/* remove this */

Tuesday, July 2, 2013

Central Government / State Government Employee May Get 10% Dearness Allowance (DA) Increment


कर्मचारियों को इस बार दस फीसदी महंगाई भत्ता

Central Government / State Government Employee May Get 10% Dearness Allowance (DA) Increment

News
 इलाहाबाद : केंद्र एवं राज्य कर्मचारियों को इस बार यानी जुलाई माह से दस फीसदी महंगाई भत्ता मिलने के आसार हैं। यदि ऐसा हुआ तो कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 90 फीसदी हो जाएगा। इससे केंद्र सरकार के लगभग 50 लाख कर्मचारी और तीस लाख पेंशनधारकों को फायदा होगा। वर्तमान में कर्मचारियों को 80 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है

आल इंडिया आडिट एंड एकाउंट्स एसोसिएशन के पूर्व सहायक महासचिव और सिविल एकाउंट्स ब्रदरहुड, एजीयूपी के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी के अनुसार औद्योगिक श्रमिकों के लिए साल भर के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक को देखते हुए कर्मचारियों को दस फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। यह निष्कर्ष जून माह के सूचकांक को स्थिर मानते हुए निकाला गया है। उनके अनुसार इस अनुमान में कमी तभी हो सकती है जबकि जून माह के सूचकांक में छह अंकों की कमी आए किंतु किसी एक माह में इतनी कमी आना असंभव है। उन्होंने कहा कि इससे केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों के साथ ही उत्तर प्रदेश व विभिन्न राज्यों के कर्मचारी व पेंशनर लाभान्वित होंगे।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले जनवरी, 2013 माह में कर्मचारियों को आठ फीसदी महंगाई भत्ता हासिल हुआ था


News Sabhaar : Jagran (1.7.13)

Read more...

DIET UP News : डायट में लगेगी बायोमैट्रिक मशीन!


DIET UP News : डायट में लगेगी बायोमैट्रिक मशीन!

UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News



रायबरेली, नगर संवाददाता : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में कार्यरत डायट प्राचार्य, प्रवक्ता और बाबुओं की उपस्थित अब लखनऊ में दर्ज होगी। इस कार्य के लिए शासन स्तर से डायट में बायोमैट्रिक मशीन लगाए जाने की तैयारियां शुरू कर की जा रही है। डायट में कार्यरत कर्मियों को आने और जाने से पहले बायोमैट्रिक मशीन में पंच करना होगा। इसके साथ ही डायट और निजी बीटीसी कालेजों में ट्रेनिंग लेने वाले शिक्षकों को शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाए जाने की शपथ दिलाई जाएगी।

डायट में प्रवक्ता एवं छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए डायट में बायोमैट्रिक मशीन लगाने का शासनादेश निदेशालय से जारी किया गया है। इन संस्थान में दिए जा रहे प्रशिक्षण, कक्षा, शिक्षण आदि संबंधित 10 मिनट की एक फिल्म भी तैयार की जाएगी। जनपद में की जा रही शैक्षिक एवं प्रशिक्षण गतिविधियों को वेबसाइट पर भी प्रदर्शित किया जाएगा। शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के उद्देश्य से शासन स्तर से सभी जगह पर बायोमैट्रिक मशीन लगाई जाएगी। जिले में निजी बीटीसी प्रशिक्षण संस्थान भी है। यहा प्रशिक्षण लेने के बाद शिक्षक परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाने के लिए भेजे जाते हैं, लेकिन अधिकारियों के निरीक्षण में अक्सर देखा गया है कि शिक्षक नियमित रूप से स्कूल नहीं पहुंचते है। बहुत से विद्यालय ऐसे भी हैं जिनके बच्चे ठीक से अपना नाम तक नहीं लिख पाते। इसलिए अब डायट और निजी बीटीसी कालेजों में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थी को रोजाना समय से स्कूल पहुंचने और छात्र-छात्राओं पढ़ाने की शपथ ग्रहण कराई जाएगी। उन्हें इस बात की भी शपथ लेनी होगी कि वह बच्चों के शैक्षिक स्तर को बढ़ाएंगे।

सूत्रों के अनुसार डायट को अपना एकेडमिक डवलपमेंट प्लान तैयार करना अनिवार्य होगा और उसी के सापेक्ष काम करना होगा। डायट में वीडियो कांफ्रेंसिंग की व्यवस्था भी कराई जाएगी।

क्या कहते हैं एडी बेसिक

'डायट में बायोमैट्रिक मशीन लगाए जाने का कार्य जल्द किया जाएगा। निदेशालय में इस कार्य की रूपरेखा तैयार की जा रही है।'

महेंद्र सिंह राना, एडी बेसिक, लखनऊ



Read more...

UPMSSCB, UPSESSB, UPMSB : More than 150 UP Madhymik Teachers Recruitment Cancelled

UPMSSCB, UPSESSB, UPMSB : More than 150 UP Madhymik Teachers Recruitment Cancelled

Uttar Pradesh madhymik Shiksha Sewa Chyan Board - Teacher Recruitment News



Read more...

RPF Constable Exam Going to Cancel, Evidences of exam (23-June-2013) paper leakage found

RPF Constable Exam Going to Cancel, Evidences of exam (23-June-2013) paper leakage found




****************
Agar paper leak karne vale pakad bhee liye jaate hain to Koee fansee thodee hee, Aur is tarh ki ghatnayen anjam mein aatee rehtee hain.

News mein likha hai ki pehle ke bhee kaee Maamle hain, Aise logon ko tagda punsihment diya jana chahiye.




Read more...

Anudeshak recruitment in UP : आज से डाउनलोड होंगे अनुदेशकों के ज्वाइनिंग लेटर


Anudeshak recruitment in UP : आज से डाउनलोड होंगे अनुदेशकों के ज्वाइनिंग लेटर

मंगलवार को एनआईसी की वेबसाइट से करें लोड

UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / 

Teacher Recruitment News



Download Anudeshak / Contract Teacher Joining Letter from Today

पीलीभीत। बेसिक शिक्षा विभाग में चयनित अनुदेशकों को ज्वाइनिंग लेटर एनआईसी की वेबसाइट से मिलेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ज्वाइनिंग लेटर वेबसाइट पर अपलोड कर रहा है।
बता दें कि जिले में 825 अनुदेशकों की तीन चरणों में हुई काउंसलिंग में 731 अनुदेशकों का चयन हुआ। इन सभी अनुदेशकों को महकमे को नवीन सत्र में ज्वाइन कराना था। इसी क्रम में सोमवार को दिन भर महकमे में अनुदेशकों के ज्वाइनिंग लेटर तैयार किए जाते रहे। बीएसए मनोज कुमार ने बताया कि ज्वाइनिंग लेटर को एनआईसी की वेबसाइट पर अपलोड कराया जा रहा है। चयनित अनुदेशक मंगलवार को पूर्वान्ह 11 बजे से अपने ज्वाइनिंग लेटर एनआईसी की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अनुदेशक डाउनलोड ज्वाइनिंग लेटर की प्रति और अपना आईडी प्रूफ की प्रति लेकर संबंधित विद्यालय में योगदान करें।




Sabhaar : अमर उजाला (2.7.13)
Read more...

UPTET : स्कूल में हों कम से कम एक शिक्षक


UPTET :  स्कूल में हों कम से कम एक शिक्षक
मिर्जापुर में शिक्षकों के रिक्त पदों पर सरकार से जवाब तलब

RTE PIL : शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू करने के लिए जनहित याचिका दाखिल

UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News



इलाहाबाद (ब्यूरो)। शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू करने के लिए प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त पदों को भरने के लिए हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है। याचिका मिर्जापुर जिले में सहायक अध्यापक सुभाष चंद्र तिवारी ने दाखिल की है। उनकी मांग है कि जिले में शिक्षकों के तमाम पद रिक्त पड़े हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा मनमाने तबादले करने से उपलब्ध शिक्षकों की तैनाती भी सही तरीके से नहीं की गई है। इसकी वजह से कई विद्यालयों में मानक से अधिक शिक्षक हो गए हैं और कई विद्यालय शिक्षक विहीन हो गए हैं
इस अनियमितता के कारण शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 प्रभावी नहीं हो पा रहा है। याची का यह भी कहना है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा समय पर नहीं कराने से भी प्रदेश में शिक्षकों के हजारों पद रिक्त पड़े हैं। याचिका पर सुनवाई कर रही न्यायमूर्ति सुनील अंबवानी और न्यायमूर्ति एसपी केसरवानी की खंडपीठ ने प्रदेश सरकार से जवाबी हलफनामा दाखिल कर बताने का निर्देश दिया है कि मिर्जापुर जिले में शिक्षकों के कुल कितने पद हैं, कितने पद रिक्त हैं, विद्यालयों और शिक्षकों की संख्या का ब्यौरा भी मांगा है। खंडपीठ ने बीएसए मिर्जापुर को निर्देश दिया है कि हर विद्यालय में कम से कम से एक शिक्षक की नियुक्ति की जाए ताकि कोई विद्यालय शिक्षक विहीन न रहे।










Read more...

UPTET : आंसर शीट देख उड़े अभ्यर्थियों के होश


UPTET : आंसर शीट देख उड़े अभ्यर्थियों के होश

शिक्षक पात्रता परीक्षा में चयनित होने का टूटा सपना


फीरोजाबाद। शिक्षक पात्रता परीक्षा की नेट पर जारी आंसर शीट देख अभ्यर्थियों के होश उड़ गए। कम नंबर देख शिक्षक बनने का ख्वाब संजोए हजारों अभ्यर्थियों का ख्वाब दो दिन में ही बिखर गया।
तीन दिन पूर्व शिक्षक पात्रता परीक्षा में जिले में दस हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे थे। रविवार को नेट पर डाली गई आंसर शीट ने हजारों को मायूस कर दिया। टीईटी में पास होकर नौकरी लगने का सपना भी तमाम लोगों का टूट गया। सुहागनगर की छात्रा रिचा का कहना है कि पेपर काफी मुश्किल था। हिंदी, सामाजिक विषय सभी कठिन था। माइनस मार्किंग नहीं थी, तो खूब तुक्का चलाया लेकिन तुक्का भी काम नहीं किया।
जैन नगर निवासी अमित ने बताया कि उसे तो पहले से ही चयन होने की उम्मीद नहीं थी। पेपर सरकार ने जानबूझ कर टफ बनाया था। गणित, साइंस को छोड़ कला वर्ग के छात्रों का हिंदी, सामाजिक विषय का पेपर टफ बनाया था




News Sabhaar : अमर उजाला



Read more...

UPTET : टीईटी में कई सवालों के उत्तर ही गलत


UPTET : टीईटी में कई सवालों के उत्तर ही गलत


UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News


-परीक्षार्थियों ने अपनी आपत्तियों में प्रमाण सहित दी जानकारी

-तीन सौ से ऊपर पहुंची आपत्तियों की संख्या

-आज बनेगी विशेषज्ञ समिति, आपत्तियों का परीक्षण होगा

 इलाहाबाद : राज्य शैक्षिक पात्रता परीक्षा में सवालों को लेकर परीक्षार्थियों की आपत्तियां बढ़ती जा रही हैं। कई परीक्षार्थियों ने कुछ सवालों के उत्तरों पर ही सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि बहुविकल्पों में जो उत्तर दिए गए हैं, उनमें एक भी सही नहीं है। खुद परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के अधिकारी मानते हैं कि आपत्तियों की संख्या और बढ़ सकती है। फिलहाल मंगलवार से ही विशेषज्ञ समिति का गठन कर इन आपत्तियों का परीक्षण कराए जाने की योजना है।

टीईटी के दूसरे दिन ही परीक्षा नियंत्रक प्राधिकारी कार्यालय ने सभी प्रश्नों की उत्तरमाला को अपनी वेबसाइट पर डाल दिया था। पहले दिन सिर्फ दस ही आपत्तियां आई थीं लेकिन अगले दो दिनों के भीतर ही इनकी संख्या 300 पार कर गई। एक परीक्षार्थी ने सोशल स्टडीज के एक सवाल के बारे में लिखा है कि इसके लिए बहुविकल्पों में दिया गया कोई भी उत्तर सही नहीं है। इस परीक्षार्थी को एक्स सेट का प्रश्नपत्र मिला था। इसके 109वें प्रश्न में पूछा गया है कि निम्न में से कौन सा जोड़ गलत है? विकल्पों में 1. लंदन में थेम्स नदी, 2. पेरिस में डेन्यूब, 3. न्यूयार्क से मिसीसिपी, 4. दिल्ली से यमुना दिया गया है। परीक्षार्थी के अनुसार वेबसाइट पर उत्तर-2 को टिक किया गया है जबकि उत्तर तीन न्यूयार्क में होना चाहिए था।

परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय से जुड़े लोग भी यह स्वीकार करते हैं कि कुछ उत्तर गलत हो सकते हैं। यूनेस्को से जुड़े एक सवाल पर भी ऐसी ही आपत्ति जताई गई है। मोटीवेशन से जुड़े एक सवाल पर भी परीक्षार्थियों की आपत्तियां आई हैं। सूत्रों के अनुसार अधिकांश आपत्तियां सिर्फ इस बात को लेकर हैं कि अमुक सवाल अधिक कठिन था। उसे सरल होना चाहिए था। कुछ परीक्षार्थियों ने आपत्तियां तो की हैं लेकिन संबंधित सवालों के सही उत्तर में साक्ष्य नहीं लगाए हैं।

इन आपत्तियों के परीक्षण की तैयारी कार्यालय की सचिव नीना श्रीवास्तव की देखरेख में हो रही है। रजिस्ट्रार विभागीय परीक्षाएं नवल किशोर बताते हैं कि हमारी कोशिश है कि परीक्षार्थी हर स्तर पर संतुष्ट नजर आएं। कुछ आपत्तियां प्रमाणों सहित दी गई हैं, उन पर विशेषज्ञ समिति गंभीरता से विचार करेगी। पहले तीन जुलाई के बाद विशेषज्ञ समिति के गठन की तैयारी थी लेकिन अब पहले ही कर दिया जाएगा। मंगलवार से इन आपत्तियों की छंटनी का कार्य प्रारंभ होगा



News Sabhaar : जागरण (2.7.12)
*****************************************
About - 109वें प्रश्न में पूछा गया है कि निम्न में से कौन सा जोड़ गलत है? विकल्पों में 1. लंदन में थेम्स नदी, 2. पेरिस में डेन्यूब, 3. न्यूयार्क से मिसीसिपी, 4. दिल्ली से यमुना दिया गया है। परीक्षार्थी के अनुसार वेबसाइट पर उत्तर-2 को टिक किया गया है जबकि उत्तर तीन न्यूयार्क में होना चाहिए था
According to me - Answer should be - 2. पेरिस में डेन्यूब , Because Paris is Seine river while river Denube flows in Germany
Therefore answer key is correct.
**************
If anybody have any doubt on any question/answer then kindly brought to knowledge of this Blog and we will try to give correct answer.



Read more...

Monday, July 1, 2013

News : पांच लाख की घूस लेते पकडा गया 200 करोड का कम्पाउंडर, जयपुर में गिरफ्तार हुआ करोड़पति कंपाउंडर


News : पांच लाख की घूस लेते पकडा गया 200 करोड का कम्पाउंडर, जयपुर में गिरफ्तार हुआ करोड़पति कंपाउंडर

कंपाउंडर राष्ट्रपति से भी हो चुका है सम्मानित


पूरे राज्य में फैला था करप्शन का नेटवर्क


जयपुर।। करप्शन से जुड़े मामले पर बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्थान के ऐंटि-करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने रविवार को एक ऐसे कम्पाउंडर को गिरफ्तार किया जिसकी संपत्ति 200 करोड़ की अधिक की बताई जा रही है। इंडियन नर्सिंग काउंसिल (आईएनसी) के कर्मचारी महेश चंद शर्मा को 5 लाख रुपए घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया।

उल्लेखनीय है कि आरोपी महेश शर्मा भारतीय नर्सिंग संस्थान में उत्तम कार्य के लिए राष्ट्रपति से सम्मानित भी हो चुका है.

इंडियन नर्सिग काउंसिल के सलाहकार महेश चंद शर्मा को एसीबी ने पांच लाख रूपए घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। यह राशि जयपुर के मानसरोवर स्थित धनवंतरी नर्सिग कॉलेज को मान्यता देने और सीटें बढाने की एवज में प्रोपर्टी कारोबारी राजेंद्र सैनी के जरिये ली गई। एसीबी ने उसे भी गिरफ्तार किया है

आरोपी, महेश चंद शर्मा 2007 में अपनी जॉइनिंग से ही जबरन वसूली, नर्सिंग कॉलेज को मान्यता दिलाने के लिए लॉबिंग जैसे कामों में संलिप्त रहा है। शर्मा के पास अपना एक अस्पताल, रिसॉर्ट और करोड़ों का फार्म हाउस भी है। इसके साथ ही जयपुर में इसके नाम कई और संपत्तियां भी हैं।

शर्मा की गिरफ्तारी ने इंडियन नर्सिंग काउंसिल (आईएनसी) के अंदर करप्शन के बड़े रैकेट को उजागर किया है। यह बात इसलिए और भी पुख्ता हो जाती है क्योंकि शर्मा को हाल ही में संस्थान के अंदर अडवाइजर के पद पर प्रमोट किया गया था। गिरफ्तारी के बाद शर्मा ने बताया कि आईएनसी के अध्यक्ष टी. दिलीप कुमार भी इस करप्शन में शामिल हैं।

महेश ने कहा कि उसने काउंसिल अध्यक्ष टी. दिलीप कुमार के लिए पैसे लिए। एसीबी के डीआईजी गोविंद नारायण पुरोहित ने बताया कि अजमेर रोड पर विद्युत नगर निवासी महेश एसएमएस अस्पताल मे सैकंड ग्रेड कम्पाउंडर है। उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे रखा है, लेकिन वह स्वीकार नहीं हुआ है। महेश के खिलाफ जमनालाल मानव सेवा समिति के सचिव रमेश चंद सैनी ने शिकायत की थी कि समिति द्वारा संचालित धनवंतरी नर्सिग कॉलेज में सीटें बढाने और इस वर्ष की मान्यता के लिए पांच लाख रू. मांग रहा है

शर्मा को उस वक्त रंगे हाथ पकड़ा गया जब वह एक नर्सिंग कॉलेज के डायरेक्टर से प्राइवेट हॉस्पिटल में 5 लाख की घूस ले रहा था। एसीबी ने शर्मा के 800 स्क्वेयर यार्ड में फैले विद्युत नगर स्थित बंगले पर भी रेड डाली। शर्मा और उसकी पत्नी के नाम दर्ज लगभग 200 करोड़ की प्रॉपर्टी, कंपनियां पाई गई हैं। प्रॉपर्टी में 25 नर्सिंग कॉलेज के साथ पार्टनरशिप भी शामिल है।


अधिकारियों ने बताया कि राज्य के सभी नर्सिंग कॉलेज आईएनसी से सभी तरह की मंजूरी के लिए शर्मा को रिश्वत दिया करते थे। इसमें नए कोर्स, सीटों को घटाना या बढ़ाना, अन्य चीजें शामिल थीं। शर्मा आईएनसी के औचक निरीक्षण से कॉलेजों को धमकाया भी करता था





Read more...

UPTET : टीईटी पर सुनवाई अगले हफ्ते


UPTETटीईटी पर सुनवाई अगले हफ्ते

टीईटी और एकेडमिक मैरिट की तारीख 8 जुलाई  

UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News



इलाहाबाद : टीईटी मामले को लेकर दाखिल विशेष अपीलों की सुनवाई सोमवार को नहीं हो सकी। अदालत ने इसे अगले हफ्ते सूची बद्ध करने का निर्देश दिया है।

गौरतलब है कि इस मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति सुशील हरकौली और न्यायमूर्ति नाहिद आरा मूनीस की खंडपीठ कर रही है। इसमें यह तय किया जाना है कि शिक्षक भर्ती में नियुक्ति की मेरिट शैक्षिक अंकों के आधार पर होगी या टीईटी के अंकों के आधार पर या फिर दोनों के अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। कुछ अपीलों में अन्य मुद्दे भी उठाए गए हैं


उत्तर प्रदेश में 72 हजार प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती का मामला अभी सुलटता नजर नहीं आ रहा था। लाखों अभ्यर्थियों को उम्मीद लगी हुई थी कि 1 जुलाई को टीईटी अथवा एकेडमिक मैरिट का विवाद सुलट कर आगे की कार्यवाही शुरू हो जायेगी। लेकिन सूत्रों के मुताबिक हाईकोर्ट ने अब आगे की तारीख 8 जुलाई की दी है।


विदित हो कि मायावती शासित बसपा सरकार में शुरू की गयी 72 हजार 825 शिक्षकों की भर्ती को लगभग दो वर्ष बीत चुके हैं। इस दौरान अभ्यर्थियों ने हजारों रुपये पानी की तरह बहा दिये। भर्ती की पूर्ण संभावना के चलते कई कई जनपदों में अभ्यर्थियों ने आवेदन किये। लेकिन उनके अरमानों पर हर बार पानी फिरता रहा। समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया ही दोबारा शुरू की गयी। लेकिन दोबारा भी भर्ती प्रक्रिया हाईकोर्ट में फंस गयी और अभ्यर्थी अपना सा मुहं लिए फिर कोर्ट की तरफ टकटकी लगाकर बैठे हैं।

1 जुलाई को टीईटी और एकेडिमिक मैरिट को लेकर सुनवाई होनी थी। लेकिन हाईकोर्ट में इसकी तारीख आगे बढ़ा दी गयी है। जिससे एक बार फिर लाखों अभ्यर्थियों के इंतजार की घड़ी आगे बढ़ गयी। हाईकोर्ट में अब इसकी सुनवाई 8 जुलाई को की जायेगी। फिलहाल टीईटी भर्ती अभी विवादों के घेरे से निकलती दिखायी नहीं दे रही है

*******************
See what happen in court -


his is an UNCERTIFIED copy for information/reference. For authentic copy please refer to certified copy only. In case of any mistake, please bring it to the notice of Deputy Registrar(Copying) Allahabad Highcourt.

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?Court No. - 33

Case :- SPECIAL APPEAL DEFECTIVE No. - 237 of 2013

Appellant :- Shiv Kumar Pathak And Others
Respondent :- State Of U.P. And Others
Counsel for Appellant :- V.K. Singh,G.K. Singh
Counsel for Respondent :- C.S.C.,A.K. Yadav

Hon'ble Sushil Harkauli,J. 
Hon'ble Naheed Ara Moonis,J. 
It has been stated from the side of the appellants that there is large number of cases involving identical issue. 
List the case in the next cause list along with all other connected cases of similar nature. 
The leading case of bunch is said to be Special Appeal No. 150 of 2013. 


(Naheed Ara Moonis,J.) � � (Sushil Harkauli,J.)
Order Date :- 1.7.2013
S.Prakash


Read more...

High chances for cancellation of RPF Constable Exam : आरपीएफ आरक्षी की भर्ती परीक्षा होगी निरस्त

High chances for cancellation of RPF Constable Exam : आरपीएफ आरक्षी की भर्ती परीक्षा होगी निरस्त!


Railway Protection Force (RPF) Constable Examination News -
- एसटीएफ ने रेलवे भर्ती बोर्ड को भेजी रिपोर्ट

 लखनऊ : आरपीएफ आरक्षी की भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र आउट करने वाले गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने रेलवे भर्ती बोर्ड को एफआइआर समेत अन्य सम्बंधित दस्तावेज भेज दिए हैं। एसटीएफ ने बोर्ड को एक रिपोर्ट भेजी है, जिसमें उसके द्वारा की गयी कार्रवाई का पूरा ब्योरा दर्ज है। माना जा रहा है कि आरक्षी भर्ती परीक्षा निरस्त करने के लिए एसटीएफ के ये दस्तावेज पर्याप्त हैं।

रविवार को होने वाली आरपीएफ आरक्षी की भर्ती परीक्षा के सिलसिले में 23 जून को भी दो आदमी पकड़े गये थे। इन दोनों ने करीब 60-70 प्रश्नों को पहले ही लीक कर दिया था। एसटीएफ के एसएसपी डीके चौधरी से आरपीएफ के अधिकारियों ने सोमवार को सम्पर्क कर सूचनाओं का आदान-प्रदान किया। आइजी एसटीएफ आशीष गुप्ता ने बताया कि रेलवे भर्ती बोर्ड को ब्योरा उपलब्ध करा दिया गया है। परीक्षा निरस्त कराने सम्बंधी फैसला उनका होगा। एसटीएफ ने अपना काम पूरा कर दिया है। एसटीएफ ने इस मामले में रेलवे भर्ती बोर्ड को यह भी जानकारी दी है कि परीक्षा 11 बजे शुरू होनी थी, लेकिन 10.30 बजे ही प्रश्न पत्र आउट हो गये थे। ऐसे में निष्पक्ष परीक्षा की उम्मीद नहीं की जा सकती है

---------------------

गिरोह की जड़ तक नहीं पहुंच रही पुलिस

जाब्यू, लखनऊ : भर्ती परीक्षाओं का प्रश्नपत्र आउट करने का खेल बहुत पुराना है। साल-दर-साल परीक्षाओं के दौरान दस-पांच जरूर पकड़े जाते, लेकिन फिर पुलिसिया तंत्र इस ओर से बेखबर हो जाता है। आरपीएफ आरक्षी भर्ती परीक्षा का यह खेल एसटीएफ ने भले उजागर कर दिया, लेकिन सूत्रों का दावा है कि ऐसी जालसाजी तो हर परीक्षा में होती है लेकिन बहुतों की जानकारी नहीं लग पाती है।

पुलिस ने वैसे भी अब तक जिन लोगों को पकड़ा, उसका फालोअप न होने से मनोबल ऊंचा हो रहा है। सच बात तो यह है कि इन गिरोहों का आपसी सामंजस्य है और अन्तर्राज्यीय स्तर पर समन्वय के साथ इनका धंधा चल रहा है। पर कुछ लोगों की गिरफ्तारी के बाद ही पुलिस अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेती है। सबसे खास बात तो यह कि इस खेल में सम्बंधित विभागों के लिपिक से लेकर अफसर तक शामिल रहते हैं, लेकिन कभी उन तक हाथ नहीं पहुंचते। इन गिरोहों को प्रश्न पत्र कहां से मिले और इसमें विभाग के कौन लोग थे, इस दिशा में पहल कम ही हुई है। शायद यही वजह है कि भर्तियों के दौरान इस तरह की गड़बड़ी सामने आती



News Sabhaar : Jagran (01 Jul 2013)


Read more...

UP : हजारों शिक्षक रिटायर, कई स्कूलों में लगेंगेे ताले



UP : हजारों शिक्षक रिटायर, कई स्कूलों में लगेंगेे ताले



प्राथमिक विद्यालयों में पहले से ही है शिक्षकों का टोटा
•73 हजार बेसिक शिक्षकों की अटकी है चयन प्रक्रिया

जून के अंतिम दिन प्रदेश में बेसिक, माध्यमिक के लगभग 10 हजार शिक्षक रिटायर

गणित, अंग्रेजी, विज्ञान शिक्षकों के पद खाली

इलाहाबाद। प्रदेश के बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के लगभग 10 हजार शिक्षक 30 जून को रिटायर हो गए। शिक्षकों के सेवानिवृत्त होने और पहले से ही शिक्षकों की कमी से परेशान प्राथमिक विद्यालयों में सत्र के पहले दिन कई स्कूलों के ताले तक खुलने की नौबत नहीं है। पहली जुलाई से सर्व शिक्षा अभियान का नया सत्र शुरू होने जा रहा है। सत्र की शुरुआत भगवान भरोसे होने जा रही है।
प्राथमिक शिक्षा में पिछले पांच साल से शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को लेकर बने उहापोह के कारण विद्यालयों में शिक्षकों की कमी बनी हुई है। प्रदेश सरकार से उम्मीद थी लेकिन डेढ़ साल बीत गए, भर्ती की घोषणा और प्रक्रिया शुरू होने के बाद भी चयन प्रक्रिया पर रोक लगी हुई है। हाल यह है कि प्रदेश में लगभग पांच हजार विद्यालयों में ताले लग चुके हैं और सात हजार से अधिक विद्यालयों में केवल एक शिक्षक हैं। उनके छुट्टी पर होने की दशा में विद्यालयों में पढ़ाई नहीं होती। माध्यमिक विद्यालयों का हाल और खराब है। नई नियुक्ति नहीं होने से कई विषयों के तो शिक्षक ही नहीं हैं। यही हाल डिग्री कालेजों का भी है। शिक्षकों के चयन को लेकर जद्दोजहद चल रही है जिसका खामियाजा छात्रों का भुगतना पड़ रहा है।
प्राथमिक विद्यालय शिक्षामित्रों के भरोसे ः
शिक्षा की रीढ़ कहे जाने वाले प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के 73 हजार पदों पर भर्ती होनी थी। कोर्ट की रोक और प्रदेश सरकार की हीलाहवाली के कारण प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती का काम ठप पड़ा है। प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षा पूरी तरह से शिक्षामित्रों के भरोसे चल रही है। शिक्षामित्र न पहुंचें तो हजारों स्कूलों के ताले न खुलें। अब 30 जून को अकेले इलाहाबाद में ही 263 शिक्षकों के रिटायर होने के कारण प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी हो गई है।

बारिश के बीच आज से खुलेंगे स्कूल
इलाहाबाद (ब्यूरो)। महीने भर के अवकाश के बाद सोमवार को सभी प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय खुल जाएंगे। प्राथमिक विद्यालयों के खुलने का समय प्रात: सात बजे से होने के कारण पहले ही दिन बच्चों को बारिश के बीच स्कूल पहुंचने में परेशानी हो सकती है। माध्यमिक विद्यालयों का समय 10 से चार बजे के बीच होने के कारण इंटर कॉलेज के छात्रों की परेशानी कम होगी। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में नया सत्र दो जुलाई से शुरू होगा। इसके अतिरिक्त शहर के सीबीएसई से जुड़े पब्लिक स्कूल दो और चार जुलाई के बीच खुलने की संभावना है। आईसीएसई से जुड़े कुछ स्कूल जुलाई के दूसरे सप्ताह में खुलेंगे।
गणित, अंग्रेजी, विज्ञान शिक्षकों के पद खाली
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से टीजीटी-पीजीटी के चयन में अनियमितता के बाद जांच और सरकार की ओर से चयन बोर्ड में अध्यक्ष सहित सदस्यों की नियुक्ति नहीं करने से चयन कार्य पिछले दो वर्ष से ठप पड़ा है। अब फरवरी में नए सदस्यों और अध्यक्ष की नियुक्ति होने के बाद ठप पड़ी चयन प्रक्रिया फिर से शुरू होने की उम्मीद बंधी है। चयन बोर्ड के काम पर रोक लगने से पिछले सत्र और वर्तमान सत्र में शिक्षकों के रिक्त पड़े 30 हजार पदों पर गतिरोध बना हुआ है। नतीजा है कि ज्यादातर विद्यालयों में विज्ञान, गणित जैसे प्रमुख विषयों के शिक्षक नहीं है। हिन्दी, अंग्रेजी के शिक्षक इन विषयों में अटेंडेंस तो ले लेते हैं, पढ़ाई नहीं हो पा रही। इलाहाबाद में भी जून के अंतिम दिन लगभग 155 शिक्षकों के रिटायर होने के बाद समस्या और बढ़ेगी।


टीईटी का मामला उलझा, शासन को भेजी फाइल
फीरोजाबाद (ब्यूरो)। शिक्षक भर्ती को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग में अब शासनादेश मुसीबत बढ़ा रहा है। एक तरफ जिनका काउंसिलिंग में नंबर आ गया है वो तो दूसरी तरफ वो अभ्यर्थी हैं जो नंबर आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। बीएसए का कहना है कि वर्ष 2011 में कुछ ऐसे छात्र थे जो बीटीसी परीक्षा में पहले वर्ष के छात्र थे लेकिन इस वर्ष जो शासनादेश आया है उसको लेकर वह भी परेशान हैं। मामले को शासन के पास भेजा है

Sabhaar : अमर उजाला 

Read more...

Sunday, June 30, 2013

Tareekh Par Tareekh Dene Vale Jajon (Judges) Par Lagegaaa Jurmana

Tareekh Par Tareekh Dene Vale Jajon 

(Judges) Par Lagegaaa Jurmana



Read more...

खुशखबरी: यूपी में डेढ़ लाख टी‌चिंग स्‍टाफ का बढ़ेगा वेतन


खुशखबरी: यूपी में डेढ़ लाख टी‌चिंग स्‍टाफ का बढ़ेगा वेतन




प्रदेश के उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा और चिकित्सा शिक्षा विभाग के सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के शिक्षणेतर कर्मियों को जल्दी ही सौगात मिल सकती है। 

इन विभागों के शिक्षणेतर कर्मियों से जुड़ी रिजवी समिति की सिफारिशें वित्त विभाग को मिल चुकी हैं।



मंत्रिपरिषद के सामने रखने को कहा
शासन ने इसे जल्द से जल्द विचार के लिए मंत्रिपरिषद के सामने रखने को कहा है। इससे करीब डेढ़ लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे। रिजवी वेतन समिति 2008 के 11 वें प्रतिवेदन में सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के शिक्षणेतर कर्मियों के संबंध में पदवार विस्तृत संस्तुतियां की गई हैं।

कुछ पदों को कई ग्रेड में बांटा गया
इसमें राज्य कर्मचारियों की तरह सामान्य कैडर के विभिन्न पदों का पुनर्गठन और उसी हिसाब से ग्रेड पे बदलाव का प्रस्ताव है। कुछेक पदों को कई ग्रेड में बांटा गया है। सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं के शिक्षणेतर कर्मियों को एक जनवरी 2006 से पुनरीक्षित वेतनमान/ग्रेड पे का लाभ दिया जा चुका है।

तरक्की के अवसर भी बढ़ेंगे
इसके बाद वेतन समिति 2008 के11 वें प्रतिवेदन में सहायता प्राप्त उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा और बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षणेतर कर्मचारियों के संबंध में जो विस्तार से संस्तुतियां दी गई हैं। उसके अनुसार अब लाभ देने की तैयारी है। इससे न सिर्फ शिक्षणेतर कर्मियों की पगार में इजाफा होगा बल्कि तरक्की के अवसर भी बढ़ेंगे।

आगामी बैठक में आ सकता है प्रस्ताव
सूत्रों के अनुसार कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों की प्रमुख सचिव कार्मिक राजीव कुमार के साथ हुई बैठक में सहायता प्राप्त शिक्षणेतर कर्मचारियों को राज्य कर्मचारियों के समान वेतनमान देने का मामला उठाया गया था। इसी बैठक में वेतन समिति की संस्तुतियों को जल्द से जल्द मंत्रिपरिषद के निर्णय के लिए प्रस्तुत करने का फैसला हुआ। जानकार बताते हैं कि मंत्रिपरिषद की आगामी बैठक में यह प्रस्ताव विचार के लिए आ सकता है



Read more...

UP Mid Day Meal Rasoiya / Cook Data Will Be Online

UP Mid Day Meal Rasoiya / Cook Data Will Be Online


Kon see badee baat hai, Hamen Project de den to sab kuch ONLINE kar denge.

Bas Data Entry ke liye data entry opertaor hone chahiye Ya Fir cook logon se unka data bharvana padegee




Read more...