/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Sunday, February 24, 2013

BETET : बिहार में होगी 17583 शिक्षकों की भर्ती

BETET : बिहार में होगी 17583 शिक्षकों की भर्ती


पटना : बिहार सरकार ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में इस वर्ष फरवरी से मार्च के बीच पंचायती राज संस्थाओं की नियोजन इकाइयों द्वारा 17583 माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती की जाएगी.
विधान परिषद में कांग्रेस की सदस्य डा ज्योति के प्रश्न के जवाब में शिक्षा मंत्री प्रशांत कुमार शाही ने कहा, ‘‘27 फरवरी से 13 मार्च 2013 के बीच राज्य में 17583 माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती की जाएगी.’’ उन्होंने कहा कि विभिन्न पंचायती राज संस्थाओं की नियोजन इकाइयों द्वारा माध्यमिक शिक्षकों की भर्तियां होंगी.
अनुबंध पर कार्यरत शिक्षकों के लिए पेंशन की योजना के एक अन्य प्रश्न के उत्तर में शाही ने कहा, ‘‘यह योजना जनवरी 2013 से लागू होगी अब तक 60 हजार शिक्षकों ने यूनिट ट्रस्ट आफ इंडिया (यूटीआई) के माध्यम से पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन दिये हैं. जल्द ही आवेदन जमा कराने की औपचारिकताएं पूरी कर ली जायेंगी.’’ वह भाजपा सदस्य नरेंद्र प्रसाद सिंह के अल्पसूचित प्रश्न का जवाब दे रहे थे. शाही ने कहा कि निश्चित तौर पर जनवरी 2013 से ही शिक्षकों के लिए पेंशन योजना लागू की जाएगी


News Source : Prabhat Khabar ( 23.2.2013)

***********************************
After all 2014 Lok Sabha Election is coming and normally before elections major recruitments anounce.