/* remove this */
Showing posts with label Anudeshak recruitment in UP. Show all posts
Showing posts with label Anudeshak recruitment in UP. Show all posts

Friday, December 26, 2014

UPTET SARKARI NAUKRI NEWS :उच्च प्राइमरी में 11 हजार अनुदेशकों की होगी भर्ती

UPTET SARKARI NAUKRI NEWS :उच्च प्राइमरी में 11 हजार अनुदेशकों की होगी भर्ती

JARUREE NAHIN KI ISMEN TET PASS QUALIFICATION MAANGEE JAYE, KYUNKI
CONTRACT TEACHER JOB HAI

उच्च प्राइमरी में 11 हजार अनुदेशकों की होगी भर्ती

विज्ञापन 31 दिसंबर को और आवेदन 30 जनवरी तक
Anudeshak recruitment in UP, Anudeshak Samvida Teacher Recruitment UP,

लखनऊ । बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राइमरी स्कूलों में करीब 11,000 अनुदेशकों की भर्तियां की जाएंगी। इसके लिए विज्ञापन 31 दिसंबर को जारी होगा और 30 जनवरी तक आवेदन लिए जाएंगे। शिक्षक भर्ती की तरह अनुदेशक भर्ती के लिए भी ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। अनुदेशकों को 7000 रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाएगा। जहां 100 से अधिक छात्र-छात्राएं होंगे वहीं अनुदेशकों को रखा जाएगा। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने बृहस्पतिवार को शासनादेश जारी कर दिया है।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने उच्च प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को कला और व्यावसायिक शिक्षा दिलाने की व्यवस्था की है। सर्व शिक्षा अभियान राज्य परियोजना निदेशालय के प्रस्ताव पर 41,000 से अधिक अनुदेशकों की भर्ती का बजट मंजूर किया गया था।

इसमें करीब 11,000 पद रिक्त हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी इन पदों पर भर्तियां करेंगे और आवेदन के लिए उसी जिले का रहने वाला ही पात्र होगा। आवेदन के लिए 1 जुलाई 2014 को न्यूनतम 21 से 40 वर्ष तक वाले ही पात्र होंगे।

अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को अधिकतम पांच वर्ष की आयु सीमा में छूट दी जाएगी। निशक्त आवेदकों को यह छूट 15 वर्ष की होगी। अनुसूचित जाति, जनजाति के आवेदकों को 100 व अन्य को 200 रुपये तथा निशक्तों से कोई शुल्क नहीं देना होगा। इसके लिए स्टेट बैंक से ई-चालान बनवाना होगा।
भर्ती के लिए योग्यताः
कला शिक्षा के लिए इंटरमीडिएट कला विषय के साथ स्नातक या ड्राइंग अथवा पेंटिंग के साथ बीए या कीा में विशेष उपाधि या डिप्लोमा। स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा के लिए स्नातक तथा व्यायाम शिक्षा में डिप्लोमा या व्यायाम शिक्षा में उपाधि। कार्य शिक्षा में कंप्यूटर शिक्षा, गृह शिल्प एवं संबंधित कला, उद्यान विज्ञान व फल संरक्षण तथा कृषि विषय की शिक्षा दी जाएगी। कंप्यूटर शिक्षा के लिए बीएससी इन कंप्यूटर साइंस या कंप्यूटर में ए लेवल कोर्स, गृहशिल्प व संबंधित कला के लिए गृह विज्ञान या गृह अर्थशास्त्र या घरेलू विज्ञान में स्नातक, उद्यान विज्ञान व फल संरक्षण के लिए बीएससी कृषि के साथ फल संरक्षण में डिप्लोमा वाले पात्र होंगे। इसी तरह कृषि शिक्षा में बीएससी कृषि वाले आवेदन के लिए पात्र होंगे।
-------
भर्ती में कब क्या
= जिलेवार विज्ञापन31 दिसंबर
= शुल्क की अंतिम तिथि27 जनवरी
= आवेदन की अंतिम तिथि30 जनवरी
= ऑनलाइन त्रुटि सुधार सकेंगे16 फरवरी
= मेरिट जारी होगी2 मार्च
= काउंसलिंग12 मार्च
= डीएम से अनुमोदन19 मार्च
= तैनाती आदेश देंगे25 मार्च
= जॉइन1 अप्रैल से

News sabhar : अमर उजाला ब्यूरो
Read more...

Wednesday, November 26, 2014

UP ITI INDUSTRIAL INSTRUCTORS RECRUITMENT CHALLENGED IN ALLAHABAD HIGH COURT अनुदेशकों के 2498 पदों की भर्ती को चुनौती

अनुदेशकों के 2498 पदों की भर्ती को चुनौती



Anudeshak recruitment in UP, Anudeshak Samvida Teacher Recruitment UP, 

UP ITI INDUSTRIAL INSTRUCTORS RECRUITMENT CHALLENGED IN ALLAHABAD HIGH COURT

 2498 ITI Instructor Bumper Vacancies Recruitment in UP, 

 इलाहाबाद : इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उप्र औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में अनुदेशकों के 2498 खाली पदों की भर्ती विज्ञापन एवं नियमावली 2014 के नियम 9 (13), 15 एवं 17 की वैधानिकता के खिलाफ याचिका पर राज्य सरकार से 6 सप्ताह में जवाब मांगा है। कोर्ट ने भर्ती प्रक्रिया को जारी रखने की छूट देते हुए कहा है कि चयन परिणाम याचिका के अंतिम निर्णय की विषयवस्तु होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति भारती सप्रू ने बेरोजगार औद्योगिक कल्याण समिति उप्र इलाहाबाद एवं 39 अन्य की याचिका पर दिया है।
याचिका पर वरिष्ठ अधिवक्ता एएन त्रिपाठी व एके मिश्र ने पक्ष रखा। याची का कहना है केंद्र सरकार ने अनुदेशकों की भर्ती के लिए सीटीई योग्यता अनिवार्य किया है। राज्य सरकार ने इस नियमावली में सीटीई को अधिमान्यता दिए जाने का उपबंध का केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों का उल्लंघन किया है। याचिका में 7 नवंबर 14 को जारी भर्ती विज्ञापन की वैधता को चुनौती दी गयी है। नये नियम के अनुसार सीटीई डिग्री न रखने वाले डिप्लोमा धारक नियुक्ति के तीन वर्ष में सीटीई पास करेंगे। यदि वे पास नहीं करते तो उन्हें वेतन वृद्धि नहीं दी जायेगा। याची अधिवक्ता का कहना है कि इस नियम से अयोग्य लोगों को अनुदेशक पद पर नियुक्ति पाने का अधिकार दे दिया गया है जो मूल अवधारणा के खिलाफ है। याचिका की सुनवाई 8 सप्ताह बाद होगी।


News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Wed, 26 Nov 2014 09:01 PM (IST) | Updated Date:Wed, 26 Nov 2014 09:01 PM (IST))
Read more...

Tuesday, October 14, 2014

Anudeshak recruitment in UP कंप्यूटर अनुदेशकों को पुलिस ने दौड़ा कर पीटा

Anudeshak recruitment in UP कंप्यूटर अनुदेशकों को पुलिस ने दौड़ा कर पीटा

लखनऊ। पक्‍की नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे प्रदेश भर से आए कंप्यूटर अनुदेशकों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरर्साइं। हजरतगंज से लेकर चारबाग तक एक घंटे तक रह-रहकर पिटाई का यह सिलसिला चलता रहा। पुलिस ने महिला अनुदेशकों को भी नहीं बख्शा। कई महिला अनुदेशक बेहोश हो गईं। कई राहगीर भी पुलिस के डंडे का शिकार बने। लाठीचार्ज में गंभीर रूप से घायल दर्जन भर से ज्यादा अनुदेशकों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तीन प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया।


लगाया आरोप पुलिस ने अध्यक्ष का रिक्शा पलटा कहे अपशब्द
एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जुनैद खान का कहना है कि अध्यक्ष साजदा को पुलिस ने अपशब्द कहे और उनका रिक्शा पलट दिया। बेहोशी की हालत में भी पुलिस ने उनपर लाठी बरसाई। वहीं साजदा पवार का कहना है कि विधानभवन पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन चल रहा था। इस दौरान मेरी तबीयत बिगड़ गई जिससे अनुदेशक मुझे रिक्शे से सिविल अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन पुलिस ने लाठियां बरसा दीं। उन्होंने हजरतगंज इंस्पेक्टर अशोक कुमार वर्मा को सस्पेंड करने की मांग करते हुए कहा कि अगर समायोजन की मांग 48 घंटों में पूरी नहीं हुई तो अनुदेशक पूरे प्रदेश में प्रदर्शन व आंदोलन करेंगे।
धरना-प्रदर्शन कर रहे कंप्यूटर अनुदेशक जब प्रशासन की रोक के बावजूद मुख्यमंत्री आवास की तरफ धरना-प्रदर्शन करने जाने लगे तो प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें रोका। इस दौरान मची धक्का-मुक्की की चपेट में आकर कुछ प्रदर्शनकारी अनुदेशक चोटिल भी हुए जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। पुलिस प्रशासन को यह सख्ती धरना प्रदर्शन के कारण आम लोगों को होने वाली परेशानी से छुटकारा दिलाने के लिए करनी पड़ी।

माध्यमिक कंप्यूटर अनुदेशक एसोसिएशन यूपी के तत्वावधान में सोमवार दोपहर 12 बजे चारबाग से कंप्यूटर अनुदेशकों का रेला विधान भवन का घेराव करने पहुंच गया। सैकड़ों की संख्या में अनुदेशक ओसीआर बिल्डिंग से लेकर विधान भवन तक जमा हो गए। इसी बीच अनुदेशकों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मार्ग जाम कर विधानभवन के घेराव की कोशिश की। प्रशासन व पुलिस ने कंप्यूटर अनुदेशक एसोसिएशन की अध्यक्ष कुमारी साजदा पवार से वार्ता कर प्रदर्शन रोकने व शासन स्तर से वार्ता कराने का आश्वासन दिया लेकिन वे नारेबाजी करते रहे। इसी बीच साजदा बेहोश हो गईं तो उन्हें रिक्शे पर बैठाकर सिविल अस्पताल ले जाने को लेकर उनके पीछे अनुदेशक नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री आवास की तरफ बढ़ने लगे। पुलिस ने फिर रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद पुलिस ने शिक्षा निदेशालय के सामने दौड़ा-दौड़ा कर प्रदर्शनकारियों पर लाठियां बरसानी शुरू कर दीं। प्रदर्शनकारी वहां से चारबाग की तरफ भागे। ओसीआर बिल्डिंग के पास जाकर वे फिर जमा हो गए। यहां भी पुलिस ने लाठियां बरसाईं और उन्हें खदेड़ा।
राहगीर भी आए चपेट में ः
कंप्यूटर अनुदेशकों के बवाल में हजरतगंज व विधान भवन के सामने कुछ राहगीर भी पुलिस की लाठीचार्ज की चपेट में आ गए। हुसैनगंज जा रहे आदिल ने बताया कि पुलिस की एक लाठी उन्हें भी पड़ी लेकिन जब उन्होंने बताया कि लविवि के छात्र हैं तो पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। वहीं सिविल अस्पताल के पास रिक्शे से जा रही एक बूढ़ी महिला लाठी चार्ज से डरकर चलते रिक्शे से कूद पड़ी। रिक्शा चालक भी रिक्शा छोड़कर भाग निकला।
विधानभवन पर धरना देकर पक्की नौकरी की मांग कर रहे थे
पूछा-क्या आप कंप्यूटर अनुदेशक हैं हां कहते ही ताबड़तोड़ लाठियां
ओसीआर बिल्डिंग के पास से भागे कंप्यूटर अनुदेशक चारबाग स्टेशन पहुंच गए। यहां भी पुलिस ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। चारबाग स्टेशन व आसपास पुलिस लोगों से पूछती रही कि क्या वे कंप्यूटर अनुदेशक हैं। जिन्होंने हां कहा, उनपर ताबड़तोड़ लाठियां बरसा दीं।
ट्रैफिक घंटे भर रहा प्रभावित
प्रदर्शन और लाठीचार्ज से करीब एक घंटे तक हजरतगंज व हुसैनगंज तक यातायात भी बाधित हुआ। हालांकि यातायात पुलिस ने मोर्चा संभाला और यातायात को बहाल कराया।
सिविल अस्पताल में पटरी से उतरी व्यवस्था
लाठीचार्ज में गंभीर रूप से घायल दर्जन भर से ज्यादा अनुदेशकों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल साथियों को लेकर अनुदेशकों की भीड़ पहुंचने से अस्पताल की व्यवस्था पटरी से उतर गई। घायलों को भर्ती करने के लिए कई मरीजों को इमरजेंसी वार्ड से दूसरे वार्ड में शिफ्ट करना पड़ा। भीड़ के चतले इमरजेंसी वार्ड से लेकर ट्रीटमेंट रूम तक अफरातफरी रही। इलाज के लिए आने वाले गंभीर रोगियों को भी काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आशुतोष दुबे का कहना है कि घायलों की भीड़ के बाद मरीजों को शिफ्ट किया गया। इमरजेंसी में पहुंचने वाले मरीजों को इलाज दिया गया लेकिन भीड़ अधिक होने के चलते थोड़ी दिक्कत हुई थी।
समायोजन की मांग कर रहे कंप्यूटर अनुदेशकों ने सोमवार को विधान भवन के सामने धरना दिया। जब वे सीएम आवास की ओर बढ़े तो पुलिस ने रोका और न मानने पर लाठियां बरसाईं। इस दौरान पिटाई से कई महिलाएं बेहोश हो गईं। एंबुलेंस की व्यवस्‍था न होने के कारण उन्हें ठेले से अस्पताल पहुंचाया गया।
हजरतगंज से चारबाग तक कंप्यूटर अनुदेशकों को घेर कर बरसाईं लाठियां, दर्जन भर से ज्यादा गंभीर रूप से घायल सिविल अस्पताल में भर्ती
यह है मांग ः
माध्यमिक विद्यालयों में संविदा पर कंप्यूटर अनुदेशकों की तैनाती की जाती है। पांच बरसों से सूबे में 4000 अनुदेशक कार्यरत थे। एसोसिएशन का कहना है कि समायोजन की मांग उठने पर 1400 अनुदेशकों की सेवा समाप्त की जा चुकी है। एसोसिएशन की मांग है कि इनकी बहाली के साथ ही सभी को व्यावसायिक शिक्षकों की तर्ज पर समायोजन किया जाए।

News Sabhaar : अमर उजाला (14.10.14)

Read more...

Monday, October 13, 2014

UP: अनुदेशकों पर टूटा पुलिस का कहर, कई घायल

UP: अनुदेशकों पर टूटा पुलिस का कहर, कई घायल
************************************
अमर उजाला, लखनऊ
जान तक गवाने को तैयार
*****************
समायोजन की मांग को लेकर प्रदेश भर से आए माध्यमिक विद्यालयों में तैनात व निकाले गए कंप्यूटर अनुदेशकों पर सोमवार को पुलिस ने खूब लाठी चलाई। हजरतगंज से चारबाग तक कंप्यूटर अनुदेशकों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा।

कंप्यूटर अनुदेशकों का आरोप है कि प्रशासन व पुलिस ने पूर्ण रणनीति के तहत उन पर लाठी चार्ज कर जानबूझ कर पिटाई की।

कंप्यूटर अनुदेशकों ने चेतावनी दी है कि अगर प्रदेश सरकार ने दोषियों को सजा व उनकी मांगों को 48 घंटे के अंदर पूरा नहीं किया तो कंप्यूटर अनुदेशक जान तक गवाने को तैयार हैं।
विधानभवन के सामने किया प्रदर्शन
*************************
माध्यमिक कंप्यूटर अनुदेशक एसोसिएशन उप्र. के तत्वावधान में सोमवार को दोपहर 12 बजे चारबाग से कंप्यूटर अनुदेशकों का रैला विधान भवन का घेराव करने पहुंच गया।








सैकड़ों कंप्यूटर अनुदेशकों का यह रैला ओसीआर बिल्डिंग से लेकर विधान भवन तक जमा रहा। इस दौरान उग्र हुए कंप्यूटर अनुदेशकों ने माध्यमिक विद्यालयों में समायोजन की मांग करते हुए प्रदेश सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगे और विधान भवन का घेराव कर सड़क को जाम किया।

इस दौरान प्रशासन व पुलिस ने कंप्यूटर अनुदेशक� एसोसिएशन की अध्यक्ष कुमारी साजदा पवार से वार्ता कर प्रदर्शन रोकने व शासन स्तर से वार्ता कराने का आश्वासन किया लेकिन प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते रहे।
पूरे प्रदेश में होगा प्रदर्शन
*****************
अध्यक्ष साजदा पवार बेहोश हो गई और उन्हें रिक्शे पर बैठाकर सिविल अस्पताल ले जाने को लेकर उनके पीछे सैकड़ों कंप्यूटर अनुदेशक नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री आवास की तरफ बढ़ने लगे।

पुलिस ने फिर रोकने का प्रयास किया, लेकिन कंप्यूटर अनुदेशक नहीं माने तो पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए दौड़ा दौड़ा कर प्रदर्शनकारियों को पीटा।

कंप्यूटर अनुदेशक एसोसिएशन ने लगाए आरोप
एसोसिएशन की अध्यक्ष साजदा पवार का कहना था कि वे व कंप्यूटर अनुदेशक साथी शांति पूर्वक विधान भवन पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे मार्ग चल रहा था इस दौरान मेरी तबियत खराब हो गई जिससे कुछ अनुदेशक साथ हो गए।

इस पर पुलिस ने शिक्षा निदेशालय के पास उन पर लाठी चार्ज करते हुए अश्लील व अपशब्दों का प्रयोग कर भेड़ बकरी की तरह खदेड़ा। उन्होंने एसओ अशोक कुमार को सस्पेंड करने की मांग करते हुए कहा कि अगर 48 घंटे में मांग पूरी नहीं हुई तो अनुदेशक पूरे प्रदेश में प्रदर्शन व आंदोलन करेंगे।
दर्जन भर अनुदेशक घायल
******************
कंप्यूटर अनुदेशकों पर हुई लाठीचार्ज में दर्जन भर अनुदेशक घायल हो गए जिन्हें सिविल व अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।










एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जुनैद खान ने बताया कि अध्यक्ष साजिदा का पुलिस ने रिक्शा पलट दिया और अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए लाठियां चलाई

News Sabhaar : Amar Ujala (13.10.2014)


Read more...

वेतन की मांग पर अनुदेशकों ने दिया धरना Anudeshak recruitment in UP

वेतन की मांग पर अनुदेशकों ने दिया धरना
 Anudeshak recruitment in UP,



मानदेय 28000 रुपये प्रतिमाह करने की मांग की गई

लखनऊ। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तैनात अनुदेशकों ने तय वेतनमान देने की मांग के साथ धरना देकर प्रदर्शन किया। मानदेय 28000 रुपये प्रतिमाह करने की मांग की गई। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर सोमवार को वार्ता सुनिश्चित नहीं हुई तो विधान भवन का घेराव करेंगे। रविवार को आदर्श अनुदेशक वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले लक्ष्मण मेल मैदान पर धरने पर डटे अनुदेशकों ने नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। प्रदेश अध्यक्ष अंजनी कुमार ने कहा कि सरकार जब तक हमारी मांगों को लेकर वार्ता नहीं करेगी वे प्रदर्शन व आंदोलन करते रहेंगे। उन्होंने कहा, अनुदेशकों का नवीनीकरण के नाम पर शोषण किया जा रहा है। इसलिए सरकार स्वत: नवीनीकरण व्यवस्था लागू करे और महिला अनुदेशकों को मातृत्व अवकाश दिया जाए।

News Sabhaar :
Amar Ujala



Read more...

Wednesday, August 13, 2014

Anudeshak recruitment in UP, Anudeshak Samvida Teacher Recruitment UP, अनुदेशकों ने की 15 हजार रुपये मानदेय की मांग

Anudeshak recruitment in UP, Anudeshak Samvida Teacher Recruitment UP, अनुदेशकों ने की 15 हजार रुपये मानदेय की मांग

हाथरस। आदर्श अनुदेशक वेलफेयर एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि मंडल ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम डीएम को ज्ञापन दिया। अनुदेशकों ने कहा कि महंगाई को देखते हुए उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत सभी अनुदेशकों का मानदेय 15 हजार रुपये प्रतिमाह किया जाए।

ज्ञापन में अनुदेशकों ने मांग की है कि 100 बच्चों की बाध्यता समाप्त कर प्रत्येक विद्यालयों में अनुदेशकों की नियुक्ति का प्रावधान होना चाहिए। अनुदेशकों के नवीनीकरण के लिए स्वत: नवीनीकरण की प्रक्रिया अपनाई जाए। महिला अनुदेशक को मातृत्व अवकाश की सुविधा प्रदान की जाए। अनुदेशकों की सेवा नियमावली जल्द तैयार हो। अनुदेशकों को प्रशिक्षण देकर नियमित किया जाए। इसके अलावा ज्ञापन में अनुदेशकों की नियुक्ति अपने ब्लॉक या पास वाले ब्लॉक में करने व जिला स्तर पर स्थानांतरण की सुविधा प्रदान करने की मांग की है। जनपद में रिक्त पड़ी 9 हजार 747 सीटों पर काउंसलिंग कराई जाए। नियमित शिक्षकों की तरह अवकाश की सुविधा प्रदान की जाए। अनुदेशकों को विषयनुसार पठन पाठन सामग्री उपलब्ध कराई जाए। अनुदेशकों को शासनादेशानुसार पांच दिवसीय प्रशिक्षण कराया जाए। ज्ञापन देने वालों में एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जितेंद्र यादव, होमेश्वर शर्मा, चंद्रवीर सिंह, मुलायम सिंह, नीरज, योगेंद्र, बबली, राकेश, राजेश, ममता शर्मा, सुनील, शीलेंद्र यादव, अशोक, शिवदत्त आदि मौजूद थे।
Read more...

Sunday, August 3, 2014

शिक्षामित्र पद पर समायोजन को दबाव बनाएंगे अनुदेशक

शिक्षामित्र पद पर समायोजन को दबाव बनाएंगे अनुदेशक

SHIKSHA MITRON KO HIGH SALARY KI MLTEE NOKREE DEKH , AB HGH QUALFIED LOG JNR HIGH SCHOOL TEACHER KI NOKRI CHOD SHIKSHA MITRA KI NOKRI KI TARAF BHAGNE LAGE HAIN 
 
ANUDESHAK / CONTRACT TEACHER EMPLOYEE BHEE SHKSHA MITRON KO DEKHTE HUE SAMAYOJAN KI TALASH MEIN HAIN



 see news -
शिक्षामित्र पद पर समायोजन को दबाव बनाएंगे अनुदेशक : -

Read more...

Monday, June 30, 2014

परिषदीय उच्‍च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अनुदेशकों के नवीनीकरण के उपरान्‍त कार्यभार ग्रहण कराने सम्‍बन्‍धी आदेश जारी

Anudeshak recruitment in UP : परिषदीय उच्‍च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अनुदेशकों के नवीनीकरण के उपरान्‍त कार्यभार ग्रहण कराने सम्‍बन्‍धी आदेश जारी




Read more...

Monday, February 17, 2014

Anudeshak recruitment in UP :20 को विधान भवन घेरेंगे अनुदेशक

Anudeshak recruitment in UP :20 को विधान भवन घेरेंगे अनुदेशक


See News -
20 को विधान भवन घेरेंगे अनुदेशक

उरई : नियुक्तियों की मांग को लेकर अनुदेशक अब 20 फरवरी को विधानसभा भवन का घेराव करेंगे। यह निर्णय आदर्श अनौपचारिक वैकल्पिक शिक्षा अनुदेशक वेलफेयर एसोसिएशन की पुराने नगर पालिका भव में सोमवार को हुई बैठक में लिया गया।

जिलाध्यक्ष मुहम्मद नसीम खान ने कहा कि सरकार अनुदेशकों को शिक्षामित्र बनाने का प्रलोभन दे रही है और 2003 का शासनादेश जारी करने को कह रही है। अगर सरकार ने 2003 के शासनादेश से आरक्षण समाप्त नहीं किया तो अनुदेशक 20 फरवरी को अपनी ताक का अहसास कराएंगे। जिस ग्राम में जिस जाति का प्रधान हो उसी जाति का अनुदेशक शिक्षामित्र बनेगा, यह आरक्षण अनुदेशक कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। अनुदेशक चाहे जिस जाति का हो उसे नियुक्ति दिलाई जाए। जिला उपाध्यक्ष दिलीप सोनी ने कहा कि अनुदेशक अपना हक लेकर रहेंगे। इस मौके पर भूपसिंह कुशवाहा, त्रिवेणी देवी, शमीम अख्तर, सुनीता पोरवाल, रक्षा अवस्थी, विष्णुकांत द्विवेदी, मनोज खरे, डालचंद्र अहिरवार, वासुदेव यादव, दिनेश विश्वकर्मा और जितेंद्र सिंह मौजूद रहे

News Source / Sabhaar : Jagran / जागरण  (Mon, 17 Feb 2014 07:21 PM (IST))
Read more...

Sunday, February 9, 2014

Anudeshak recruitment in UP : अनुदेशक उठाएंगे समायोजन की मांग

Anudeshak recruitment in UP : अनुदेशक उठाएंगे समायोजन की मांग

Teacher Recruitment News

इनकी भी सुन लो ---

अनुदेशक उठाएंगे समायोजन की मांग


फीरोजाबाद: अनुदेशक अपने समायोजन की मांग को लेकर आंदोलन की राह पर है। रविवार को गांधी पार्क में बैठक कर अनुदेशक एवं आचार्यो ने कहा उन्हें शिक्षा मित्रों की तरह समायोजित किया जाना चाहिए। सपा सरकार पर आश्वासन देने के बाद भी पूर्ण न करने का आरोप लगाया।गांधी पार्क में संपन्न बैठक में अनुदेशक मोहम्मद खां की अध्यक्षता में संपन्न हुई। समायोजन की प्रक्रिया शुरु न होने पर आंदोलन की रणनीति बनाई गई। अनुदेशकों ने कहा सरकार बने दो वर्ष होने के बाद भी सपा सरकार ने अनुदेशकों की सुध नहीं ली है। न्यायालय के एक आदेश का हवाला देते हुए कहा न्यायालय ने गारंटी शिक्षा योजना एवं अनौपचारिक शिक्षा योजना को एक समान माना है। काम एवं मानदेय भी समान है, लेकिन बेसिक शिक्षा सचिव द्वारा शिक्षकों का प्रत्यावेदन निस्तारित नहीं किया जा रहा है। शिक्षामित्रों ने बैठक में फैसला लिया है कि दस फरवरी को मुख्यमंत्री के साथ में सपा जिलाध्यक्ष अजीम भाई एवं शिकोहाबाद विधायक ओम प्रकाश वर्मा को ज्ञापन सौंपा जाएगा। ताकि पीड़ित अनुदेशकों की बात मुख्यमंत्री तक पहुंच सके। बैठक में अध्यक्ष अरविंद कुमार, उपाध्यक्ष आरिफ खान, सचिव रिहान खान, सह सचिव रोशन सिंह, जितेंद्र कुमार, किशन सिंह वर्मा, अरविंद कुमार वर्मा, सुरेश राठौर, सीमा परवीन, हसन अंसारी, अजय सक्सैना, महेश कुलश्रेष्ठ, रामनाथ आर्य, महीपाल सिंह, दीपक यादव, पंकज, आबिदा बेगम उपस्थित थे

News Sabhaar : Jagran (Sun, 09 Feb 2014 09:21 PM (IST))

Read more...

Thursday, July 18, 2013

B.E. / B. Tech : मास्टरी की मंडी में बीटेक डिग्री बेपर्दा

B.E. / B. Tech : मास्टरी की मंडी में बीटेक डिग्री बेपर्दा


कानपुर : बेसिक शिक्षा परिषद के जूनियर स्कूलों में सात हजार रुपए मानदेय पर नियुक्त किए जाने वाले अनुदेशकों की भर्ती में बीटेक और एमसीए की डिग्री बेपर्दा हो गई। वैसे तो इस पद के लिए आवेदन बीसीए या बीएससी (कंप्यूटर साइंस) डिग्रीधारियों को करना था, लेकिन हजार से ज्यादा बीटेक व एमसीए योग्यता वालों के आवेदन पत्रों ने डिग्री पर सवाल के साथ बेरोजगारी का नमूना भी दिखा दिया।

नगर के 51 जूनियर स्कूलों के लिए स्वीकृत 32 अनुदेशक पदों के लिए 1253 आवेदन आए। इनमें निर्धारित योग्यता बीसीए अथवा बीएससी कंप्यूटर साइंस के 83 अभ्यर्थी मिले, जिन्हें काउंसलिंग के लिए बुलाया गया। इसके अलावा एक हजार से अधिक आवेदन बीटेक व एमसीए डिग्री योग्यता वाले थे। इसी तरह पिछले सालों में बीटीसी प्रशिक्षण के लिए भी बीटेक अभ्यर्थियों के आवेदन करने पर प्रदेश में बीटेक पढ़ाई की स्थिति को लेकर पूरे देश में सवाल उठे थे।

-----

यह स्थिति प्रदेश के दोनों प्राविधिक विश्वविद्यालयों व सैकड़ों निजी इंजीनियरिंग कालेजों की अस्मिता पर सवालिया निशान लगाने व पेट काटकर इंजीनियरिंग पढ़ाने वालों के पेट पर लात मारने वाली है।

- ओपी मिश्र, अभिभावक बेरोजगार बीटेक डिग्रीधारी

-----

प्रदेश में व्यापारिक दृष्टि से धड़ाधड़ खुले इंजीनियर कालेजों में इस समय बीटेक की 1.40 लाख से अधिक सीटें हैं। हर साल इतनी बड़ी संख्या में इंजीनियर निकलेंगे तो सबको अच्छी नौकरी कैसे मिल पाएगी।

- प्रो. जेएसपी राय, निदेशक एचबीटीआई

----

बीटेक व एमसीए में रोजगार के पर्याप्त अवसर न होने से तमाम छात्रों को उनकी योग्यता के अनुरूप काम नहीं मिल रहा। नतीजतन इस बार काउंसलिंग से यूपीएसईई की 40 प्रतिशत सीटें भी भरने की संभावना नहीं दिखती।

- यूएस तोमर, कुलसचिव प्राविधिक विश्वविद्यालय



News Sabhaar : Jagran (18.7.13)


Read more...

Tuesday, July 9, 2013

Anudeshak recruitment in UP :प्रत्यावेदन देने वाले अनुदेशकों की सूची की फाइनल


Anudeshak recruitment in UP :प्रत्यावेदन देने वाले अनुदेशकों की सूची की फाइनल
विकलांग, महिला को समीप के क्षेत्र में दी वरीयता

•बीएसए बोले : डीएम से कराया अनुमोदन

पीलीभीत। स्कूल आवंटन पर नाराजगी व्यक्त करने वाले अनुदेशकों से बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रत्यावेदन लेकर सूची फाइनल कर दी गई है। विकलांग और महिला अनुदेशकों को ब्लाक क्षेत्र से समीप के स्कूलों में वरीयता दी गई है। इसकी पुष्टि देर शाम बीएसए मनोज कुमार ने की।
बता दें कि जिले में 731 अनुदेशकों की नियुक्ति हुई है। पूर्व में मुख्यालय से दूसरे ब्लॉक में स्कूल आवंटन को लेकर अनुदेशकों से नाराजगी डीएम अदिति सिंह के सामने जताई थी। अनुदेशकों का कहना था कि उनके मूलनिवास से स्कूल आवंटन 100 से 120 किमी तक कर दिया गया है, जो शासनादेश के नियमों के खिलाफ है। इस पर डीएम ने तुरंत एक्शन लेते हुए बीएसए को तलब किया था, तीन दिन के भीतर सूची फाइनल करने के निर्देश दिए थे। इस मामले में श्री कुमार ने इच्छुक अनुदेशकों से उनके प्रत्यावेदन मांगे थे। अधिकारियों का कहना था कि अनुदेशक भर्ती प्रक्रिया में करीब साढ़े पांच सौ महिलाएं है जबकि स्कूलों की संख्या 275 है। सभी को समीप क्षेत्र के स्कूल दिया जाना संभव नहीं है।
स्कूल आवंटन को लेकर मुख्यालय पर काफी प्रदर्शन भी किए गए। फिलहाल सोमवार को अनुदेशकों की फाइनल सूची जारी कर दी गई। बीएसए मनोज कुमार ने बताया कि प्रत्यावेदन देने वालों की समस्याओं का निराकरण किया गया है। जिन अनुदेशकों का संशोधन नहीं हो सका है उसका कारण डाक सहित उनके स्थायी पत्ते पर भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि अनुदेशकों को डिजीटल ज्वाइनिंग लेटर देने के लिए सोमवार की रात से ही टीमें कार्य करने में लग जाएगी। सर्वर डाउन होने की दिक्कत कार्य में आ रही है।




Sabhaar : अमर उजाला (9.7.13)
Read more...

Friday, July 5, 2013

विद्यालय में तैनाती को भटक रहे अनुदेशक




विद्यालय में तैनाती को भटक रहे अनुदेशक






विद्यालय में तैनाती को भटक रहे अनुदेशक
बांदा कार्यालय : नियुक्ति पत्र मिलने के बाद भी अनुदेशकों को विद्यालय में तैनाती नहीं दी जा रही है। इस पर अनुदेशकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। बताया कि बीएसए कार्यालय के अधिकारियों व लिपिकों की ओर से उन्हें किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी जा रही है।
गुरुवार को दर्जनों अनुदेशकों ने नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कहा कि जून माह से लगातार बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में नियुक्ति पत्र के संबंध में दौड़ रहे हैं, लेकिन कोई भी अधिकारी व बाबू कार्यालय में कभी नहीं मिलते हैं और जो मिलते भी हैं वह किसी प्रकार की जानकारी नहीं देते। बताया कि शासनादेश के तहत एक जुलाई से अनुदेशकों को विद्यालय में नियुक्ति देने का आदेश था। नियुक्ति पत्र न मिलने से जिले के दूरदराज क्षेत्रों से आने वाले अनुदेशकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने जिलाधिकारी से नियुक्ति पत्र दिलाने की मांग की है। इस दौरान संजय प्रजापति, फूल आदि रहे|
Sabhar: Jagran (5 July 2013)
Read more...

Tuesday, July 2, 2013

Anudeshak recruitment in UP : आज से डाउनलोड होंगे अनुदेशकों के ज्वाइनिंग लेटर


Anudeshak recruitment in UP : आज से डाउनलोड होंगे अनुदेशकों के ज्वाइनिंग लेटर

मंगलवार को एनआईसी की वेबसाइट से करें लोड

UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / 

Teacher Recruitment News



Download Anudeshak / Contract Teacher Joining Letter from Today

पीलीभीत। बेसिक शिक्षा विभाग में चयनित अनुदेशकों को ज्वाइनिंग लेटर एनआईसी की वेबसाइट से मिलेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ज्वाइनिंग लेटर वेबसाइट पर अपलोड कर रहा है।
बता दें कि जिले में 825 अनुदेशकों की तीन चरणों में हुई काउंसलिंग में 731 अनुदेशकों का चयन हुआ। इन सभी अनुदेशकों को महकमे को नवीन सत्र में ज्वाइन कराना था। इसी क्रम में सोमवार को दिन भर महकमे में अनुदेशकों के ज्वाइनिंग लेटर तैयार किए जाते रहे। बीएसए मनोज कुमार ने बताया कि ज्वाइनिंग लेटर को एनआईसी की वेबसाइट पर अपलोड कराया जा रहा है। चयनित अनुदेशक मंगलवार को पूर्वान्ह 11 बजे से अपने ज्वाइनिंग लेटर एनआईसी की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अनुदेशक डाउनलोड ज्वाइनिंग लेटर की प्रति और अपना आईडी प्रूफ की प्रति लेकर संबंधित विद्यालय में योगदान करें।




Sabhaar : अमर उजाला (2.7.13)
Read more...

Saturday, June 29, 2013

UPTET दूर होगी शिक्षकों की कमी


UPTET दूर होगी शिक्षकों की कमी


Anudeshak Samvida Teacher Recruitment UP

लखनऊ  सूबे में बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों (जूनियर स्कूल) में पहली जुलाई से 41307 संविदा अनुदेशकों की तैनाती कर दी जाएगी। इसके लिए जिले स्तर पर बीएसए कार्यालयों से अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र जारी होने लगे हैं और उन्हें शैक्षिक सत्र के पहले ही दिन अपने विद्यालयों में उपस्थिति दर्ज करानी होगी। उच्च प्राथमिक स्कूलों में अनुदेशकों की नियुक्ति होने के बाद कला शिक्षा, स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा तथा कार्यानुभव शिक्षा की पढ़ाई को मजबूती मिलेगी। जूनियर स्कूलों में इन संविदा अनुदेशकों को 11 महीने के लिए नियुक्त किया गया है और हर महीने 7000 हजार रुपये मानदेय के तौर पर दिये जाएंगे। अनुदेशक शिक्षकों की तैनाती शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत सप्लीमेंट्री प्लान के तहत की जा रही है। इन पदों को सर्व शिक्षा अभियान के तहत केन्द्र सरकार ने पिछले वर्ष ही स्वीकृत किया था। प्रदेश में 100 से ज्यादा छात्र संख्या वाले 13769 उच्च प्राथमिक स्कूलों में इनकी तैनाती की गयी है। अंशकालिक अनुदेशकों को कक्षा छह से आठ तक बेसिक शिक्षा परिषद के निर्धारित पाठयक्रम व तय पाठयपुस्तकों से पढ़ाई करानी होगी। जिला स्तर पर चयन होने के बाद जिलाधिकारी के अनुमोदन से नियुक्ति पत्र जारी होने लगे हैं और अनुदेशकों को प्रधानाध्यापक या फिर प्रभारी अध्यापक के नियंतण्रमें रखा जाएगा। हर वर्ष जिलाधिकारी के अनुमोदन से चयनित संविदा अनुदेशको का रिनिवल होगा। उन्हें वर्ष में दस दिनों तक आकस्मिक अवकाश मिलेगा। प्रदेश में सर्वाधिक 1695 अनुदेशकों का चयन सीतापुर में किया गया है, इसके बाद हरदोई में 1380, लखीमपुर-खीरी में 1269, आजमगढ़ में 1122, इलाहाबाद में 1059, सुलतानपुर में 1020, जौननपुर में 1014, शाहजहांपुर में 939, रायबरेली में 828 अनुदेशक चयनित किये गये हैं, इसके साथ कुछ जिलों में अभी निर्धारित संख्या में अनुदेशकों का चयन तो हो चुका है, लेकिन उनके संविदा पर रखे जाने की प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हो पायी है। इसके चलते नियुक्तिपत्र जारी होने में दिक्कतें आ रही हैं। शैक्षिक सत्र शुरू होने से पहले उच्च प्राथमिक स्कूलों में संविदा शिक्षकों की तैनाती प्रक्रिया को हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया है। इसके लिए प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार के साथ ही निदेशक बेसिक शिक्षा व अनुदेशकों की तैनाती के मामले देख रही अतिरिक्त निदेशक और सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के साथ मॉनीटरिंग तेज कर दी गयी है। उल्लेखनीय है कि 41307 संविदा अनुदेशकों के पद 71 जिलों के हिसाब से किये गये थे, लेकिन अब जिलों की संख्या बढ़कर 75 हो गयी है, ऐसे में बढ़े जिलों में अनुदेशकों को मूल जिले से चयनित विद्यालयों को भी भेजा जाएगा। मालूम हो कि जूनियर स्कूलों में शिक्षकों की सीधी भर्ती नहीं होती है, बल्कि प्राथमिक विद्यालयों के लिए चयनित शिक्षक ही प्रोन्नति पाकर जूनियर स्कूलों में जाते हैं, लेकिन प्रदेश में दो वर्ष से शिक्षकों की भर्ती नहीं हो पायी है, इसके साथ ही प्रोन्नतियों में भी दिक्कतें आ रही थी। इसके चलते सर्व शिक्षा अभियान के तहत इन अनुदेशकों की सीधी भर्ती संविदा के तहत कर दी गयी है।

41 हजार संविदा अनुदेशक पहली से होंगे तैनात बीएसए स्तर से जारी होने लगे नियुक्ति पत्र 7000 रुपये प्रतिमाह के मानदेय पर 11 महीने करेंगे अध्यापन उच्च प्राथमिक विद्यालय


Sabhaar: एसएनबी

Read more...

Sunday, June 23, 2013

Anudeshak recruitment in UP : सीएमजे के अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया से बाहर


Anudeshak recruitment in UP : सीएमजे के अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया से बाहर


•मेघालय गई समिति ने बीएसए को सौंपी रिपोर्ट
•यूनीवर्सिटी में लगे मिले ताले, सीबीआई कर रही जांच



ललितपुर। सीएमजे विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों की मान्यता की सत्यता जानने को मेघालय राज्य भेजी गई जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट बीएसए को सौंप दी है। इसमें चौंकाने वाले तथ्य उभरकर सामने आए हैं। सीएमजे विश्वविद्यालय को बीएड एवं बीपीएड पाठ्यक्रम कराने की मान्यता नहीं है। वहीं, विश्वविद्यालय को अन्य प्रदेशों में स्टडी सेंटर चलाने की भी अनुमति नहीं है। इस रिपोर्ट के आने के बाद सीएमजे संस्था के अभ्यर्थियाें का भविष्य अधर में लटक गया है।
परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के उद्देश्य से जिले में 750 अनुदेशकों के पदों पर भर्ती प्रक्रिया अपनाई जा रही है, इसमें सीएमजे विश्वविद्यालय से बीएड व बीपीएड डिग्रीधारी अभ्यर्थियों ने बढ़ चढ़कर भागीदारी जताई।
बीते दिनों इस संस्था के प्रमाण पत्रों की प्रमाणिकता पर ही सवाल उठने लगे थे, इस पर बीएसए विनोद कुमार मिश्रा ने एबीआरसी हेमंत तिवारी को मेघालय भेजकर इस संस्था के पाठ्यक्रमों की मान्यता की वास्तविकता पता करने के निर्देश दिए। शनिवार को उन्होंने जांच रिपोर्ट बीएसए को सौंप दी। रिपोर्ट में बताया गया है कि विश्वविद्यालय में ताले लगे हुए हैं। यहां के कुलपति की सीबीआई तलाश कर रही है। स्थानीय समाचार पत्रों में इस बात का प्रकाशन भी हो चुका है। जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत एक व्यक्ति ने पाठ्यक्रमों की मान्यता संबंधी जानकारी मांगी थी, इसके जवाब में बताया गया कि इस विश्वविद्यालय को कैंपस में ही मान्यता दी गई है, अन्य कहीं भी इसके स्टडी सेंटर संचालित नहीं किए जा सकते हैं। इसके अलावा बीएड एवं बीपीएड के पाठ्यक्रमों को मान्यता नहीं है। इधर, बीएसए का कहना है कि इस संस्था के तैंतीस अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया से ही बाहर रखा जाएगा। शेष 556 चयनित अभ्यर्थियों की सूची एक जुलाई के पहले जारी कर दी जाएगी।






News Source / Sabhaar : अमर उजाला (23.6.13)


Read more...

Saturday, June 22, 2013

Anudeshak Samvida Teacher Recruitment : काउसलिंग में सुस्ती से अनुदेशक परेशान


Anudeshak Samvida Teacher Recruitment  काउसलिंग में सुस्ती से अनुदेशक परेशान


•कहा, विद्यालय चयन को लेकर हो रही सेटिंग-गेटिंग
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में डीएम को ज्ञापन देने पहुंचे शिक्षक



रायबरेली। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अनुदेशकों के विद्यालय चयन प्रक्रिया अभी तक नहीं शुरू कराई गई है। इससे चयनित अनुदेशकों में आक्रोश व्याप्त है। शुक्रवार को अनुदेशकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से मिलकर काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द शुरू कराने की मांग की है।
प्रदेश सरकार की ओर से परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कला शिक्षा, स्वास्थ्य शिक्षा, कार्य शिक्षा में महिला, निशक्तों व पुरुषों की नियुक्ति के लिए चयन किया गया। चयन प्रक्रिया तो पूरी कर ली गई है। वहीं अब अभ्यर्थियों को विद्यालय में नियुक्ति के लिए जोर-आजमाइश करनी पड़ रही है। बीएसए की ओर से काउंसलिंग की तिथि निर्धारित न करने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। ईश्वर चंद, रमन कुमार, प्रीती का कहना हे कि प्रदेश के अमेठी, सीतापुर, चित्रकूट, बांदा, फतेहपुर आदि जनपदों में विद्यालय चयन के लिए काउंसलिंग करा दी गई है अथवा विकल्प लिए गए हैं। यहां पर अभी ऐसा कुछ नहीं है। गुड़िया, दलपति, सुजीत ने कहा कि कई जिलों में विद्यालय चयन के पहले फाइनल सूची निकाली गई और प्रत्यावेदन का समय दिया गया है। बीएसए अभी तक विद्यालय चयन की काउंसलिंग और विकल्प न देकर दलालों के माध्यम से मनमाने तरीके से विद्यालय चयन की सूची बनवा रहे हैं। राधे, गायत्री, राकेश अग्निहोत्री आदि ने डीएम से हस्तक्षेप कर नियमानुसार विद्यालय में नियुक्ति की सूची तैयार कराने की गुहार लगाई है।


News Sabhaar : अमर उजाला (22.6.13)

Read more...

Tuesday, June 11, 2013

Anudeshak recruitment in UP : अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र इसी हफ्ते


Anudeshak recruitment in UP : अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र इसी हफ्ते




प्रतापगढ़। चयनित अनुदेशकों को अब नियुक्ति पत्र के लिए इंतजार नहीं करना होगा। इस सप्ताह के अंत 502 अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जाएगा। बाद मेरिट डाउन कर कंबाइंड काउंसलिंग कराई जाएगी
बेसिक शिक्षा विभाग के पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में अनुदेशकों की तैनाती को विभाग अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। सोमवार से अनुदेशकों की वेबसाइट खुलते ही बीएसए ने तैनाती का कार्य प्रारंभ कर दिया है। जिले के 186 स्कूलों में 558 पदों को सृजित किया गया था। काउंसलिंग में अधिकांश आवेदकों के कागजात फर्जी निकलने के कारण लगभग 65 लोगों के आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं। हालांकि विभाग ने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है कि किसका आवेदन निरस्त किया गया है। इससे आवेदन करने वाले अभ्यर्थी भी ऊहापोह की स्थिति में हैं। फिलहाल नियुक्ति पत्र जारी होने पर निरस्त होने वाले आवेदनों की जानकारी हो पाएगी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एसटी हुसैन ने बताया कि 502 अनुदेशकों के कागजात दुरुस्त होने पर उनकी तैनाती स्कूलों में की जा रही है। दो-तीन दिन के अंदर शासन से अनुमति मिलते ही नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि रिक्त 56 सीटों के लिए बाद में मेरिट डाउन कर काउंसलिंग कराई जाएगी। इस काउंसलिंग में छूटे हुए लोगों को भी मौका दिया जाएगा



News Source / Sabhar :  अमर उजाला ( 11.6.13)
***************************
By July 2013, Anudeshak will start job in schools of UP. UP is facing huge shortage of basic school teachers and Anudeshak will try to fill this gap to maintain teacher student ratio.
Read more...

Saturday, May 25, 2013

Anudeshak recruitment in UP 3rd Counselling on 31st May 2013


Anudeshak recruitment in UP 3rd Counselling on 31st May 2013 : 31 को तीसरी काउंसिलिंग,
119 स्कूलों में होनी है 357अनुदेशकों की भर्ती|
बाहरी राज्यों प्रमाण पत्रों का सत्यापन


पहली और दूसरी काउंसिलिंगमें कुछ आवेदक बाहरी राज्यों के प्रमाण पत्र लेकर पहुंचे हैं, उनका सत्यापन कराना विभाग के लिए परेशानी का सबब बना है। विभाग ऐसे प्रमाण पत्रों के सत्यापन की तैयारी कर रहा है।


सहारनपुर। अनुदेशकों के लिए बेसिक शिक्षा विभाग में तीसरी काउंसिलिंग 31 मई को हो सकती है। जिससे शासन द्वारा निर्धारित परिषद के 119 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए 357 अनुदेशकों की भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी होने की संभावना है।
प्रदेश सरकार ने उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए जिले में 357 अनुदेशकों की भर्ती के आदेश दिए थे। इसके लिए प्रदेश स्तर पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। प्राप्त आवेदनों के आधार पर शिक्षा विभाग आवेदकों की दो बार काउंसिलिंग करा चुका है। लेकिन इसके बाद भी परिषद द्वारा निर्धारतसंख्या के अनुसार चयन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है। विभाग अब इन अनुदेशकों की संख्या को आवश्यकता अनुसार पूरा करने के लिए तीसरी काउंसिलिंग कराने जा रहा है।

शासन से निर्धारित 357 अनुदेशकों की संख्या पहलीऔर दूसरी काउंसिलिंग में भी पूरी नहीं हो सकी। इसी वजह से शासन से तीसरी काउंसिलिंग कराने के आदेशप्राप्त हुए हैं।
मंजू सिंह, डायट प्राचार्य, पटनी


Read more...

Monday, May 20, 2013

अंशकालिक संविदा शिक्षकों की तैनाती जुलाई में


UPTET / Teacher Recruitment / Anudeshak Samvida Teacher Recruitment UP:
अंशकालिक संविदा शिक्षकों की तैनाती जुलाई में
उच्च प्राथमिक स्कूलों में रखे जाने हैं 41 हजार संविदा शिक्षक

लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक स्कूलों में 41 हजार अंशकालिक संविदा शिक्षकों की तैनाती 1 जुलाई से शुरू हो जाएगी। सर्व शिक्षा अभियान का राज्य परियोजना निदेशालय इस संबंध में सोमवार से जिलों को दिशा-निर्देश भेजेगा। इसमें संविदा की शर्तों का प्रारूप भी शामिल होगा। इसके अलावा बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि नेशनल इन्फॉरमेटिक्स सेंटर (एनआईसी) से चयनितों का सत्यापन करा लें, ताकि कोई गड़बड़ी न हो।
शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों की शिक्षा अनिवार्य की गई है। इस अधिनियम के तहत उच्च प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को विशेष शिक्षा देने की व्यवस्था की गई है। इसमें कला, शारीरिक शिक्षा व स्वास्थ्य और कार्य अनुभव की शिक्षा देना अनिवार्य किया गया है। सर्व शिक्षा अभियान के तहत पिछले साल ही इसके लिए संविदा शिक्षकों की भर्ती की जानी थी, लेकिन नहीं की गई। सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशालय ने इस साल इन पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला था।
इसमें कला, शारीरिक व स्वास्थ्य शिक्षा तथा कार्य अनुभव की शिक्षा के लिए 41307 पदों के लिए आवेदन मांगे गए। इसके लिए करीब पांच लाख आवेदन आए। काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब चयनितों को तैनाती देने की प्रक्रिया शुरू की जानी है





News Source / Sabhaar : Amar Ujala (20.5.13)

Read more...