/* remove this */

Thursday, August 14, 2014

UPTET 72825 TEACHER RECRUITMENT : डायट पर की तालाबंदी, हंगामा, जाम

UPTET 72825 TEACHER RECRUITMENT : डायट पर की तालाबंदी, हंगामा, जाम

SUPREME COURT KE AADESH KE BAAD BHEE BHRTEE PRAKRIYA HEELA HAVALEE SE ABHYARTHEE NARAAJ.

3 SAAL SE LATKEE BHRTEE PRAKRIYA AUR USKE BAAD BHEE LAGATAR SAMAY BADTE REHNE VA KAAM MEIN DHILAYEE SE CANDIDATE NARAJ.

SEE NEWS :
NEWS TAKEN FROM FB
एटा। शिक्षक भर्ती आवेदनों की फीडिंग न होने पर आक्रोशित टीईटी अभ्यर्थियों ने बुधवार की सुबह जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर हंगामा काटा। अभ्यर्थियों ने प्राचार्य पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए संस्थान में तालाबंदी कर जीटी रोड पर लेटकर विरोध जताया। इस मौके पर एक ज्ञापन मुख्य विकास अधिकारी को सौंपा गया।
अभ्यर्थियों का आरोप है कि सर्वोच्च न्यायालय ने प्रदेश सरकार को 31 अगस्त तक भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कराने के आदेश दिए हैं। इसके अनुपालन में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में 12 अगस्त तक डाटा फीडिंग होनी थी, लेकिन निर्धारित तिथि गुजरने के बाद भी अभी तक यहां फीडिंग का काम शुरू तक नहीं हो सका है। इस संबंध में संपर्क करने पर प्राचार्य बाहर होने की बात कहकर अव्यवस्थाओं से पल्ला झाड़ रहे हैं। ऐसे में हजारों आवेदकों का भविष्य दांव पर लगा है। सैकड़ों अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शित करते हुए सड़क पर लेटकर कुछ देर के लिए जाम लगा दिया। पुलिस ने अभ्यर्थियों को समझा-बुझाकर जाम खुलवा दिया। इधर, अभ्यर्थियों ने मुख्य विकास अधिकारी साहब सिंह से मामले में हस्तक्षेप कर फीडिंग सुनिश्चित कराने का आग्रह किया।

टीईटी अभ्यर्थी उनसे मिले थे। इस पर सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक को मौके पर भेजकर जांच रिपोर्ट देने को कहा। उन्होंने जानकारी दी कि फीडिंग में दिक्कत आ रही है। डायट अधिकारी तीन दिन में इसे पूरा करने के लिए कह रहे हैं। इस पर उन्होंने डायट के प्रभारी प्राचार्य हरि सिंह शाक्य को आदेश दिए हैं कैसे भी करके तत्काल फीडिंग कराकर अभ्यर्थियों को राहत दी जाए।
-साहब सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, एटा
Read more...

Wednesday, August 13, 2014

72825 Teacher Recruitment, UPTET, टीईटी मोर्चा बुलन्दशहर के बैनर तले आज डी.एम रोड स्थित बुलन्दशहर डायट का घेराव

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET टीईटी मोर्चा बुलन्दशहर के बैनर तले आज डी.एम रोड स्थित बुलन्दशहर डायट का घेराव







टीईटी उत्तीर्ण सैंकड़ो अभ्यर्थियों ने टीईटी मोर्चा बुलन्दशहर के बैनर तले आज डी.एम रोड स्थित बुलन्दशहर डायट का जबरदस्त घेराव किया।72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए संशोधन हेतु मागें गये प्रत्यावेदनों की फीडिंग में हो रही देरी को लेकर आज टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने जब डायट कर्मचारियों से जानकारी मांगी तो पता चला कि आज भी कार्य पूर्ण नहीं हुआ है इस पर सभी अभ्यर्थी भड़क गये।सभी अभ्यर्थी जोरदार हंगामा करने लगे इसी बीच डायट कर्मचारियों और अभ्यर्थियों में कुछ कहासुनी हो गयी और हाथापाई की नौबत आ गयी।अभ्यर्थी कुर्सी मेजों को उठाकर फेंकने लगे।हंगामा बढ़ता देखकर प्राचार्य खुद बीच बचाव में आगे आये और कार्य 15 अगस्त तक हर हालत में पूर्ण करने का आश्वासन लिखित में दिया। मोर्चा अध्यक्ष ने कार्य 15 तक पूर्ण न होने की दिशा में 15 को पुन: घेराव और तालाबंदी करने की चेतावनी का ज्ञापन प्राचार्य को सौंपा।घेराव करने वालों में ऋषि कुमार लोधी,हरवेन्द्र सिंह,रामवीर शर्मा,अरविन्द शर्मा,सिद्धातं कटियार,प्रशांत सिंह,रामौतार सिंह,सचिन शर्मा,अमर सिंह, नीरज वर्मा,अतुल कुमार,देवेन्द्र लोधी,सतवीर लोधी समेत सैंकड़ो अभ्यर्थी उपस्थित रहे।


News Sabhaar : Our Facebook Group: https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup/

Read more...

LT GRADE TEACHER BREAKING LATEST NEWS : 6645 SHIKSHKON KI BHRTEE PRAKRIYA ISEE HAFTE

LT GRADE TEACHER BREAKING LATEST NEWS : 6645 SHIKSHKON KI BHRTEE PRAKRIYA ISEE HAFTE

Read more...

UPTET , 72825 Teacher Recruitment,आवेदन छांटने के काम में लगाए गए बीटीसी प्रशिक्षु

UPTET , 72825 Teacher Recruitment,आवेदन छांटने के काम में लगाए गए बीटीसी प्रशिक्षु


जौनपुर। परिषदीय विद्यालयों में 72825 पदों पर सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए आए आवेदन पत्रों की छंटाई का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है। काम को जल्दी समेटने के लिए बीटीसी प्रशिक्षुओं को भी इसी काम में लगा दिया गया है। पिछले 15 दिन से बीटीसी प्रशिक्षुओं को ट्रेनिंग देने के बजाए इसी काम में लगाया गया है। आवेदन पत्रों को कंप्यूटर में फीड करने का काम रात में भी किया जा रहा है। इसके लिए दो जनरेटर भी लगाए गए हैं। कंप्यूटर में फीड किए गए आवेदनों में कोई खामी न रह जाए, इसके लिए फीडिंग की रैंडम चेकिंग भी की जा रही है।

72825 पदों पर शिक्षक भर्ती के लिए जिले में एक लाख 46 हजार 79 आवेदन आए हैं। आवेदन पत्रों में तमाम खामियों को ठीक करने के लिए मंगाए गए प्रत्यावेदन की डिटेल कंप्यूटर में फीड की जा रही है। डायट परिसर में यह काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। कंप्यूटर पर दिन रात काम किया जा रहा है। दिन और रात के लिए अलग अलग शिफ्ट में कंप्यूटर आपरेटरों की ड्यूटी लगाई गई है। बिजली की समस्या से निबटने के लिए यहां दो-दो जनरेटर लगाए गए हैं। फीडिंग में कोई खामी न हो, इसके लिए डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता डा. सच्चिदानंद यादव खुद रैंडम जांच कर रहे हैं। सामान्य, पिछड़ी जाति, ओबीसी, महिला, विकलांग और विज्ञान वर्ग आदि वर्ग के आवेदनों को अलग करने के लिए बीटीसी प्रशिक्षुओं को लगाया गया है। इस काम में लगाए गए बीटीसी प्रशिक्षुओं की क्लास बंद कर दी गई है। ट्रेनिंग की बजाए उनसे प्रत्यावेदनों की छंटनी के काम में मदद ली जा रही है। नाम न छापने के अनुरोध पर बीटीसी की एक छात्रा ने कहा कि पिछले 15 दिनों से उन्हें सुबह से शाम तक यही काम करना पड़ रहा है। हालांकि इस संबंध में डायट के प्रभारी प्राचार्य संतोष कुमार सिंह का कहना है कि अभी दो दिन पहले उन्होंने कार्यभार संभाला है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद मीटिंग में लखनऊ आए हैं। इस नाते ऐसी कोई जानकारी उन्हें नहीं है। अगर बीटीसी प्रशिक्षुओं से यह काम लिया जा रहा है तो गलत है
†************************************†


Read more...

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 29334 junior teacher vacancy in up latest news : SHIKSHAK BHRTEE

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 29334 junior teacher vacancy in up latest news : SHIKSHAK BHRTEE

Ye news SHAYAD ye kehna chah RAHEE HAI KEE 1st AUR 2nd Counslling KE BAAD
Selected candidates KI list final NAHIN HUEE HAI. AUR professional vs non prof AADI ka MAAMLA court mein HAI.

Lekin abhee NIYUKTI part KISEE ko NAHIN baante JAA RAHE HAIN. AUR Counslling par KOEE stay NAHIN HAI.
Isleeye mere khyaal se COUNSLLING par KOEE adchan NAHIN aanee chahiye



Read more...

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 29334 junior teacher vacancy in up latest newsविद्यालयों में दुरुस्त होगी गणित विज्ञान की शिक्षा

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 29334 junior teacher vacancy in up latest newsविद्यालयों में दुरुस्त होगी गणित विज्ञान की शिक्षा

Publish Date:Tue, 12 Aug 2014 07:36 PM (IST) | Updated Date:Tue, 12 Aug 2014 07:36 PM (IST)

Is Jagran KI news KUCH mistake hueee hogee
विद्यालयों में दुरुस्त होगी गणित विज्ञान की शिक्षा

जागरण संवाददाता, एटा-कासगंज: परिषदीय विद्यालयों में गणित और विज्ञान की शिक्षा को बेहतर बनाए जाने की पहल को अमली जामा पहनाया गया है। जनपद में दो दर्जन से अधिक गणित विज्ञान के नए शिक्षकों को तैनाती मिल गई है। शिक्षा विभाग ने नियुक्ति पत्र थमाने के साथ ही तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।

बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय विद्यालयों में गणित एवं विज्ञान के शिक्षकों का भारी अभाव है। ऐसे में बच्चे आधुनिक शिक्षा से दूर हैं। शासन की पहल पर गणित विज्ञान शिक्षकों की भरपाई में बेसिक शिक्षा विभाग जुटा हुआ है। प्रथम और द्वितीय कट ऑफ मेरिट के आधार पर लगभग दो दर्जन से अधिक शिक्षकों को नई तैनाती दे दी गई है जबकि तृतीय कट ऑफ मेरिट अभी आना बाकी है। उसके बाद गणित विज्ञान के और भी शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग ने अब तक नियुक्ति किए गए शिक्षकों को नियुक्ति पत्र थमा दिए हैं। मंगलवार को नियुक्ति पत्र देने के साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि नए शिक्षक तत्काल विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण कर लें और शिक्षण व्यवस्था को बेहतर बनाएं।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीवान सिंह ने बताया कि नए शिक्षकों के लिए बंद एवं एकल विद्यालयों में भेजा गया है। शिक्षण व्यवस्था को बेहतर बनाए जाने की पहल तेज की गई है।
Read more...

Lekhpal Recruitment राजस्व परिषद करेगा छह हजार लेखपालों की भर्ती

Lekhpal Recruitment राजस्व परिषद करेगा छह हजार लेखपालों की भर्ती


इलाहाबाद,  प्रदेश में छह हजार लेखपालों की भर्ती के लिए जल्द ही आवेदन मांगे जाएंगे। राजस्व परिषद ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। परीक्षा कराने वाली एजेंसी इसी हफ्ते तय कर दी जाएगी। उम्मीद है कि सितम्बर में भर्ती के विज्ञापन और आवेदन पत्रों की बिक्री शुरू हो जाएगी। लेखपाल भर्ती परीक्षा कराने के लिए उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद ने प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित कराने वालीं एक्सपर्ट एजेंसियों से 10 अगस्त तक प्रस्ताव मांगे थे।

इसके लिए एक दर्जन एजेंसियों ने अपने प्रस्ताव परिषद को दिए हैं। परिषद के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि चुनी गई एजेंसी को परीक्षा की पूरी जिम्मेदारी निभानी होगी। जनपदवार आवेदन पत्र किट मुहैया कराने, आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी, स्कैनिंग और डाटाबेस तैयार करने का काम इसी एजेंसी का होगा। ओएमआर शीट के साथ परीक्षा का संचालन और परिणाम की मेरिट लिस्ट भी यही एजेंसी तैयार कराएगी। परिषद का अनुमान है कि 15 लाख से ज्यादा लोग भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इसी लिहाज से एजेंसी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देगी। परिषद के आयुक्त एवं सचिव आलोक कुमार की अध्यक्षता में बनी समिति एजेंसी का चयन इसी हफ्ते करेगी। कोआर्डिनेशन का काम देख रहे वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सितम्बर से भर्ती का विज्ञापन जारी किए जा सकते हैं। इनसेट- कितने पद : करीब 6000 पदों पर भर्ती (खाली और 2014-15 में रिक्त हो रहे पदों के सापेक्ष) पे स्केल- यह भर्ती 5200-20500 रुपए के स्केल पर होगी। योग्यता:- लेखपाल के लिए 12वीं पास होना जरूरी है।

21 से 40 वर्ष की आयु के लोग आवेदन कर सकेंगे। नियमानुसार आरक्षण मिलेगा। कैसे भर्ती- राजस्व परिषद एजेंसी तय करेगा। जिलेवार भर्ती के विज्ञापन जारी होंगे। डीएम की अध्यक्षता वाली समिति इंटरव्यू करेगी। लिखित परीक्षा एक साथ भी कराई जा सकती है। चयन का तरीका:- वैकल्पिक प्रश्नों वाली लिखित परीक्षा। 10 नम्बर का इंटरव्यू।
Read more...

UPTET LATEST BREAKING NEWS टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को अनशन शुरू

UPTET LATEST BREAKING NEWS टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को अनशन शुरू

बस्ती। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने मंगलवार को अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर अनशन शुरू किया। उनका कहना है कि डीएम के आदेश के बाद भी बीएसए नियुक्ति का आदेश जारी नहीं कर रहे हैं। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि उनके साथ जान बूझकर भेदभाव किया जा रहा है। डीएम ने चार अगस्त को तत्काल नियुक्त करने का आदेश बीएसए को दिया था। लेकिन उस पर अमल नहीं किया गया। जिससे मजबूर होकर आमरण अनशन पर बैठना पड़ा। अनशन पर बैठने वालों में सुमित धर द्विवेदी, अवधेश कुमार, ज्ञानेंद्र कुमार, सुनील कुमार राना, व्यास, रमाशंकर सिंह, आशा, सुनीता, कुसुम चौधरी, अर्जुन प्रसाद, उर्वशी अग्रहरि, अनीता वर्मा, प्रियंका पटेल, विनोद मधुकर, अरुणेंद्र प्रताप आदि शामिल रहे।
Read more...

Anudeshak recruitment in UP, Anudeshak Samvida Teacher Recruitment UP, अनुदेशकों ने की 15 हजार रुपये मानदेय की मांग

Anudeshak recruitment in UP, Anudeshak Samvida Teacher Recruitment UP, अनुदेशकों ने की 15 हजार रुपये मानदेय की मांग

हाथरस। आदर्श अनुदेशक वेलफेयर एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि मंडल ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम डीएम को ज्ञापन दिया। अनुदेशकों ने कहा कि महंगाई को देखते हुए उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत सभी अनुदेशकों का मानदेय 15 हजार रुपये प्रतिमाह किया जाए।

ज्ञापन में अनुदेशकों ने मांग की है कि 100 बच्चों की बाध्यता समाप्त कर प्रत्येक विद्यालयों में अनुदेशकों की नियुक्ति का प्रावधान होना चाहिए। अनुदेशकों के नवीनीकरण के लिए स्वत: नवीनीकरण की प्रक्रिया अपनाई जाए। महिला अनुदेशक को मातृत्व अवकाश की सुविधा प्रदान की जाए। अनुदेशकों की सेवा नियमावली जल्द तैयार हो। अनुदेशकों को प्रशिक्षण देकर नियमित किया जाए। इसके अलावा ज्ञापन में अनुदेशकों की नियुक्ति अपने ब्लॉक या पास वाले ब्लॉक में करने व जिला स्तर पर स्थानांतरण की सुविधा प्रदान करने की मांग की है। जनपद में रिक्त पड़ी 9 हजार 747 सीटों पर काउंसलिंग कराई जाए। नियमित शिक्षकों की तरह अवकाश की सुविधा प्रदान की जाए। अनुदेशकों को विषयनुसार पठन पाठन सामग्री उपलब्ध कराई जाए। अनुदेशकों को शासनादेशानुसार पांच दिवसीय प्रशिक्षण कराया जाए। ज्ञापन देने वालों में एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जितेंद्र यादव, होमेश्वर शर्मा, चंद्रवीर सिंह, मुलायम सिंह, नीरज, योगेंद्र, बबली, राकेश, राजेश, ममता शर्मा, सुनील, शीलेंद्र यादव, अशोक, शिवदत्त आदि मौजूद थे।
Read more...

Tuesday, August 12, 2014

UPTET TEACHER RECRUITMENT NEWS

SCERT KE DIRECTOR NE 13TH AUGUST TAK DATA BHEJNE KA DIYA AADESH

29334 junior teacher bhrtee news





Read more...

AAJ KI 2 KHAS KHABREN

AAJ KI 2 KHAS KHABREN

1. GANIT VIGYAN SHIKSHAKON KI 3rd COUNSLLING 19-20 KO.
2ND COUNSLLING MEIN SIRF 1000 POST BHAREE AUR KUL MILAKAR AB TAK 9500 VACANCY BHAR CHUKEE HAIN.
8500+1000

2. TET PARIKSHA KO DENE KE LIYE NIYAM SAKHT HONGE.
AUR AB SIRF PAATR LOG HEE TET PARIKSHA DE SAKENGE.
AUR SIRF UNHE HEE TET CERTIFICATE NIRGAT KIYA JAYEGA

शिक्षक भर्ती

बेसिक शिक्षा परिषद ने शासन को भेजा प्रस्ताव

तीसरी काउंसिलिंग 19, 20 को

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित जूनियर हाईस्कूलों में गणित और विज्ञान विषयों के शिक्षकों के 29334 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की तीसरी काउंसिलिंग 19 व 20 अगस्त को होगी। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने इस बारे में शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। इस प्रस्ताव के आधार पर जल्द शासनादेश जारी होने की संभावना है।

गणित और विज्ञान शिक्षकों की भर्ती के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) में अभ्यर्थियों की पहली काउंसिलिंग सात और आठ जुलाई को हुई थी। पहली काउंसिलिंग में लगभग 8500 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। बची हुई सीटों को भरने के लिए दूसरी काउंसिलिंग 23 व 24 जुलाई को करायी गई थी। दूसरी काउंसिलिंग में लगभग एक हजार सीटें भर पायीं। इस हिसाब से दो चरणों की काउंसिलिंग के बाद तकरीबन 9500 पदों के लिए ही अभ्यर्थी उपलब्ध हो सके हैं। लगभग 20000 पदों को अभी भरा जाना बाकी है। इन पदों को भरने के लिए सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने शासन को तीसरी काउंसिलिंग का प्रस्ताव भेजा है।

गौरतलब है कि बेसिक शिक्षा विभाग जूनियर हाईस्कूलों में पहली बार शिक्षकों की सीधी भर्ती कर रहा है
Read more...

Sunday, August 10, 2014

रक्षा बंधन पर्व पर सभी को ढेरों शुभकामनाएं

रक्षा बंधन पर्व पर सभी को ढेरों शुभकामनाएं 





Read more...

UPTET : टीईटी मुक्त समायोजन को एक और झटका

UPTET : टीईटी मुक्त समायोजन को एक और झटका




Shiksha Mitra, Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News SARKARI NAUKRI NEWS,  ,   SARKARI NAUKRI
 


इलाहाबाद संजोग मिश्र प्रदेशभर के 1.72 लाख शिक्षामित्रों के बगैर टीईटी पक्की नौकरी की राह आसान नहीं दिख रही है। उत्तराखंड हाईकोर्ट के हालिया फैसले ने उत्तर प्रदेश में टीईटी मुक्त समायोजन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उत्तराखंड के शिक्षामित्रों की सेवा शर्तें उत्तर प्रदेश के समान है क्योंकि 1999 में जब इनकी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हुई, उस वक्त उत्तराखंड बना नहीं था

उत्तराखंड सरकार ने इसी साल चार मार्च को बगैर टीईटी समायोजन का आदेश जारी किया तो यह मामला उत्तराखंड हाईकोर्ट पहुंच गया। सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने गत 15 जुलाई को पारित फैसले में कहा कि टीईटी से छूट केंद्र सरकार ही अधिसूचना के जरिए दे सकती है। शिक्षामित्रों को टीईटी से छूट देने के उत्तराखंड सरकार के निर्णय को खारिज करते हुए हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि शिक्षामित्रों को शिक्षक नहीं माना जा सकता। उन्हें कभी वेतन का भुगतान नहीं किया गया।

शिक्षामित्रों को उनकी सेवाओं के लिए जो मिलता रहा, वो मानदेय है। गौरतलब है कि टीईटी से छूट दिए जाने का विवाद इलाहाबाद हाईकोर्ट में विचाराधीन है जबकि 53 हजार से अधिक शिक्षामित्रों को नियुक्ति पत्र भी बांटे जा चुके हैं। कैट के फैसले ने बढ़ाई उम्मीदें टीईटी मुक्त समायोजन पर अड़े यूपी के शिक्षामित्रों की उम्मीदों को पिछले दिनों सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्युनल (कैट) के फैसले ने बढ़ा दिया है। गत नौ जुलाई के फैसले में कैट ने संविदा के आधार पर रिसोर्स टीचर्स की नियुक्ति के लिए टीईटी की अनिवार्यता में रियायत दी थी।

नजीर नहीं बन सकता यह फैसला उत्तराखंड हाईकोर्ट का फैसला उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों के टीईटी मुक्त समायोजन के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में लंबित याचिकाओं के लिए नजीर नहीं बन सकता, बहस के दौरान संदर्भ बिन्दु हो सकता है। एनसीटीई कर चुका है इनकार शिक्षक भर्ती के मानक तय करने वाली राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) यूपी के शिक्षामित्रों को टीईटी से छूट दिए जाने से पहले ही इनकार कर चुकी है। आरटीआई के जवाब में एनसीटीई ने ऐसी कोई छूट नहीं दिए जाने की बात कही है

News Sabhaar : Live Hndustan / Hndustan Epaper (9/10.08.14) 09-08-14 11:46 PM

SHIKSHA MITRA Latest News In Hindi
  SHIKSHA MITRA news | Shiksha Mitra Latest News | Shiksha Mitra Breaking News | Shiksha Mitra Fastest News | Shiksha Mitra Result 2014 | Shiksha Mitra News Hindi | Shiksha Mitra cutoff/counceling Niyukti Patra / Appointment Letter |


UTTRAKHAND HIGH COURT NE KYA DIYA THAA FESLA 
(EK VYAKTI DWARA UPLABDHA KARAI GAYEE JANAKAREE KE ADHAAR PAR,
PRAMANAIK COPY  KE LIYE UTTRAKHAND HC SE SAMPARK KAREN, YA FR UK KI WEBSITE KA AVLOKAN KAREN)

N THE HIGH COURT OF UTTARAKHAND AT NAINITAL Writ Petition (S/S) No. 333 of 2014 Praveen Kumari & others ... Petitioners Vs State of Uttarakhand & others ... Respondents With Writ Petition (S/S) No. 303 of 2014 Smt. Gita Bhatt & others ... Petitioners Vs State of Uttarakhand & others ... Respondents With Writ Petition (S/S) No. 509 of 2014 Geeta Pandey ... Petitioner Vs State of Uttarakhand & others ... Respondents Mr. Sandeep Tiwari and Ms. Prabha Naithani, Advocates, present for the petitioners. Mr. Subhash Upadhyay, Chief Standing Counsel, present for the State of Uttarakhand. Mr. K.P. Upadhyay, Mr. Vinay Kumar and Mr. Piyus Garg, Advocate, present for the interveners/respondents. Hon’ble Sudhanshu Dhulia, J. (Oral)

Read more...

Saturday, August 9, 2014

कर्तव्य निभाने के लिए पति को भिजवा दिया अपना ही शीश

 कर्तव्य निभाने के लिए पति को भिजवा दिया अपना ही शीश




हमारे देश में कुछ महिलाओं ने यदि रणभूमि में कमान संभाली हैं तो कई ऐसी भी हैं, जिन्होंने घर पर रहकर ही अपनी शक्ति और हिम्मत का अनोखा परिचय दुनिया को दे दिया है। उन्हीं में से एक राजस्थान के इतिहास की वह घटना है, जब एक रानी ने विवाह के सिर्फ 7 दिन बाद ही अपना शीश अपने हाथों से काटकर युद्ध के लिए तैयार अपने पति की भिजवा दी, ताकि उनका पति अपनी नई नवेली पत्नी की खूबसूरती में उलझकर अपना कर्तव्य भूल न जाए। कहते हैं एक पत्नी द्वारा अपने पति को उसका फर्ज याद दिलाने के लिए किया गया इतिहास में सबसे बड़ा बलिदान है।



यह रानी कोई और नहीं, बल्कि बूंदी के हाड़ा शासक की बेटी थी और उदयपुर (मेवाड़) के सलुम्बर ठिकाने के

Read more...

SUPREME COURT CASE DETAILS REGARDING 72825 TEACHER RECRUITMENT

SUPREME COURT CASE DETAILS REGARDING 72825 TEACHER RECRUITMENT




Following is order by Supreme Court on 8th August 2014 :-
ITEM NO.8 COURT NO.2 SECTION XI
S U P R E M E C O U R T O F I N D I A
RECORD OF PROCEEDINGS
I.A. 79-80/2014 in Civil Appeal No(s).
4376/2014
YADAV KAPIL DEV LAL BAHADUR & ORS
Appellant(s)
VERSUS
STATE OF U.P & ORS Respondent(s)
(For directions and office report)
Date : 08/08/2014 These applications were
called on
for hearing today.
CORAM :
HON'BLE MR. JUSTICE H.L. DATTU
HON'BLE MR. JUSTICE PINAKI CHANDRA GHOSE
HON'BLE MR. JUSTICE ARUN MISHRA
For Appellant(s) Mr. Rakesh Dwivedi, Sr. Adv.
Ms. Preetika Dwivedi, Adv.
for Mr. Garvesh Kabra,Adv.
For Respondent(s) Mr. Vipul Maheshwari, Adv.
Mr. Rameshwar Prasad Goyal,Adv.
Ms. Meenakshi Arora, Sr. Adv.
Mr. Prashant Shukla, Adv.
Mr. Rohit Singh,Adv.
Mr. Satya Mitra Garg, Adv.
Ms. Manju Aggarwal, Adv.
UPON hearing the counsel the Court made the
following
O R D E R
Learned counsel for the applicants, on instructions, seeks permission of this Court to
withdraw these applications with liberty to the applicants to approach the High Court by filing
appropriate petition for appropriate relief(s).
Permission sought for is granted.
The applications are disposed of as withdrawn with liberty to the applicants to approach the
High court by filing appropriate petition for appropriate
relief(s).
[ Charanjeet Kaur ] [ Vinod Kulvi ]
Court Master Asstt. Registrar

Source : Abhee Facebook ke Havale Se Khabar Milee Hai,
Actual copy Supreme court kee website par 1-2 din mein update ho jayegee.


Read more...

72 Hazar Shkshak Bhrtee Ki Counslling Isee Mahine Mein

Read more...

Friday, August 8, 2014

Guest Teacher Recruitment Delhi

Guest Teacher Recruitment Delhi



News Sabhaar : Hindustan (8.8.14)



Read more...

72825 भर्ती में होने वाली रूकावट हटी और सुप्रीम कोर्ट में स्टे नहीं लगा

72825 भर्ती में होने वाली रूकावट हटी और सुप्रीम कोर्ट में स्टे नहीं लगा

सोशल मीडिया आदि पर मिली जानकारी के अनुसार कपिल नाम के याची की सुप्रीम कोर्ट में एक नयी याचिका  पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इंकार किया ।
इस याचिका में भर्ती में बेड पार्ट को गुड पार्ट से अलग करने की बात कही गयी थी

एक चर्चा है कि सुप्रीम कोर्ट में पहले भी सभी  लोगो से आपत्ति मांगी गयी थीं  लेकिन अब फिर एक नयी याचिका अब क्यों

इस से पहले भी बी टी सी  शिक्षकों की तमाम भर्तियां हुई , लेकिन अब इतने समय बाद बेड पार्ट / गुड पार्ट की बात फिर क्यों 


बेड पार्ट को गुड पार्ट के हल के लिए कैंडिडेट्स से शपथ पत्र लिया जा सकता है की धांधली की संलिप्तता में पाये
जाने पर अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाये आदि
 

वैसे भी एक शपथ पत्र में यह भी उल्लेख भी होने वाला होगा की -
यह भर्ती सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश के तहत है , और सुप्रीम कोर्ट के अंतिम निर्णय में जो भी वो मुझे  मान्य होगा आदि 
Read more...

10 Guna Bulaye Jayenge, Abhee 15 Hazar Pad Khalee

Read more...

Nursery Teachers Training (NTT), NTT, UPTET, : दाऊ दयाल से एनटीटी ही टीईटी को अर्ह

 Nursery Teachers Training (NTT), NTT, UPTET, : दाऊ दयाल से एनटीटी ही टीईटी को अर्ह



 



 Nursery Teachers Training (NTT), NTT, UPTET,

इलाहाबाद : सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचार्यो टीईटी प्रमाण पत्र वितरण के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसमें अर्हता निर्धारित करते हुए प्राथमिक टीईटी के प्रमाण पत्र के लिए दाऊ दयाल महिला पीजी कॉलेज फिरोजाबाद से एनटीटी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को ही अर्ह मानते हुए प्रमाण पत्र जारी करने को कहा है। दूरस्थ विधि से दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अप्रशिक्षित एवं स्नातक शिक्षा मित्रों को टीईटी पास होने प्रमाण पत्र जारी करने को कहा है।

News Sabhaar : Amar Ujala (8.8.14)
Read more...

2012 में बीएड और 2011 में टीईटी उत्तीर्ण को मिली मान्यता

UPTET : 2012 में बीएड और 2011 में टीईटी उत्तीर्ण को मिली मान्यता
इलाहाबाद (ब्यूरो)। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पहली बार 2011 में हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में बिना बीएड परीक्षा पास किए सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के पक्ष में अपना फैसला दिया है। आरटीआई से मांगी गई जानकारी में एनसीटीई के क्षेत्रीय निदेशक ने स्पष्ट किया है कि बीएड सत्र 2011-12 में शामिल वह अभ्यर्थी जो 2011 में टीईटी पास कर लिए थे, वह पूरी तरह से अर्ह हैं।
आरटीई से जानकारी मांगने वाले इन अभ्यर्थियों ने 2011-2012 में बीएड परीक्षा में शामिल होने का हवाला देकर टीईटी के लिए आवेदन कर दिया था। इस दौरान बीएड का परिणाम आने से पहले ही टीईटी पास कर लिया। बीएड परिणाम बाद में आने के कारण टीईटी कराने वाली संस्था यूपी बोर्ड ने प्रमाण पत्र जारी करने से मना कर दिया था।

News Sabhaar : Amar Ujala (8.8.14)




Read more...