SSC CHSL RECRUITMENT IS IN PROBLEM,
EXAM CANCELLED AT 79 CENTERS
सीएचएसएल भर्ती की पूरी परीक्षा सवालों में
इलाहाबाद (ब्यूरो)। कर्मचारी चयन आयोग की कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल भर्ती-2014 (सीएचसएल) भर्ती की पूरी परीक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है। आयोग ने देश के 79 केंद्रों की परीक्षा निरस्त कर दी है जबकि नकल की शिकायतें ज्यादातर जिलों में रही। इसके अलावा बरेली समेत कई जिलों में नकल कराने वाले जालसाजों का नेटवर्क भी पकड़ा गया था जिनका जाल पूरे देश में फैला हुआ हैै। इसके बावजूद सिर्फ 79 केंद्रों की परीक्षा स्थगित किए जाने से अभ्यर्थियों में नाराजगी है। अभ्यर्थियों का कहना है कि पूरी परीक्षा दोबारा कराई जानी चाहिए।
आयोग ने कई चरणों में सीएचएसएल परीक्षा कराई थी और हर चरण में नकल की शिकायत हुई थी। इसके मद्देनजर आयोग ने 79 केंद्रों पर दोबारा परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। इलाहाबाद क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत उत्तर प्रदेश और बिहार में 19 केंद्रों की परीक्षा निरस्त की गई है। इलाहाबाद में दो केंद्रों की परीक्षा निरस्त की गई है।
इन केंद्रों पर दोबारा 15 फरवरी को परीक्षा होगी। इसके लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र 31 जनवरी तक अपलोड कर दिए जाएंगे। क्षेत्रीय निदेशक जेपी गर्ग ने बताया कि जिन केंद्रों पर दोबारा परीक्षा होनी है उनकी सूची सोमवार को जारी कर दी जाएगी।
इसके विपरीत आयोग की ओर से सिर्फ 79 केंद्रों की परीक्षा निरस्त करने के फैसले को बचाव में उठाया गया कदम बताया जा रहा है। संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा में भी इसी तरह की शिकायत हुई थी लेकिन आयोग ने अभ्यर्थियों के आरोपों पर गौर नहीं किया।
इसके बाद अभ्यर्थी कोर्ट चले गए। फिर न्यायालय के आदेश पर दोबारा परीक्षा करानी पड़ी। विकास सिंह, रोहित माथुर, चंदन सिंह, अमरेंदु आदि अभ्यर्थियों का कहना है कि बरेली तथा अन्य जगहों पर पकड़े गए जालसाजों ने लाखों रुपये लेकर व्यापक नकल की बात स्वीकार की है। ऐसे में सिर्फ कुछ केंद्रों का परीक्षा निरस्त करना न्याय नहीं होगा।
आयोग ने सिर्फ 79 केंद्रों की निरस्त की परीक्षा, जबकि पकड़ा गया था नेटवर्क
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
Very very GOOD MORNING .......
ReplyDeleteTO ALL OF YOU.......
FRIENDS..... .
Ravi Shukla
ReplyDeleteजय बजरंगबली
क्या मजाक है उ.प्र सरकार
का जब 72825 पद 2011मे ncteसे
अनुमोदित हो कर आगये थे तो अब
प्रमोशन से नये पद क्या औचित्य
क्या कही ऐसा तो नही कि जिन
पदो पर bed
+tetअर्हता धारियो से भरने
की मंजूरी ncteने up govt
को दी थी वो पद अन्य लोगो(s.m)
को दे दिये गये हो ताकि उनके वेतन
भुगतान मे समस्या उत्पन्न नहो
Ravi Shukla
ReplyDeleteजय बजरंगबली
क्या मजाक है उ.प्र सरकार
का जब 72825 पद 2011मे ncteसे
अनुमोदित हो कर आगये थे तो अब
प्रमोशन से नये पद क्या औचित्य
क्या कही ऐसा तो नही कि जिन
पदो पर bed
+tetअर्हता धारियो से भरने
की मंजूरी ncteने up govt
को दी थी वो पद अन्य लोगो(s.m)
को दे दिये गये हो ताकि उनके वेतन
भुगतान मे समस्या उत्पन्न नहो
aacharya ji , namaste !
ReplyDeletesitapur me 23 jan. se pahle joining letter nahi mil payega.
ReplyDeleteb.s.a ne praathmik shikshako ki chal rahi padonnati prakiya pahle sampann karne ke nirdesh diye hain.
uske bad hi joining letter ka distribution hoga.
23 जनवरी तक प्रक्रिया पूरी करने के
ReplyDeleteबाद होगा वितरण72 हजार
शिक्षकों की नियुक्ति अग्रिम
आदेशों तक स्थगितजाका,सीतापुर:
72825
टीईटी शिक्षकों को नियुक्ति के लिए
अभी और इंतजार करना होगा। कारण
19 जनवरी से नियुक्ति पत्र वितरण
तिथि को स्थगित करते हुए शासन ने
आवेदकों से अगलीघोषणा का इंतजार
करने को कहा है। शनिवार देरशाम
आए आदेश से आवेदकों में निराशा आ
गई। चूंकि आदेश 19 से वितरण
की तारीख पूर्व से निर्धारित
थी इसलिए आज डायट पर भी दिन
भर गहमागहमी लगी रही लेकिन शाम
को यह गहमागहमी आदेश आते
ही खत्म हो गई।मालूम हो न्यायालय
के निर्देश पर शुरू हुई 72825
टीईटी प्रशिक्षु
शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया के
तहत 19 जनवरी से आदेश वितरित
होने थे। इसको लेकर शासन ने
भी शुक्रवार को सभी बीएसए सहित
अन्य उच्च अधिकारियों की बैठक
कर पूरी प्रक्रिया पर विचार
किया था। उसी क्रम में शनिवार
को भी जिला शिक्षा प्रशिक्षण
संस्थान में बीएसए वबीईओ सहित
कर्मचारियों की बैठक हुई थी। बैठक
में डायट प्राचार्य ने लिपिकों से 19
जनवरी के पूर्व सूची दुरूस्त कर
प्रक्रिया नियत तिथि में शुरू करने
की रणनीति तैयार की। आवेदकों में
भी काफी उत्साह था, देर शाम
को सचिव बेसिक शिक्षा संजय
सिन्हा ने सभी मंडलीय सहायक
बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित
बीएसए को इस बात के निर्देश दिए
कि वह पहले
पदोन्नति प्रक्रिया को 23
जनवरी तक पूरा कराते हुए 24
को सूचना दें। उसके बाद ही 72 हजार
नियुक्ति शुरू करें। जिला बेसिक
शिक्षा अधिकारी वाईके मिश्र ने
बताया शासन के निर्देश पर
नियुक्ति प्रपत्रों का वितरण19
जनवरी को नहीं होगा। अग्रिम
तिथि की घोषणा शासन के
द्वारा की जाएगी
acharya ji kya ye news sabhi distt k liye h ya kewal sitapur k liye,pls cnfrm karen
DeleteRAVI SHUKLA
Delete..
प्रोन्नति और प्रशिक्षु
शिक्षको की भर्ती दोनो अलग अलग
कार्य है और शासन से ऐसा कोई
आदेश नही आया है की भर्ती रोककर
प्रोन्नति कार्य किया जाय,
चूंकि सीतापुर के बी एस ए के पास
पर्याप्त सन्साधन ना हो पाने के
कारण वह पहले 23 तक
प्रोन्नति कार्य करेंगे,
तदुपरान्त भर्ती,
ये उनके जिले का व्यक्तिगत
मामला है,
न की पूरे प्रदेश का,
72825 भर्ती जिला स्तरीय होने के
कारण प्रत्येक जिले मे
अपनी क्षमता के अनुरूप
नियुक्ति पत्र वितरण होगा.
जैसे गोन्डा मे 19 तो खीरी मे 20 को,
वही सीतापुर मे 23 के बाद,
वहीं अधिकतर जिलो ने
विग्यप्ति भी नही निकाली है.
इसलिये चिंतामुक्त रहिये,और
भर्ती का आनंद लिजिये,
thanx acharya ji,mai confuse tha k shayad sabhi distt k liye ho,kya apke pas azamgarh male art ki kuchh information h.pls share
Deleteमित्रो, अभी किसी भी जनपद
Deleteका कोई cutt off नही आया है, लोग
सिर्फ अनुमान और पुराना cutt off
बताकर लोगो की भावनाओ से खेल
रहे है ।
केवल कुछ
जनपदो की विज्ञप्ति आयी है
कि नियुक्ति पत्र 19 से वितरित किये
जायेगे ।
>>>>> दूसरी बात कुछ जनपदो मे
प्राथमिक
शिक्षको की पदोन्नति नही हुई है,
इसलिए सचिव का यह आदेश है
कि पहले पदोनन्ति प्रक्रिया पूरी करे
।
कुछ जनपदो मे
पदोनन्ति प्रक्रिया पूर्ण
भी हो चुकी है ।
इस हेतु मै आपको कुछ
बताना चाहता हूँ कि ऐसी स्थिति मे
हो सकता है कि कुछ कम रिक्ति वाले
जनपदो मे joining leter 19 या 20
जनवरी को दे दिये जाये परन्तु
विद्यालयो के आवंटन मे कुछ समय
लग जाये ।
कुल मिलाकर मेरे कहने का सार यह है
कि अभी joining मे कुछ समय और
लग सकता है, ।
क्या 19 के बाद नियुक्ति पत्र नहीं मिलेगा
Deleteसूदामा ने श्री कृष्ण जी से
ReplyDeleteपूछा दोस्ती का असली मतलब
क्या होता हे?
कृष्ण जी ने हंस कर कहा
जहाँ मतलब होता है
वहा दोस्ती कहा होती है |
Arrey kisi ke pas saharanpur ki list ho to plz share kare
ReplyDeleteBudaun ki list a gai ky? Plz reply kijiye anybody
ReplyDelete
ReplyDeleteAdhikari**223126*maharajganj@
upefa.com
*Deoria (05568)**Telephone**
*Expert Basic Shiksha
Adhikari**221987*deoria@
upefa.com
*Gorakhpur (0551)**Telephone*
*Principal DIET**2340369*
*Expert Basic Shiksha
Adhikari**2340189*gorakhpur@
upefa.com
Auraiya
*Expert Basic Shiksha
Adhikari**246013*auraiya@
upefa.com
*Etawah (0588)**Telephone**
*Expert Basic Shiksha
Adhikari**254871/253539*
etawah@upefa.com
*Kannauj (05694)**Telephone**
*Principal DIET**220810*
*Expert Basic Shiksha
Adhikari**236929*kannauj@
upefa.com
*Farrukhabad (05692)
**Telephone
*Principal DIET**220810*
*Expert Basic Shiksha
Adhikari**236149*farrukhabad@
upefa.com
*Kanpur Nagar (0512)
**Telephone**
*Principal DIET**2744285*
*Expert Basic Shiksha
Adhikari**2607711*kanpurnagar
@upefa.com
*Kanpur Dehat (0512)
**Telephone*
*Principal DIET**2744285*
*Expert Basic Shiksha
Adhikari**2553043*kanpurdehat
@upefa.com
*Pratapgarh (05342)
**Telephone
*Expert Basic Shiksha
Adhikari**226557*pratapgarh@
upefa.com
*Fatehpur (05180)**Telephone*
*Principal DIET**223445*
*Expert Basic Shiksha
Adhikari**226817*fatehpur@
upefa.com
*Kaushambi (05331)
**Telephone*
*Principal DIET**2600674*
*Expert Basic Shiksha
Adhikari**233563*kaushambi@
upefa.com
*Allahabad (0532)**Telephone
*Principal DIET**2600674*
*Expert Basic Shiksha
Adhikari**2602141*allahabad@
upefa.com
*Ballia (05498)**Telephone**
*Principal DIET**235202*
*Expert Basic Shiksha
Adhikari**225416*ballia@
upefa.com
*Mau (0547)**Telephone**
*Principal DIET**2223126*
*Expert Basic Shiksha
Adhikari**2229599*mau@
upefa.com
*Azamgarh (05462)
**Telephone**
*Principal DIET**223016*
*Expert Basic Shiksha
Adhikari**229773*azamgarh@
upefa.com
*Hathras (05722)**Telephone**
*Principal DIET**231825*
*Expert Basic Shiksha
Adhikari**235206*hathras@
upefa.com
*Aligarh (0571)**Telephone**
*Principal DIET**231825*
*Expert Basic Shiksha
Adhikari**2503917*aligarh@
upefa.com
*Firozabad (05612)
**Telephone**
*Principal DIET**280724*
*Expert Basic Shiksha
Adhikari**230172*firozabad@
upefa.com
Muzaffar Nagar (0131)
**Telephone**
*Principal DIET**2620405*
*Expert Basic Shiksha
Adhikari**24008
58*muzaffarnaga
r@upefa.com
TET VERO SAWAL AB INSE KARO...
ReplyDelete.... ँ
Ravi Shukla
AGRA
*Principal DIET**2212540*
*Expert Basic Shiksha
Adhikari**2216683*agra@
upefa.com Division*
*Etah (05742)
*Expert Basic Shiksha
Adhikari**232464*etah@
upefa.com
MATHURA
*Principal DIET**2430283*
*Expert Basic Shiksha
Adhikari**2502383*mathura@
upefa.com
*Mainpuri (05672)
*Expert Basic Shiksha
Adhikari**241210*mainpuri@
upefa.com
*Saharanpur (0132)
*Principal DIET**2696201*
*Expert Basic Shiksha
Adhikari**2661465*saharanpur@
upefa.com
*Jaunpur (05452)
*Expert Basic Shiksha
Adhikari**262527*jaunpur@
upefa.com
*Ghazipur (0548)
*Principal DIET**222287*
*Expert Basic Shiksha
Adhikari**2224447*ghazipur@
upefa.com
*Chandauli (05412)
*Expert Basic Shiksha
Adhikari**262902*chandauli@
upefa.com
*Varanasi (0542)
*Principal DIET**2585968*
*Expert Basic Shiksha
Adhikari**2348331*varanasi@
upefa.com
*Unnao (0515)
*Principal DIET**2820635*
*Expert Basic Shiksha
Adhikari**2820860/2827890*
unnao@upefa.com
*Raebreli (0535)
*Principal DIET**2204517*
*Expert Basic Shiksha
Adhikari**2205998*raibareili@
upefa.com
*Lakhimpur Kheri (05872)
*Principal DIET**254464*
*Expert Basic Shiksha
Adhikari**256142*lakhimpur@
upefa.com
*Hardoi (05852)
*Principal DIET**235287*
*Expert Basic Shiksha
Adhikari**232598*hardoi@
Jin jilo /disst.KE CONTACT NA MILE HO COMMENT ME LIKHE...
ReplyDeleteShukla ji kya mirzapur me kal niyuktipatra milega vaha merit bc male art ki kya hai.
ReplyDeleteRavi g shahjanpur ka update karo pls
ReplyDeleteमि ॰ अमित वर्मा
ReplyDelete.
.
.
.
.
ये सुबह सुबह तुझे क्या हो गया है हर पेज पर कुत्ते की तरह मुत रहा है बस एक ही न्यूज बस एक ही न्यूज !
तुम किसी को जबरदस्ती कोई चीज नही पढ़वा सकते हो चाहे वो 10 बार ही क्योँ न लिखा जाए बल्कि एक बार पढ़ने के बाद दूसरी से नौवीं बार तक लोग उसे इग़्नोर करते हैं फिर अगली बार आपके नाम को भी !
इसलिए अगर चाहते हो कि आपको कोई पढ़े तो जरूरी है पहले अपने अंदर बदलाव ले आओ नही तो क्या है इन तीन सालों मे न जाने कितने आए और गये क्योँकि सबसे पुराना मैं ही हूँ यहाँ पर इसलिए मै जानता हूँ क्या चीज से इंसान को लोग पसंद करते हैं और किससे नापसंद !
ये बातें केवल आपके लिए नही है बल्कि सबके लिए है !
Wajah baat hai... aapne exactly wahi kaha jo maine kiya...
DeleteJaankaari ek baar kaafi hai.. wo bhi poorn roop se di gayi.. taaki soochna dene ka uddeahya poora ho...
This comment has been removed by the author.
ReplyDeletePlease sir azamgarh ki news koi news hai?wHa join.letter milega ya na
ReplyDeleteTiget ji good morning . Aaj ki khabar ki pahle padonnati di jay fir niyukti ki jay . Kya ye sahi hai ? Please confirm kare. Azamgarh ki koi news ho to share kare.
ReplyDeletesame as u siraj,i also counselled in azamgarh.if u found any information pls share.apne diat se document liya k nahin,
ReplyDeleteMujhe b bataen....rat ko list to ban rahi thi magar ab kuch pata ni..mai kanpur se hu...reservation b karaya hai magar jaun ya bhi.
Delete..
Shahjahanpur district me niyukti patra 19 ko hi diya jaayega.... aaj dainik jagran me soochna prakashit hui hai.. niyukti patra hetu list district nic website par aur diet par dekhne ko kaha hai...
ReplyDeleteGud luck...
plz koi hardoi, sitapur,lakhimpur,shahjahanpur,kannauj k bare me kuchh pataa ho to plz share kre.obc art cutt of k bare me batae.
ReplyDeleteAmit verma ji aapki problem serious hai agar aapke pass purani wali marksheet ki photo copy hsi to aap dono ko laga kar sapat patra de sakte hai baki bsa se conferm karle ki aishi situation mein kya karna hai aapke local bsa ya diet wale bta denge . Mein to aapki itni hi help kar sakta hu dost baki aap ka matter galat to kuch bhi nahi phir court bhi agar aapko problem karte hai kyonki aaj kal in sab ke apne apne niam hai ye to jyda se jyda problem karna chate hai condidate ke liye.
ReplyDeleteAmit ji..
ReplyDeleteIts ur lang...unbelievable....
tprt ki language tumhe unbelievable nahi lagi ?
ReplyDeleteजय माता दी!!
ReplyDeleteसुप्रभात!!
साहस,शील ह्रदय में भर दे,
जीवन त्याग तपोमय कर दे,
संयम,सत्य,स्नेह का वर दे।
स्वाभिमान भर दे,अम्बे विमल
मति दे।।
हे हंसवाहिनी ज्ञानदायिनी
अंब विमल मति दे।अम्ब विमल
मति दे।।
Koi kmina btayega ki kushinagar ki science female gen ki cut off
ReplyDeleteKoi kmina btayega ki kushinagar ki science female gen ki cut off
ReplyDeleteबहुत पुरानी और कारगर कहावत है
ReplyDeleteअगर पानी न बरसे तो गाव के किसी चिढचिढे व्यक्ति या बूढ़े क्याक्ति के ऊपर कीचड गोबर फेक दो
वो पूरे दिन रात गालियां दे
तो शीघ्र ही रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे
मित्रो बेवजह परेसान न हो । सीतापुर
ReplyDeleteकी न्यूज़ थोड़ी गलत है ।
भर्ती स्थगित करने का कोई आदेश
नहीं है । आपलोगों ने कल वहा के bsa
की सूचना देखी होगी जिसमे सिर्फ ये
लिखा था की 19 को नियुक्ति पत्र
नहीं मिलेगा और इसकी सूचना जल्द
दी जाएगी । दूसरी बात प्रोमोसन
करने के लिए इस भर्ती को स्थगित
करने का कोई आदेश नहीं है ।
प्रोमोशन के लिए जारी आदेश हम
सब लोग अपनी आँखों से देख चुके है
।प्रोमोसन और नियुक्ति का कार्य
साथ-साथ चलेगा । कैसे चलेगा ये
हमारा सर दर्द नहीं है । बहुत से
जिलो में प्रोमोसन पहले ही हो चूका है
और कई जगह पहले ही लिस्ट तैयार
है । जहा नहीं है
वहा की जिम्मेदारी bsa की है ।
फ़िलहाल प्रमोसन और
नियुक्ति का कार्य प्राथमिकता के
आधार पर करना है । नियुक्ति पत्र
सभी जिलो में जल्द से जल्द वितरित
किये जायेंगे । जहा 19 से संभव नहीं है
वहा 20 या 21 से होंगे ।
जो भी देरी हो रही है वो सिर्फ 4th
काउंसलिंग में बड़ी संख्या में लोगो के
भाग लेने के कारण हो रही है । आप
लोगो को बता दू की डाइट पर 105
जनरल और 97 तक आरक्षित वर्ग
के जितने लोगो ने काउंसलिंग करवाई
है सभी का डाटा फ़ीड करने के बाद
ही लिस्ट तैयार हो रही है इसलिए
कोई ये न सोचे की उसकी फाइल फेक
दी गयी है तो उसका रिकार्ड गायब
हो गया होगा ।
****एक मुख्य बात और--
एक घंटा पहले या एक दिन पहले
ज्वाइन कर लेने से कोई सीनियर
या जूनियर नहीं होता । ये
पुराना नियम था । अब
सभी की प्रोमोसन लिस्ट बैच वॉर
जारी होती है जिसमे उसी तरह मेरिट
बनती है जिस तरह आपका सेलेक्सन
हुआ था । मतलब ये की अगर 2007
और 2008 की भर्ती का उदाहरन ले
तो प्रोमोसन में भी उसी मेरिट
का प्रयोग किया गया जिससे
उनकी भर्ती हुई थी ।
शिक्षा मित्रो की लिस्ट भी बैचवार
और आयु के हिसाब से बन रही है ।
उनका प्रोमोसन भी इसी तरह
होगा अगर कोर्ट से जीते तब।
उनकी जोइनिग डेट और टाइम से
नहीं । इसलिए किसी जिले में
यदि नियुक्ति पत्र एक-दों दिन आगे
पीछे होता है तो उससे टेंसन ना ले ।
ये जरुर है की पहली लिस्ट और
दूसरी लिस्ट जो 29 तारीख से
जारी होनी है उसमे प्रोमोसन के
समय ध्यान दिया जाय क्योकि बैच
अलग हो जायेगा । इसलिए
जिसका भी पहली लिस्ट में कही नाम
आता है तो अपने मनचाहे जिले
का मोह त्याग करके ज्वाइन कर लें ।
जिसे मेरी बात पर शक हो वो बेसिक
विभाग के किसी क्लर्क या सक्षम
अधिकारी से पता कर ले ।
अंत में यही कहूँगा ।3 साल इंतजार
किया है तो थोडा धैर्य रखे । अब
नियुक्ति प्रकिया सुरु हो चुकी है ।
2-3 दिन के अन्तराल में सभी जिलो में
नियुक्ति पत्र मिलेगा । अफवाहों पर
ध्यान न दे और स्वविवेक का प्रयोग
करते हुए जैसे आज तक कार्य
किया उसी तरह आगे भी करें ।
धन्यवाद , सुभ दिवस ।
Kya ap log kushinagar ki gen science female ki details bta skte h plzzzz
ReplyDeleteThanks acharya ji for this info. About pramotion. Maine 2nd couns main provisional degree jama ki thi sitapur main wo 2nd July ki thi . Ab file to last 4mths se diet main hi jama hai kya mujhe nayi provisinal niklwani padegi joining letter ke liye. Pls reply
ReplyDeleteसाढ़े तीन
ReplyDeleteसालों से 72,825
शिक्षकों की नियुक्ति का मामला सरकार
के लिए
बड़ी मुसीबत का सबब बन रहा है,
लेकिन यह
नियुक्ति सरकार को आइना दिखाने
का भी काम कर
रहा है। प्रदेश की सरकार ने सहायक
अध्यापकों की नियुक्ति को अपनी नाक
का मामला बना लिया है। सरकार ने
अपनी चाल चलते
हुए शिक्षकों की भर्ती के मामले में
शिक्षामित्रों को जिस तेजी से और
गैर कानूनी तरीके से
आगे बढ़ा रही है उससे इतना तो तय
है
कि यही शिक्षा मित्र आने वाले समय
में सरकार के गले
की हड्ïडी बनने वाले हैं। एक तरफ
प्रदेश में विशिष्टï
बीटीसी अर्थात बीएड और
टीईटी पास पढ़े लिखे
सहायक अध्यापकों की फौज खड़ी है
तो वहीं सरकार
इन्हें नजरअंदाज करके इंटर पास और
गांवों में प्रधान के
पीछे-पीछे घूमने वाले कम शिक्षित
शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक
बनाने पर तुली हुई
है। सरकार की मंशा क्या है यह
तो समझ से परे है लेकिन
सिर्फ वोट की राजनीति के चलते
प्रदेश सरकार पढ़े
लिखे बेरोजगारों के साथ
बड़ा खिलवाड़ कर रही है। देश
की सर्वोच्च अदालत ने
भी शिक्षामित्रों को शिक्षक
बनने के योग्य नहीं माना। सर्वोच्च
अदालत ने
तो यहां तक कह दिया कि यह
शिक्षामित्र
नहीं बल्कि शिक्षाशत्रु हैं। बावजूद
इसके प्रदेश सरकार
जिस तरह से शिक्षित
अध्यापकों को दरकिनार करते हुए
इन शिक्षामित्रों को सहायक
अध्यापक बना रही है
उससे इतना तो साफ है कि सरकार
को न तो शिक्षा में
सुधार से कोई लेना-देना है और न
ही कानून
को समझना है। इन्हें तो बस
किसी भी हालत में
अपनी कुर्सी के लिए अशिक्षित
लोगों के साथ एक
समझौता करना है। सरकार यह भूल
गई कि ठीक
ऐसा ही कुछ बसपा सरकार ने
भी किया था।
जिसका खामियाजा उन्हें सरकार
गंवा कर
चुकाना पड़ा। हम कतई
शिक्षामित्रों का विरोध
नहीं करते लेकिन जब प्रदेश में
शिक्षित
अध्यापकों की फौज खड़ी है
ऐसी स्थिति में इंटर पास
शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक
बनाना किसी भी लिहाज से उचित और
कानून संगत
नहीं लग रहा है। सरकार भी इस बात
को जानती और
समझती है। बावजूद इसके सिर्फ
राजनीतिक रोटी सेंकने
के लिए वह अपनी सोच को दरकिनार
कर ऐसे
गैरकानूनी कदम उठा रही है।
हो सकता है कि सरकार
रहते शिक्षा मित्रों को सहायक
अध्यापक
बना भी दिया जाए लेकिन भविष्य में
कानूनी प्रक्रिया के चलते ये सारे
शिक्षामित्र सहायक
अध्यापक के पदों से हटा दिए जाएंगे।
ऐसे में यह
शिक्षामित्र न तो शिक्षामित्र ही रह
जाएंगे और न
तो सहायक अध्यापक।
शिक्षामित्रों की नियुक्ति के
मामले में सरकार की तेजी सरकार के
लिए बड़ी मुसीबत
बनेगी। अन्य प्रदेशों में सुप्रीम
कोर्ट के आदेश
को सरकारों ने बड़ी गंभीरता से
लिया है और
शिक्षामित्रों की नियुक्ति को काफी हद
तक रोक
भी दिया है, लेकिन उत्तर प्रदेश में
हमारी अखिलेश
सरकार सिर्फ अपने अहम के चलते
कानून की परवाह किए
बिना शिक्षा मित्रों के जीवन के साथ-
साथ विशिष्टï
बीटीसी और टीईटी पास शिक्षित
सहायक
अध्यापकों के जीवन के साथ खिलवाड़
कर रही है।
आप सभी मित्रों की बार बार आग्रह
ReplyDeleteऔर संघठन की तैयारी और योजना
के कारण एवं सभी साथियों के
आदेश के क्रम में आप सभी को
संघठित और एक रहते हुए अग्रिम
प्रदेश व्यापी मीटिंग का आयोजन
23 जनवरी 2015 शुक्रवार को
बारादरी पार्क केसर बाग़ बस स्टेंड
के पास लखनऊ में किया जायेगा।
मीटिंग में संघठन की निम्न बिन्दुओं
पर कार्ययोजना रहेगी ।।।
1-शिक्षा मित्रों के 92 हजार
समायोजन के सम्बन्ध में
प्रभावी योजना तैयार
की जायेगी ।।।।
2-105 एवं 97 वाले भाई बहिनों
की काउंसलिंग को नियुक्ति पत्र
दिलवाने
की प्रभावी योजना तैयार
की जायेगी ।।
3-90 एवं 83 अंक तक
सभी का समायोजन केसे कराया जाय
इसकी
प्रभावी योजना तैयार है ।।
इसको बताया जाएगा।।
4-निदेशक ,सचिव शासन स्तर पर
अपनी बात को पहुंचाया जा चूका है
उसको केवल याद कराना है
जेसे हनुमान जी को बल याद
कराया था।।
का चुप साधि रहे बलवाना।।
5-भविष्य की योजना तैयार की
जायेगी।।।।
6-हमारी टीम के
द्वारा जो प्रत्यावेदन
आप सभी से
भिजवाया गया था सुप्रीम
कौर्ट ऑर्डर के साथ उस पत्र की
भूमिका रही क्या लाभ हुआ इस पर
पूरी निति स्पस्ट की जायेगी।।।।
7-टीम सबके समायोजन के लिए
सभी
लोगों को साथ रखते हुए योजना पर
काम कर रही हैं।। इसलिए टीम
का पुनर्गठन आवश्यक है।।
जिम्मेदारी
को जिम्मेदारी समझने वाले लोगों
को जिम्मेदारी दी जायेगी जिससे सभी
का हित किया जा सके।।।।
8-संघठन स्तर पर अब तक
क्या क्या
कार्य किया हुए सभी को
आपके सामने रखा जाएगा।।।
9-सभी मित्रों के सुझाव ,निर्देशन,
मार्गदर्शन और सहयोग के साथ
नेतृत्व करने का आग्रह
किया जाएगा।
10-विभिन्न स्तरों पर योजना स्पस्ट
की
जायेगी क्या क्या किस किस समय
और किसके सहयोग और मार्गदर्शन
में होगी।।
11-संघठन को ब्लोक स्तर
पर पहुंचाया जाएगा कियोंकि लड़ाई
गंभीर होकर लड़नी है।।।
बाकी आपके सुझावों का टीम
स्वागत करती है सभी के हक़ में
संघर्ष में आप साथ आये
अपना नम्बर एवं जिला पोस्ट करें
परहित सरसि धर्म नहीं भाई ।।।
For latest cut-off and news of UPTET 72825, Please visit....
ReplyDeletehttp://infouptet.blogspot.com
http://infouptet.blogspot.com
http://infouptet.blogspot.com
http://infouptet.blogspot.com