मध्य प्रदेश संविदा शाला शिक्षक श्रेणी-1 पात्रता परीक्षा (MP Teacher Grade - I eligibility exam)
मध्य प्रदेश शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अंतर्गत संविदा शाला शिक्षक श्रेणी-1 की पात्रता के लिए इस परीक्षा का आयोजन मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (भोपाल) द्वारा 27 नवंबर, 2011 को किया जाएगा। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर, 2011 है। संविदा शाला शिक्षक श्रेणी-1 के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता संबद्ध विषय में स्नातकोत्तर उपाधि के साथ बी. एड. या समकक्ष उपाधि है। न्यूनतम एवं अधिकतम आयु की गणना पात्रता परीक्षा के आयोजन एवं पात्रता परीक्षा परिणाम की घोषणा के उपरांत रिक्त पदों के विज्ञापित होने के कैलेंडर वर्ष एक जनवरी के संदर्भ में की जाएगी। (आयु सीमा में नियमानुसार छूट विभिन्न मामलों में उपलब्ध होगी)उपर्युक्त पात्रता परीक्षा में एक ही प्रश्न पत्र होगा।
2.30 घंटे की अवधि की इस परीक्षा के भाग ‘अ' में सामान्य मानसिक योग्यता (7 अंक), सामान्य अध्ययन (10 अंक), शैक्षिक अभिरुचि (10 अंक), हिन्दी (15 अंक) व अंग्रेजी (8 अंक) कुल मिलाकर 50 अंकों के पांच खंड होंगे। प्रश्न-पत्र का भाग ‘ब' 100 अंकों का उस विषय का होगा जिसमें स्नातकोत्तर की उपाधि अभ्यर्थी के पास होगी। इस परीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी एवं आवेदन हेतु मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) भोपाल की वेबसाइट देखें।