/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Saturday, January 9, 2016

इंडियन क्रूड बॉस्केट में भाव 30 डॉलर के नीचे, पेट्रोल में 4 रुपए कटौती की गुंजाइश... अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतें 11 साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई हैं

इंडियन क्रूड बॉस्केट में भाव 30 डॉलर के नीचे, पेट्रोल में 4 रुपए कटौती की गुंजाइश... 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतें 11 साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई हैं

सऊदी अरब और इरान के बीच तनातनी का असर कच्चे तेल की कीमतों पर देखा जा रहा है। तेल के जमा भंडार की कम खपत की वजह से कीमतों में कमी दर्ज हो रही है

*************************************
जो लोग कच्चे तेल पर पैनी नज़र रखते हैं उनका मानना है कि गिरती क़ीमत दुनियाभर की कमज़ोर अर्थव्यवस्था के बारे में बता रही है. , क़ीमतें और भी नीचे जाएंगी

अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की क़ीमतें पिछले दशक की शुरुआत में 100 डॉलर प्रति बैरल के आसपास हुआ करती थीं.

लेकिन खाड़ी देशों के बदलते हालात और बढ़ती मांग के कारण पहली बार कच्चे तेल ने 100 डॉलर प्रति बैरल की क़ीमत जनवरी 2008 में पार कर लिया था.

और उस साल जुलाई आते-आते क़ीमतें 147 डॉलर प्रति बैरल के अब तक के रिकॉर्ड के ऊपर पहुंच गयी थी
*************************************************





नई दिल्ली। 
डियन क्रूड बॉस्केट का भाव 29.24 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। इससे घरेलू मार्केट में पेट्रोल की कीमतों में बड़ी कटौती की उम्मीद बन गई है। 31 दिसंबर को तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 63 पैसे प्रति लीटर घटाए थे, तब इंडियन क्रूड बॉस्केट का भाव 35.95 डॉलर प्रति बैरल था। अब, जबकि भाव 30 डॉलर से नीचे हैं, ऐसे में 15 जनवरी को पेट्रोल कीमतों की समीक्षा में 4 रुपए प्रति लीटर कटौती की गुंजाइश है


केडिया कमोडिटी के हेड अजय केडिया का कहना है कि इंडियन क्रूड बॉस्केट का भाव 30 डॉलर से नीचे आ गया है। ऐसे में तेल कंपनियों के लिए पेट्रोल की कीमतों में 4 रुपए प्रति लीटर के कटौती की गुंजाइश है। जनवरी में क्रूड दिसंबर के लेवल से नीचे आ गया है। ऐसे में कटौती की संभावना ज्यादा है



अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतें 11 साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई हैं

सऊदी अरब और इरान के बीच तनातनी का असर कच्चे तेल की कीमतों पर देखा जा रहा है। तेल के जमा भंडार की कम खपत की वजह से कीमतों में कमी दर्ज हो रही है



>नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतें 11 साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई हैं। सऊदी अरब और इरान के बीच तनातनी की वजह से कच्चे तेल की कीमतें 35 डॉलर प्रति बैरेल पर पहुंच गई हैं। बुधवार को बेंचमार्क क्रूड ऑयल का वायदा भाव 35.07 डॉलर प्रति बैरल पर था जिसमें 1.35 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट दर्ज की गई। इसके साथ ही तेल का भाव गिरकर 2004 के शुरुआती दिनों के निचले स्तर पर आ गया था

पिछले पांच सालों में प्रतिशत के आधार पर ये सबसे बड़ी गिरावट है। अमेरिका में तेल का वायदा भाव 88 सेंट्स गिरकर 35.09 डॉलर प्रति बैरल था जबकि मंगलवार को पहले ही 79 सेंट्स की गिरावट दर्ज की गयी थी।

बताया जा रहा है कि सऊदी अरब और इरान के बीच तनातनी की वजह से दोनों देश तेल का उत्पादन कम नहीं करने वाले हैं। इसके अलावा ये भी डर है कि चीन और भारत में आर्थिक विकास की रफ्तार कम होने से पहले से ही जमा तेल के भंडार की खपत नहीं हो पाएगी। ऐसे में कच्चे तेल की कीमतों में और गिरावट दर्ज की जा सकती है



क्यों है पेट्रोल में 4 रुपए कटौती की गुंजाइश

- नवंबर 2015 में इंडियन क्रूड बॉस्केट का औसत भाव 42.05 डॉलर प्रति बैरल था। तब, पेट्रोल की दिल्ली में कीमत 61.06 रुपए प्रति लीटर थी। 
- दिसंबर 2015 में इंडियन क्रूड बॉस्केट का औसत भाव 35.95 डॉलर प्रति बैरल था। तब, पेट्रोल की दिल्ली में कीमत 59.35 रुपए प्रति लीटर थी। 
 7 जनवरी 2015 को इंडियन क्रूड बॉस्केट का भाव 29.24 डॉलर प्रति बैरल आ गया है। इस तरह पिछले दो महीने में पेट्रोल और क्रूड की कीमतों में गिरावट का रेश्यो 1.45 फीसदी से 1.65 फीसदी के बीच रहा।
- अजय केडिया का कहना है कि इस रेश्यो के आधार पर 15 जनवरी को तेल कंपनियों के पास पेट्रोल की कीमतों में 4 रुपए प्रति लीटर के कटौती की गुंजाइश है। 


एक्‍साइज न हो तो पेट्रोल करीब 10 रुपए सस्‍ता होगा
एक्‍साइज ड्यूटी न हो तो दिल्ली में पेट्रोल की कीमत करीब 49.05 रुपए प्रति लीटर और डीजल की 35.06 रुपए प्रति लीटर होगी। फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 59.35 रुपए प्रति लीटर है और डीजल की कीमत 45.04 रुपए प्रति लीटर है।