प्रदेश में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत करीब 1100 नए स्कूल शुरू हुए हैं। पहले से चल रहे सरकारी स्कूलों में सेटअप के अनुरूप शिक्षाकर्मी नियुक्त नहीं हो पाए हैं। खाली पदों के कारण पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हुई है। इसीलिए सरकार नए शैक्षणिक सत्र की शुरूआत में शिक्षाकर्मियो की भर्ती के लिए प्रयासरत है। स्कूल शिक्षा विभाग और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने अपनी-अपनी ओर से पहल शुरू कर दी है।
टीईटी ने खोले रास्ते
शिक्षाकर्मियों के खाली पदों पर भर्ती में विवाद है। प्रदेश में 1 अप्रैल 2010 से शिक्षा का अधिकार कानून लागू है। इसके तहत स्कूलों में योग्य शिक्षकों को रखना अनिवार्य है।
केंद्र और राज्य ने इसीलिए शिक्षक पात्रता परीक्षाएं ली हैं। पिछले साल शिक्षक पात्रता परीक्षा के बिना ही शिक्षाकर्मियों की भर्ती शुरू कर दी गई थी, इसलिए मामला कोर्ट तक पहुंचा था। जानकारों का कहना है कि चूंकि प्रदेश में टीईटी हो गई है, 77 हजार उम्मीदवार पात्र पाए गए हैं,
इसलिए भर्ती का रास्ता खुल गया है।
cgtet qualified ke bad shikshakarmi me direct recruitment hoga, ya phir se shikshakarmi exam dena padega? Plz reply soon.
ReplyDeleteand how to join verg 1 sikshkarmi?after cgtet
ReplyDeletesir mai yaha janna chahta hu ki cg tet2013 ka ayojan kab hoga . our is bar bharti prkriya kesi hogi.
ReplyDeleteplease ans my question in my email ID-vijaysamaddar@gmail.com