8282 विषय अध्यापकों की सूचियां जारी - राजस्थान
(Rajasthan - Selection list of 8282 Teacher released)
बीकानेर.शिक्षा विभाग में हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक ज्ञान, संस्कृत, पंजाबी, गुजराती, सिंधी और उर्दू विषय के 8282 वरिष्ठ अध्यापक पदों पर नियुक्ति आदेश जारी कर शिक्षकों का पदस्थापन कर दिया गया है। शेष 664 अभ्यर्थियों के फार्म अभी लोक सेवा आयोग के पास हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय फार्म पहुंचने के बाद उनकी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी। विषय अध्यापकों की सूचियां सभी मंडल मुख्यालयों पर मंगलवार को जारी कर दी गईं। राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर के तहत वर्ष 2010 में विषय अध्यापकों के लिए लिखित परीक्षा हुई थी।
परीक्षा से चयनित अभ्यर्थियों को माध्यमिक शिक्षा निदेशक आलोक गुप्ता ने मंडल आबंटित किए थे। उसके बाद मंडल उपनिदेशकों ने उनके नियुक्ति आदेश सात अक्टूबर की तिथि में जारी किए हैं।
क्या करना होगा?
शैक्षिक, प्रशैक्षणिक आयु, जाति आरक्षण संबंधी मूल प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी। कार्यग्रहण के समय तीन शपथ पत्र प्रस्तुत करने होंगे। एक शपथ पत्र जून 2002 को या इसके बाद संतान उत्पत्ति का देना होगा।
दूसरा शपथ पत्र इस आशय का देना होगा कि आयोग में आवेदन करते समय दिए गए सभी प्रमाण पत्र सही हैं और उनकी जिम्मेवारी संबंधित प्रत्याशी की होगी।
विशेषकर राज्य से बाहर से अर्जित की गई योग्यताओं के प्रमाणीकरण के निर्णय का उत्तरदायित्व नियुक्ति लेने वाले का होगा।
News Source : http://www.bhaskar.com/article/RAJ-JOD-8282-lists-of-subject-teachers-2495664.html
-----------------------------------------------------