/* remove this */
Showing posts with label Breaking News. Show all posts
Showing posts with label Breaking News. Show all posts

Wednesday, November 25, 2015

आमिर खान को पलटी मारने की वजह भी थी - लोकप्रियता तेजी से घटी, स्नैपडील को भी झटका झेलना पढ रहा है

देश में मोदी राज  में कितने दंगे हो  रहे हैं जो असहिष्णुता बढ़ रही है जबकि इस से पहले असम के दंगे हुए और तमाम दंगे होते रहे तब ये सब बोलने वाले कहाँ थे 

आमिर खान इत्यादि हिंदुस्तान में असहिष्णुता पर बोल रहे हैं , वे इस्लामिक शरिया कानून पर क्यों नहीं बोलते,

इस समय पहली बार देश अमन चैन से जी रहा है , छोटा राजन को पकड़ कर लाया गया । 

हालाँकि काला धन मामले पर राम देव अब चुप हैं , जो की पहले रातों रात काला धन पर कानून बनाने को कहते थे , कहते थे की काला धन को राष्ट्रिय संपत्ति घोषित कर दो , लेकिन वह अब क्यों नहीं हो रहा । 


गैस / पेट्रोल अब क्यों नहीं सस्ते हो रहे , जबकि पहले कच्चे तेल का दाम बहुत ज्यादा था , और अब तो कम हुआ है । 

बी जे पी मजबूत जनलोकपाल को सपोर्ट करती थी , लेकिन अब मौन है 

जो भी आमिर खान इत्यादि हिंदुस्तान में असहिष्णुता पर बोल रहे हैं , वे इस्लामिक शरिया कानून पर क्यों नहीं बोलते,
उसके  बाद  आमिर को सहिष्णुता पर अच्छा जवाब मिलेगा , ऐसे ही पत्रकार इत्यादि बोलें तब पता चलेगा की कहाँ सहिष्णुता है कहाँ असहिष्णुता है 

कुछ लोग मोदी विरोधी हैं तो बस उनको हर जगह मोदी विरोध ही दिखता है 




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें...http://7joke.blogspot.com
Read more...

आमिर खान ने मारी पलटी , ना मैं और ना ही मेरी पत्नी ये देश छोड़ेंगे: आमिर खान

आमिर खान ने मारी पलटी , कहा की मैंने कोई देश छोड़ने की बात नहीं कही और न कोई इरादा है,
नाराज लोगों ने कहा था की अपनी बीवी की साथ इराक , सीरिया , सऊदी अरेबिया चले जाओ\, जहाँ तुम शरिया कानून के साथ आराम की जिंदगी जियो ,
क्यूंकि फ़्रांस के लोग तुम्हे घुसने नहीं देंगे , अमरीका में तुम्हारे कपडे उतरवा लेंगे , और रूस वाले दिवाली के पटाखे तुम पर फोड़ेंगे 


ना मैं और ना ही मेरी पत्नी ये देश छोड़ेंगे: आमिर खान

नई दिल्ली: देश के माहौल पर फिल्म अभिनेता आमिर खान के बयान को लेकर हंगामा मचा हुआ है. इस पर आमिर खान ने पहली बार सफाई दी है. आमिर ने कहा है कि ना मैं ना ही मेरी पत्नी ये देश छोड़कर जाएंगे.
ये है आमिर खान का पूरा बयान
सबसे पहले मैं एक बात साफ करना चाहूंगा ना मेरा, ना मेरी पत्नी का ये देश छोड़ने का कोई इरादा नहीं है. ना हमारा ऐसा कोई इरादा था, ना है और ना रहेगा. जो कोई भी ऐसी बात फैलाने की कोशिश कर रहा है उसने या तो मेरा इंटरव्यू नहीं देखा, या जानबूझकर गलत फहमी फैलाना चाह रहा है. भारत मेरा देश है, मैं उससे बेइन्तहा प्यार करता हूं और ये मेरी सरज़मीन है.

दसरी बात, इंटरव्यू के दौरान जो भी मैंने कहा है मैं उस पर अटल हूं. जो लोग मुझे देशद्रोही कह रहे हैं. उनसे मैं कहूंगा कि मुझे गर्व है अपने हिन्दुस्तानी होने पर, और इस सच्चाई के लिए मुझे किसी इजाजत की जरूरत नहीं. और ना ही किसी के सर्टिफिकेट की. जो लोग इस वक्त मुझे भद्दी गालियां दे रहे हैं क्योंकि मैंने अपने दिल की बात कही है. उनसे मैं इतना कहना चाहूंगा कि मुझे बड़ा दुख है कि मेरा कहा सच साबित कर रहे हैं.
उन सारे लोगों का मैं शुक्रिया अदा करना चाहूंगा जो आज इस वक्त मेरे साथ खड़े हैं. हमें हमारे इस खूबसूरत और बेमिसाल देश की खूबसूरत चरित्र को सुरक्षित रखना है. हमें सुरक्षित रखना है इसकी एकता को अखंड़ता को.. इसकी विविधिता को.. इसकी सभ्यता और संस्कृति को.. इसके इतिहास को.. इसके अनेकता वाद के विचार को.. इसके विविध भाषाओं को ..इसके प्यार को.. इसके संवेदनशीलता को.. इसके जज्बाती तख्त को...
अंतिम में, मैं रबिन्द्रनाथ टैगोर की एक कविता दोहरा चाहूंगा. कविता नहीं बल्कि ये एक प्रार्थना है.
जहां उड़ता फिरे मन बेखौफ

और सर हो शान से उठा हुआ,
 जहां ज्ञान हो सबके लिए बेरोकटोक बिना शर्त रखा हुआ,
 जहां घर की चौखट सी छोटी सरहदों में ना बंटा हो जहान,
 जहां सच की घेराइयों से निकले हर बयान
 जहां बाजुएं बिना थके लकीरें कुछ मुक्म्मल तराशें
 जहां सही सोच को धुंधला न पाए उदास मुर्दा रवाएतें
 जहां दिलों दिमाग तलाशें नए खयाल
और उन्हें अंजाम दे ऐसे आजादी के स्वर्ग में,
ऐ भगवान, मेरे वतन की हो नई सुबह.




Read more...

सीरिया से भागने की कोशिश कर रही IS की पोस्टर गर्ल को आतंकियों ने पीटकर मार डाला

सीरिया से भागने की कोशिश कर रही IS की पोस्टर गर्ल को आतंकियों ने पीटकर मार डाला


रक्का. आतंकी संगठन आईएसआईएस की पोस्टर गर्ल समरा केसिनोविक (17) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। समरा को सीरिया में उस वक्त मार डाला गया, जब वह आतंकियों के चंगुल से भागने की कोशिश कर रही थी। बता दें कि समरा और उसकी दोस्त सबीना सेलिमोविक अप्रैल 2014 से आईएस की पोस्टर गर्ल के तौर पर नजर आती थीं। दोनों को आतंकी संगठन के कई पोस्टरों में देखा गया था।






द लोकल (न्यूजपेपर) के मुताबिक, रक्का में ट्यूनीशिया की एक महिला समरा और सबीना के साथ रहती थी। बताया जा रहा है कि वह महिला किसी तरह आईएसआईएस छोड़ कर भाग आई है। उसी ने दोनों लड़कियों की मौत की जानकारी दी।
कैसे आईएसआईएस में हुई थी शामिल?
> इस साल की शुरुआत में यूनाइटेड नेशन्स के अधिकारियों ने कहा था कि विएना में घर से भागने वाली दो ऑस्ट्रियन लड़कियां आईएसआईएस ज्वाइन कर चुकी हैं।
> वे सीरिया में आतंकियों के लिए पोस्टर गर्ल के तौर पर काम कर रही थीं।
> यूएन के अफसरों के मुताबिक, इनमें से एक लड़की सबसे पहले तुर्की की राजधानी अंकारा प्लेन से पहुंची थी।
> इसके बाद वह तुर्की के साउथ रीजन में अदाना गई। यहां से वह फिर सीरिया चली गई।
कैसे आई थी सुर्खियों में?
> सोशल मीडिया पर पिछले महीनों समरा की कई ऐसी फोटोज आईं, जिनमें वह एक-47 राइफल लिए खड़ी है। 
> उसके आगे-पीछे आतंकी भी खड़े नजर आ रहे हैं। 
> बताया जा रहा है कि वह आतंकी संगठन में लड़ाकों की भर्ती के लिए भी काम करती थी।
यूएन के एक्सपर्ट का क्या कहना है?
यूनाइटेड नेशन्स के सिक्युरटी काउंटर-टेररिज्म कमेटी के सीनियर एक्सपर्ट डेविड सहारिया ने कहा, ''हमें जानकारी मिली है कि 15 साल की एक लड़की सीरिया में मारी जा चुकी है। एक लड़की सीरिया में लड़ाई के दौरान मारी गई थी, जबकि दूसरी अभी तक गायब थी। समझा जा रहा है कि यही दूसरी वाली लड़की है, जिसकी मौत की खबर आ रही है

Read more...

Breaking News आमिर के देश वासियों के साथ भद्दे मजाक ने देश वासियों को झकझोरा , सोशल मीडिया बड़ी बहस , ए आर रेहमान , डायरेक्टर कबीर खान आमिर के बचाव में आये ,

Breaking News आमिर के देश वासियों के साथ भद्दे मजाक ने देश वासियों को झकझोरा , सोशल मीडिया  बड़ी बहस , ए आर रेहमान , डायरेक्टर कबीर खान आमिर के बचाव में आये ,
रेहमान ने कहा की आमिर का बयान सही , उन्होंने भी झेली असहिष्णुता , अनुपम खेर ने किया पलटवार - कहा की जो देश आमिर को प्यारा लगता है वहां चले जाएँ , हमें तो सारे जहान से अच्छा हिंदुस्तान लगता है 



आमिर बड़े अभिनेता उनकी बात सुने सरकार: मुलायम सिंह

>>> अब असहिष्णुता पर AR रहमान बोले- जो आमिर खान ने कहा वो मेरे साथ भी हो चुका है

कबीर खान ने कहा, 'मैं विश्वास करता हूं कि देश में असहिष्णुता का स्तर दिनों दिन बढ़ रहा है. जिस तरह से लोग बात हमले बोल रहे हैं और दूसरों को लेकर अपनी राय देते हैं, उससे यह साफ जाहिर होता है.'



अभिनेता आमिर खान के बयान को लेकर बॉलीवुड में भी दो धड़े बनते दिख रहे हैं. एक ओर जहां अनुपम खेर, परेश रावल जैसे लोग उनके बयान का विरोध कर रहे हैं तो वहीं संगीतकार ए. आर. रहमान और निर्देशक कबीर खान ने अलग बात कही है.
ए.आर. रहमान ने कहा कि वह आमिर खान की बात से इत्तेफाक रखते हैं और इस बात का समर्थन करते हैं कि देश में असहिष्णुता बढ़ी है.

'आमिर से सहमत हूं'
ऑस्कर विजेता संगीतकार ने कहा कि उन्हें भी कुछ महीने पहले उसी स्थिति का सामना करना पड़ा है, जिससे आमिर खान गुजरे हैं. गोवा की राजधानी पणजी में मौजूद रहमान ने कहा, 'आमिर खान के बयान का मैं समर्थन करता हूं. उन्होंने जो कहा है वह पहले मेरे साथ भी हो चुका है.'

डायरेक्टर कबीर खान ने भी किया बचाव
वहीं, फिल्म डायरेक्टर कबीर खान ने भी आमिर खान का समर्थन किया है. कबीर खान ने कहा, 'मैं विश्वास करता हूं कि देश में असहिष्णुता का स्तर दिनों दिन बढ़ रहा है. जिस तरह से लोग बात हमले बोल रहे हैं और दूसरों को लेकर अपनी राय देते हैं, उससे यह साफ जाहिर होता है.'

उन्होंने कहा, 'मैं यह नहीं कह रहा कि देश असहिष्णु हो गया है. मेरा मानना है कि माहौल असहिष्णु है. आमिर खान के बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. वह देश छोड़ने की बात नहीं कह रहे, उन्होंने अपने मन की बात सामने लाई है.'






सऊदी अरेबिया में शरिया कानून के तहत संगीत पर पाबंदी है , मूवी थेयटर पर बैन है । 

वास्तव में यह इस देश का दुर्भाग्य है की आमिरखान ने  बगैर किसी आपबीती के आपत्ति जनक मूर्खता पूर्ण बयान देकर सारे देश का मजाक उड़ा डाला । 

विरोध में स्नैपडील को मोबाईल से अनलोड /हटा कर  कर ब्रेण्ड इसके ब्रांड अम्बेस्डर आमिर के बयान का विरोध कर रहे हैं लोग । 
कई लोग कसमे खा रहे हैं की आमिर खान की कोई मूवी नहीं देखेंगे । 


वहीँ केजरीवाल , मुलायम सिंह और तथाकथित सेक्युलर पार्टियां आमिर के बयान के साथ दिखाई दे रहे हैं , और सरकार को उनकी बात सुनने को कह रहे हैं । 
Read more...

Tuesday, November 24, 2015

Breaking News : आमिर डर रहे हैं तो UP आ जाएं: श‍िवपाल

Breaking News : आमिर डर रहे हैं तो UP आ जाएं: श‍िवपाल







आमिर खान की पत्नी किरण राव देश के मौजूदा वातावरण में खुद को असुरक्षित महसूस करते हुए बच्चों को लेकर इतनी चिंतित हैं कि देश छोड़कर जाना चाहती हैं। अभिनेता ने सोमवार शाम यह खुलासा किया और इसके साथ ही देश में बहस छिड़ गई है

**********************************
Aamir Khan Ko Kis Se Dar Hai, Jab Amar Javan Jyoti - Aazad Medan Park, Mumbai Main Gadeeyan Todee Gayee, Aur Amar Javan Jyoti Par Talvar Se Prhaa Kiya Ja Raha Tha, Tab Kahan Thee Ashisnutaa. Unki Biwi Bachhon ko Kis Se Khatraa Hai, Aur Kon Se Desh Jana Chahate Hain




**********************************


> Gyanendra Chaturvedi
आमिर का बयान बिल्कुल बकवास और पब्लिसिटी स्टंट है। हिंदुस्तान में मुसलमान जितना महफूज़ है, उतना दुनिया के किसी दूसरे मुल्क में नहीं है।
**************************************
> Neha Kashyap
जिस मुल्क ने तुम्हें सिर आखों पर बैठाया, आज वही तुम्हें असहिष्णु नजर आ रहा है? आमिर अगर ऐसा ही है तो एक बार उन मुल्कों में घूम आइये, जहां शरीयत कानून लागू है। जहां नाच गाना और फिल्मी संगीत को हराम समझा जाता है। वहां तुम्हारे बच्चों के हाथों में किताबों की जगह बंदूकें थमा दी जाएंगी, तब तुम्हें समझ में आएगा कि असहिष्णुता क्या होती है?
**********************************

>Tarak Dhinga
मेरी पत्नी कहती है भारत छोड़ कर बाहर चलते हैं, वो बच्चों को लेकर चिंतित रहती है। पिछले 8 महीनों से असहिष्णुता बढ़ी है - आमिर खान । ये तो बताओ जाने के लिए ऑप्शन क्या क्या हैं ??? - अमेरिका तलाशी में ही समझा देगा...फ़्रांस वाले तो अब घुसने भी नहीं देंगें...रूस और चाइना में तुम मुंह नहीं खोल पाओगे...पाकिस्तान, सीरिया, अफगानिस्तान बांग्लादेश मैडम जाना नहीं पसंद करेंगीं...। समझ लो आपका इंडिया के सिवाय पापी पेट भी कहीं और भरने वाला नहीं..।

> Wasim Khan
मैं अमन पसंद हूँ , मेरे शहर में दंगा रहने दो...
लाल और हरे में मत बांटो, मेरी छत पर तिरंगा रहने दो....



Read more...

Wednesday, November 18, 2015

आई एस आई एस (ISIS) ने अब चीन चीन और नॉर्वे के बंधकों का क़त्ल कर दिया

Breaking News आई एस आई एस (ISIS)  ने अब चीन चीन और नॉर्वे के बंधकों का क़त्ल कर दिया 
और अब चीन और नॉर्वे से भी दुश्मनी मोली 



ISIS Kills Norwegian And Chinese Hostages: Who Are Islamic State Victims Fan Jinghui And Ole Johan Grimsgaard



The Islamic State took credit for the murder of two hostages Wednesday, a Norwegian and a Chinese national, who the terror group has been holding on to since at least September. The announcement came in ISIS’s latest English-language magazine, which included an image of the dead bodies of the two men, according to the Associated Press.

The caption underneath the photo of the two corpses read that they were “executed after being abandoned by kafir nations and organizations.” For the Islamic State, “kafir” means “infidel.”

The terrorist group boasted in September that they were in possession of two male hostages who they said were up for sale. The hostages appeared in that issue of the online magazine produced by the terrorist group, known as Dabiq. The two prisoners were pictured in yellow jumpsuits with the words “FOR SALE” written below.

Those two men were subsequently identified. The Norwegian being held was a 48-year-old from Oslo named Ole Johan Grimsgaard. The Chinese hostage was a 50-year-old from Beijing named Fan Jinghui. The circumstances surrounding their capture are not currently known.

The executions come less than a week after the deadly coordinated attacks in Paris Friday in which 129 people were killed and hundreds of others were injured. The Islamic State took credit for those attacks, and the French military has since taken on a more aggressive stance toward the terror group, intensifying their air strikes on the group.

ISIS has become well known for their executions, and has conducted several high-profile murders of their hostages. That includes journalist James Foley, who was murdered on camera in August 2014. A hooded ISIS militant was seen in that video beheading Foley, who was on his knees in the desert.  Several other international citizens have since been killed by the terrorist group in the Middle East.
Read more...

Tuesday, November 17, 2015

मुसलमानों के लिए भारत से बेहतर कोई देश नहीं है: मौलाना मदनी

मुसलमानों के लिए भारत से बेहतर कोई देश नहीं है: 


मौलाना मदनी



देश में मुसलमानों के सबसे बड़े संगठन जमीयत-ए-उलेमा हिंद ने पेरिस पर हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए मंगलवार को कहा कि इस्लाम में क्रिया की प्रतिक्रिया की कोई जगह नहीं है और इस्लाम के नाम पर मासूमों की हत्याएं करना, इस्लाम के नाम का दुरुपयोग करना है। जमीयत ने ऐलान किया कि वह देश के सभी प्रमुख शहरों में बुधवार को आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन करेगी।


मौलाना महमूद मदनी ने असहिष्णुता को लेकर चल रही बहस के बीच कहा कि मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ कहना चाहूंगा कि मुसलमानों के लिए भारत से बेहतर कोई देश नहीं है। मौलाना मोहम्मद मदनी ने कहा कि आतंकवाद की कड़ी निंदा करनी चाहिए और हर किसी को इसके खिलाफ खड़ा होना होगा

जमीयत के महासचिव मौलाना महमूद मदनी ने यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बेहद अफसोस की बात है कि कुछ ‘तत्व’ जाने अनजाने में आतंकवादियों को जिहादी मानते हुए उनका रिश्ता इस्लाम से जोड़ देते हैं। जिहाद तो सकारात्मक काम है जो फसाद को खत्म करने के लिए होता है न कि बेकसूरों की जान लेने के लिए। उन्होंने कहा कि हम पेरिस, तुर्की और लेबनान में आतंकी गतिविधियों की कड़ी निंदा करते हैं और इनका शिकार हुए पीड़ितों और उनके परिजनों के साथ पूरी हमदर्दी और संवेदना व्यक्त करते हैं।

मदनी ने कहा कि जमीयत-ए-उलेमा हिंद देश के प्रमुख शहरों में कल आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन करेगी और जो इसके पीड़ित हैं उनसे हमदर्दी और संवेदना व्यक्त करने के लिए जुलूस निकालेगी। मदनी ने कहा कि इस्लाम के नाम पर जो भी मासूमों को मार रहे हैं, वो इस्लाम के नाम का दुरूपयोग कर रहे हैं क्योंकि इस्लाम किसी को मारने की इजाजत नहीं देता है।
उत्तर प्रदेश के मंत्री आजम खान पर पूछे गए सवाल पर मदनी ने खान के बयान से असहमति जताते हुए कहा कि क्रिया की प्रतिक्रिया या प्रतिक्रिया की फिर प्रतिक्रिया को जायज नहीं ठहराया जा सकता है। उन्होंने कुरान की एक आयात पढ़ उसका तजरुमा कर बताया कि कुरान में कहा गया है कि अगर किसी ने किसी को मारा या फसाद फैलाया तो उसने पूरी मानवता का कत्ल किया है। आतंकवादियों को हथियारों की आपूर्ति पर मदनी ने कहा कि जबतक बड़े देश आतंकवाद की सरपरस्ती बंद नहीं करते हैं तब इसका खात्मा नहीं किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने मुसलमानों के लिए दुनिया भर में कष्टदायक हालत पैदा किए हैं और आतंकवादी घटनाओं को इस्लाम पर हमला करने का बहाना बना लिया गया है। यूरोप और अमेरिका में सीरियाई शरणार्थियों को लेकर चल रही बहस की पृष्ठभूमि में मदनी ने कहा कि हालिया आतंकी घटनाओं ने शरणार्थियों के लिए संदेह का माहौल पैदा किया है। मानवता के नाते यह समझना जरूरी है कि आतंक की घटनाओं को अंजाम देने वाला अपराधी है ना कि पनाह की तलाश करता कोई शरणार्थी


Read more...

Monday, November 16, 2015

UPTET SARKARI NAUKRI Biggest Breaking News - शिक्षामित्रों से सहानुभूति लेकिन कानून नहीं बदलेगा: केंद्र सरकार -

UPTET SARKARI NAUKRI   Biggest Breaking News - शिक्षामित्रों से सहानुभूति लेकिन कानून नहीं बदलेगा: केंद्र सरकार  





लखनऊ, निज संवाददाता First Published:16-11-2015 08:26:11 PMLast Updated:16-11-2015 08:26:11 PM
Image Loading
केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री प्रो. राम शंकर कठेरिया ने कहा है कि शिक्षामित्रों के साथ केंद्र सरकार की सहानुभूति है लेकिन 'शिक्षा का अधिकार अधिनियम' में कोई बदलाव नहीं होगा। 

उन्होंने सोमवार को यहां कहा कि हाईकोर्ट के आदेश को ध्यान में रखते हुए रास्ता निकालने का प्रयास कर रहे हैं। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय की एक संगोष्ठी के मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र प्रदेश सरकार से लगातार संपर्क में है। 


राज्य विश्वविद्यालयों में खाली पड़े पदों को भरने के सवाल पर कहा कि उनकी सरकार की यह प्राथमिकता है। इस दिशा में प्रयास कर रहे हैं कि जल्द पद भर दिए जाएं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी मानना है कि बिना योग्य शिक्षक और सभी रिक्त पदों के भरे बिना शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार नहीं हो सकता है।

News Source : Live Hindustan

 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

Breaking News : बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी का आरोप, राहुल ने साल 2003 में खुद को बताया था ब्रिटिश राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता खत्म की जाए: सुब्रमण्यम स्वामी

Breaking News : बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी का आरोप, राहुल ने साल 2003 में खुद को बताया था ब्रिटिश

राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता खत्म की जाए: सुब्रमण्यम स्वामी




>>>>> मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक स्वामी ने अपने आरोपों के सबूत के तौर पर उन्होंने ब्रिटेन से हासिल कुछ दस्तावेज भी मीडियाकर्मियों को दिखाए और कहा कि इनमें एक ऐसी ब्रिटिश कंपनी का रिकार्ड भी हैं, जिसमें गांधी की 65 फीसदी हिस्सेदारी है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2006 में गांधी ने ब्रिटेन के आयकर विभाग में रिर्टन भी भरा था जो इस बात का एक और पुख्ता सबूत है कि वह ब्रिटेन के नागरिक हैं और वहां की कंपनियों में हिस्सेदार हैं



उन्होंने कहा कि ये सारे प्रमाण उन्होंने लंदन में रहकर खुद इकठ्ठा किए हैं, इसलिए इनके संदिग्ध होने का कोई सवाल पैदा नहीं होता। भाजपा नेता ने एक दिन पहले ही ट्विटर पर कहा था कि आज के संवाददाता सम्मेलन में वह राहुल गांधी के सबंध में कुछ ऐसा बड़ा खुलासा करने वाले हैं, जिससे भारतीय राजनीति में एक बड़ा बदलाव आ सकता है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला है। स्वामी ने सोमवार को कहा कि राहुल गांधी के पास ब्रिटेन की भी नागरिकता है। इसलिए उनकी भारत की नागरिकता खत्म होनी चाहिए। एक संवाददाता सम्मेलन में राहुल पर नागरिकता के सबंध में गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पास इस बात के दस्तावेजी प्रमाण मौजूद हैं कि कांग्रेस उपाध्यक्ष भारत के साथ ही ब्रिटेन की नागरिकता भी रखे हुए हैं जो पूरी तरह असंवैधानिक है।



क्या आरोप लगाए स्वामी ने?
>स्वामी ने सोमवार को यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री को लिखी अपनी चिट्ठी की कॉपी बांटी। साथ ही राहुल पर लगाए गए आरोपों के सबूत के तौर पर ब्रिटेन की एक कंपनी ‘ब्लैकॉप्स लिमिटेड’ के दस्तावेज मीडियाकर्मियों को दिखाए। स्वामी ने कहा कि यह कंपनी खाेलने के लिए राहुल ने 2003-2006 के दौरान खुद को ब्रिटेन का नागरिक बताया था। उन्होंने कहा कि कंपनी खाेलने के लिए राहुल ने अपनी डेट ऑफ बर्थ का सही ब्योरा दिया। साथ ही यह भी कहा था कि वह ब्रिटेन के नागरिक हैं।
>स्वामी ने पीएम से रिक्वेस्ट की है कि राहुल गांधी की ओर से ब्रिटेन की कंपनी को दिए गए ब्याेरे की सच्चाई का पता लगाया जाए। अगर यह सही पाया जाता है तो उनकी भारतीय नागरिकता रद्द करने के साथ संसद की सदस्यता भी खत्म कर दी जाए।

>स्वामी के मुताबिक, कांग्रेस उपाध्यक्ष ने जो किया है, वह भारतीय संविधान के खिलाफ है इसलिए प्रधानमंत्री को इस मामले काे गंभीरता से लेना चाहिए। स्वामी ने यह भी कहा कि वे इस मामले की जानकारी लोकसभा अध्यक्ष को भी देंगे और उनसे रिक्वेस्ट करेंगे कि इसे संसद की आचार समिति के सामने उठाया जाए।



Read more...

Sunday, November 15, 2015

मुसलमान होकर भी पढ़ाते संस्कृत, पीएम नरेंद्र मोदी हैं फैन

मुसलमान होकर भी पढ़ाते संस्कृत, पीएम नरेंद्र मोदी हैं फैन



जयपुर। अपनी काबलियत से अलवर के इमरान खान रातों-रात पूरी दुनिया में हीरो बन गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के वेम्बले स्टेडियम में हजारों भारतीयों के बीच में इमरान की तारीफ यूं ही नहीं की। उन्होंने यूं ही नहीं कहा कि अलवर के इमरान में मेरा पूरा हिंदुस्तान बसता है। इमरान ने ऐसा कुछ कर डाला, जिसे जानकर हैरानी तो होगी ही। वह राजस्थान के अलवर के छोटे से गांव खारेडा के रहने वाले हैं। वह संस्कृत के अध्यापक हैं।
उनके पास कंप्यूटर या सॉफ्टवेयर संबंधी कोई डिग्री नहीं है और न ही उन्होंने किसी प्रकार की ऐसी कोई ट्रेनिंग ली है, जिससे उन्हें कंप्यूटर का ज्ञान हो। लेकिन किताबों से ज्ञान लेकर उन्होंने वेबसाइट के साथ ही एक-एक कर अब तक 52 एप बना दिए। इमरान के हाथों से बनाए गए 52 एप को ढेरों लोग डाउनलोड भी कर चुके हैं। यही नहीं, तीन करोड़ से ज्यादा विजिटर इमरान के एप पर नजर भी रखे हुए हैं। वह इस पर 2012 से काम कर रहे हैं। इमरान को अलवर बीएसएनएल के जीएम ने बधाई दी और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से बात भी कराई। प्रसाद ने उन्हें को फोन पर बधाई दी।
बेटी तानिया बना रही है डिजाइन
इमरान की बेटी तानिया ने बताया कि वह पापा के ऐप बनाए जाने से परेशान थी, लेकिन जब खुद भी उसमें रुचि लेने लगी तो मजा आने लगा। फिर उसी ने बाकी के ऐप को डिजाइन करना शुरू कर दिया। तानिया अभी 10वीं कक्षा में पढ़ रही है और इमरान ने उसे भी मोबाइल एप्लीकेशन की दुनिया में पहुंचा दिया और अब वह साइंटिस्ट बनने की दिशा में कदम बढ़ा रही है।


Read more...

उत्तर प्रदेश में महागठबंधन की सम्भावना : अखिलेश BJP को हराने के लिए बना सकते हैं महागठबंधन: अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश में महागठबंधन की सम्भावना  : अखिलेश



BJP को हराने के लिए बना सकते हैं महागठबंधन: अखिलेश यादव



बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जोरदार जीत के बाद उत्तर प्रदेश में भी ऐसा ही गठजोड़ बनाने को लेकर जारी चर्चाओं के बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बयान देते हुए कहा कि राज्य में वर्ष 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव में यूपी में भी ऐसा महागठबंधन बन सकता है।




सेमेरियावां में एक विवाह समारोह में शामिल होने आए यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में प्रदेश में महागठबंधन के गठन की सम्भावना से इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि इस महागठबंधन में सपा के साथ और कौन-कौन से दल शामिल हो सकते हैं।
पहले भी सपा मंत्री दे चुके हैं संकेत

उल्लेखनीय है कि अखिलेश यादव सरकार के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री शिवपाल ने हाल ही में कहा था "हम बिहार में सिर्फ 50 सीटों पर चुनाव लड़े थे। हमें तैयारी के लिए समय भी कम मिला, लेकिन फिर भी वोट मिले। यूपी में भी बिहार की तर्ज पर महागठबंधन का प्रयोग किया जाएगा। विधानसभा चुनाव-2017 के लिए हम समाजवादी विचारधारा वाली सभी धर्मनिर्पेक्ष दलों को अपने साथ जोड़कर \'समाजवादी परिवार\' बनाएंगे।
उनके साथ ही प्रदेश के राज्यमंत्री फरीद महफूज किदवई ने आगामी विधानसभा चुनाव में सपा और बसपा के महागठबंधन की ख्वाहिश जाहिर करते हुए कहा था कि वह इसके लिये दुआ करते हैं। उन्होंने कहा था कि अगर ये दो दल मिल गये तो भाजपा की हार तय है।



विकास को बताया चुनाव का मुद्दा

अखिलेश ने कहा कि बिहार की जनता ने विधानसभा चुनाव में जनादेश के जरिये यह संदेश दिया है कि अब सिर्फ विकास ही एकमात्र मुद्दा है। सपा साल 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव भी विकास के मुद्दे पर लड़ेगी।
कांग्रेस, रालोद ने भी जताई महागठबंधन की इच्छा
उत्तरप्रदेश में महागठबंधन के मुद्दे पर बोलते हुए राष्ट्रीय लोक दल प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना सिंह चौहान ने बताया कि कांग्रेस के साथ हमारा गठबंधन पहले से ही चल रहा है। भाजपा से हम किसी भी तरह से नहीं जुड़ेंगे, अन्य दलों से बातचीत चल रही है, घोषणा एक-दो महीने में कर दी जाएगी। जबकि कांग्रेस नेता अशोक सिंह ने कहा कि अभी इस मुद्दे पर कुछ भी बोलना बहुत जल्दबाजी होगी, लेकिन राजनीति में किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता

Read more...

Breaking News : आज से महंगा हो गया एसी का किराया, कटेगी आपकी जेब

Breaking News : आज से महंगा हो गया एसी का किराया, कटेगी आपकी जेब
रेलवे ने एसी श्रेणी के किरायों में की करीब चार प्रतिशत की बढ़ोतरी
उपकर से एक साल में 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद


रेलवे के उच्च वर्ग श्रेणियों के किराए रविवार से बढ़ जाएंगे क्योंकि किरायों में 14 प्रतिशत सेवा कर लेवी और 0.5 प्रतिशत का स्वच्छ भारत उपकर के रूप में लिया जाएगा।

रेल मंत्रालय के एक परिपत्र के अनुसार 15 नवंबर से प्रथम श्रेणी और सभी एसी वर्गों के किराए में 4.35 प्रतिशत की वृद्धि होगी। सरकार ने 6 नवंबर को एक अधिसूचना में सभी कर योग्य सेवाओं पर स्वच्छ भारत उपकर लगाने की घोषणा की थी।

परिपत्र में कहा गया, ‘‘यात्री किराए के कुल 30 प्रतिशत पर 14 प्रतिशत सेवा कर और स्वच्छ भारत अभियान का 0.5 प्रतिशत उपकर लगाया जाएगा जो प्रथम श्रेणी एवं सभी एसी वर्गों के किरायों के कुल 4.35 प्रतिशत के बराबर है।’’ हालांकि 15 नवंबर से पहले जारी किए गए टिकटों पर सेवा कर नहीं लगेगा।





सामान्य एवं शयनयान श्रेणी के किराए पर लेवी नहीं लगेगा
सामान्य एवं शयनयान श्रेणी के किराए पर लेवी नहीं लगेगा। इस वृद्धि के साथ नई दिल्ली-मुंबई मार्ग की मेल एवं एक्सप्रेस ट्रेनों के एसी-1 का किराया 206 रुपया बढ़ जाएगा जबकि नई दिल्ली-हावड़ा मार्ग की ट्रेनों के एसी-3 के किराए में 102 रुपये की बढ़ोतरी होगी। दिल्ली-चेन्नई मार्ग की ट्रेनों के एसी-2 श्रेणी का किराया 140 रुपये बढ़ जाएगा।

उपकर से एक साल में 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद
एक आकलन के अनुसार सेवा कर लेवी और स्वच्छ भारत उपकर से एक साल में 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है। यात्री खंड से रेलवे की सालाना कमाई करीब 35,000 करोड़ रुपये अनुमानित की गई है।

स्वच्छ भारत अतिरिक्त टोल के चलते बढ़ा ट्रेन का किराया
पटना : रेलवे ने एक बार फिर किराये में वृद्धि कर दी है. यह वृद्धि रविवार से शुरू हो जायेगा. रेलवे यात्रियों की माने तो स्वच्छ भारत अतिरिक्त टोल के चलते की गयी है. रविवार यानी 15 नवंबर से फर्स्ट क्लास और सभी एसी क्लास के टिकट पर 0.5 प्रतिशत तक महंगे हो जायेंगे. बढ़े किराये के अनुसार पटना से दिल्ली और मुंबई जाने के लिए यात्रियों को तय किराये पर 15 से 20 रुपये अधिक देने होंगे.

रेलवे बोर्ड से पूर्व 

मध्य रेलवे जोन को यह सर्कुलर आ गया है. अधिकारियों की माने तो 0.5 फीसदी टैक्स वसूला जायेगा. इससे यात्रियों के जेब पर आर्थिक बोझ आयेगा. वहीं, किराया बढ़ने से पटना से दिल्ली आदि शहरों में जाने वाले यात्रियों में काफी रोष है. 

यह है पटना से दिल्ली का किराया

ट्रेन क्लास पहले अब 

राजधानी एक्सप्रेस थर्ड  एसी 1620 रुपये 1635 रुपये
सेकेंड एसी  2250 रुपये 2270 रुपये 
फस्ट एसी     3755 रुपये 3780 रुपये 
संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस थर्ड  एसी 1295 रुपये 1305 रुपये
सेकेंड एसी 1855 रुपये 1870 रुपये
फर्स्ट एसी 3160 रुपये 3180 रुपये 

नोट: राजधानी एक्सप्रेस छोड़ सभी ट्रेनों में एक समान किराया लागू्

रेलवे ने सर्विस टैक्स बढ़ा दिया है. इसी को देखते हुए एसी क्लास का किराया 15 नवंबर से बढ़ाया जा रहा है. पहले 14 प्रतिशत टैक्स लिया जाता था. अब 14.35 प्रतिशत हो गया है. बढ़ा किराया पूर्व मध्य रेलवे के सभी मंडलों को जारी कर दिया गया है.
अरविंद कुमार रजक, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पूमरे

कितना महंगा होगा सफर
दिल्ली से मुंबई जाने वाली मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों में एसी फर्स्ट का किराया करीब 206 रुपए बढ़ेगा। दिल्ली से हावड़ा जाने वाली इन्हीं ट्रेनों में थर्ड एसी का किराया करीब 102 रुपए बढ़ेगा। इसी तरह, दिल्ली-चेन्नई रूट पर सेकंड एसी में सफर करने पर सर्विस टैक्स और स्वच्छ भारत सेस मिलाकर 140 रुपए ज्यादा देने होंगे।


सेस बढ़ने से ट्रैवल, फोन पर बात, बाहर खाना सब महंगा
क्लीन इंडिया सेस 15 नवंबर से लागू हो रहा है, इसका रेट 0.5% होगा। यह सेस उन सभी सर्विसेस पर लागू होगा, जिन पर अभी सर्विस टैक्स लगता है। इससे रेल टिकट, फोन बिल, सिनेमा टिकट, होटल में खाना समेत सभी सर्विस महंगी हो जाएंगी। हालांकि जिन सर्विसेस का पेमेंट 15 नवंबर से पहले हो चुका है उनके लिए अतिरिक्त पैसे नहीं देने होंगे। यानी अगर आपने 15 नवंबर या इसके बाद रेल या हवाई यात्रा के लिए पहले से टिकट ले रखा है तो आपको ज्यादा पैसे नहीं चुकाने पड़ेंगे।
सर्विस टैक्स की ही तरह क्लीन इंडिया सेस पर भी अबेटमेंट या छूट के नियम लागू होंगे। जैसे रेस्तरां बिल में 60% हिस्से पर छूट मिलती है। यानी बिल के 40% हिस्से पर ही सर्विस टैक्स लगता है। यह पूरे बिल का 5.6% बैठता है। सेस समेत यह 5.8% हो जाएगा। इसी तरह पेनाल्टी के जो नियम सर्विस टैक्स पर लागू होते हैं, वे स्वच्छ भारत सेस पर भी लागू होंगे। हालांकि सर्विस टैक्स की तरह कारोबारियों को इस पर सेनवैट क्रेडिट नहीं मिलेगा।

Read more...

Saturday, November 14, 2015

पीएम मोदी की तारीफ से रातों रात दुनिया में छा गया इमरान खान

पीएम मोदी की तारीफ से रातों रात दुनिया में छा गया इमरान खान
Last Updated: Saturday, November 14, 2015 - 21:12


 Share on Facebook    Share on Twitter  
पीएम मोदी की तारीफ से रातों रात दुनिया में छा गया इमरान खान

***************
एक मुस्लमान ये भी हैं , और नरेंद्र मोदी जी की तारीफ के हक़दार बने 
अच्छा काम करो , अच्छाई ही फैलेगी 
************************************


अलवर : राजस्थान का मेवात क्षेत्र के अलवर के 37 वर्षीय शिक्षक इमरान खान की लगन और कार्य की वजह से दुनिया में छा गया जब शुक्रवार रात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्रिटेन के वेम्बले स्टेडियम में दिये सम्बोधन में इमरान खान की जमकर तारीफ की।



प्रधानमंत्री द्वारा इमरान खान की उपलब्धियों का जिक्र करने के बाद तो उसकी दुनिया ही बदल गयी। इमरान खान आज सुबह से अधिकारियों एवं मीडियाकर्मियों से घिरा हुआ है। केन्द्र और राजस्थान सरकार ने इमरान खान का सम्मान किया है।

केन्द्रीय संचार एवं आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इमरान खान से करीब दस मिनट तक फोन पर बातचीत की और शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार किये गये एप के लिए बधाई दी। भारत दूरसंचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने इमरान खान को जीवनभर के लिए फ्री डाटा कनेक्शन उसके घर पर शुरू भी कर दिया है।

भारत दूरसंचार निगम लिमिटेड (अलवर) के महाप्रबंधक अरूण कुमार ने कहा कि केन्द्रीय संचार एवं आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इमरान खान की उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी और करीब दस मिनट तक बातचीत की है। उन्होंने कहा कि बीएसएनएल ने इमरान खान को ताजिदंगी मुफ्त बीएसएनएल ब्राडबैंड कनेक्शन प्रदान किया है यह कनेक्शन आज उसके घर पर शुरू भी हो गया है। बीएसएनएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव और अलवर जिला कलेक्टर मुक्तानंद अग्रवाल ने इमरान खान को बधाई दी और उनका सम्मान किया।

अलवर के लक्ष्मीनगर इलाके में एक छोटे से मकान में जीवन बसर कर रहे जून 1978 में जन्मे शिक्षक इमरान खान की जिदंगी उसके छोटे भाई के कम्प्यूटर ने बदल दी और इसको आगे पहुंचाया। अलवर के तत्कालीन जिला कलेक्टर आशुतोष ए पंडेण्कर ने जब उन्हें अलवर जिले को लेकर बनने वाले एप को लेकर बातचीत की और जिम्मेदारी सौंपी।

इमरान खान ने बातचीत करते हुए कहा, ‘तत्कालीन जिला कलेक्टर आशुतोष जी ने कहा अब वेबसाइट का नहीं एप का जमाना है, तुम इस पर काम करो।’

इमरान खान ने कहा, ‘‘मैंने कभी भी कम्प्यूटर की प्राथमिक प्रशिक्षण नहीं लिया, न ही किसी संस्थान में प्रशिक्षण लेने गया। मैं शुरू में कम्प्यूटर पर गेम खेलता था और फिर मैंने गुगल की मदद से वेबसाइट बनाना सीख लिया। गुगल पर सब कुछ मिल जाता है और मैंने इसका भरपूर उपयोग किया।’’ खान ने कहा कि शिक्षा पर आधारित अब तक बावन एप बना चुके है और दावा किया कि इन एप को करीब तीस लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है।

किसान सूलेमान खान के चार पुत्रों में तीसरे नम्बर के पुत्र इमरान खान ने कहा, ‘‘मैने प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, प्रतियोगी परीक्षाओं और एनसीईआरटी का एप बनाया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मौजूदा दौर में अंग्रेजी भाषा में तो भरपूर एप है लेकिन हिन्दी, स्थानीय भाषा और ग्रामीण क्षेत्र पर आधारित एप बहुत कम है। मैने यही सोच कर हिन्दी और स्थानीय भाषा में एप बनाने का काम आरंभ किया अब तक बावन एप बना चुका हूं। इमरान खान का सबसे बडा भाई व्याख्याता, दूसरा भाई मैकेनिकल इंजीनियर और छोटा भाई कम्प्यूटर इंजीनियर है।’’ खान के अनुसार केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी कुछ समय पहले उन्हें दिल्ली बुलाकर उनके द्वारा बनाये गये एप अधिकारियों को दिखाये थे।

इमरान खान ने कहा, ‘मैंने शुक्रवार रात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्बोधन को नहीं सुना था लेकिन उसके बाद एक परिचित का फोन आया जिसमें प्रधानमंत्री द्वारा मेरे नाम करने की जानकारी देने के बाद यू ट्यूब से सम्बोधन को सुना। इसके बाद तो फोन आने का सिलसिला शुरू हो गया जो दिन निकलने के साथ व्यक्तिगत रूप से मिलकर और फोन पर बधाईयां देने का क्रम तेज हो गया।’


Last night at London's Wembley Stadium while talking about his idea of India, Prime Minister Narendra Modi gave a shout out to Imran Khan, a teacher from Rajasthan. The reason? Mr Khan is a 37-year-old teacher tirelessly pursuing the task of making education more accessible to everyone. While he teaches Sanskrit and is an employee of Rajasthan government, he has also created over 50 free apps on subjects such as general knowledge and English for Android users.

"In Rajasthan's Alwar there is a man called Imran Khan. He has made 50 mobile apps. And Alwar's Imran Khan dedicated those apps to the students for free," Modi said in London. "My India is in that Imran Khan from Alwar."

As for Khan, he says on his portal that his intent is to help Hindi medium students. "I am Imran Khan, a teacher in Sanskrit Education Department from Rajasthan. GKTalk is my web portal for educational purpose to provide a support to Hindi medium students," he writes on his web portal.

While Khan's apps have basic design and fairly basic content, it is apparent that the app users like them. Almost all of his apps on the Play store have a rating of four stars or more. Sunil Kumavat, who tried the app called RAS Tutor, writes in his review, "Very impressive and useful for all competitive exam. Really thanks... Imaran sir."

Khan's apps have been downloaded by over two millions of Android users.

Imran apparently started the software development in 2005. , Khan read some of the IT books left behind at home by his brother and he found interesting. "My younger brother, Idrees, left his books at home after he bagged a job at a Gurgaon software firm. He had completed his B Tech in Computer Science from the Institute of Engineering and Technology in Alwar. As I was free after school, I began looking up those books. I learnt HTML and designed a website," he told the newspaper.


Read more...

Breaking News :तय करें आतंकवाद पर कौन साथ है और कौन खिलाफ: मोदी केवल फ्रांस के नागरिकों पर हमला नहीं है और न ही केवल फ्रांस पर हमला है बल्कि मानवता पर हमला है

Breaking News :तय करें आतंकवाद पर कौन साथ है और कौन खिलाफ: मोदी
केवल फ्रांस के नागरिकों पर हमला नहीं है और न ही केवल फ्रांस पर हमला है बल्कि मानवता पर हमला है


पेरिस में हुए बर्बर आतंकवादी हमले को ‘मानवता पर हमला’ बताते हुए आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मांग की कि इससे पहले कि बहुत देर हो जाए संयुक्त राष्ट्र को आतंकवाद को परिभाषित करना चाहिए जिससे दुनिया यह जान सके कि कौन आतंक का समर्थन कर रहा है और कौन उसके खिलाफ है.




150 से अधिक लोगों की जान लेने वाले पेरिस आतंकी हमले की निंदा करते हुए मोदी ने कहा, ‘पेरिस में कल जो हुआ, वह मानवता पर हमला है और दुनिया को यह स्वीकार करना चाहिए कि यह केवल पेरिस पर हमला नहीं है, केवल फ्रांस के नागरिकों पर हमला नहीं है और न ही केवल फ्रांस पर हमला है बल्कि मानवता पर हमला है.’

मानवता समर्थक शक्तियों को एकजुट हो जाना चाहिए
12वीं शताब्दी के भारत के महान दार्शनिक बसवेश्वर की प्रतिमा का अनावरण करते हुए उन्होंने कहा, ‘यह मानवतावादी सिद्धांतों पर हमला है, इसलिए मानवता में जो भी ताकतें विश्वास रखती है, उन्हें एकसाथ आकर ऐसे हमलों की निंदा करनी चाहिए. मानवता विरोधी शक्तिओं को शिकस्त देने के लिए सभी मानवता समर्थक शक्तियों को एकजुट हो जाना चाहिए.’

मोदी ने कहा कि जब भी दुष्ट ताकतें सिर उठाती है, बसवेश्वर जैसे लोग उनके खिलाफ मुख्य भूमिका में सामने आ जाते हैं. ब्रिटेन की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के अंतिम दिन प्रधानमंत्री ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैं ऐसे समय में बसवेश्वर की प्रतिमा का आनावरण कर रहा हूं. जब मेरा हृदय सदमे में हैं.’ मोदी ने मांग की कि इससे पहले बहुत देर हो जाये, संयुक्त राष्ट्र को आतंकवाद को परिभाषित करना चाहिए जिससे यह स्पष्ट हो जाये कि कौन आतंकवाद के साथ है और कौन इस बुराई से लड़ रहा है. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों से जल्द से जल्द अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद पर व्यापक संधि को मंजूरी देने की अपील की .

समय न गंवाएं 
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं चाहूंगा कि अपनी 70वीं वषर्गांठ मनाते समय संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद को परिभाषित करने को लेकर और समय न गंवाएं. प्रस्ताव उसके समक्ष है. जिससे कि हमें यह पता लग सके कि कौन आतंकवाद के साथ है, कौन आतंकवाद की मदद कर रहा है, कौन आतंकवाद को समर्थन दे रहा है और कौन आतंकवाद का शिकार है, कौन आतंकवाद के खिलाफ है और कौन मानवतावाद के साथ रहकर कुर्बानी देने को तैयार है.’ उन्होंने कहा कि समय की मांग है कि इससे पहले कि बहुत देर हो जाये, दुनिया की मानवता समर्थक शक्तियां एकजुट हो जायें और ये एकजुट होकर ऐसी रणनीति बनाये जो मानवता विरोधी शक्तियों को परास्त कर दें.

इस आतंकी हमले पर मोदी ने जारी एक अलग बयान में कहा, ‘पेरिस में हुए इस बर्बर आतंकी हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं. 100 से अधिक लोग उस समय मारे गए जो क्षण उनके बेहद प्रिय थे या जिन क्षणों को वे अपने प्रियजनों के साथ बिता रहे थे.’

मोदी ने कहा कि बसवेश्वर (1134-1168) के विचार और मूल्य लोगों को आकर्षित करेंगे। उन्होंने बताया कि बसवेश्वर ने 12वीं सदी में ही महिलाओं के सशक्तिकरण की अलख जगाई थी । भारतीय प्रधानमंत्री को ‘मैग्नाकार्टा’ की एक प्रति भेंट की गई है। उन्होंने ‘मैग्नाकार्टा’ का उललेख करते हुए बताया कि इस महान दस्तावेज में जिन अधिकारों और सिद्धांतों की बात की गयी है, उन सभी अधिकारों और सिद्धांतों को बसवेश्वर बहुत पहले ही लिख गए। बसवेश्वर को लैंगिक समानता और लोकतांत्रिक मूल्यों का पैरोकार बताते हुए मोदी ने कहा,‘‘ जब भी हम नागरिकों के समानता के अधिकार की बात करते हैं तो सबसे पहले अब्राहम लिंकन का नाम याद आता है लेकिन बसवेश्वर ने 700 वर्ष पहले ही इन सिद्धातों की स्थापना की थी। ’’  

महान भारतीय दार्शनिक की प्रतिमा की स्थापना को भारत के लिए गौरवपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रतिमा ब्रिटेन और अन्य देशों के लोगों को लोकतांत्रिक सिद्धातों के प्रति आकर्षित भी करेगी। बसवेश्वर ने अछूतों के प्रति अपनाये जाने वाले भेदभावपूर्ण रवैये का भी विरोध किया। उन्होंने कहा कि भारत एक ऐसा देश है, जहां समय समय पर कई समाज सुधारक सामने आये। इस अवसर पर पूर्व मेयर डॉ नीरज पाटिल भी उपस्थित थे



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें...http://7joke.blogspot.com
Read more...

Friday, November 13, 2015

Breaking News : वोट बैंक की राजनीती में गर्त में जाती हुई कर्णाटक कांग्रेस सरकार ने टीपू सुल्तान ( उसकी नजरों में हिन्दू काफिर , और उनके संहार के लिए प्रसिद्द ) की जयंती मनाई

Breaking News : वोट बैंक की राजनीती में गर्त में जाती हुई कर्णाटक  कांग्रेस सरकार ने टीपू सुल्तान ( उसकी नजरों में हिन्दू काफिर , और उनके संहार के लिए प्रसिद्द ) की जयंती मनाई 

टीपू सुल्तान जयंती पर बवाल, VHP नेता की मौत


इतिहास पटा हुआ है टीपू सुल्तान की क्रूरता से  - 
***********
************************************
American Academy of Religion, Gonzaga University, May, 2006 
में रिसर्चिस्ट  निकोलस ऍफ़ जीर ने लिखा है की - >>>> 

The most striking example of mass reconversion happened in Mysore, where Tipu Sultan (1750-1799) required that all his citizens convert to Islam.  Today only 5 percent of the people in the Mysore area is Muslim, while the adjoining Malabar Coast has 30 percent Muslims,[5] primarily because they settled this area as peaceful traders in the 8th Century.  

Source :- >>> http://www.webpages.uidaho.edu/ngier/mm.htm
**********************************

Facebook par log aisee post likh rahe hain -




https://www.facebook.com/534318863351802/photos/a.534321980018157.1073741827.534318863351802/769894666460886/?type=3&theater
************************************************************************

विकिपीडिया टीपू सुल्तान की क्रूरता के बारे में यह बताती है ( Wikipedia about Tipu Sultan on Kafir Hindus) :- >>>

Haidar Ali and Tipu Sultan[edit]

Ruins of a temple, entirely made of stone. The four-storied temple ruins rise behind two free-standing pillared structures, one of which hides the entrance to the temple. Sculptures of human forms are seen on the upper stories. Grass grows on various exposed surfaces of the ruins. A pathway, paved with stone slabs, fringes the visible perimeter of the temple.
An 1868 photograph of the ruins of the Vijayanagara Empire atHampi, now a UNESCO World Heritage Site[36]
There are historians who state that Tippu Sultan was a religious persecutor of Hindus.[37][38] C. K. Kareem also notes that Tippu Sultan issued an edict for the destruction of Hindu temples in Kerala.[39] Hindu groups revileTipu Sultan as a bigot who massacred Hindus.[40] He was known to carry out forced conversions of Hindus and Christians.[41]
Tipu got Runmust Khan, the Nawab of Kurool, to launch a surprise attack upon the Kodava Hindus (also called Coorgs or Coorgis) who were besieged by the invading Muslim army. 500 were killed and over 40,000 Kodavas fled to the woods and concealed themselves in the mountains.[42] Thousands of Kodava Hindus were seized along with the Raja and held captive at Seringapatam (Srirangapatna). They were also subjected to forcible conversions to Islam, death, and torture.[43][full citation needed]
In Seringapatam, the young men who were forcibly circumcised were incorporated into the Ahmedy Corps, and they formed eight Risalas or regiments.[42] The actual number of Kodavas that were captured in the operation is unclear. The British administrator Mark Wilks gives it as 70,000, Historian Lewis Rice arrives at the figure of 85,000, while Mir Kirmani's score for the Coorg campaign is 80,000 men, women and child prisoners.[42] In a letter to Runmust Khan, Tipu himself stated:[44][
We proceeded with the utmost speed, and, at once, made prisoners of 40,000 occasion-seeking and sedition-exciting Coorgis, who alarmed at the approach of our victorious army, had slunk into woods, and concealed themselves in lofty mountains, inaccessible even to birds. Then carrying them away from their native country (the native place of sedition) we raised them to the honour of Islam, and incorporated them into our Ahmedy corps.
In 1788, Tipu ordered his governor in Calicut Sher Khan to begin the process of converting Hindus to Islam, and in July of that year, 200 Brahmins were forcibly converted and made to eat beef.[45] Mohibbul Hasan, Prof. Sheikh Ali, and other historians cast great doubt on the scale of the deportations and forced conversions in Coorg in particular, and Hasan says that the British versions of what happened were intended to malign Tipu Sultan, and to be used as propaganda against him.[citation needed] He argues that little reliance can be placed in Muslim accounts such as Kirmani's Nishan-e Haidari; in their anxiety to represent the Sultan as a champion of Islam, they had a tendency to exaggerate and distort the facts: Kirmani claims that 70,000 Coorgis were converted, when forty years later the entire population of Coorg was still less than that number. According to Ramchandra Rao Punganuri the true number of converts was about 500.[46]
Tipu sent a letter on 19 January 1790 to the Governor of Bekal, Budruz Zuman Khan. It says:
Don't you know I have achieved a great victory recently in Malabar and over four lakh Hindus were converted to Islam? I am determined to march against that cursed Raman Nair (Rajah of Travancore) very soon. Since I am overjoyed at the prospect of converting him and his subjects to Islam, I have happily abandoned the idea of going back to Srirangapatanam now.[47]
The following is a translation of an inscription on the stone found at Seringapatam, which was situated in a conspicuous place in the fort:[48]
Oh Almighty God! dispose the whole body of infidels! Scatter their tribe, cause their feet to stagger! Overthrow their councils, change their state, destroy their very root! Cause death to be near them, cut off from them the means of sustenance! Shorten their days! Be their bodies the constant object of their cares (i.e., infest them with diseases), deprive their eyes of sight, make black their faces (i.e., bring shame).
He also corresponded with the Sringeri Shankaracharya – expressing grief and indignation at a raid by Maratha bandit horsemen (called Pindari), which killed many and plundered the monastery of its valuable possessions,[49] patronised the Melkote temple (which has gold and silver vessels with inscriptions indicating that they were presented under the Sultan), for which a Kannada decree was issued that the Shrivaishnava (Hindu sectary) invocatory verses there should be recited in the traditional form. Tipu Sultan also presented four silver cups to the Lakshmikanta Temple at Kalale[50] and probably presented the Ranganatha temple at Srirangapatana with seven silver cups and a silver camphor burner.[51] Some historians have argued that these acts happened after the Third Mysore war, where he had to negotiate on the terms of surrender. They claim that these acts were motivated by a political desire to get the support of his Hindu subjects.
Historian Hayavadana C. Rao wrote about Tippu in his encyclopaedic work on the History of Mysore. He asserted that Tippu's "religious fanaticism and the excesses committed in the name of religion, both in Mysore and in the provinces, stand condemned for all time. His bigotry, indeed, was so great that it precluded all ideas of toleration". He further asserts that the acts of Tippu that were constructive towards Hindus were largely political and ostentatious rather than an indication of genuine tolerance.

Source : https://en.wikipedia.org/wiki/Persecution_of_Hindus
*****************************************************************
US History / America ki Histroy Site Kya Kehtee hain Tippu Sultan ke Baare Mein ->>


CONVERSIONS OF HINDUS TO ISLAM

Tipu sent a letter on 19 January 1790 to the Governor of Bekal, Budruz Zuman Khan. It says:
"Don't you know I have achieved a great victory recently in Malabar and over four lakh Hindus were converted to Islam? I am determined to march against that cursed Raman Nair (Rajah of Travancore) very soon. Since I am overjoyed at the prospect of converting him and his subjects to Islam, I have happily abandoned the idea of going back to Srirangapatanam now."[51]
On the handle of the sword presented by Tipu to Marquess Wellesley was the following inscription:[52]
"My victorious sabre is lightning for the destruction of the unbelievers. Ali, the Emir of the Faithful, is victorious for my advantage, and moreover, he destroyed the wicked race who were unbelievers. Praise be to him (God), who is the Lord of the Worlds! Thou art our Lord, support us against the people who are unbelievers. He to whom the Lord giveth victory prevails over all (mankind). Oh Lord, make him victorious, who promoteth the faith of Muhammad. Confound him, who refuseth the faith of Muhammad; and withhold us from those who are so inclined from the true faith. The Lord is predominant over his own works. Victory and conquest are from the Almighty. Bring happy tidings, Oh Muhammad, to the faithful; for God is the kind protector and is the most merciful of the merciful. If God assists thee, thou will prosper. May the Lord God assist thee, Oh Muhammad, with a mighty great victory."
During a search of his palace in 1795, some gold medals were found in the palace, on which the following was inscribed on one side in Persian: "Of God the bestower of blessings", and the other: "victory and conquest are from the Almighty". These were carved in commemoration of a victory after the war of 1780.[53] The following is a translation of an inscription on the stone found at Seringapatam, which was situated in a conspicuous place in the fort:[52]
"Oh Almighty God! dispose the whole body of infidels! Scatter their tribe, cause their feet to stagger! Overthrow their councils, change their state, destroy their very root! Cause death to be near them, cut off from them the means of sustenance! Shorten their days! Be their bodies the constant object of their cares (i.e., infest them with diseases), deprive their eyes of sight, make black their faces (i.e., bring shame)."
In 1788, Tipu ordered his governor in Calicut Sher Khan to begin the process of converting Hindus to Islam, and in July of that year, 200 Brahmins were forcibly converted and made to eat beef.[54] Mohibbul Hasan, Prof. Sheikh Ali, and other historians cast great doubt on the scale of the deportations and forced conversions in Coorg in particular, and Hasan says that the British versions of what happened were intended to malign Tipu Sultan, and to be used as propaganda against him.[55] He argues that little reliance can be placed in Muslim accounts such as Kirmani's Nishan-e Haidari; in their anxiety to represent the Sultan as a champion of Islam, they had a tendency to exaggerate and distort the facts: Kirmani claims that 70,000 Coorgis were converted, when forty years later the entire population of Coorg was still less than that number. According to Ramchandra Rao Punganuri the true number of converts was about 500.[56] The portrayal of Tipu Sultan as a religious bigot is disputed, and some sources suggest that he in fact often embraced religious pluralism.[57]

Source :>>> http://gutenberg.us/articles/tipu_sultan



See Also Tipu Sultan an Islamic Monster ( Tippu Sultan Ek Islamic Rakshas ) ->> American Website is Saying for this in Histroy ->>>
http://docslide.us/documents/tipu-sultan-islamic-monster.html


*****************************************

टीपू सुल्तान जयंती पर बवाल, VHP नेता की मौत


कर्नाटक सरकार द्वारा टीपू सुल्तान की जयंती मनाने के फैसले के विरोध में मादिकेरी में हिंदुत्ववादी संगठनों द्वारा आज किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई। इस झड़प में घायल विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक सचिव कुटप्पा की मौत हो गई।

पुलिस का कहना है कि प्रदर्शन के दौरान दोनों तरफ से हुई पत्थरबाजी में एक पत्थर कुटप्पा के सिर पर लग गया, जिससे उसे काफी गंभीर चोटें आईं, और अस्पताल ले जाने तक उसकी मौत हो गई।
He was immediately rushed to the hospital but was declared dead on arrival: Om Prakash, Karnataka's DG &IGP pic.twitter.com/Uim6kqGxjH
— ANI (@ANI_news) November 10, 2015 वहीं, बीजेपी की कर्नाटक शाखा ने ट्वीट कर लिखा है, 'बीजेपी विश्व हिंदू परिषद के नेता की हत्या के खिलाफ राज्य भर में विरोध करेगी। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पूरी तरह से वीएचपी नेता कुटप्पा की मौत के लिए जिम्मेदार हैं।'

इससे पहले बीजेपी ने कई अन्य ट्वीट्स में टीपू सुल्तान की जयंती के विरोध का आधार स्पष्ट करते हुए लिखा था, 'कांग्रेस सरकार द्वारा मनाए जा रहे टीपू सुल्तान जयंती के जश्न में बीजेपी शामिल नहीं होगी। टीपू एक गद्दार था। वह एक क्रूर शासक था, जिसने कई हिंदुओं की हत्या की। कांग्रेस द्वारा टीपू की जयंती मनाए जाने को बीजेपी उन लोगों का अपमान मानती है, जो टीपू के हाथों मारे गए थे।'

कर्नाटक सरकार ने आज 10 नवंबर को टीपू सुल्तान की जयंती मनाने का फैसला किया था। सरकार के इस फैसले के बाद से दक्षिणपंथी गुट लगातार इसका विरोध कर रहे थे। वीएचपी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समेत कई अन्य हिंदुत्ववादी संगठन टीपू सुल्तान को 'सबसे असहिष्णु' शासक बताते हुए उसकी जयंती मनाने का विरोध कर रहे थी, उधर कर्नाटक सरकार अपने फैसले पर कायम थी।

दक्षिणपंथी संगठनों ने पहले ही इस कार्यक्रम का विरोध करने का ऐलान कर दिया था। आज इसका विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए उन पर पथराव और लाठीचार्ज किया। बताया जा रहा है कि इसी कार्रवाई के दौरान वीएचपी नेता की मौत हो गई।

**********************************


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें...http://7joke.blogspot.com
Read more...