शिक्षक पात्रता परीक्षा में चयनित होने का टूटा सपना
फीरोजाबाद। शिक्षक पात्रता परीक्षा की नेट पर जारी आंसर शीट देख अभ्यर्थियों के होश उड़ गए। कम नंबर देख शिक्षक बनने का ख्वाब संजोए हजारों अभ्यर्थियों का ख्वाब दो दिन में ही बिखर गया।
तीन दिन पूर्व शिक्षक पात्रता परीक्षा में जिले में दस हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे थे। रविवार को नेट पर डाली गई आंसर शीट ने हजारों को मायूस कर दिया। टीईटी में पास होकर नौकरी लगने का सपना भी तमाम लोगों का टूट गया। सुहागनगर की छात्रा रिचा का कहना है कि पेपर काफी मुश्किल था। हिंदी, सामाजिक विषय सभी कठिन था। माइनस मार्किंग नहीं थी, तो खूब तुक्का चलाया लेकिन तुक्का भी काम नहीं किया।
जैन नगर निवासी अमित ने बताया कि उसे तो पहले से ही चयन होने की उम्मीद नहीं थी। पेपर सरकार ने जानबूझ कर टफ बनाया था। गणित, साइंस को छोड़ कला वर्ग के छात्रों का हिंदी, सामाजिक विषय का पेपर टफ बनाया था।
News Sabhaar : अमर उजाला