Publish Date:Tue, 12 Aug 2014 07:36 PM (IST) | Updated Date:Tue, 12 Aug 2014 07:36 PM (IST)
Is Jagran KI news KUCH mistake hueee hogee
विद्यालयों में दुरुस्त होगी गणित विज्ञान की शिक्षा
जागरण संवाददाता, एटा-कासगंज: परिषदीय विद्यालयों में गणित और विज्ञान की शिक्षा को बेहतर बनाए जाने की पहल को अमली जामा पहनाया गया है। जनपद में दो दर्जन से अधिक गणित विज्ञान के नए शिक्षकों को तैनाती मिल गई है। शिक्षा विभाग ने नियुक्ति पत्र थमाने के साथ ही तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।
बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय विद्यालयों में गणित एवं विज्ञान के शिक्षकों का भारी अभाव है। ऐसे में बच्चे आधुनिक शिक्षा से दूर हैं। शासन की पहल पर गणित विज्ञान शिक्षकों की भरपाई में बेसिक शिक्षा विभाग जुटा हुआ है। प्रथम और द्वितीय कट ऑफ मेरिट के आधार पर लगभग दो दर्जन से अधिक शिक्षकों को नई तैनाती दे दी गई है जबकि तृतीय कट ऑफ मेरिट अभी आना बाकी है। उसके बाद गणित विज्ञान के और भी शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग ने अब तक नियुक्ति किए गए शिक्षकों को नियुक्ति पत्र थमा दिए हैं। मंगलवार को नियुक्ति पत्र देने के साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि नए शिक्षक तत्काल विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण कर लें और शिक्षण व्यवस्था को बेहतर बनाएं।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीवान सिंह ने बताया कि नए शिक्षकों के लिए बंद एवं एकल विद्यालयों में भेजा गया है। शिक्षण व्यवस्था को बेहतर बनाए जाने की पहल तेज की गई है।
NIC ko abhi data ke link or correction mein 1 or 2 din ka samay lagega jaise jaise data scert ko milta jayega wah usko aagey nic ko transfer karta jayega 18 ko merit jaari honey and 22 se counsling shuru hone ki prabal sambhavna. Is sambandh mein aaj bhi aala adhikaariyon ki meeting tay hai.
ReplyDeletekya ye news jrt fresh se related hai ya pramotion walo ko join karwa rahe hei
ReplyDeletekya ye news sahi hai
ReplyDelete