/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Monday, June 30, 2014

परिषदीय उच्‍च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अनुदेशकों के नवीनीकरण के उपरान्‍त कार्यभार ग्रहण कराने सम्‍बन्‍धी आदेश जारी

Anudeshak recruitment in UP : परिषदीय उच्‍च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अनुदेशकों के नवीनीकरण के उपरान्‍त कार्यभार ग्रहण कराने सम्‍बन्‍धी आदेश जारी




108 comments:

  1. कल जिसका जिसका विद्यालय खुल रहा हो
    और पढाने जाने वाला हो
    उन सभी को मेरी ओर से शुभकामनाएं
    आप सब शीघ्र ही वहाँ से हमेशा के लिये वापस आयेंगे
    ऐसा मुझे विश्वास है।

    ReplyDelete
  2. ऐकडेमिक बंधु ध्यान दे
    औलड ऐड बहाल होते ही 2012 वाले बाहर हो गए हैं और फीस वापसी वालौ से परतयावेदन लिया जाएगा । वैटेज 1% से 100% तक दिया जा सकता है और 15 वा संशोधन रदद कर दिया गया है इसलिए अपनी बुद्धि का कम इस्तेमाल किया करे और शिक्षा मित्रों के समायोजन पर रोक लगवाने के लिए बीटीसी वालौ का सहयोग करे जिससे तुम्हारे लिए भी सरकार पदौ की व्यवस्था कर सके इसलिए ऐकडेमिक वाले अपनी बुद्धि का इस्तेमाल सही जगह पर करे धन्यवाद

    ReplyDelete
  3. गमों को हंसी में छिपा लेता निरहुआ।
    थोड़े में बहुत कुछ कह जाता निरहुआ।।
    जब कायरों को रणभूमि में ललकारता है।
    जिसे सुन दुश्मन दहल जाता है।।
    वीरों की अग्रिम शिला का सिपाही।
    दुश्मन के दल में मचाता तबाही।।
    उसे प्यार अपनी धरा व चमन से।
    उसे न परवाह कभी अपने तन से।।
    तपता,झुलसता अग्नि पथ में डटा है।
    कभी भी न रणभूमि से वो हटा है।।
    अर्जुन सी गति और शिवाजी का वंशज।
    दुश्मन की हर काट में हैं पारंगत।।
    संघर्ष में उसने हर इतिहास बदला।
    कायल है हर वीर जिसने देखी चपलता।।
    स्वयं में परिपूर्ण अल्फाज-ए- निरहुआ।
    आज हर वीर के मन में विराजे निरहुआ।।
    रहस्य को उजागर न करने की गल है।
    वीरों की संस्कृति ये महावीरों का दल है।।
    न किंचित न परवाह कि है कौन निरहुआ??
    क्यूंकि आज हर वीर अपने को समझे निरहुआ।।
    जय हिन्द।

    ReplyDelete
  4. जूनियर भर्ती के भविष्य का आकलन कोई भी समझदार व्यक्ति बहुत आसानी से कर सकता है।

    ReplyDelete
  5. सभी भाइयों को निरहुआ का प्रणाम।
    साथियों,
    अकेडमिक सेनापति कपिलदेव यादव ने आजकल 72825 शिक्षक भर्ती मामले में नया अड़ंगा डालने का एक तुगलकी फ़तवा जारी करके कोहराम मचा रखा है,,,अपनी लुंज-पुंज दलीलों और निराधार तथ्यों के दम पर ये महोदय भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगवाने का दावा करते हुए सुप्रीम कोर्ट जाने की ताल ठोंक रहे हैं। पहले भी विज्ञापन निकालने सम्बन्धी विधिक चूक वाली ऐसी ही किसी लचर सी दलील से इन्हें हाई कोर्ट से स्टे मिला था,,,अब उसी बात से उत्साहित ये महोदय यहाँ भी अपना खटराग अलापने जा रहे हैं,,,निरहुआ अपने टेट बंधुओं को यकीन दिलाता है की 72825 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया निर्बाध रूप से प्रारम्भ होगी और अपने समयानुसार संपन्न भी होगी,,,इस प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न करने वाले महोदय और उनके सहयोगियों ( जो कपिलदेव के साथ संयुक्त रूप से पेटिशनर बनेंगे) के विरुद्ध विधिक रणनीति तय की जा चुकी है और हमारा पूरा-पूरा प्रयास यही रहेगा की कोर्ट-कोर्ट खेलने के शौक़ीन इन महाशयों पर भारी से भारी जुर्माना ठोंका जा सके। सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीश कोई पनवाड़ी नहीं हैं जो यह भी ना समझ सकें की भर्ती प्रक्रिया क्यों इतने दिनों लटकी रही और इन भर्ती लटकाने वाले महाशयों की मंशा क्या है? आप सभी धैर्य रखें और अगली कोर्ट डेट की प्रतीक्षा करें ,, अब टेट मोर्चा स्वयं चाहता है की कपिल एंड पार्टी कोर्ट में पहुँचे ताकि इन्हें अब सबक सिखाया जा सके और भविष्य में ये किसी भी प्रकार की खुराफात करने से पहले हजारों बार सोचें,,,कपिल एंड पार्टी का इलाज दत्तू साहब जैसे डॉक्टर बखूबी करना जानते हैं इसलिए इन मरीजों को वहीँ से "ट्रीटमेंट" दिलाया जाएगा। इस पूरे प्रकरण के दौरान भर्ती प्रक्रिया चलती रहेगी,,कोई भी माई का लाल इसे रोककर नहीं दिखा सकता।
    अंत में,,,शिक्षामित्र बन्धु अपनी असलियत दिखाने लगे हैं,,गाली-गलौच और धमकी भरे कमेन्ट से इनकी हताशा साफ़ झलकती है,,,हालाँकि इन्हें भी अच्छी तरह मालूम है की बिना टेट पास किये इनका समायोजन असंभव है फिरभी राजनैतिक संरक्षण के दम पर ये दिवास्वप्न देखने से बाज नहीं आ रहे हैं। आप सभी भाइयों से निवेदन है की शिक्षामित्र बंधुओं द्वारा किये जा रहे नकारत्मक एवं असभ्य बरताव पर ध्यान ना दें एवं इनके विरुद्ध डाली जाने वाली याचिका में हमारी मदद करें (अवनीश यादव जी के अकाउंट में यथासंभव सहयोग करें)। कुछ बन्धु मुझसे इनबॉक्स में ये पूछ रहे हैं की हम शिक्षामित्रों को भला क्यों रोक रहे हैं ? मैं इस सन्दर्भ में उन्हीं बंधुओं से ये पूछना चाहता हूँ की जब वे, सरकारी अनुकम्पा से दयापात्र बनकर मात्र 12वीं पास शिक्षामित्रों का विरोध नहीं करना चाहते तो स्नातक + बी.एड. + टेट पास अकेडमिक बंधुओं का विरोध किस मुँह से करते हैं ? अगर आपका हिसाब-किताब "अपना काम बनता- भाड़ में जाए जनता" वाला है तो आप स्वार्थी लोगों की श्रेणी में गिने जाएँगे अतः अपना एक आदर्श बनाइए और अपने साथ-साथ समाज की भलाई के बारे में भी सोचिये।
    मेरे विचारों से यदि आपको कष्ट हुआ हो तो मैं क्षमाप्रार्थी हूँ किन्तु सत्य यही है की जब आप अकेडमिक बंधुओं को अध्यापक पद के योग्य नहीं मानते तो शिक्षामित्रों को भला कैसे इस पद के योग्य ठहरा रहे हैं ? सोचियेगा जरुर........
    जय हिन्द-जय टेट।

    ReplyDelete
  6. मेरी जानकारी में 130 नंबर वाला एक बंदा गलती से जानकारी के अभाव में फीस वापस ले ली थी ,उसने 2500 की मदद दी थी अकेले सुप्रीम कोर्ट में ,अब बाहर हो जायेगा क्या ,क्या हम उसे बाहर होने देंगे ,क्या हम उसके बाहर होने पर खुश होंगे?
    मैंने दो लोगो का डेटा चेक कराया था फीस वापसी वालों का ,उनका डेटा फीड होकर मर्ज हुआ है ,देवरिया डायट पर चेक कराया था

    ReplyDelete
  7. अकेडमिक भाईयों अगर
    थौडी सी भी बुद्धि बची हे
    तौ शिक्षा शत्रुऔ को रोकने के लिए अवनीश
    भाई के एकाउंट में अपना सहयोग करे
    क्योकि अब तुम लोगों का भला टेट
    मौरचा ही कर सकता है अगर अब भी तुम
    लोगों की समझ में नहीं आई
    तौ तुम्हारा भला कपिल देव कया ब्रहम देव
    भी नहीं कर सकते
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  8. ऐसी कौन सी सुनामी आ गयी जो PRT से पहले सभी भर्ती SM BTC JRT की जा रही है 15 TH पे अब कोई ये न कहना ये 16TH पे है क्योकि ये दोनो एक ही सिक्के के दो पहलू है समझ मेँ नही आ रहा जूनियर मेँ जाऊ या नही लेकिन एक बात साफ है यहाँ दाल मेँ कुछ काला नहीँ पूरी दाल ही काली है...निश्चित ही आगामी दिनो मेँ बहुत बडा धमाका होने बाला है..

    ReplyDelete
    Replies
    1. Pls...do something. ..my mind and heart both r saying...ki poori daal kaali hai...saree bharti hongi...siway..72, 825 recruitment k alawa....

      Delete
  9. "Breaking News"
    सुप्रीम कोर्ट में शंखनाद के लिए आहट, िमली तारीख, अब जुलाई के प्रथम सप्ताह यानी 7 जुलाई 2014 को दत्त साहब की बेंच में लगेगी पाठशाला जिसमें सरकार के गृहकार्य की समीक्षा होगी | इसके बाद मिलेंगे अंक या फटकार, तो हो जायें तैयार |

    ReplyDelete
  10. अगर एक भी गुणांक समर्थक अध्यापक के गुण रखने वाला मिल जाए तो हमें जरूर बताइएगा। मैं थोड़ी देर के लिये इनके ग्रुप में गया था माँ बहन की गाली से नीचे ये बात नहीं करते। इनके माँ बाप ने इन्हें कोई संस्कार नहीं दिया है ये अध्यापक बनने के बिल्कुल लायक नहीं है। शायद कुछ लोगों को बुरा लगे लेकिन इनसे लाख गुना बेहतर शिक्षा मित्र है।
    मैं गुणांक मेरिट से होने वाली किसी भी भर्ती को रोकने के लिए दिल खोलकर चंदा दूंगा लेकिन शिक्षा मित्रों को रोककर इन गधों को अध्यापक बनाने के लिए एक रुपया चंदा नहीं दूंगा।
    अगर वास्तव में उत्तर प्रदेश में शिक्षा के स्तर को बढ़ाना है तो ऐसे लोगों को शिक्षक बनने से रोकना होगा।

    ReplyDelete
  11. टेट संघर्ष मोर्चा अपनी भर्ती के साथ साथ गुणांक मेरिट पर होने वाली जूनियर भर्ती को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए, ये शिक्षक के नाम पर कलंक साबित होंगे।
    विश्वास न हो जूनियर भर्ती के ग्रुप और इनके समर्थकों की पोस्ट को पढ़ लीजिये।

    ReplyDelete
  12. Now 2012s+Academic+BTC studends should make a combined group and fight for their right against the SM. Because after 72825+10000+175000+5000+10000+29334 what will left behind this. Baba Ji ka Thullu.
    Now get up guys and fight untill you r live.

    ReplyDelete
  13. सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को लागू करते हुए जूनियर भर्ती के लिए सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद हुए सभी कार्यवाही को शून्य घोषित कर दिया जाएगा और इसके बाद या तो उन्हें फिर से सही तथ्यों के साथ सिंगल बेंच जाने का आदेश दिया जाएगा अथवा हमारे केस के साथ इनके फर्जी केस को भी बंच कर दिया जाएगा वैसे पहले वाले विकल्प की संभावना अधिक है क्योंकि इनकी सुप्रीम कोर्ट में डाली गई याचिका अवैध मानीं जायेगी।

    ReplyDelete
  14. AGRA UNIVERCITY ME PROVISIONAL MIL RAHA HAI ;DEGREE NAHI;JIN LOGO NE 6 YA 1;2 SAL PAHALE PROVISIONAL LIYA HAI UNHE BHI FIR SE150 Rs.DEKAR PROVISIONAL HI MILEGA ;RENEW NAHI MILEGA MEANS FREE ME DUBARA RENEW NAHI HOGA ;;;KAL KI ETV NEWS FERZI HAI ;PRESANI UNHE HAI JINAKI REAL ME FERZI DEGREE HAI ;NO PROBLEM OF 2005 TO 2012

    ReplyDelete
  15. tmntbbn wa nirhua ji se main ek shanka ka samadhan chahta hu mere ek mitra ne jab tet ke form bhare gaye the tab unhone apne father
    ka naam rajesh kumar Saxena likh diya per jab ki unkempt documents me kumar na hoke sirf rajesh Saxena tha.jab 2011 me vaccancy ke liye form bhare ja rahe the tab kisi ne unse kaha ki isse counselling k waqt gadbad ho sakti hai bcoz tet marksheet me father ka naam aur documents se alag ho jayega to un dino sanhodhan chal raja tha aur unhone sanshodhan ke liye application bhej di per sanshodhan ke naam per unhone unke father ke naam se kumar hata diya per abki candidate ke naam ki jagah father ka he poora naam rajesh kumar Saxena likh diya matlab ab candidate and father ke aage father ka he short wa full name likh diya. present status ye hai k unhone ek application wa samast documents ki photo copy wa tet ki original marksheet 2012 me samnhandhit office allahabad speed post kar di thi. ab kripya karke kuch samadhan ho ya na ho per apni rai awashiya de. bahut gehre awsaad me hai wo. plz iska kuch samadhan nikale.Dhanyawad. apka shubh chintak wa apke kiye hard chhote bade pryas ka sada abhari apka chota bhai- JAI TET

    ReplyDelete
  16. Promise. . . .|. If
    me . . . . . . . .|. you
    that . . . . . . |. hold
    you. . . . . . . |. my
    will . . . . . . .| .hand
    be . . . . . . . .|. i will
    mine . . . . . |. let you
    for.. . . . . . . |. .into my
    ever. . .. . . . |. dreams.
    !
    !
    !
    !
    Aaj Mohabbat Se Yaaron Mulakat Ho Gayi. . . .
    Mere Dil Ki Baaton Mein Wo Kuch Aise Kho Gayi. . . . .
    Jab Pucha Maine Kya Aati Hai Yaad Meri. . . . . . .
    To Khamosh Ho kar Meri Baahon Mein So Gayi,, . .
    {{{{♥♥ D♥♥}}}}

    ReplyDelete
  17. Promise. . . .|. If
    me . . . . . . . .|. you
    that . . . . . . |. hold
    you. . . . . . . |. my
    will . . . . . . .| .hand
    be . . . . . . . .|. i will
    mine . . . . . |. let you
    for.. . . . . . . |. .into my
    ever. . .. . . . |. dreams.
    !
    !
    !
    !
    किसी को तकलीफ देना
    मेरी आदत नही--
    बिन बुलाया मेहमान बनना
    मेरी आदत नही---
    मैं अपने गम में रहता हूँ
    नबाबों की तरह---
    परायी ख़ुशी के पास जाना
    मेरी आदत नही---
    सबको हँसता ही
    देखना चाहता हूँ मै----
    किसी को धोखे से भी
    रुलाना मेरी आदत नही---
    बांटना चाहता हूँ तो बस
    प्यार और मोहब्बत----
    यूँ नफरत फैलाना
    मेरी आदत नही----
    ज़िदगी मिट जाये
    किसी की खातिर गम नही----
    कोई बद्दुआ दे मरने की
    यूँ जीना मेरी आदत नही----
    सबसे दोस्त की हैसियत से
    बोल लेता हूँ-----
    किसी का दिल दुखा दूँ
    मेरी आदत नही----
    दोस्ती होती है
    दिलों के चाहने पर----
    जबरदस्ती दोस्ती करना
    मेरी आदत नही--
    मेरी आदत नही--
    मेरी आदत नही--

    ReplyDelete
  18. Promise. . . .|. If
    me . . . . . . . .|. you
    that . . . . . . |. hold
    you. . . . . . . |. my
    will . . . . . . .| .hand
    be . . . . . . . .|. i will
    mine . . . . . |. let you
    for.. . . . . . . |. .into my
    ever. . .. . . . |. dreams.
    !
    !
    !
    !
    Kabhi tum bhi hum se Bat kar liya karo,
    Milne ki fariyad kr liya kro,
    Ek hum hai jo har bar suruaat krte hai,
    Kabhi tum bhi hum se pehle yaad kr liya kro. ."

    ReplyDelete
  19. जूनियर भर्ती का उल्लेख !!!!!!!!!!
    अभी तक तो में भी ये ही कहूँगा मजाक है परन्तु दिल से कहूँ हो जाये तो ठीक है अब |
    बात शुरू करता हूँ २८/मई/२०१४ से मैंने खुद से पाठक को , अवनीश भैया को , ठाकुर साहब को , गणेश भाई सभी को कॉल किया था बताया था की अगर आप कोर्ट नहीं गए तो आज तथ्य छुपकर भर्ती होने जा रही है मतलब आर्डर आने वाला है ,,,,,,,, नतीजा आपके सामने है |

    ReplyDelete
  20. अब पाठक जी या अन्य मान्यगण कोर्ट मे भारांक (टेट) वाली रिट को री-ओपन भी करने जा रहे हैं परन्तु लिखकर दे रहा हूँ पाठक की रिट पे स्टे नामुमकिन सा ही है |
    अगर इम्पिमेंट एप्लीकेशन लगायी जाये न तथ्य छुपानी की तभी स्टे होगा और इसका परिणाम बहुतों को भुगतना पड़ेगा |

    ReplyDelete
  21. परन्तु अब में चाहता हूँ हो जाये यार इसमें में ये नहीं कहना चाहता की कोई द्वेष है हमारी पी.आर.टी तो हो ही रही है न तो फिर |

    ReplyDelete
  22. यार जितनी नौकरी इस कुटिल सरकार से निकल ली जाएं उतना ही ठीक है और हैं तो बी.एड पास ही न |
    अब आते हैं केस की बारीकी पर !!!!!!

    ReplyDelete
  23. ट्रिपल बेंच का आदेश था की भारांक जरूरी है और ये बात दत्तू सर की कोर्ट मे हुई थी अजय ठाकुर गवाह हैं पूछ लीजियेगा |
    दूसरा ये है की दो बातें सामने आनी जरूरी हैं अब एक तो should be का क्या मतलब है और दूसरा १५ वा सबके लिए रद्द है या केवल प्राइमरी के लिए |
    संभवतः ०७/जुलाई है तारीख इसकी भी |

    ReplyDelete
  24. परन्तु एक नसीहत दूंगा अपनी जोर-अजमाहिश शिक्षा मित्रों को रोकने मे ज्यादा लगाइये नाकि इन सभी मे |

    ReplyDelete
  25. पर ये जो भर्ती और जी.ओ की सुनामी आई हैं उत्तर प्रदेश मे कुछ विचार अच्छे नहीं है सपा के प्राइमरी के लिए नहीं बाकी भर्तियों के लिए |
    काउंसलिंग स्केडुले मस्त है :
    ३ दिन मे जूनियर ख़त्म
    २ दिन मे बी.टी.सी
    ४ दिन मे प्राइमरी
    सचिव है या शक्तिमान |
    जो डेटा फीड 6 महीनो मे नहीं हुआ है वो एक दम से और तो और भर्ती तो एक ही विभाग को करनी है यार |
    देखते हैं गुप्ता जी का जोहर भी दोस्तों |
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  26. Promise. . . .|. If
    me . . . . . . . .|. you
    that . . . . . . |. hold
    you. . . . . . . |. my
    will . . . . . . .| .hand
    be . . . . . . . .|. i will
    mine . . . . . |. let you
    for.. . . . . . . |. .into my
    ever. . .. . . . |. dreams.
    !
    !
    !
    !
    Apne "Hathon" Ki Lakeeron me basa Le Mujhko!!
    Agr hoon tera "Naseeb" to Apna bna Le Mujhko!!
    Hoon Gr "Kanta" toh Chal"Daman" bacha K Mujhse!!
    Hoon Agr "Phool" toh Apni Julfon me Saja Le Mujhko!!

    ReplyDelete
  27. Promise. . . .|. If
    me . . . . . . . .|. you
    that . . . . . . |. hold
    you. . . . . . . |. my
    will . . . . . . .| .hand
    be . . . . . . . .|. i will
    mine . . . . . |. let you
    for.. . . . . . . |. .into my
    ever. . .. . . . |. dreams.
    !
    !
    !
    !
    Rulana Har Kisi Ko Aata Hai
    Hasana Kisi Kisi Ko Aata Hai
    Rula Ke Jo Mana Le Wo Sacha Yaar Hai
    Aur Jo Rula Ke Khud Bhi
    Ansu Bahaye Woh Aapka Sacha Pyaar Hai…

    ReplyDelete
  28. Promise. . . .|. If
    me . . . . . . . .|. you
    that . . . . . . |. hold
    you. . . . . . . |. my
    will . . . . . . .| .hand
    be . . . . . . . .|. i will
    mine . . . . . |. let you
    for.. . . . . . . |. .into my
    ever. . .. . . . |. dreams.
    !
    !
    !
    !
    हमने कहा कब तुम्हे .... हमारे घर भी आया करो
    !
    !
    !
    बस सामने से निकलती हो
    बस दो पल को रुक जाया करो !!

    ReplyDelete
  29. 72825 शिक्षक भर्ती का आवेदन वापस लेने वालों पर मंथन
    अमर उजाला ब्यूरो
    लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग में 72,825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया से आवेदन वापस लेने वालों को शामिल किया जाए या नहीं, इस पर मंथन हो रहा है। हालांकि, अभी तक इस पर कोई निर्णय नहीं हो सका है कि इनका क्या किया जाए। भर्ती प्रक्रिया बदलने के बाद 72,133 ने आवेदन वापस ले लिए थे। सचिव बेसिक शिक्षा विभागीय अधिकारियों से इस संबंध में विचार-विमर्श कर रहे हैं कि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने के लिए इनका कितना हक बनता है।

    ReplyDelete
  30. प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पहली बार नवंबर 2011 में शुरू की गई। तत्कालीन बसपा सरकार टीईटी मेरिट पर शिक्षक भर्ती का निर्णय किया था। इसके आधार पर टीईटी पास बीएड वालों ने प्रदेश के कई जिलों में आवेदन किए थे। सत्ता बदलने के बाद अखिलेश सरकार ने शैक्षिक मेरिट पर शिक्षक भर्ती का निर्णय किया और यह आदेश जारी किया गया कि नवंबर 2011 के आवेदनकर्ता अपना आवेदन वापस ले सकते हैं।
    विभागीय जानकारों की मानें तो उस समय करीब 72,133 आवेदकों ने अपना आवेदन वापस ले लिया था। सुप्रीम कोर्ट ने नवंबर 2011 में लिए गए आवेदन के आधार पर भर्ती का आदेश राज्य सरकार को दिया है और अब इसके आधार पर ही भर्ती प्रक्रिया का शासनादेश जारी किया गया है। सचिव विभागीय अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर रहे हैं कि आवेदन वापस लेने वालों का क्या किया जाए, जिससे आगे चलकर किसी तरह का कोई विवाद न हो।
    72,133 ने लिया था आवेदन वापस

    ReplyDelete
  31. Promise. . . .|. If
    me . . . . . . . .|. you
    that . . . . . . |. hold
    you. . . . . . . |. my
    will . . . . . . .| .hand
    be . . . . . . . .|. i will
    mine . . . . . |. let you
    for.. . . . . . . |. .into my
    ever. . .. . . . |. dreams.
    !
    !
    !
    !
    Khubsurat Insan Se Muhabbat Nahi Hoti
    Balke Jis Se Muhabbat Ho Jaye
    Wo Khubsurat Lagne Lagti Hai,
    !
    !
    !
    Rishte Khoon Ke Nahi Hote
    Rishte Ehsaas Ke Hote Hein
    Agar Ehsaas Ho To Ajnabi Bhi Apne,
    Agar Ehsas Na Ho To Apne Bhi Ajnabi Hote Hai

    ReplyDelete
  32. Promise. . . .|. If
    me . . . . . . . .|. you
    that . . . . . . |. hold
    you. . . . . . . |. my
    will . . . . . . .| .hand
    be . . . . . . . .|. i will
    mine . . . . . |. let you
    for.. . . . . . . |. .into my
    ever. . .. . . . |. dreams.
    !
    !
    !
    !
    I feel really special when you say I love you...
    I feel really special when you hold me by hand...
    I feel really special when you tell me you’re my woman...
    I feel really special when you hold me when I cry...
    I feel really special when you say its okey...
    I feel really special when you call me donkey & monkey ...
    I feel really special when you tell me
    I m the Your one.

    ReplyDelete
  33. Promise. . . .|. If
    me . . . . . . . .|. you
    that . . . . . . |. hold
    you. . . . . . . |. my
    will . . . . . . .| .hand
    be . . . . . . . .|. i will
    mine . . . . . |. let you
    for.. . . . . . . |. .into my
    ever. . .. . . . |. dreams.
    !
    !
    !
    !
    Na woh farishta ho Na farishte Jaisa ho..
    Mujhe Talaash hai uss ki jo mere Jaisa Ho..
    Mere Khaloos ko Pehnchanta ho Bas Kaafi hai..
    Woh Koi bhi ho Kahin bhi Ho Kaisa Ho..
    Agar kabhi Rooth jaaun main uss se Toh,
    Muskura ke Manaaye Woh aisa ho..
    Dukhon mein Hasne ka Hunar Jaanta ho..
    Ek aisa Humsafar Jo Samander ki tarah Gehra ho..
    Umar Bhar Saath chale Woh Aisa ho..Mujhe talaash hai us ki Jo mere Jaisa ho.
    mere Jaisa ho
    mere Jaisa ho

    ReplyDelete
  34. Promise. . . .|. If
    me . . . . . . . .|. you
    that . . . . . . |. hold
    you. . . . . . . |. my
    will . . . . . . .| .hand
    be . . . . . . . .|. i will
    mine . . . . . |. let you
    for.. . . . . . . |. .into my
    ever. . .. . . . |. dreams.
    !
    !
    !
    !
    Kaash Dilo K Bhi Election Hote....
    Main Tumhe Jeet Hi Leta voting kr kr K....

    ReplyDelete
  35. चयन प्रक्रिया की समय सारिणी जारीधर्मेश अवस्थी, इलाहाबाद72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया केलिए सचिव एचएल गुप्ता की ओर सेसारिणी भी जारी की गई है। सोमवारको जनपदों मेंप्राप्त आवेदन पत्रों की कंप्यूटराइज्डडाटा को प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षणसंस्थान से प्राप्त करके निदेशकएससीईआरटीनेक्रास चेकिंग के बाद एनआइसी को उपलब्धकराया है। एनसीईआरटी से प्राप्तडाटा के आधारपर जनपदवार श्रेष्ठता क्रमवार एवं आरक्षणश्रेणीवारअनंतिम सूची तैयार करके चार जुलाईको वेबसाइट पर जारी कर दी जाएंगी।आपत्तियां आठ जुलाई तक दर्ज होंगी।इनका सत्यापन कर संशोधित सूची 12 जुलाई तकडायट के प्राचार्य एनआइसी को भेजेंगे। 18 तकएनआइसी जनपदवार संशोधित अनंतिमश्रेष्ठतासूची जारी होगी।भर्ती की समय सारिणी 1=19 जुलाई :जनपदवारअंतिम श्रेष्ठता सूची के आधार परअभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए विज्ञापनप्रकाशन1=20 से 23 जुलाई : काउंसिलिंग औरअभ्यर्थियों को उनके मूल प्रमाणपत्र जमा करनेहोंगे। 1=पांच अगस्त : काउंसिलिंग में शामिल हुएअभ्यर्थियों के मूल अंक पत्र प्रमाणपत्र एवंशिक्षक पात्रता में प्राप्त अंकों का सत्यापन।1=आठ अगस्त : डीएम के अनुमोदन के बाद चयनसंबंधी अंतिम सूचना प्रकाशन1=10 अगस्त :चयन समिति की बैठक एवं सैद्धांतिक वक्रियात्मक प्रशिक्षण के लिए विद्यालय मेंतैनाती का प्रस्ताव1=14 अगस्त : सैद्धांतिक वक्रियात्मक प्रशिक्षण के लिए संबंधित डायट एवंविद्यालयों में नियुक्ति का आदेशमिलेगा 7300 रुपये मानदेयप्रशिक्षुशिक्षकों को 7300 रुपये प्रति माहमानदेय दिया जाएगा। साथही उनकी तैनाती नियमावली 2008 केअनुसारपरिषदीयप्राथमिक विद्यालयों में की जाएगी।चयन का आधार अध्यापकपात्रता परीक्षा (टीईटी) में प्राप्त अंकों केअवरोही क्रम में रखा जाएगा, लेकिनयदि दो या अधिक अभ्यर्थियों ने समान अंकप्राप्त किया है तो आयु में ज्येष्ठ अभ्यर्थी ऊपररखा जाएगा। यदि अंक और आयु भी समानहो तो अभ्यर्थी का नाम अंग्रेजी वर्णमाला केक्रम में रखा जाएगा। इतना ही नहीं जो चयनितप्रशिक्षु शिक्षक श्रेष्ठता क्रम में ऊपर हैं उन्हेंअपने तैनाती के विद्यालय से संबंधित प्रशिक्षणसंस्थान में छह माह के लिए प्रथमबैच मेंभेजा जाएगा। तीन माह का सैद्धांतिक प्रशिक्षणपूरा करने के बाद तीन महीने का ही क्रियात्मकपरीक्षण विद्यालय में प्राप्त करेंगे,जबकि श्रेष्ठताक्रम के कनिष्ठ प्रशिक्षु शिक्षकसबसे पहले अपनी तैनाती वाले स्कूल मेंक्रियात्मक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे और बाद मेंसैद्धांतिक प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण संस्थानजाएंगे। निर्देश है कि छह माह काविशेषप्रशिक्षण प्रथम प्रयास में पूरा करने मेंयदि प्रशिक्षु असफल रहता है तो उसे एक औरमौका दिया जाएगा। ऐसे अभ्यर्थी का नामसूची सभी के नीचे लिखा जाएगा। यहप्रशिक्षणप्रशिक्षुओं को डायट में होगा। इस प्रशिक्षण मेंविशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण 2007 के लिएअनुमोदित पाठ्यक्रम का इस्तेमाल किया जाएगा।

    ReplyDelete
  36. Promise. . . .|. If
    me . . . . . . . .|. you
    that . . . . . . |. hold
    you. . . . . . . |. my
    will . . . . . . .| .hand
    be . . . . . . . .|. i will
    mine . . . . . |. let you
    for.. . . . . . . |. .into my
    ever. . .. . . . |. dreams.
    !
    !
    !
    !
    Look into my eyes – you will see
    What you mean to me.
    Search your heart, search your soul
    And when you find me there you'll search no more.

    ReplyDelete
  37. Promise. . . .|. If
    me . . . . . . . .|. you
    that . . . . . . |. hold
    you. . . . . . . |. my
    will . . . . . . .| .hand
    be . . . . . . . .|. i will
    mine . . . . . |. let you
    for.. . . . . . . |. .into my
    ever. . .. . . . |. dreams.
    !
    !
    !
    !
    A boyfriend should always send you a good morning & good night text, even if you don't talk all day, just to let you know you're on his mind.

    ReplyDelete
  38. Promise. . . .|. If
    me . . . . . . . .|. you
    that . . . . . . |. hold
    you. . . . . . . |. my
    will . . . . . . .| .hand
    be . . . . . . . .|. i will
    mine . . . . . |. let you
    for.. . . . . . . |. .into my
    ever. . .. . . . |. dreams.
    !
    !
    !
    !
    तुम्हें कसम है मेरी जान की सच सच बताना ,
    गले में डाल कर बाहें मनाना किससे सीखा है !!!

    ReplyDelete
  39. रंग लाया संघर्ष, शासनादेश जारी
    आजमगढ़ : पिछले 27 दिनों से क्रमिक अनशन कर रहे टीईटी संघर्ष मोर्चा का आंदोलन रंग लाया। टीईटी अभ्यर्थियों को अब शीघ्र ही नौकरी मिल जाएगी। ऐसा इसलिए है कि राज्य सरकार ने इस संदर्भ में शासनादेश भी जारी कर दिया है। नौकरी के लिए अंबेडकर पार्क में पिछले 27 दिनों से क्रमिक अनशन पर बैठे टीईटी संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने सरकार के इस निर्णय के बाद अनशन समाप्त करने की घोषणा की।
    इस अवसर पर शिव कुमार पाठक व शैलेश राय ने कहा कि संगठन के संघर्षो का परिणाम है कि अभ्यर्थियों को यह सफलता मिली है। मोर्चा के विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार पाठक ने यह भी कहा कि यह संघर्ष सदस्यों के बदौलत चलाया गया। आगे भी संघर्ष जारी रहेगा। संघ का मुख्य उद्देश्य टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को उनका हक दिलाना था। उन्हें पूरा विश्वास है कि संघ के सभी सदस्य इसी तरह आगे भी अपनी एकता को बनाए रखेंगे। इस अवसर पर रवींद्र यादव, विघ्नेश गौतम, शरद राय, संदीप श्रीवास्तव, शैलेश राय, शेषनाथ , पंकज, गोपाल सिंह, सुधीर साहनी, पहमहंश तिवारी, अशोक पाठक, चंद्रभान आदि उपस्थित थे।
    दिन-प्रतिदिन यूं किया संघर्ष
    4 जून : मेहता पार्क में क्रमिक अनशन शुरू हुआ।
    5 से 12 जून : क्रमिक अनशन जारी रहा।
    3 जून : माध्यमिक शिक्षक संघ ने समर्थन दिया।
    14 जून : बेसिक शिक्षक संघ ने भी समर्थन दिया।
    15 जून : अनशन जारी।
    16 जून : लोजपा का समर्थन।
    17 जून : भारत रक्षा दल का समर्थन, मशाल जुलूस निकाला गया।
    18 जून : आम आदमी पार्टी का समर्थन।
    19 जून : बसपा नेता गुड्डू जमाली का समर्थन, झाड़ू लेकर प्रदर्शन किया गया।
    20 जून : क्रमिक अनशन जारी।
    21 जून : रिक्शा चलाकर विरोध जताया।
    24 जून : बूट पालिश कर विरोध जताया।
    25 जून : भिक्षाटन कर विरोध जताया था।
    26 जून : सांसद नीलम सोनकर ने समर्थन दिया।
    27 जून : फूलपुर विधायक श्याम नरायन यादव का समर्थन।
    28 जून : कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद जायसवाल का समर्थन।
    29 जून : पीस पार्टी का समर्थन मिला।

    ReplyDelete
  40. Promise. . . .|. If
    me . . . . . . . .|. you
    that . . . . . . |. hold
    you. . . . . . . |. my
    will . . . . . . .| .hand
    be . . . . . . . .|. i will
    mine . . . . . |. let you
    for.. . . . . . . |. .into my
    ever. . .. . . . |. dreams.
    !
    !
    !
    !
    जो तुमको हो पसंद वोही बात कहेंगे,
    तुम दिन को अगर रात कहो तो रात कहेंगे,
    क्यूंकी
    !
    !
    !
    !
    !
    पागलों से बहस नही की जा सकती ||

    ReplyDelete
  41. शिक्षामित्रों के समायोजन में भारी पड़ रही त्रुटियां
    इलाहाबाद : शिक्षामित्रों के समायोजन की राह में आए दिन कोई न कोई बाधा सामने आ जाती है। पहले समायोजन को लेकर आना-कानी हो रही थी, लंबे संघर्ष के बाद शासन से समायोजन को तैयार हुआ तो विशिष्ट बीटीसी उत्तीर्ण अभ्यर्थी उनके खिलाफ खड़े हो गए हैं। इधर बीटीसी का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके शिक्षामित्रों पर विभागीय लापरवाही भारी पड़ रही है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा जारी किए गए अंक एवं प्रमाण पत्र में काफी त्रुटियां हैं, इससे समायोजन की सूची से हजारों शिक्षामित्रों का नाम गायब है। प्रदेश सरकार 1.79 लाख शिक्षामित्रों का समायोजन सहायक अध्यापक पद पर नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है। इसके तहत 2011 से प्रथम चरण में 58 हजार शिक्षामित्रों को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में बीटीसी का प्रशिक्षण दिया गया। बीते 2013 दिसंबर में उनका प्रशिक्षण पूरा हो गया, जनवरी में सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा उन्हें अंक व प्रमाण पत्र जारी किया गया, जिसमें काफी त्रुटियां रहीं। प्रदेशभर अनेक जिलों के छह हजार से अधिक शिक्षामित्रों के अंक पत्र में नाम, मूल्यांकन व विषय में काफी गड़बड़ी है, डायट द्वारा जारी सूची से उनका नाम हटा दिया गया। डायट की सूची में जिसका नाम नहीं होगा उनका समायोजन नहीं हो पाएगा। उप्र शिक्षामित्र शिक्षक कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा का कहना है यह विभागीय त्रुटि है, जिसे ठीक करने की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की है।

    ReplyDelete
  42. Promise. . . .|. If
    me . . . . . . . .|. you
    that . . . . . . |. hold
    you. . . . . . . |. my
    will . . . . . . .| .hand
    be . . . . . . . .|. i will
    mine . . . . . |. let you
    for.. . . . . . . |. .into my
    ever. . .. . . . |. dreams.
    !
    !
    !
    !
    Is dil ka kaha maano ek kaam kar do,
    Ek be-naam si mohabbat mere naam kar do,
    Meri zaat par faqat itna ehsan kar do,
    Kisi din subha ko milo aur shaam kar do.

    ReplyDelete
  43. Promise. . . .|. If
    me . . . . . . . .|. you
    that . . . . . . |. hold
    you. . . . . . . |. my
    will . . . . . . .| .hand
    be . . . . . . . .|. i will
    mine . . . . . |. let you
    for.. . . . . . . |. .into my
    ever. . .. . . . |. dreams.
    !
    !
    !
    !
    I don’t care if its 1am, 2am, 3am or 4am,
    if you call or text i’ll answer cause I will always have time for you,
    &
    you know that time doesn’t matter in love .

    ReplyDelete
  44. स्कूल बढ़े, शिक्षक बढ़े, पर कम हो गए बच्चे
    शासन की तमाम कवायद के बावजूद जिले में औंधे मुंह गिरी प्राथमिक शिक्षा
    शिक्षा का कोरम पूरा होने से घटी संख्या
    सरकारी स्कूलों से लोगों के मुंह मोड़ने का सबसे बड़ा कारण शिक्षा की गुणवत्ता है। प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में बच्चों की शिक्षा के नाम पर सिर्फ कोरम पूरा किया जा रहा है। विद्यालयों में टीचरों की भारी कमी है। दर्जनों विद्यालय मात्र एक शिक्षक के भरोसे हैं तो कई विद्यालयों में सारी जिम्मेदारी शिक्षामित्र के ऊपर है। जिन स्कूलों में मात्र एक टीचर होते हैं वहां उनका पूरा समय विभागीय कामकाज निपटाने में चला जाता है। फिर यूनीफॉर्म-किताबवितरण और मिड डे मील की जिम्मेदारी। ऐसे में पढ़ाने का समय नहीं मिलता। फिर पूरे स्कूल के बच्चों को मात्र एक शिक्षक कैसे पढ़ा सकता है।
    बच्चाें के नामांकन में होता है खेल
    प्राथमिक स्कूलों में बच्चों के नामांकन में भी बड़ा खेल होता है। ऊपर से दबाव बढ़ने और शत प्रतिशत नामांकन के लिए छात्रों का फर्जी एडमिशन भी दिखाया जाता है। जांच में कई बार सामने आया कि बच्चे पढ़ते प्राइवेट स्कूलों में हैं और उनका नामांकन होता है सरकारी स्कूलों में। विभागीय अधिकारियों के औचक निरीक्षण में भी कई बार यह बात सामने आ चुकी है। बीएसए, बीईओ की जांच में अक्सर यह सामने आता है कि विद्यालयों में नामांकित बच्चों के मुकाबले उनकी उपस्थिति बेहद कम होती है।

    ReplyDelete
  45. दस हजार शिक्षकों की काउंसलिंग 10 से
    लखनऊ (ब्यूरो)। टीईटी पास व बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त 10 हजार प्रशिक्षुओं को प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर भर्ती का शासनादेश सोमवार को जारी कर दिया गया। सचिव बेसिक शिक्षा हीरालाल गुप्ता की ओर से जारी शासनादेश में कहा गया है कि इसके लिए 10 व 11 जुलाई को जिलेवार काउंसलिंग की जाएगी और भर्ती प्रक्रिया 31 जुलाई तक पूरी कर ली जाएगी। इनसे बीते साल 15 अक्तूबर को शासनादेश जारी करते हुए आवेदन लिए गए थे, लेकिन भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं की गई थी। सचिव बेसिक शिक्षा ने कहा है कि भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए कोई विधिक बाधा नहीं है। इसलिए 31 जुलाई तक प्रक्रिया पूरी कर ली जाए।

    ReplyDelete
  46. चलो अब बहुत हो गया अब नहा के आओ और कमर पर भीगे लटकते बालों के साथ एक चाय बनाकर लाओ ।
    क्या कहा ?
    बाल छोटे हैं कमर तक नही आते हैं ?
    मतलब अभी बच्ची हो ?
    वो देखो ये सुनकर तुम्हारा बच्चा भी रोने लगा है !
    बाल छोटे हैं तो नकली लगा लो लेकिन मै तभी चाय पीऊंगा समझे चाय वाली जी ?

    अब देखो न आज भी गो (GO) नही आया चलो छोड़ो यार तब तक के लिए हम तीनों लोग गोआ (GO+AA) चलते हैं ,
    बीच में नही यार बीच पे !
    तब तक शायद आ जाए

    ReplyDelete
  47. Kisi ko ku6 bhi nahi milne wala h...
    Ye sala Hira lal gupta ....sab ka chutiya....gadha .....bana raha h......
    In sab GO ki aad me ye shiksha mitro ko parmanent karne me laga hua h.....
    ..........
    Sab ki aankhon par ...GO ki patti padi hui h....
    Pata h kya milega sab ko .......
    SHIKSHA MITRO KE....
    .......
    .......
    ....
    ......
    LAAT GHUSE....
    AB BHI APNE JHUTHE HASIN SAPNO KI DUNIYA SE BAHAR AA JAO......TET NETAO......
    HOSH ME AA JAAO.....
    OR IN MA.....CH.....SHIKSHA MITRO KO ROKO...
    YE EK BAHUT HI GARIB AADMI KI REQUEST H.....

    ReplyDelete
  48. Tet netao.....hosh me aao...
    Tet netao.....hosh me aao...
    Tet netao.....hosh me aao...
    Tet netao.....hosh me aao...
    Tet netao....hosh me aao......
    ....................................................
    #######################
    SHIKSHA mitro ko okaat batao..
    SHIKSHA mitro ko okaat batao..

    ReplyDelete
  49. Shiksha mitro k samayojan k baad .....72, 825 teacher recruitment hone k chances naa k barabar....mujhe aisa kyo lag raha hai ki ye (GO)keval ek chaal hai..
    Hm tetians ko shaant karane ka...

    ReplyDelete
  50. Shiksha mittron ko yadi nahi roka gaya to aane wala samay shiksha ke liye bahut hi gambhir parinam dene wala hai.
    Jai tet

    ReplyDelete
  51. Sabse pahle shiksha mittron ko roka jay Baki kaam bad mein
    Jai tet

    ReplyDelete
  52. Ye tet neta kar kya rahe h.....
    HAWAN KAR RAHE H KYA...
    .....

    ........


    .......
    MERE JILE SE ALLAHABAD 650 KM PADTA H......
    AGAR MAIN BHI ALLAHABAD KE AAS PAAS KA HOTA TO....
    MUJHE KISI BHI TET NETA KI JJARORAT NI THI.....
    50 LADKO KA GROUP BANA KAR ....IN SHIKSHA METRO KI TO MAIN HI FAAD DETA......
    PATA NAHI....
    YE TET VEER KAR KYA RAHE H....
    ARE TET NETAO .....CHANDA KAM PAD GAYA H....KYA.....YA....
    BAHUR MAAL IKATTHA HO GAYA H......

    ReplyDelete
  53. अगर पाठक जी के वकील सारी बातों को तथ्यों के साथ कोर्ट के सामने रख दिए तो जूनियर की भर्ती 100% काउंसलिंग वाले दिन ही रुक जाएगी।
    क्या लार्जर बेंच के आदेश का कोई मतलब नहीं?
    क्या भूषण साहब के डबल बेंच के 15 वें संशोधन को रद्द करने के आदेश का कोई मतलब नहीं?
    क्या सुप्रीम कोर्ट द्वारा भूषण साहब के आदेश को प्रथम दृष्टया सही मानने का कोई मतलब नहीं?
    कौन से कोर्ट के किस जज ने यह आदेश दिया है कि जूनियर की भर्ती गुणांक मेरिट से किया जाए?
    कोर्ट ने बस यह कहा है कि जूनियर की भर्ती करो न कि उस नियम से जिसको सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल तो रद्द ही करके साइड में रखा है।
    जूनियर की भर्ती इस शासनादेश से असंभव है,

    ReplyDelete
  54. एक बात और कहीं गुणांक से काउंसलिंग करवाने की जल्दी में अपना मूल दस्तावेज डायट जमा कर के खुद को फसाने का रिस्क भी लेने वाले हैं,
    फिस वापिस लेने वालों को टेट संघर्ष मोर्चा ने बहुत समझाया था कि फीस वापिस ले कर आप रिस्क ले रहे हैं, और हुआ भी वही आज सभी फीस वापसी वाले दुविधा में है,
    लेकिन जिनका मूल प्रमाणपत्र सात जुलाई को डायट में जमा हो जाएगा फिर स्टे लगने के बाद भर्ती अनिश्चित काल के लिए टल जाएगी तब वे 20 जुलाई को प्राइमरी की काउंसलिंग में बिना अपने प्रमाणपत्र के कैसे आयेंगे मैं तो यही सोच रहा हूँ, तब तो नींद भी नहीं आयेगी।
    इस मामले में टेट संघर्ष मोर्चा किसी की मदद भी नहीं करेगा।
    गुणांक वालों सोच लो क्या किया जाए।

    ReplyDelete
  55. Is traha to Urdu teachers selection is fully unauthorised hua kyoki WO to 15amendment ke anusar hui and unko to ab naukari se hata dena cha hiye and sari tankhaw bhi wapas le leni cha hiye .kyo nahi hua Aisa.I am not in favour of JRT and I also know that JRT not safe still but these few questions are raising in our mind.

    ReplyDelete
  56. आज मै बहुत ही ब्याकुल हु कुछ समझ में नहीं आ रहा है क्या करू
    ऐसा लग रहा है की खुली आँखों से सपना देख रहा हु के ७२८२५ प्राइमरी
    अध्यापक की भर्ती होगी हलाकि GO जारी हो चुका है फिर भी यकीन
    नहीं हो रहा है
    क्यों यह सरकार ७२८२५ को लटकाएगी
    अगर फीस वापसी वालो को ये 1,2 दिन में फैसला लेकर बहार कर देती है
    तो 100% ये जानबूझ केर करेगे जिससे भर्ती लटक जाये

    इस समय विधानसभा सत्र चल रहा कोई आप पास ना आये इस लिए
    GO पर GO जारी कर रही है
    वो जूनियर भर्ती और शिक्षामित्र और बी.टी.सी. सब को भर्तीकर रही है वो
    भी मात्र २० दिन में भर्ती कर देगे

    ७२८२५ का GO सबसे पहले जारी हुआ
    मेरी बात समझ में नहीं आई के १२ से 18 तक क्या करेगे ये
    और फिर जुनियर में तो 6,7,8 तारीख में काउंसिल कर के 10 तक पूरी
    और ७२८२५ में 20 से 23 तक काउंसिल कर के 14 अगस्त तक पूरी करे गेये

    अगर सरकार ने प्राइमरी ,जूनियर ,शिक्षामित्र ,बी.टी.सी., इनमे से किसी को गोली
    देने की कोशिश की तो ये मिलकर सरकार को फाड़ डालेगे

    अंत में एक बात कहना चाहता हु के
    ज्यादा होशियार काऊआ(सरकार) गूह ही खाता है

    ReplyDelete
  57. ये sab भर्ती लटकाने का नया दाँव।
    भर्ती सब होंगी और 72825 को ये सरकार बिना कोर्ट के जूते खाए नहीं करेगी।

    ReplyDelete
    Replies
    1. I agree to this view...but please do some thing...abki baar dhokha bardaast nahi kar payege....

      Delete
  58. JrT matter should go in SC because after SC order either JRT will be safe or destroyed.

    ReplyDelete
  59. बात करते है विरोधी खेमे की !!!!!

    अंशुल मिश्रा जी के लिए सबसे पहली बात |
    मत कर अपनी नौटंकी पे गुरूर इतना की नाटक कंपनी में भर्ती करना पड़े |
    इनका कहना है की ०४/फ़रवरी/२१०३ के स्टे का बदला लिया जाएगा , इन्हे बस ये बताना चाहूंगा मैं की ये बदला उस स्टे का है जो मात्र भौकाली था यानी ०४/जनवरी/२०१२ वाला |
    सोचा आपके खेमे की कितनी बेइज्जत्ति हुई थी की काउंसलिंग के डाक्यूमेंट्स आज भी जमा है |
    आप अपनी शक्ति अब शिक्षा मित्रो के विरोध में लगाएं वर्ना अबकी बार इच्छा मृत्यु का विकल्प भी ख़त्म हो जाएगा |

    ReplyDelete
  60. दूसरी बात कपिलदेव लाल बहादुर यादव की|
    भाई आपने तो हद ही कर दी है कसम से कितना पैसा और लूटोगे , यार तुमसे एक विनती है बस अब किसी भी अकादमिक खेमे के गधे को याची मत बनाना वर्ना अपने साथ-साथ उसके भी बर्तन भी बिकवा दोगे | वैसे तो हमारे जी.ओ में कोई दिक्कत नहीं है परन्तु है भी तो इसका परिणाम सपा को भुगतना पड़ेगा| तुम जो भौकाली मचाकर मात्र पैसा लूट रहे हो अपनी सोचो आज तक क्या दिया है अपने खेमे को |

    ReplyDelete
  61. तीसरी बात नीरज राय की |
    यार ये मस्त आइटम है | ये अब सर्वोच्च न्यायलय को काटने के लिए महाभारत , रामायण , गीता का सहारा ले रहा है | २५ मार्च के पश्चात इसका हाल बहुत ही बुरा है इनका कहना है की मात्र कपिल को सपोर्ट करो अकादमिक मेरिट बन जाएगी | ऐसा सपोर्ट करो की अखिलेश को भी शर्म आये क्यूंकि उसकी तो सरकार होते हुए भी वो अकादमिक मेरिट नहीं बनवा पाया |

    ReplyDelete
  62. चौथी बात गोर्की की|
    इसके बारे में कितना कहूँगा ये सपा का गर्भपात है | भूषन जी का निर्णय आते ही ये और पगला गया है की टेट पहले और डिग्री बाद में तो ये परेशान है | मजे की बात कक और काम धंधा तो है नहीं सारा दिन चंदा बस चंदा |

    ReplyDelete
  63. अंत मैं हरकौली जी , भूषन जी , दत्तू सर को साधुवाद |
    कम से कम ये स्थिति तो क्लियर कर दी गयी की बहुमत की सरकार का डिसिशन नहीं बदला जा सकता अगर वो कानूनन ठीक कार्य है तो |
    अब ये सोचे ही पैसा कमाने का था तो नियति का लेख जोखा सबके सामने है , इंदिरा गांधी तक को उखाड़ फेंका था तो ये तो क्या हैं ?

    प्राइमरी में किसी भी प्रकार का हस्तक्छेप छोड़कर मस्त रहे सभी , विरोधी खेमा है और वो अपनी नौकरी के लिए कुछ भी कर सकता है परन्तु दुःख होता है अच्छे शब्दों में बात की जाये इनकी तरह नीचता दिखाना गलत है |

    धन्यवाद

    ReplyDelete
  64. कुछ दिनों से बहुत सी अलग अलग अटकले लगाई जा रही है।
    बहुत से मित्रो को बहुत सी शंकाओ ने घेर रखा है और मै भी
    आशंकित हूँ क्यों कि उत्तर प्रदेश सरकार का जो भर्ती को लेकर
    रुख है वो अस्पष्ट है। G.O. में स्पष्ट नहीं है कि भर्ती प्रक्रिया में
    काउंसलिंग ऑनलाइन होगी या नहीं प्रत्यावेदन ऑनलाइन लिए
    जायेंगे या नहीं। अगर काउंसलिंग केन्द्रीयकृत न हुई तो 4 दिन में
    कैसे सम्पन्न होगी। ये सारे प्रश्न दिमाग में घूम रहे है जो परेशानी की
    वजह है।
    धन्यवाद ।

    ReplyDelete
  65. Paltua ke Karan aaj ye haal ho gaya ki viswas kre ya na kre.viswas na kre to kya kre. And visas kre to kyu kre.

    ReplyDelete
  66. लो बैठा दिया है सतूना!!!!!!!!
    शिव कुमार पाठक की रिट पे जूनियर में टेट भारांक को लेकर सुनवाई ७ जुलाई २०१४ को ||||

    ReplyDelete
  67. सरकार हो गयी भर्ती करने को तैयार
    इतनी बेसब्र बेकरार
    इसकी मोहब्बत का कैसे करे ऐतबार
    डरता है दिल कही फिर से दगा ना करदे यार
    वातो बातो मे तो इसने हमे राजा बना दिया
    फिर एक ही झटके मे मिटा कर रँक बना दिया
    फिर कहता हू हो जाओ होशियार
    अब तो जागो मेरे शेरो
    वरना ये सरकार बना देगी सियार
    बड़ी होशियारी से बिछा दिया जाल
    रच दिया एक नया सपनो का मायाजाल

    ReplyDelete
  68. जूनियर की भर्ती हो रही है इस बात की मुझे भी ख़ुशी है औ होना भी लाजमी है पर क्या करे मानवीय गुण है तो संदेह होना स्वाभिक है .मेरे संदेह के कारण निम्नलिखित बिंदु है .
    १-ncte की गाइड लाइन में लिखा है की "tet weightge should bhi given"
    २-१५ वें संशोधन को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा कोई बात साफ़ साफ़ नहीं कही गयी है .
    ३-नीलम कुमारी की रिट पर हाई कोर्ट ने ये कहा है जब तक निर्णय नहीं आ जाता आप काउंसिलिंग करवा सकते है पर निक्युती नहीं दे सकते

    काश.........
    उपरोक्त ३ बातों का न्याय विभाग ने ध्यान में रखा होगा क्या जूनियर भर्ती की अनुमति देते समय.

    ReplyDelete
  69. GO premiyon,
    jaisa ki aap dekh rahe h ki aaj kal uttar pradesh Go pradesh ban chuka h, berozgaron ki NO.1 dushman govt ko ajaanak berozgaron se prem ho gaya h,aur berozgaar bhi GO ki khumaari m apni sudh-budh kho kar ek-doosre se prathana kar rahe h ki bhai HO JAANE DO JAISE BHI HO RAHI BUS HO JAANE DO,meri samjh mein ek baat nahi aati ki akhir ek aisi job karne se kya laabh jiski vaidhanikta par question mark laga ho,mein vikatigatroop se kisi bhi bharti ka tabtak virodhi nahi hoon jabtak wo 72825 k raaste m na aaye,kyonki science walo k paas do option h lekin mere paas srif aur sirf ek hi option h 72825,aur aaj jab sab apne baare m soch rahe h to ARTS walo ko bhi apne baare m sochna hoga varna anzaam-e-gulishtaan kya hoga,aap samjh sakte h,aaj hum jin haalaat se gujar rahe h uska mukhay kaaran ye h ki aaj tak hum ye tay nahi kar paaye ki akhir humein chahiye KYA?aur aaj govt humari usee kamjori ka laabh utha rahi h.kabhi-kabhi mujhe aisa lagta h jaise hum ek aisi mirgtrashna m jee rahe h jo kabhi tript nahi hogi.mein kab se keh raha hoon ki prt se pehle koi bharti nahi honi chahiye aur agar prt se pehle koi bharti hoti h to prt ko bhool jao,jis single bench k order par govt junior aur btc ki bharti kar humein barbaad karne par tuli h us order ko HC ki DB mein turant challenge kiya jaana chahiye nahi to bahut deir ho jayegi.shiksha mitron k liye agar writ daal chuke ho to bahut achha.lekin 72825 ke raaste m shiksha mitron se adhik barda roda junior aur btc ki bharti sabit hogi aur jo log ye kehte h ki junior aur btc se humein koi dikkat nahi h to mein unse sirf etna kehna chahta hoon ki dikkat to shuru ho chuki h.
    govt ek aisa khel khelna chahti jisse ki sari bhartiyaan SC paunch jaaye aur jabtak final judgement aayega sarkaar apna karaykaal pura kar chuki hogi.last m ek baar phir kehna chahta hoon ki m kisi bhi bharti ka virodhi nahi lekin pehle 72825 honi chahiye.

    ReplyDelete
  70. .रात को नींद नही आती है जब मैं पीआरटी के प्रति सरकार के षडयंत्र की कल्पना करता हूँ...हम भविष्य की चिन्ता पहले करें...विजयोल्लास बाद में....वर्ना पछताने के सिवा कुछ भी नही मिलेगा...

    ReplyDelete
  71. नेताओ से पूछो कि 30 का धरना क्यो स्थगित किया ?
    जूनियर का जीओ आते ही साजिश कैसे नजर आने लगी ?
    शिक्षामित्र का जीओ आऐ इतऩे दिन बीत गये कहा सो रहे थे ?
    कुछ लोगो को बुरा लगेगा पर जवाब दे नेता

    ReplyDelete
  72. आज हमारे उत्तर प्रदेश के सी.एम अखिलेश यादव का बर्थडे है ||||||
    हैप्पी बर्थडे अक्की बाबा
    ये धूम-४ बना रहे हैं अब भर्तियां करके |
    हा हा हा हा हा
    (गाली न बाके कोई भी पोस्ट पे जनता हूँ स्वाभाविक है निकल ही जाती है, पर इस ग्रुप की मर्यादा ध्यान रहे )

    ReplyDelete
  73. मेरी पोस्ट के जितने समर्थक रहे हैं उतने विरोधी भी हैं क्यूँ कि मै जो सही है वही लिखता हूँ किसी का आँखें बंद करके समर्थन नहीं करता मेरी पोस्ट का मन ही मन विरोध बहुत होगा पर पोस्ट पर आने की और जबाब देने ही हिम्मत किसी की नहीं होगी ---

    ReplyDelete
  74. प्राइमरी ओल्ड ऐडपर ही होगी ओल्ड ऐड अमर हो चूका है टेट मेरिट ओल्ड ऐड पर ही प्रभावी है क्यूँ की बिग्यापन टेट मेरिट पर निकला था और नियम बीच में नहीं बदले जा सकते सुप्रीम कोर्ट का आदेश आ चुका है सरकार की हार हो चुकी है प्राइमरी का Go आ चुका है ।

    ReplyDelete
  75. एकेडमिक वालों की किस्मत में काउंसिलिंग शुरू होते ही बंद होते देखना लिखा है क्या ? उधर 7 को काउंसिलिंग शुरू होगी और इधर पाठक की याचिका पर स्टे लगेगा ,,

    ReplyDelete
  76. G.O पे G.O की बमबारी हो रही है

    लगता है CM साहब को ब्रहम ज्ञान प्राप्त हो गया है .......

    ऐसा लग रहा है कि CM साहब हाल में ही किसी ऋशि के शाप से मुक्त हुये हों तभी अभी तक सभी G.O पर कुंडली मार के बैठे थे !

    ReplyDelete
  77. हद है हद है !!!!!!!!!
    मैंने पहले भी बताया था की इस गोबरमेंट के सभी जी.ओ खत्म हो गए है जो की २७/जुलाई/२०१२ को प्रकाशित हुए थे उसमे फीस वापसी वालों का भी था |
    ये भी बताया की पीरु दादा फ्रॉम देवरिया (अपने चाचू का देश) ने खुद देखा है की फीस वापसी वालों के फॉर्म फीड हुए हैं |
    तीसरी और अंत में कड़वी बात अगर सरकार बहार कर भी देती है तो अब कुछ नहीं होने वाला है क्यूंकि ०३/मार्च/२०१४ को सबको बुलाया था |

    ReplyDelete
  78. यारJRTके पीछे पड़े रहो विशिष्टBTCके पिछे पड़े रहो
    कुल मिला कर इतना समझ लो विरोध करने वालो JRT,PRT और विशिष्टBTCकी भर्ती का शाशनादेश शिक्षामित्रो की भर्ती बिना बाधा के कराने के लिऐ जारी किया गया

    ReplyDelete
  79. दोस्तों पिछले ३ सालो से हम जिस G.O का इंतज़र कर रहे थे उस के साथ कई G.O एक साथ बारिस करवा दी गई है अक्ल लेस के द्वारा सिर्फ। शिक्षा सत्रुओ को बिना किसी बाधा के नौकरी में लगा दिए जाए और ये सब ७२८२५ वाले , २९३३३ वाले , और १०००० V BTC वाले तब तक G.O का लोलीपोप ले के चाटे।
    मेरा अपने अग्रणी साथियो से अनुरोध है जो लोग न्यालय की कार्यवाही देख रहे वो बिलकुल ढील न दे और उन्हें सहयोग करते रहे हमारे सभी साथी।
    जय हिन्द जय टेट मेर्रित जय ओल्ड ऐड।

    ReplyDelete
  80. जूनियर भर्ती का उल्लेख !!!!!!!!!!
    अभी तक तो में भी ये ही कहूँगा मजाक है परन्तु दिल से कहूँ हो जाये तो ठीक है अब |
    बात शुरू करता हूँ २८/मई/२०१४ से मैंने खुद से पाठक को , अवनीश भैया को , ठाकुर साहब को , गणेश भाई सभी को कॉल किया था बताया था की अगर आप कोर्ट नहीं गए तो आज तथ्य छुपकर भर्ती होने जा रही है मतलब आर्डर आने वाला है ,,,,,,,, नतीजा आपके सामने है |
    अब पाठक जी या अन्य मान्यगण कोर्ट मे भारांक (टेट) वाली रिट को री-ओपन भी करने जा रहे हैं परन्तु लिखकर दे रहा हूँ पाठक की रिट पे स्टे नामुमकिन सा ही है |
    अगर इम्पिमेंट एप्लीकेशन लगायी जाये न तथ्य छुपानी की तभी स्टे होगा और इसका परिणाम बहुतों को भुगतना पड़ेगा |
    परन्तु अब में चाहता हूँ हो जाये यार इसमें में ये नहीं कहना चाहता की कोई द्वेष है हमारी पी.आर.टी तो हो ही रही है न तो फिर |
    यार जितनी नौकरी इस कुटिल सरकार से निकल ली जाएं उतना ही ठीक है और हैं तो बी.एड पास ही न |
    अब आते हैं केस की बारीकी पर !!!!!!
    ट्रिपल बेंच का आदेश था की भारांक जरूरी है और ये बात दत्तू सर की कोर्ट मे हुई थी अजय ठाकुर गवाह हैं पूछ लीजियेगा |
    दूसरा ये है की दो बातें सामने आनी जरूरी हैं अब एक तो should be का क्या मतलब है और दूसरा १५ वा सबके लिए रद्द है या केवल प्राइमरी के लिए |
    संभवतः ०७/जुलाई है तारीख इसकी भी |

    परन्तु एक नसीहत दूंगा अपनी जोर-अजमाहिश शिक्षा मित्रों को रोकने मे ज्यादा लगाइये नाकि इन सभी मे |

    पर ये जो भर्ती और जी.ओ की सुनामी आई हैं उत्तर प्रदेश मे कुछ विचार अच्छे नहीं है सपा के प्राइमरी के लिए नहीं बाकी भर्तियों के लिए |
    काउंसलिंग स्केडुले मस्त है :
    ३ दिन मे जूनियर ख़त्म
    २ दिन मे बी.टी.सी
    ४ दिन मे प्राइमरी
    सचिव है या शक्तिमान |
    जो डेटा फीड महीनो मे नहीं हुआ है वो एक दम से और तो और भर्ती तो एक ही विभाग को करनी है यार |
    देखते हैं गुप्ता जी का जोहर भी दोस्तों |

    धन्यवाद

    ReplyDelete
  81. सभी को बधाई पी.आर.टी , जे.आर.टी व अन्य जिसका भी जी.ओ आया है उसकी |
    उद्देश्य एक कानूनन सबकी नौकरी लगे बस |

    अब आइये कुछ प्रकाश डालते हैं कुछ प्रश्नो पे :
    १) फीस वापसी वालों का उल्लेख न करना अपने जी.ओ में तो और अच्छी बात है सबका डेटा मर्ज हुआ है | सोर्स-प्रियरंजन भाई फ्रॉम देवरिया (अपने चाचू का देश)
    २) आगरा यूनिवर्सिटी वालों का मुद्दा कल ही बतया था आपको और आज ग्रुप एडमिन अरविन्द जी व भर्ती जी फीरोजाबाद के सेना पति खुद हो भी आएं हैं , मस्त रहे स्वस्थ रहे सब इन हैं |
    ३) हमारी भर्ती में नियुक्ति पहले है बाद में ट्रेनिंग और १६ अगस्त तक एक साथ सब स्कूल बजेजे जाएंगे|
    ४) शिक्षा मित्रों पे जल्दी केस डाला जाएगा चिंता न करें कुछ पेटीशनर्स की अड़चन हैं और कुछ पुरानी रिट की भी और मै दोनों के साथ हूँ चिंता न करें |
    5) ०१/जुलाई को लिस्टिंग है डेट का पता चल जाएगा संभवतः ०७/जुलाई अक्कोर्डिंग तो पीरु भैया |

    मस्त रहे भर्ती मै कोई अड़चन नहीं है चाहे शिक्षा मित्र का मुद्दा हो या जूनियर का |
    पर एक चीज़ कहूँगा दुःख होगा अगर समयनियोजन होगा तो क्यूंकि हम टेट पास किये हुए कानूनन डिग्री हैं पर हजम नहीं हो अरह है अनपढ़ हमारे से सीनियर बने तो और जिम्मेदार व्यक्तियों को भी बता दिया जाएगा अगर ऐसा हुआ तो |

    धन्यवाद

    ReplyDelete
  82. Message to Academic supporter:-
    If you hate the TET merit then feel proud and say that No acadmic supporter will join as a teacher if somebody get chance only then You called a true fighter with fully dedication otherwise you are that :- jis thali me khana usi me ched karne wale.
    Jai TET.

    ReplyDelete
  83. 72825 क GO सबसे पहले लेकिन भर्ती सबसे बाद में.....।
    ताकि टेट मोर्चा लखनऊ न आये और इस भर्ती से पहले
    सरकार 29..., sm, 10...को पहले ही भर्ती कर के
    अपनी नाक ऊँची रखना चाहती है और कोर्ट में भी 72825
    के सम्बन्ध में किसी चमत्कार की उम्मीद कर रही है के
    शायद सरकार के मन की हो जाये। अन्य भर्तिओ में लगने से
    72825 की सीट्स खाली रखी जा सकती है। अगर सब
    सही रहा तो 72825 हमेशा जूनियर ही रहेंगे।......इस समय
    विधान सभा सत्र चल रहा है तभी सबकी आवाज़
    को दबा दिया गया है भर्ती का लोलीपोप दे कर ताकि कोई
    भी पक्ष विधान सभा न घेरे...वर्ना विपक्ष हमारा साथ दे
    सकता है। टेट मोर्चा सजग रहे बाकि सब भर्तियाँ तो ये
    सरकार सही तरह से करेगी लेकिन 72825 पर संदेह
    है। ...इश्वर करे सब ठीक हो। जय हो।

    ReplyDelete
  84. जूनियर भर्ती 4फरवरी 2013की ओर अग्रसर

    समझदार को इशारा काफ़ी

    ReplyDelete
  85. फीस वापसी पर मंथन...........

    मित्रों परेशान न हों,4 जुलाई का इंतजार करें जैसा कि मैं कर रहा हूँ |
    किसी भी प्रकार की अड़चन आने पर माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद,खण्डपीठ लखनऊ से लेकर माननीय उच्चतम न्यायालय दिल्ली के दरवाजे हम जैसे याचकों के लिए हमेशा खुले रहते हैं |
    मुफ्त की नौकरी है बिना घूस पात वाली,बिना हम सब को लिए ऐसे थोड़ी न चली जायेगी........

    ReplyDelete
  86. एक बात सभी साथी स्पष्ट समझ लें कि या तो आप टेट मेरिट समर्थक हो सकते हैं या एकेडमिक समर्थक ,,,, यह नहीं हो सकता कि आप JRT में तो गुणांक समर्थक हों और PRT में टेट मेरिट समर्थक ,,, बेसिक शिक्षा नियमावली में शिक्षकों के चयन हेतु सिर्फ एक ही नियम रहेगा ,, ऐसा नियम जो श्रेष्ठतम शिक्षकों का चुनाव करता हो,,, अर्थात टेट मेरिट .....
    अखिलेश यादव सरकार ने टेट मेरिट समर्थकों को सबसे पहली ख़ुशी तब दी थी जब PRT की रैंक जारी की थी ,,, मुझे आज भी याद है कि 7-12-12 का विज्ञापन आने के बाद अचानक टेट मेरिट से एकेडमिक समर्थक बन गए लोग कैसे सुबक-सुबककर रोये थे ,,,, उसके बाद अखिलेश सरकार ने तीन-तीन आदेशों को अनदेखा करके भी काउंसिलिंग शुरू कराकर तो हम टेट मेरिट समर्थकों को अपने जीवन का सबसे आनंददायी दिन दिखाया ..... इस बार इतिहास अपने आपको दुहराने की कुछ ज्यादा ही जल्दी में है .... जिस दिन JRT की रैंक जारी होगी उस दिन लोगों को पता चलेगा कि अपने जिन गुणांकों के बल पर वो टेट मेरिट का दामन छोड़ गए हैं उनकी आज के जमाने में कोई अहमियत नहीं है ,,, जूनियर में CTET,2012 वाले,BTC ,SBTC वाले भी अभ्यर्थी जिनके 12,9,6 फार्मूले से गुणांक सामने आने पर UPTET2011 के अभ्यर्थियों के पैरों तले जमीन खिसक जायेगी ,,,,रही सही कसर 7 को पूरी हो जायेगी,,,आप लोग शायद भूल गए हो कि लार्जर बेंच के आदेश में सरकार DEFENDENT है .....

    ReplyDelete
  87. Some people want that if Indian railway gives an adv.for recruitment of Mechanical engg.then they should also released an adv for recruitment of Others branch of engg like Electronics,Electrical etc . Are they people right?.No, Never.
    Because it is a matter of requirement of that particular department we cann't decide or demand for that.
    Please you are requested to avoid such type of thinking.
    Be selfless and Think selfless .

    ReplyDelete
  88. tmntbbn bhai maine aapse upar comments me apne dost ki vyatha sajha ki thi kripya usper bhi kuch comment kariye. dhanyawad.

    ReplyDelete
  89. Thanks a lot to those Tetveer who participarted in Azamgarh and congractulations them for their WIN and salute to their determine.
    I am from Art backgrond and i support the TET merit but i dont want to go against Jrt.
    Govt played not only with us but also our family.
    Es world me Samasya hai to solution bhi hai.
    suppose SC gives stay on JRt but for how many days because DCs and HCs take a long time in their decesion but SC .........never.
    if there are some problems SC solve it and will give the order to do JRT as soon as possible.

    Everybody knows PRT took only if 02 to 03 months to give the intrim order on PRT while HC took 15+ months.
    And as i think JRT will not be cancelled.
    Don't Bear Wrong Thing BUT Don't Do wrong thing with others.

    We are aspirant teachets and prepare the future(yongsters) of india.

    Mill Ke Chlo.

    ReplyDelete
  90. आप जानते हों या ना जानते हों लेकिन न्यायमूर्ति अशोक भूषण,सीनियर काउन्सिल अशोक खरे , सी बी यादव तथा न्यायमूर्ति एच एल दत्तू बहुत अच्छी तरह जानते हैं कि यदि लार्जर बेंच का आदेश आने की तिथि 31 मई 2013 के बाद 15th संशोधन से आये विज्ञापन से एक भी भर्ती हो गयी तो उसे बर्खास्त किये बिना प्राथमिक में टेट मेरिट से भर्ती नहीं हो सकती ,,,,

    ReplyDelete
  91. इसलिए यह सूचित करते हुए मुझे अत्यंत हर्ष मिश्रित दुःख हो रहा है कि कल जूनियर का जी ओ इसलिए लाया गया है जिससे उसकी रैंक जारी करने के बाद उसे औपचारिक रूप से दफ़न किया जा सके ......

    ReplyDelete
  92. जूनियर का भर्ती कार्यक्रम देखकर कोई भी यह समझ सकता है कि सरकार जूनियर वालों की भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है ,,,, यदि डिवीजन बेंच द्वारा 15th संशोधन शून्य किये जाने के बावजूद jrt हो ही सकती थी तो किसके कहने से रोकी थी अभी तक !

    ReplyDelete
  93. टेट संघर्ष मोर्चे से जुड़े जो लोग आज JRT जिंदाबाद का नारा लगा रहे हैं बहुत जल्द ही वो पुनः अपनी नज़रों से गिरेंगे ,,, ठीक वैसे ही जैसे 7-12-12 को खुश होकर 4 फरवरी 2013 को सदमाग्रस्त हुए थे ,,,, टेट मेरिट बनाम गुणांक विवाद में यह allow नहीं है कि कोई व्यक्ति जूनियर में जय गुणांक का नारा लगाए और prt में जय टेट मेरिट का ....

    ReplyDelete
    Replies
    1. Bhai to urdu kaise phil ho gai tab so rahe the kya ab ho raha hai to hone do na bhai

      Delete
  94. ना ही मैं जूनियर विरोधी हूँ और न ही ये चाहता हूँ कि जूनियर भर्ती रुके , बस इतना चाहता हूँ कि चाहे मैं हूँ या कोई और अभ्यर्थी जब भी ज्वाइन करे तो भविष्य को लेकर निश्चिन्त हो , चाहे प्राइमरी या फिर जूनियर में

    ReplyDelete
  95. आज टेट मोर्चा कई अहम मौकों और बातों पर चुप्पी साधे हुये है , कोई जबाब नही दे रहा , क्यों
    कारण यह है नौकरी के इंतजार ने सभी अभ्यर्थियों को इतना बेबस कर दिया है कि उनके सामने हो रही भर्ती में न तो उन्हें कमी दिखती है और न ही अब वो देखना और सुनना चाहते है । बस दौड़कर उसे ज्वाइन कर लेना चाहते है , फिर चाहे उस भर्ती का और उनका भविष्य बाद में खतरे में ही क्यों न पड जाये
    इसीलिये मोर्चा बिल्कुल चुप्पी साधे हुये है। कि अपने ही भाईयों और समर्थकों में से किस किस को क्या क्या समझांये और कब तक समझायें ।

    ReplyDelete
  96. याद है जब प्राइमरी की काउंसिलिंग एकेडमिक से हो रही थी तब मोर्चे ने सबको समझाया ये ऐसे नही होगी , यह गलत तरीके से हो रही है। तब सभी ने उनका मजाक बनाया और न जाने क्या क्या कहकर खिल्ली भी उडाई ।
    पर बाद में क्या हुआ , सबके और सरकार के दावे धरे के धरे रह गये ।

    ReplyDelete
  97. फिर हर एक कोर्ट में ( सरकार समर्थक टंडन को छोड़कर ) मोर्चे का भर्ती पर रखा हुआ और सुझाया हुआ हर एक बिन्दु सरकार के लिये नकेल बनता गया और अभी तक क्या आन्दोलन से लेकर क्या सुप्रीम कौर्ट की पैरवी तक हर जगह एक सटीक योजना से आगे बढा और सफल भी हुआ ।

    ReplyDelete
  98. पर आज स्थिति यह है सरकार ने पहले मोर्चे को एकेडमिक के नाम पर तोडा डाला , और आज जूनियर के नाम पर तोड रही है।
    सोचिये यदि आप उस समय एकेडमिक से काउंसिलिंग कराकर लग गये होते और आज की डेट में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बाहर कर दिये जाते , तो आपकी आत्मा को कितनी चोट पंहुचती , लेकिन क्या किया जा सकता है । इसलिए अच्छा हुआ कि आप सब उसी समय रोक लिये गये और आज निश्चिन्त हैं कि अब जब भी प्राइमरी में जायेंगे तो कोई मन में डर नही होगा । सुप्रीम कोर्ट अंतिम फैसले में भी प्राइमरी पर यही फैसला रखेगा यह तो सभी जानते हैं । इसलिए प्राइमरी का लफडा खत्म ही समझो , भर्ती चाहे जब हो

    ReplyDelete
  99. लेकिन अब दूसरी समस्या खडी हो रही है। जूनियर की , मोर्चे के किसी भी सदस्य से पूंछ लो तो दबे पांव सकुचाते हुये आपके निर्दोष प्रश्न और सरकारी चालों और नियमों से अनभिज्ञ जानकर को जानकर करुण हृदय से धीमे से सिर्फ इशारा ही करेगा कि प्राइमरी ज्यादा सही है। आपकी जूनियर भर्ती का खुलकर विरोध तक नही कर पायेगा क्योंकि आपकी वर्षों से जगी उम्मीद को टूटते देखकर आपको पुनः दुखी होते हुये नही देखना चाहता।

    ReplyDelete
  100. अब बात करते हैं कोर्ट की , सिंगल बेंच जैसी मनहूस बेंच से जूनियर को हरी झंडी ऐसे तथ्य चालाकी पूर्ण तरीके से रखकर जूनियर को क्लीन करा लिया गया जैसे कभी सिंगल बेंच ने सरकार के चालाकी पूर्ण तथ्यों के कारण एकेडमिक से भर्ती को हरी झंडी दिखायी थी।

    ReplyDelete
  101. और मामला डबल बेंच में जा पंहुचा , डबल बेंच में जूनियर पर किसी की एक रिट भी भारांक की खारिज हुई थी , यह कर कि यह सरकार का नीतिगत मसला है। इससे एकेडमिक समर्थकों के हौसले आसमान बराबर बुलंद हो गये ।
    और सरकार ने किसी को मोहरा बनाकर धडाधड डबल बेंच को सिंगल बेंच का आर्डर दिखाया जो ऐसे तथ्यों से लबरेज था कि डबल बेंच से इस मैटर पर मोर्चा नियमों पर नियम और दिल खोलकर लडता तब ही जूनियर रुक पाती , पर ऐसा नही हुआ , जूनियर वाले याची महाशय मोर्चे की जानबूझकर कर की गयी इस अनदेखी का फायदा उठाने में सफल रहे और मात्र 15 मिनट की हियरिंग में डबल बेंच से सरकार के मनमाफिक निर्णय लाने में सफल रहे

    ReplyDelete
  102. और आप सभी के हृदय में खुशी की लहर दौड गयी , फिर सरकार ने आपका हृदय जीतने के लिये न्याय विभाग को पत्र लिखा , वही न्याय विभाग जिसने पहले टेट मेरिट पर बाद में सरकार बदलने पर एकेडमिक मेरिट पर भर्ती के लिये क्लीन चिट देते हुये निसंकोच भर्ती के लिये सरकार को सलाह दी थी।

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।