Ambedkar Nagar Cut-Off List -
अनुदेशक भर्ती के लिए कट ऑफ लिस्ट जारी
अंबेडकरनगर।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने शुक्रवार को परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अंशकालिक अनुदेशकों की संविदा पर भर्ती को लेकर शुक्रवार को कट ऑफ लिस्ट जारी की है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी दलसिंगार यादव ने बताया कि अनुदेशकों के कुल 429 पदों के लिए कटऑफ लिस्ट जारी की गई। इसमें कला शिक्षा सामान्य वर्ग की कट ऑफ लिस्ट सर्वाधिक 65.81 प्रतिशत रही। अन्य पिछड़ा वर्ग की 63.85, अनुसूचित वर्ग की 61.28, निशक्त एचआई की 63.53, निशक्त वीआई की 63.51, निशक्त आर्थो की 63.40, भूतपूर्व सैनिक की 52.45 व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित की कट ऑफ 58.35 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा के लिए सामान्य वर्ग की 66.44, अन्य पिछड़ा वर्ग की 64.12, अनुसूचित वर्ग की 60.24, निशक्त एचआई की 59.53, निशक्त वीआई की 62.87, निशक्त आर्थो की 61.56, भूतपूर्व सैनिक की 55.88 व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की 58.97 प्रतिशत रही। कार्य शिक्षा गृहशिल्प के सामान्य वर्ग में 70.75, अन्य पिछड़ा वर्ग मेेें 69.68, अनुसूचित जाति में 65.94, अनुसूचित जनजाति में 60.32, निशक्त वीआई में 66.54, भूतपूर्व सैनिक में 59.78 व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित में 70.50 प्रतिशत कट ऑफ लिस्ट रही। उद्यान एवं फल संस्करण के सामान्य वर्ग में 61.40, अन्य पिछड़ा वर्ग में 55.96, अनुसूचित वर्ग में 58.80 व निशक्त एचआई वर्ग में 50.05 प्रतिशत कट ऑफ लिस्ट रही। कम्प्यूटर के सामान्य वर्ग में 67.65, अन्य पिछड़ा वर्ग में 65.07, अनुसूचित वर्ग में 61.58, निशक्त ओएच वर्ग में 65.24, व भूतपूर्व सैनिक वर्ग में 60.18 कट ऑफ लिस्ट रही। कृषि के सामान्य वर्ग में 67.14, अन्य पिछड़ावर्ग में 64.79, अनुसूचित वर्ग में 65.55, निशक्त ओएच वर्ग में 62.73 व भूतपूर्व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वर्ग में 48.14 प्रतिशत कट ऑफ लिस्ट रही। सभी अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 30अप्रैल व एक मई को अकबरपुर प्राथमिक विद्यालय परिसर में होगी
How Counslling is done. what is the number which they provide in merit list. I have 67 number in karya siksha(computer) and total seat is 80 in it. will i get selected in it.
ReplyDelete