/* remove this */

Friday, January 20, 2012

Secondary education / Sr. Secondary Education is free from TET - Teacher Eligibility Test

माध्यमिक शिक्षा में नहीं टीइटी की दस्तक

( Secondary education / Sr. Secondary Education is free from TET - Teacher Eligibility Test )

No Age bar for TGT/PGT recruitment But for TET age limit of 40 years -
सहारनपुर। माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति अभी टीइटी की दस्तक से मुक्त है। नियुक्ति व चयन की प्रक्रिया माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा पूरी की जाती है। खास बात यह है कि टीजीटी और पीजीटी में आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा का कोई बंधन नहीं है। प्राथमिक स्कूलों में आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों का रुझान माध्यमिक शिक्षा की ओर है।
माध्यमिक शिक्षा में सुधार के लिए राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के क्रियान्वयन की कार्रवाई आरंभ हो चुकी है। इसमें जूनियर स्कूलों को उच्चीकृत कर जहां हाईस्कूल किया जा रहा है वहीं राजकीय स्कूलों में शैक्षिक अवस्थापना सुविधाएं बढ़ाने की कार्रवाई चल रही है। जिले में आठ जूनियर स्कूलों को उच्चीकृत कर हाईस्कूल किया जा चुका है

टीइटी से मुक्त माध्यमिक शिक्षा

अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों का चयन व नियुक्ति की प्रक्रिया उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा प्रवेश परीक्षा व साक्षात्कार के द्वारा पूरी की जाती है।

Read more...

UPTET : Postal depaartment breaks dream to become Primary Teacher in UP

डाक विभाग ने तोड़े शिक्षक बनने के अरमान

(UPTET : Postal depaartment breaks dream to become Primary Teacher in UP)

मलपुरा,निज प्रतिनिधि: डाक विभाग की लापरवाही के चलते आगरा के सैकड़ों अभ्यर्थियों का शिक्षक बनने का ख्वाब धूल-धूसरित हो गया। तीन जनवरी को स्पीडपोस्ट किया गया आवेदन नौ जनवरी तक नहीं पहुंच पाया। डाक विभाग की इस लापरवाही का खामियाजा आगरा जनपद के सैकड़ों अभ्यर्थियों को उठाना पड़ रहा है
दरअसल प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग द्वारा आवेदन पत्र मांगे गये थे। आवेदन पहुंचने की अन्तिम तिथि 9 जनवरी निर्धारित थी। इस पर सैकड़ों अभ्यर्थियों ने 3 जनवरी को ही स्पीडपोस्ट कर दिया। लेकिन फार्म छह दिन में भी नहीं पहुंच पाये। सैकड़ों फार्म वापस लौट आये। जबकि स्पीडपोस्ट के नियमानुसार जैसा कि डाक विभाग के सूत्रों ने बताया, कि ऑलओवर इंडिया में अधिकतम चार दिन का समय निर्धारित है।
कबूलपुर निवासी धर्मवीर शर्मा, गांव बाद के विकास, रेखा, मंजू, गांव ककरारी के मनोज आदि का कहना है, कि उन्होंने 500 रूपये का ड्राफ्ट बनवाकर तीन और चार जनवरी को आवेदन स्पीडपोस्ट कर दिया था, लेकिन आवेदन पत्र सन्त कबीर नगर बलरामपुर, गोरखपुर, अम्बेडकर नगर आदि जगहों से फार्म वापस आ गये हैं। ऐसे सैकड़ों आवेदक हैं, जिनको डाक विभाग की लापरवाही कर खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
---------
स्पीडपोस्ट पूरे भारतवर्ष में अधिकतम चार दिनों में पहुंचाये जाने का प्रावधान है। यह डाक विभाग की लापरवाही है, लेकिन आगरा से समय से ही आवेदन पत्र भेज दिये गये थे। अन्य जिलों में लापरवाही बरती गई है।
Read more...

डीआइओएस को महंगा पड़ा सूचना न देना

डीआइओएस को महंगा पड़ा सूचना न देना
 
अजय यादव, सहारनपुर सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी न देना आखिर सूबे के 30 से ज्यादा डीआइओएस को महंगा पड़ा। आयोग की सख्ती के बाद ऐसे अफसरों को अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने जुर्माने की राशि जमा करने के निर्देश दिए हैं। आयोग ने 80 मामलों में 25-25 हजार जुर्माने की सजा सुनाई है। सूचना के अधिकार के तहत शिक्षा विभाग से मांगी जाने वाली जानकारी को हल्के से लेने वाले डीआइओएस की जेबें अब हल्की होंगी। जानकारी न देने पर आयोग द्वारा कई अफसरों को कई-कई मामलों में 25 हजार रुपये का जुर्माना अपनी जेब से जमा कराने के निर्देश दिए गए थे। किसी ने भी जुर्माना जमा करवाने की जहमत नहीं उठाई। ऐसे में वे लोग भी मायूस हुए जिन्होंने सूचना न मिलने पर आयोग का दरवाजा खटखटाया था। आखिर इस मामले में राज्य सूचना आयोग ने कड़ा रुख अख्तियार किया और ऐसे अफसरों की सूची बनाने और जुर्माना वसूलने के लिए प्रदेश शासन के सचिव जितेंद्र कुमार को पत्र लिखा। जितेंद्र कुमार ने इस मामले में माध्यमिक शिक्षा निदेशक को 25 अक्टूबर 2011 को पत्र लिखकर इन अफसरों से जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया। 21 दिसंबर 2011 को शिक्षा निदेशालय के अपर निदेशक अमरनाथ ने प्रदेश के समस्त मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों व डीआइओएस को इस संबंध में लिखित निर्देश जारी किए और राजकोष में अविलंब जुर्माने की धनराशि जमा कराने को कहा। ऐसे में यहां अफसरों में हड़कंप है।
News : Jagran (20.1.12)
Read more...

UPTET : TET Marksheet/Certificate Distribution Starts from Today

70 हजार टीईटी सर्टिफिकेट का वितरण आज से

(UPTET : TET Marksheet/Certificate Distribution Starts from Today)

वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 13 नवंबर को ली गई शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट का वितरण शुक्रवार से राजकीय इंटर कॉलेज से किया जाएगा गया है। सर्टिफिकेट का वितरण सुबह 11 बजे से सायं चार बजे तक किया जाएगा। अभ्यर्थी नेट से निकाले गए टीईटी के अंकपत्र को दिखाकर अपना सर्टिफिकेट ले सकते हैं। संयुक्त शिक्षा निदेशक अमरनाथ वर्मा ने बताया कि इलाहाबाद मंडल में प्राथमिक स्तर में करीब 34 हजार अभ्यर्थी शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल हुए हैं। उच्च प्राथमिक स्तर में भी 36 हजार के लगभग अभ्यर्थी सफल हुए हैं। दोनों स्तरों को मिलाकर कुल 70 हजार अभ्यर्थियों को टीईटी सर्टिफिकेट बांटा जाएगा।
Read more...

Thursday, January 19, 2012

GTET - Gujarat TET : 50% Candidates clear TET Exam, For teachers selection - weightage of the TET is 70 per cent, while the rest 30 per cent weightage would be given to the educational qualification of candidates


Less than 50% aspiring teachers clear TET

(GTET - Gujarat TET : 50% Candidates clear TET Exam, For teachers selection - weightage of the TET is 70 per cent, while the rest 30 per cent weightage would be given to the educational qualification of candidates )

AHMEDABAD: Less than half of the candidates aspiring to be appointed as teachers in schools in the state have been able to clear the mandatory Teachers Eligibility Test (TET) held by Gujarat Secondary and Higher Secondary Education Board (GSHSEB). As per the result announced by the board on Tuesday, only 48.68 per cent aspirants have cleared the test.
Chairman of GSHSEB R R Varsani said that 90,126 candidates had appeared for TET. Of these, 43,876 candidates cleared the entrance exam. Varsani claimed that the result was good considering the fact that the pass percentage was 50 per cent.
TET, recently made mandatory for candidates applying for position of teachers in the state, was conducted on December 18, 2011. The weightage of the TET is 70 per cent, while the rest 30 per cent weightage would be given to the educational qualification of job candidates.
Read more...

MEd (Part Time) Admissions 2012 BHU Varanasi Last Date 29-02-2012

Latest/Updated Admission Notice / Alert India 2012 - http://admissionquery.blogspot.com/

Banarus Hindu University, Varanasi
MEd (Part Time) Admissions 2012
Last date for availability of application form from the counter: 29.02.2012

Banarus Hindu University, Varanasi has invited applications for admission to Master of Education MEd (Part time) course consisting of two Semesters open to (in-service) teachers and educational functionaries.

ELIGIBILITY:
1. Post Graduate / Under Graduate degree under 10+2+3 pattern.
2. BEd / BEd (Special) securing a minimum of 50% marks in theory papers.
3. Two years service experience as on 29.02.2012(Certificate to be attached).
Read more...

Broadcast Training Programme - NDTV Last Date : March 1, 2012

Latest/Updated Admission Notice / Alert India 2011 - http://admissionquery.blogspot.com/
NDTV
207, Okhla Industrial Estate, Phase III, New Delhi-110020
Broadcast Training Programme - NDTV

Last Date : March 1, 2012

Applications have been invited by NDTV for admission to the Broadcast Training Programme (10-month certificate course), an apprenticeship that combines the elements of workshop learning and hands-on training that covers all aspects of broadcast journalism ranging from the basics of journalism and pre-production to editing, writing, anchoring, and presentation.

The course is open to graduates from any field (under the age of 28) who are keen to pursue a career in broadcast journalism. Academic and extra-curricular achievements will be valued in the selection process. The cut-off percentage for application to the Broadcast Training Program is 45% for Honours graduates and 50% for others.
Read more...

TET Qualified Candidates got SHOCK from Postal Department Service , Dreams broken to become PRT

डाक विभाग ने रोकी शिक्षक बनने की राह

(UPTET : This Time Postal Department gives SHOCK to Become Primary Teacher in UP Basic Edu. Dept.)

वाराणसी : यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की मुश्किलें अभी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। वैसे इस बार माध्यमिक शिक्षा विभाग नहीं बल्कि डाक महकमा शिक्षक बनने की राह में रोड़ा बन कर सामने आ गया हैबेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों हेतु प्रशिक्षु- शिक्षकों के चयन बाबत आवेदन करने वाले कई अभ्यर्थियों का फार्म वापस आ गया है। वह भी आवेदन करने के दस से बारह दिन बाद।
Read more...

UPTET : Teacher Recruitment Process Stopped, Data Feeding/Filtering work of TET Qualified Candidates Applications Continues

शिक्षक भर्ती प्रक्रिया रुकी, पर काम जारी

(UPTET : Teacher Recruitment Process Stopped, Data Feeding/Filtering work of TET Qualified Candidates Applications Continues)

वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया भले ही हाईकोर्ट के आदेश के बाद रुक गई हो पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में भर्ती प्रक्रिया से संबंधित प्रक्रिया जारी है। इसके पीछे मकसद हाईकोर्ट की अवमानना नहीं वरन आवेदन पत्रों को सुरक्षित करना है। अधिकांश डायट में आवेदन पत्रों की छंटाई का काम हो गया है। अब डाटा फीडिंग का काम हो रहा है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चार जनवरी को दिए गए अपने आदेश में बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक शिक्षकों की भर्ती/चयन प्रक्रिया पर एक फरवरी तक रोक लगा दी थी। न्यायालय ने कहा था कि प्रथम दृष्टया 30 नवंबर 2011 को जारी विज्ञापन नियम 14 के विपरीत है। इस बीच प्रदेश के अधिकांश जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों पर एक लाख से भी अधिक आवेदन पत्र आ गए। ऐसे में आवेदन पत्रों को बंडलों से खोलकर उनको सुरक्षित करना डायट प्राचार्यो के लिए सिरदर्द बन गया। शासन ने इस समस्या को देखते हुए आवेदन पत्रों की छंटाई करने वर्गवार उन्हें अलग करने और डाटा की फीडिंग करने का निर्देश दिया है। प्रदेश के अधिकांश डायट कार्यालयों में आवेदन पत्रों की छंटाई का काम हो चुका है। अब डाटा की वर्गवार फीडिंग का काम चल रहा है। एक फरवरी के पहले ही डाटा फीडिंग का काम भी पूरा हो जाएगा।
Read more...

UPTET : 10 thousand forged application for Primary Teacher selection in UP through TET Exam

शिक्षक चयन में दस हजार फर्जी आवेदन
 ( UPTET : 10 thousand forged application for Primary Teacher selection in UP through TET Exam.)


अभ्यर्थियों ने नौकरी के लिए लगाए टीईटी के फर्जी मार्कशीट -
इलाहाबाद। टीईटी के सहारे सहायक अध्यापक चयन की आस लगाए कई अभ्यर्थियों ने बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया है। इलाहाबाद, वाराणसी, कानपुर, गोरखपुर, आजमगढ़, बस्ती, मिर्जापुर, फैजाबाद, आगरा मंडलों में स्क्रूटनी में दस हजार ऐसे आवेदन पाए गए जिनमें फर्जी मार्कशीट लगाई गई हैप्रदेश भर में शिक्षक चयन के लिए सवा करोड़ आवेदन पत्र जमा हुए हैं। सर्व शिक्षा अभियान और निदेशालय को मानीटरिंग की जिम्मेदारी दी गई है। निदेशालय और सर्व शिक्षा अभियान ने मंगलवार तक की स्क्रूटनी से जो आंकड़े जुटाए हैं, उसके मुताबिक प्रदेश भर में 10170 आवेदनों के साथ फर्जी सर्टिफिकेट लगे हैं
 
 
Read more...

Wikipedia, Google go black in protest

Wikipedia, Google go black in protest

The English page of Wikipedia, the world's free online encyclopedia, was dark on Wednesday except for a paragraph urging users to protest legislation designed to stop copyright piracy, but that Wikipedia says "could fatally damage the free and open Internet."

Google's home search page has the logo: "Tell Congress: Please don't censor the web!"

Smaller sites, such as Reddit.com and BoingBoing.net, were also dark, with BoingBoing noting that the proposed anti-piracy bills "would put us in legal jeopardy if we linked to a site anywhere online that had links to copyright infringement."

What Dispalyed on Wikipedia :-
"Imagine a World
Without Free Knowledge
For over a decade, we have spent millions of hours building the largest encyclopedia in human history. Right now, the U.S. Congress is considering legislation that could fatally damage the free and open Internet. For 24 hours, to raise awareness, we are blacking out Wikipedia"

Read more...

UPTET : TET Candidates demanded from Government to clear its Stand on PRT Recruitment

टीईटी अभ्यर्थियों ने सरकार से मांगा स्पष्टीकरण

(UPTET : TET Candidates demanded from Government to clear its Stand on PRT Recruitment)

इलाहाबाद : टीईटी अभ्यर्थियों ने सरकार से भर्ती प्रर्किया लटकाए जाने और हर स्तर पर की गई लापरवाही के लिए स्पष्टीकरण मांगा है। इस संबंध में बुधवार को टीईटी अभ्यर्थियों ने चंद्रशेखर आजाद पार्क में एक बैठक आयोजित की व मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।
टीईटी संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में आयोजित इस बैठक में अभ्यर्थियों ने कहा कि एक जनवरी 2012 बीत चुकी है और एनसीटीई ने नियुक्ति की समय सीमा बढ़ाई है या नहीं यह सरकार स्पष्ट करे
अभ्यर्थियों को भ्रम में क्यों रखा जा रहा है। क्या यह चयन प्रक्रिया केवल चुनावी लाभ देने के लिए आयोजित की गई है। अभ्यर्थियों का आरोप है कि सरकार ने जानबूझकर विलंब से प्रशिक्षण की विज्ञप्ति जारी की। अभ्यर्थियों ने भर्ती प्रक्रिया को लटकाए जाने पर नाराजगी जाहिर की। अभ्यर्थियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने अपना रुख स्पष्ट नहीं किया तो बसपा सरकार के खिलाफ चुनाव में प्रचार करेंगे। बैठक में रविशंकर पांडेय, विपिन, गोविंद रेखा, शबाना, सनील व मोहम्मद उमर आदि मौजूद थे।
News : Jagran (18.1.12)
*****************************
Vishist BTC Candidates accused government for making delay
Read more...

Wednesday, January 18, 2012

UPTET / BTC : Good News for TET Qualified Candidates

UPTET / BTC : Good News for TET Qualified Candidates


Many Candidates trapped with forged Marksheets from Madhyamik Shiksha Mandal, Bhopal and Sampurnanand Sanskrit University, Varanasi for BTC Selection, Criminal Cases put against them

Allahabad Highcourt Suggests TET Exam is a good process for Selections -
We are pleased to note that the system of Teachers' Eligibility Test (TET) examination has been introduced as that will also check dishonest, unqualified candidates with forged degrees securing easy entry into teachers education courses and thereby securing teaching jobs.

*******************
See Case Details
*********************
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD ?Court No. - 46
Read more...

UPTET : Petition against selection on the basis of TET Marks is Dismissed

UPTET : Petition against selection on the basis  of TET Marks is Dismissed
इलाहाबाद हाईकोर्ट : टी ई टी मार्क्स / मेरिट से सेलेक्सन के विरोध की याचिका ख़ारिज




See Case details :
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD
?Court No. - 33

Case :- WRIT - A No. - 75474 of 2011

Petitioner :- Dr. Prashant Kumar Dubey
Respondent :- State Of U.P. & Others
Petitioner Counsel :- Alok Mishra
Respondent Counsel :- C.S.C.

Hon'ble Sudhir Agarwal,J.
1.��� Learned counsel for the petitioner tried to submit that Rule 14 (1) and (2) of U.P. Basic Education (Teachers) Service Rules, 1981 as amended by notification dated 9th November, 2011 making amendment in U.P. Basic Education (Teachers) Service Rules, 1981 i.e. 12th Amendment is illegal, inasmuch as, it makes the marks obtained in Teacher Eligibility Test (hereinafter referred to as "T.E.T.") as the basis for including a person in the list to be prepared by the appointing authority after advertisement issued for appointment which is to be submitted to the Selection Committee though T.E.T. is only eligibility qualification and cannot be a basis for making selection.





Read more...

UPTET : Allahabad Highcourt on B. Ed. Distance Education for PRT selection in UP, Next hearing in week commencing from 20th January 2012

UPTET : Allahabad Highcourt on B. Ed. Distance Education for PRT selection in UP, Next hearing in week commencing from 20th January 2012


See Case details : -
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD ?Court No. - 7

Case :- WRIT - A No. - 74411 of 2011

Petitioner :- Suraj Kumar Tiwari & Others
Respondent :- State Of U.P. & Others
Petitioner Counsel :- Arun Kumar Mishra
Respondent Counsel :- C.S.C.,Ajit Kr. Singh,C.N. Tripathi,R.A. Akhtar

Hon'ble Dilip Gupta,J.
The petitioners, who had appeared at the Teachers Eligibility Test-2011 and were declared successful, have filed this petition for a direction upon the respondents to accept the application forms of the petitioners for the post of Assistant Teachers in the Institutions run by the U.P. Basic Education Board, Allahabad pursuant to the advertisement dated 30th November, 2011.
It is the submission of learned counsel for the petitioners that since the petitioners had obtained the B.Ed. degree by Distance Education, they are not being considered eligible. He has placed reliance upon the interim order dated 12th December, 2011 passed by the Division Bench in Special Appeal No. 2296 of 2011 in which candidates placed similarly were provisionally permitted to submit their application forms, which would be subject to the final decision of the appeal.


*************
Read more...

UPTET : Allahabad Highcourt - Stay on Primary Teacher Seletion through TET Exam, Next hearing on 1st Feb 2011

UPTET : Allahabad Highcourt - Stay on Primary Teacher Seletion through TET Exam, Next hearing on 1st Feb 2011


 This is an UNCERTIFIED copy for information/reference. For authentic copy please refer to certified copy only.
See case details :-
-----------------
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD
Court No. - 33 Case :- WRIT - A No. - 76039 of 2011
Petitioner :- Yadav Kapildev Lal Bahadur
Respondent :- State Of U.P. & Others
Petitioner Counsel :- Alok Kumar Yadav,Rajesh Yadav
Respondent Counsel :- C.S.C.,K.S. Kushwaha

Hon'ble Sudhir Agarwal, J. 1. Pursuant to this Court's order dated 4.1.2012, Sri Anil Sant, Secretary, Basic Education and Sri Indrapal Sharma, Secretary, U.P. Basic Education Board are present. An affidavit has been filed on behalf of respondent no. 1 purported to be in compliance of this Courts' order dated 4.1.2012. Sri K.S. Kushwaha, learned Standing Counsel started his argument by submitting that respondent no. 1 and 2 both were required to justify only how the advertisement was issued on behalf of all District Basic Education Officers and whether it is so permissible under the Rules.
 
Read more...

HPTET - Himachal Pradesh TET : Discrepancies in roll numbers allotted for TET exam to be held on 05-Feb-2012

टीईटी को भेजे जा रहे रोल नंबरों में खामियां

(HPTET - Himachal Pradesh TET : Discrepancies in roll numbers allotted for TET exam  to be held on 05-Feb-2012)

जाहू (हमीरपुर)। लिफाफे पर नाम पता किसी ओर का तथा अंदर रोल नंबर किसी ओर का। 5 फरवरी को होने वाले अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए रोल नंबर भेजे जा रहे हैं। लेकिन भेजे जा रहे रोल नंबरों के लिफाफों पर पता किसी और का है और रोल नंबर किसी और का है।
Read more...

UPTET : TET Certificate of qualified candidates send to Joint Director Office

जेडी कार्यालयों को भेजे गए टीईटी सर्टिफिकेट
(UPTET : TET Certificate of qualified candidates send to Joint Director Office)


वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 13 नवंबर को ली गई अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में सफल अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट भेजने का काम शुरू कर दिया गया है। सर्टिफिकेट एक-दो दिन में प्रदेश के सभी मंडलों के संयुक्त शिक्षा निदेशक दफ्तर में पहुंच जाएंगे। सर्टिफिकेट का वितरण संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय से ही होगा। 
Read more...

UPTET : TET students ignored, geting hurdles in selection

टीईटी छात्रों की हो रही उपेक्षा

(UPTET : TET students ignored, geting hurdles in selection)

सैदपुर (गाजीपुर) : नवसृजित 'टीईटी उत्तीर्ण मेधावी छात्र संघ' की सोमवार को नगर के टीएन इंटर कॉलेज के सभागार में हुई बैठक में अध्यक्ष जय सिंह यादव ने कहा कि प्रतिभावान छात्रों द्वारा टीईटी में अच्छे अंक प्राप्त करने के बावजूद राज्य सरकार की उदासीनता व अनावश्यक अवरोधों के चलते उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि राज्य सरकार व भर्ती बोर्ड के सभी निर्देशों का पूर्ण पालन करते हुए अनेक कठिनाइयों के बावजूद हजारों रुपये खर्च कर नौकरी पाने की आस में मेधावी छात्रों ने आवेदन किया। कुछ आवंछनीय तत्व सक्रिय होकर पूरी भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करवाना चाहते हैं। इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। बबलू कुमार सोनकर, सुनील यादव, सचिन कुमार, विजय सोनक, सतीश कुशवाहा, अखिलेश यादव, अजय आदि मौजूद थे।
News : Jagran (17.1.12)
****************************
भर्तियों के नाम पर बेरोजगारों की जेबें ढीली

हर ग्राम पंचायत में एक-एक सफाई कर्मी गांव की सफाई करने के लिये तैनात कर दिया गया है। उनकी तैनाती के बाद उन्होंने एक बार भी यह सफाई विभाग के भ्रष्टाचारियों की तरफ ध्यान नहीं दिया कि जिन पर प्रति माह अरबों रुपये खर्च कर रहे हैं। वे कभी सफाई करने जाते भी हैं या फिर केवल घर बैठे वेतन ही वसूल रहे हैं। आज अगर इनकी जगह पर शिक्षा विभाग को ज्यादा महत्व दिया गया होता तो शिक्षा की दशा में कुछ सुधार हो गया होता। हां इतना जरूर हुआ इन बेरोजगारों के साथ कि कभी बीएड कभी बीटीसी तो कभी टीईटी के फार्म निकाल कर सैकड़ों रूपये परीक्षा शुल्क ( ड्राफ्ट  जमा करवाये गये )के नाम पर जमा करवा लिये उसके बाद उन भर्तियों पर रोक ,

One side government is saying shortage of skilled teacher and conducted so many exams CTET, TET and when so many qualified candidates available then why this delay for RTE.
It is harmful for childrens,unemployed qualified teachers and ultimate impact on public of India.

In these days economy is booming due to education and its outsourcing from India.
Read more...

Tuesday, January 17, 2012

Army Chief of India - General V K Singh age controversy, Government is in Court

जनरल की उम्र पर जंग तेज, सरकार भी कोर्ट में

(Army Chief of India - General V K Singh age controversy, Government is in Court)

Question is -
1. Army Chief move to court is in Discipline OR Indiscipline
2. Army Chief is citizen of India, And if he felt injustice is with him then door  for court is open to all and for him also.
3. What mesage goes in Indian Army?
4. It happens first time in Indian history, and whoever loose or win (Government OR General), this decision impacts heavily on Indian Public.

See News :
सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह के उम्र विवाद मामले में सर्वोच्च न्यायालय में उनकी तरफ से अपील दायर करने के एक दिन बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इस मसले पर चर्चा के लिए रक्षा मंत्री एके एंटनी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की वहीं रक्षा मंत्रालय ने रक्षा सचिव शशिकांत शरमन को मलेशिया से वापस बुला लिया है। उधर कानूनी लड़ाई के लिए अपने को तैयार करते हुए रक्षा मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट (आपत्ति सूचना) दाखिल की है। सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय से जनरल की याचिका पर कोई फैसला देने से पहले उसका पक्ष भी सुनने का अनुरोध किया

जनरल सिंह द्वारा सुप्रीम कोर्ट की शरण लेने के एक दिन बाद रक्षा मंत्री एके एंटनी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की। माना जाता है कि दोनों नेताओं ने उम्र विवाद के मुद्दे पर बातचीत की।

जानकार सूत्रों ने बताया कि महान्यायवादी जीई वाहनवती से मिलने के बाद एंटनी ने दोपहर बाद प्रधानमंत्री से मुलाकात की। उम्र विवाद मसले पर रक्षा मंत्रालय की योजना क्या है, इस बारे में सरकार ने हालांकि कोई ब्योरा देने से इंकार किया है।

वहीं, जनरल सिंह ने अपने जन्म सम्बंधी दस्तावेजों का हवाला देते हुए कहा है कि उनका जन्म 1951 में हुआ था और इस तरह उन्हें मार्च 2013 में सेवानिवृत्त होना है।

इस बीच, उम्र विवाद में सेना प्रमुख के साथ कानूनी लड़ाई बढ़ती देख रक्षा मंत्रालय ने रक्षा सचिव शशिकांत शरमन को मलेशिया से वापस बुलाया है। शशिकांत आधिकारिक दौरे पर मलेशिया गए हैं।

रक्षा मंत्रालय में मौजूद दस्तावेज बताते हैं कि जनरल सिंह वर्ष 1950 में पैदा हुए और इस हिसाब से मार्च 2010 में सेना प्रमुख बनने वाले सिंह को इस वर्ष के मई महीने में सेवानिवृत्त होना है।

सेना प्रमुख द्वारा इस मुद्दे पर सरकार को अदालत में घसीटने पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी ने कहा, यदि किसी को लगता है कि उसे न्याय नहीं मिला है, तो उसे न्याय पाने का अधिकार है और यह सभी भारतीयों का अधिकार है।

Read more...

UPTET : Moallim - Urdu teacher upset with TET Exam

मौअल्लिम को न लागू करें टीईटी

(UPTET : Moallim - Urdu teacher upset with TET Exam)
जागरण संवाददाता, सम्भल : मौअल्लिम-ए -उर्दू वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश संरक्षक आफताब पठान ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की सरकार ने मौअल्लिम उर्दू डिग्रीधारकों के साथ धोखा किया है। इसका परिणाम उसे विधान सभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा।
सोमवार को बेगम सराय में हुई बैठक में कहा गया कि जिस तरह केन्द्र ने मदरसों को शिक्षा अधिकार कानून के दायरे से बाहर कर दिया उसी तरह सूबे में 1997 तक के मौअल्लिम डिग्रीधारकों को टीईटी परीक्षा लागू न किया जाये।
इस मौके पर संगठन की भीमनगर इकाई का गठन किया गया। अब्दुल कादिर जीलानी जिलाध्यक्ष, इकबाल मौहम्मद वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मौ. गुल एजाज उपाध्यक्ष, शफीकुर्रहमान बरकाती महामंत्री, मौ. हाजिक जिला मीडिया प्रभारीके अलावा शहरोज अख्तर, मौ. मुरसलीन, तसद्दुक अली और अजहर कादरी को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।
News : Jagran (16.1.12)
Read more...

UPTET : 50000 TET marksheets reached to Joint Director Office

A news recently comes on net -

यूपीटीईटी परीक्षा के 50 हजार अभ्यर्थियों की मार्कशीट पहुंची

(UPTET : 50000 TET marksheets reached to JD Office)

Distribution of TET marksheet may be on 20 OR 21st January 2012
मेरठ। यूपी टीईटी-11 की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए 50 हजार से अधिक अभ्यर्थियों की मार्कशीट सोमवार को संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय को इलाहाबाद से प्राप्त को गयी है। जल्दी ही राजकीय इंटर कॉलेज से मार्कशीट का वितरण किया जाएगा।
यूपीटीईटी परीक्षा वर्ष-11 गत 13 नवंबर को हुई थी जिसमें 99 हजार से अधिक अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद ने परीक्षा का परिणाम भी गत 25 नवम्बर को घोषित कर दिया था। लेकिन कुछ सवालों के उत्तर गलत होने के कारण संशोधन किये गये। संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय में भी करीब साढ़े छह सौ अभ्यर्थियों ने परिणाम में संशोधन के लिए आवेदन किया था। इस कारण उनकी मार्कशीट अभी तक कार्यालय को नहीं भेजी गयी थीं। सोमवार को जेडी कार्यालय को परीक्षा में उत्तीर्ण हुए 50,650 अभ्यर्थियों की मार्कशीट प्राप्त हो गयी है। इनमें 26,390 प्राइमरी व 23260 उच्च प्राथमिक की हैं।
Read more...

UPTET : Dream to become PRT teacher through TET is broken

टूटा ‘मास्साब’ बनने का सपना

(UPTET : Dream to become PRT teacher through TET is broken)

छाता। डाक विभाग की लापरवाही से हजारों शिक्षकों का भविष्य चौपट हो रहा है। वे विभाग के खिलाफ कोर्ट की शरण में जाने की तैयारी में हैं। उन्हाेंने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से टीईटी के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाये जाने की मांग की है। डाक विभाग की लापरवाही से हजारों अभ्यर्थियों का शिक्षक बनने का सपना चकनाचूर कर दिया है। अध्यापक पात्रता परीक्षा के भेजे गए आवेदन पत्र रोजाना सैकड़ों लोगों के वापस आ रहे हैं। अभ्यर्थियों का आरोप है कि डाक विभाग वैसे तो पूरे देश में स्पीड पोस्ट को पहुंचाने का चौबीस घंटे का दावा करती है। लेकिन जिन अभ्यर्थियों ने हब सेंटर आगरा से ही जाकर पांच और छह जनवरी को आवेदन डाले हैं। वे अंतिम तिथि नौ जनवरी की जगह 11 जनवरी को पहुंचे हैं। अभ्यर्थी सुधीर बाबू, भंवर सिंह, सपना, नेहा, कल्पना, आलोक, रामचंद्र और नीरज ने बताया कि उन्होंने आगरा हब सेंटर से जाकर पांच और छह जनवरी केा टीईटी के आवेदन पत्रों को लिए मैनपुरी, अलीगढ़, पंचशील नगर, प्रबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद सहित कई अन्य जगहों की जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों को स्पीड पोस्ट किया है। जिन्हें आसानी से दो दिनों के अंदर पहुंच जाना चाहिए था। लेकिन न जाने कैसे उनके अब करीब एक सप्ताह बाद फार्म वापस आ रहे हैं। इससे वे निराश हैं और डाक विभाग के खिलाफ कोर्ट में जाने की तैयारी कर रहे हैं।
News : Amar Ujala (16.1.12)
Read more...

UPTET : Police searched documents in Basic Education Department UP

पुलिस ने खंगाले बीएसए कार्यालय के दस्तावेज

(UPTET : Police searched documents in Basic Education Department UP)

आगरा। अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में अच्छी मेरिट दिलाने के खेल में फंसे जैतपुर ब्लाक के दो शिक्षकों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए सोमवार को कानपुर पुलिस बेसिक शिक्षा कार्यालय पहुंची। पुलिस के आने से कार्यालय कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने कार्यालय के दस्तावेज खंगाले। आरोपियों से संबंधित कुछ दस्तावेज पुलिस अपने साथ ले गई है।टीईटी में गड़बड़ी करने के लिए रकम लेकर जाते रैकेट को रमाबाई नगर में पुलिस और आयकर विभाग की टीम ने 87 लाख रुपए के साथ पकड़ा था। इसमें जैतपुर ब्लाक के दो शिक्षक रतन मिश्रा व विनय सिंह सिकरवार भी शामिल हैं। दोनों आरोपी शिक्षकों के विषय में जानकारी व गिरोह के तार तलाशते हुए रमाबाई नगर की पुलिस सोमवार को बेसिक शिक्षा कार्यालय पहुंची। टीम ने कार्यालय में उपस्थित कर्मचारियों से पूछताछ की, दस्तावेज खंगाले और दोनों आरोपी शिक्षकों के बारे में जानकारी जुटाई। यहां से पुलिस ने दोनों शिक्षकों का निलंबन पत्र और अन्य दस्तावेज लिए हैं। बीएसए के उपस्थित न होने पर जैतपुर ब्लाक के खंड शिक्षाधिकारी संजय सिंह से फोन पर शिक्षकों के बारे में पूछताछ की, बाद में पुलिस जैतपुर भी पहुंची। यहां पर दोनाें शिक्षकाें के विषय में विद्यालयों में पूछताछ की गई। हालांकि दोनों शिक्षकों का सही पता नहीं मिलने से पुलिस परेशान दिखी। दोनों की सर्विस बुक की फोटो कापी पुलिस अपने साथ ले गई। पुलिस के अनुसार गिरोह के तार शिक्षा विभाग के बडे़ अधिकारियों से भी जुडे़ हो सकते है
News : Amar Ujala ( 17.1.12)
Read more...

UPTET : Police explored documents of Education Department

पुलिस ने खंगाले शिक्षा विभाग के दस्तावेज

(UPTET : Police explored documents of Education Department)

आगरा, जागरण संवाददाता: शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) में धांधली का खुलासा होने के बाद अब जांच की सुई आगरा की ओर घूमी है। सोमवार को रमाबाई नगर की पुलिस टीम ने बेसिक शिक्षा विभाग पहुंचकर तमाम दस्तावेज खंगाले। साथ ही वे तमाम कागजातों की फोटो प्रतियां भी ले गए।
पंद्रह दिन पूर्व ताजनगरी के जैतपुर कलां ब्लॉक के दो शिक्षक विनय सिंह सिकरवार और रतन कुमार मिश्रा को 87 लाख रुपये व अन्य साथियों के साथ रमाबाई नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जांच में पता लगा था कि शिक्षकों ने यह रुपये टीईटी परीक्षा में अभ्यर्थियों को पास कराने के एवज में वसूले थे। जमा की गई रकम लेकर सभी लखनऊ जा रहे थे, तभी आयकर टीम के हत्थे चढ़ गए।
यह खुलासा होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। परीक्षा कराने वाले माध्यमिक शिक्षा परिषद पर भी उंगलियां उठने लगीं। सूत्रों की मानें तो पूरे प्रकरण में विभाग के ही एक बड़े अधिकारी का नाम सामने आ रहा है। इसलिए पुलिस और जांच एजेंसियां हाथ डालने से पहले सबूत इकट्ठा करने में जुटी हैं।
सोमवार सुबह रमाबाई नगर की पुलिस ने यहां बीएसए कार्यालय पर भी दस्तावेज खंगाले। जैतपुर कलां के खंड शिक्षा अधिकारी से भी वार्ता की और दोनों शिक्षकों के पते और सेवा पुस्तिका की कॉपी ले गए। यही नहीं पुलिस टीम ने ब्लॉक के भी कुछ शिक्षक नेताओं से वार्ता के प्रयास किए, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए।
खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने जो दस्तावेज मांगे, उपलब्ध करा दिए गए हैं। संभवत: अब पुलिस आरोपी शिक्षकों के घर जाकर भी पड़ताल करेगी।
विवि भी पहुंची पुलिस टीम
इसके बाद पुलिस टीम अंबेडकर विश्वविद्यालय भी पहुंची। वहां डिग्री सेल समेत कुछ विभागों में पूछताछ की। माना जा रहा है कि पुलिस को शिक्षा विभाग के साथ ही इस प्रकरण में विवि के भी कुछ कर्मचारियों का हाथ होने की आशंका है। सूत्रों के अनुसार आरोपियों ने अभ्यर्थियों को पास कराने के लिए फर्जी तरीके से मार्कशीट भी बनवाई थीं
News : Jagran (16.1.12)
*****************************

वापस आ रहे डाक द्वारा भेजे गये आवेदन

(PRT Applications sent through Speedpost returned back)
मधुबन (मऊ) : स्थानीय तहसील के ग्राम सभा दुबारी के कई लोगों का पिछले माह की 24 तारीख को स्पीड पोस्ट द्वारा भेजा गया टीईटी का आवेदन शनिवार को वापस आ गया। इसका क्रम अभी जारी भी है
Read more...

Monday, January 16, 2012

Allahabad Highcourt : Controversy UPTET Exam

Allahabad Highcourt : Controversy UPTET Exam


See case detail -
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD, LUCKNOW BENCH ?Chief Justice's Court

Case :- MISC. BENCH No. - 25 of 2012

Petitioner :- Kuldeep Srivastava [P.I.L.] Civil
Respondent :- State Of U.P. Through Prin. Secy. Deptt. Of Basic Edu. Lko.
Petitioner Counsel :- In Person
Respondent Counsel :- C.S.C.

Hon'ble Syed Rafat Alam,Chief Justice
Hon'ble Shri Narayan Shukla,J.
It appears that the controversy involved in this petition is also engaging attention in� a bunch of matters, which are pending before the Principal Bench and some of them have been fixed on 25.1.2012. Therefore, let this matter await decision in the matter pending before the Principal Bench.
List after four weeks.
Order Date :- 16.1.2012

************
This is an UNCERTIFIED copy for information/reference. For authentic copy please refer to certified copy only.
***********
Read more...

UPTET : TET problems / matter is reached to Lokayukt, Candidates made TET Sangarsh Morcha,

टीईटी : गड़बड़ियों का मामला लोकायुक्त तक , अभ्यर्थियों ने बनाया टीईटी संघर्ष मोर्चा, लगाया वसूली का आरोप, माध्यमिक शिक्षा विभाग के चार अधिकारियों के खिलाफ जांच की मांग
(UPTET : TET problems / matter is reached to Lokayukt, Candidates made TET Sangarsh Morcha,
alegations of money demanding, sought investigations against four officers of Madhymik Shiksha Dept. UP)
इलाहाबाद। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में गड़बड़ियों का मामला लोकायुक्त तक पहुंच गया है। परिणाम में सात दफे संशोधन के बाद भी असंतुष्ट और निराश अभ्यर्थियों ने टीईटी संघर्ष मोर्चा बनाया है और इसी बैनर से लोकायुक्त से गंभीर शिकायतें की हैं। मोर्चा ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के चार अधिकारियों पर टीईटी में अच्छे अंक के लिए भारी वसूली का आरोप लगाया है और दावा किया है कि लोकायुक्त के मांगने पर कुछ सुबूत भी देंगे। मोर्चा के अभ्यर्थियों ने इस मामले में अधिकारियों, उनके खास बाबुओं और परिजनों के खातों तथा संपत्तियों की जांच की मांग उठाई है।
अभ्यर्थियों का कहना है कि अगले दस दिन लोकायुक्त की तरफ से पहल का इंतजार करेंगे। जांच न होने पर दस अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल कुछ सुबूतों के साथ उनसे मिलेगा। उसके बाद भी अधिकारियों के खिलाफ जांच न हुई तो अभ्यर्थी न्यायालय की शरण लेंगे। मोर्चा के सदस्यों का दावा है कि माध्यमिक शिक्षा विभाग के कुछ अधिकारियों ने भारी रकम लेकर चुनिंदा अभ्यर्थियों के लिए बाहर से भरा ओएमआर जमा कराया। अभ्यर्थियों का कहना है कि पूरे मामले की ठीक से जांच हो तो पूरा परिणाम रद हो सकता है। टीईटी संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष राजेश चौहान और सचिव केशव प्रसाद का कहना है कि इस बार टीईटी की मेरिट पर ही प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक की नौकरी मिलनी थी, इसीलिए सारी गड़बड़ियां की गईं। उन्होंने लोकायुक्त से मांग की है कि जांच के बाद यदि उनकी शिकायतें सही पाई जाएं तो नए सिरे से परिणाम जारी करने या फिर टीईटी मेरिट के आधार पर चयन न करने की संस्तुति करें। मोर्चा अध्यक्ष ने बताया कि शिकायती पत्र में अधिकारियों के नाम दिए गए हैं और किस तरह वसूली की, इसका भी ब्योरा दिया गया है। टीईटी में गड़बड़ियों का मामला पहले से कोर्ट में हैं। ऐसे में यदि लोकायुक्त ने जांच शुरू की तो मामला और उलझ सकता है
News : Amar Ujala (16.1.12)
****************

Read more...

UPTET : Government clarify stance for teacher recruitment through TET exam

सरकार शिक्षकों की भर्ती पर स्पष्ट करे रुख
(UPTET : Government clarify stance for teacher recruitment)

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण अभ्यर्थी शिक्षकों की भर्ती पर सरकार से अपना रुख स्पष्ट करने की मांग की है। टीईटी मामले में उत्पन्न गतिरोध के मुद्दे पर टीईटी उत्तीर्ण एकता संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने रविवार को कंपनी बाग में बैठक की।
पदाधिकारियों का कहना था कि टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी निस्संदेह चयन लायक हैं। इसलिए इन्हें संदेह की नजर से देखना बंद किया जाए। भ्रामक सूचनाएं देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। पदाधिकारियों का कहना था कि जो लोग धन उगाही तथा नंबर बढ़ाने वाले गिरोह में शामिल होकर शुचितापूर्ण संपन्न हुई परीक्षा पर संदेह खड़ा कर रहे हैं, वह निस्संदेह असफल लोग हैं। टीईटी के खिलाफ आरोप लगाने वालों को समझना चाहिए कि यह सिर्फ पात्रता परीक्षा है चयन का आधार नहीं। 26 हजार आपत्तियों में से 24 हजार का परिणाम परिवर्तित न होना यह दिखाता है कि आपत्तियां निराधार हैं। बैठक 22 जनवरी को फिर होगी। बैठक में अध्यक्ष विवेकानंद, मनोज सिंह, प्रियंका शाहू, शिल्पी जायसवाल, संजीव मिश्रा, ज्ञानेश, डा.आरसी तिवारी, प्रताप यादव, उमाशंकर पटेल आदि मौजूद
News : Jagran (16.1.12)
****************************
शिक्षकों भर्ती प्रक्रिया में देरी पर रोष जताया
( Candidates shown anger over delay for teacher recruitment process)

सम्भल : टीईटी उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की बैठक में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में हो रहे देरी पर रोष व्यक्त किया गया।
रविवार को टीईटी उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की चौधरी सराय में हुई बैठक में प्रदेश में 72825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया लटकने पर अफसोस जाहिर किया गया
Read more...

Sunday, January 15, 2012

Now UGC NET Exam Become Completely Objective, Coming Exam in June 2012

अब पूरी तरह ऑब्जेक्टिव होगी यूजीसी नेट की परीक्षा
(Now UGC NET Exam Become Completely Objective)

News : Bhaskar (09.1.12)
नई दिल्ली.विश्वविद्यालय अनुदान आयोग का नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) जून 2012 से पूरी तरह से ऑब्जेक्टिव हो रहा है। यूजीसी के इस फैसले के बाद अब तीन चरणों में होनी वाली इस परीक्षा का अंतिम हिस्सा, जो विषय केन्द्रित होता है, भी बहुविकल्पीय होगा।
अभी तक 200 अंकों के इस हिस्से में छात्र के विषय ज्ञान को परखा जाता था लेकिन अब इसके लिए भी पहले दो हिस्सों की तरह ही बहुविकल्पीय प्रश्नों की मदद ली जाएगी। यूजीसी के इस निर्णय की पीछे की वजह उत्तर पुस्तिकाओं की जांच में लगने वाले अधिक समय को बताया गया है। हालांकि इस निर्णय के बाद परीक्षार्थियों की मुश्किलें और बढ़ने जा रही है क्योंकि नए बदलाव के तहत हर श्रेणी के तहत अंतिम प्रश्नपत्र में सफल होने के लिए 5 फीसदी अतिरिक्त अंक चाहिए होंगे।
यूजीसी की 482वीं बैठक में हुए इस निर्णय के तहत साफ किया गया है कि इस परीक्षा के नतीजों में होने वाली देरी को देखते हुए नेट मॉडरेशन कमेटी की तीसरे पेपर को खत्म कर सीएसआईआर नेट की तर्ज पर भी सभी तीनों प्रश्नपत्रों को ऑब्जेक्टिव बनाने की सिफारिश सही है
इसलिए अब यूजीसी नेट का अंतिम प्रश्नपत्र भी ऑब्जेक्टिव होगा और आगामी जून 2012 की परीक्षा इसी आधार पर होगी। हालांकि कमीशन की ओर से लिए गए फैसले के तहत तमाम श्रेणियों में अंतिम परीक्षा के लिए जरूरी क्वालिफाइंग मार्क्‍स का प्रतिशत भी 5 फीसदी तक बढ़ा दिया गया है।
यानी सामान्य श्रेणी के तहत अभी तक तीसरे पेपर में जरूरी 90 यानी 45 फीसदी अंकों के स्थान पर अब 100 यानी 50 फीसदी अंक लाने होगे। इसी तरह ओबीसी श्रेणी के तहत अभी तक 80 अंक (40 फीसदी) के बजाय 90 (45 फीसदी) अंक और अनुसूचित जाति/ जनजाति/ शारीरिक रूप से विकलांग/ विजुअली हैंडीकेप श्रेणी के छात्रों को अब 70 (35 फीसदी) की बजाय अब 80 (40 फीसदी) अंक लाने होंगे।
कमीशन की बैठक में हुए फैसले के तहत यह भी साफ किया गया है कि परीक्षा के प्रारूप में हो रहे इस बदलाव के तहत परीक्षार्थियों के लिए एक क्वेशचन बैंक भी विकसित करने की भी सिफारिश की है। इतना ही नहीं कमीशन ने बैठक में यह फैसला भी किया है कि नेट की उपयोगिता व आवश्यकता पर पुनर्विचार होना चाहिए।
विकलांग श्रेणी के छात्रों को राहत
नेट परीक्षा में शारीरिक रुप से विकलांग कोटे के परीक्षार्थी अब 40 फीसदी अंक में पास हो सकेंगे। नेट के पेपर एक, दो और पेपर तीन में विकलांग कोटे के विद्यार्थियों के लिए क्वालिफाईंग मार्क्‍स 40 फीसदी कर दिया गया है, जबकि पहले यह पेपर एक व दो में 45 फीसदी और तीसरे पेपर में 40 फीसदी था।
इस प्रकार शारीरिक रुप से विकलांग कोटे के विद्यार्थियों को नेट पात्रता के लिए अब पहले व दूसरे पेपर में पांच फीसदी की छूट मिली है। इतना ही नहीं अभी तक विकलांग श्रेणी के साथ रहने वाली ओबीसी श्रेणी को अलग कर दिया गया है और विकलांग श्रेणी/ नेत्रहीन श्रेणी को अनुसूचित जाति/ जनजाति के साथ जोड़ दिया गया है।
Read more...

Latest RTET 2011 News : आर टी ई टी के नोडल सेन्टरों की सूची जारी

आर टी ई टी प्रमाण पत्रों का वितरण शुरू
(RTET - Rajasthan TET certificate distribution started)

आर टी ई टी प्रमाण पत्रों के वितरण के लिए बनाये गए वितरण केन्द्रों कि सूची नीचे दी गयी है |

सूची डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें ( <- Click here, To know Nodal distribution center for RTET Certificate)

Read more...

Saturday, January 14, 2012

UPSESSB /UPMSSCB : Last Extended to apply for TGT/PGT

टीजीटी-पीजीटी आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

(UPSESSB /UPMSSCB : Last Extended to apply for TGT/PGT)

Last Date Now : 06-Feb-2012
वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में विभिन्न विषयों के प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) व प्रवक्ता (प्रवक्ता) के पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब छह फरवरी तक आवेदन किए जा सकेंगे। पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी थी।
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की गुरुवार को हुई बैठक में कई फैसले किए गए। चयन बोर्ड ने आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। आवेदन की अंतिम तिथि को 16 जनवरी से बढ़ाते हुए छह फरवरी 2012 कर दिया है। इसके अलावा बोर्ड ने जीव विज्ञान प्रवक्ता के पद पर आवेदन करने के लिए योग्यता कॉलम में एमएससी लाइफ साइंस को भी शामिल करने का विचार बनाया है। बोर्ड ने एमएससी लाइफ साइंस में किन-किन विषयों को शामिल किया जाए इसपर माध्यमिक शिक्षा परिषद से मार्गदर्शन मांगा गया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि लाइफ साइंस में ही बायोकमेस्ट्री, बायोडायवर्सिटी एवं टैक्सोनॉमी, बायोटेक्नोलॉजी, बायोजेनेटिक्स, माइक्रोबायोलॉजी, फीजियोलॉजी व जूलॉजी आता है। इस संबंध में 7 जुलाई 2008 को माध्यमिक शिक्षा परिषद ने योग्यता निर्धारित की थी। अब इसे रिवाइज करने की बात चल रही है।
News : Jagra (13.1.12)
*****************************
See also -
टीजीटी-पीजीटी के 245 पद बढ़े (Uttar Pradesh Madhymik Shiksha Sewa Chayan Board - UPMSSB increases TGT/PGT Posts for Advertisement Published on 18-Nov-2011)If you people want to see advertisement then visit - http://upsessb.org/downloads/2_2011_3_2011.jpg
For refernce - http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/2012/01/upmsb-increases-tgtpgt-posts-for.html
http://sarkari-damad.blogspot.com/2011/11/pgt-tgt-recruitment-in-madhyamik.html
Read more...

ARMY WELFARE EDUCATION SOCIETY (AWES) DECLARES ITS RESULT FOR PRT/TGT/PGT SCORE CARD

Read more...