/* remove this */

Saturday, May 4, 2013

UPTET : Allahabad Highcourt - TET as Mandatory Qualification and No Relaxation from it to become Teacher, Order dated 18th April 2013

UPTET : Allahabad Highcourt - TET as Mandatory Qualification and No Relaxation from it to become Teacher, Order dated 18th April 2013


HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD, LUCKNOW BENCH

?Court No. - 5

Case :- MISC. SINGLE No. - 2321 of 2013

Petitioner :- Gopi Nath Tiwari & Others
Respondent :- State Of U.P. Thru Prin. Secy. Basic Education U.P. & Others
Petitioner Counsel :- Ashish Kumar Singh
Respondent Counsel :- C.S.C.,Vindhyawashini Kumar

Hon'ble Ritu Raj Awasthi,J.
Heard learned counsel for petitioner as well as learned Standing Counsel and Mr. Vindhyawashini Kumar, learned counsel for opposite party no. 3.
The writ petition has been filed seeking suitable order or direction to opposite party no. 3 to consider the candidature of petitioners for the post of Assistant Teacher without there being any requirement of passing Teachers Eligibility Test (hereinafter referred to as the TET).
Learned counsel for petitioners submits that the petitioners being ex-army personnel were admitted in B.T.C. Training Course, 2004. The petitioners have passed the B.T.C. Examination in 2012, however, at the time of admission in B.T.C. Course, there was no such requirement for passing TET, as such, petitioners cannot be required to have the qualification of TET for consideration for appointment on the post of Assistant Teacher in primary schools.
It is also submitted that the post of Assistant Teacher primary is to be filled up as per the provisions of Uttar Pradesh Basic Shiksha (Adhypak) Sewa Niyamawali, 1981, particularly, Rule 18 which itself provide that essential qualification would be as per the qualification prescribed at the time of admission in the training course.
Submission is that since at the time of admission to B.T.C. Training in 2004 there was no requirement of passing TET as such the same cannot be made applicable to the petitioners. 
It is also submitted by the learned counsel for petitioners that similarly situated 20 persons have been given appointment on the post of Assistant Teacher primary schools without insisting for the requirement of passing TET, as such, it amounts to hostile discrimination.
Learned Standing Counsel on the other hand submitted that the qualification for the post of Assistant Teacher primary school is to be considered at the time of issuance of the advertisement and merely because the petitioners were admitted in B.T.C. training in 2004 do not entitle them to be considered for appointment on the post in question without having the qualification of passing TET.
It is further submitted that NCTE vide notification dated 23.8.2010 had introduced the requirement of passing TET for appointment on the post of Assistant Teacher. The said requirement has been made applicable in the State of Uttar Pradesh from the year 2011 and in all the appointments on the post of Assistant Teacher made thereafter the candidate was required to possess the qualification of passing TET. 
It is also submitted that the petitioners have not passed the B.T.C.Course prior to 2010 as such in any case they can be considered for appointment on the post of Assistant Teacher only after passing B.T.C. training. Since petitioners have passed B.T.C. training in the year 2012 as such they are required to pass TET. 
I have considered the submissions made by parties counsel.
The petitioners were admitted in B.T.C. Training Course in the year 2004, however, they have passed the said course in the year 2012. The NCTE vide notification dated 23.8.2010 had introduced the requirement of passing TET for appointment on the post of Assistant Teacher. The post of Assistant Teacher primary schools on which the petitioners claim appointments were advertised in the year 2012. The petitioners had obtained the qualification of B.T.C. in the year 2012. They had become eligible to the post of Assistant Teacher primary only in the year 2012, as such, since at the time of becoming eligible for the post in question there was also requirement of passing TET, therefore, I am of the considered opinion that the petitioners cannot be exempted from having the required qualification of passing TET for being eligible for consideration on the post of Assistant Teacher primary. 
So far as appointment of 20 persons vide order dated 26.6.2011 is concerned, the learned Standing Counsel has informed on the basis of instructions that the said appointments were made prior to enforcement of the requirement of passing TET, as such, petitioners cannot claim parity or similarity with such persons, who have been given appointments vide letter dated 26.6.2011.
It is also to be noted that Rule 18 of the Uttar Pradesh Basic Shiksha (Adhypak) Sewa Niyamawali, 1981 is to be read along with notification dated 23.8.2010 of the NCTE for the purpose of essential qualification for the post of Assistant Teacher Junior Basic Schools, as such, I am of the view that the essential qualification required for the post in question shall be of possessing B.T.C. certificate and having passed TET
In this view of the matter, the prayer made in the writ petition cannot be granted in the facts and circumstances of the case. 
The writ petition being devoid of merit is dismissed. 
Order Date :- 18.4.2013
Prajapati


Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=2516936


Read more...

UPTET : Allahabad Highcourt - TET exam

UPTET : Allahabad Highcourt - TET exam 


HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?Court No. - 30

Case :- WRIT - A No. - 19187 of 2013

Petitioner :- Rajesh Kumar Gupta And Anr.
Respondent :- State Of U.P.& 3 Ors.
Petitioner Counsel :- Indra Raj Singh
Respondent Counsel :- C.S.C.,Yatindra

Hon'ble Amreshwar Pratap Sahi,J.
The petitioners admittedly have not passed the Teacher Eligibility Test. Even if the arguments are accepted, no effective relief can be granted to the petitioner so long as they are deficient in this qualification.
The writ petition is therefore dismissed at this stage without prejudice to the rights of the petitioners to approach the court for any relief in case the petitioners are able to clear the T.E.T. Examinations and fresh posts are available for appointment.
Order Date :- 9.4.2013
Sahu


Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=2488275

Read more...

Non M.Ed Teachers in DIET : डायटों में गैर एमएड शिक्षकों की तैनाती

Non M.Ed Teachers in DIET : डायटों में गैर एमएड शिक्षकों की तैनाती

















1100 Posts of DIET Lecturers are vacant in UP.
According to NCTE - Qualification for DIET Lecturers are : Post Graduate Degree with minimum 55% marks + M. Ed + Some Experience
 

 However , Now UP Govt is going to increase qualification level to M. Ed for such lecturers.

 According to News -
इटावा, कार्यालय प्रतिनिधि : प्रदेश के प्रत्येक डायट (जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान) में प्रवक्ता एवं वरिष्ठ प्रवक्ता के 18 पद सृजित हैं। इनके लिए एमएड योग्यताधारी शिक्षकों की नियुक्ति होनी चाहिए लेकिन यह योग्यता न रखने वाले बेसिक शिक्षा परिषदीय शिक्षकों को डायट से संबद्ध किया गया है। प्रदेश में डायटों में प्रवक्ता के 1100 पद रिक्त हैं। इनको भरने के लिए एनसीटीई के अनुसार शिक्षक-प्रशिक्षक की न्यूनतम योग्यता संबंधित विषय में 55 प्रतिशत स्नातकोत्तर के साथ एमएड तथा बेसिक शिक्षक का अनुभव आवश्यक है। इसके बावजूद गैर एमएड शिक्षकों को मनमाने तरीके से डायट से संबद्ध किया जाता है। एमएड योग्यताधारी विभागीय शिक्षकों में इस मनमानी को लेकर कुंठा है। उन्होंने 72,825 शिक्षकों की भर्ती से पूर्व विभागीय शिक्षकों को डायट प्रवक्ता के पदों पर प्रोन्नति की मांग की है। इस संबंध में वे 4 अक्टूबर को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से सैफई में मिलकर उनको मांग पत्र सौपेंगे। अपने अधिकार की लड़ाई मजबूती से लड़ने को बेसिक शिक्षा में कार्यरत एमएड योग्यताधारी शिक्षकों का अधिवेशन आरकेएस एकेडमी विजयनगर में हुआ। अधिवेशन में बेसिक एमएड शिक्षक संघ का गठन किया गया। गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि उप्र सरकार द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के प्रशिक्षण में ध्यान देने के बावजूद शिक्षक योग्य व सही तरह से प्रशिक्षित न हो पाने के कारण प्राथमिक शिक्षा का ढांचा किसी से छिपा नहीं है। शिक्षकों के प्रशिक्षण के नाम पर केवल खानापूर्ति की जाती है। सरकार द्वारा प्रशिक्षकों की भर्ती न होने के कारण अयोग्य प्राथमिक शिक्षकों को मनमाने तरीके से डायट में संबद्ध किया गया है
Read more...

UP DIET Lecturer Recruitment 2013 - यूपी: अब डायट में लेक्चर्रर्स की होंगी भर्तियां

UP DIET Lecturer Recruitment 2013 - यूपी: अब डायट में लेक्चर्रर्स की होंगी भर्तियां

Qualification Going to Increase as - M. Ed to Become Lecturer in District Institute of Education & Training in UP

प्राइमरी स्कूलों के बाद अब जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद (डायट) प्रवक्ता के पदों पर भर्ती की तैयारी है। राज्य सरकार इसके लिए उत्तर प्रदेश शिक्षक शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग) सेवा नियमावली बदलने जा रही है।

इसमें प्रवक्ता भर्ती की योग्यता एमए-बीएड के स्थान पर एमए-एमएड और आयु सीमा 21 से 40 वर्ष की जा रही है।

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के प्रस्ताव पर शासन में सहमति बन गई है। इसे जल्द कैबिनेट से मंजूरी लेने की तैयारी है।

प्रदेश में डायट की स्थापना वर्ष 1989 में हुई है। डायट में प्राचार्य, उप प्राचार्य, वरिष्ठ प्रवक्ता और प्रवक्ता के पद हैं।


डायट प्रवक्ता के लिए वर्ष 2010 में उत्तर प्रदेश शिक्षक शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग) सेवा नियमावली बनाई गई थी लेकिन कुछ खामियों के चलते यह नियमावली लागू नहीं हो पाई।

इसके चलते डायटों में प्रवक्ता के रिक्त पदों पर भर्ती नहीं हो पा रही है। इसलिए एससीईआरटी ने संशोधित नियमावली बनाते हुए शासन को मंजूरी के लिए भेजा है।

इसके मुताबिक प्रवक्ता पद पर सीधी भर्ती उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग करेगा।

अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ी जाति, शारीरिक रूप से विकलांग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित और भूतपूर्व सैनिक को नियमावली के तहत आरक्षण दिया जाएगा।

आवेदन करने के लिए आवेदक का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य होगा।

News Sabhaar / Source : Amar Ujala ( 3.5.2013)
**************************************
After selection of lakhs of candidates, There is a hugh requirement of Lecturers who can teach Trainee Primary Teachers.

There are lakhs of Shiksha Mitra's also who are taking training and therefore heavy requirement of efficient lecturers in Education who can impart QUALITY training to Trainee Teachers which in turn result of Quality Education in UP to effectively implement RIGHT TO EDUCATION / RTE.
Read more...

UPSC Declares Final Result of CIVIL SERVICES (MAIN) EXAMINATION, 2012

UPSC Declares Final Result of  CIVIL SERVICES (MAIN) EXAMINATION, 2012 

Engineer Harita from Kerala Tops Civil Service Examination

“I did not believe that I got the first rank. My friends told me that I am the topper but I refused to believe. They dragged me and showed it to me on Internet and then only I believed them,” Haritha, a BTech degree holder, told PTI

A total number of 998 candidates have been recommended for appointment including 457 General (including 23 Physically challenged candidates), 295 Other Backward Classes (including 09 Physically challenged candidates), 169 Scheduled Castes (including 02 Physically challenged candidate) and 77 Scheduled Tribes candidates against 1091 vacancies (550 General, 295 Other Backward Classes, 169 Scheduled Castes and 77 Scheduled Tribes).


Haritha and two others—Sriram V (Rank 2) and Albi John Verghese (Rank 4)— from Kerala are among the top five in the Civil Services exam for which the results were announced today. The third rank was secured by Stuti Charan.
The 27-year-old Haritha, who hails from Kerala’s Thiruvananthapuram, is at presently working as a probationer of Indian Revenue Services (IRS) undergoing training in National Academy of Customs Excise and Narcotics (NACEN) in Faridabad.
This was the fourth time she appeared for the Civil Services exam and had previously ranked 179 and 294.
“I did not clear the exams first time. I got 179th rank in the second attempt and got IRS. But last year my rank dropped to 294. I did not lose heart and my efforts have borne fruit,” she said.
Haritha, who has studied engineering, chose economics and Malayalam as her main subjects for the top most exam in the country

See Complete Result :
 1 075502 HARITHA V KUMAR / 2 494891 SRIRAM V /3 038970 STUTI CHARAN /4 072170 ALBY JOHN VARGHESE /5 021963 RUCHIKA KATYAL /6 522630 ARUN THAMBURAJ A /7 490683 T PRABHUSHANKAR /
8 029178 VANDANA /9 318892 CHANDNI SINGH /10 022927 ASHISH GUPTA /11 011131 MAYUR DIXIT /12 149403 RAGHVENDRA SINGH /13 033417 RAHUL /14 001123 DEBASWETA BANIK /15 114849 DIWEGAONKAR  KAUSTUBH  C /16 263075 K SHASHANKA /17 040596 ANKITA CHAKRAVARTY /
18 446782 TANU PRIYA /19 284217 APURVA DUBEY /20 227629 PRIYANKA NIRANJAN /21 464985 RAJ KAMAL YADAV /22 365887 HARPREET SINGH SUDAN /23 035545 SYED SEHRISH ASGAR /24 127188 ASWATHI S /25 313380 DHARMENDRA KUMAR /26 281143 AJIT /27 023808 ANANYA AGARWAL /
28 003364 YOGENDRA SINGH /29 020914 AGRE KSHIPRA SURYAKANTRAO /30 169875 AVINASH MENON RAJENDRAN /31 005254 NAVEEN AGGARWAL /32 045065 RAJENDRA K V /33 454263 SOUMYA GUPTA
34 503464 VIJAYA K /35 149811 NATHMAL DIDEL /36 004988 SONIA MEENA /37 076801 GAYATHRI /KRISHNAN B 38 443641 SELVAMANI R 39 470602 SHAILAZA SHARMA 40 436965 MANISH KUMAR
41 066391 SHOWKAT AHMAD PARRAY 42 133605 NAMRATA GANDHI 43 011049 ARYAKA AKHOURY
Read more...

Thursday, May 2, 2013

UPTET : टीईटी की अनिवार्यता से घटा बीटीसी का ग्लैमर

UPTET : टीईटी की अनिवार्यता से घटा बीटीसी का ग्लैमर

फतेहपुर, कार्यालय संवाददाता : बीटीसी की मेरिट सूची में नाम आ गया, इसके बाद भी काउंसिलिंग में न आने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 150 रही। यही चर्चा होती रही कि टीईटी की अनिवार्यता से बीटीसी का ग्लैमर कम हो गया है। यदि पहले की तरह सीधे नियुक्ति मिलती तो शायद एक भी अभ्यर्थी नदारद न होता।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में बुधवार को बीटीसी के दो सौ पदों के लिए काउंसिलिंग शुरू की गई। चार सौ अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिसमें 257 ही उपस्थित हुए। नई व्यवस्था के तहत अब बीटीसी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को भी टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) उत्तीर्ण करना अनिवार्य हो गया है। काउंसलिंग में आए अभ्यर्थियों के चेहरे यह बता रहे थे कि बीटीसी में नाम आने के बाद भी उन्हे टीईटी की चिंता साल रही थी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी तथा राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य की बनी समिति के समक्ष अभ्यर्थी पेश हुए। एक अभ्यर्थी के साथ कई परिजन आए। जिन्होंने भाग दौड़कर लग रहे लिफाफे, फोटो और छोटे लिफाफे तथा फाइलों को जुटाने में गर्मी के चलते लोगों को पसीना छूट गया।

प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान राजेंद्र प्रताप ने बताया कि चार कॉलेजों के लिए कट आफ मेरिट के आधार पर 400 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। जिसमें महिला वर्ग में 124 तथा पुरुष वर्ग में 133 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। कुल मिलाकर 257 अभ्यर्थियों ने भाग लिया।

इनसेट..

आंतरिक साक्षात्कार से गुजरे बीटीसी प्रशिक्षु

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में वर्ष 2010 के प्रशिक्षु बीटीसी का आंतरिक मूल्यांकन हुआ। संस्थान के प्राचार्य ने प्रशिक्षुओं से बुधवार को उनकी बुद्धि और कौशल की परीक्षा ली। बुधवार को आयोजित आंतरिक मूल्यांकन प्रक्रिया में 16 बच्चों को गुजारा गया

News Source/ Sabhaae : Jagran (Updated on: Thu, 02 May 2013 01:36 AM (IST))
***************************************
TET exam causes low profile & decreasing craze for BTC selection.
Earlier BTC Selection is Job Gurantee Program But TET exam made low charm for it.


Read more...

UPTET : Government Order for 10800 Teacher (BTC/SBTC / BTC Urdu Recruitment in UP

UPTET : Government Order for 10800 Teacher (BTC/SBTC / BTC Urdu Recruitment in UP

I got this from facebook -













Read more...

Tuesday, April 30, 2013

UPTET : जुगाड़ की नौकरी भी खा गई टीईटी की शर्त!


UPTET : जुगाड़ की नौकरी भी खा गई टीईटी की शर्त!

  
 फीरोजाबाद : शिक्षक के लिए टीईटी अनिवार्य होने पर भी उनके चेहरों पर संतोष था। जुगाड़ से संबद्ध प्राइमरी स्कूलों में नौैकरी पाने का मंसूबा बनाए बैठे चेहरों पर अब शिकन है। वहीं हाल यह है कॉलेजों को अब साक्षात्कार निरस्त करने का फैसला लेना पड़ रहा है।

संबद्ध प्राइमरी स्कूलों में नियुक्ति के लिए टीईटी की अनिवार्यता की शर्त शिक्षक बनने का मंसूबा पाले बैठे आवेदकों पर भारी पड़ रही है। बगैर टीईटी बीएड करने वाले आवेदकों ने पहले से सेटिंग बैठा ली थी संबद्ध प्राइमरी स्कूलों में जुगाड़ से शिक्षक बनने की, लेकिन अब स्थिति यह आ गई है कॉलेज प्रशासन भी नियुक्ति नहीं कर पा रहा है। फीरोजाबाद के कुछ कॉलेजों ने नियुक्ति की पूरी तैयारी के बाद साक्षात्कार निरस्त कर दिया है।

मंगलवार को पैमेश्वर गेट स्थित एक स्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति का साक्षात्कार था। कॉलेज प्रशासन ने साक्षात्कार के लिए कॉल लैटर भी भेज दिए थे। जिसमें सभी शिक्षकों से प्रमाण पत्र एवं ड्राफ्ट के साथ 30 अप्रैल को साक्षात्कार मे पहुंचने के लिए कहा गया था। मंगलवार को आवेदक साक्षात्कार देने के लिए पहुंचे तो यहां साक्षात्कार निरस्त का नोटिस चस्पा मिला। हालांकि नोटिस में कहीं पर ऐसा उल्लेख नहीं था साक्षात्कार क्यों निरस्त किया जा रहा है, लेकिन विभाग के सूत्रों की माने तो टीईटी अनिवार्यता होने के बाद में अब पिछले विज्ञापन पर कोई भी नियुक्ति नहीं कर सकता है।

आवेदक हुए परेशान

इधर कॉलेज में साक्षात्कार देने पहुंचे तमाम आवेदक निराश होकर वापस लौटे। इनका कहना था आखिर अगर साक्षात्कार निरस्त करना था तो स्कूल प्रशासन को समाचार पत्रों में सार्वजनिक विज्ञप्ति के माध्यम से तो सूचित करना था। इस तरह हम परेशान तो नहीं होते।

टीईटी वाले हैं खुश

नए नियम से टीईटी वाले खुश हैं। वजह साफ है बीएड वालों को अब तक सिर्फ संबद्ध प्राइमरी में नौकरी की आस थी। इसके लिए वह हर प्रयास कर रहे थे, लेकिन अब टीईटी अनिवार्य होने के बाद में टीईटी न होने के बाद भी इन कॉलेजों में नौकरी की कतार में खड़े बेरोजगारों की भीड़ कुछ कम होगी


News Source : Jagran (Updated on: Tue, 30 Apr 2013 07:09 PM (IST))
****************************
TET is compulsory in Govt aided schools also and this made candidate's worried , who have some setting in MANAGEMENT schools.

However around 3 Lakh candidates qualified in UPTET 2011 and therefore you can say management schools still have some powers to make some up/down in selection process.
Read more...

INTRIM ORDER OF CAT (CENTRAL ADMINISTRATIVE TRIBUNAL) : CTET is NOT MANDATORY TO BECOME TEACHER

INTRIM ORDER OF CAT (CENTRAL ADMINISTRATIVE TRIBUNAL)  : CTET is NOT MANDATORY  TO BECOME TEACHER

I got this news from Hindustan Epaper Delhi, shared also on my facebook group.
Actually this NEWS is Totally Confusing. Important Points are -

1. It is an intrim decision, And final decision - Whether TET is mandatory OR not is not arrived yet in CAT.

2. What I felt is (I am not an expert in legal matters & may be I am wrong also, And any expert can suggest his opinion through COMMENT about the same I an wrong)
-
High court bench is bigger than CAT as CAT is dealing Administrative / Employee / Employment related matters in Central Government. And when any petitioner fails in CAT then he can move to High cort and there after in Supreme Court.
CAT arrangement is made to handle specifically Central Govt Employee related matters with fast approach,
And employee may not move directly to High court/ Supreme court for their employment related issues.

News Source : Hindustan Epaper Delhi (30.04.2013)

3. Most Important Point is -
HRD Ministry / NCTE has not given their views about this. As we know from some sources that NCTE has clarified in Triple Bench Allahabad Highcourt that TET is mandatory. However final Judgement is NOT Arrived Yet. And We have to wait for it that TET is MANDATORY OR NOT.


Read more...

UPTET : टीईटी में 'बूढ़े' भी आजमाएंगे किस्मत!



UPTET : टीईटी में 'बूढ़े' भी आजमाएंगे किस्मत!



Join UPTET - http://joinuptet.blogspot.in/

सहारनपुर : मास्टर जी बन पाऊंगा या नहीं, उम्र के इस पड़ाव पर आखिर अब टैट (टीईटी) दे ही लूं। इसके लिए उम्र का कोई बंधन भी तो नही है। यह सोच उम्रदराज हो चुके कुछ ऐसे लोगों की है जिनका मास्टर जी बनने का सपना पूरा नहीं हो सका था पेट की खातिर उन्हें मजबूरन दूसरा रोजगार अपनाना पड़ा
बेसिक शिक्षा परिषद के परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक की नौकरी को अब टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) पास करना अनिवार्य हो चुका है। यह बात दीगर है कि वर्ष 2011 में टीईटी परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों को अभी तक किनारा नहीं मिल सका है। इस बार टीईटी में प्राथमिक स्तर, उच्च प्राथमिक स्तर, उर्दू, अंग्रेजी व संस्कृत की भाषा शिक्षक(प्राथमिक) तथा उच्च प्राथमिक स्तर की भाषा शिक्षक परीक्षा होगी
केस-1: सुभाष कुमार 55 की उम्र पार कर चुका है। बीएड उत्तीर्ण होने के बाद भी उसे नौकरी नहीं मिल सकी थी। परिवार के बढ़ते दबाव के कारण उसने दुकान कर ली थी। अब मास्टरजी के सपने को पूरा करने के लिए सुभाष फिर तैयारी में जुट गया है। यह तो केवल एक बानगी है सुभाष जैसे हजारों लोग टीईटी में किस्मत आजमाएंगे।
'बूढ़ों' को जगी उम्मीद
टीईटी परीक्षा में बैठने के लिए उम्र का बंधन नही है। आवेदन को जारी नियमावली में इस आशय का कोई उल्लेख नही है। इससे यह साफ है कि किसी भी आयु का शैक्षिक दृष्टि से पात्र व्यक्ति परीक्षा में शामिल हो सकता है।
ये नही परीक्षा को पात्र
टीईटी को जारी ऑनलाइन सूचना में साफ किया गया है कि बीएड, बीएड(विशेष शिक्षा), चार वर्षीय बीएए/बीएससीएड या बीएएड/बीएससीएड उपाधिधारक अभ्यर्थी प्राथमिक स्तर की पात्रता परीक्षा हेतू आवेदन के लिए पात्र नही है। साथ ही टीईटी उत्तीर्ण करना किसी भी भर्ती/रोजगार के लिए अधिकार नही देता है क्योंकि यह नियुक्ति के लिए मात्र एक पात्रता है
नौकरी का रहेगा संकट
बीएड डिग्रीधारक टीईटी की प्राथमिक परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे जबकि उच्च प्राथमिक परीक्षा में शामिल होने पर कोई रोक नही है। बता दें कि प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में अधिकतम 35 वर्ष तक के अभ्यर्थी ही नौकरी पा सकते है और यही आयु सीमा अशासकीय सहायता प्राप्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों पर भी लागू है ऐसे में टीईटी उत्तीर्ण करने वाले 'बूढ़ों' को सरकारी नौकरी कैसी नसीब होगी


News Source / Sabhaar : Jagran (30.4.2013)
***************************************
Many candidates who cleared UPTET 2011 are also becoming OLD, They are waiting for job for more than 1.5 years and highly confuse about their job and uncertain future.

Many candidates cleared CTET but chances of jobs are less and vacancies not comes in comparison to CTET Qualified candidtaes.

From  last 20 years, vacancies are not filled as per requirement on yearly basis and when RTE (Right To Education Act) comes, It gives a hope to millions of candidates to become teacher.

However till deadline of RTE Act, Lakhs of vacancies are not filled and RTE deadline is extended. Still after that i.e. by 31st March 2013 vacancies are not complete in big states like UP, Bihar.

Above news is for candidates aged 55 years old, But what about candidates who are becoming old after clearing TET/CTET/UPTET examination.

Passing of CTET/UPTET/TET is not a job guarantee, But most of RTE vacancies are not advertised / filled in UP/Bihar till deadline.
Read more...

Monday, April 29, 2013

UPTET : डायट पर ही मिलेंगे टीईटी पात्रता प्रमाणपत्र

UPTET : डायट पर ही मिलेंगे टीईटी पात्रता प्रमाणपत्र

  
निज प्रतिनिधि, एटा: परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित की जाने वाली यूपी टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) में इस बार कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। इस बार जिलास्तर पर आयोजित होने वाली इस परीक्षा के पात्रता प्रमाणपत्र संबंधित डायट से ही प्राप्त किए जा सकेंगे। शासन ने बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के साथ ही डायट प्राचार्यो को पत्र भेजकर नए बदलाव से अवगत कराया है।

अनुसचिव अशोक कुमार सिंह ने सभी जिलों के डायट प्राचार्य, जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) और बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) को परीक्षा के आयोजन, सिलेबस एवं पात्रता प्रमाणपत्र के आवंटन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। शासनादेश में परीक्षा आयोजन व अन्य व्यवस्थाओं के इंतजामात के लिए बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग को आवश्यक संसाधन जुटाने को कहा गया है। नए नियमों के तहत अब परीक्षाफल घोषित होने के एक माह के अंदर अभ्यर्थी अपने प्रवेशपत्र की मूलप्रति तथा फोटो पहचानपत्र के माध्यम से पात्रता प्रमाण-पत्र डायट से ही प्राप्त कर सकेंगे। परीक्षा का परिणाम परीक्षा तिथि से चार सप्ताह के अंदर जारी कर दिया जाएगा।

जिला विद्यालय निरीक्षक जितेन्द्र कुमार मलिक ने बताया कि यूपी टीईटी के जिलास्तरीय आयोजन को लेकर शासन के जो भी निर्देश होंगे, उनका पालन किया जाएगा।

ऐसे किया जाएगा संचालन

शासनादेश के अनुसार, प्रत्येक जिले में परीक्षा संचालन समिति का गठन किया जाएगा। इसमें डीएम अध्यक्ष, एसपी, डायट प्राचार्य, डीआईओएस, बीएसए सदस्य होंगे। परीक्षा केंद्रों के लिए जिला स्तर पर राजकीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों या महाविद्यालयों को वरीयता दी जाएगी। अपरिहार्य परिस्थितियों में वित्तविहीन मान्यता प्राप्त विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। एक केंद्र पर न्यूनतम 500 अभ्यर्थी आवंटित किए जाएंगे। नकलविहीन और शुचितापूर्ण ढंग से परीक्षा के संचालन का दायित्व डीएम पर होगा

News Source / Sabhaar : Jagran (Updated on: Sun, 28 Apr 2013 06:50 PM (IST))
**********************************
UPTET : मृतक आश्रितों को टीईटी से रखे बाहर

  
सोनभद्र : उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (माध्यमिक) शिक्षक संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर ब्लाक संसाधन केन्द्र राब‌र्ट्सगंज में शनिवार को विरोध जताया। शिक्षक, शिक्षिकाओं ने काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया।

वक्ताओं ने कहा कि एक अपै्रल 2005 से लागू पेंशन नीति पुरानी व्यवस्था लागू की जाय। एक जनवरी 2006 के बाद कार्यरत सहायक अध्यापक प्राथमिक को 17140 व उच्च प्राथमिक पद 18150 न्यूनतम वेतन दिया जाय। विज्ञान, अंग्रेजी, संस्कृति के रिक्त पदों पर तत्काल भर्ती की जाय। कहा कि बीटीसी एवं विशिष्ट बीटीसी में शिक्षक पाल्यों को दस प्रतिशत अधिभार दिया जाए। मृतक आश्रितों को टीईटी से बाहर रखा जाए। पदोन्नति एवं नियुक्ति में रोस्टर व्यवस्था समाप्त की जाए। उन्होंने पदोन्नति पर लगाई गई रोक समाप्त किए जाने की भी बात कही। उन्होंने मांग की कि महंगाई की 50 प्रतिशत धनराशि मूल वेतन में जोड़ी जाए। इस मौके पर सीताराम सिंह, फूलचंद्र सिंह, जवाहिर, कमला प्रसाद, शिवकमल, छोटेलाल, अवधेश कुमार त्रिपाठी, रामशकल, सुरेश कुमार, अनिल कुमार दुबे, राजेश कुमार आदि शिक्षक मौजूद थे

News Source : Jagran (Updated on: Sat, 27 Apr 2013 07:50 PM (IST))
*****************************
UP, Where biggest vacancies of teacher happens, approx 3 Lakh teachers. Various demands of teachers also comes.

Govt. Teaching is a lucrative job and big number of vacancies means a big vote bank also.
Everybody has their own demand according to him.

Working teacher wants to adjust their children , Shiksha Mitra wants their adjustment.

When TET becomes mandatory, it faces a big oppose and Triple Bench decision will shortly come and will affect laks of lives in UP.

Read more...

UPTET / Allahabad Highcourt : Why UPTET Exam is Not Conducted Every Year

UPTET / Allahabad Highcourt : Why UPTET Exam is Not Conducted Every Year 


HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?Chief Justice's Court

Case :- PUBLIC INTEREST LITIGATION (PIL) No. - 20066 of 2013

Petitioner :- Manish Kumar
Respondent :- State Of U.P. And 5 Others
Petitioner Counsel :- Alok Kumar Singh
Respondent Counsel :- C.S.C.,Rashmi Tripathi

Hon'ble Shiva Kirti Singh,Chief Justice
Hon'ble Dilip Gupta,J.
As prayed on behalf of the State, list the matter after two weeks.
In the meantime, a short counter affidavit should be filed stating as to why the Teacher Eligibility Test is not being held every year as per guidelines of National Council for Teacher Education.
Order Date :- 11.4.2013
VMA


Source :http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=2495935



Read more...

Sunday, April 28, 2013

UPTET / SBTC / BTC Recruitment : प्राथमिक विद्यालयों में 10,800 शिक्षकों का चयन/नियुक्ति हेतु समय सारिणी


UPTET / SBTC / BTC Recruitment : प्राथमिक 

विद्यालयों में 10,800 शिक्षकों का चयन/नियुक्ति हेतु 

समय सारिणी

**************************************************
To See All Updated Information News Related to UPTET / Basic Education Dept. Recruitment, Visit - http://joinuptet.blogspot.in/
**********************************************



  • समस्‍त कार्यवाही पूर्व शर्तो की भॉति सम्‍पन्‍न की जायेगी।
  • आवेदन हेतु शैक्षिक अर्हता - दो वर्षीय बी0टी0सी0/वि0बी0टी0सी0/दो वर्षीय बी0टी0सी0 उर्दू प्रवीणताधारी व टी0ई0टी0/सी0टी0ई0टी0 परीक्षा उत्‍तीर्ण
  • आयु सीमा - न्‍यूनतम 21 वर्ष अधिकतम 35 नियमानुसार आरक्षण के अनुसार छूट प्रदान की जायेगी। भूतपूर्व सैनिकों को नियमानुसार सम्‍पूर्ण सेवा अवधि वास्‍तविक आयु से घटाते हुए अधिकतम आयु सीमा 03 वर्ष से अधिक न हो, अर्थात वास्‍तविक आयु 62 वर्ष से अधिक न हो।
  •  विशेष - कुछ दो वर्षीय बी0टी0सी0/वि0बी0टी0सी0/दो वर्षीय बी0टी0सी0 उर्दू प्रवीणताधारी जिन्‍हे विभागीय प्रक्रिया में नियुक्ति नहीं दी जा सकी है, उनके लिए अध्‍यापक सेवा नियमावली 1981 के परन्‍तुक में दिये प्राविधानों के अनुसार उतने की छूट देय होगी, परन्‍तु किसी भी दशा में अधिकतम आयु 50से अधिक न होगी।


  • (Note - Kindly verify all details from Concerned Dept. website / Relevant Advt. also, Info given here is for Public Interest )


    लखनऊ । सूबे के बेसिक स्कूलों में दस हजार आठ सौ शिक्षकों की भर्ती संबंधी शासनादेश जारी कर दिया है। इसके लिए तीन मई को जिलेवार विज्ञापन जारी किया जाएगा। भर्ती प्रक्रिया 30 जून तक पूरी करने की तैयारी है। यह शासनादेश प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार ने जारी किया।
    शासनादेश के अनुसार बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी और दो वर्षीय उर्दू प्रवीणताधारी अभ्यर्थी इन पदों के लिए पात्र होंगे। तीन मई को जिलेवार पूरे प्रदेश में एक साथ विज्ञापन जारी होगा। एक हफ्ते बाद ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। आवेदन के लिए 21 दिन का मौका दिया जाएगा। फार्म भरने की अंतिम तिथि केएक सप्ताह बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये और एससी-एसटी के लिए 200 रुपये तय किया है। निशक्त अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। (साभार-:-अमर उजाला)
    *****************************
     (साभार-:-हिन्दुस्तान)
    ******************************

    कहां कितने पदों पर होगी भर्ती 
    -मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, लखनऊ, बलरामपुर, कानपुर नगर में से प्रत्येक में 10
    -एटा में 30
    -मिर्जापुर, सोनभद्र व हमीरपुर में प्रत्येक में 40
    -लखीमपुर खीरी-45
    -श्रावस्ती, औरैया, जालौन व महोबा में प्रत्येक में 50
    -संत रविदास नगर, बांदा व महाराजगंज में प्रत्येक में 60
    -चंदौली व महाराजगंज में प्रत्येक में 70
    -सिद्धार्थनगर में 80
    -पीलीभीत व गोंडा में प्रत्येक में 85
    -सीतापुर व संत कबीर नगर में प्रत्येकमें 90
    -कुशीनगर में 95
    -मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, बहराइच, रामपुर, अमरोहा, इटावा व कानपुर देहात में प्रत्येक में 100
    -संभल में 105
    -शाहजहांपुर व चित्रकूट में प्रत्येकमें 110
    -कासगंज में 115
    -शामली व ललितपुर में प्रत्येक में 120
    -फिरोजाबाद व कौशाम्बी में प्रत्येक में 125
    -हाथरस में 135
    -मथुरा व सहारनपुर में प्रत्येक में 140
    -झांसी में 145
    -सुल्तानपुर, अमेठी, फर्रुखाबाद, कन्नौज में प्रत्येक में 150
    -अंबेडकरनगर में 160
    -मैनपुरी व मऊ में प्रत्येक में 180
    -वाराणसी में 190
    -अलीगढ़ में 195
    -गाजीपुर, फतेहपुर, बस्ती में प्रत्येक में 200
    -प्रतापगढ़, बदायूं में प्रत्येक में 215
    -बाराबंकी में 220
    -आगरा, हरदोई में प्रत्येक में 230
    -फैजाबाद में 235
    -गोरखपुर में 245
    -बिजनौर में 250
    -बरेली में 275
    -देवरिया में 285
    -रायबरेली में 290
    -उन्नाव में 310
    -आजमगढ़ में 330
    -बलिया में 350
    -इलाहाबाद में 485
    -बुलंदशहर में 500
    -जौनपुर में 580



    Read more...

    UPTET 2013 SHIKSHA PATRTA PARIKSHAA UP- How To Apply Online / Instructions / Syllabus / Type of Questions


    UPTET 2013 SHIKSHA PATRTA PARIKSHAA UP- How To Apply Online / Instructions / Syllabus / Type of Questions

    UP Teacher Eligibility Examination 2013

    *********************************
    Beware From Fake Sites , As on Some Site - Exam Time Shows 90 Minutes.
    But  UPTET 2013 Examination Time Schedule is for 150 Minutes

    IMPORTANT TO NOTE - NO NEGATIVE MARKING IS IN EXAM

    MODE OF APPLY - ONLY ONLINE APPLICATION IS ACCEPTED ( HOWEVER YOU MUST CHECK YOUR SELF ALL DETAILS , AS AMENDMENT CHANGES MAY POSSIBLE TIME TO TIME. 
    UP EDCATION DEPT. KEE SITE PAR SABHEE JAANKAREE SWYAM CHECK KAREN, KYONKI KUCH TYPO MISTAKES BLOG EDITOR SE BHEE HO SAKTEE HAIN, YA KOEE JAANKAREE CHHOT SAKTEE HAI) 


    We are almost beginners , Who provided CTET information and Importance of this Examination, NCTE Guidelines etc.
    And After that Consistently Provide Updated Information UPTET/ TET / And Various Other Examinations.

    Allahabad Highcourt/ Other High Court / Supreme Court Information About Various TET Related Cases
    KVS Recruitment, SSA Chandigarh Recruitment
    *********************************
    It is Your responsibility also to keep visiting this Blog for Updates and especially UP Education Department websites as Time to Time Amendment May Happen.

    On UP Education Dept Website, Helpine Numbers/Email IDs Also Given, Therefore for any clarity/ confusion, You can contact them
    ************************
    FOR EXAM NOTIFICATION / INFORMATION ABOUT UPTET 2013, YOU CAN VISIT FOLLOWING LINK - http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/2013/04/uptet-2013-apply-online-for-shikshak.html
    **********************























    Read more...

    UP Anudeshak Recruitment Cut - Off List Released - Counslling on 30th April and 1st May 2013


    UP Anudeshak Recruitment Cut - Off List Released - Counslling on 30th April and 1st May 2013

    Ambedkar Nagar Cut-Off List -

    अनुदेशक भर्ती के लिए कट ऑफ लिस्ट जारी
    अंबेडकरनगर।

    जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने शुक्रवार को परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अंशकालिक अनुदेशकों की संविदा पर भर्ती को लेकर शुक्रवार को कट ऑफ लिस्ट जारी की है।
    बेसिक शिक्षा अधिकारी दलसिंगार यादव ने बताया कि अनुदेशकों के कुल 429 पदों के लिए कटऑफ लिस्ट जारी की गई। इसमें कला शिक्षा सामान्य वर्ग की कट ऑफ लिस्ट सर्वाधिक 65.81 प्रतिशत रही। अन्य पिछड़ा वर्ग की 63.85, अनुसूचित वर्ग की 61.28, निशक्त एचआई की 63.53, निशक्त वीआई की 63.51, निशक्त आर्थो की 63.40, भूतपूर्व सैनिक की 52.45 व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित की कट ऑफ 58.35 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा के लिए सामान्य वर्ग की 66.44, अन्य पिछड़ा वर्ग की 64.12, अनुसूचित वर्ग की 60.24, निशक्त एचआई की 59.53, निशक्त वीआई की 62.87, निशक्त आर्थो की 61.56, भूतपूर्व सैनिक की 55.88 व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की 58.97 प्रतिशत रही। कार्य शिक्षा गृहशिल्प के सामान्य वर्ग में 70.75, अन्य पिछड़ा वर्ग मेेें 69.68, अनुसूचित जाति में 65.94, अनुसूचित जनजाति में 60.32, निशक्त वीआई में 66.54, भूतपूर्व सैनिक में 59.78 व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित में 70.50 प्रतिशत कट ऑफ लिस्ट रही। उद्यान एवं फल संस्करण के सामान्य वर्ग में 61.40, अन्य पिछड़ा वर्ग में 55.96, अनुसूचित वर्ग में 58.80 व निशक्त एचआई वर्ग में 50.05 प्रतिशत कट ऑफ लिस्ट रही। कम्प्यूटर के सामान्य वर्ग में 67.65, अन्य पिछड़ा वर्ग में 65.07, अनुसूचित वर्ग में 61.58, निशक्त ओएच वर्ग में 65.24, व भूतपूर्व सैनिक वर्ग में 60.18 कट ऑफ लिस्ट रही। कृषि के सामान्य वर्ग में 67.14, अन्य पिछड़ावर्ग में 64.79, अनुसूचित वर्ग में 65.55, निशक्त ओएच वर्ग में 62.73 व भूतपूर्व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वर्ग में 48.14 प्रतिशत कट ऑफ लिस्ट रही। सभी अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 30अप्रैल व एक मई को अकबरपुर प्राथमिक विद्यालय परिसर में होगी




    Read more...

    UPTET : टीईटी - बीटीसी-बीएड ही कर सकेंगे आवेदन, असमंजस खत्म


    UPTET : टीईटी - बीटीसी-बीएड ही कर सकेंगे आवेदन, असमंजस खत्म

    • सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश इलाहाबाद ने स्पष्ट किया
    • बीटीसी या बी.एड. की परीक्षा पास करने वाले ही कर सकेंगे आवेदन


    इलाहाबाद । शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में आवेदन को लेकर अभ्यर्थियों में कई प्रकार से असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। इसको दूर करने के लिए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश इलाहाबाद ने स्पष्ट कर दिया है कि बीटीसी और बीएड के वही अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं जो बीटीसी या शिक्षामित्र की परीक्षा पास कर चुके हैं

    वह अभ्यर्थी टीईटी में आवेदन नहीं कर सकेंगे जो दूसरे, तीसरे या चौथे सेमेस्टर के अभ्यर्थी हैं। 

    इसी प्रकार से बीएड डिग्रीधारक प्राथमिक टीईटी के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे बल्कि यह लोग जूनियर टीईटी के लिए आवेदन आन लाइन कर सकेंगे।

     शिक्षक बनने के लिए यह परीक्षा पास करना अनिवार्य है। यह बातें सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी श्रीमती नीना श्रीवास्तव ने शनिवार को बतायीं। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए दो टेलीफोन नंबर जारी किये गये हैं। पहला टेलीफोन नंबर 0532, 2466761 और दूसरा 0532, 2466769 है। इस पर किसी भी समय टेलीफोन करके समस्याओं से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि टीईटी के लिए आन लाइन पंजीकरण 26 अप्रैल से शुरू हो गया है। ई- चालान द्वारा आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि 27 अप्रैल से, आन लाइन पंजीकरण की अन्तिम तिथि 13 मई, ई-चालान द्वारा आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि 15 मई और आन लाइन आवेदन पूर्ण करने की अन्तिम तिथि 18 मई है। सचिव ने स्पष्ट किया है कि आन लाइन माध्यम के अतिरिक्त अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार्य एवं विचारणीय नहीं होंगे। परीक्षा के संबंध में जानकारी वेबसाइट और समाचार पत्रों के माध्यम से अभ्यर्थियों को बाद में दी जायेगी। टीईटी से संबंधित जानकारियां पर उपलब्ध है। ई-चालान द्वारा आवेदन शुल्क जमा करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या शनिवार की शाम तक 14600 हो गयी थी।  (साभार-:-राष्ट्रीय सहारा)




    Read more...