/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Sunday, February 9, 2014

Anudeshak recruitment in UP : अनुदेशक उठाएंगे समायोजन की मांग

Anudeshak recruitment in UP : अनुदेशक उठाएंगे समायोजन की मांग

Teacher Recruitment News

इनकी भी सुन लो ---

अनुदेशक उठाएंगे समायोजन की मांग


फीरोजाबाद: अनुदेशक अपने समायोजन की मांग को लेकर आंदोलन की राह पर है। रविवार को गांधी पार्क में बैठक कर अनुदेशक एवं आचार्यो ने कहा उन्हें शिक्षा मित्रों की तरह समायोजित किया जाना चाहिए। सपा सरकार पर आश्वासन देने के बाद भी पूर्ण न करने का आरोप लगाया।गांधी पार्क में संपन्न बैठक में अनुदेशक मोहम्मद खां की अध्यक्षता में संपन्न हुई। समायोजन की प्रक्रिया शुरु न होने पर आंदोलन की रणनीति बनाई गई। अनुदेशकों ने कहा सरकार बने दो वर्ष होने के बाद भी सपा सरकार ने अनुदेशकों की सुध नहीं ली है। न्यायालय के एक आदेश का हवाला देते हुए कहा न्यायालय ने गारंटी शिक्षा योजना एवं अनौपचारिक शिक्षा योजना को एक समान माना है। काम एवं मानदेय भी समान है, लेकिन बेसिक शिक्षा सचिव द्वारा शिक्षकों का प्रत्यावेदन निस्तारित नहीं किया जा रहा है। शिक्षामित्रों ने बैठक में फैसला लिया है कि दस फरवरी को मुख्यमंत्री के साथ में सपा जिलाध्यक्ष अजीम भाई एवं शिकोहाबाद विधायक ओम प्रकाश वर्मा को ज्ञापन सौंपा जाएगा। ताकि पीड़ित अनुदेशकों की बात मुख्यमंत्री तक पहुंच सके। बैठक में अध्यक्ष अरविंद कुमार, उपाध्यक्ष आरिफ खान, सचिव रिहान खान, सह सचिव रोशन सिंह, जितेंद्र कुमार, किशन सिंह वर्मा, अरविंद कुमार वर्मा, सुरेश राठौर, सीमा परवीन, हसन अंसारी, अजय सक्सैना, महेश कुलश्रेष्ठ, रामनाथ आर्य, महीपाल सिंह, दीपक यादव, पंकज, आबिदा बेगम उपस्थित थे

News Sabhaar : Jagran (Sun, 09 Feb 2014 09:21 PM (IST))

1 comment:

  1. Konse Anudeshako ki baat ho rahi hai.
    Jo abi junior school mai lage unki.

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।