/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Monday, February 17, 2014

Anudeshak recruitment in UP :20 को विधान भवन घेरेंगे अनुदेशक

Anudeshak recruitment in UP :20 को विधान भवन घेरेंगे अनुदेशक


See News -
20 को विधान भवन घेरेंगे अनुदेशक

उरई : नियुक्तियों की मांग को लेकर अनुदेशक अब 20 फरवरी को विधानसभा भवन का घेराव करेंगे। यह निर्णय आदर्श अनौपचारिक वैकल्पिक शिक्षा अनुदेशक वेलफेयर एसोसिएशन की पुराने नगर पालिका भव में सोमवार को हुई बैठक में लिया गया।

जिलाध्यक्ष मुहम्मद नसीम खान ने कहा कि सरकार अनुदेशकों को शिक्षामित्र बनाने का प्रलोभन दे रही है और 2003 का शासनादेश जारी करने को कह रही है। अगर सरकार ने 2003 के शासनादेश से आरक्षण समाप्त नहीं किया तो अनुदेशक 20 फरवरी को अपनी ताक का अहसास कराएंगे। जिस ग्राम में जिस जाति का प्रधान हो उसी जाति का अनुदेशक शिक्षामित्र बनेगा, यह आरक्षण अनुदेशक कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। अनुदेशक चाहे जिस जाति का हो उसे नियुक्ति दिलाई जाए। जिला उपाध्यक्ष दिलीप सोनी ने कहा कि अनुदेशक अपना हक लेकर रहेंगे। इस मौके पर भूपसिंह कुशवाहा, त्रिवेणी देवी, शमीम अख्तर, सुनीता पोरवाल, रक्षा अवस्थी, विष्णुकांत द्विवेदी, मनोज खरे, डालचंद्र अहिरवार, वासुदेव यादव, दिनेश विश्वकर्मा और जितेंद्र सिंह मौजूद रहे

News Source / Sabhaar : Jagran / जागरण  (Mon, 17 Feb 2014 07:21 PM (IST))