Information Regarding 41307 Anudeshak recruitment in UP
Government Order -Information given by Mr. Naved regarding Anudeshak Recruitment in UP.
Kindly verify all details from concerned authority. Kindly brought to notice about Mistakes etc. through BLOG Comments, if any
प्रेषक: Naved Ahmed <navedahmeds@gmail.com>
दिनांक: 23 फरवरी 2013 11:12 am
विषय: G.O. Regarding ANUDESHAK-41307
प्रति: muskan24by7@gmail.com, shakulbahjoi@gmail.com
कौन होंगे पात्र
वर्तमान शैक्षिक सत्र 2012-13 में अभ्यर्थी की आयु 1 जुलाई 2013 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष। एससी, एसटी व ओबीसी को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट। विकलांगों की उच्चतर आयु सीमा 15 वर्ष अधिक मान्य। भूतपूर्व सैनिकों के लिए भी छूट का प्रावधान।
शैक्षिक अर्हता
1- कला शिक्षा - इंटरमीडिएट कला विषय के साथ तथा बीए/ ड्राइंग व पेंटिंग के साथ बीए/इंटरमीडिएट के साथ किसी विश्वविद्यालय अथवा मान्यता प्राप्त संस्थान से प्राप्त कला में विशेष उपाधि/डिप्लोमा
2- स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा - स्नातक व प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त व्यायाम शिक्षा में डिप्लोमा अथवा विश्वविद्यालय द्वारा व्यायाम शिक्षा में हासिल उपाधि/डिप्लोमा अथवा उसके समकक्षक अन्य योग्यता
3- कार्यशिक्षा : इसमें चार विषय (कम्प्यूटर शिक्षा, गृहशिल्प व संबंधित कला, उद्यान विज्ञान एवं फल संरक्षण तथा कृषि) होंगे। कम्प्यूटर शिक्षा व गृहशिल्प-संबंधित कला केलिए 35-35 प्रतिशत तथा उद्यान विज्ञान एवं फल संरक्षण तथा कृषि विषय के लिए 15-15 प्रतिशत विद्यालयों में विषयवार चयनित होंगे।
कप्यूटर शिक्षा के लिए योग्यता - बीएससी इन कम्प्यूटर साइंस या बीसीए या डोएक से ए सर्टिफिकेट गृहशिल्प एवं संबंधित कला - गृह विज्ञान/गृह अर्थशास्त्र/ घरेलू विज्ञान/ गृहकला में स्नातक
उद्यान विज्ञान एवं फल संरक्षण - बीएससी कृषि के साथ फल संरक्षण का विशेष डिप्लोमा कृषि शिक्षा : बीएससी कृषि
इस तरह होंगे ई-आवेदन
--अभ्यर्थी अपने जिले में ही आवेदन कर सकेंगे, काउंसिलिंग के समय निवास प्रमाणपत्र जमा करना होगा।
--ई-चालान जमा करने की निर्धारित तिथि तक शुल्क एसबीआई की किसी भी शाखा में जमा किया जा सकेगा।
--ई-आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि से एक सप्ताह का समय ई-चालान द्वारा आवेदन शुल्क जमा करने के लिए अतिरिक्त रूप से मिलेगा।
--ई-आवेदन पत्र प्राप्त होने की अंतिम निर्धारित तिथि के बाद के जारी शैक्षिक अंक पत्र तथा प्रमाणपत्र काउंसिलिंग के समय स्वीकार्य नहीं होंगे।
--एक से अधिक ई-आवेदन फिर से नहीं भरे जा सकेंगे।
आवेदन शुल्क:
ई-आवेदन पत्र के लिए एससी, एसटी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क -100 रुपये
अन्य अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क - 200 रुपये
विकलांग शुल्क से मुक्त रहेंगे