/* remove this */
Showing posts with label Bihar TET. Show all posts
Showing posts with label Bihar TET. Show all posts

Sunday, April 22, 2012

BETET / Bihar TET : 151 Bihar primary teachers fail test, sacked


BETET  / Bihar TET :  151 Bihar primary teachers fail test, sacked


Patna:  The Bihar government has sacked 151 primary school teachers after they failed to clear two consecutive eligibility tests, officials on Thursday said.

The education department has ordered the sacking after the teachers failed two consecutive eligibility tests in 2010 and 2011 conducted by the State Council for Educational Research and Training.

"These teachers have been sacked," said Ashutosh, Director of Primary Education in the state who had issued the order. They were tested for knowledge of English, Mathematics, Hindi and General Knowledge for up to Class V, he said.



Education officials in various districts have been asked to execute the order within 15 days.

According to officials in the education department, there is a provision for such action in regulations for recruitment of fixed pay teachers in state-run schools.


A few years ago, the state government had sacked 15,000 teachers for having submitted fake degrees and certificates for recruitment in state-run schools.

Bihar has been conducting such eligibility tests for school teachers since 2008


News : NDTV (19.4.12)
http://www.ndtv.com/article/cities/151-bihar-primary-teachers-fail-test-sacked-199698
Read more...

Tuesday, April 17, 2012

UPTET : टीईटी : छूट का प्रावधान, फिर क्यों फरियाद? - नूरा कुश्ती


UPTET : टीईटी : छूट का प्रावधान, फिर क्यों फरियाद? -  नूरा कुश्ती 

सहारनपुर: कई राज्यों में टीईटी प्रक्रिया परवान नहीं चढ़ सकी है। केवल उत्तर प्रदेश ने केंद्र सरकार से मार्च 2015 तक बीएड डिग्रीधारकों के लिए समय सीमा बढ़ाने का अनुरोध किया है, जबकि टीईटी एक्ट में नियमों को शिथिल कर भ‌र्त्ती का अधिकार राज्य सरकार के पास है। नियमों के उलटफेर में उलझी प्रक्रिया के भविष्य पर प्रश्नचिन्ह् लग रहा है।

प्राथमिक व जूनियर स्कूलों में शिक्षकों की भ‌र्त्ती के मानक तैयार करने के लिए एनसीटीई द्वारा टीईटी को अनिवार्य किया गया है। हालांकि इसे पात्रता परीक्षा की श्रेणी में शामिल किया गया है, लेकिन साथ ही राज्य सरकारों को छूट दी गई है कि वह इसके आधार में बदलाव कर सकते हैं। बता दें कि प्रदेश में तत्कालीन बसपा सरकार ने टीईटी की मेरिट को ही शिक्षक नियुक्ति का आधार बना दिया था। कई पेचों में उलझी यह प्रक्रिया अभी तक लटकी है।

कई राज्यों में उलझी है प्रक्रिया

टीईटी से प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया अभी तक कई राज्यों में परवान नहीं चढ़ सकी है। सूत्रों के मुताबिक हरियाणा में पैरा टीचर्स को लेकर मामला फंसा है। इसके अलावा पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड व छत्तीसगढ़ आदि में भी कमोबेश ऐसी ही स्थिति है। बताया जाता है कि एक जनवरी 2012 तक टीईटी उत्तीर्ण बीएड डिग्रीधारकों की शिक्षक पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया अधिकांश राज्य पूरी नहीं कर सके हैं। उत्तर प्रदेश में कानूनी पेंच व घोटाले के भंवर में मामला फंसा है।

एक्ट में छूट का प्रावधान!


विभागीय सूत्रों के मुताबिक एनसीटीई द्वारा बनाए गए टीईटी एक्ट में राज्य सरकारों को यह अधिकार है कि वह 31 मार्च 2015 तक शिक्षकों की भ‌र्त्ती करने के लिए नियमों को शिथिल कर सकती है। बताते हैं कि किसी भी राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार से बीएड डिग्रीधारकों के लिए टीईटी को और समय देने का अनुरोध नहीं किया है। केवल उत्तर प्रदेश ने केन्द्र सरकार से 31 मार्च 2015 तक समय बढ़ाने की फरियाद की है। बहरहाल सवाल पैदा होता है कि क्या प्रदेश में टीईटी एक्ट के प्रावधानों को समझने में नासमझी हुई है? या फिर मामले को उलझाने के लिए यह सब नूरा कुश्ती चल रही है।

News : Jagran (16.4.12)

Read more...

Friday, April 6, 2012

Bihar TET / BETE : Teacher Recruitment Process will Start in May - June

बिहार  : मई-जून से शुरू होगी शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया
(Bihar TET / BETE : Teacher Recruitment Process will Start in May - June )


पटना : राज्य में एक लाख शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया मई या जून में शुरू हो जायेगी. शिक्षा विभाग ने जिला वार रिक्तियों के आकलन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिला वार प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षकों की अलग-अलग नियुक्तियां की जायेंगी.
नवनियुक्ति शिक्षकों को पूर्व नियोजित शिक्षकों की तरह दक्षता परीक्षा से नहीं गुजरना होगा. प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के शिक्षकों की नयी नियोजन नियमावली लागू होते ही नियुक्ति प्रक्रिया में शिक्षा विभाग जुट गया है.
विभाग ने इसे लेकर कवायद शुरू कर दी है कि टीइटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) का रिजल्ट आने तक जिला वार शिक्षकों के खाली पदों का भी आकलन हो जाये. इसी आधार पर जिला वार पदों की घोषणा की जायेगी.
इस संबंध में विभाग द्वारा जिलों को निर्देश भेजा जा रहा है. इसी माह के अंत तक टीइटी का रिजल्ट आना है. इस वर्ष प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में करीब एक लाख शिक्षकों की नियुक्ति नियत वेतन पर करने का निर्णय लिया गया है.

नहीं देनी होगी दक्षता परीक्षा
अब जो भी शिक्षक नियुक्त होंगे, उन्हें पूर्व से नियोजित शिक्षकों के तर्ज पर दक्षता परीक्षा देने की जरू रत नहीं होगी, क्योंकि नयी नियमावली के अनुसार टीइटी उत्तीर्ण होनेवालों का ही नियोजन होगा. उन्हें नियमानुसार वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा. नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जांच नियोजन पदाधिकारी द्वारा की जायेगी.
शिक्षा विभाग इसमें मदद करेगा. प्रमाणपत्र जाली अथवा गलत पाये जाने पर शिक्षक का नियोजन रद्द करते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. समय पर प्रमाणपत्रों की जांच कराने की जिम्मेदारी नियोजन पदाधिकारी की ही होगी.


News : Prabhat Khabar

Read more...

Thursday, April 5, 2012

Bihar TET / BETET : उर्दू शिक्षकों की बहाली अप्रैल के बाद : शिक्षा मंत्री

Bihar TET /  BETET :  उर्दू शिक्षकों की बहाली अप्रैल के बाद : शिक्षा मंत्री



पटना : शिक्षा मंत्री पी.के. शाही ने उर्दू शिक्षकों की कमी स्वीकार करते हुए कहा कि शिक्षक पात्रता परीक्षा के नतीजे अप्रैल माह के अंत में संभावित हैं। उसके बाद माध्यमिक विद्यालयों में उर्दू शिक्षकों की बहाली कर दी जायेगी

वे विधान परिषद में बुधवार को गणेश भारती व अन्य के मारवाड़ी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में उर्दू शिक्षकों के डेढ़ वर्ष से रिक्त पदों पर पदस्थापन किये जाने से संबंधित ध्यानाकर्षण का जवाब दे रहे थे।

शारीरिक प्रशिक्षण (पी.टी.) शिक्षकों को प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति देने से संबंधित ध्यानाकर्षण के जवाब में शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति का आधार प्रशिक्षण प्राप्ति की तिथि होती है। जो निर्धारित योग्यता नहीं रखते उन्हें प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति नहीं दी जायेगी। महाचन्द्र सिंह व नरेन्द्र सिंह के पूरक के जवाब में मंत्री ने कहा कि नियमावली में जो प्रावधान हैं उनमें बदलाव की कोई जरूरत नहीं है।

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के एस एम डी कालेज की प्रबंध समिति तथा वित्तरहित शिक्षा कर्मियों के अनुदान से संबंधित मुन्ना सिंह व अन्य के ध्यानाकर्षण के जवाब में मंत्री ने कहा कि अध्यक्ष व सचिव के प्रतिवेदन की जांच के बाद ही अनुदान की राशि दी गई है। आधिकारिक तौर पर अनुदान वितरण में अनियमितता की कोई शिकायत नहीं है। महाचन्द्र प्रसाद सिंह ने कालेज को भ्रष्टाचार का अड्डा बताते हुए विभागीय स्तर पर जांच कराने की मांग की जिसे मंत्री ने सिरे से खारिज कर दिया।

अवर शिक्षा सेवा के निदेशक तथा नियोजित शिक्षकों के लिए नीतिगत नियमावली से संबंधित केदार नाथ पांडेय ध्यानाकर्षण पर कुछ कहने से इनकार करते हुए मंत्री ने कहा कि अवर शिक्षा सेवा से संबंधित मामला सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन है।

बैठक में शिक्षा मंत्री द्वारा पेश चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2012 तथा बिहार राज्य सार्वजनिक पुस्तकालय एवं सूचना केन्द्र संशोधन विधेयक 2012 बहुमत से पारित हुआ। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत उपस्थित विधान पार्षदों ने दिवंगत नेता रमाकांत झा, शिवनाथ वर्मा, अर्जुन विक्रम शाह तथा रमाशंकर पांडेय के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा।


News : Jagran (5.4.12)
Read more...

Monday, April 2, 2012

BETET / Bihar TET : Result of Teacher Eligibility Test and Madhymik Teacher Eligibility Test will declare on 30th April 2012

बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा एवं माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट 
(BETET / Bihar TET : Result of Teacher Eligibility Test and Madhymik  Teacher Eligibility Test will declare on 30th April 2012 )

बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा एवं माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट आगामी तीस अप्रैल तक आयेगा। । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष प्रो. राजमणि प्रसाद ने कहा कि शिक्षक पात्रता परीक्षा एवं माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के रिजल्ट की तैयारी जोरशोर से शुरू कर दी गयी है
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट 31 मई तक आने की उम्मीद है
Read more...

Tuesday, March 27, 2012

Bihar TET : 34000 Urdu Teachers will be recruited in Primary Schools

प्राथमिक स्कूलों में 34 हजार उर्दू शिक्षकों की होगी भर्ती(Bihar TET : 34000 Urdu Teachers will be recruited in Primary Schools )

पटना, 27 मार्च (एजेंसी) बिहार सरकार ने आज कहा कि उर्दू भाषी विद्यार्थियों के लिए राज्य में प्राथमिक विद्यालयों में 34 हजार उर्दू शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।
विधान परिषद में जदयू सदस्य असलम आजाद के ध्यानाकर्षण प्रश्न के जवाब में शिक्षा मंत्री पीके शाही ने कहा, ‘‘राज्य सरकार उर्दू भाषी विद्यार्थियों के लिए प्राथमिक विद्यालयों में 34 हजार उर्दू शिक्षकों की भर्तियां करेगी। भर्ती किये गये ये शिक्षक उर्दू विषय का

 उन्होंने कहा कि राज्य के सभी माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में एक एक उर्दू शिक्षक का प्रावधान है। ऐसे सभी स्कूलों में उर्दू शिक्षक काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षकों की भर्ती के लिए एक शिक्षक पात्रता परीक्षा :टीइटी: का आयोजन किया गया है। अन्य विषयों की तरह इस परीक्षा के माध्यम से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में से भी उर्दू शिक्षकों की भर्तियां की जाएगी।

News : Jansatta.com (27.3.12)
Read more...

Friday, February 24, 2012

Bihar TET - BETET : TET Exam For Fine Arts also


फाइन आर्ट्स के उम्मीदवारों की भी टीईटी

(Bihar TET - BETET Patna Highcourt : TET Exam For Fine Arts also)

पटना, विधि संवाददाता
पटना हाईकोर्ट ने कला एवं शिल्प (फाइन आटर््स) के शिक्षक उम्मीदवारों के लिए छह महीने में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) कराने का निर्देश राज्य सरकार को दिया है। ये ऐसे उम्मीदवार हैं, जो तकनीकी त्रुटि के कारण प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा देने से वंचित रह गये हैं।
फाइन आर्ट्स टीचर एसोसियेशन की याचिका पर न्यायाधीश अजय कुमार त्रिपाठी की अदालत ने गुरुवार को सुनवाई की। याचिकाकर्ता के वकील आशुतोष रंजन पांडेय ने कोर्ट को बताया कि टीईटी एवं एसटीईटी (माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा) के आयोजन के पूर्व इस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कोड ही नहीं निकाला गया। विज्ञापन में ऐसे शिक्षकों की पात्रता परीक्षा को लेकर गंभीरता से नहीं सोचा गया। परिणामस्वरूप हजारों उम्मीदवार परीक्षा देने से वंचित रह गये, जबकि प्रत्येक स्कूल में कला एवं शिल्प के शिक्षकों का होना अनिवार्य है।
बहस में कोर्ट को बताया गया कि 20 सालों से विद्यालयों में कला एवं शिल्प के शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई है। इस पर अदालत ने इन उम्मीदवारों के लिए छह महीने में परीक्षा लेने का निर्देश दिया।
News : Jagran ( 24.2.12)
Read more...

Saturday, February 18, 2012

See What Minsiter of State (HRD Ministry , Central Govt. says (11-Feb-2012)

All India Editors Conference on Social Sector Issues 2012
D. Purandeswari calls for improvement of Education Infrastructure through better coordination between States and Centre


See What Minsiter of State (HRD Ministry , Central Govt. says  (11-Feb-2012) -
The Minister of State for Human Resource Development Smt. D. Purandeswari ( Minister of State, Ministry of HRD) has appealed the State Governments to extend full cooperation for the betterment of education infrastructure in the Country. Addressing the All India Editors Conference on Social Sector Issues in Puducherry here today Dr. Purandeswari said education is a collective and cooperative responsibility of Union as well as all state governments.

The minister said in order to strengthen the elementary Education sector the Sarva Siksha Abhiyan norms have been revised to correspond with the provisions of the RTE Act. Emphasis is being given on sending higher enrolment of girl child under the Abhiyan. She said by bringing a constitutional amendment in the form of Article 21A, the Right of children to Free and Compulsory Education (RTE) Act, 2009 has become operative in the country w.e.f. April 2010. She said the sharing of funds between the Centre and states was in the ratio of 50:50 during 11th plan period and now it is proposed to make 65:35 in between Centre and the State during the XII Plan.
She also spoke of the Rashtriya Madhyamik Siksha Abhiyan(RSMA), a flagship programme to improve access to secondary education to all young persons according to norms through proximate locations and to ensure that no child is deprived of secondary education of satisfactory quality due to gender, socio economic, disability and other barriers.

The Minister referred to the Model School Scheme announced by the Prime Minister Dr. Manmohan Singh and said this scheme envisages providing quality education to talented rural students through setting up of 6000 model schools as a bench mark of excellence at block level at the school of one school per block. The scheme was launched in 2008-09 and is being implemented from 2009-10.

She said efforts are being made to improve the quality of teachers through the Teachers Eligibility Test(TET) and urged all the stake holders to ensure its success.
Read more...

Guidelines for conducting Teacher Eligibility Test (TET)

Guidelines for conducting Teacher Eligibility Test (TET)
(As per NCTE)

Background and Rationale
The implementation of the Right of Children to Free and Compulsory Education (RTE) Act, 2009 requires the recruitment of a large number of teachers across the country in a time bound manner. Inspite of the enormity of the task, it is desirable to ensure that quality requirement for recruitment of teachers are not diluted at any cost. It is therefore necessary to ensure that persons recruited as teachers possess the essential aptitude and ability to meet the challenges of teaching at the primary and upper primary level.
Read more...

Friday, February 17, 2012

Bihar State Teacher Eligibility Test-TET - BETET Exam Paper Leak / Out

बिहार में एसटीइटी परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक(Bihar State Teacher Eligibility Test-TET  - BETET Exam Paper Leak / Out)

सहरसा। बिहार में कई स्थानों पर एसटीइटी [माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा] का प्रश्नपत्र शुक्रवार को लीक हो गया। प्रश्नपत्र बाजार में दो हजार से दो सौ रुपये तक बिका। इस बाबत डीएम ने कहा कि प्रश्नपत्र लीक होने की सूचना उन्हें मिली है। मामले की जाच कराई जा रही है।
उधर, जमुई में एसटीइटी परीक्षा प्रश्नपत्र के साथ 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गुरुवार देर रात 13 युवकों को एसटीइटी के प्रश्नपत्र के साथ गिरफ्तार किया। पास के सुपौल में भी एसटीइटी का पर्चा लीक होने के आरोप में चार लोंगों को गिरफ्तार किया गया है।

Read more...

Wednesday, February 15, 2012

Bihar TET - BETET : Preparation Completed for TET Exam

शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारियां पूरीं
(Bihar TET - BETET : Preparation Completed for TET Exam)
 
नवादा, जागरण प्रतिनिधि : जिले में शुक्रवार से आयोजित बिहार माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गयी है। इसके साथ ही शनिवार को प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। दोनों परीक्षाओं के लिए नगर के विभिन्न विद्यालयों में 18 केन्द्र बनाये गये हैं। प्रत्येक केन्द्र पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी है। इसके साथ ही दंडाधिकारियों के नेतृत्व में 4 उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया है। जो प्रत्येक केन्द्र पर निगरानी के साथ शरारती तत्वों पर नजर रखेंगे।


Read more...

Wednesday, January 11, 2012

Bihar TET - BETET : Candidates who were not able give TET Exam due to OMR Mistakes have to Submit Applications , But on first day of its submission they are not able to submit Applications

टीईटी : पहले दिन लौटे अभ्यर्थी

(Bihar TET - BETET : Candidates who were not able give TET Exam due to OMR Mistakes have to Submit Applications , But on first day of its submission they are not able to submit Applications)

सीतामढ़ी, संवाददाता : टीईटी विशेष परीक्षा को लेकर आवेदन जमा करने के लिए मंगलवार को पहुंचे अभ्यर्थियों को लौटना पड़ा। जानकारी के अनुसार विभाग के निर्देश के अलोक में मंगलवार से आगामी 20 जनवरी तक टीईटी परीक्षा से वंचित अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र प्राप्त किया जाना था। इसे लेकर काउंटर स्थापित किए जाने की सूचना भी दी गई थी। टीईटी परीक्षा से वंचित अभ्यर्थी अपना ओएमआर की फोटो कापी के साथ एमपी हाई स्कूल पहुंचे।
Read more...

Monday, January 2, 2012

CTET : 8.7 Lakh Candidates appearing in CTET- Central Teacher Eligibility Test

8.7 लाख अभ्यर्थी देंगे सीटीईटी परीक्षा

(CTET : 8.7 Lakh Candidates appearing in CTET- Central Teacher Eligibility Test)

वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 29 जनवरी को आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा-2012 (सीटीईटी) में इस बार लगभग नौ लाख अभ्यर्थी भाग लेंगे। बोर्ड ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए कंफर्मेशन पेज सीटीईटी.एनआइसी.इन पर अपलोड कर दिया है। अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्रों का विवरण वेबसाइट पर देख सकते हैं।
केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, तिब्बती स्कूलों व अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और चंडीगढ़ केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन विद्यालयों में कक्षा एक से 8वीं तक शिक्षक के रूप में नियुक्ति के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीटीईटी का आयोजन करता है।
Read more...

Thursday, December 29, 2011

BETET - Bihar TET - Teachaer Eligibility Test : 17th February- Upper Primary Teacher Exam, and on 18-02-2012 Special TET exam for Primary Teacher

17 फरवरी को एसटीईटी व 18 को विशेष टीईटी

(BETET - Bihar TET - Teachaer Eligibility Test : 17th February- Upper Primary Teacher Exam, and on 18-02-2012 Special TET exam for Primary Teacher)
See News -

पटना. माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 17 फरवरी 2012 को व प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की विशेष परीक्षा 18 फरवरी 2012 को आयोजित होगी। यह घोषणा शिक्षा मंत्री प्रशांत कुमार शाही ने बुधवार को एसटीईटी की समीक्षा बैठक में भाग लेने के बाद की। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में आवेदन रद्द होने के कारण छूटे हुए सवा दो लाख परीक्षार्थियों के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

वेब साइट पर एडमिट कार्ड :मंत्री पीके शाही ने बताया कि इस बार परीक्षा का एडमिट कार्ड जिलों में नहीं बांटा जाएगा। इस बार परीक्षार्थियों को शिक्षा विभाग और जिलों की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। एसटीईटी के लिए पांच सौ परीक्षा केन्द्र पूरे बिहार में बनाया गया है। परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति आयोजित करेगी।

पांच फरवरी से प्रवेश पत्र

शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर एसटीईटी का एडमिट कार्ड 5 फरवरी से 12 फरवरी 2012 तक डाउनलोड किया जा सकेगा। जबकि टीईटी के लिए यह सुविधा 12 फरवरी से 16 फरवरी 2012 तक प्रदान की जाएगी।

किसी का नहीं होगा आवेदन रद्द

एसटीईटी परीक्षा में राज्य के 4 लाख 15 हजार परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। एसटीईटी परीक्षा के लिए आमंत्रित आवेदन पत्र में 28 हजार आवेदनों को विभिन्न कारणों से रद्द कर दिया गया था। लेकिन शिक्षा मंत्री ने मानवीय आधार पर सभी अभ्यार्थियों को परीक्षा में भाग लेने की अनुमति प्रदान की है। इसके पहले भी शिक्षा मंत्री मानवीय आधार पर टीईटी परीक्षा में सवा दो लाख अभ्यार्थियों के आवेदन रद्द होने के बावजूद परीक्षा में भाग लेने की अनुमति दे चुके हैं।


News : Bhaskar News(29.12.11)


Read more...

Thursday, December 22, 2011

Bihar - TET - BHTET - Wrong Question asked in Exam Paper

बिहार टीईटी में सवाल ही गलत निकला

(Bihar - TET - BHTET - Wrong Question asked in Question Paper)

बुधवार को संपन्न हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रश्नपत्र में गलत सवाल के प्रकाशित किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। एमजी हाई स्कूल, बीहट परीक्षा केन्द्र के परीक्षार्थी प्रकाश कुमार ने दावा किया है कि, प्रश्न पत्र क्रम संख्या 5049335 के प्रश्न संख्या 45 का प्रश्न गलत था। प्रश्न था कि, एक बिजली का खम्भा 14 मीटर लंबा है तथा उसकी परछाई 10 मीटर है। यदि परिस्थिति सामान हो तो उस पेड़ की लंबाई क्या होगी, जिसकी परछाई 10 मीटर लंबी है। विकल्प में (अ) 21 मीटर (ब) 107.14 मीटर (स) 60 मीटर तथा (द) 80 मीटर।
जबकि उक्त प्रश्न का जबाब 14 मीटर होना चाहिए। लेकिन जबाब के विकल्प में 14 मीटर नहीं छपा था। उक्त छात्र ने विभाग से इस पर उचित कार्रवाई का मांग की है
**************************
Objection raise on Bihar TET Exam Paper, Wrong Question asked.
Read more...

Breaking News/ Latest News - Bihar TET - BHTET- Teacher Eligibility Test , exam result will be declared in February 2012

बिहार टीईटी : 29 लाख लोगों ने दी टीईटी परीक्षा, 7 गिरफ्तार
(Bihar TET - BHTET : 29 Lakh Candidates appeared in Exam, 7 arrested)

 बिहार में सात फर्जी अभ्यर्थियों की गिरफ्तारी सहित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी) का दूसरा दिन शांतिपूर्वक गुजरने के साथ दो दिनों तक आयोजित महापरीक्षा बुधवार को संपन्न हो गयी.
पुलिस सूत्रों ने बताया बिहार विद्यालय परीक्षा समिति और राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित टीईटी में नालंदा जिले में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे पांच, नवादा में एक और भागलपुर में एक सहित सात फर्जी परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया गया.
राज्य सरकार ने इस परीक्षा को विश्व की सबसे बड़ी परीक्षा करार दिया है, जिसमें राज्य भर से करीब 29 लाख परीक्षार्थी योग्य थे. 20 और 21 दिसंबर की परीक्षा संपन्न होने के साथ राज्य सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती दूर हुई है.
मानव संसाधन विकास विभाग में संयुक्त सचिव शिवनाथ प्रसाद ने बताया कि दो पालियों में आयोजित हुई परीक्षा में क्रमश: 91 फीसदी और 90 फीसदी अभ्यर्थियों ने भाग लिया.
उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र किसी कारण से नहीं बंट पाया और आयोजन से संबंधित किसी गड़बड़ी के कारण वंचित तथा तकनीकी कारण से आवेदन रद्द होने वाले अभ्यर्थियों को आगामी जनवरी माह में आयोजित होने वाली टीईटी में भाग लेने का मौका मिलेगा.
प्रसाद ने बताया कि जो अभ्यर्थी प्रवेश पत्र मिलने के बावजूद परीक्षा में भाग नहीं ले पाये उन्हें दोबारा परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी.
उन्होंने बताया कि आज हुई परीक्षा में प्रथम पाली में पांच लाख 76 हजार 182 और दूसरी पाली में सात लाख 83 हजार 763 परीक्षार्थी योग्य थे. 20 दिसंबर की परीक्षा में दोनों पालियों में करीब 16 लाख अभ्यर्थियों में से 92 फीसदी ने भाग लिया था.
उल्लेखनीय है कि शिक्षा का अधिकार कानून लागू होने के बाद प्राथमिक और मध्य स्कूलों के शिक्षक बनने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए टीईटी उत्तीर्ण होना अनिवार्य कर दिया गया है.
 News : Aaj Tak (aajtak.intoday.in )
Read more...

Bihar TET - BHTET - 16 lakh candidates appeared in Bihar Teacher Eligibility Test/Exam

बिहार टीईटी 16 लाख परीक्षार्थियों ने दी शिक्षक पात्रता परीक्षा,

टीईटी में शामिल हुए 90 फीसदी परीक्षार्थी

(Bihar TET - BHTET - 16 lakh candidates appeared in Bihar Teacher Eligibility Test/Exam)

 

पटना : मंगलवार को राज्य भर के 1380 केन्द्रों पर 16 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने दो बैठकों में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) दी। 95% उम्मीदवार खराब मौसम के बावजूद परीक्षा देने केंद्रों पर पहुंचे। बुधवार को बचे 13 लाख उम्मीदवारों परीक्षा में बैठेंगे। गौरतलब है कि राज्य भर में लगभग तीस लाख उम्मीदवारों को टीईटी परीक्षा में भाग लेना है। कुछ केंद्रों को छोड़कर राज्य भर में परीक्षा शांतिपूर्ण रही। मुजफ्फरपुर और औरंगाबाद जिले के दाउदनगर के चार केंद्रों पर असंतुष्ट उम्मीदवारों ने उपद्रव मचाया और परीक्षा का  बहिष्कार किया। हालांकि बाद में इन केन्द्रों पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ परीक्षा ली गयी। गौरतलब है कि प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के शिक्षकों की बहाली के लिए यह पहला चरण है। इसमें सफल अभ्यर्थियों में से ही शिक्षक नियुक्ति किये जायेंगे। इस परीक्षा के  बाद भारी संख्या में युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना है। बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड के सचिव ललन झा बताते हैं कि पटना और उसके आस-पास के 99 केंद्रों पर 2.56 लाख उम्मीदवार परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा के दौरान हर तरह की गड़बड़ी से निपटने और समन्वय स्थापित करने के लिए शिक्षा विभाग ने पटना में कंट्रोल रूम स्थापित किया है। नियंत्रण कक्ष को सीधे शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी देख रहे हैं।

********************************************

नकल करने वालों का फेल होना तय
पटना : टीईटी में यदि आपने अपने आगे-पीछे के तेज समझे जाने वाले परीक्षार्थी के उत्तर पत्रक की नकल कर ली हो तो अपना फेल होना तयशुदा मानिए। विभाग ने ऐसे नकलचियों के मंसूबे को चकनाचूर करने की व्यवस्था पहले से ही कर रखी थी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पात्रता परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र के 10 सेट तैयार किये गये थे। उसमें से चार सेट निकाले गये और उन्हें परीक्षार्थियों के बीच वितरित किया गया। इसमें यह खेल किया गया कि हर सेट में प्रश्नों का क्रम बदल दिया गया। यह व्यवस्था की गई कि परीक्षार्थियों को अलग-अलग सेट वाले प्रश्न पत्र दिये जायें ताकि वे अगल-बगल या आमने-सामने के परीक्षार्थियों की उत्तरपुस्तिका का नकल भी करें तो उन्हें नुकसान उठाना पड़े। नकलचियों पर नजर रखने के लिए वीडियोग्राफी की व्यवस्था तो की ही गई थी।
News - Jagran
 ************************
Bihar - BHTET : Result will be declared in Fabruary 2012
Read more...

Breaking News/ Latest News - Bihar TET - BHTET- Teacher Eligibility Test conducted peacefully, exam result will be declared in February 2012

बिहार टीईटी शांतिपूर्वक संपन्न, नतीजे फरवरी में

(Bihar TET - BHTET- Teacher Eligibility Test conducted peacefully, exam result will be declared in February 2012)

पटना, जागरण ब्यूरो
प्राथमिक व मध्य विद्यालय शिक्षकों के चयन के लिए आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के दूसरे और अंतिम दिन बुधवार को तकरीबन 14 लाख उम्मीदवार शामिल हुए। विशेष टीईटी परीक्षा जनवरी 2012 के अंतिम सप्ताह में आयोजित की जायेगी। दोनों परीक्षाओं के नतीजे फरवरी माह के अंत में घोषित किये जायेंगे।
शिक्षा मंत्री पीके शाही ने कहा कि जिलों से जो आंकड़े प्राप्त हुए हैं उनके मुताबिक आज प्रथम पाली में 91 प्रतिशत तथा दूसरी पाली में 90 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। राज्य भर में परीक्षा के शांतिपूर्ण होने का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। उन्होंने पर्चे आउट होने की खबर को अफवाह बताया।
श्री शाही के अनुसार टीईटी में जो उम्मीदवार उत्तीर्ण होंगे उनके नतीजे ही घोषित किये जायेंगे। ऐसे उम्मीदवारों को पास होने का सर्टिफिकेट मिलेगा, जो सात साल तक शिक्षक पद पर नियोजन के लिए वैध रहेगा।
यह पूछे जाने पर कि जो छात्र किसी वजह से टीईटी देने से चूक गये क्या उन्हें विशेष परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा, मंत्री ने कहा कि जिन उम्मीदवारों को विभागीय चूक के चलते प्रवेश पत्र नहीं मिला जांचोपरांत उन्हें यह मौका दिया जायेगा।
इस बीच टीईटी के आयोजक एससीईआरटी के निदेशक हसन वारिस ने बताया कि पूर्णिया में प्रथम व द्वितीय पाली में क्रमश: 90 व 90 प्रतिशत, अररिया में 92-92, किशनगंज में 95 व 94, कटिहार में 90-90, मुंगेर में 87-85, जमुई में 88-89, लखीसराय में 87-87, शेखपुरा में 91-90,खगड़िया में 93-94, बेगूसराय में 88.2-89, भागलपुर में 85-85, बांका में 91-90, सहरसा में 92-92, सुपौल में 95-94, मधेपुरा में 93-94, मुजफ्फरपुर में 90-90, सीतामढ़ी में 89-89, वैशाली में 95-95, मोतिहारी में 88-87, बेतिया में 92-93, शिवहर में 92-93, दरभंगा में 94-94, मधुबनी में 74-76, समस्तीपुर में 92-91, पटना में 96-91, नालंदा में 88-87,भोजपुर 89-88, रोहतास में 90-91, बक्सर में 87-88, भभुआ में 87-88, गया में 94-93, नवादा में 88-89, औरंगाबाद में 96-95, जहानाबाद में 95-94,अरवल में 94-93,सारण में 94-95, सिवान में 86-87 तथा गोपालगंज में 95 व 93 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने शिरकत की।
News : Jagran (21.12.11)
****************************
Bihar TET - BHET - Marksheet valid for 7 years.
TET exam result will be declared in February 2012.
Read more...

Tuesday, December 20, 2011

Bihar TET - BHTET 2011-12 - Teacher Eligibility Test News : 30 lakh appear in TET


Mother of all exams: 30 lakh appear in TET

 See news of Bihar TET - BHTET :

PATNA: The state education department on Tuesday held peacefully a massive teachers' eligibility test (TET) at about 1380 centers across the state with nearly three million candidates appearing in it.
It is the first step to select eligible candidates for teachers for primary and middle schools. The test, being described as the biggest-ever exercise by the NDA government, will provide jobs to a large number of people, including women, in government schools.
Read more...

Monday, December 19, 2011

Bihar TET - BHTET count down starts

बिहार टीईटी का काउंट डाउन शुरू (Bihar TET count down starts)

दरभंगा, जागरण प्रतिनिधि : प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का काउंट डाउन शुरू हो गया है। अधिकांशं अभ्यर्थियों ने प्रवेश पत्र ले लिया है। यदि आपने अभी तक प्रवेश पत्र नहीं लिया है तो जल्दी करें सोमवार के बाद प्रवेश पत्र नहीं मिलेगा। इसमें फोटो, विषय या नाम की त्रुटि है तो चिंता न करें। परीक्षा से एक घंटा पूर्व अपने निर्धारित केंद्र पर पहुंच जाएं वहीं इसका समाधान हो जाएगा। डीइओ चंद्रशेखर कुमार और नोडल अधिकारी प्रभात कुमार पंकज ने परीक्षार्थियों से हर संभव सहयोग की अपील रविवार को करते हुए कहा कि जिनका आवेदन पत्र भूलवश या अन्य कारणों से नहीं आया है जनवरी में उसी प्राप्ति रसीद पर उन्हें प्रवेश पत्र मिलेगा और वह परीक्षा दे सकेंगे।
आदर्श स्कूल में नियंत्रण कक्ष
लहेरियासराय के आदर्श मध्य विद्यालय में टीईटी के परीक्षार्थियों के लिए डीइओ ने सोमवार से नियंत्रण कक्ष खोल दिया है। कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार अपने मोबाइल 9006528335 पर उपलब्ध रहेंगे। उनके साथ मंटू चौधरी 9431415373 और अरूण कुमार राम 9835865798 व रंजन कुमार 9431443086 और अशोक महतो 9431253231 पर अभ्यर्थियों की सहायता करेंगे।
आधा घंटे पहले मिलेगा प्रवेश
परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में मात्र आधा घंटा पहले प्रवेश मिल सकेगा। किसी प्रकार का विलंब न हो इससे बचने के लिए उन्हें एक घंटा पहले ही पहुंच जाना चाहिए। विकलांग अभ्यर्थियों को परीक्षा अवधि में पंद्रह मिनट का समय अधिक मिलेगा। ऐसा निर्देश केंद्राधीक्षकों को दे दिया गया है।
News : Jagran (19.12.11)
*******************************************

टीईटी परीक्षा केन्द्रों के लिए दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त

शिवहर, जासं : जिले में टीईटी परीक्षा के लिए पांच केन्द्र बनाए गए हैं। डीएम जयमंगल सिंह ने सभी केन्द्रों के लिए दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्त कर दी। स्थानीय नवाब उच्च विद्यालय केन्द्र पर एक हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। यहां शिवहर सीओ नवीन कुमार चौधरी को बतौर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त की गई है। प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय स्थित परीक्षा केन्द्र पर 500 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कार्यपालक दंडाधिकारी विमला कुमार को दंडाधिकारी के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है। आदर्श मध्य विद्यालय स्थित परीक्षा केन्द्र पर 400 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिस केन्द्र पर पुरनहिया के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रविन्द्र कुमार सिंह को दंडाधिकारी के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है। कुशहर उच्च विद्यालय स्थित परीक्षा केन्द्र पर 750 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिस केन्द्र पर पिपराही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मो.उस्मान को दंडाधिकारी के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है। तरियानी प्रखंड के फतहपुर उच्च विद्यालय स्थित परीक्षा केन्द्र पर 750 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिस केन्द्र पर डुमरीकटसरी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधाकर ठाकुर को दंडाधिकारी के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है। साथ ही शहर के तीन परीक्षा केन्द्र नवाब उच्च विद्यालय, प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय, आदर्श मध्य विद्यालय स्थित केन्द्र के लिए सांख्यिकी पर्यवेक्षक शैलेन्द्र कुमार को गश्ती दंडाधिकारी के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है। कनीय अभियंता फजले अकरम को कुशहर व फतहपुर स्थित परीक्षा केन्द्र के लिए गश्ती दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति किया गया है।
News : Jagran (18.12.11)
Read more...