Breaking News : बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी का आरोप, राहुल ने साल 2003 में खुद को बताया था ब्रिटिश
राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता खत्म की जाए: सुब्रमण्यम स्वामी
>>>>> मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक स्वामी ने अपने आरोपों के सबूत के तौर पर उन्होंने ब्रिटेन से हासिल कुछ दस्तावेज भी मीडियाकर्मियों को दिखाए और कहा कि इनमें एक ऐसी ब्रिटिश कंपनी का रिकार्ड भी हैं, जिसमें गांधी की 65 फीसदी हिस्सेदारी है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2006 में गांधी ने ब्रिटेन के आयकर विभाग में रिर्टन भी भरा था जो इस बात का एक और पुख्ता सबूत है कि वह ब्रिटेन के नागरिक हैं और वहां की कंपनियों में हिस्सेदार हैं
उन्होंने कहा कि ये सारे प्रमाण उन्होंने लंदन में रहकर खुद इकठ्ठा किए हैं, इसलिए इनके संदिग्ध होने का कोई सवाल पैदा नहीं होता। भाजपा नेता ने एक दिन पहले ही ट्विटर पर कहा था कि आज के संवाददाता सम्मेलन में वह राहुल गांधी के सबंध में कुछ ऐसा बड़ा खुलासा करने वाले हैं, जिससे भारतीय राजनीति में एक बड़ा बदलाव आ सकता है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला है। स्वामी ने सोमवार को कहा कि राहुल गांधी के पास ब्रिटेन की भी नागरिकता है। इसलिए उनकी भारत की नागरिकता खत्म होनी चाहिए। एक संवाददाता सम्मेलन में राहुल पर नागरिकता के सबंध में गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पास इस बात के दस्तावेजी प्रमाण मौजूद हैं कि कांग्रेस उपाध्यक्ष भारत के साथ ही ब्रिटेन की नागरिकता भी रखे हुए हैं जो पूरी तरह असंवैधानिक है।
क्या आरोप लगाए स्वामी ने?
>स्वामी ने सोमवार को यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री को लिखी अपनी चिट्ठी की कॉपी बांटी। साथ ही राहुल पर लगाए गए आरोपों के सबूत के तौर पर ब्रिटेन की एक कंपनी ‘ब्लैकॉप्स लिमिटेड’ के दस्तावेज मीडियाकर्मियों को दिखाए। स्वामी ने कहा कि यह कंपनी खाेलने के लिए राहुल ने 2003-2006 के दौरान खुद को ब्रिटेन का नागरिक बताया था। उन्होंने कहा कि कंपनी खाेलने के लिए राहुल ने अपनी डेट ऑफ बर्थ का सही ब्योरा दिया। साथ ही यह भी कहा था कि वह ब्रिटेन के नागरिक हैं।
>स्वामी ने पीएम से रिक्वेस्ट की है कि राहुल गांधी की ओर से ब्रिटेन की कंपनी को दिए गए ब्याेरे की सच्चाई का पता लगाया जाए। अगर यह सही पाया जाता है तो उनकी भारतीय नागरिकता रद्द करने के साथ संसद की सदस्यता भी खत्म कर दी जाए।
>स्वामी के मुताबिक, कांग्रेस उपाध्यक्ष ने जो किया है, वह भारतीय संविधान के खिलाफ है इसलिए प्रधानमंत्री को इस मामले काे गंभीरता से लेना चाहिए। स्वामी ने यह भी कहा कि वे इस मामले की जानकारी लोकसभा अध्यक्ष को भी देंगे और उनसे रिक्वेस्ट करेंगे कि इसे संसद की आचार समिति के सामने उठाया जाए।