/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Friday, February 24, 2012

RTET - Rajasthan Teacher Eligibility Test : Teacher Recruitment form shall be available from 2nd March 2012, Last Date - 2 April 2012


ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती: शेखावाटी से 40 हजार अभ्यर्थी देख रहे हैं सपना!

(RTET - Rajasthan Teacher Eligibility Test : Teacher Recruitment form shall be available from 2nd March 2012, Last Date - 2 April 2012)

सीकर.ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती परीक्षा का इंतजार खत्म हो गया है। राज्य में 41 हजार पदों पर भर्ती होगी। शेखावाटी के तीनों जिलों में झुंझुनूं में सबसे कम 20 पद हैं। सीकर में यह संख्या 727 है। ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती परीक्षा में सीकर, झुंझुनूं व चूरू से करीब 40 हजार अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। आरटेट में ही हर जिले के 30 से 35 हजार अभ्यर्थी बैठे थे। इनमें से 20 से 25 हजार पास हुए हैं। सीकर जिले में करीब 700 पद खाली बताए जा रहे हैं। जिला परिषदों द्वारा निर्धारित प्रपत्र का विज्ञापन 27 फरवरी 2012 को जारी किया जाएगा।

बाड़मेर सहित अन्य जिलों की तरफ रुख करेंगे हमारे अभ्यर्थी : 

तीनों जिलो में एक हजार पद खाली हैं। जबकि परीक्षा में शामिल 40 हजार से अधिक अभ्यर्थी होंगे। इसलिए ज्यादातर अभ्यर्थी बाड़मेर सहित अन्य जिलों की तरफ भी रुख कर सकते हैं। क्योंकि पद भी काफी कम हैं। राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 के अंतर्गत यह परीक्षा होगी। राज्य सरकार ने जिला परिषदों को पंचायतीराज नियम 1996 के नियम 273 के तहत विशेष दिशा निर्देश जारी किए हैं।

इधर, आरपीएससी से भर्ती करवाने की मांग : 

राजस्थान शिक्षक भर्ती संघ के अध्यक्ष संदीप कलवानिया ने बताया कि ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती आरपीएससी से ही होनी चाहिए। जिला परिषद से भर्ती होने पर काफी गड़बड़ियां होने की आशंका है। आरपीएससी से भर्ती की मांग के लिए मुख्यमंत्री को भी कई दफा ज्ञापन सौंपा जा चुका है।

> सबसे कम पद झुंझुनूं व ज्यादा नागौर में हैं

प्रदेश में सबसे कम पद झुंझुनूं जिले में हैं। जबकि सबसे ज्यादा संख्या नागौर में 3144 है। दूसरे नंबर बाड़मेर जिला 2945 पदों के साथ। दो हजार से अधिक पदों वालों जिलों में पांच और भी जिले हैं। इनमें पाली 2719, उदयपुर 2353, भीलवाड़ा 2076, राजसमंद 2154 व चित्तौड़गढ़ 2051 पद हैं।

> 500 से कम पदों वाले जिले

झुंझुनूं सहित प्रदेश में कुल चार ऐसे जिले हैं, जहां पदों की संख्या 500 से कम है। इनमें डूंगरपुर 227, करौली 468 व सवाईमाधोपुर 489 है। इनमें भी झुंझुनूं में सबसे कम पद हैं।

> 13 साल पहले भी होती थी स्थानीय स्तर पर परीक्षा

13 साल पहले 1998 99 में इसी तरह परीक्षा होती थी, जिसमें सारी प्रक्रिया पंचायतीराज के जिम्मे थी। उस वक्त अकादमिक प्राप्तांक को आधार बनाया जाता था।इसमें एसटीसी या बीएड की योग्यता के साथ दसवीं व 12 वीं के अंक जुड़ते। लिखित परीक्षा का प्रावधान नहीं था।

> भर्ती प्रक्रिया में क्या कब?

आवेदन : ऑनलाइन आवेदन पत्र 2 मार्च, 2012 से वेबसाइट www.exam.rajpanchayat.gov.in पर उपलब्ध। दो अप्रैल 2012 आखिरी तारीख है।

परीक्षा : मई माह में आयोजित कराया जाना संभावित है। सभी जिलों में पेपर का समय एक ही रखा गया है। दो पारी में परीक्षा होगी। पहली पारी में कक्षा एक से पांच व दूसरी पारी में छह से आठ तक द्वितीय पारी रहेगी।

अंक निर्धारण : भर्ती में साक्षात्कार का प्रावधान नहीं रहेगा। 20 फीसदी अंक आरटेट व 80 प्रतिशत लिखित परीक्षा से जुड़ेंगे। पूरी परीक्षा जिला परिषद की जिला स्थापना समिति के जरिए होगी

शेखावाटी में कहां- कितने पद?

सीकर

राप्रावि 216

उप्रावि 511

झुंझुनूं

राप्रावि 14

उप्रावि 6

चूरू

राप्रावि 147

उप्रावि 975

(इन पदों में चार प्रतिशत विशेष पिछड़ा वर्ग के लिए सुरक्षित)

News : Bhaskar (24.2.12)

2 comments:

  1. @MUSKAN ji,
    @ NAVED ji,

    kya RTET jobs mein CTET valid rahega...?

    please tell us many are waiting......


    U.P mein bhi eisa hi exam hona chaiye....

    6 MARCH Tak wait karna hi padega....

    Tab tak koi faisla nahi aa sakta ELECTION is all over U.P......

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।