UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment /SARKARI NAUKRI NEWS
अब खुलेगा नौकरियों का पिटारा
महेंद्र तिवारी
लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार कार्यकाल का आधा से ज्यादा वक्त बीतने के बाद युवाओं को अपने साथ खड़ा करने की मुहिम में जुट गई है। वह इनके लिए नौकरियों का पिटारा खोलने को तैयार है। समूह ‘ग’ के जिन 75 हजार खाली पदों पर भर्ती की हरी झंडी दी गई है, उनमें बाबू, अमीन से लेकर इंजीनियर, इंस्पेक्टर, दरोगा, शिक्षक, आबकारी निरीक्षक, डीपीओ, सीडीपीओ, नर्स, मुख्य सेविका व पशुधन प्रसार अधिकारी जैसे पद शामिल हैं। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग जल्द ही इनके लिए भर्ती का विज्ञापन जारी करने जा रहा है।
वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में अभी वक्त है, लेकिन सत्ताधारी दल से लेकर विपक्ष तक के कामकाज और रणनीति इस चुनाव को ध्यान में रखकर ही तय हो रहे हैं। बड़ी संख्या में नौकरियां होने के बावजूद भर्ती न होने से युवाओं में नाराजगी किसी से छिपी नहीं है। तमाम मुकदमेबाजी के बाद अब जाकर प्राइमरी व बेसिक स्कूलों में युवाओं की नौकरी का रास्ता खुला है। सरकार शिक्षकों के इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के साथ ही नौकरी बांटो मोड में नजर आने को तैयार है।
शासन ने पिछले दिनों विभिन्न विभागों से खाली पदों का ब्यौरा मांगा था। करीब 26 विभागों ने 75496 पद खाली होने की जानकारी दी। इनमें इंजीनियर के 6600 से ज्यादा पद शामिल हैं। मुख्य सचिव ने इन पदों पर तेजी से भर्ती शुरू करने के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को निर्देश दिए थे। बाकी विभागों को 31 जनवरी तक सूचनाएं देने की मोहलत दी गई। आयोग ने इन 75 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की कार्यवाही तेजी से शुरू कर दी है। चरणबद्ध तरीके से विज्ञापन निकालने की योजना है।
आयोग देख रहा है कि किन-किन पदों के विज्ञापन एक साथ निकाले जा सकते हैं और किन-किन पदों के लिए अलग-अलग विज्ञापन निकालने पड़ेंगे। सूत्रों के अनुसार आयोग इस महीने के अंत या फरवरी के पहले हफ्ते में बड़े पैमाने पर भर्तियों का विज्ञापन निकाल देगा।
दरोगा, इंस्पेक्टर, नायब तहसीलदार, अमीन, नर्स के पदों पर होगी भर्ती
इंजीनियर के पद पर बड़े अवसर, 6600 से ज्यादा पद खाली
किस विभाग में कितनी नौकरियां
विशेष क्षेत्र व महिलाओं को खास अवसर
समूह ‘ग’ की नौकरियां खुलने से सबसे ज्यादा फायदा इंटरमीडिएट या इससे ऊपर की पढ़ाई वाले युवाओं को होने वाला है। बड़ी संख्या में ऐसे पद हैं जिनके लिए सामान्य योग्यता इंटरमीडिएट तय है। क्षेत्र विशेष में कॅरिअर बनाने वाले युवाओं को भी मौका मिलने जा रहा है। समाज कार्य, कृषि विज्ञान और गृह विज्ञान जैसे विषयों के साथ पढ़ाई करने वाले युवाओं के लिए भी नौकरियों के द्वार खुलने जा रहे हैं। कुछ ऐसे पदों पर भी भर्ती होने जा रही है जिनके लिए सिर्फ महिलाओं से आवेदन लिए जाते हैं। स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला व मुख्य सेविका के छह हजार से ज्यादा पदों के विज्ञापन निकालने की तैयारी है।
एक दर्जन विभागों में जल्द विज्ञापन की तैयारी
आयोग में एक दर्जन विभागों के रिक्त पदों के विज्ञापन निकालने की कार्यवाही तेजी से चल रही है। संग्रह अमीन, मुख्य सेविका, अवर अभियंता, नलकूप चालक, स्टाफ नर्स, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, नर्सिंग संवर्ग, ग्राम्य विकास अधिकारी, पशुधन प्रसार अधिकारी जैसे पदों के लिए जल्द विज्ञापन निकाले जाने की उम्मीद है। कार्मिक विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बाकी रिक्त पदों की सूचना भी जैसे-जैसे आती रहेगी, विज्ञापन निकलते रहेंगे।
राजस्व विभाग
नायब तहसीलदार 289
लेखपाल7685
संग्रह अमीन1581
सहायक सांख्यिकी अधिकारी93
सहायक प्रबंधक गैर तकनीकी140
सहायक प्रबंधक तकनीकी9
खादी एवं ग्रामोद्योग
प्रबंधक ग्रामोद्योग17
प्रशिक्षक38
सहायक विकास अधिकारी 23
औद्योगिक सहकारी पर्यवेक्षक42
लेखा परीक्षक12
आशुलिपिक ग्रेड-26
वाहन चालन269
लिपिक/टंकक68
सहायक अनुदेशक (चर्म)36
तकनीकी सहायक34
कताई मार्गदर्शन-कनिष्ठ34
वाणिज्य कर एवं मनोरंजन कर
कनिष्ठ सहायक1138
आशुलिपिक460
वाहन चालक ग्रेड-4 104
स्टांप एवं निबंधन
आश्ुालिपिक38
आशुलिपिक138
निबंधन लिपिक193
परिवहन
आश्ुालिपिक संभागीय शाखा15
प्रवर्तन सिपाही92
प्रवर्तन चालक62
ऊर्जा विभाग : टीजी-2 विद्युत2211
कृषि विभाग
प्राविधिक सहायक श्रेणी-सी (किसान सहायक)6679
सहायक लेखाकार199
कनिष्ठ सहायक546
कनिष्ठ लिपिक527
वाहन चालक 106
खाद्य एवं रसद
विपणन निरीक्षक 755
पूर्ति निरीक्षक538
डीएमओ के कार्यालय सहायक231
डीएसओ कार्यालय के सहायक608
ब्लाक व तहसील के गोदाम सहायक261
चालक 28
आबकारी विभाग
आबकारी निरीक्षक434
लोक निर्माण विभाग
कनिष्ठ सहायक57
आबकारी सिपाही384
श्रम विभाग
सहायक जिला रोजगार सहायता53
श्रम प्रवर्तन अधिकारी81
ग्राम्य विकास विभाग
ग्राम विकास अधिकारी3103
ग्रामीण अभियंत्रण विभाग
अवर अभियंता 403
लघु सिंचाई
कनिष्ठ लिपिक792
अवर अभियंता 280
सहायक बोरिंग टेक्नीशियन712
पंचायतीराज विभाग
ग्राम पंचायत अधिकारी 2926
पशुपालन विभाग
पशुधन प्रसार अधिकारी1257
वेटनरी फार्मेसिस्ट 639
उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण
जिला उद्यान अधिकारी ग्रेड-26
उद्यान निरीक्षक वर्ग-259
अवर अभियंता सिविल832
सहायक उद्यान निरीक्षक131
चालक संवर्ग जीप चालक/ टैक्टर35
सहकारिता विभाग
सहायक निरीक्षक वर्ग-2 सीधी भर्ती502
सहायक लेखाकार61
कनिष्ठ सहायक48
महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग
बाल विकास परियोजना अधिकारी 286
जिला प्रोबेशन अधिकारी 17
जिला कार्यक्रम अधिकारी 06
अवर अभियंता प्रा. सीधी भर्ती50
सहायक अधीक्षक (म.क.)16
मुख्य सेविका2436
केयर टेकर (म.क.)26
कनिष्ठ सहायक (बाल.वि.)957
सहायक अध्यापक (म.क.)39
पिछड़ा वर्ग कल्याण
सहायक लेखाकार78
कनिष्ठ सहायक76
अल्पसंख्यक कल्याण
वक्फ निरीक्षक25
अवर अभियंता विद्युत182
लिपिक संवर्ग187
समाज कल्याण विभाग
अधीक्षक16
गृहमाता33
प्रवक्ता343
सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक एलटी27
सहायक अध्यापक प्राथमिक383
ग्राम विकास अधिकारी228
नर्स-कम- कंपाउंडर54
नगर विकास विभाग
अवर अभियंता यांत्रिक139
अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत257
अंकेक्षण सेवा संवर्ग1271
जल निगम
अवर अभियंता (सिंचाई)939
अवर अभियंता (विद्युत एवं यांत्रिक)129
योग 75496
अवर अभियंता सिं.119
उप अभियंता सिं.197
सहायक लेखाकार 70
सिंचाई विभाग
कनिष्ठ सहायक1940
आशुलिपिक146
मुंशी153
अवर अभियंता3382
नलकूप मिस्त्री332
प्रारूप कार296
नलकूप चालक1714
सींचपाल809
वाहन चालक640
चिकित्सा विभाग
लिपिक516
आशुलिपिक46
स्टाफ नर्स995
फार्मासिस्ट425
लैब टेक्नीशियन624
एक्स-रे टेक्नीशियन403
डार्क रूम सहायक355
स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला4090
स्वास्थ्य कार्यकर्ता पुरुष7735
चिकित्सा शिक्षा विभाग
बाबू (होम्योपैथिक)729
लिपिक (एलोपैथिक)254
आशुलिपिक (एलोपैथिक)56
स्टाफनर्स (आयुर्वेदिक)180
फार्मासिस्ट (आयुर्वेदिक)650
नर्सिंग संवर्ग (एलोपैथिक)1032
तकनीशियन (एलोपैथिक)688
वन विभाग
वाहन चालक213
वन दारोगा 163
सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग
सरकार विभिन्न विभागों के सभी रिक्त पदों को भरकर बेरोजगार युवाओं को नौकरी देना चाहती है। अभी कुछ विभागों से 75 हजार रिक्त पदों की सूचना आई है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग इन पर तेजी से भर्ती शुरू करेगा। बाकी विभागों से भी इस महीने के अंत तक रिक्त पदों का ब्यौरा आ जाएगा। आयोग उन पर भी भर्ती की कार्यवाही शुरू करेगा।
- आलोक रंजन, मुख्य सचिवयुवाओं को बाबू से अफसर तक की नौकरियों के मिलेंगे विकल्प
Nannu_bhaiya 47p · 535 weeks ago
दिलावर 23465 ऑनलाइन सर्विस
भाग भोसड़ी के पकिस्तान यहाँ क्या रंडी खाना खुलवा रखा
अपनी हेलीकाप्टर अम्मीजान के साथ
माधर्चोद कट्टूआ
Guddupratap 49p · 535 weeks ago
Dusri baat rhi p.k. film ki , to jo usme dikhaya gya h, hindu samaj ki visangatiyo ko us se mai personally sahmat hu, aur apne star pr samaj se un visangtiyo ko htane ka praytna b karunga. Bt..... Bt....
Kya jo sawal shuklaji ne upar kiye hai, vo muslim samaj ki visangati nhi h, ya kya wo sawal galat h??
Kya dharm k naam pr lakho karodo bejubaan, masum janwro ko kat dete ho, kya ye samaj ki visangati nhi h, p.k film k msg ko hi ydi maane to kaunsa allah, bhgwan kahta h k in janwaro ka katl-e-aam kro tb mai khush hounga.
Jihaad k naam pr aaj duniya bhr k maanv prajati pr ek dharm thopne ki koshish k chalte, terrorism, failaya ja rha h, kya wo sahi h? Taaliban, isis, lashkar, jamat ud dawa, simi, im aur naa jaane kitne aise sangathan bne hue hai, kya ye muslim samaj ki visangatiya nhi h, in jaise logo se to puri duniya ki maanav prajati hi trast h, insaaniyat ko khtra h,
In muddo pr kya koi social msg nhi hona chahiye tha?? Aur kya aap in muddo ke paksh me ho ya vipaksh me??
To samaj ki vikritiyo ko saame jarur lana chahiye aur wo hr dharm me hona chahiye.
Vaise aamir khanji is my favouirate actor
By:- umashankar