जयपुर। प्रधानाध्यापक (माध्यमिक) के समकक्ष वेतनमान देने, प्रधानाध्यापक एवं प्राध्यापकों की कॉमन वरिष्ठता सूची बना कर पदोन्नति देने, डीईओ की सीधी भर्ती में शामिल करने सहित चार सूत्री मांगों को लेकर शिक्षा संकुल के बाहर अनशन पर बैठे प्राध्यापकों ने अब आमरण अनशन की चेतावनी दी है। प्राध्यापक दिवाली के दिन भी संकुल के बाहर अनशन पर बैठे रहे।
राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ(रेसला) के बैनर तले प्राध्यापक दो अक्टूबर से धरने पर बैठे हैं। प्राध्यापकों ने 17 अक्टूबर से अनशन शुरू कर दिया था। संघ के प्रवक्ता बी.के. गुप्ता ने बताया कि उनकी वाजिब मांगों के प्रति अनदेखी के चलते अब वे आठ नवम्बर से आमरण अनशन शुरू करेंगे। 11 नवम्बर को जयपुर में विशाल रैली की जाएगी।
दूसरी ओर 21 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलित राजस्थान शिक्षक संघ(सियाराम) से जुड़े शिक्षकों ने काली दिवाली मनाई। प्रदेशाध्यक्ष सियाराम शर्मा की अगुवाई में शिक्षकों ने संस्कृत शिक्षा मंत्री बृजकिशोर एवं पूर्व शिक्षा मंत्री घनश्याम तिवाड़ी सहित अन्य मंत्रियों एवं विधायकों को कालीपट्टी बांध कर दिवाली की शुमकामनाएं दीं।
News source : http://www.rajasthanpatrika.com/news/Jaipur/10292011/jaipur-news/241051
good
ReplyDeletegood
ReplyDelete