UPTET SARKARI
NAUKRI News - Moradabad Rampur Counseling
अव्यवस्थाओं के बीच शुरू हुई शिक्षकों की काउंसलिंग
बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव के आदेश पर डायट की प्राचार्य को जनपद रामपुर
से कार्यमुक्त कर इसकी जिम्मेदारी डीआईओएस को सौंप दी गई है
डायट प्राचार्य कार्यमुक्त, डीआईओएस को मिला चार्ज
बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव से अनुमति मिलने के बाद डीएम ने जारी किया आदेश
4th Counseling 72825 Teacher, UP Teacher Promotion, BTC Counseling
रामपुर
(ब्यूरो)। अव्यवस्थाओं के बीच जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में
शिक्षक पद के लिए काउंसलिंग शुरू हो गई। पहले दिन भारी संख्या में आवेदक
जुटे। व्यवस्था ठीक न होने के कारण आपाधापी मची रही। हंगामा कर रहे लोगों
को शांत करने के लिए फोर्स बुलवानी पड़ी। देर शाम तक काउंसलिंग चलती रही।
यूपी
में 72 हजार शिक्षकों की भर्ती होनी है। इसके लिए काउंसलिंग कराई जा रही
है। शुक्रवार से फिर काउंसलिंग शुरू हुई है। 14 जनवरी तक चलने वाली
काउंसलिंग में शुक्रवार को पुरुष आवेदकों को बुलाया गया था। शुक्रवार सुबह
से ही काउंसलिंग के लिए भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गई। डायट प्राचार्या डा.
मीरा त्रिपाठी की ओर से काउंसलिंग की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई थी।
इसके कारण अव्यवस्था हावी रही। दोपहर दो बजे तक काउंसलिंग शुरू नहीं हो पाई
थी। चार्ज मिलने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक माया देवी ने व्यवस्था
बनाने की कोशिश की और काउंसलिंग शुरू कराई। काउंसलिंग शुरू कराने के लिए
डीआईओएस को अपना स्टाफ भी लगाना पड़ा। हंगामे को देखते हुए फोर्स भी बुलवा
ली। देर शाम तक यहां काउंसलिंग होती रही। 450 आवेदकों की काउंसलिंग कराई जा
चुकी थी। कार्यवाहक प्राचार्या माया देवी का कहना है कि काउंसलिंग में
अगले दो और दिन पुरुष आवेदकों की काउंसलिंग होगी। इसके बाद महिलाओं की
काउंसलिंग शुरू होगी। काउंसलिंग के लिए सभी तैयारियां अब पूरी कर ली गई
हैं।
डायट प्राचार्य कार्यमुक्त, डीआईओएस को मिला चार्ज
बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव से अनुमति मिलने के बाद डीएम ने जारी किया आदेश
आज होगी बीटीसी प्रशिक्षुओं की मौखिक परीक्षा
रामपुर(ब्यूरो)।
डा. मीरा त्रिपाठी के हटने के बाद जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में
प्रशिक्षण हासिल कर रहे प्रशिक्षुओं की मौखिक परीक्षा शनिवार को कराई
जाएगी। यदि यह परीक्षा शनिवार को पूरी नहीं हो पाई, तो इसे रविवार को भी
कराया जाएगा। इसके लिए परीक्षकों की तैनाती कर दी गई है। बीटीसी 2012 बैच
के प्रशिक्षुओं की मौखिक परीक्षा को एक से दस जनवरी के बीच कराने के आदेश
जारी किए गए थे, लेकिन डायट प्राचार्या डा. मीरा त्रिपाठी प्रशिक्षुओं की
मौखिक परीक्षा न कराने पर अड़ी थीं। पहले वह लंबे अवकाश पर चलीं गईं। जब
गुरुवार को वापस लौंटीं तो उन्होंने 15 जनवरी के बाद मौखिक परीक्षा कराने
का ऐलान कर दिया। इसके बाद प्रशिक्षुओं का गुस्सा बढ़ गया और उन्होंने
हंगामा और प्रदर्शन शुरू कर दिया। मामला जब नगर विकास मंत्री आजम खां के
पास पहुंचा तो उन्होंने डायट की प्राचार्या को तलब कर लिया और उनकी क्लास
लगाई। बाद में उन्हें हटाने की घोषणा कर दी, जिसके बाद उनका धरना प्रदर्शन
समाप्त हो गया था। धरने में दो छात्राओं की हालत भी बिगड़ गई थी। शुक्रवार
को डायट की प्राचार्या का चार्ज लेने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक ने
प्रशिक्षुओं की परीक्षा कराने की तैयारी शुरू कर दी। डायट की कार्यवाहक
प्राचार्या माया देवी ने बताया कि प्रशिक्षुओं की मौखिक परीक्षा शनिवार को
होगी। इसके लिए अमरोहा व बरेली के परीक्षक तैनात किए गए हैं। यह परीक्षक
शनिवार की सुबह यहां पहुंच जाएंगे। यदि मौखिक परीक्षा शनिवार को पूरी नहीं
हो पाती है तो यह मौखिक परीक्षा रविवार को भी कराई जाएगी।
रामपुर।
बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव के आदेश पर डायट की प्राचार्य को जनपद रामपुर
से कार्यमुक्त कर इसकी जिम्मेदारी डीआईओएस को सौंप दी गई है। उनको अपना
योगदान आख्या शासन में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया
है। इस संबंध मेें आदेश जिलाधिकारी सीपी त्रिपाठी ने बेसिक
शिक्षा विभाग के सचिव की अनुमति के बाद जारी किया है।
गौरतलब
है कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की प्राचार्या डा. मीरा त्रिपाठी
विवादों के घेरे में रहीं। शिक्षकों के प्रमोशन अटकाने का मामला हो फिर
बीटीसी प्रशिक्षुओं की परीक्षा कराने की बात। इसके अलावा शिक्षामित्रों की
मूल्यांकन परीक्षा का अपूर्ण रिजल्ट घोषित करने के साथ ही एबीआरपी के
नवीनीकरण के नाम पर घपलेबाजी का आरोप हो। लगातार उनका पीछा विवादों से नहीं
छूट रहा था। प्रशिक्षुओं की मौखिक परीक्षा न कराने को लेकर जब बवाल शुरू
हुआ तो मामला नगर विकास मंत्री तक पहुंचा। नगर विकास मंत्री आजम खां ने
प्रशिक्षुओं के पास पहुंचकर प्राचार्या को हटाने की बात कही थी। शुक्रवार
को जिलाधिकारी सीपी त्रिपाठी ने डायट की प्राचार्या डा.मीरा त्रिपाठी को
रिलीव कर दिया साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक माया देवी को बुलाकर
प्राचार्या का कार्यभार करने के आदेश जारी कर दिए। डीएम का आदेश मिलते ही
माया देवी ने प्राचार्या की कमान संभाल ली।
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment /
Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825 Teacher
Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking
News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 |
Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi |
72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank
District-wise Final List
प्राइमरी स्कूलों में 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए चौथे चरण की काउंसलिंग शुक्रवार से शुरू हो गई। पहले तीन दिन सामान्य पुरुष व आरक्षित पुरुषों के खाली पदों के लिए काउंसलिंग हो रही है। सीतापुर, बहराइच, लखीमपुर, गोंडा व हरदोई जैसे जिलों में रिक्तियों की अधिक संख्या के कारण यहां काफी संख्या में अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए पहुंच गए। कई काउंसलिंग केंद्रों पर अधिक संख्या में अभ्यर्थियों के पहुंचने के कारण हंगामा भी हुआ। सीतापुर में करीब 12 हजार अभ्यर्थियों के पहुंचने की सूचना है। कई जिलों के डायट प्राचार्यों ने दूसरे जिलों के अभ्यर्थियों को यह कहकर वापस कर दिया कि उनके यहां जगह खाली नहीं हैं। इसको लेकर कई जगह झड़पें भी हुई
ReplyDelete