/* remove this */
Showing posts with label MPTET. Show all posts
Showing posts with label MPTET. Show all posts

Saturday, November 22, 2014

MPTET : संविदा शिक्षक भर्ती मामले में लक्ष्मीकांत शर्मा को भेजा जेल

संविदा शिक्षक भर्ती मामले में लक्ष्मीकांत शर्मा को भेजा जेल - See more at: http://naidunia.jagran.com/madhya-pradesh/bhopal-sharma-sent-to-jail-in-teacher-recruitment-contract-232774#sthash.UAFoyqDj.dpuf
संविदा शिक्षक भर्ती मामले में लक्ष्मीकांत शर्मा को भेजा जेल - See more at: http://naidunia.jagran.com/madhya-pradesh/bhopal-sharma-sent-to-jail-in-teacher-recruitment-contract-232774#sthash.UAFoyqDj.dpuf
MPTET : संविदा शिक्षक भर्ती मामले में लक्ष्मीकांत शर्मा को भेजा जेल


भोपाल : संविदा शिक्षक वर्ग-3 परीक्षा 2011 में आरोपी पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा को अदालत ने 25 नंवबर तक जेल भेज दिया। सीजेएम पंकज सिंह माहेश्वरी की अदालत में शर्मा को शुक्रवार को पुलिस रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद पेश किया गया था। अदालत में एसटीएफ ने आगे और रिमांड न मांगते हुए उन्हें जेल भेजने का निवेदन किया। उधर नापतौल भर्ती परीक्षा मामले में आरोपी कांग्रेस नेता संजीव सक्सेना सहित अन्य 3 आरोपियों को विशेष न्यायाधीश रामकुमार चौबे की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने चारों आरोपियों को जेल भेज दिया


MPTET  टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News / VYAPAM News  /

http://mptet.blogspot.com 

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/

Read more...

Sunday, November 16, 2014

MPTET :39 हजार शिक्षक होंगे भर्ती

MPTET  :39 हजार शिक्षक होंगे भर्ती

39 Thousand Teacher Recruitment will start soon in Madhya Pradesh (MP)

14 November, 2014,


MPTET  टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News / VYAPAM News 

http://mptet.blogspot.com 

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/


भोपाल : प्रदेश में शीघ्र ही 39 हजार शिक्षक की भर्ती की जायेगी। उच्च एवं स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी ने यह बात प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान (आईएएसई) के दीक्षांत समारोह में कही। श्री जोशी ने सत्र 2012-13 के एम.एड. और सत्र 2013-14 के बी.एड. के विद्यार्थियों को डिग्री एवं स्मृति-चिन्ह प्रदान किया। श्री जोशी ने कहा कि सरकार ने शिक्षकों को कर्मी कल्चर से बाहर निकाला है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के सम्मान में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि हर बालक में कोई न कोई प्रतिभा होती है, जिसे सामने लाने की जिम्मेदारी शिक्षक की है। उन्होंने बताया कि मुझे भाषण देने की शिक्षा सातवीं कक्षा में एक शिक्षक ने ही दी थी। श्री जोशी ने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों से निरंतर संवाद बनाये रखें। संस्थान की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। जरूरी कार्यों को छोड़कर शिक्षकों से गैर शिक्षकीय कार्य नहीं लेने के संबंध में प्रावधान किये जा रहे हैं।

श्री जोशी ने श्रीमती रूपाली जाधव, श्रीमती मीता सक्सेना, श्रीमती शाहिना सिद्दीकी, श्रीमती प्रतिभा जायसवाल और निधि जैन को एम.एड. की डिग्री दी। उन्होंने श्रीमती सरिता, श्रीमती प्रियंका भार्गव, श्रीमती हेमलता, श्रीमती मिनी चोपड़ा और श्रीमती पूजा मुकाती को बी.एड. की डिग्री प्रदान की।

संस्थान के प्राचार्य ने बताया कि संस्थान में 150 सीट हैं। इनमें से 35 सीट अंडमान-निकोबार के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित है। इस मौके पर पूर्व छात्रों ने भी अपने अनुभव बताये।



Read more...

Friday, September 12, 2014

MPTET : संविदा शिक्षक वर्ग-3 की भर्ती 10 अक्टूबर से

MPTET : संविदा शिक्षक वर्ग-3 की भर्ती 10 अक्टूबर से

MPTET  टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News / VYAPAM News 

http://mptet.blogspot.com


मध्यप्रदेश में संविदा शिक्षक वर्ग-3 की भर्ती प्रक्रिया 10 अक्टूबर से प्रारंभ होगी। इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में इस वर्ग के 49 हजार 859 शिक्षकों की भर्ती होगी।

भर्ती प्रक्रिया नगरीय निकायों के माध्यम से पूरी की जाएगी। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा भेजे गए प्रसताव को शासन की मंजूरी मिल गई


Read more...

Sunday, August 3, 2014

TEACHER ELIGBILITY TEST FOR LECTURERS टीईटी की वैधानिकता पर खड़े हुए सवाल

आरजीपीवी : टीईटी की वैधानिकता पर खड़े हुए सवाल
-अगले महीने परीक्षा आयोजित करने की है तैयारी


TEACHER ELIGBILITY TEST FOR LECTURERS


भोपाल : राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) अगले महीने टीईटी (टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट) आयोजित करेगा। इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को प्राइवेट इंजीनियरिंग संस्थानों में बतौर फैकल्टी रखा जाएगा लेकिन आरजीपीवी ने इस राज्यस्तरीय टेस्ट को कराने के लिए न तो शासन की मंजूरी ली और न राज्यपाल (कुलाधिपति) की। इसके अलावा प्राइवेट संस्थानों में फैकल्टी की भर्ती के लिए ऐसे टेस्ट कराने का कोई प्रावधान आरजीपीवी के एक्ट में भी नहीं है।
Read more...

Tuesday, June 24, 2014

TEACHER RECRUITMENT MP :व्यापम घोटाले में उमा का नाम

TEACHER RECRUITMENT MP :व्यापम घोटाले में उमा का नाम

VYAPAM, MPTET, SAMVIDA TEACHER RECRUITMENT MP, 

MPTET  टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News / VYAPAM News

व्यापम घोटाले में बड़े नेताओं के नाम?

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) घोटाले में आरोप लगाए हैं कि जांच के लिए बनाया गया विशेष कार्यबल (एसटीएफ) अब भी निष्पक्ष जांच नहीं कर रहा है।

कांग्रेस ने कॉल डिटेल्स जारी करते हुए दावा किया कि ये वही कॉल डिटेल्स हैं जिनके आधार पर छानबीन और जांच की गई है, और इनमें कई प्रमुख नेताओं के नंबरों से बात की गई है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने दावा किया कि इन कॉल डिटेल्स में उमा भारती से लेकर आरएसएस नेता सुरेश सोनी तक के प्रमुख नेताओं के नाम हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने यह सवाल भी उठाया कि मुख्यमंत्री हाउस से किस महिला ने कॉल किए हैं

कॉल डिटेल्स के सोर्स की नहीं दी जानकारी

कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने एक प्रेस कांफ्रेंस लेकर कॉल डिटेल्स की एक सूची तो जारी की है लेकिन यह खुलासा नहीं किया कि ये कॉल डिटेल्स कहां से हासिल किए गए हैं।

कांग्रेस ने जो प्रेस नोट जारी किया है वह भी बहुत सारी बातों का खुलासा नहीं करता। उसमें नाम नहीं दिए गए हैं।

कांग्रेस ने घोटाले के प्रमुख आरोपियों के कॉल डिटेल्स का जिक्र तो किया लेकिन यह नहीं बताया कि ये किन-किन के फोन नंबरों के कॉल डिटेल हैं


हाईकोर्ट की निगरानी में चल रही है जांच

हाईकोर्ट की निगरानी में पूरे मामले की जांच एसटीएफ कर रहा है और हाल ही में इस बारे में पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा की गिरफ्तारी हुई है। हाईकोर्ट की फटकार के बाद एसटीएफ ने और भी कई आरोपियों की गिरफ्तारियां की हैं।

उमा भारती का नाम एक ऐसे समय लिया गया है, जब वे रविवार को भोपाल पहुंच रही हैं। पहले भी अपना नाम आने के बाद उमा भारती ने काफी नाराजगी जाहिर की थी और डीजीपी नंदन दुबे को उनके पास जाकर सफाई देनी पड़ी थी। बल्कि उन्हें प्रेस को बताना पड़ा था कि उमा भारती की इस मामले में कोई भूमिका नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि पूरे मामले में दूध का दूध और पानी का पानी किया जाएगा। खजुराहो में विधायकों की बैठक ले रहे गृहमंत्री व पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सही दिशा में जांच को आगे बढ़वाया है।

News Source/ Sabhaar : Amar Ujala
***********************
केंद्रीय मंत्री उमा भारती तक पहुंची व्यापम घोटाले की आंच



मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता केके मिश्र ने व्यापम यानी व्यावसायिक परीक्षा मंडल घोटाले को शिक्षा का महाघोटाला करार देते हुए कहा कि उमा भारती का नाम इस घोटाले में पहले से था लेकिन सरकार ने उसे हटवा दिया था. कांग्रेस पार्टी का दावा है कि भारती ने 15 लोगों की सिफारिश की थी जिनके रॉल नंबर भी मौजूद है.
कांग्रेस का इल्जाम है कि मुख्यमंत्री निवास से 139 कॉल किए गए हैं जिन्हें सार्वजनिक किया जाना चाहिए. व्यापम घोटाले के छींटें शिवराज सरकार के पूर्व मंत्रियों और आला अधिकारियों पर भी पड़े हैं जिनमें से कई फरार बताए जा रहे हैं.
एसटीएफ ने शनिवार को दो दर्जन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जिन्हें 30 जून तक जेल भेज दिया गया है. इन आरोपियों में ज्यादातर लड़कियां हैं. एसटीएप ने इस मामले में शनिवार को पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा से भी पूछ-ताछ की. पूछताछ के दौरान इस मामले में गिरफ्तार आरोपी कंट्रोलर पंकज त्रिवेदी, चीफ एनालिस्ट नितिन महेंद्र और ओएसडी ओपी शुक्ला भी मौजूद थे.
गौरतलब है कि इस मामले में एसटीएफ ने 500 छात्रों की लिस्ट तैयार की थी जो साल 2012-13 में पीएमटी की परीक्षा में शामिल हुए थे लेकिन सारे के सारे फर्जी थे.

News Source Sabhaar : aajtak.intoday.in

*************************

व्यापम घोटाला : क्या कर रही थी शिवराज सरकार?

मध्य प्रदेश में इन दिनों व्यापम घोटाले की व्यापक चर्चा है। इस मामले की तफ़्तीश में अब तक साढ़े चार सौ गिरफ़्तारियां हो चुकी हैं, जिनमें एक पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता तक शामिल हैं और अब इस जांच की आंच और भी ऊपर तक जाती नज़र आ रही है।

News Sabhaar : http://www.ndtv.com/video/ player/news/vyapam-scam-questions-on-shivraj-singh-chauhan/327169
***************

VYAPAM, MPTET, TEACHER RECRUITMENT MP व्यापम घोटाला: कांग्रेस के आरोपों से बीजेपी का इनकार, कांग्रेस ने पत्नी और मामा का नाम लेकर शिवराज को घेरा

VYAPAM, MPTET, SAMVIDA TEACHER RECRUITMENT MP,
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले के घेरे में ब़ड़े बड़े लोग आ गये हैं. कांग्रेस ने व्यापम घोटाले के बहाने आरटीओ कांस्टेबल भर्ती का मुद्दा उठाकर शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह पर सवाल उठाये हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि घोटालों के घेरे में सीएम का परिवार है. कांग्रेस का आरोप है कि आरटीओ कांस्टेबल भर्ती में 19 वे लोग भर्ती किये गये जो साधना सिंह के मायके गोंदिया के रहने वाले हैं

कांग्रेस का आरोप है कि जिस अधिकारी को इन 19 लोगों के बारे में पूरी जानकारी थी उसका तबादला कर दिया गया. कांग्रेस का कहना है कि व्यापम घोटाले की सही तरीके से जांच हो तो सीएम का परिवार भी इससे नहीं बचेगा.

वहीं बीजेपी ने कांग्रेस के इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है. बीजेपी ने कहा है कि कांग्रेस ये आरोप लगाकर मुख्यमंत्री की छवि बिगाड़ने की कोशिश कर रही हैं
कांग्रेस ने मुख्यमंत्री की पत्नी का नाम लेकर सवाल उठाने की कोशिश की है तो व्यापम घोटाले में मामा का नाम लेकर परिवार को लपेटे में लिया है. कांग्रेस का आरोप है कि शिवराज के ममेरे भाई भी घोटाले में शामिल हैं. ममेरे भाई का नाम लेकर पिता को भी लपेटने की कोशिश की है.


शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि दूध का दूध पानी का पानी करेंगे.  मध्य प्रदेश में टीचरों की भर्ती घोटाले में उमा भारती का नाम उछला है. इस पर काफी हंगामा मच रहा है. कांग्रेस और खुद उमा भारती ने सीबीआई जांच की मांग की है


मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) घोटाले में नाम घसीटे जाने को बीजेपी उपाध्यक्ष उमा भारती ने किसी घिनौनी साजिश का हिस्सा बताया.

इसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने मोर्चा संभाल लिया है. बीजेपी सरकार पर आरोप लगाने के साथ ही साथ इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की है
News sabhaar : abpnews.abplive.in
 ***********

व्यापम घोटाले: कांग्रेस ने लगाए उमा भारती पर भी आरोप, पूर्व पीए के चक्कर में मुश्किल में शिवराज


 मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले के मामले में केंद्रीय मंत्री उमा भारती का भी नाम उछला है. भोपाल में मध्य प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता केके मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आरोप लगाया है कि व्यापम भर्ती घोटाले में कई नेताओं ने सिफारिशें की थी. कांग्रेस ने उमा भारती का भी नाम उसी सिलसिले में लिया है. कांग्रेस ने दावा किया है कि उनके पास एसटीएफ के दस्तावेज हैं.

आरोपों पर उमा का पक्ष नहीं आया है. कुछ कागज पेश किए और दावा किया कि इन कागजों में जिन-जिन नेताओं ने सिफारिशें की हैं उनके नाम लिखे हैं. इन नामों में मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा, उमा भारती, राजभवन के नाम है. बीजेपी के नेताओं के एसएमएस भी हैं जिसमें बीजेपी नेताओं ने व्यापम के अधिकारियों को सिफारिशें की हैं.

बहुत सारे दलालों के भी नाम हैं जिन्होंने शिक्षक भर्ती, सिपाहियों की भर्ती, परिवहन निरीक्षकों और नागरिक आपूर्ति विभाग में भर्तियां करवाईं. कांग्रेस का दावा है कि ये कागज उन्हें एसटीएफ से मिले हैं

शिवराज सिंह के पूर्व पीए पर कसा शिकंजा, पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा की पुलिस रिमांड बढ़ी
मध्य प्रदेश के व्यापम भर्ती घोटाले की जांच कर रहे एसटीएफ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के पूर्व पीए प्रेम प्रसाद को पूछताछ के लिए बुलाया है. प्रेम प्रसाद पर अपनी बेटी को पीएमटी की परीक्षा में फर्जी तरीके से पास करने का आरोप है. भर्ती घोटाले में आरोपी पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा को 24 जून तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है. एसटीएफ ने कोर्ट में कहा है कि वो व्यापम के पूर्व परीक्षा नियंत्रक पंकज त्रिवेदी और उनके ओएसडी रहे ओपी शुक्ला से आमना-सामना पूछताछ करना चाहती है.

व्यापमं की संविदा शिक्षक वर्ग-2 और तीन में गड़बड़ी कराने के आरोपी पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा की पुलिस रिमांड अवधि शुक्रवार को समाप्त हुई. उन्हें एसटीएफ ने मनोज तिवारी की अदालत में पेश किया. यहां एसटीएफ ने यह कहते हुए कि, अभी शर्मा का व्यापमं के पूर्व परीक्षा नियंत्रक पंकज त्रिवेदी और उनके ओएसडी रहे ओपी शुक्ला से आमना-सामना कराना है, लिहाजा 25 जून तक उनकी पुलिस रिमांड दी जाए.


इस पर कोर्ट ने कड़े शब्दों में कहा कि अभी तक एसटीएफ क्या कर रही थी? हालांकि बाद में वकीलों के तर्क के आधार पर कोर्ट ने उन्हें 24 तक पुलिस रिमांड पर भेजने का फैसला किया. इसके साथ ही एसटीएफ ने पीएमटी प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से गिरफ्तार हुए छात्रों को भो कोर्ट में पेश किया

 News Source : ABP NEWS
Read more...

Wednesday, June 18, 2014

MPTET / VYAPAM : मप्र शिक्षक भर्ती घोटाले में पूर्व मंत्री गिरफ्तार

MPTET / VYAPAM : मप्र शिक्षक भर्ती घोटाले में पूर्व मंत्री गिरफ्तार
MPTET, SAMVIDA TEACHER RECRUITMENT MP,

MPTET  टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News / VYAPAM News

मप्र शिक्षक भर्ती घोटाले में पूर्व मंत्री गिरफ्तार

नई दुनिया, भोपाल। मध्य प्रदेश में व्यवसायिक परीक्षा मंडल की संविदा शिक्षक भर्ती में हुए फर्जीवाड़े के आरोपी पूर्व उच्चशिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। सोमवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। एसटीएफ अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पीए रहे प्रेम प्रसाद पर भी कार्रवाई की तैयारी कर रही है। उन्होंने अपनी बेटी को फर्जी तरीके से पीएमटी 2012 में पास कराया था।

एसटीएफ की टीम ने लक्ष्मीकांत शर्मा के बंगले को चारों ओर से घेर लिया था। इसके बाद एक-एक करके अधिकारी बंगले में दाखिले हुए। एसटीएफ को आशंका थी कि शर्मा अधिकारियों को देखकर भाग सकते हैं। एसटीएफ ने जब बंगले की डोर बेल बजाई तो उनका नौकर बाहर आया। नौकर से जब शर्मा के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि साहब फिलहाल बंगले पर मौजूद नहीं है। लेकिन अधिकारी नौकर की बात नहीं मानते हुए अंदर दाखिल हो गए। तलाशी के दौरान एक कमरे में ताला लगा मिला। जब इस ताले को अधिकारियों ने खुलवाया तो उन्होंने शर्मा को कमरे में ही मौजूद पाया। एसटीएफ ने पिछले साल दिसंबर में परीक्षा मंडल के चीफ सिस्टम एनालिस्ट नितिन महिंद्रा की हार्डडिस्क से डाटा रिकवर कराया था। इसमें मिली लिस्ट में फर्जी तरीके से पास कराए जाने वाले उम्मीदवारों के नाम के आगे रिफरेंस के तौर पर मिनिस्टर लिखा हुआ था।

News Source / Sabhaar : Jagran (Publish Date:Monday,Jun 16,2014 02:27:31 AM | Updated Date:Monday,Jun 16,2014 07:21:03 AM)
Read more...

Monday, June 9, 2014

Shiksha Mitra , TET, Recruitment in UP शिक्षा मित्र और टी ई टी / व उत्तर प्रदेश में भर्तीयां


Shiksha Mitra , TET, Recruitment in UP
शिक्षा मित्र और टी ई टी / व उत्तर प्रदेश में भर्तीयां

मुझे यह समझ नहीं आता की नियम कानून को समझते हुए भर्तीयां क्यों नहीं आयोजित की जाती ।

इलाहबाद हाई कोर्ट की ट्रिपल बेंच पहले ही टी ई टी को आर टी ई शिक्षा के लिए अनिवार्य बता चुकी है
आर टी ई एक्ट में नियम कानून बनाने के लिए एन सी टी ई को अधिकृत किया है और एन सी टी ने कक्षा  1 से लेकर कक्षा 8 तक
के शिक्षको के लिए टी ई टी जरूरी कर दिया है और इसी के अंतर्गत केंद्र सरकारें व राज्य सरकारें सारे देश भर में टी ई टी परीक्षाएं आयोजित करती चली आ रही हैं
फिर एक नया मामला कोर्ट में और विवादों में जाने वाला है

जूनियर भर्ती में भी टी ई टी मार्क्स का वेटेज क्यों नहीं दिया , यह समझ से परे है
मैंने कई बार ब्लॉग पर नियमो व् एन सी टी ई गाइड लाइन की बात लिखी और लिखा था की अगर टी ई टी सिर्फ पात्रता परीक्षा है तो इसके नियमो में
दोबारा परीक्षा दे कर अंक वृद्दि के बारे में क्यों लिखा है , एक बार पात्र हो चुके व्यक्ति को दोबारा से परीक्षा में शामिल होने के क्यों कहा गया ,
बेरोजगार अभ्यर्थी बार बार परीक्षा क्यों दे और उसकी फीस क्यूँ भरे ,
हालाँकि अभी अपवाद भी देखने सुनने में आये हैं की के वी एस और डी एस एस बी ने अपनी भर्ती में टी ई टी अंको के वेटेज की बात नहीं लिखी


पुलिस भर्ती में बीच में नियम परिवर्तित करके 10 किलो मीटर दौड़ की जगह 4. 2 किलो मीटर कर देना और बीच में नियम परिवर्तित हो जाना

जब नियम बीच में परिवर्तित होते हैं और नियमो में कहीं कमी छोड़ दी जाती है तो भर्ती का लटकना स्वाभाविक है


मेरे ख्याल से शिक्षा मित्रो को अगर तत्काल राहत देनी है तो उनके मानदेय में वृद्दि की जा सकती है , व छुट्टियां , बोनस , इन्सुरेंस आदि की व्यवस्था की
जा सकती है ,
क्यूंकि अगर मामला कोर्ट में पहुँचता है तो समायोजन उलझ सकता है , चूँकि मुख्य मसला तो आर टी आई एक्ट , एन सी टी ई टेट नियम और इलाहबाद हाई कोर्ट की  ट्रिपल बेंच के साथ पहले ही अटका हुआ है 

हालाँकि शिक्षा मित्रों ने केवीट दाखिल की हुई है , लेकिन कोर्ट में कितना समय लगेगा , कुछ पता नहीं  



********************


See News :

बीटीसी प्रशिक्षु कर सकते है आंदोलन

हाथरस : शिक्षामित्रों को बिना शिक्षक पात्रता परीक्षा के शिक्षक बनाने के मामले में अब बीटीसी प्रशिक्षुओं में आक्रोश व्याप्त हो गया है। लगातार बैठक आदि करके प्रशिक्षु अपनी आवाज को बुलंद कर रहे हैं। शनिवार को सैकड़ों बीटीसी प्रशिक्षुओं ने चांमुडा मंदिर में बैठक की।

शासन ने स्नातक पास शिक्षा मित्रों को बिना शिक्षक पात्रता परीक्षा दिए ही शिक्षक बनाने का फैसला कर लिया है, जिससे तमाम बीटीसी प्रशिक्षुओं और बीएड धारकों में आक्रोश है। एक ओर जहां शिक्षामित्र सरकार के इस निर्णय पर मिठाई वितरित कर हर्ष व्यक्त कर रहे हैं। बीटीसी प्रशिक्षु प्रदेश सरकार के इस निर्णय के खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं। शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक बीटीसी प्रशिक्षुओं की हुई। कहा गया कि सरकार के इस निर्णय से बीटीसी प्रशिक्षुओं का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा, क्योंकि अधिकतर सीटों को शिक्षामित्र घेर ले लेंगे। शासन में बैठे अधिकारियों को चाहिए कि वह शिक्षामित्रों को पहले टीईटी की परीक्षा दिलाएं, जो उसे पास कर लें उसे शिक्षक बनने का मौका दें। बैठक में डायट के अलावा कृष्ण योगीराज महा विद्यालय, सुशीला देवी, नारायणी देवी, माया इंस्टीट्यूट सहित कई अन्य विद्यालयों के बीटीसी प्रशिक्षु मौजूद रहे। निर्णय लिया गया कि सरकार कोई बदलाव नहीं करती तो प्रशिक्षु कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। बैठक के बाद प्रशिक्षु जिला मुख्यालय पर पहुंचे। सीएम को संबोधित ज्ञापन अपर जिला अधिकारी उदयीराम को दिया। ज्ञापन देने वालों में शिवा यादव, नीलम चौधरी, कुलदीप, बंटी सिंह आदि प्रशिक्षु मौजूद रहे।



News Sabhaar : Jagran ( Publish Date:Sunday,Jun 08,2014 12:35:24 AM | Updated Date:Sunday,Jun 08,2014 12:35:46 AM



Read more...

Wednesday, May 14, 2014

MPTET : फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद फिर हो सकती है संविदा शिक्षक परीक्षा

MPTET : फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद फिर हो सकती है संविदा शिक्षक परीक्षा

MPTET  टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News / VYAPAM News
   
MPTET, SAMVIDA TEACHER RECRUITMENT MP,

भोपाल : लोकसभा चुनाव बाद शुरू हो रही संविदा शिक्षक भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को फिर से पात्रता परीक्षा देनी पड़ सकती है। मप्र व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) का फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद शासन इस पर विचार कर रहा है।

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में रिक्त 68,293 पदों पर पहले और दूसरे चरण की भर्ती के बाद 26,205 पद रिक्त हैं। रिक्त पदों को भरने के लिए शासन ने वर्ष 2011 और 2012 में व्यापमं के माध्यम से संविदा शाला शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की थी। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की पहले और दूसरे चरण में मैरिट के आधार पर नियुक्ति कर ली गई है।

शेष पदों पर भर्ती चुनाव के कारण अटकी हुई है। ऐसे में शासन ने वर्ष 2011 और 2012 की पात्रता परीक्षा को अगली भर्ती तक वैध मानने का निर्णय लिया था ताकि इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को दोबारा परीक्षा न देनी पड़े लेकिन अब मामला पात्रता परीक्षा में फर्जीवाड़े का है।

शासन को यह संदेह है कि वर्ष 2011 और 2012 में पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण कर संविदा शिक्षक बने कर्मचारियों की अंकसूचियों में गड़बड़ी हो सकती है। इसलिए नई भर्ती के लिए फिर से पात्रता परीक्षा कराने पर विचार चल रहा है। उधर, स्कूल शिक्षा विभाग ने संविदा शिक्षक वर्ग-एक के 3300 नए पद जारी कर दिए हैं।

ओपन बोर्ड मामले में कमेटी करेगी विचार

राज्य ओपन बोर्ड मामले में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की अनुशंसा पर विचार करने के लिए शासन स्तर से गठित कमेटी जल्द ही अपनी अनुशंसा शासन को भेजेगी। कमेटी की बैठक जल्द ही होगी। इन अनुशंसाओं को लागू करने के बाद राज्य ओपन बोर्ड की कार्यप्रणाली में आमूलचूल परिवर्तन हो जाएगा। अक्टूबर-13 में एसटीएफ के निशाने पर आए ओपन बोर्ड में बड़े फर्जीवाड़े पकड़ में आए थे।

यहां 23 हजार छात्रों की अंकसूचियों में गड़बड़ी पाई गई है। मामले की जांच के दौरान एसटीएफ को ओपन बोर्ड के सिस्टम में काफी गड़बड़ी और लापरवाही मिली थीं, जिसकी बाकायदा रिपोर्ट तैयार कर 16 बिंदुओं पर ओपन बोर्ड को सुझाव दिए गए। बोर्ड प्रबंधन ने एग्जीक्यूटिव कमेटी के सामने सुझाव रखे। कमेटी ने संचालक लोक शिक्षण राजेश जैन की अध्यक्षता में कमेटी बनाई है

News Source / Sabhaar : naidunia.jagran.com

चयनित संविदा शिक्षक वर्ग 3 अभ्यर्थियों का धरना
    संविदा शिक्षक भर्ती घोटाले में 225 पन्नों के फैसले में 13 आरोपियों को सजा
    संविदा शिक्षक परीक्षा फर्जीवाड़े में तीन शिक्षिकाओं को जेल
    चयन सूची जारी: 9 हजार 698 संविदा शिक्षकों का चयन
    परीक्षा देने नहीं विरोध करने आए शिक्षक

Read more...

Friday, September 20, 2013

संविदा शाला शिक्षक वर्ग अब सुप्रीम कोर्ट की शरण में

संविदा शाला शिक्षक वर्ग अब सुप्रीम कोर्ट की शरण में

दिपेन्द्र सेन 0982986032। सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजुऐ कातिल में है:- प्रिय नवयुवक मित्रों पहली बार हमारें अधिकारों की जो ज्वाला सम्पूर्ण मध्य प्रदेश के 50 जिलों में धधकी है इसे बुझनें मत देना, इसे तो अब इतना प्रचण्ड रूप देना है कि शिक्षा विभाग का भ्रष्टाचारी रावण जलकर खाख में मिल जाये।
ये हमारे भविष्य की आखरी लडाई है जिसे हमें हर हाल में जीतना ही होगा चाहे हमें अब कांग्रेस से मिलना पडे जिसे ग्वालियर जिले के अभ्यार्थी आसानी से कर सकते है। वर्तमान मेें म.प्र. शिक्षा विभाग एक ईस्ट इण्डिया कम्पनी है और ये क्रान्ति 1857 की क्रान्ति और हम क्रान्तिकारी है इन्ही में से कई क्रान्तिकारी कल भोपाल थाने में बन्द तक कर दिये गये थे यदि जेल जाने से ही हमें अपने अधिकार मिलेंगे तो हम उसके लिए भी तैयार है। अब इस क्रान्ति के लिए एक झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की भी आवश्यकता है क्योकि लडकियों एवं महिलाओं को नौकरी तो चाहिये पर उनका योगदान अंश मात्र है उनके स्थान पर उनके भाई,पिता या पति इस क्रान्ति में सहयोग करे।

हम सभी इस बात से अवगत है कि द्वितीय चरण में भी पुराने नियमों के आधार पर ही सत्यापन किया जा रहा है तो फिर द्वितीय चरण में विभाग किन अभ्यार्थीयों का सत्यापन करना चाहता है किसके लिए इतनी बडी व्यवस्था की गई है जबकि पुराने नियमों की योग्यता वाले सभी अभ्यार्थीयों का चयन पहले ही हो चुका है। विभाग ने विस्तृत विज्ञापन न तो 16.09.2013 को दिया और न ही 18.09.2013 को दिया और 17.09.2013 को एक संक्षिप्त विज्ञापन दिया जो एक गोलमोल विज्ञापन है ताकि विधार्थी भ्रम में रहे और किसी को कुछ समझ ही न आऐं। विभाग की इसमें एक गहरी सोची समझी साजिश है जैसाकि विभाग पहले भी चिकित्सकों की फर्जी भर्ती में कर चुका है।

वर्तमान में केवल प्रतिक्षा सूची वर्ग 1,2,3 की प्रकिया ही उचित है जिससे हमें किसी प्रकार की आपत्ति नही है लेकिन सत्यापन प्रक्रिया पर हमें शीध्र उच्च न्यायालय जबलपुर से स्टे आर्डर लेना होगा और राजपत्र लागू होने पर ही सत्यापन प्रक्रिया प्रारम्भ करवानी होगी। हमारे कई नैतृत्वकर्ता टुकडियाॅ लेकर आज जबलपुर उच्च न्यायालय के लिए रवाना हो चुके है और उसके बाद दिल्ली सर्वोच्च न्यायालय तक हम अपने अधिकारों के लिए पीछे नहीं हटेंगे इसके लिए हमें आप सभी के पूर्ण सहयोग की आवश्यकता है। अब हमें 30 अगस्त 2013 एजूकेशन पोर्टल का राजपत्र तथा 4 सितम्बर 2013 का म.प्र. राजपत्र को लागू करवाना है जो मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा हाल ही में बनाया गया है क्योंकि इस राजपत्र में वर्ग 1,2,3 के सभी अभ्यार्थीयों प्रशिक्षित व अप्रशिक्षित तथा अनुसूचित जाति, अनुसचित जनजाति तथा पिछडा वर्ग की 5ः छूट आदि सभी प्रकार के नियमों का उल्लेख है।

इन राजपत्रों में जो नियम अब दिये गये है वह नियम हमारी विज्ञप्ति तथा पात्रता परीक्षा के पहले से ही भारत के राजपत्र 2 अगस्त 2011 में वर्णित है इसलिए उच्च न्यायालय या सर्वोच्च न्यायालय के माध्यम से हम इन्हे लागू करवाऐंगे क्योकि हमारी पात्रता परीक्षा की वैधता जनवरी 2015 तक है
News Sabhaar : Facebook

Read more...

Wednesday, September 18, 2013

MPTET : संविदा शिक्षक भर्ती में पूरे मध्यप्रदेश में हंगामा, नियम ही समझ नहीं आ रहे


MPTET : संविदा शिक्षक भर्ती में पूरे मध्यप्रदेश में हंगामा, नियम ही समझ नहीं आ रहे

भोपाल। संविदा शिक्षक भर्ती की दूसरी प्रक्रिया में अधिकारियों की मनमानी और नियमों के अस्पष्ट होने के कारण पूरे प्रदेश में हंगामे हो रहे हैं। मध्यप्रदेश का शायद ही कोई जिला हो जहां हंगामा ना हुआ हो।

भोपाल के अलावा इन्दौर सहित लगभग सभी जिलों से हंगामे और प्रदर्शनों की खबरें आ रहीं हैं। संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी स्वयं को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। हाईकोर्ट के आदेशों का पालन भी इस भर्ती के दौरान दिखाई नहीं दे रहा है। मध्यप्रदेश के हर जिले में अस्पष्ट भर्ती नियमों के चलते विरोध हो रहा है।

इंदौर में जिला शिक्षा प्रशिक्षण केंद्र (डाइट) में संविदा शाला शिक्षक भर्ती के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाने आए आवेदकों ने मंगलवार को हंगामा किया। कारण, शिक्षा विभाग सिर्फ बीएड, डीएड योग्यताधारकों का ही वेरिफिकेशन कर रहा था जबकि ज्यादातर आवेदकों के पास ये योग्यताएं नहीं थीं। इससे गुस्साए आवेदकों का कहना था कि जब सिर्फ बीएड, डीएड वालों को ही नौकरी देना थी तो हमारी परीक्षा क्यों ली? मौके पर पहुंची पुलिस ने आवेदकों को समझाकर रवाना किया।

संविदा शिक्षक-एक, दो और तीन की भर्ती के लिए पांच महीने बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का दूसरा चरण मंगलवार से शुरू हुआ। जब नॉन डीएड आवेदकों के वेरिफिकेशन से शिक्षा विभाग की टीम ने इनकार कर दिया तो वे नाराज हो गए। नाराज नॉन डीएड, बीएड आवेदकों ने जिला शिक्षाधिकारी संजय गोयल को कॉल लगाया। उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया आवेदक जनसुनवाई में पहुंच गए और प्रशासनिक संकुल के बाहर जमकर नारेबाजी की।

परेशान कर दिया, हमारे रुपए वापस दो
आवेदक वर्षा पटेरिया का कहना था कि अब दूसरा चरण है तो नॉन डीएड-बीएड आवेदकों का भी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करना चाहिए। हमने अच्छे नंबरों से परीक्षा पास की लेकिन लगातार परेशान हो रहे हैं। इसी तरह आवेदक ज्योति तिवारी ने कहा कि संविदा शिक्षक भर्ती के नाम पर आवेदकों को परेशान किया जा रहा है। सभी आवेदकों ने परीक्षा में जो रुपए भरे थे वह वापस दिए जाना चाहिए।

आवेदकों को समझाया लेकिन नहीं माने
पहले चरण में अप्रैल में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हुआ था। अब दूसरा चरण उन लोगों के लिए है जिन्होंने डीएड-बीएड का फॉर्म भरा था, लेकिन रिजल्ट नहीं आया था। अब रिजल्ट आ चुके हैं इसलिए मंगलवार से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शुरू हुआ। सिर्फ उन्हीं के वेरिफिकेशन हो रहे हैं जो भर्ती परीक्षा पास हैं और डीएड या बीएड किया है। हालांकि ज्यादातर वे लोग वेरिफिकेशन के लिए आए जिन्होंने परीक्षा पास की थी लेकिन डीएड या बीएड नहीं हैं। उन्हें समझाया लेकिन वे नहीं माने।
-संजय गोयल, जिला शिक्षाधिकारी, इन्दौर

डीएड या बीएड हैं तो ही वेरिफिकेशन
-संविदा शिक्षक वर्ग-1 : बीएड अनिवार्य
-संविदा शिक्षक वर्ग-2 : बीएड या डीएड
-संविदा शिक्षक वर्ग-3 : डीएड अनिवार्य

News Sabhaar : Facebook

Read more...

Monday, September 2, 2013

News : स्कूल बंक करने वाले शिक्षकों को पकड़ने के लिए GPS को सरकार की मंजूरी


News : स्कूल बंक करने वाले शिक्षकों को पकड़ने के लिए GPS को सरकार की मंजूरी

भोपाल। मुख्य सचिव श्री आर. परशुराम की अध्यक्षता में मध्यप्रदेश सर्वशिक्षा अभियान मिशन की कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई। बैठक में संबंधित अधिकारियों के अलावा समिति के अशासकीय सदस्य श्री ओमप्रकाश गुप्ता, श्री राकेश शर्मा, श्रीमती लता वानखेड़े और सुश्री रमा पंड्या भी उपस्थित थीं।

बैठक में बताया गया कि प्रदेश में सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए शुरु किए जा रहे पायलट प्रोजेक्ट का भारत सरकार द्वारा अनुमोदन कर दिया गया है। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग इसके अमल के लिए कार्यवाही कर रहा है। मुख्य सचिव ने प्रोजेक्ट का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए
Read more...

Sunday, July 14, 2013

MPTET : अगस्त के अंतिम सप्ताह में शुरू होगी 40 हजार संविदा शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया


MPTET : अगस्त के अंतिम सप्ताह में शुरू होगी 40 हजार संविदा शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया


भोपाल। प्रदेश में संविदा शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण व भर्ती से वंचित अभ्यार्थियों के लिए खुश खबर यह है कि प्रदेश सरकार सत्र 2013 के अंतर्गत संविदा शिक्षक भर्ती का दूसरा चरण अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में शुरू करने जा रही है।

उक्त विषय पर अध्यापक संयुक्त मोर्चे के संरक्षक मनोज मराठे ने बताया कि अगले चरण में लगभग तीन वर्गो के चालीस हजार पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ होने जा रही है। जिसमें वर्ग तीन के सबसे अधिक 25308 पद भरे जायेंगे। इसी बीच चयनित अभ्यार्थियो में से प्रमाण पत्रों में त्रुटी के कारण रोके गये, अभ्यार्थियों को 15 जूलाई से भर्ती का मौका सरकार ने दिया है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 15 जूलाई के अंतर्गत ज्वाईनिंग के दूसरे दौर के बाद बचे हुए पदों की पूर्ती वेटिंग से भर दी जाएगी। इस प्रक्रिया के अगस्त के दूसरें सप्ताह तक पूरा होने की संभावना है।

श्री मराठे ने बताया कि अगले चरण की भर्ती के समय यदि भारत सरकार से प्रदेश सरकार को (नान डीएड बीएड) वाले अभ्यार्थियों को भरने की अनुमति मिल गई तो उन्हे भी दूसरे चरण की भर्ती में मौका दिया जायेगा परंतु ऐसे अभ्यार्थियों को व्यापम की पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

अगले चरण की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की कवायद में जूटे लोक शिक्षण संचालनालय ने खाली पडे पदो पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए विभागीय अनुमति स्कुल शिक्षा विभाग से मांगी है। इस बीच अभी तक जिन लोगों का चयन संविदा शिक्षक भर्ती में विभिन्न पदों पर हुआ है उनकी पद स्थापना और प्रशिक्षण की प्रक्रिया चलती रहेगी। अगले चरण की भर्ती में वर्ग तीन के 25308 पद, वर्ग दो के 9560 पद, व शेष वर्ग एक के पदो की भर्ती होगी


Read more...

Thursday, June 27, 2013

MPTET : टूट रहा है संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवारों का धैर्य


MPTET : टूट रहा है संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवारों का धैर्य


Madhya Pradesh Samvida Shikshak Teacher Recruitment News -

भोपाल। संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण ऐसे उम्मीदवार जिन्हें 50 प्रतिशत के टंटे में रोक दिया गया है, का धैर्य अब टूटने लगा है। हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद शासन की ओर से किसी भी प्रकार का संकेत ना मिलने के बाद अब गंभीर आंदोलन की तैयारियां शुरू हो गईं हैं।

अभ्यर्थी अभिषेक कांत पाण्डेय ने भोपालसमाचार.कॉम को भेजे मेल में बताया कि मध्य प्रदेश में व्यापम परीक्षा उतीर्ण योग्य ऐसे बेरोजगारों जिन्होंने बीए व डीएड की डिग्री एनसीटीई के नियमानुसार प्राप्त की लेकिन उन्हें नौकरी इसलिए नहीं दी जा रही है कि उनका पिछली परीक्षा स्नातक या इंटर में 50 प्रतिशत से कम अंक है।

इस कारण से ऐसे हजारों योग्य उम्मीदवारों को बाहर कर दिया वहीं व्यापम परीक्षा में अनुत्तीर्ण अतिथि शिक्षकों के हवाले माडल स्कूल सौंप दिया गया है। सरकार की अदूरदर्शिता के चलते व्यापम परीक्षा उतीर्ण बीएड व डीएड डिग्री धारक सड़कों पर आंदोलन करने के लिए बाध्य हो गये हैं।

संविदा शाला वर्ग 1 व 2 हजारों सीटें रिक्त है। जबकि 14 जून 2013 को हाईकोर्ट जबलपुर का एक फैसले में 50 प्रतिशत की बाध्यता को निरस्त कर दिया गया वहीं सरकार को चार हफ्ते में शीध्र भर्ती करने को आदेश भी दिया गया है।

इसके बावजूद व्यापम परीक्षा में अनुतीर्ण कुछ अतिथि शिक्षक को माडल स्कूल में पढ़ाने का दायित्व सौंपा गया है। जबकि प्रदेश में हजारों योग्या व्यापम परीक्षा उतीर्ण बीएड एवं डीएड योगयातधारी की अनदेखी की जा रही है।

व्यापम परीक्षा उमीर्ण और संविदा शाला वर्ग दो के उम्मीदवार मनीष नामदेव को कहना है कि जब हमने एनसीटीई के नियमानुसार बीएड का प्रशिक्षण स्नातका में 50 प्रतिशत से कम अंक में किया और बीएड उतीर्ण के साथ व्यापम की परीक्षा उतीर्ण की है तो सरकार हमारी अनदेखी नहीं कर सकती है। अगर जल्द सरकार चेती नहीं तो हम फिर अपने हक के लिए सड़को पर उतरेंगें




Read more...

Monday, June 24, 2013

MPTET : संविदा शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में TET को शामिल किए जाने की मांग


MPTET : संविदा शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में TET को शामिल किए जाने की मांग


भोपाल। छिंदवाड़ा के TET पास अभ्यर्थियों ने भारत के मानव संसाधन विकास मंत्रालय को भेजे एक ज्ञापन में TET पास अभ्यर्थियों को भी शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत हो रहीं संविदा शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने की मांग की है।

उन्होंने अपने ज्ञापन में लिखा है कि मप्र में R.T.E. के अंतर्गत शिक्षक भर्ती प्रक्रिया जारी है। जिसे मप्र शासन केन्द्र सरकार के नियमानुसार प्रक्रिया पुर्ण करा रहा है। जिसमें प्राथमिक शिक्षा स्तर (कक्षा 1 से 5 तक) के लियें B.ed. डिग्रीधारी अभ्यर्थी जिन्होंने शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) उत्तीर्ण की है। ऐसे अभ्यर्थियों की संख्या म.प्र. में आवश्यकता से अधिक है परन्तु म.प्र. सरकार केन्द्र सरकार के नियमों का हवाला देतें हुये, यह कह रही है, कि ‘‘B.ed. डिग्री ऊंची है। जिसे प्राथमिक शिक्षा स्तर पर नहीं माना जा सकता’। ऐसा कह कर भर्ती प्रक्रिया में शामिल नही किया गया।

अब तक भर्ती प्रक्रिया का प्रथम चरण पूर्ण हो चुका है। तथा 50 प्रतिशत से अधिक पद खाली हैं। इन खाली पदों पर मप्र सरकार द्वारा अप्रशिक्षित (Non. B.ed./D.ed.) अभ्यर्थी जिन्होंने शिक्षक पात्रता परीक्षा (T.E.T.) उत्तीर्ण की हैं। ऐसे अभ्यर्थियों को दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने हेतु केन्द्र सरकार से अनुमति मांगी गई है। ऐसा स्थानीय समाचार पत्रों एवं अन्य माध्यमों से ज्ञात हुआ हैं।

आज म.प्र. में B.ed. डिग्री धारियों की संख्या आवश्यकता से अधिक है तथा इन्होंने प्राथमिक स्तर की शिक्षक पात्रता परिक्षा (T.E.T.) अच्छे अंको के साथ उत्तीर्ण की है। ‘‘परंतु बेतुका नियम कि उच्च डिग्री धारी (B.ed.) प्राथमिक कक्षा को नहीं पढ़ा सकते’’ प्रथम चरण व अब द्वितीय चरण में भी इन्हें भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जा रहा हैं । जो कि इनके साथ बहुत बड़ा अन्याय है।

आज की स्थिति में मप्र में ऐसे आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थीयों की संख्या हजारों हैं। जिन्होंने षिक्षक पात्रता परीक्षा (T.E.T.) उत्तीर्ण की हैं तथा वर्ष 2006 (दो हजार छह) के बाद B.ed./D.ed. किया है , परन्तु उनके स्नातक/ हाय. सेकण्डरी में 50 प्रतिषत से कम अंक है तथा उन्हें शैक्षणिक योग्यता में 5 प्रतिशत की छुट न देते हुयें ऐसे हजारों अभ्यर्थीयों को षिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल नही किया गया है।

उसी प्रकार ऐसी महिलाएं भी जो आरक्षित वर्ग से हैं तथा अन्य राज्य से विवाह कर आई है एवं वर्तमान में मध्यप्रदेश की मूल निवासी है उन्हे भी आरक्षण का लाभ न देते हुये भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं किया गया हैं।

ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश में D.P.E. डिप्लोमा तथा ऐसे अन्य समकक्ष डिप्लोमाधारी जो कि प्राथमिक स्तर तक मान्य हैं । उन्हें हायस्कुल(9 वी. / 10 वी.) के लियें भर्ती में शामिल किया गया है। परन्तु आश्चर्य हैं कि B.ed. डिग्रीधारी अभ्यर्थियों को प्राथमिक स्तर के लियें योग्य नहीं समझा जा रहा हैं। इस संबंध में मा. उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश द्वारा भी B.ed. डिग्री धारियों को प्रथम चरण में शामिल करने हेतु निर्णय दिया गया जिसे म.प्र सरकार नहीं मान रही है।

अतः सनम्र निवेदन हैं कि, प्राथमिक षिक्षक भर्ती प्रक्रिया में B.ed. डिग्रीधारियों को प्राथमिकता देते हुयें भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जायें। जिससे कि विगत दिनों माननीय सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली द्वारा गुजरात राज्य के संबंध में दियें गयें निर्णय का पालन हो सके और षिक्षक भर्ती प्रक्रिया में प्रषिक्षित षिक्षकों कि ही भर्ती हो सके




Read more...

Sunday, February 24, 2013

MPTET : इंतज़ार खत्म: 21 से होगी संविदा शिक्षकों की भर्ती


MPTET : इंतज़ार खत्म: 21 से होगी संविदा शिक्षकों की भर्ती


भोपाल । स्कूल शिक्षा विभाग ने संविदा शाला शिक्षक की सभी श्रेणियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान किया है। सभी जिला कलेक्टर्स सहित विभागीय अमले को भर्ती का टाइम टेबल सहित दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। संविदा शिक्षक वर्ग-1 व 2 के खाली पदों पर केवल ट्रेंड उम्मीदवारों को ही भर्ती किया जाएगा। इसकी जानकारी एजुकेशन पोर्टल ली जा सकती है। वहीं, भर्ती प्रक्रिया के तहत वर्ग-3 के लिए संबंधित जिलों के कलेक्टर के समन्वय में जिला शिक्षा अधिकारी और सहायक आयुक्त आदिवासी विकास 21 से 23 फरवरी तक भर्ती की सूचना का प्रकाशन करवाएंगे। इसके पूर्व 20 फरवरी को आयुक्तं लोक शिक्षण, निकायों द्वारा यदि पद संख्या में परिवर्तन किया गया तो विज्ञापन में ऑनलाइन संशोधन कराया जाएगा।


प्रदेश स्तर का कंप्लीट विज्ञापन 26 फरवरी को तैयार होगा और पोर्टल पर उसे डिस्प्ले कर दिया जाएगा। संबंधित जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी और सहायक आयुक्त आदिवासी विकास द्वारा निर्धारित केंद्रों पर पात्र अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच और सत्यापन उनके रजिस्ट्रेशन नंबर से करेंगे। यह प्रक्रिया 1 से 7 मार्च तक जारी रहेगी

News Source : भास्कर न्यूज | Feb 20, 2013, 01:41AM IST


Read more...

Thursday, January 10, 2013

MPTET : संविदा शिक्षक की अंतिम सूची जारी


MPTET : संविदा शिक्षक की अंतिम सूची जारी 
अलिराजपुर | 09-जनवरी-2013


 जिला परियोजना समन्वयक श्री आर.एस. बामनिया ने बताया कि द्वितीय गुरूजी पात्रता परीक्ष में चयनित गुरूजियों की संविदा शाला शिक्षक के पद पर नियुक्ति के लिये अंतिम सूची जारी कर दी गई है। यह सूची जिले के समस्त जनपद पंचायतों के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है। संविदा शाला शिक्षक को से संबंधित आदेश समस्त विकासखण्डो  के मुख्यकार्यपालन अधिकारी  जारी करेंगें


Read more...

Friday, December 14, 2012

MPTET : पहली पात्रता परीक्षा पास गुरुजियों को भी मिलेंगे बोनस अंक


MPTET : पहली पात्रता परीक्षा पास गुरुजियों को भी मिलेंगे बोनस अंक




भोपाल। संविदा शाला शिक्षक पात्रता के लिए आयोजित पहली परीक्षा में पास हुए गुरुजियों के लिए अच्छी खबर है। वे डीएड या बीएड हैं, तो उन्हें भी दूसरी पात्रता परीक्षा में शामिल गुरूजियों की तरह बोनस अंक मिलेंगे। यह घोषणा स्कूल शिक्षा मंत्री अर्चना चिटनिस ने भाजपा विधायक प्रेमनारायण ठाकुर की ध्यानाकर्षण सूचना और पूरक प्रश्रों के उत्तर में गुरूवार को विधानसभा में की। चिटनिस औपचारिकेत्तर शिक्षा केंद्रों के ऐसे अनुदेशकों और पर्यवेक्षकों को भी पात्रता देने की घोषणा की जो एक साल उपस्थित तो रहे थे लेकिन पूरे वर्ष का मानदेय नहीं मिला था।



एक अन्य ध्यानाकर्षण सूचना के उत्तर में ऊर्जा मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने भाजपा के केदारनाथ शुक्ल और नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह को बताया कि सीधी जिले में फीडर सेपरेशन का काम मार्च 2013 में पूरा कर लिया जाएगा।


हायरसेकंडरी पास फील्ड कर्मचारी नहीं समझते तकनीक: उद्यानिकी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस विधायक कल्पना परुलेकर की ध्यानाकर्षण सूचना और पूरक प्रश्रों के उत्तर में कहा कि हम विभाग की गुणवत्ता बढ़ाना चाहते हैं। फील्ड के कर्मचारी हायर सेकंडरी पास हैं, वे तकनीक नहीं समझते। इससे काम प्रभावित हो रहा है।


विभाग में विभिन्न संवर्गों के 3593 पदों के लिए नए सेटअप का प्रस्ताव मंजूरी के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को भेजा गया है। विभिन्न श्रेणी के 849 पद खाली हैं। इनमें 527 पद सीधी भर्ती के हैं। ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारी के सभी पद पदोन्नति से भरने का प्रावधान किया गया है। पहले 90 प्रतिशत पदोन्नति से और 10 प्रतिशत सीधी भर्ती से भरने का प्रावधान था

News Source : Bhaskar.com (13.12.12)

Read more...

Monday, December 3, 2012

MPTET / CGTET / MP - Chattisgarh Teachers News : बंद हुए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के स्कूल, टीचर हड़ताल पर


MPTET / CGTET / MP - Chattisgarh Teachers News : बंद हुए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के स्कूल, टीचर हड़ताल पर


मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के टीचर हड़ताल पर


मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लाखों स्कूल टीचर तीन दिन की हड़ताल पर चले गए हैं.
मध्य प्रदेश के करीब ढाई लाख अध्यापक सोमवार से तीन दिन की हड़ताल पर चले गए हैं. हड़ताली टीचर समान काम, समान वेतन की मांग कर रहे हैं.

अध्यापकों की हड़ताल से राज्य के करीब एक लाख 20 हज़ार स्कूल सीधे तौर पर प्रभावित हुए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में ताले लग गए हैं.

अध्यापकों की हड़ताल को संविदा शिक्षकों का पूरा समर्थन मिल रहा है. अध्यापकों का आंदेलन अध्यापक संयुक्त मोर्चा बैनर के तले पूरे राज्य में चलाया जा रहा है.

सूत्रों ने बताया कि राज्य के तकरीबन तीन लाख अध्यापक और संविदा शिक्षक इस हड़ताल में हिस्सा ले रहे हैं. 

मोर्चा के पदाधिकारियों के मुताबिक आगर सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानीं तो 3 से 5 दिसंबर तक चलने वाला उनका आंदोलन अनशन में तब्दील हो जाएगा. उन्होंने तो यहां तक कहा कि अध्यापक बोर्ड परीक्षा का भी बहिष्कार करेंगे.

उधर प्रदेश के विश्वविद्यालय कर्मचारी भी अपनी 12 सूत्री मांग को लेकर बेमियादी हड़ताल कर रहे हैं. इसमें बरकतउल्ला, माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय, जबलपुर, रीवा, इंदौर, उज्जैन और चित्रकूट आदि के कर्मचारी शामिल हैं.

छत्तीसगढ़ में भी हड़ताल
मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ शिक्षाकर्मी भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. संविलियन और छठे वेतनमान की मांग को लेकर शिक्षाकर्मी रैली और सभी ज़िला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं.

राज्य में शिक्षाकर्मियों की हड़ताल में ब्लॉक स्तर के तकरीबन 1.80 लाख शिक्षाकर्मी हिस्सा ले रहे हैं. इस हड़ताल से करीब 21 हज़ार स्कूलों में तालाबंद की स्थिति बन गई है.

News Source : http://www.samaylive.com/regional-news-in-hindi/madhya-pradesh-news-in-hindi/181689/school-teachers-madhya-pradesh-chhattisgarh-strike.html
***********************************
During these days teachers job related problems are heard everywhere.
As RTE implementation created heavy demand of teachers. And TET exams are conducted everywhere.
This time news is related with Salary/ Sixth pay commission to Samvida Teachers.

Read more...

Friday, November 9, 2012

MPTET - एक लाख शिक्षक की भर्ती शीघ्र होगी : मुख्यमंत्री श्री चौहान


MPTET - एक लाख शिक्षक की भर्ती शीघ्र होगी : मुख्यमंत्री श्री चौहान





मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार देने के लिये एक लाख शिक्षक की भर्ती की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जायेगी। श्री चौहान आज शिवपुरी जिले के नरवर में अंत्योदय मेले में उपस्थित जन समूह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने 17 हजार 647 लोगों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 19 करोड़ रुपये से अधिक के लाभपत्र वितरित किये। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री श्री कन्हैयालाल अग्रवाल उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर उपलब्ध करवाने की दिशा में राज्य सरकार ठोस कदम उठा रही है। शासकीय सेवा में भर्ती के लिये अधिकतम आयु सीमा 5 वर्ष बढ़ा दी गई है जिसका लाभ शिक्षित बेरोजगारों को प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को विभिन्न व्यवसाय में प्रशिक्षित करने के लिये औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के साथ-साथ कौशल उन्नयन केन्द्र भी शुरू किये गये हैं। यहाँ से प्रशिक्षित युवाओं को उद्योगों में आसानी से रोजगार मिल सकेगा। जो बेरोजगार स्वयं का धंधा शुरू करना चाहते हैं उन्हें शासन बैंक गारंटी की सुविधा देगा। उन्होंने कहा कि हाल ही में इन्दौंर में इन्वेस्टर्स समिट के दौरान जो करार किये गये हैं उनसे शिवपुरी जिले में 111 करोड़ की लागत से उद्योग धंधे स्थापित होंगे। उद्योगों में कम से कम 50प्रतिशत स्थानीय नौजवानों को रोजगार प्राप्त होगा। श्री चौहान ने कहा कि मुरैना से गुना तक एक नया इडस्ट्रीयल कॉरीडोर बनाया जायेगा।

श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार खेती को मुनाफे का व्यवसाय बनाने के लिये दृढ़ता से प्रयास कर रही है। किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज पर ऋण तथा धान और गेहूँ की खरीदी पर 100 रुपये प्रति क्विंटल बोनस की सुविधा दी गई है। उन्होंने कहा कि गरीबों को आवासीय पट्टे उपलब्ध करवाये जायेंगे। साढे चार लाख वार्षिक आय वाले परिवारों के विद्यार्थियों को शिक्षा के लिये जीरो प्रतिशत पर ब्याज दिया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने सामाजिक विकास की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा करते हुये लोगों का आव्हान किया कि वे बेटा-बेटी में भेदभाव न करें।

मुख्यमंत्री ने नरवर को पर्यटक क्षेत्र के रूप में विकसित करने तथा वहाँ अगले सत्र से महाविद्यालय स्थापित करने की घोषणा की। करेरा में अगले सत्र से विज्ञान संकाय की कक्षाएँ शुरू करने और बैराड़ को तहसील का दर्जा देने की भी उन्होंने घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 52 करोड़ 16 लाख से अधिक के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई विकास प्रदर्शनी लोगों के आकर्षण का केन्द्र रही। मेला परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में लगभग 850 मरीजों का परीक्षण कर दवाएँ वितरित की गईं


News Source : http://www.vidhayakanews.com
**********************************************
When Supreme Court direction comes , Good news of recruitment starts from many states.

Thanks to Supreme Court to enhance education, reduce unemployment.

Read more...

Sunday, August 19, 2012

MPTET : आवेदकों को फिर खर्च करने होंगे 98 रुपए


MPTET : आवेदकों को फिर खर्च करने होंगे 98 रुपए


सागर : आखिरकार स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में विभिन्न श्रेणियों के करीब 70 हजार पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत उसने सागर समेत प्रदेश के सभी जिलों से वर्ग-1 व वर्ग-2 के लिए विषयवार जानकारी मांगी है। 

भर्ती ऐसे होगी : विषयवार जानकारी मिलने के बाद विभाग केंद्रीकृत विज्ञापन निकालेगा। जिसके अंतर्गत उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन भरने पड़ेंगे। फिर मेरिट सूची में आने वाले अभ्यार्थियों को प्राथमिकता वाले स्थानों पर सीधे नौकरी पर रखा जाएगा। उम्मीदवारों को अपने आवेदन एमपी ऑनलाइन के जरिए जमा करने पड़ेंगे। इस प्रकिया में प्रत्येक आवेदक को 98 रुपए आवेदन पर खर्च करने होंगे। 

20 स्थानों पर कर सकेंगे आवेदन 
उम्मीदवार एक साथ 20 स्थानों पर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्हें संविदा शिक्षक श्रेणी के अनुसार पास की गई पात्रता परीक्षा का विवरण ऑनलाइन आवेदन के जरिए देना होगा। इसके बाद प्राथमिकता वाले स्थानों पर मेरिट में आने वाले उम्मीदवार को नौकरी मिलेगी


News Source : Bhaskar.com ( 19.8.12)
******************************************
MP Govt. also starts online recruitment (Centralized and One Advertisement ) for TET qualified candidates.
And merit based choices for selection.
Read more...