/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Saturday, October 29, 2011

Shortage of Teaching staff

फिर भी शिक्षकों को तरसे ( Shortage of Teaching staff still after filling post of Teachers - Jhoongnoo Rahasthan)


झुंझुनूं। स्टाफ की कमी से जूझ रहे सरकारी स्कूलों में इन दिनों द्वितीय श्रेणी के शिक्षकों को नियुक्ति देकर शिक्षा विभाग खूब वाह-वाही लूट रहा है, परन्तु जिले में डेढ़ सौ से अधिक स्कूल अभी भी शिक्षकों को तरस रहे हैं। विभागीय जानकारी के अनुसार जिले के माध्यमिक स्कूलों में द्वितीय श्रेणी के एक हजार 62 पदों की तुलना में 328 पद तथा उच्च माध्यमिक स्कूलों में 653 में से 37रिक्त थे। इनमें से हाल ही 220 पद भर दिए गए। ऎसे में कुल 145 पद अभी भी खाली रह गए हैं।

चौपट होती पढ़ाई
शिक्षा सत्र शुरू हुए चार माह होने को हैं। दिसम्बर में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं होनी हैं, परन्तु स्टाफ के अभाव में पढ़ाई चौपट हो रही है।
स्थिति यही रही तो बच्चों को अधूरे कोर्स के साथ ही परीक्षा में बैठना पड़ सकता है।

इतने शिक्षक लगाए
विषय शिक्षक
हिंदी 15
अंग्रेजी 57
विज्ञान 58
गणित 55
सा. विज्ञान 22
उर्दू 01
संस्कृत 12

सीधी भर्ती के जरिए अपने जिले में द्वितीय श्रेणी के 220 शिक्षक लगाए गए हैं। शेष खाली पदों पर प्राथमिक शिक्षा के शिक्षक शैक्षणिक व्यवस्था के तहत लगा रहे हैं। बच्चों की पढ़ाई किसी भी सूरत में प्रभावित नहीं होने देंगे।
-दीपचंद पंवार, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक), झुंझुनूं
news source : http://www.patrika.com/news.aspx?id=704478