UPTET SARKARI
NAUKRI News - Varanasi Chandoli Counseling
डायट पर चौथी काउंसलिंग शुरू,दिन भर रही भीड़,
14 जनवरी तक होगी काउंसलिंग
Bhrtee Kee Shuruaat Se Lekar Ab Tak Candidate Ko Bahut Mushkilon Ka Saamna Karna Pada. Shiksha Mitron ko bager TET Pass Sarkaree Nokri mil Rahee hai, Aur Yahan UPTET Pass 3 Saal Se Dhakke Khaa Rahe Hain
सकलडीहा।
शासन से निर्देश मिलते ही शुक्रवार को छ: दिवसीय चौथी काउंसलिंग डायट पर
आरंभ हुई। इस दौरान भारी भीड़ होने से एक बार डायट परेशान रहे। पांच काउंटर
के स्थान पर दस काउंटर बनाया गया। था।
कोर्ट के निर्देश पर इसके पहले भी कांउसलिंग हो चुकी है।। अब शेष जगहों के
लिए प्रदेश सरकार ने चौथी छ: दिवसीय काउंसलिंग का निर्देश प्रदेश के समस्त
डायट प्राचार्यों को दिया था। इस बावत डायट प्राचार्य अमरनाथ राय ने बताया
कि चौथी काउंसलिंग में कुल 1,13071 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होनी है।
जिसमें 82965 पुरूष व 30,106 महिलाओं का किया जाना है। यह काउंसलिंग 14
जनवरी तक होगी। 19 जनवरी को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से चयनित
अभ्यर्थियों का मूल अभिलेख जमा कराते हुए उन्हें नियुक्ति पत्र जारी कर
दिया जायेगा।
*************************
प्राइमरी स्कूलों में 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों
की भर्ती के लिए चौथे चरण की काउंसलिंग शुक्रवार से शुरू हो गई। पहले तीन
दिन सामान्य पुरुष व आरक्षित पुरुषों के खाली पदों के लिए काउंसलिंग हो रही
है। सीतापुर, बहराइच, लखीमपुर, गोंडा व हरदोई जैसे जिलों में रिक्तियों की
अधिक संख्या के कारण यहां काफी संख्या में अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए
पहुंच गए।कई काउंसलिंग केंद्रों पर अधिक
संख्या में अभ्यर्थियों के पहुंचने के कारण हंगामा भी हुआ। सीतापुर में
करीब 12 हजार अभ्यर्थियों के पहुंचने की सूचना है। कई जिलों के डायट
प्राचार्यों ने दूसरे जिलों के अभ्यर्थियों को यह कहकर वापस कर दिया कि
उनके यहां जगह खाली नहीं हैं। इसको लेकर कई जगह झड़पें भी हुई
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment /
Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825 Teacher
Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking
News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 |
Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi |
72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank
District-wise Final List
जनपद या किसी अन्य पसंदीदा जिले में भी किस्मत आजमा सकें सारे समीकरण बदल जायेंगे इसलिए सभी लोग अपने विवेक से अपनी स्थिति का आँकलन कर लें और 6-7 लोग मिलकर एक बड़ी वाली गाड़ी बुक कराकर प्रदेश भ्रमण की तैयारी कर लें ,,,,, काउंसिलिंग का विधिसम्मत तरीका वही था जो इससे पूर्व विशिष्ट बीटीसी की भर्तियों में प्रयुक्त होता था लेकिन उसमें भर्ती पूरी होने में 3 साल लगते थे ,,, हमें 3 साल का काम 6 दिन में निपटाने की क्षमता प्रदर्शित करनी ही होगी ....
ReplyDelete