#News : पेशावर में शिया मस्जिद पर आतंकी हमला, 19 मरे
तालिबानः शिया मस्जिद पर हमला हमने किया
पाकिस्तान के पेशावर शहर में शुक्रवार को एक शिया मस्जिद बाहर हुए हमले की पाकिस्तानी तालिबान ने ज़िम्मेदारी ली है.
धमाके के पहले, तीन चरमपंथियों ने हायताबाद मस्जिद में घुसकर लोगों की भीड़ पर अंधाधुंध गोली चलानी शुरू कर दी और ग्रेनेड फेंके.
पाकिस्तान तालिबान
पेशावर हमलाअधिकारियों का कहना है कि इनमें से एक चरमपंथी ने अपने आप को विस्फोट कर उड़ा लिया, दूसरा चरमपंथी गोलीबारी में मारा गया और तीसरे चरमपंथी को पकड़ लिया गया है.पाकिस्तानी तालिबान ने इस हमले की ज़िम्मेदारी लेते हुए कहा है कि उनके संगठन के एक सदस्य को फांसी चढ़ाए जाने का बदला लेने के लिए तालिबान लड़ाकों ने इस हमले को अंजाम दिया है.
हमले
पेशावर शिया मस्जिदपुलिस प्रमुख मियां सईद ने कहा कि चरमपंथी आत्मघाती जैकेट पहन कर मस्जिद में घुसे थे, लेकिन उनमें से केवल ही विस्फोट करने में क़ामयाब हो पाया.दो सप्ताह पहले सिंध प्रांत के शिकारपुर ज़िले में भी एक शिया मस्जिद पर हमला हुआ था जिसमें 60 से ज़्यादा लोग मारे गए थे. तालिबान से जुड़े सुन्नी चरमपंथियों ने इसकी ज़िम्मेदारी ली थी.
पिछले साल दिसंबर में पेशावर के एक स्कूल में हुए चरमपंथी हमले में 140 से ज़्यादा लोग मारे गए थे और इसकी ज़िम्मेदारी पाकिस्तानी तालिबान ने ली थी.
News Source : BBC.co.uk