/* remove this */

Friday, February 24, 2012

HTET Haryana Teacher Eligibility Test - Teachers gave Memorandum for Recruitment to MLA

विधायक को सौंपा शिक्षक के भर्ती का ज्ञापन(HTET Haryana Teacher Eligibility Test - Teachers gave Memorandum for Recruitment to MLA)

यमुनानगर, जागरण संवाद केंद्र
अध्यापकों द्वारा नियमित शिक्षकों की भर्ती की मांग का ज्ञापन रविवार को अध्यापकों ने पात्र अध्यापक संघ के प्रधान शाकुंबरी कौशिक के नेतृत्व में जिले के विधायक दिलबाग सिंह व बिशन लाल सैनी को सौंपा।
जिला प्रधान ने कहा कि अध्यापक संघ लंबे समय से शिक्षकों की नियमित
 भर्ती की मांग करता आ रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा चार बार
शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जा चुका है। जबकि भर्ती
सिर्फ एक बार 2010 में हुई जिसकी प्रक्रिया अभी भी चल रही है।
सरकार द्वारा हरियाणा हाईकोर्ट में 31 दिसंबर 2011 तक शिक्षकों
की नियमित भर्ती का शपथ पत्र दिया गया था। इस ओर भी
सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। जो कि हाईकोर्ट
के आदेशों की अवमानना है। नियमित भर्ती में विलंब होने के
कारण लाखों पात्र अध्यापक मानसिक रूप से परेशान हैं और बेकारी
 की वजह से सड़कों पर धक्के खा रहे हैं। वास्तविकता यह है कि
नई नीति के अनुसार प्रदेश भर में तकरीबन 35000 शिक्षकों के पद
 रिक्त है
। इन्हें भरने में सरकार द्वारा बिना वजह विलंब किया जा रहा है।
उन्होंने विधायक से मांग की कि वह नियमित शिक्षकों की भर्ती की मांग को सरकार के समक्ष प्रस्तुत करें व इस दिशा में आशानुरूप कदम उठाएं। इस मौके पर बिलासपुर के ब्लाक प्रधान अनिल कुमार, यमुनानगर नगर के ब्लाक प्रधान नरेंद्र कुमार, दीपक, नवीन, मनोज, गगन, विकास, मनीष उपस्थित रहे।
News : Jagran
Read more...

Bihar TET - BETET , Surendra- : Govt. mocked TET Exam

सरकार ने परीक्षा को बना दिया मजाक : सुरेन्द्र(Bihar TET - BETET , Surendra- : Govt. mocked TET Exam)


समस्तीपुर, संसू : इंकलाबी नौजवान सभा के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि शिक्षा में सुधार का दंभ भरने वाली बिहार के नीतिश-मोदी सरकार ने परीक्षा को मजाक बनाकर रख दिया है। सिर्फ फरवरी में 4 परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक किया गया। 12 फरवरी को नवोदय की परीक्षा, 17 फरवरी एसटीईटी व 18 फरवरी टीईटी परीक्षा के दोनों पाली, 22 फरवरी को मैट्रिक परीक्षा की अंग्रेजी का प्रश्न पत्र जिस तरह से लीक किया गया। इससे पता चलता है कि सरकार का शिक्षा माफिया पर अंकुश नहीं है। लीक मामलों मे सरकार प्रशासन शिक्षा माफिया का नापाक गठजोड़ मजबूती से परीक्षा प्रणाली के साथ-साथ शिक्षा व्यवस्था को चौपट करता जा रहा है। लीक का असर समस्तीपुर में भी देखा जा रहा है। आश्चर्य की बात यह है कि लीक प्रश्न पत्र सही नहीं पाया गया। फिर भी न तो परीक्षा ही रद हुई और न ही संबंधित माफिया व जिम्मेवार प्रशासन शिक्षा विभाग पर कार्रवाई भी नहीं हुई। इससे सरकारी शिक्षा में सुधार का वादा पता चलता है।

News : Jagran (23.2.12)
Read more...

RTET - Rajasthan Teachers Recruitment to PRT / Upper PRT Jobs

शिक्षकों की भर्ती अब भुला देगी नेतागिरी,पढ़िए आखिर कैसे...(RTET - Rajasthan Teachers Recruitment to PRT / Upper PRT Jobs )

Teachers Recruitment made confusion to politicians, District wise allocation of posts with great imbalance)

जयपुर. राज्य सरकार की ओर से 41,000 शिक्षक पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के साथ ही राजनीतिक परेशानियों का दौर शुरू हो गया है।

लंबे समय बाद निकली इन भर्तियों में पदों के जिलेवार आवंटन में जबर्दस्त असंतुलन है। सर्वाधिक 3144 रिक्तियां नागौर में है वहीं, झुंझुनूं में सामान्य वर्ग के लिए एक भी पद नहीं आया है, सिर्फ 20 पद एसबीसी के लिए रखे गए हैं। जयपुर में महज 586 पद रिक्त बताए गए हैं।

लंबे समय से शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं को अधिक रिक्तियों वाले जिलों से आवेदन करना होगा। इसे लेकर जनप्रतिनिधियों में चिंता बढ़ गई है। इन जनप्रतिनिधियों का कहना है कि वे इस मामले को सरकार के समक्ष उठाएंगे।

क्यों हुआ असंतुलन

सरकार ने प्रतिबंधित जिलों में लंबे समय से कार्यरत शिक्षकों को उनके गृह जिलों में लाने के लिए आवेदन मांगे हैं।9 जिलों में इनकी संख्या करीब 16,000 है। इन शिक्षकों को हटाने के कारण खाली पदों की संख्या बढ़ी है।

संभावित असर

इन जिलों में पदों की संख्या अधिक होने के कारण अन्य जिलों के अभ्यर्थी आवेदन करेंगे। अगर प्रतिबंधित जिलों से बाहर के अभ्यर्थी चुने जाते हैं तो उनको भी लंबे समय तक वहीं रहना पड़ सकता है।

भर्ती प्रक्रिया -
Read more...

Rajasthan B. Ed - 78000 Applied for PTET

78 हजार ने भरे पीटीईटी के आवेदन (Rajasthan B. Ed - 78000 Applied for PTET, Last Date - 1 March)


जोधपुर। प्रदेश के बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित पीटीईटी प्रवेश परीक्षा के लिए बुधवार तक 78 हजार अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन कर दिया है। पीटीईटी समन्यवक प्रो. ए के मलिक ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने व फीस जमा कराने की अंतिम तिथि एक मार्च है। पीटीईटी परीक्षा 22 अप्रेल को होगी।

तीन बैंकों में जमा हो रही फीस
मलिक ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने के बाद निर्धारित फीस का चालान तीन बैंकों में जमा किए जा रहे हैं। इनमें बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक व आईडीबीआई बैंक शामिल हैं। आवेदन में किसी भी तरह की समस्या आने पर अभ्यर्थी पीटीईटी कंट्रोल रूम में संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान कर सकता है। पूर्णरूप से भरे ऑनलाइन आवेदन की प्रति, फीस का चालान, दस्तावेजों की प्रतिलिपि व दो फोटो निर्धारित संग्रह केंद्रों पर दो मार्च तक जमा कराने होंगे।
Read more...

Haryana Police going to recruit 1000 Computer Operators

एक हजार कंप्यूटर ऑपरेटर की होगी भर्ती(Haryana Police going to recruit 1000 Computer Operators)

यमुनानगर, जागरण संवाद केंद्र

हरियाणा पुलिस में कंप्यूटर आपरेटर अस्थायी पदों के लिए 1000 पुरुष सिपाही(सामान्य श्रेणी-450,अनुसूचित जाति-180, बीसी ए-140,बीसी बी-80 व भूतपूर्व सैनिक-सामान्य श्रेणी-80,एससी-20,बीसी ए-20,बीसी बी-30)भर्ती किए जाने है।

एसपी ने अपने प्रवक्ता के माध्यम से बताया कि आवेदक राज्य स्तरीय कम्प्यूटर दक्षता में पास हो। इसके बिना कम्प्यूटर दक्षता के किसी भी आवेदक का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। 300 रुपये के डिमांड ड्राफ्ट के साथ हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रानिक्स डेवलपमैंट कारपोरेशन लिमिटेड एससीओ-111-113,सेक्टर-17बी चंडीगढ को भेज सकते है। जिला यमुनानगर से संबंधित आवेदक कार्यालय पुलिस अधीक्षक यमुनानगर में 28 फरवरी तक आवेदन जमा करवा सकते है।

Jagran (23.2.12)
Read more...

CGTET - Chattisgarh Teacher Eligibility Test - Approx. 30000 Teachers are going to be Recruited

हजारों शिक्षाकर्मियों की होगी भर्ती(CGTET - Chattisgarh Teacher Eligibility Test -  Approx. 30000 Teachers are going to be Recruited)

रायपुर। जिन लोगों ने छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में पात्रता हासिल कर ली, उनके लिए अच्छी खबर है। राज्य शासन ने शिक्षाकर्मी वर्ग-2 व 3 के करीब 30 हजार पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी। भर्ती प्रक्रिया मई में शुरू होने के आसार हैं।
प्रदेश में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत करीब 1100 नए स्कूल शुरू हुए हैं। पहले से चल रहे सरकारी स्कूलों में सेटअप के अनुरूप शिक्षाकर्मी नियुक्त नहीं हो पाए हैं। खाली पदों के कारण पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हुई है। इसीलिए सरकार नए शैक्षणिक सत्र की शुरूआत में शिक्षाकर्मियो की भर्ती के लिए प्रयासरत है। स्कूल शिक्षा विभाग और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने अपनी-अपनी ओर से पहल शुरू कर दी है।

टीईटी ने खोले रास्ते 
Read more...

Allahabad University : Planned / Non-Planned Posts Advertisement released on 14th Feb, Last Date - 12 March 2012


आसान नहीं होगी शिक्षक भर्ती की राह

(Allahabad University : Planned / Non-Planned Posts Advertisement released on 14th Feb, Last Date - 12 March 2012)

इलाहाबाद :लाहाबाद विवि में शिक्षकों के लगभग पांच सौ पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 12 मार्च निर्धारित की गई है। हालांकि अभी यह प्रक्रिया की शुरुआत है लेकिन अभी से बहुत से शिक्षकों ने इसके विरोध में स्वर उठाने शुरू कर दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी को समाचार पत्रों में इविवि के रिक्त पड़े 504 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया। इन पदों में योजनागत और गैर योजनागत पद शामिल हैं। योजनागत पदों में असिस्टेंट प्रोफेसर (प्रवक्ता) के 203, एसोसिएट प्रोफेसर (रीडर) के 31 और प्रोफेसर के 17 पद शामिल हैं। इसी क्रम में नान प्लान पदों के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर (प्रवक्ता) के 115, एसोसिएट प्रोफेसर (रीडर) के 88 और प्रोफेसर के 50 पद शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि प्लान पद एक निश्चित समय के लिए होते हैं। जबकि नान प्लान के तहत भर्ती होने वाला व्यक्ति सेवानिवृत्ति तक काम करता है। इस प्रकार नान प्लान पद ढाई सौ हैं। दोनों ही प्रकार के पदों में बैकलाग के पद भी शामिल हैं। इस संबंध में वित्त अधिकारी बताते हैं कि कई बार ऐसा होता है कि यूजीसी के दिशा निर्देश के तहत कई बार प्लान पदों को बाद में नान प्लान में बदल दिया जाता हैनान प्लान और प्लान पद के लिए अलग अलग फार्म भरने की जरूरत होगी। सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए फार्म में पांच सौ रुपये की फीस अदा करनी होगी वहीं अनुसूचित जाति और जनजाति के अभ्यर्थियों को दो सौ रुपये का ड्राफ्ट लगाना होगा।
जहां एक ओर फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है वहीं दूसरी ओर कई शिक्षकों ने इसके खिलाफ विरोध का स्वर मुखर कर दिया है। शिक्षकों को विवि को यूनिट मानकर आरक्षण किए जाने के मुद्दे को लेकर शिकायत है। यह माना जा रहा है कि जल्द ही कुछ शिक्षक इस मामले को किसी न किसी बहाने अदालत तक पहुंचा सकते हैं। 

News : jagran
Read more...

RTET - Rajasthan Teacher Eligibility Test : Teacher Recruitment form shall be available from 2nd March 2012, Last Date - 2 April 2012


ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती: शेखावाटी से 40 हजार अभ्यर्थी देख रहे हैं सपना!

(RTET - Rajasthan Teacher Eligibility Test : Teacher Recruitment form shall be available from 2nd March 2012, Last Date - 2 April 2012)

सीकर.ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती परीक्षा का इंतजार खत्म हो गया है। राज्य में 41 हजार पदों पर भर्ती होगी। शेखावाटी के तीनों जिलों में झुंझुनूं में सबसे कम 20 पद हैं। सीकर में यह संख्या 727 है। ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती परीक्षा में सीकर, झुंझुनूं व चूरू से करीब 40 हजार अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। आरटेट में ही हर जिले के 30 से 35 हजार अभ्यर्थी बैठे थे। इनमें से 20 से 25 हजार पास हुए हैं। सीकर जिले में करीब 700 पद खाली बताए जा रहे हैं। जिला परिषदों द्वारा निर्धारित प्रपत्र का विज्ञापन 27 फरवरी 2012 को जारी किया जाएगा।

बाड़मेर सहित अन्य जिलों की तरफ रुख करेंगे हमारे अभ्यर्थी : 

तीनों जिलो में एक हजार पद खाली हैं। जबकि परीक्षा में शामिल 40 हजार से अधिक अभ्यर्थी होंगे। इसलिए ज्यादातर अभ्यर्थी बाड़मेर सहित अन्य जिलों की तरफ भी रुख कर सकते हैं। क्योंकि पद भी काफी कम हैं। राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 के अंतर्गत यह परीक्षा होगी। राज्य सरकार ने जिला परिषदों को पंचायतीराज नियम 1996 के नियम 273 के तहत विशेष दिशा निर्देश जारी किए हैं।

इधर, आरपीएससी से भर्ती करवाने की मांग : 

राजस्थान शिक्षक भर्ती संघ के अध्यक्ष संदीप कलवानिया ने बताया कि ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती आरपीएससी से ही होनी चाहिए। जिला परिषद से भर्ती होने पर काफी गड़बड़ियां होने की आशंका है। आरपीएससी से भर्ती की मांग के लिए मुख्यमंत्री को भी कई दफा ज्ञापन सौंपा जा चुका है।

> सबसे कम पद झुंझुनूं व ज्यादा नागौर में हैं

प्रदेश में सबसे कम पद झुंझुनूं जिले में हैं। जबकि सबसे ज्यादा संख्या नागौर में 3144 है। दूसरे नंबर बाड़मेर जिला 2945 पदों के साथ। दो हजार से अधिक पदों वालों जिलों में पांच और भी जिले हैं। इनमें पाली 2719, उदयपुर 2353, भीलवाड़ा 2076, राजसमंद 2154 व चित्तौड़गढ़ 2051 पद हैं।

> 500 से कम पदों वाले जिले

झुंझुनूं सहित प्रदेश में कुल चार ऐसे जिले हैं, जहां पदों की संख्या 500 से कम है। इनमें डूंगरपुर 227, करौली 468 व सवाईमाधोपुर 489 है। इनमें भी झुंझुनूं में सबसे कम पद हैं।

> 13 साल पहले भी होती थी स्थानीय स्तर पर परीक्षा

13 साल पहले 1998 99 में इसी तरह परीक्षा होती थी, जिसमें सारी प्रक्रिया पंचायतीराज के जिम्मे थी। उस वक्त अकादमिक प्राप्तांक को आधार बनाया जाता था।इसमें एसटीसी या बीएड की योग्यता के साथ दसवीं व 12 वीं के अंक जुड़ते। लिखित परीक्षा का प्रावधान नहीं था।

> भर्ती प्रक्रिया में क्या कब?

आवेदन : ऑनलाइन आवेदन पत्र 2 मार्च, 2012 से वेबसाइट www.exam.rajpanchayat.gov.in पर उपलब्ध। दो अप्रैल 2012 आखिरी तारीख है।

परीक्षा : मई माह में आयोजित कराया जाना संभावित है। सभी जिलों में पेपर का समय एक ही रखा गया है। दो पारी में परीक्षा होगी। पहली पारी में कक्षा एक से पांच व दूसरी पारी में छह से आठ तक द्वितीय पारी रहेगी।

अंक निर्धारण : भर्ती में साक्षात्कार का प्रावधान नहीं रहेगा। 20 फीसदी अंक आरटेट व 80 प्रतिशत लिखित परीक्षा से जुड़ेंगे। पूरी परीक्षा जिला परिषद की जिला स्थापना समिति के जरिए होगी

शेखावाटी में कहां- कितने पद?

सीकर

राप्रावि 216

उप्रावि 511

झुंझुनूं

राप्रावि 14

उप्रावि 6

चूरू

राप्रावि 147

उप्रावि 975

(इन पदों में चार प्रतिशत विशेष पिछड़ा वर्ग के लिए सुरक्षित)

News : Bhaskar (24.2.12)
Read more...

RTET - Rajasthan Teacher Eligibility Test : Teacher Recruitment may started in May, Form issuance from 2nd March


मई में हो सकती है तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा, 2 मार्च से मिलेंगे फार्म


(RTET - Rajasthan Teacher Eligibility Test : Teacher Recruitment may started in May, Form issuance from 2nd March )



जयपुर.प्रदेश में तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से सभी जिला परिषदों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इन भर्ती के लिए 2 मार्च से वेबसाइट पर फार्म मिलेंगे। इन फार्म को जमा कराने की अंतिम तिथि 2 अप्रैल होगी। परीक्षा मई, 2012 में होने की संभावना है।
इस भर्ती में इंटरव्यू नहीं होंगे और लिखित परीक्षा में मिलने वाले अंकों के अनुसार ही तृतीय श्रेणी शिक्षकों के लिए 41,000 पदों के लिए भर्ती होनी है। इसमें से 11,000 पद पहली से पांचवीं कक्षा तक के शिक्षकों के लिए और 30,000 पद छठी से आठवीं कक्षा के शिक्षकों के लिए होगी।
इन पदों में से अभी जिला परिषदों की ओर से अभी 39,544 पदों के लिए विज्ञापन जारी किए जाएंगे। ये अलग-अलग जिलों में रिक्त पदों के अनुसार अलग अलग होगी। बाकी पद एसबीसी के लिए 4 प्रतिशत की दर से आरक्षित रखे जाएंगे। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अनुसार आवेदन पत्र वेबसाइट www.exam.rajasthan.gov.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं।भर्ती की लंबे समय से कवायद चल रही है।


News : Bhaskar (24.2.12)

Read more...

Bihar TET - BETET : TET Exam For Fine Arts also


फाइन आर्ट्स के उम्मीदवारों की भी टीईटी

(Bihar TET - BETET Patna Highcourt : TET Exam For Fine Arts also)

पटना, विधि संवाददाता
पटना हाईकोर्ट ने कला एवं शिल्प (फाइन आटर््स) के शिक्षक उम्मीदवारों के लिए छह महीने में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) कराने का निर्देश राज्य सरकार को दिया है। ये ऐसे उम्मीदवार हैं, जो तकनीकी त्रुटि के कारण प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा देने से वंचित रह गये हैं।
फाइन आर्ट्स टीचर एसोसियेशन की याचिका पर न्यायाधीश अजय कुमार त्रिपाठी की अदालत ने गुरुवार को सुनवाई की। याचिकाकर्ता के वकील आशुतोष रंजन पांडेय ने कोर्ट को बताया कि टीईटी एवं एसटीईटी (माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा) के आयोजन के पूर्व इस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कोड ही नहीं निकाला गया। विज्ञापन में ऐसे शिक्षकों की पात्रता परीक्षा को लेकर गंभीरता से नहीं सोचा गया। परिणामस्वरूप हजारों उम्मीदवार परीक्षा देने से वंचित रह गये, जबकि प्रत्येक स्कूल में कला एवं शिल्प के शिक्षकों का होना अनिवार्य है।
बहस में कोर्ट को बताया गया कि 20 सालों से विद्यालयों में कला एवं शिल्प के शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई है। इस पर अदालत ने इन उम्मीदवारों के लिए छह महीने में परीक्षा लेने का निर्देश दिया।
News : Jagran ( 24.2.12)
Read more...

UPTET : Candidates made their strategy during meeting of TET Sangarsh Morcha

टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा ने की बैठक, कैंडिडेट्स ने बनाई रणनीति
(UPTET : Candidates made their strategy during meeting of TET Sangarsh Morcha)


नियुक्ति न होने पर आंदोलन की चेतावनी

गोरखपुर। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बृहस्पतिवार को पंत पार्क में बैठक हुई। बैठक में प्रदेश सरकार से मांग की गई कि प्रकाशित विज्ञापन के अनुसार ही प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति अतिशीघ्र की जाय, अन्यथा सभी टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
मोर्चा के अध्यक्ष आशुतोष मिश्र एडवोकेट ने कहा कि कुछ शिक्षा माफिया भर्ती प्रक्रिया को निरस्त कराने की साजिश कर रहे हैं। लेकिन यदि नियुक्ति नहीं हुई तो उग्र आंदोलन होगा। महासचिव डा. अनुपम वर्मा ने कहा कि चयन प्रक्रिया में बदलाव मंजूर नहीं किया जाएगा। क्योंकि इससे मेधावी और योग्य लोगों के साथ नाइंसाफी होगी। नवीन श्रीवास्तव ने कहा कि आठ सौ लोगों की गलती का खामियाजा 2.72 लाख क्यों भुगतें? डा. आनंद कुमार ने कहा कि प्रदेश में दो लाख अध्यापकों का पद रिक्त है, जिसके सापेक्ष सभी टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जा सकती है। बैठक में टीईटी संघर्ष समिति, टीईटी एकता मंच एवं टीईटी संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारी व सदस्य भी उपस्थित रहे

News : Amar Ujala (24.2.12)
***********
Pic Send through Email - 



Read more...

UPTET : Stay Extended for PRT Recruitment in UP

सहायक अध्यापक भर्ती पर लगी रोक बढ़ी
(UPTET : Stay Extended for PRT Recruitment in UP)


Case details was already published - 

इलाहाबाद। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सहायक अध्यापक के तौर पर भर्ती के लिए जारी विज्ञापन पर लगी रोक हाईकोर्ट ने बढ़ा दी है। कोर्ट ने याचिका को अगली सूची में सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति पंकज नकवी ने यादव कपिलदेव लाल बहादुर की याचिका पर दिया है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 72,825 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए बेसिक शिक्षा परिषद ने विज्ञापन जारी किया था। इसे याचिका में यह कहते हुए चुनौती दी गई कि नियुक्ति प्राधिकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी है इसलिए हर जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विज्ञापन जारी किया जाना चाहिए न कि बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा। परिषद ने पूरे प्रदेश में भर्ती के लिए एक साथ विज्ञापन जारी कर नियमों का उल्लंघन किया है। न्यायालय ने इस आधार पर विज्ञापन पर रोक लगा दी थी।


News : Amar Ujala (24.2.12)


To See TET related cases in Allahabad Highcourt -> Click on Label " Allahabad Highcourt" at the bottom of Post
Read more...

Thursday, February 23, 2012

Supreme Court /SC : Ramdev & Delhi Police , Both are Guilty

रामदेव और दिल्ली पुलिस, दोनों दोषी: सुप्रीम कोर्ट


(Supreme Court /SC : Ramdev & Delhi Police , Both are Guilty )

नई दिल्ली।। योग गुरु बाबा रामदेव के धरने के दौरान पिछले साल 4 जून की रात रामलीला मैदान में रामदेव के समर्थकों पर लाठीचार्ज किए जाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस और रामदेव, दोनों की खिंचाई की। कोर्ट ने आधी रात को लाठीचार्ज की कार्रवाई को गैरकानूनी और गैरजरूरी करार देने के साथ ही बाबा रामदेव को भी लापरवाही का दोषी माना।
सुप्रीम कोर्ट ने लाठीचार्ज में शामिल पुलिस वालों और पुलिस के ऊपर पत्थर फेंकने वाले लोगों पर क्रिमिनल केस दर्ज करने का भी आदेश दिया।

शीर्ष अदालत ने कहा,'पुलिस की कार्रवाई गलत थी। आधी रात को इतनी हड़बड़ी में मैदान खाली कराने की क्या जरूरत पड़ गई, यह समझ से परे है। पुलिस और राज्य इस हिंसक घटना को टाल सकते थे। दिल्ली पुलिस ने अपनी शक्ति का गलत इस्तेमाल किया और लोगों के मूल अधिकार का हनन किया गया। यह घटना राज्य की शक्ति दिखाती है, जिसने लोकतंत्र की नींव पर हमला किया है।'
कोर्ट ने कहा सत्ता में मौजूद लोग और शासित होने वाले लोगों के बीच विश्वास की कमी का यह स्पष्ट उदाहरण है। इसके साथ ही कोर्ट ने योग गुरु बाबा रामदेव को भी दोषी मानते हुए कहा, 'उन्हें उस समय पुलिस का कहना मानते हुए मैदान खाली कर देना चाहिए था। अगर इसमें कुछ गलत था, तो उसका फैसला हम करते।'

सुप्रीम कोर्ट ने पुलिसिया कार्रवाई के दौरान घायल होकर दम तोड़ने वाली राजबाला के परिवार वालों को पांच लाख रुपये, जो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे उनको 50 हजार रुपये और मामूली रूप से घायल को 25 हजार रुपये मुआवजा देने का निर्देश दिया। मुआवजे की राशि रामदेव के ट्रस्ट और दिल्ली पुलिस संयुक्त रूप से देगी। रामदेव के ट्रस्ट को मुआवजे का 25 फीसदी और दिल्ली पुलिस को 75 फीसदी देना होगा।

गृह मंत्रालय के दबाव में थी पुलिस: रामदेव
रामलीला मैदान में हुए लाठीचार्ज के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए बाबा रामदेव ने कहा है कि सरकार कदम-कदम पर संविधान और कानून का उल्लंघन कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस गृह मंत्रालय के दबाव में थी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबा रामदेव के साथ ही मौजूद भारत स्वाभिमान ट्रस्ट की ओर से सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की पैरवी करने वाले सीनियर वकील राम जेठमलानी ने पी. चिदंबरम पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरा सवाल यही है कि उस रात बवाल किसने शुरू किया था? तथ्य यही है कि 4 जून की उस रात जनता रामलीला मैदान में सो रही थी, जब उन पर हमला हुआ। उन्होंने कहा, हम यह जानना चाहते हैं कि गृह मंत्री की क्या भूमिका थी।

फैसले का सम्मान करते हैं: दिल्ली पुलिस सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। दिल्ली पुलिस के कमिश्नर ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस को लाठीचार्ज करने का आदेश नहीं दिया गया था। उन्होंने कहा कि अगर किसी पुलिस वाले ने ज्यादती की है तो उसकी जांच करवाकर उसे सजा दी जाएगी।

News : Navbharat Times ( 23.2.12)

************

केंद्र सरकार के आदेश पर क्रूरता हुई: रामदेव


Read more...

चयन में धांधली पर विभागीय कार्यवाही करना गलत : हाईकोर्ट

चयन में धांधली पर विभागीय कार्यवाही करना गलत : हाईकोर्ट

विसं., इलाहाबाद : इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने पंचायत राज विभाग बस्ती में 11 लिपिकों की बैकलॉग भर्ती में अनियमितता की शिकायत पर चयन को रद करने के सरकारी आदेश को हाईकोर्ट द्वारा अवैध करार देने के बावजूद पंचायत राज अधिकारी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही कर पेंशन कटौती व ग्रेच्युटी का भुगतान रोकने के आदेश को अवैध करार दिया है और प्रमुख सचिव पंचायत राज अनुभाग - एक उ.प्र. के आदेशों को रद कर दिया है।
न्यायालय ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि वह 9 फीसदी ब्याज के साथ एक माह के भीतर याची को सेवा निवृत्ति परिलाभों का भुगतान करें तथा एक माह में पेंशन निर्धारण कर नियमित भुगतान करें। न्यायालय ने राज्य सरकार पर 10 हजार का हर्जाना भी लगाया है।
यह आदेश न्यायमूर्ति सुनील अम्बवानी तथा न्यायमूर्ति मनोज मिश्र की खण्डपीठ ने पंचायत राज अधिकारी पद से सेवानिवृत्त अधिकारी रामबाबू साहू की याचिका को स्वीकार करते हुए दिया है। उल्लेखनीय है कि विभाग में बैकलॉग भर्ती में अनियमितता व कदाचार की शिकायत पर राज्य सरकार ने चयन रद कर दिया था। जिसे चयनित लोगों ने चुनौती दी। हाईकोर्ट ने चयन रद करने के सरकार के फैसले को निरस्त करते हुए चयन को सही ठहराया। इस आदेश के खिलाफ अपील भी नहीं हुई। अनियमितता व कदाचार की उसी शिकायत के आधार पर याची के विरुद्ध सिविल सर्विस रेग्यूलेशन के अनुच्छेद 351 (ए.) के तहत विभागीय जांच की गयी। याची को अनियमितता का दोषी पाया गया और उसके पेंशन में कटौती करते हुए पूरी ग्रेच्युटी को जब्त कर लिया गया। जिसे याचिका में चुनौती दी गयी थी। न्यायालय ने हाईकोर्ट के निर्णय से चयन सही ठहराये जाने के बाद उन्हीं आरोपों पर की गयी कार्यवाही को अवैध व मनमाना करार दिया है।

News : Jagran (22.2.12)
Read more...

UPTET : Prabha Tripathi Removed, Vasudev take charge as a New UP Board Secretary

सचिव पद से हटाई गई प्रभा, वासुदेव ने संभाला चार्ज(UPTET : Prabha Tripathi Removed, Vasudev take charge as a New UP Board Secretary)


वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में घोटाला उजागर होने और निदेशक के गिरफ्तार होने के बाद से दफ्तर नहीं आ रहीं सचिव प्रभा त्रिपाठी को शासन ने हटा दिया है। उन्हें माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से संबद्ध कर दिया गया है। चुनाव आयोग की हरी झंडी मिलने के बाद अपर निदेशक (महिला शिक्षा) वासुदेव यादव को परिषद के नए सचिव के रूप में तैनाती दे दी गई है। गुरुवार को निदेशक, माध्यमिक शिक्षा सीपी तिवारी ने उन्हें परिषद कार्यालय में सचिव पद का कार्यभार ग्रहण कराया।

नए सचिव वासुदेव यादव को कार्यभार ग्रहण कराने के बाद मीडिया से मुखातिब सीपी तिवारी ने बताया कि पूर्व सचिव प्रभा त्रिपाठी मेडिकल लीव पर हैं। उनकी मेडिकल लीव शुक्रवार को खत्म हो रही है। फिलहाल शासन ने उन्हें माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से संबद्ध कर दिया है। जल्द ही प्रभा निदेशालय में अपना कार्यभार ग्रहण करेंगी। उन्होंने बताया कि यह निर्णय 66 लाख परीक्षार्थियों की परीक्षा में कोई व्यवधान न आए इसलिए लिया गया है। जब वह मेडिकल लीव पर थीं और शासन को इस बात की जानकारी थी तो उनको कुछ दिन का और मौका क्यों नहीं दिया गया इस सवाल के जवाब में सीपी तिवारी ने कहा कि बोर्ड परीक्षा सिर पर है और तैयारियों के लिहाज से एक-एक दिन महत्वपूर्ण है ऐसे में सचिव जैसे पद पर और अनुपस्थिति बोर्ड परीक्षा की तैयारियों पर प्रतिकूल असर डालती। यह 66 लाख परीक्षार्थियों के भविष्य का सवाल है। लिहाजा यह निर्णय लेना पड़ा।
निदेशक सीपी तिवारी ने शिक्षक पात्रता परीक्षा में हुई धांधली और घोटाले पर कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच रिपोर्ट आ जाने के बाद शासन को तय करना है कि टीईटी का क्या किया जाए।

इनसेट
66 लाख बच्चों की परीक्षा कराना पहली प्राथमिकता

Read more...

UPTET : TET Candidates demanded rechecking of TET exam throgh Trusted Agency

टीईटी : विश्वसनीय एजेंसी से हो पुनर्मूल्यांकन की जांच(UPTET : TET Candidates demanded rechecking of TET exam throgh Trusted Agency)


कासिमाबाद (गाजीपुर) : टीईटी अभ्यर्थियों की बुधवार को डाकबंगला परिसर में बैठक हुई। इसमें टीईटी के नाम पर दलों द्वारा राजनीति किये जाने की निंदा की गयी। अभ्यर्थियों ने टीईटी का पुनर्मूल्यांकन किसी विश्वसनीय जांच एजेंसी से कराकर नियुक्ति की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की मांग की। बैठक में राजू सिंह, सिकन्दर बिन्द, संजय प्रजापति, अच्छेलाल, गुड्डू खरवार, मदन राम, रविप्रकाश पांडेय आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता शक्ति कुमार व संचालन संतोष गुप्ता ने किया।

जमानियां प्रतिनिधि के अनुसार मां कर्पूरा मंदिर परिसर में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ की हुई बैठक में परीक्षा में धांधली की बढ़ती शिकायतों के बाद लगातार हो रहे नये-नये बदलावों पर रोष जताया गया। टीईटी संघर्ष मोर्चा सदस्य गिरीश कुमार ने कहा कि आवेदन प्रक्रिया से लेकर परीक्षा तक अभ्यर्थियों ने परेशानी झेला। रिजल्ट जारी होने के बाद उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने शिक्षक पद पर चयन के लिए आवेदन भी कर दिया परन्तु ऐन मौके पर नियमों में बदलाव कर दिया गया। बैठक में प्रदीप अग्रवाल, विजयेता कुमारी, मनोज दुबे, सुनीता यादव, शाहिद सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।

News : Jagran (22.2.12)




UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/
 

Read more...

UPTET Allahabad HighCourt : Stay Extended furthur for Primary Teacher (PRT) Recruitment in UP

UPTET Allahabad HighCourt : Stay Extended furthur for Primary Teacher (PRT) Recruitment in UP

Many TET Qualified Candidates awaiting this decision -

See Case Details :
---------------
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD
?Court No. - 35

Case :- WRIT - A No. - 76039 of 2011

Petitioner :- Yadav Kapildev Lal Bahadur
Respondent :- State Of U.P. & Others
Petitioner Counsel :- Alok Kumar Yadav,Rajesh Yadav
Respondent Counsel :- C.S.C.,K.S. Kushwaha

Hon'ble Pankaj Naqvi,J.
Rejoinder affidavit filed on behalf of the petitioner, is taken on record.
List in the next cause list.� The interim order, if any, granted earlier shall remain in operation till the next date of listing. Order Date :- 23.2.2012
Masarrat


Info Source :http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=1704143

It is informed that next listing for this case is on 01-03-2012




UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/
 

Read more...