UPTET दूर होगी शिक्षकों की कमी
Anudeshak Samvida Teacher Recruitment UP
लखनऊ सूबे में बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों (जूनियर स्कूल) में पहली जुलाई से 41307 संविदा अनुदेशकों की तैनाती कर दी जाएगी। इसके लिए जिले स्तर पर बीएसए कार्यालयों से अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र जारी होने लगे हैं और उन्हें शैक्षिक सत्र के पहले ही दिन अपने विद्यालयों में उपस्थिति दर्ज करानी होगी। उच्च प्राथमिक स्कूलों में अनुदेशकों की नियुक्ति होने के बाद कला शिक्षा, स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा तथा कार्यानुभव शिक्षा की पढ़ाई को मजबूती मिलेगी। जूनियर स्कूलों में इन संविदा अनुदेशकों को 11 महीने के लिए नियुक्त किया गया है और हर महीने 7000 हजार रुपये मानदेय के तौर पर दिये जाएंगे। अनुदेशक शिक्षकों की तैनाती शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत सप्लीमेंट्री प्लान के तहत की जा रही है। इन पदों को सर्व शिक्षा अभियान के तहत केन्द्र सरकार ने पिछले वर्ष ही स्वीकृत किया था। प्रदेश में 100 से ज्यादा छात्र संख्या वाले 13769 उच्च प्राथमिक स्कूलों में इनकी तैनाती की गयी है। अंशकालिक अनुदेशकों को कक्षा छह से आठ तक बेसिक शिक्षा परिषद के निर्धारित पाठयक्रम व तय पाठयपुस्तकों से पढ़ाई करानी होगी। जिला स्तर पर चयन होने के बाद जिलाधिकारी के अनुमोदन से नियुक्ति पत्र जारी होने लगे हैं और अनुदेशकों को प्रधानाध्यापक या फिर प्रभारी अध्यापक के नियंतण्रमें रखा जाएगा। हर वर्ष जिलाधिकारी के अनुमोदन से चयनित संविदा अनुदेशको का रिनिवल होगा। उन्हें वर्ष में दस दिनों तक आकस्मिक अवकाश मिलेगा। प्रदेश में सर्वाधिक 1695 अनुदेशकों का चयन सीतापुर में किया गया है, इसके बाद हरदोई में 1380, लखीमपुर-खीरी में 1269, आजमगढ़ में 1122, इलाहाबाद में 1059, सुलतानपुर में 1020, जौननपुर में 1014, शाहजहांपुर में 939, रायबरेली में 828 अनुदेशक चयनित किये गये हैं, इसके साथ कुछ जिलों में अभी निर्धारित संख्या में अनुदेशकों का चयन तो हो चुका है, लेकिन उनके संविदा पर रखे जाने की प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हो पायी है। इसके चलते नियुक्तिपत्र जारी होने में दिक्कतें आ रही हैं। शैक्षिक सत्र शुरू होने से पहले उच्च प्राथमिक स्कूलों में संविदा शिक्षकों की तैनाती प्रक्रिया को हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया है। इसके लिए प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार के साथ ही निदेशक बेसिक शिक्षा व अनुदेशकों की तैनाती के मामले देख रही अतिरिक्त निदेशक और सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के साथ मॉनीटरिंग तेज कर दी गयी है। उल्लेखनीय है कि 41307 संविदा अनुदेशकों के पद 71 जिलों के हिसाब से किये गये थे, लेकिन अब जिलों की संख्या बढ़कर 75 हो गयी है, ऐसे में बढ़े जिलों में अनुदेशकों को मूल जिले से चयनित विद्यालयों को भी भेजा जाएगा। मालूम हो कि जूनियर स्कूलों में शिक्षकों की सीधी भर्ती नहीं होती है, बल्कि प्राथमिक विद्यालयों के लिए चयनित शिक्षक ही प्रोन्नति पाकर जूनियर स्कूलों में जाते हैं, लेकिन प्रदेश में दो वर्ष से शिक्षकों की भर्ती नहीं हो पायी है, इसके साथ ही प्रोन्नतियों में भी दिक्कतें आ रही थी। इसके चलते सर्व शिक्षा अभियान के तहत इन अनुदेशकों की सीधी भर्ती संविदा के तहत कर दी गयी है।
41 हजार संविदा अनुदेशक पहली से होंगे तैनात बीएसए स्तर से जारी होने लगे नियुक्ति पत्र 7000 रुपये प्रतिमाह के मानदेय पर 11 महीने करेंगे अध्यापन उच्च प्राथमिक विद्यालय
Sabhaar: एसएनबी