/* remove this */
Showing posts with label TEACHER. Show all posts
Showing posts with label TEACHER. Show all posts

Monday, November 14, 2011

Assistant Teachers Jharkhand Last Date : 25-11-2011


Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govenment Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com/
Jharkhand Academic Council (JAC)
Gyandeep Campus, Bargawan, Namkum, Ranchi - 834010
Last Date : 25-11-2011

 
Recruitment of Assistant Teachers in Secondary Schools by JAC :

Assistant Teachers : 2513 posts  in various subject,

Age : 21-40 years

Application Fee : Rs. 750/- (Rs.375/- for SC/ST) in the form of bank DD in favour of Jharkhand Academic Council fund payable at Ranchi. 
Read more...

Tuesday, November 8, 2011

Why Reservation in Direct Recruitment for 2nd Grade Teacher in Rajasthan

द्वितीय श्रेणी शिक्षक सीधी भर्ती में आरक्षण क्यों : हाईकोर्ट (Why Reservation in Direct Recruitment for 2nd Grade Teacher in Rajasthan)


जयपुर.हाईकोर्ट ने द्वितीय श्रेणी शिक्षक सीधी भर्ती 2008 में आरक्षण को चुनौती देने के मामले में मुख्य सचिव, प्रमुख कार्मिक सचिव, आरपीएससी सचिव, प्रमुख शिक्षा सचिव व आयुक्त माध्यमिक शिक्षा को नोटिस जारी कर दो सप्ताह में जवाब मांगा है।

मुख्य न्यायाधीश अरुण मिश्रा व न्यायाधीश एन.के. जैन (प्रथम) की खंडपीठ ने यह अंतरिम आदेश सोमवार को समता आंदोलन समिति व 38 अन्य की याचिका पर दिया। मामले की सुनवाई 16 नवंबर को होगी।

याचिका में 13 अगस्त, 2008 को 8946 पदों पर भर्ती के लिए जारी विज्ञप्ति में 1973 की अधिसूचना, 1975 के आदेश व 1993 की अधिसूचना को चुनौती देते हुए इन्हें निरस्त करने की गुहार की। गौरतलब है कि 1973 की अधिसूचना में सीधी भर्ती में आरक्षण की व्यवस्था की थी, जबकि 1975 के आदेश से 16 व 12 प्रतिशत आरक्षण तय किया था और 1993 की अधिसूचना से ओबीसी को 21 प्रतिशत आरक्षण दिया था।

याचिका में कहा कि सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 16(4) के तहत संविधान का अध्ययन नहीं किया और न ही एम. नागराज मामले में दी गई शर्तो का ही अध्ययन किया। आर.के. सब्बरवाल मामले के तहत 20 नवंबर,1997 को जारी परिपत्र का पालन भी नहीं किया, ऐसे में आरक्षित वर्ग को सीधी भर्ती में आरक्षण देना गैरकानूनी है और आरक्षित पदों पर नियुक्ति देने पर रोक लगाई जाए। खंडपीठ ने याचिका पर सुनवाई कर सरकार से दो सप्ताह में जवाब मांगा।

News source: http://www.bhaskar.com/article/RAJ-JAI-second-class-teacher-recruitment-in-the-book-why-high-court-2533819.html
-------------------------------------------
Read more...

हेडमास्टर्स की सीधी भर्ती का विरोध : एक हजार शिक्षक करेंगे हल्ला बोल

हेडमास्टर्स की सीधी भर्ती का विरोध : एक हजार शिक्षक करेंगे हल्ला बोल
(Teachers  are against Direct Recruitment of Head Master in Himachal Pradesh)

हिमाचल विज्ञान अध्यापक संघ की जिला इकाई ने हेडमास्टर्स की सीधी भर्ती का विरोध किया है। जिला प्रधान केवल सिंह ने कहा कि हेडमास्टर का पद अनुभव वाला पद है और डीडीओ की पावर होती है। इसके लिए सीधी भर्ती से शिक्षा विभाग में कई अनियमितताएं पैदा होंगी और टीजीटी कैडर से जुड़े हजारों अध्यापक पदोन्नति से वंचित हो जाएंगे, जो 25 से 30 वर्ष सेवाकाल के बाद बिना कोई प्रमोशन के रिटायर हो रहे हैं। प्रदेश में पहले 1049 हेडमास्टर के पद थे जोकि अब हाई स्कूल न बनने से 843 तक सिमट कर रह गए हैं। केवल सिंह ने सरकार से आग्रह किया है कि प्रदेश में हाई स्कूलों की संख्या को बढ़ाया जाए और हेडमास्टर्स की सीधी भर्ती को तत्काल प्रभाव से रोका जाए। इस कैडर से पदोन्नति द्वारा सभी हेडमास्टर्स के पदों को भरा जाए। जिला प्रधान के अलावा संघ के महासचिव राजेंद्र पटियाल, वित्त सचिव प्रवीण सिंह, उपप्रधान राजेश कटोच, सुशील पठानिया, विशाल ढटवालिया, अरूण शर्मा ने भी सरकार से आग्रह किया है कि पंजाब की तर्ज पर सभी भत्ते शीघ्र जारी किए जाएं।
--------------------------------------------------
हेडमास्टरों की सीधी भर्ती को लेकर उपजा विवाद शांत होता नजर नहीं आ रहा है। इस मुद्दे पर छह शिक्षक संगठनों की बुधवार को शिक्षा सचिव के. संजय मूर्ति के साथ हुई वार्ता फेल हो गई। इसके विरोध में हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के बैनर तले करीब एक हजार संख्या में शिक्षक निदेशालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे।

सीधी भर्ती पर छह शिक्षक संगठनों ने आपत्ति जताई है। इसमें हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ, टीजीटी कला अध्यापक संघ, टीजीटी साइंस अध्यापक संघ, पदोन्नत स्कूल प्रवक्ता संघ, टीजीटी समन्वय समिति और हेडमास्टर व प्रिंसिपल संघ शामिल है। शिक्षक संघ से जुड़े नेता पीआर सांख्यान, राकेश कानूनगो, योगराज डोगरा, सोमदत्त, भाग सिंह और अजय शर्मा ने कहा कि शिक्षकों के हितों से खिलवाड़ हो रहा है।

सीएम से भी हुई थी बात

हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष पीआर सांख्यान के बैनर तले शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल पहले मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के समक्ष अपना पक्ष रख चुका है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने शिक्षक नेताओं को बुधवार शिक्षा सचिव से वार्ता करने को कहा था।



--------------------------------------------------
सांख्यान के अनुसार 212 हेडमास्टरों की सीधी भर्ती नियमों के विरुद्ध है। उन्होंने वर्ष 1998 में बने भर्ती एवं पदोन्नति नियमों को बदलने और हेडमास्टरों के सभी पद पदोन्नति प्रक्रिया से भरने की मांग की। साथ ही सीनियर सेकंडरी स्कूलों में खाली पड़े हेडमास्टरों के 236 पद भरने की मांग भी की। हाई स्कूलों में 333 पद खाली हैं।

ये है विरोध की जड़

प्रदेश सरकार ने हेडमास्टरों के 212 पदों को सीधी भर्ती से भरने का निर्णय लिया है। इस प्रक्रिया में प्राइवेट स्कूलों के शिक्षक भी भाग ले सकते हैं। शिक्षक संगठनों का तर्क है कि यह मामला टीजीटी काडर के 25 हजार शिक्षकों से जुड़ा है। ऐसे में हेडमास्टरों की सीधी भर्ती नहीं होनी चाहिए। इससे पहले हेडमास्टरों की भर्ती सरकारी शिक्षकों से ही होती रही है। यह पहला मौका है जब इसे सीधे तौर पर भरा जा रहा है।

11 को जोगेंद्रनगर में धरना देंगे पीटीए शिक्षक 

धर्मपुर. पीटीए अध्यापक/प्राध्यापक संघ के तहत पीटीए शिक्षक 11 नवंबर को प्रदर्शन करेंगे। मंडी के अध्यक्ष हरि ओम वर्मा ने सरकार पर पीटीए शिक्षकों की अनदेखी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि लगभग चार साल के कार्यकाल में पीटीए शिक्षकों को आश्वासनों के सिवा कुछ नहीं मिला है। सरकार ने पीटीए शिक्षकों को छोड़ प्रदेश के सभी कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग का लाभ दिया है। पैराटीचर, विद्या उपासक और ग्रामीण विद्या उपासकों को वित्तीय लाभ के साथ नियमित भी किया है, लेकिन पांच साल का समय बीत जाने के बावजूद पीटीए शिक्षकों को कोई लाभ नहीं दिया गया(दैनिक भास्कर,शिमला,3.11.11)।
Read more...

Monday, November 7, 2011

Rajasthan 2nd Grade Teacher Posting List

Rajasthan 2nd Grade Teacher Posting List Dispalyed

IInd Grade Appointments list Click Here
Read more...

Sunday, November 6, 2011

Kurukshertra University- M Ed Admisssion

कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र (Kurukshertra University- M Ed Admisssion )


एम एड के लिये प्रवेश परीक्षा 27 नवम्बर, 2011 को आयोजित
3 नवम्बर - कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र ने शैक्षणिक सत्र 2011-12 में एक वर्षीय एम एड पाठ्यक्रम में दाखिले के लिये आवेदन आमन्त्रित किये हैं।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि दाखिले के लिये प्रवेश परीक्षा 27 नवम्बर, 2011 को आयोजित की जायेगी तथा पाठ्यक्रम स्व:वित्त पोषित योजना के तहत होगा। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों को कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ बी ए बी एड या बी एससी बी एड की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिये। अनुसूचित जाति या जन जाति के मामलों में यह प्रतिशतता उत्तीर्ण श्रेणी तक निर्धारित है।
उन्होंने बताया कि आवेदन फार्म सहित विवरणिका विश्वविद्यालय के प्रकाशन केन्द्र से 600 रुपये सामान्य श्रेणी तथा 150 रुपये हरियाणा के अनुसूचित जाति बी सी, नेत्रहीन श्रेणी के उम्मीदवार नकद भुगतान से खरीद सकते हैं। डाक द्वारा मंगवाने पर उमीदवारों को 50 रुपये अतिरिक्त शुल्क देनी होगी। उन्होंने बताया कि आवेदन फार्म विश्वविद्यालय की वैबसाइट से डाउनलोड किये जा सकते हैं। आवेदन 18 नवम्बर को सांय 5 बजे तक चेयरपर्सन, शिक्षा विभाग, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र कार्यालय में पहुंच जाने चाहिये।
Read more...

Monday, October 31, 2011

आरोही स्कूलों के लिए सिलेक्शन आज से

आरोही स्कूलों के लिए सिलेक्शन आज से - हरियाणा ( Selection of Aarohi schools Haryana starts from today)


हरियाणा में खुले 36 आरोही स्कूलों के लिए सिलेक्शन की प्रक्रिया आज से सोहना रोड स्थित के एससीईआरटी में शुरू होगी। पहले दिन प्रिंसिपल समेत 6 विषयों के पीजीटी टीचर्स का सिलेक्शन किया जाएगा। इसके लिए जाइंट डायरेक्टर (चिल्ड्रन) बी. आर. वत्य के नेतृत्व में विभिन्न टीमों का गठन किया गया है।

इस प्रकिया के तहत तीन दिनों के दौरान स्कूलों के 14,243 पद भरे जाने हैं। इनमें लेक्चरार के 4145, मास्टर्स के 5691 और सीएंड वी के 4407 पद हैं। विभिन्न विषयों के लिए लाखों की संख्या में आवेदन विभाग को मिले हैं। सोमवार को प्रिंसिपल, पीजीटी हिंदी, पीजीटी फिजिक्स, पीजीटी केमिस्ट्री, पीजीटी पोलिटिकल साइंस और पीजीटी कॉमर्स के तहत सिलेक्शन होने हैं। इसके बाद मंगलवार को पीजीटी कंप्यूटर साइंस, पीजीटी मैथमेटिक्स, पीजीटी ज्योेग्रॉफी, पीजीटी म्यूजिक, पीजीटी उर्दू, पीजीटी पंजाबी के लिए सिलेक्शन हांेगे। बुधवार को पीजीटी इंग्लिश, पीजीटी इकनॉमिक्स, पीजीटी फाइन आर्ट, पीजीटी संस्कृत, पीजीटी हिस्ट्री, पीजीटी बायोलॉजी और पीजीटी फिजिकल एजुकेशन के लिए सिलेक्शन प्रक्रिया चलेगी।

प्रिंसिपल पद के आवेदन सबसे ज्यादा खारिज

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सभी आवेदनकर्ताओं को निर्धारित दिनों पर अपने ओरिजनल डाक्युमेंट्स के साथ बताए गए स्थान पर पहुंचना है। इनमें टीईटी क्वॉलिफाई सर्टिफिकेट भी जरूरी है। सभी आवेदनकर्ताओं की लिस्ट http://schooleducationharyana.gov.in पर डाल दी गई है। नाम के आगे रिमार्क पर यह भी दर्शाया गया है कौन से आवेदक इन पदों की न्यूनतम योग्यताओं पूरा नहीं करते। रिमार्क में पूरी डिटेल दी गई है कि किस वजह से उनके आवेदन मंजूर नहीं किए गए हैं। प्रिंसिपल पद के लिए सबसे अधिक संख्या में आवेदन खारिज किए गए हैं।

जानकारी के लिए यहां करें संपर्क

जाइंट डायरेक्टर ( चिल्ड्रन ) बी . आर . वत्स

ऑफिस ऑफ डायरेक्टर सेकेंड्री एजुकेशन हरियाणा

प्लॉट नंबर 1 बी , दूसरा तल , शिक्षा सदन , सेक्टर -5 , पंचकूला

दूरभाष - 0172 -2560113
News Source : http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/10544940.cms
-----------------------------
Read more...

Madhya Pradesh - प्राइमरी पढ़ाने लायक नहीं बीएड

प्राइमरी पढ़ाने लायक नहीं बीएड  ( B Ed Candidates are not eligible to teach Primary Students , Madhya Pradesh)


भोपाल। प्रदेश में संविदा वर्ग तीन के 58 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए बीएड करने वाले नाकाबिल हैं। स्कूल शिक्षा विभाग का तर्क है कि ये पहली के बच्चों को पढ़ाने लायक नहीं है। शिक्षा विभाग 81,500 संविदा शिक्षकों की भर्ती करने जा रहा है। इनमें से वर्ग तीन के 58 हजार पद हैं। इसके लिए बीएड डिग्रीधारियों ने भी फॉर्म भरे हैं। मगर स्कूल शिक्षा विभाग उन्हें इसका फायदा नहीं देगा। वर्ग एक और दो में बीएड को रखा गया है। विभाग का मानना है कि प्राइमरी कक्षा के बच्चों को पढ़ाने का तरीका अलग है जिसके लिए डिप्लोमाधारी शिक्षक ही ठीक होंगे।
शिक्षा की गुणवत्ता के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कमेटी बनी है। प्राइमरी, मिडिल और हाईस्कूल के शिक्षकों के लिए उसने अलग-अलग मापदंड तय किए हैं। संविदा शिक्षक वर्ग तीन के लिए बीएड और डीएड कर चुके उम्मीदवार नौसिखिया हैं। फॉर्म में योग्यता के कॉलम में इन दोनों डिग्रियों का कहीं भी जिक्र नहीं है, जिसके चलते हजारों उम्मीदवारों ने आवेदन फॉर्म पर खुद को अप्रशिक्षित बताया है। ऑनलाइन जमा हो रहे फॉर्म में 12वीं पास उम्मीदवार को अतिरिक्त योग्यता के पांच विकल्प हैं। इनमें पांचवां विकल्प "कोई शिक्षण-प्रशिक्षण नहीं" है। उम्मीदवार इसे ही चुन रहे हैं। वर्ग तीन के लिए 27 अक्टूबर आवेदन की अंतिम तारीख है।


संविदा वर्ग तीन के लिए बीएड करने वालों को कोई फायदा नहीं है। प्रारंभिक शिक्षा को देखते हुए केवल डीएड करने वालों को प्रशिक्षित माना जाएगा। ये नियम शासन ने बनाए हैं। अशोक वर्णवाल, आयुक्त, लोक शिक्षण संचालनालय


प्राइमरी की कक्षाओं के बच्चों को पढ़ाना ज्यादा चुनौती भरा है। इसके लिए ज्यादा योग्यता रखने वाले अगर मिलते हैं तो विभाग को उनका स्वागत करना चाहिए। इन्हें नकारने से हालात खराब हो सकते हैं। दामोदर जैन, शिक्षाविद

News Source: http://www.patrika.com/news.aspx?id=702584
-----------------------
Read more...

Saturday, October 29, 2011

मध्य प्रदेश संविदा शाला शिक्षक श्रेणी-1 पात्रता परीक्षा

मध्य प्रदेश संविदा शाला शिक्षक श्रेणी-1 पात्रता परीक्षा (MP Teacher Grade - I eligibility exam)

मध्य प्रदेश शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अंतर्गत संविदा शाला शिक्षक श्रेणी-1 की पात्रता के लिए इस परीक्षा का आयोजन मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (भोपाल) द्वारा 27 नवंबर, 2011 को किया जाएगा। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर, 2011 है। संविदा शाला शिक्षक श्रेणी-1 के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता संबद्ध विषय में स्नातकोत्तर उपाधि के साथ बी. एड. या समकक्ष उपाधि है। न्यूनतम एवं अधिकतम आयु की गणना पात्रता परीक्षा के आयोजन एवं पात्रता परीक्षा परिणाम की घोषणा के उपरांत रिक्त पदों के विज्ञापित होने के कैलेंडर वर्ष एक जनवरी के संदर्भ में की जाएगी। (आयु सीमा में नियमानुसार छूट विभिन्न मामलों में उपलब्ध होगी)उपर्युक्त पात्रता परीक्षा में एक ही प्रश्न पत्र होगा।
2.30 घंटे की अवधि की इस परीक्षा के भाग ‘अ' में सामान्य मानसिक योग्यता (7 अंक), सामान्य अध्ययन (10 अंक), शैक्षिक अभिरुचि (10 अंक), हिन्दी (15 अंक) व अंग्रेजी (8 अंक) कुल मिलाकर 50 अंकों के पांच खंड होंगे। प्रश्न-पत्र का भाग ‘ब' 100 अंकों का उस विषय का होगा जिसमें स्नातकोत्तर की उपाधि अभ्यर्थी के पास होगी। इस परीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी एवं आवेदन हेतु मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) भोपाल की वेबसाइट देखें।
Read more...

Shortage of Teaching staff

फिर भी शिक्षकों को तरसे ( Shortage of Teaching staff still after filling post of Teachers - Jhoongnoo Rahasthan)


झुंझुनूं। स्टाफ की कमी से जूझ रहे सरकारी स्कूलों में इन दिनों द्वितीय श्रेणी के शिक्षकों को नियुक्ति देकर शिक्षा विभाग खूब वाह-वाही लूट रहा है, परन्तु जिले में डेढ़ सौ से अधिक स्कूल अभी भी शिक्षकों को तरस रहे हैं। विभागीय जानकारी के अनुसार जिले के माध्यमिक स्कूलों में द्वितीय श्रेणी के एक हजार 62 पदों की तुलना में 328 पद तथा उच्च माध्यमिक स्कूलों में 653 में से 37रिक्त थे। इनमें से हाल ही 220 पद भर दिए गए। ऎसे में कुल 145 पद अभी भी खाली रह गए हैं।
Read more...

राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ(रेसला) के बैनर तले प्राध्यापक दो अक्टूबर से धरने पर

प्रधानाध्यापक (माध्यमिक) के समकक्ष वेतनमान देने, प्रधानाध्यापक एवं प्राध्यापकों की कॉमन वरिष्ठता सूची बना कर पदोन्नति देने, डीईओ की सीधी भर्ती में शामिल करने सहित चार सूत्री मांगों को लेकर शिक्षा संकुल के बाहर अनशन पर बैठे
(Rajasthat Teachers Anshan for there four demands) 

जयपुर। प्रधानाध्यापक (माध्यमिक) के समकक्ष वेतनमान देने, प्रधानाध्यापक एवं प्राध्यापकों की कॉमन वरिष्ठता सूची बना कर पदोन्नति देने, डीईओ की सीधी भर्ती में शामिल करने सहित चार सूत्री मांगों को लेकर शिक्षा संकुल के बाहर अनशन पर बैठे प्राध्यापकों ने अब आमरण अनशन की चेतावनी दी है। प्राध्यापक  दिवाली के दिन भी संकुल के बाहर अनशन पर बैठे रहे।
Read more...

Friday, October 28, 2011

8282 विषय अध्यापकों की सूचियां जारी - राजस्थान


 8282 विषय अध्यापकों की सूचियां जारी - राजस्थान 
(Rajasthan - Selection list of 8282 Teacher released)
बीकानेर.शिक्षा विभाग में हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक ज्ञान, संस्कृत, पंजाबी, गुजराती, सिंधी और उर्दू विषय के 8282 वरिष्ठ अध्यापक पदों पर नियुक्ति आदेश जारी कर शिक्षकों का पदस्थापन कर दिया गया है। शेष 664 अभ्यर्थियों के फार्म अभी लोक सेवा आयोग के पास हैं।

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय फार्म पहुंचने के बाद उनकी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी। विषय अध्यापकों की सूचियां सभी मंडल मुख्यालयों पर मंगलवार को जारी कर दी गईं। राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर के तहत वर्ष 2010 में विषय अध्यापकों के लिए लिखित परीक्षा हुई थी।

परीक्षा से चयनित अभ्यर्थियों को माध्यमिक शिक्षा निदेशक आलोक गुप्ता ने मंडल आबंटित किए थे। उसके बाद मंडल उपनिदेशकों ने उनके नियुक्ति आदेश सात अक्टूबर की तिथि में जारी किए हैं।

क्या करना होगा?

शैक्षिक, प्रशैक्षणिक आयु, जाति आरक्षण संबंधी मूल प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी। कार्यग्रहण के समय तीन शपथ पत्र प्रस्तुत करने होंगे। एक शपथ पत्र जून 2002 को या इसके बाद संतान उत्पत्ति का देना होगा।

दूसरा शपथ पत्र इस आशय का देना होगा कि आयोग में आवेदन करते समय दिए गए सभी प्रमाण पत्र सही हैं और उनकी जिम्मेवारी संबंधित प्रत्याशी की होगी।

विशेषकर राज्य से बाहर से अर्जित की गई योग्यताओं के प्रमाणीकरण के निर्णय का उत्तरदायित्व नियुक्ति लेने वाले का होगा।
News Source : http://www.bhaskar.com/article/RAJ-JOD-8282-lists-of-subject-teachers-2495664.html
-----------------------------------------------------
 
Read more...

Wednesday, October 26, 2011

शिक्षकों की नियुक्ति के लिए पेशेवर योग्यता में छूट प्रदान

शिक्षकों की नियुक्ति के लिए पेशेवर योग्यता में छूट प्रदान
(Relaxation in Professional Qualification of Teacher Recruitment)

सोलह लाख टीचरों की जरूरत -
--------------
केंद्र सरकार ने राज्यों को शिक्षकों की सीधी भर्ती की मंजूरी प्रदान कर दी है। वजह यह है कि कई राज्यों में पेशेवर शिक्षक नहीं मिल पा रहे हैं। इसलिए भर्ती के नियमों में ढिलाई देते हुए केंद्र ने कहा कि राज्य सरकार न्यूनतम योग्यता के आधार पर शिक्षकों की भर्ती कर सकते हैं। लेकिन भर्ती के पांच साल के भीतर शिक्षकों को आवश्यक पेशेवर योग्यता हासिल करनी होगी।

इस फैसले के बाद राज्य सरकारें प्राइमरी के लिए 12वीं तथा मिडिल स्कूलों के लिए स्नातक नौजवानों को सीधे शिक्षक भर्ती कर सकते हैं। यहां राज्यों के शिक्षा मंत्रियों के सम्मेलन में बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मणिपुर समेत कई राज्यों ने कहा कि वे शिक्षा का अधिकार कानूनों के तहत तय मानकों के अनुसार शिक्षकों की भर्ती करना चाहते हैं लेकिन उन्हें निर्धारित पेशेवर योग्यता वाले उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं।
प्राइमरी के लिए डीएड और अपर प्राइमरी के लिए बीएड डिग्रीधारी उम्मीदवार चाहिए जिनकी संख्या राज्यों में बेहद कम है। मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि शिक्षा का अधिकार कानून के अनुच्छेद 23 के तहत केंद्र सरकार को यह शक्ति है कि वह शिक्षकों की नियुक्ति के लिए पेशेवर योग्यता में छूट प्रदान कर सकता है।
इसी का इस्तेमाल करते हुए हाल में बिहार और पश्चिम बंगाल को पेशेवर योग्यता में छूट प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि जो भी राज्य यह छूट लेना चाहते हैं, वे ले सकते हैं।
बता दें कि शिक्षा का अधिकार कानून के अमल में आने के बाद
 देश में पांच लाख शिक्षकों की जरूरत है।
इसके अलावा शिक्षकों के करीब सात लाख पद पहले से रिक्त पड़े हैं।
जबकि अगले
 तीन सालों में करीब चार लाख शिक्षक सेवानिवृत्त होने वाले हैं।
इस प्रकार बड़े पैमाने पर शिक्षकों की नियुक्ति होनी है।
News source :
http://www.livehindustan.com/news/desh/today-news/article1-story-329-329-175135.html
----------------
देखीय समाचार और आप ही बताएं की सरकार अगले तीन सालों में कितने शिक्षकों की भर्ती करेगी
Read more...