/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Monday, June 9, 2014

Shiksha Mitra , TET, Recruitment in UP शिक्षा मित्र और टी ई टी / व उत्तर प्रदेश में भर्तीयां


Shiksha Mitra , TET, Recruitment in UP
शिक्षा मित्र और टी ई टी / व उत्तर प्रदेश में भर्तीयां

मुझे यह समझ नहीं आता की नियम कानून को समझते हुए भर्तीयां क्यों नहीं आयोजित की जाती ।

इलाहबाद हाई कोर्ट की ट्रिपल बेंच पहले ही टी ई टी को आर टी ई शिक्षा के लिए अनिवार्य बता चुकी है
आर टी ई एक्ट में नियम कानून बनाने के लिए एन सी टी ई को अधिकृत किया है और एन सी टी ने कक्षा  1 से लेकर कक्षा 8 तक
के शिक्षको के लिए टी ई टी जरूरी कर दिया है और इसी के अंतर्गत केंद्र सरकारें व राज्य सरकारें सारे देश भर में टी ई टी परीक्षाएं आयोजित करती चली आ रही हैं
फिर एक नया मामला कोर्ट में और विवादों में जाने वाला है

जूनियर भर्ती में भी टी ई टी मार्क्स का वेटेज क्यों नहीं दिया , यह समझ से परे है
मैंने कई बार ब्लॉग पर नियमो व् एन सी टी ई गाइड लाइन की बात लिखी और लिखा था की अगर टी ई टी सिर्फ पात्रता परीक्षा है तो इसके नियमो में
दोबारा परीक्षा दे कर अंक वृद्दि के बारे में क्यों लिखा है , एक बार पात्र हो चुके व्यक्ति को दोबारा से परीक्षा में शामिल होने के क्यों कहा गया ,
बेरोजगार अभ्यर्थी बार बार परीक्षा क्यों दे और उसकी फीस क्यूँ भरे ,
हालाँकि अभी अपवाद भी देखने सुनने में आये हैं की के वी एस और डी एस एस बी ने अपनी भर्ती में टी ई टी अंको के वेटेज की बात नहीं लिखी


पुलिस भर्ती में बीच में नियम परिवर्तित करके 10 किलो मीटर दौड़ की जगह 4. 2 किलो मीटर कर देना और बीच में नियम परिवर्तित हो जाना

जब नियम बीच में परिवर्तित होते हैं और नियमो में कहीं कमी छोड़ दी जाती है तो भर्ती का लटकना स्वाभाविक है


मेरे ख्याल से शिक्षा मित्रो को अगर तत्काल राहत देनी है तो उनके मानदेय में वृद्दि की जा सकती है , व छुट्टियां , बोनस , इन्सुरेंस आदि की व्यवस्था की
जा सकती है ,
क्यूंकि अगर मामला कोर्ट में पहुँचता है तो समायोजन उलझ सकता है , चूँकि मुख्य मसला तो आर टी आई एक्ट , एन सी टी ई टेट नियम और इलाहबाद हाई कोर्ट की  ट्रिपल बेंच के साथ पहले ही अटका हुआ है 

हालाँकि शिक्षा मित्रों ने केवीट दाखिल की हुई है , लेकिन कोर्ट में कितना समय लगेगा , कुछ पता नहीं  



********************


See News :

बीटीसी प्रशिक्षु कर सकते है आंदोलन

हाथरस : शिक्षामित्रों को बिना शिक्षक पात्रता परीक्षा के शिक्षक बनाने के मामले में अब बीटीसी प्रशिक्षुओं में आक्रोश व्याप्त हो गया है। लगातार बैठक आदि करके प्रशिक्षु अपनी आवाज को बुलंद कर रहे हैं। शनिवार को सैकड़ों बीटीसी प्रशिक्षुओं ने चांमुडा मंदिर में बैठक की।

शासन ने स्नातक पास शिक्षा मित्रों को बिना शिक्षक पात्रता परीक्षा दिए ही शिक्षक बनाने का फैसला कर लिया है, जिससे तमाम बीटीसी प्रशिक्षुओं और बीएड धारकों में आक्रोश है। एक ओर जहां शिक्षामित्र सरकार के इस निर्णय पर मिठाई वितरित कर हर्ष व्यक्त कर रहे हैं। बीटीसी प्रशिक्षु प्रदेश सरकार के इस निर्णय के खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं। शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक बीटीसी प्रशिक्षुओं की हुई। कहा गया कि सरकार के इस निर्णय से बीटीसी प्रशिक्षुओं का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा, क्योंकि अधिकतर सीटों को शिक्षामित्र घेर ले लेंगे। शासन में बैठे अधिकारियों को चाहिए कि वह शिक्षामित्रों को पहले टीईटी की परीक्षा दिलाएं, जो उसे पास कर लें उसे शिक्षक बनने का मौका दें। बैठक में डायट के अलावा कृष्ण योगीराज महा विद्यालय, सुशीला देवी, नारायणी देवी, माया इंस्टीट्यूट सहित कई अन्य विद्यालयों के बीटीसी प्रशिक्षु मौजूद रहे। निर्णय लिया गया कि सरकार कोई बदलाव नहीं करती तो प्रशिक्षु कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। बैठक के बाद प्रशिक्षु जिला मुख्यालय पर पहुंचे। सीएम को संबोधित ज्ञापन अपर जिला अधिकारी उदयीराम को दिया। ज्ञापन देने वालों में शिवा यादव, नीलम चौधरी, कुलदीप, बंटी सिंह आदि प्रशिक्षु मौजूद रहे।



News Sabhaar : Jagran ( Publish Date:Sunday,Jun 08,2014 12:35:24 AM | Updated Date:Sunday,Jun 08,2014 12:35:46 AM



10 comments:

  1. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  2. Vivek Kumar Porwalलोकसभा में करारी हार औरअखिलेश सरकार -मैं अपने टेट समर्थकों को ये बताना चाहता हूँ कि अखिलेश सरकार ने 72825 शिक्षकों की भर्ती नकरने से 10-11 लाख वोटों का जिन्दा नुकसान किया है अगर ये चाहते तो ये वोट इनको बिना किसी प्रयास के मिल सकते थे मगर सत्ता के मद ने इनकी बुद्धि को नष्ट कर दिया था|10-11 लाख वोटों की गणना -प्रत्येक सीट के तीन दावेदार हैं और कुल सीट हैं 72825तो 72825 × 3 = 2,18,475इतने तो लगभग दावेदार हैं बाकी कम से कम इनके अपने कम से कम 5 होंगे, हो सकता है जायदा भी हों लेकिन हम केवल 5 को ही लेकर चलते हैं तो आप देखेंगे कि -सरकार ने 2,18,475 × 5 =10,92,375 वोटों का जिन्दा नुकसान किया हैऔर ये नुकसान इनको हमेशारहेगा चाहे ये नौकरी दे पाए या न दे पाए जितनी मानसिक प्रताड़ना हम सब ने झेली है और अपना सबसेकीमती समय केवल इन्तजार मे गुजारा है इसको हम कभी नही भुला पाएंगेअगर हमने नौकरी की आस न होती तो हम में से कोई आईएस तो कोई अन्य किसी बेहतर सेवा मे अवश्य होता ।बेहतर भविष्य की शुभकामनाओं के साथ-आपका संघर्षशील मित्र ...

    ReplyDelete
  3. Vivek Kumar Porwalलोकसभा में करारी हार औरअखिलेश सरकार -मैं अपने टेट समर्थकों को ये बताना चाहता हूँ कि अखिलेश सरकार ने 72825 शिक्षकों की भर्ती नकरने से 10-11 लाख वोटों का जिन्दा नुकसान किया है अगर ये चाहते तो ये वोट इनको बिना किसी प्रयास के मिल सकते थे मगर सत्ता के मद ने इनकी बुद्धि को नष्ट कर दिया था|10-11 लाख वोटों की गणना -प्रत्येक सीट के तीन दावेदार हैं और कुल सीट हैं 72825तो 72825 × 3 = 2,18,475इतने तो लगभग दावेदार हैं बाकी कम से कम इनके अपने कम से कम 5 होंगे, हो सकता है जायदा भी हों लेकिन हम केवल 5 को ही लेकर चलते हैं तो आप देखेंगे कि -सरकार ने 2,18,475 × 5 =10,92,375 वोटों का जिन्दा नुकसान किया हैऔर ये नुकसान इनको हमेशारहेगा चाहे ये नौकरी दे पाए या न दे पाए जितनी मानसिक प्रताड़ना हम सब ने झेली है और अपना सबसेकीमती समय केवल इन्तजार मे गुजारा है इसको हम कभी नही भुला पाएंगेअगर हमने नौकरी की आस न होती तो हम में से कोई आईएस तो कोई अन्य किसी बेहतर सेवा मे अवश्य होता ।बेहतर भविष्य की शुभकामनाओं के साथ-आपका संघर्षशील मित्र ...

    ReplyDelete
  4. Vivek Kumar Porwalलोकसभा में करारी हार औरअखिलेश सरकार -मैं अपने टेट समर्थकों को ये बताना चाहता हूँ कि अखिलेश सरकार ने 72825 शिक्षकों की भर्ती नकरने से 10-11 लाख वोटों का जिन्दा नुकसान किया है अगर ये चाहते तो ये वोट इनको बिना किसी प्रयास के मिल सकते थे मगर सत्ता के मद ने इनकी बुद्धि को नष्ट कर दिया था|10-11 लाख वोटों की गणना -प्रत्येक सीट के तीन दावेदार हैं और कुल सीट हैं 72825तो 72825 × 3 = 2,18,475इतने तो लगभग दावेदार हैं बाकी कम से कम इनके अपने कम से कम 5 होंगे, हो सकता है जायदा भी हों लेकिन हम केवल 5 को ही लेकर चलते हैं तो आप देखेंगे कि -सरकार ने 2,18,475 × 5 =10,92,375 वोटों का जिन्दा नुकसान किया हैऔर ये नुकसान इनको हमेशारहेगा चाहे ये नौकरी दे पाए या न दे पाए जितनी मानसिक प्रताड़ना हम सब ने झेली है और अपना सबसेकीमती समय केवल इन्तजार मे गुजारा है इसको हम कभी नही भुला पाएंगेअगर हमने नौकरी की आस न होती तो हम में से कोई आईएस तो कोई अन्य किसी बेहतर सेवा मे अवश्य होता ।बेहतर भविष्य की शुभकामनाओं के साथ-आपका संघर्षशील मित्र ...

    ReplyDelete
  5. अब बसंतीकराएगी शिक्षकोँ की भर्ती-TEtians ki samsya ka gyaapan pahunchega modi ji ke pass 72,825 अध्यापकोंकी लटकी भर्ती काज्ञापन प्रधानमंत्री को होगा पेश मथुरा। करीब तीन वर्षो से शासन-प्रशासन कीढिलाई के कारण अधर मेंलटक रहीं72,825 अध्यापकों की भर्ती के संबंधमेंहोटल राधा-अशोक मेंटीईटी अभ्यर्थियों ने सांसद हेमामालिनी से अधर में लटकी अध्यापकोंकी भर्तीके निस्तारण की मांग की। इस मांग पर सांसद हेमामालिनी नेकुछ देर तक तो इसेसंज्ञान मेंही नहीं लिया, लेकिन अभ्यर्थियों के दोबारा कहने पर उन्होंने कहा कि वह एक पत्र केमाध्यम से उन्हेंअवगतकरायें। वह इस बातको भी मोदीजी के सामने पेश करेंगी। अभ्यर्थियों नेतत्काल हीप्रधानमंत्री केनामएक पत्र सांसद को सौंपा। इस मौकेपर जितेन्द्र सिंह, विवेक समाधिया, सुभाष फौजदार, संदीप चौधरी, प्रेमनारायण, अमित चौधरी आदिउपस्थित रहे।

    ReplyDelete
  6. अब बसंतीकराएगी शिक्षकोँ की भर्ती-TEtians ki samsya ka gyaapan pahunchega modi ji ke pass 72,825 अध्यापकोंकी लटकी भर्ती काज्ञापन प्रधानमंत्री को होगा पेश मथुरा। करीब तीन वर्षो से शासन-प्रशासन कीढिलाई के कारण अधर मेंलटक रहीं72,825 अध्यापकों की भर्ती के संबंधमेंहोटल राधा-अशोक मेंटीईटी अभ्यर्थियों ने सांसद हेमामालिनी से अधर में लटकी अध्यापकोंकी भर्तीके निस्तारण की मांग की। इस मांग पर सांसद हेमामालिनी नेकुछ देर तक तो इसेसंज्ञान मेंही नहीं लिया, लेकिन अभ्यर्थियों के दोबारा कहने पर उन्होंने कहा कि वह एक पत्र केमाध्यम से उन्हेंअवगतकरायें। वह इस बातको भी मोदीजी के सामने पेश करेंगी। अभ्यर्थियों नेतत्काल हीप्रधानमंत्री केनामएक पत्र सांसद को सौंपा। इस मौकेपर जितेन्द्र सिंह, विवेक समाधिया, सुभाष फौजदार, संदीप चौधरी, प्रेमनारायण, अमित चौधरी आदिउपस्थित रहे।

    ReplyDelete
  7. Copy & Paste news from Unnao diet ....Atul Tiwari...... दोस्तों रोज की तरह मैंआज फिर उन्नाव deit गयाकामचल रहा उसनेकहा जो तीन कालम बडायेगयेथेउनकी फीडिंग७६ हज़ार हो गयी है आज ८५ होजाएगी /कल तक सारा डाटा scert कोभेज दिया जायेगाजो फ़ाडिंगनही हो पायेगी उनकेमोबाइल नो. में शून्य और पता मेंउन्नाव लिख दिया जायेगा .और एक तरफ चेकिंगका भी काम चल रहा है|केवल ७२८२५ की ही चर्चा है पुरे deit में | जो मेरा दोस्त है उसकी बहन का भी११० है तो उनेउसकी रैंक देखि थी जो २० हज़ार हैसभी वर्गमें मतलब समझे ११० के उप्परउन्नावमें केवल २० हजार मतलब पूरे उत्तर प्रदेश मेंकरीब ३० हज़ार होगें |कुछ पिक दल रहाहुउसने तो हमें भी ऑफर किया की अपना लैपी लेके आओ एयर फ़ाडिंग करो भारती होगि भले देर हो जाये थोड़ी..कल फिर जाऊंगा ....अतुल तिवारी उन्नाव.....

    ReplyDelete
  8. Copy & Paste news from Unnao diet ....Atul Tiwari...... दोस्तों रोज की तरह मैंआज फिर उन्नाव deit गयाकामचल रहा उसनेकहा जो तीन कालम बडायेगयेथेउनकी फीडिंग७६ हज़ार हो गयी है आज ८५ होजाएगी /कल तक सारा डाटा scert कोभेज दिया जायेगाजो फ़ाडिंगनही हो पायेगी उनकेमोबाइल नो. में शून्य और पता मेंउन्नाव लिख दिया जायेगा .और एक तरफ चेकिंगका भी काम चल रहा है|केवल ७२८२५ की ही चर्चा है पुरे deit में | जो मेरा दोस्त है उसकी बहन का भी११० है तो उनेउसकी रैंक देखि थी जो २० हज़ार हैसभी वर्गमें मतलब समझे ११० के उप्परउन्नावमें केवल २० हजार मतलब पूरे उत्तर प्रदेश मेंकरीब ३० हज़ार होगें |कुछ पिक दल रहाहुउसने तो हमें भी ऑफर किया की अपना लैपी लेके आओ एयर फ़ाडिंग करो भारती होगि भले देर हो जाये थोड़ी..कल फिर जाऊंगा ....अतुल तिवारी उन्नाव.....

    ReplyDelete
  9. Copy & Paste news from Unnao diet ....Atul Tiwari...... दोस्तों रोज की तरह मैंआज फिर उन्नाव deit गयाकामचल रहा उसनेकहा जो तीन कालम बडायेगयेथेउनकी फीडिंग७६ हज़ार हो गयी है आज ८५ होजाएगी /कल तक सारा डाटा scert कोभेज दिया जायेगाजो फ़ाडिंगनही हो पायेगी उनकेमोबाइल नो. में शून्य और पता मेंउन्नाव लिख दिया जायेगा .और एक तरफ चेकिंगका भी काम चल रहा है|केवल ७२८२५ की ही चर्चा है पुरे deit में | जो मेरा दोस्त है उसकी बहन का भी११० है तो उनेउसकी रैंक देखि थी जो २० हज़ार हैसभी वर्गमें मतलब समझे ११० के उप्परउन्नावमें केवल २० हजार मतलब पूरे उत्तर प्रदेश मेंकरीब ३० हज़ार होगें |कुछ पिक दल रहाहुउसने तो हमें भी ऑफर किया की अपना लैपी लेके आओ एयर फ़ाडिंग करो भारती होगि भले देर हो जाये थोड़ी..कल फिर जाऊंगा ....अतुल तिवारी उन्नाव.....

    ReplyDelete
  10. आजमगढ़ : नियुक्ति की मांगको लेकर चल रहा उप्रटीईटी उत्तीर्ण संघर्षमोर्चा का मेहता पार्क में चलरहा क्रमिक अनशन सोमवारको छठवें दिन भी जारी रहा।मोर्चा के अरविंद यादव नेकहा कि हमने अपनी मांग के संदर्भ मेंमहामहिम राज्यपाल को फैक्स केमाध्यम से भेज दिया है। उन्हेंविश्वास है कि जल्द ही उनलोगों को सफता मिलेगी।संयोजक रवींद्र यादव नेकहा कि एनसीटीई द्वारा 23अगस्त 2010 से प्राथमिकशिक्षकों की नियुक्ति हेतुटीईटी अनिवार्य कर देने सेशिक्षा का बाजारीकरण एवंशिक्षा माफियाओंकी चक्की बंद होने के कगार पर है।प्रदेश सरकार इन्हीं लोगों के इशारेपर बिना टीईटी केअध्यापकों की भर्ती करने परलगी हुई है। तेज प्रताप सिंह नेकहा कि प्राथमिक अध्यापकभर्ती न होने के कारणटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं। विघ्नेशगौतम ने कहा कि उत्तर प्रदेश केहोनहार नौजवानों को नकारा,बेकार एवं मासूमनौनिहालों को अज्ञानी बनानेकी नीति अपना रही हैताकि प्रदेश के कुछ राजनीतिकघराने के लोग ही राज्य कर सकें।दुष्यंत कुमार चौधरी ने कहा कि हमसरकार से अपेक्षा करते हैंकि हमारी भर्ती प्रक्रिया यथाशीघ्रप्रारंभ हो अन्यथा वह लोग आमरणअनशन करने को मजबूर होंगे। अनशन परबैठने वालों में अरविंद यादव, तेजप्रताप सिंह, गजानंद, मनोज कुमार,राकेश कुमार, जनार्दन मौर्य, शरदराय, सिद्धनाथ सिंह,राना प्रताप, अजय तिवारी,संतोष कुमार, संजय चौहान, अवधेशकुमार यादव, मुकेश यादव, जैनेंद्रप्रताप सिंह आदि शामिल थे।

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।