टीईटी : पहले दिन लौटे अभ्यर्थी
(Bihar TET - BETET : Candidates who were not able give TET Exam due to OMR Mistakes have to Submit Applications , But on first day of its submission they are not able to submit Applications)
सीतामढ़ी, संवाददाता : टीईटी विशेष परीक्षा को लेकर आवेदन जमा करने के लिए मंगलवार को पहुंचे अभ्यर्थियों को लौटना पड़ा। जानकारी के अनुसार विभाग के निर्देश के अलोक में मंगलवार से आगामी 20 जनवरी तक टीईटी परीक्षा से वंचित अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र प्राप्त किया जाना था। इसे लेकर काउंटर स्थापित किए जाने की सूचना भी दी गई थी। टीईटी परीक्षा से वंचित अभ्यर्थी अपना ओएमआर की फोटो कापी के साथ एमपी हाई स्कूल पहुंचे।
जहां जानकारी मिली थी कि तीन काउंटर खोले गए है। बीइपी परिसर व एमपी हाई स्कूल का कोना-कोना छान मारे लेकिन काउंटर नहीं मिला। अंत में करीब दो दर्जन अभ्यर्थी बैरन लौट गए। राजद विश्वविद्यालय छात्र उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि आवेदन पत्र प्राप्ति को लेकर अखबार के माध्यम से डीईओ ने मंगलवार से तीन काउंटर खोले जाने की बात कही थी। इसके बाद भी काउंटर नहीं खोले गए थे। जिससे अभ्यर्थियों में रोष व्याप्त है।
News : Jagran (10.1.12)