कहना है कि अभी तक शासन से किसी तरह के निर्देश नहीं मिले हैं। इस कारण पूर्व निर्देशों के अनुरूप नियुक्ति की कार्रवाई जारी है। जो भी अग्रिम निर्देश मिलेगा, उसी के अनुरूप कार्रवाई की जायेगी


News Source : Jagran (Updated on: Thu, 21 Feb 2013 08:28 PM (IST)) /  http://www.jagran.com/uttar-pradesh/etah-10153429.html
*********************

UP Police Recruitment : एक माह के लिए भर्ती स्थगित
  
बरेली: पुलिस लाइन में चल रही भर्ती परीक्षा एक महीने के लिए स्थगित कर दी गयी है।

एसएसपी आकाश कुलहरि ने बताया कि पुलिस लाइन में चल रही शारीरिक दक्षता परीक्षा को एक माह तक स्थगित किया गया है। अग्रिम तिथि पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा ही निर्गत की जाएगी


News Source : Jagran (Updated on: Thu, 21 Feb 2013 12:41 AM (IST))/ http://www.jagran.com/uttar-pradesh/bareilly-city-10151544.html
*************************

Many other big recruitment in UP like Police Recruitment, 72825 Teacher Recruitment etc. faces problems.

And lakhs of candidates expecting earliest recruitment as recruitment matter continues from a long time.
Read more...

UPTET : सहायक अध्यापक भर्ती मामले में सुनवाई टली


UPTET : सहायक अध्यापक भर्ती मामले में सुनवाई टली

सरकार ने मांगा समय, 27 को होगी सुनवाई

इलाहाबाद। प्रदेश में 72,825 सहायक अध्यापकों के चयन और नियुक्ति के मामले में मंगलवार को सुनवाई टल गई। प्रदेश सरकार की ओर से जवाब दाखिल करने के लिए और समय दिए जाने की मांग को स्वीकार करते हुए अदालत ने सुनवाई के लिए 27 फरवरी की तिथि नियत की है। मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति सुशील हरकौली और न्यायमूर्ति मनोज मिश्र की खंडपीठ कर रही है। पूर्व में न्यायालय ने सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया को रोकने को आदेश दिया था। यह रोक अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी।
प्रदेश सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता सीबी यादव ने कहा कि टीईटी परीक्षा में धांधली के मामले में बरामद हार्ड डिस्क की फोरेंसिक लैब रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हो सकी है इसलिए जवाब दाखिल करने के लिए और समय दिया जाए। कोर्ट ने उनकी मांग को मंजूर करते हुए सुनवाई के लिए 27 फरवरी की तिथि नियत की है


News Source : Amar Ujala (21.2.2013) 
*********************************************
To See HC Order -

UPTET / Allahabad Highcourt : Stay on Primary Teacher Recruitment Extended Till 27th February 2013

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD 

?Court No. - 33 

Case :- SPECIAL APPEAL No. - 150 of 2013 

Petitioner :- Navin Srivastava And Others 
Respondent :- State Of U.P. And Others 
Petitioner Counsel :- Abhishek Srivastava,Shashi Nandan 
Respondent Counsel :- C.S.C.,Bhanu Pratap Singh,C.B.Yadav 

Hon'ble Sushil Harkauli,J. 
Hon'ble Manoj Misra,J. 
The learned Additional Advocate General seeks an adjournment till 27th February, 2013. 
As prayed by him, list this case along with all connected cases on 27th February, 2013. Interim order will continue till the next date of listing. 


(Manoj Misra,J.) � � (Sushil Harkauli,J.) 
Order Date :- 20.2.2013 
S.Prakash


Read more...

Wednesday, February 20, 2013

UPTET / Allahabad Highcourt : Stay on Primary Teacher Recruitment Extended Till 27th February 2013


UPTET / Allahabad Highcourt : Stay on Primary Teacher Recruitment Extended Till 27th February 2013

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD 

?Court No. - 33 

Case :- SPECIAL APPEAL No. - 150 of 2013 

Petitioner :- Navin Srivastava And Others 
Respondent :- State Of U.P. And Others 
Petitioner Counsel :- Abhishek Srivastava,Shashi Nandan 
Respondent Counsel :- C.S.C.,Bhanu Pratap Singh,C.B.Yadav 

Hon'ble Sushil Harkauli,J. 
Hon'ble Manoj Misra,J. 
The learned Additional Advocate General seeks an adjournment till 27th February, 2013. 
As prayed by him, list this case along with all connected cases on 27th February, 2013. Interim order will continue till the next date of listing. 


(Manoj Misra,J.) � � (Sushil Harkauli,J.) 
Order Date :- 20.2.2013 
S.Prakash

*********************
As per information shared on Facebook by candidates,
Hearing information -


प्रदेश में की जा रही 72825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया एक बार फिर लटक गयी है। हाईकोर्ट में दायर याचिका की आज बुधवार को सुनवाई होनी थी। जिस पर टीईटी अभ्यर्थियों की निगाहें टिकी हुईं थीं लेकिन हाईकोर्ट में तारीख आगे बढ़ जाने की सूचना मिल रही है। अगली तारीख 27 फरवरी बतायी गयी है। सूत्रों के मुताबिक अगली 27 तारीख तक सरकार ने यूपी टीईटी की सीडी व हार्डडिस्क की फोरेंसिंक जांच लखनऊ में कराने की बात कही है। जिसके बाद हाईकोर्ट ने सरकार को समय देकर अगली तारीख 27 फरवरी दे दी है।
विदित हो कि प्रदेश में बसपा शासन काल में ही 72 हजार 825 पदों के लिए प्रशिक्षु सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए 2011 में विज्ञापन जारी किया गया था। जिसके आधार पर प्रदेश में लाखों अभ्यर्थियों ने आवेदन किये। लेकिन बाद में टीईटी परीक्षा में घोटाला घपला सामने आने के बाद भर्ती प्रक्रिया अदालती कार्यवाही में लटक गयी। जिसके बाद प्रदेश में शासन बदल गया और जिसके साथ ही भर्ती प्रक्रिया की तस्वीर भी बदल दी गयी व पिछला विज्ञापन व भर्ती प्रक्रिया निरस्त कर दी गयी।
समाजवादी पार्टी के शासनकाल में दोबारा भर्ती का खाका तैयार कर गुणांक मैरिट के आधार पर आवेदन 7 दिसम्बर 2012 को आवेदन मांगे गये। जिसके क्रम में प्रदेश में लगभग 69 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किये। 22 जनवरी को कटआफ मैरिट भी जारी कर दी गयी। लेकिन 4 फरवरी को जैसे ही काउंसलिंग शुरू की गयी तो हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी। हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से टीईटी में पायी गयीं धांधली के साक्ष्य मांगे। जिस पर अब उत्तर प्रदेश सरकार साक्ष्य जुटाने में लगी है। अब माना जा रहा है कि यदि उत्तर प्रदेश सरकार पुख्ता सबूत न जुटा पायी तो भर्ती प्रक्रिया का क्या होगा।
बुधवार 20 फरवरी को जिस पर सुनवाई होनी थी। आज मात्र 10 मिनट सुनवाई हुई। अगली सुनवाई की तिथि 27 फरवरी निश्चित की गई है। कोर्ट को सरकारी वकील द्वारा बताया गया कि पूरकहलफनामा तथ्यों की जाँच के बाद उपलब्धकराया जा सकेगा । मामले की जाँच अभी पूरी नही हो पाई है । जिस पर उच्च न्यायालय ने सुनवाई की अगली तारीख 27 फरवरी कर दी है



Read more...

UPTET : Allahabad Highcourt Hearing on 20 Feb 2012 (Today) Regarding Stay on 72825 Primary Teachers Recruitment

UPTET : Allahabad Highcourt Hearing on 20 Feb 2012 (Today) Regarding Stay on 72825 Primary Teachers Recruitment





CAUSE LIST ALLAHABAD
Cause List
20/02/2013
AT 10.00 A.M.
COURT NO.33
HON'BLE MR. JUSTICE SUSHIL HARKAULI
HON'BLE MR. JUSTICE MANOJ MISRA

29. DF 150/2013 NAVIN SRIVASTAVA AND OTHERS ABHISHEK SRIVASTAVA
SHASHI NANDAN
Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS C.S.C.
C.B.YADAV
BHANU PRATAP SINGH
WITH SPLA- 149/2013 SUJEET SINGH AND OTHERS NAVIN KUMAR SHARMA
SHAILENDRA
Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS C.S.C.


********************************
On Facebook, Candidates are discussing that may be Government has not given counter , therefore date may extend also OR depends on DB.
****************************

29. DF    150/2013   NAVIN SRIVASTAVA AND OTHERS     ABHISHEK SRIVASTAVA      
                                                       SHASHI NANDAN
                       Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS    C.S.C.                   
                                                       C.B.YADAV
                                                       BHANU PRATAP SINGH
 WITH SPLA- 149/2013   SUJEET SINGH AND OTHERS         NAVIN KUMAR SHARMA       
                                                       SHAILENDRA
                       Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS    C.S.C.                   
 WITH SPLA- 152/2013   RAJEEV KUMAR YADAV              SADANAND MISHRA          
                                                       SEEMANT SINGH
                       Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS    C.S.C.                   
                                                       SHYAM KRISHNA GUPTA
 WITH SPLA- 159/2013   ANIL KUMAR AND OTHERS           SIDDHARTH KHARE          
                                                       ASHOK KHARE
                       Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS    C.S.C.                   
                                                       A.K. YADAV
 WITH SPLA- 161/2013   ALOK SINGH AND OTHERS           ABHISHEK SRIVASTASVA     
                       Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS    C.S.C.                   
                                                       A.K. YADAV
                                                       R.A. AKHTAR
 WITH SPLA- 205/2013   AMAR NATH YADAV AND OTHERS      PANKAJ LAL               
                                                       INDRA RAJ SINGH
                       Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS    C.S.C.                   
                                                       MRIGRAJ SINGH
                                                       B.P. SINGH
                                                       S. NADEEM AHMAD
 WITH SPLA- 206/2013   YAJUVENDRA SINGH CHANDDEL AND   KSHETRESH CHANDRA SHUKLA 
                       -ANOTHER
                       Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS    C.S.C.                   
                                                       R.A. AKHTAR
 WITH SPLA- 220/2013   AMITESHWARI DUBEY AND OTHERS    MANOJ KUMAR DUBEY        
                       Vs. STATE OF U.P. THRU' SECRY.  C.S.C.                   
                       - BASIC EDUCATION LOK. AND ORS. A.K. YADAV
                                                       R.A. AKHTAR

http://allahabadhighcourt.in/causelist/courtA.jsp



Read more...

Tuesday, February 19, 2013

UPTET : Amazing in HC, petitioner has not qualified the Teachers' Eligibility Test wants compassionate appointment


UPTET : Amazing in HC, petitioner has not qualified the Teachers' Eligibility Test wants compassionate appointment


Kamaaal hai, See -


HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD, LUCKNOW BENCH 

?Court No. - 6 
Case :- SERVICE SINGLE No. - 552 of 2013 
Petitioner :- Km. Pankshi Singh 
Respondent :- State Of U.P.Thru Its Secy.Basic Edu.Civil Sect.Lucknow &Ors 
Petitioner Counsel :- Anurag Srivastava 
Respondent Counsel :- C.S.C. 

Hon'ble Shabihul Hasnain,J. 
Heard Sri Anurag Srivastava, learned counsel for the petitioner, Sri Ghaus Beg for opposite party No.s 4 to 6 and learned Standing counsel for the State. 
Petitioner was granted compassionate appointment after the death of his father on the post of Assistant Teacher vide order dated 30.9.2011.
 He says that the same is being sought to be taken away vide annexure No.2 dated 9.7.2012. Counsel for the opposite party says that that the petitioner has not qualified the Teachers' Eligibility Test (in short T.E.T). Petitioner says that once an appointment has been given to her in pursuance of a statutory law, the same can not be taken away. It is further argued that T.E.T. is a written test, which should not be forced upon the petitioner for compassionate appointment.
On the other hand, learned counsel for opposite parties has placed before this Court judgment and order of this Court passed at Allahabad in a petition bearing Writ-A No.33828 of 2012. He says that 
benefit of this appointment can not be given to the petitioner unless he has qualified T.E.T. as has been held in aforesaid judgment. 
Learned counsel for the petitioner has, however, submitted that the said order is under challenge in special appeal and the special appeal is pending before this Court at Allahabad. He says that compassionate appointemnt is a benevolent law which should be interpreted in all possible ways to help a person whose bread earner has been snatched away by the cruel hands of death. The sudden penury which strikes the family is sought to be nullified by the authorities under Dying in Harness Rules. 
Under the circumstances, the petition is finally disposed of with a direction to the opposite parties to consider the case of the petitioner for the compassionate appointemnt on another suitable post for which the petitioner is eligible under Dying in Harness Rules applicable for appointment. The same shall be decided expeditiously, say within a maximum period of one month from the date a certified copy of this order is placed before him. 
The termination of petitioner's services shall remain subject to the final decision of the special appeal which is pending before this Court at Allahabad. 
Order Date :- 1.2.2013/RKM. 

*****************************
Meree samjah mein decision nahin aa rahe hain,
Kya Mritak Aashrit ke leeye TET must hai.

Abhee pichle decsion mein to mujhe lagta hai ki TET jarooree nahin batayaa.

Please koee explain kare.
Thanks,
Read more...