17 फरवरी को एसटीईटी व 18 को विशेष टीईटी
पटना. माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 17 फरवरी 2012 को व प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की विशेष परीक्षा 18 फरवरी 2012 को आयोजित होगी। यह घोषणा शिक्षा मंत्री प्रशांत कुमार शाही ने बुधवार को एसटीईटी की समीक्षा बैठक में भाग लेने के बाद की। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में आवेदन रद्द होने के कारण छूटे हुए सवा दो लाख परीक्षार्थियों के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
वेब साइट पर एडमिट कार्ड :मंत्री पीके शाही ने बताया कि इस बार परीक्षा का एडमिट कार्ड जिलों में नहीं बांटा जाएगा। इस बार परीक्षार्थियों को शिक्षा विभाग और जिलों की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। एसटीईटी के लिए पांच सौ परीक्षा केन्द्र पूरे बिहार में बनाया गया है। परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति आयोजित करेगी।
पांच फरवरी से प्रवेश पत्र
शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर एसटीईटी का एडमिट कार्ड 5 फरवरी से 12 फरवरी 2012 तक डाउनलोड किया जा सकेगा। जबकि टीईटी के लिए यह सुविधा 12 फरवरी से 16 फरवरी 2012 तक प्रदान की जाएगी।
किसी का नहीं होगा आवेदन रद्द
एसटीईटी परीक्षा में राज्य के 4 लाख 15 हजार परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। एसटीईटी परीक्षा के लिए आमंत्रित आवेदन पत्र में 28 हजार आवेदनों को विभिन्न कारणों से रद्द कर दिया गया था। लेकिन शिक्षा मंत्री ने मानवीय आधार पर सभी अभ्यार्थियों को परीक्षा में भाग लेने की अनुमति प्रदान की है। इसके पहले भी शिक्षा मंत्री मानवीय आधार पर टीईटी परीक्षा में सवा दो लाख अभ्यार्थियों के आवेदन रद्द होने के बावजूद परीक्षा में भाग लेने की अनुमति दे चुके हैं।
News : Bhaskar News(29.12.11)
120 no female genral ka kya chance hai friend please inform me.
ReplyDelete120 no female genral ka kya chance hai friend please inform me.
ReplyDeletekoi chance nahin hai kyonki yeh sabhi sarkar ki fanse thi jisme kisi ko koi chance nahin milane wala
ReplyDeletetet jo 18 feb ko hone wala h woh kya hai. aur SCET k history/soc sc k lia kya syllabus hai
ReplyDelete