/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Monday, April 28, 2014

Good Tricks To Remember Important Answers At http://syllabus123.blogspot.com

Latest Updated Exam / Guess / Model Solved Papers - Answer Keys - http://syllabus123.blogspot.com/

 Good Tricks To Remember Important Answers  At http://syllabus123.blogspot.com 

Using trick to Remmember Direct taxes.
>>>>>Special Trick<<<<<<<
*WE - PRO.CO.IN*
*WE - Wealth Tax
*PRO - Property Tax
*CO - Corporate Tax 

*IN - Income Tax >>>>>>>>>><<<<<<<<<<
 


Using Tricks to Remmember Indirect
Taxes.
*EXCUSE ME*
* EX - Excise Tax
* CU - Custom Tax * SE - Service Tax
* M - Market Tax/VAT
* E - Entertainment Tax 

5 comments:

  1. UPTET 2014 RESULT
    परीक्षा दीजिए और भूल जाइए..

    Mon, 28 Apr 2014 08:42 PM

    (IST) जागरण संवाददाता, इलाहाबाद :

    'यहांतो आलमऐसा है कि परीक्षादीजिए और भूलजाइए, आयोग की परीक्षाएं होती हैंऔर लाखों अभ्यर्थीसालभर इंतजार करते रहतेहैं। यही हाल टीईटी का होगया है। दो माह परीक्षा हुए होगए और अभी तक रिजल्ट नहीं आया है।' यह कहनाहैटीईटी परीक्षा देने वाले अमितका। शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों की बेचैनी बढ़तीजा रही है। 'आंसर की' जारी हुए महीना भर से ज्यादा होने केबावजूद अंतिम परिणामजारी नहीं किया गया है।

    प्राथमिक व उच्च प्राथमिक केलिए भाषा व विज्ञान वर्गके तहत अलग-अलग आयोजित की गई इस परीक्षामें दो लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे। टीईटी परीक्षा मेंशामिल हुए परीक्षार्थी बेसब्री सेपरिणाम काइंतजार कर रहेहैं।परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय, एलनगंज ने सात जनवरी को टीईटी के लिए विज्ञापन जारी किया था। 28 जनवरीतक फार्म जमा किए गए। पूर्वघोषित समय सारिणीके अनुसार 22 व23 फरवरी को टीईटी आयोजित कराई गई थी। 27 मार्च तक परीक्षा परिणाम जारीकर 29 अप्रैल तक अंकपत्र-प्रमाणपत्र दिए जाने की घोषणाकी गई थी।

    तीन मार्च को पहली 'आंसर की' जारी की गईथी। 23 मार्च को संशोधित'आंसर की' जारी की गई। अब संशोधित उत्तरमाला जारी होने केबाद भी अंतिम परिणाम जारी न होने से अभ्यर्थियों मेंनाराजगी है। इस संदर्भ मेंपरीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की प्रभारी सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा परिणाम चुनाव आचार संहिता केखत्म होने के बाद आने की संभावना है। सालमेंकमसे कम एक टीईटी कराने का प्रावधान किया गया है।

    अक्टूबर 2014 मेंभीटीईटी करानेपर विचार किया जा रहा है।

    ReplyDelete
  2. यहाँ में साफ़ कर दूं कियेमेरी अपनी सोच का परिणामहै-----

    जनरलश्रेणी के लोग ज्यादा घबराएं नहीं आपकी ज्यादा सीट नहीं कटनेवाली अत: मैं आज 2 बिंदुसाफ़ कर दूं--- जनरल के लिए

    1- जनरल की ज्यादा सीट नहीं कटेंगी क्यूंकि कोईभी आरक्षण का बंदा अपने नजदीकी जिलेकी सीटको छोडकर दूर जनरलमें नहीं जायेगा ।

    जैसे किसीआरक्षित व्यक्ति का अपनी categoryमें अपने जिलेया आस पास के जिले मेंअपनी श्रेणी में हो रहा है और उसका सीतापुर मेंgenral categoryमें हो रहा है तो आज कल के इस मतलबी दौर मेंभलाकोईसीतापुर क्यूँजायेगा ??

    ReplyDelete
  3. 'चार सप्ताह मेंतय करेंटीजीटी कला के लिए योग्यता' Mon, 28 Apr 2014 09:11 PM (IST)

    इलाहाबाद : इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने याची विनय कुमार आदि की ओर से दाखिल अवमानना याचिका कीसुनवाई करते हुए नीना श्रीवास्तव,

    सचिव उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्डको चार सप्ताह मेंयाचीगण के प्रतिवेदन का निस्तारण करनेका आदेश दियाहै। यह आदेश न्यायमूर्तिरणविजय सिंह ने दिया है। अवमानना याचिका में कहा गया है कि कोर्ट ने पूर्व में 17 फरवरी 2014 को विपक्षी को आदेशित किया था कि एक माह के भीतर विचाराधीन प्रतिवेदन का निस्तारण किया जाए। लेकिन याची ने न्यायालय के आदेश का पालन नहींकिया। कोर्ट के आदेश की अवमानना की, जिसके लिए विपक्षी को दंडित कियाजाए। मामला टीजीटी शैक्षिक योग्यता से संबंधित है।

    ReplyDelete
  4. UpTA-NET-JRF 5TH MAY TAK नेट-जेआरएफ के आवेदन पांच मई तक

    इलाहाबाद : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की शिक्षक पात्रता परीक्षा 'नेट' वकनिष्ठ अध्येयतावृत्ति 'जेआरएफ'के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय के परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देनेके लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों ने आवेदन फार्म जमा करने की शुरूआत कर दी है। सोमवार को डीन ऑ‌र्ट्स कार्यालय मेंआवेदन पत्र जमाहोने शुरू हो गए। आवेदन पत्र सुबह साढ़ेदस बजे सेसाढ़ेतीन बजेतक जमा हो रहेहैं। आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करने केबाद आवेदन पत्र व उपस्थिति पत्रक की एक-एक प्रतियांजमा करनी हैं। इन सभी पर फोटोग्राफ प्रमाणित होनी चाहिए। इसके साथ ही बैंक चालान की यूजीसी प्रति भी जमा होगी। अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित व अनुसूचितजनजाति के अभ्यर्थी जाति प्रमाणपत्र की सत्यापित प्रतियां भी जमा करें। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर सेसाल में दो बार राष्ट्रीयपात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाताहै। जो जून और दिसंबर केअंतिम रविवार को आयोजितकी जाती है। यूजीसीने 29 जून 2014 की नेट और जेआरएफपरीक्षा के लिए लिए सूचना जारीकर दी है। आवेदन केलिए ऑनलाइन प्रक्रिया 15 अप्रैल मंगलवार सेशुरू हो चुकी है। आवेदन के लिए पांच मईअंतिम तारीख तय की गईहै। आवेदन करनेके लिए सामान्य अभ्यर्थी केलिए 55, अनुसूचितजाति, अनुसूचित जनजातिके अभ्यर्थियों के लिए 50 प्रतिशत अंकों के साथ परास्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है। जेआरएफ के लिए अधिकतम 28 साल की उम्र सीमा है जबकि लेक्चररशिप के लिए उम्र सीमा तय नहीं की गईहै। परीक्षा95 विषयों में देश भर के 86 शैक्षिक संस्थानों केसहयोग सेआयोजित की जाएगी।

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।