UPTET एक और परीक्षा से गुजरना होगा प्रशिक्षु शिक्षकों को
लखनऊ : प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में चल रही भर्ती में 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों को एक और इम्तहान से गुजरना होगा। यह परीक्षा प्रशिक्षण के सैद्धान्तिक टीचिंग पर आधारित होगी। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले प्रशिक्षु शिक्षक ही नियमित भर्ती में लिए जाएंगे। इसके लिए 2011 में ही शासनादेश जारी कर दिया गया था। दूसरी ओर डायट मुख्यालयों पर चल रही काउंसलिंग में 35 फीसद आवेदक ही शामिल हो रही हैं। पहले दो दिनों में स्थिति काफी खराब थी, लेकिन काउंसलिंग का कल अंतिम दिन होने के बाद कुछ बेहतर हालात हो सकते हैं। पौने तीन वर्ष बाद हो रही इस भर्ती को लेकर अभी भी कई पेंच हैं। चयनित होने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों को छह महीने के दौरान 7300 रुपये महीने के हिसाब से पारिश्रमिक दिया जाएगा। इसके बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी के स्तर से एक इम्तहान होगा और इसमें उत्तीर्ण होने पर ही स्थायी नियुक्ति पत्र दिये जाएंगे और तभी वह सहायक अध्यापक कहलाएंगे और उन्हें पूरी तनख्वाह मिलेगी। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती को लीड कर रहे एक बड़े अधिकारी का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद यह भर्ती 2011 के मानकों में हो रही है। उसमे पहले से ही परीक्षा की व्यवस्था थी। इसका पालन कराया जाएगा। इसमें फेल होने वाले अभ्यर्थियों को एक और मौका मिलेगा। दोबारा प्रयास में भी कामयाब नहीं हुए तो फिर फेल प्रशिक्षु शिक्षकों को बाहर का रास्ता देखना तय है। इसको लेकर प्रशिक्षु शिक्षकों में आक्रोश है। उनका कहना है कि जब भर्ती टीईटी की मेरिट से हो रही है और बीएड तथा बीटीसी की परीक्षा के बाद टीईटी का इंतहान की मेरिट से भर्ती हो रही तो फिर एक और परीक्षा को थोपने के विरोध होगा, लेकिन अभी वह भर्ती पूरी होने तक आगे की सभी रणनीतियों पर मौन ही रहेंगे। दूसरी ओर डायट काउंसलिंग सेंटर पर दूसरे दिन की काउंसलिंग में कुछ भीड़ रही है और 31 को काउंसलिंग का अंतिम दिन है। प्रथम चरण की काउंसलिंग में 35 फीसद आवेदकों के ही शामिल होने की संभावना है। इसकी वजह कि मेरिट में बेहतर आवेदक कई जिलों में एक साथ चयनित हो गये हैं, लेकिन काउंसलिंग में वह सभी जगह शामिल नहीं हो सकते हैं। ऐसे में उनकी सीटें खाली रहना तय है। अभी जिलों में रिक्तयों की संख्या के आधार पर भी अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल कराये जा रहे हैं। 35 फीसद आवेदक ही हो रहे शामिल प्रथम चरण की काउंसलिंग का अंतिम दिन आज
News Sabhaar : Rashtriya Sahara (31.08.2014)
UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET
, SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/#ixzz36cV9AUCl
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/#ixzz36cV9AUCl
लखनऊ : प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में चल रही भर्ती में 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों को एक और इम्तहान से गुजरना होगा। यह परीक्षा प्रशिक्षण के सैद्धान्तिक टीचिंग पर आधारित होगी। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले प्रशिक्षु शिक्षक ही नियमित भर्ती में लिए जाएंगे। इसके लिए 2011 में ही शासनादेश जारी कर दिया गया था। दूसरी ओर डायट मुख्यालयों पर चल रही काउंसलिंग में 35 फीसद आवेदक ही शामिल हो रही हैं। पहले दो दिनों में स्थिति काफी खराब थी, लेकिन काउंसलिंग का कल अंतिम दिन होने के बाद कुछ बेहतर हालात हो सकते हैं। पौने तीन वर्ष बाद हो रही इस भर्ती को लेकर अभी भी कई पेंच हैं। चयनित होने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों को छह महीने के दौरान 7300 रुपये महीने के हिसाब से पारिश्रमिक दिया जाएगा। इसके बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी के स्तर से एक इम्तहान होगा और इसमें उत्तीर्ण होने पर ही स्थायी नियुक्ति पत्र दिये जाएंगे और तभी वह सहायक अध्यापक कहलाएंगे और उन्हें पूरी तनख्वाह मिलेगी। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती को लीड कर रहे एक बड़े अधिकारी का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद यह भर्ती 2011 के मानकों में हो रही है। उसमे पहले से ही परीक्षा की व्यवस्था थी। इसका पालन कराया जाएगा। इसमें फेल होने वाले अभ्यर्थियों को एक और मौका मिलेगा। दोबारा प्रयास में भी कामयाब नहीं हुए तो फिर फेल प्रशिक्षु शिक्षकों को बाहर का रास्ता देखना तय है। इसको लेकर प्रशिक्षु शिक्षकों में आक्रोश है। उनका कहना है कि जब भर्ती टीईटी की मेरिट से हो रही है और बीएड तथा बीटीसी की परीक्षा के बाद टीईटी का इंतहान की मेरिट से भर्ती हो रही तो फिर एक और परीक्षा को थोपने के विरोध होगा, लेकिन अभी वह भर्ती पूरी होने तक आगे की सभी रणनीतियों पर मौन ही रहेंगे। दूसरी ओर डायट काउंसलिंग सेंटर पर दूसरे दिन की काउंसलिंग में कुछ भीड़ रही है और 31 को काउंसलिंग का अंतिम दिन है। प्रथम चरण की काउंसलिंग में 35 फीसद आवेदकों के ही शामिल होने की संभावना है। इसकी वजह कि मेरिट में बेहतर आवेदक कई जिलों में एक साथ चयनित हो गये हैं, लेकिन काउंसलिंग में वह सभी जगह शामिल नहीं हो सकते हैं। ऐसे में उनकी सीटें खाली रहना तय है। अभी जिलों में रिक्तयों की संख्या के आधार पर भी अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल कराये जा रहे हैं। 35 फीसद आवेदक ही हो रहे शामिल प्रथम चरण की काउंसलिंग का अंतिम दिन आज
News Sabhaar : Rashtriya Sahara (31.08.2014)
UPTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility
Test Updates / Teacher Recruitment /SARKARI
NAUKRI NEWS / SARKARI
NAUKRI
News