कर्मचारियों को इस बार दस फीसदी महंगाई भत्ता
Central Government / State Government Employee May Get 10% Dearness Allowance (DA) Increment
News
इलाहाबाद : केंद्र एवं राज्य कर्मचारियों को इस बार यानी जुलाई माह से दस फीसदी महंगाई भत्ता मिलने के आसार हैं। यदि ऐसा हुआ तो कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 90 फीसदी हो जाएगा। इससे केंद्र सरकार के लगभग 50 लाख कर्मचारी और तीस लाख पेंशनधारकों को फायदा होगा। वर्तमान में कर्मचारियों को 80 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है।
आल इंडिया आडिट एंड एकाउंट्स एसोसिएशन के पूर्व सहायक महासचिव और सिविल एकाउंट्स ब्रदरहुड, एजीयूपी के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी के अनुसार औद्योगिक श्रमिकों के लिए साल भर के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक को देखते हुए कर्मचारियों को दस फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। यह निष्कर्ष जून माह के सूचकांक को स्थिर मानते हुए निकाला गया है। उनके अनुसार इस अनुमान में कमी तभी हो सकती है जबकि जून माह के सूचकांक में छह अंकों की कमी आए किंतु किसी एक माह में इतनी कमी आना असंभव है। उन्होंने कहा कि इससे केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों के साथ ही उत्तर प्रदेश व विभिन्न राज्यों के कर्मचारी व पेंशनर लाभान्वित होंगे।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले जनवरी, 2013 माह में कर्मचारियों को आठ फीसदी महंगाई भत्ता हासिल हुआ था
News Sabhaar : Jagran (1.7.13)