/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Tuesday, July 2, 2013

DIET UP News : डायट में लगेगी बायोमैट्रिक मशीन!


DIET UP News : डायट में लगेगी बायोमैट्रिक मशीन!

UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News



रायबरेली, नगर संवाददाता : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में कार्यरत डायट प्राचार्य, प्रवक्ता और बाबुओं की उपस्थित अब लखनऊ में दर्ज होगी। इस कार्य के लिए शासन स्तर से डायट में बायोमैट्रिक मशीन लगाए जाने की तैयारियां शुरू कर की जा रही है। डायट में कार्यरत कर्मियों को आने और जाने से पहले बायोमैट्रिक मशीन में पंच करना होगा। इसके साथ ही डायट और निजी बीटीसी कालेजों में ट्रेनिंग लेने वाले शिक्षकों को शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाए जाने की शपथ दिलाई जाएगी।

डायट में प्रवक्ता एवं छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए डायट में बायोमैट्रिक मशीन लगाने का शासनादेश निदेशालय से जारी किया गया है। इन संस्थान में दिए जा रहे प्रशिक्षण, कक्षा, शिक्षण आदि संबंधित 10 मिनट की एक फिल्म भी तैयार की जाएगी। जनपद में की जा रही शैक्षिक एवं प्रशिक्षण गतिविधियों को वेबसाइट पर भी प्रदर्शित किया जाएगा। शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के उद्देश्य से शासन स्तर से सभी जगह पर बायोमैट्रिक मशीन लगाई जाएगी। जिले में निजी बीटीसी प्रशिक्षण संस्थान भी है। यहा प्रशिक्षण लेने के बाद शिक्षक परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाने के लिए भेजे जाते हैं, लेकिन अधिकारियों के निरीक्षण में अक्सर देखा गया है कि शिक्षक नियमित रूप से स्कूल नहीं पहुंचते है। बहुत से विद्यालय ऐसे भी हैं जिनके बच्चे ठीक से अपना नाम तक नहीं लिख पाते। इसलिए अब डायट और निजी बीटीसी कालेजों में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थी को रोजाना समय से स्कूल पहुंचने और छात्र-छात्राओं पढ़ाने की शपथ ग्रहण कराई जाएगी। उन्हें इस बात की भी शपथ लेनी होगी कि वह बच्चों के शैक्षिक स्तर को बढ़ाएंगे।

सूत्रों के अनुसार डायट को अपना एकेडमिक डवलपमेंट प्लान तैयार करना अनिवार्य होगा और उसी के सापेक्ष काम करना होगा। डायट में वीडियो कांफ्रेंसिंग की व्यवस्था भी कराई जाएगी।

क्या कहते हैं एडी बेसिक

'डायट में बायोमैट्रिक मशीन लगाए जाने का कार्य जल्द किया जाएगा। निदेशालय में इस कार्य की रूपरेखा तैयार की जा रही है।'

महेंद्र सिंह राना, एडी बेसिक, लखनऊ



46 comments:

  1. "कौन कहता है कि जीत मिलना कठिन है,,,हाँ कठिन है पर हारकर जीने से सरल है.......।"

    ReplyDelete
  2. हाँ भाई , हम मांसाहारी नहीं हैं ,मुर्गा नहीं चबा पाते हैं |
    लाशों को गटककर पेट कब्रिस्तान नहीं बना पाते हैं ||

    कभी जिन के साथ खेले थे , जिनको यार कहा कभी
    उन बेजुबा जानवरों को हँसते हँसते नहीं पचा पाते हैं ||

    मन भटक भी जाएँ अगर कभी ,
    तो उसके चहकते भागते बच्चों का सोच जाते हैं ,
    फिर छुर्री क्या ,उसपे नज़र भी नहीं उठा पाते हैं ||

    हाँ भाई , हम मांसाहारी नहीं हैं ,मुर्गा नहीं चबा पाते हैं |
    चंद सिक्कों की खातिर ,किसी का खून नहीं बहा पाते हैं ||

    आप महंगाई की बात कर रहे जनाब ,ज़रा मैन्यू उठाइए ,
    एक टँगड़ी कबाब के पैसो में, दो जने भरपेट पनीर खा जाते हैं ||

    बाकी अब इसे देश का दुर्भाग्य कहूँ या उन चूज़ो का
    कि एक अंडे की कीमत में मूट्ठी भर मटर नहीं आ पाते हैं ||

    अब क्या करें ,ये संस्कार हैं मिले हमें, भूखे रह जाएँ भले ,
    जिंदगी शुरू होने से पहले ही उन्हे मौत की नींद नहीं सुला पाते हैं ||

    हाँ भाई , हम मांसाहारी नहीं हैं ,मुर्गा नहीं चबा पाते हैं |
    अपने पेट के वास्ते ,किसी और का पेट नहीं कटा पाते हैं ||

    ReplyDelete
  3. उत्तराखंड के निवासियों केसाथ जब कुदरत क्रूर मजाक कर सकती है तो सरकार क्यों पीछे रहे।
    सभी अप्दाग्रस्तो के लिए बहुगुणा सरकार ने पुरे पांच सौ रुपये का मुआवजा रखा है।
    सरकार को बिना अपशब्दों के धन्यवाद देना न भूले ।

    ReplyDelete
  4. सोनिया कौन बनेगा करोड़पति में गईं...
    अमिताभ: सोनिया जी,अब एक आखिरी सवाल, 5करोड़ के लिए।
    गुजरात का मुख्यमंत्री कौन है?
    और आपके ऑप्शंस हैं...
    पहला- नीतीश कुमार
    दूसरा- पृथ्वीराज चव्हाण
    तीसरा- सिद्दरमैया
    चौथा- नरेंद्र मोदी
    सोनिया: नरेंद्र मोदी।
    अमिताभ बच्चन: क्या आप श्योर हैं? लॉक कर दें आपका जवाब?
    सोनिया: अगर आप इन्हें सही में लॉक (LOCK) कर दें, तो मैं आपको 100 करोड़ दूंगी।

    ReplyDelete
  5. रामचंद्र कह गए सिया से,ऐसा कलयुग आएगा
    कि मेरा जन्म कहाँ हुआ था,अब "सुप्रीम कोर्ट"
    बतलायेगा
    "जन सेवक" के भेस में नेता,देखो "लूट मार" मचाएगा
    "धोती खादी"को आग लगा, "जींस और स्कर्ट
    का फैशन "आ
    जायेगा
    "ढूध भात" को भूल युवा,"मुस्ली पॉवर" से सेहत
    बनाएगा
    "रामचरित" के रीमिक्स को,अपना "रेशमिया"
    ही गायेगा
    रामचंद्र कह गए सिया से..........
    मदिरा सेवन करने वाला,लो अब नशेबाज कहलायेगा
    और प्रेमपाश में फसें प्रेमी,"दर्द-ऐ-डिस्को"
    की धूम मचायेगा
    "शोभा आभा"कों भूल ये लड़का,लड़की तरह बाल
    रखायेगा
    "जय हनुमान ज्ञान गुण सागर",लो फिल्मो में
    भी गाया जायेगा
    रामचन्द्र कह गए सिया से कुछ एसा ही कलयुग
    आयेगा,,

    ReplyDelete
  6. If you love two people at the same time,. choose the second.. BCoz if you really loved the first one, you wouldn't
    have fallen for the second..

    ReplyDelete
  7. कलमाड़ी == छोड़ दिया
    कनिमोझी == छोड़ दिया
    A . राजा == छोड़ दिया
    पवन बनल == छोड़ दिया
    सलमान खुर्शीद == छोड़ दिया
    सोनिया गाँधी == बेकसूर
    राहुल गाँधी == बेकसूर
    मनमोहन सिंह == बेकसूर
    तो फिर घोटालों के लाखों करोड़
    रूपये गए कहाँ भाई...

    ReplyDelete
  8. उत्तराखंड में शिक्षामित्रों को 13000, हरियाणा में 14400 और दिल्ली में 13000 मानदेय के रूप में मिलता है जबकि उत्तर प्रदेश में मात्र 3500 रूपये दी जाती है। और उत्तर प्रदेश की तथाकथित लोकप्रिय सरकार इस मसले पर केंद्र को पत्र लिखने की बात कह कर अपना पल्ला छुड़ा लेती है और शिक्षामित्रों के गाजी जैसे कुछ नेताओं के जरिये केंद्र सरकार और कांग्रेस के खिलाफ भड़काने का निरंतर प्रयास करती है और खुद को शिक्षामित्रों का हितैषी दिखने का प्रयास करती है।

    थोड़ा अपना दिमाग लगाओ और सोचो कि सिर्फ 3500 रूपये मानदेय क्यों मिलता है जब कि एक सफाईकर्मी भी 13000 रूपये पाता है। अगर शिक्षामित्रों को सिर्फ 3500 मिलता है तो दोषी कौन है।

    शुक्र मनाओ शिक्षा का अधिकार कानून का जिसके कारण राज्य सरकारें शिक्षक प्रशिक्षण के लिए बाध्य हो गयी वरना शिक्षामित्रों का भविष्य अन्धकारमय ही रहता।

    राज्य सरकार TET को लेकर भी शिक्षामित्रों को बेवकूफ बना रही है। इसे ही माध्यम बना कर नियुक्ति में रोड़े अटकाएगी जबकि शिक्षामित्रों का परम हितैषी दिखने का नाटक करेगी।

    ReplyDelete
  9. टीईटी में कई सवालों के उत्तर ही गलत
    Updated on: Tue, 02 Jul 2013 01:01 AM (IST)


    -परीक्षार्थियों ने अपनी आपत्तियों में प्रमाण सहित दी जानकारी

    -तीन सौ से ऊपर पहुंची आपत्तियों की संख्या

    -आज बनेगी विशेषज्ञ समिति, आपत्तियों का परीक्षण होगा

    जागरण ब्यूरो, इलाहाबाद : राज्य शैक्षिक पात्रता परीक्षा में सवालों को लेकर परीक्षार्थियों की आपत्तियां बढ़ती जा रही हैं। कई परीक्षार्थियों ने कुछ सवालों के उत्तरों पर ही सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि बहुविकल्पों में जो उत्तर दिए गए हैं, उनमें एक भी सही नहीं है। खुद परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के अधिकारी मानते हैं कि आपत्तियों की संख्या और बढ़ सकती है। फिलहाल मंगलवार से ही विशेषज्ञ समिति का गठन कर इन आपत्तियों का परीक्षण कराए जाने की योजना है।

    टीईटी के दूसरे दिन ही परीक्षा नियंत्रक प्राधिकारी कार्यालय ने सभी प्रश्नों की उत्तरमाला को अपनी वेबसाइट पर डाल दिया था। पहले दिन सिर्फ दस ही आपत्तियां आई थीं लेकिन अगले दो दिनों के भीतर ही इनकी संख्या 300 पार कर गई। एक परीक्षार्थी ने सोशल स्टडीज के एक सवाल के बारे में लिखा है कि इसके लिए बहुविकल्पों में दिया गया कोई भी उत्तर सही नहीं है। इस परीक्षार्थी को एक्स सेट का प्रश्नपत्र मिला था। इसके 109वें प्रश्न में पूछा गया है कि निम्न में से कौन सा जोड़ गलत है? विकल्पों में 1. लंदन में थेम्स नदी, 2. पेरिस में डेन्यूब, 3. न्यूयार्क से मिसीसिपी, 4. दिल्ली से यमुना दिया गया है। परीक्षार्थी के अनुसार वेबसाइट पर उत्तर-2 को टिक किया गया है जबकि उत्तर तीन न्यूयार्क में होना चाहिए था।

    परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय से जुड़े लोग भी यह स्वीकार करते हैं कि कुछ उत्तर गलत हो सकते हैं। यूनेस्को से जुड़े एक सवाल पर भी ऐसी ही आपत्ति जताई गई है। मोटीवेशन से जुड़े एक सवाल पर भी परीक्षार्थियों की आपत्तियां आई हैं। सूत्रों के अनुसार अधिकांश आपत्तियां सिर्फ इस बात को लेकर हैं कि अमुक सवाल अधिक कठिन था। उसे सरल होना चाहिए था। कुछ परीक्षार्थियों ने आपत्तियां तो की हैं लेकिन संबंधित सवालों के सही उत्तर में साक्ष्य नहीं लगाए हैं।

    इन आपत्तियों के परीक्षण की तैयारी कार्यालय की सचिव नीना श्रीवास्तव की देखरेख में हो रही है। रजिस्ट्रार विभागीय परीक्षाएं नवल किशोर बताते हैं कि हमारी कोशिश है कि परीक्षार्थी हर स्तर पर संतुष्ट नजर आएं। कुछ आपत्तियां प्रमाणों सहित दी गई हैं, उन पर विशेषज्ञ समिति गंभीरता से विचार करेगी। पहले तीन जुलाई के बाद विशेषज्ञ समिति के गठन की तैयारी थी लेकिन अब पहले ही कर दिया जाएगा। मंगलवार से इन आपत्तियों की छंटनी का कार्य प्रारंभ होगा।

    ReplyDelete
  10. क्या कहा, आपको डायबिटीज है ?
    ==================
    इस घरेलू आयुर्वेदिक नुस्खे को अपनाकर देखिये:-
    ----------------------------------------------
    20 वर्षों से डायबिटीज झेल रहीं 65 वर्षीय महिला जो दिन में दो बार इन्सुलिन लेने को विवश थीं, आज इस रोग से पूर्णतः मुक्त होकर सामान्य सम्पूर्ण आहार ले रही हैं | जी हाँ मिठाई भी |
    डाक्टरों ने उस महिला को इन्सुलिन और अन्य ब्लड सुगर कंट्रोल करने वाली दवाइयां भी बंद करने की सलाह दी है |
    और एक ख़ास बात | चूंकि केवल दो सप्ताह चलने वाला यह उपचार पूर्णतः प्राकृतिक तत्वों से घर में ही निर्मित होगा, अतः इसके कोई दुष्प्रभाव होने की रत्ती भर भी संभावना नहीं है |
    मुम्बई के किडनी विशेषज्ञ डा. टोनी अलमैदा ने दृढ़ता और धैर्य के साथ इस औषधि के व्यापक प्रयोग किये हैं तथा इसे आश्चर्यजनक माना है |
    अतः आग्रह हैकि इस उपयोगी उपचार को अधिक से अधिक प्रचारित करें, जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें |
    देखिये कितना आसान है इस औषधि को घर में ही निर्मित करना |
    आवश्यक वस्तुएं–
    > 1 – गेंहू का आटा 100 gm.
    > 2 – वृक्ष से निकली गोंद 100 gm.[babool]
    > 3 - जौ 100 gm.
    > 4 - कलुन्जी 100 gm.
    > निर्माण विधि-
    उपरोक्त सभी सामग्री को 1.250literपानी में रखें | आग पर इन्हें १० मिनिट उबालें |
    इसे स्वयं ठंडा होने दें | ठंडा होने पर इसे छानकर पानी को किसी बोतल या जग में सुरक्षित रख दें |
    > उपयोग विधि-
    सात दिन तक एक छोटा कप पानी[100ml.] प्रतिदिन सुबह खाली पेट लेना |
    अगले सप्ताह एक दिन छोड़कर इसी प्रकार सुबह खाली पेट पानी लेना | मात्र दो सप्ताह के इस प्रयोग के बाद आश्चर्यजनक रूप से आप पायेंगे कि आप सामान्य हो चुके हैं और बिना किसी समस्या के अपना नियमित सामान्य भोजन ले सकते हैं |
    साभार-Dr. Sanjeev Agarwal, Meerat City (U.P.)
    upyog me laaye to labh he mile, zan het me zaari, jai maa bharti

    ReplyDelete
  11. कश्मीर तो होगा लेकिन पाकिस्तान नहीं होगा...

    हम डरते नहीं किसी अणु-बमों से, विस्फोटों और तोपों से,
    हम डरते है ताशकंद और शिमला जैसे समझौतों से,
    सियार-भेडियों से डर सकती सिहों की ऐसी औलाद नहीं,
    भरतवंश के इस पानी की है तुमको पहचान नहीं,

    एटम बनाकर के तुम किस मद में फूल गए,
    पैसठ, इकहत्तर और निन्यानवे के युद्धों को तुम भूल गए,
    तुम याद करो अब्दुल हमीद ने पैटन टैंक जला डाला,
    हिन्दुस्तानी नेटो ने अमरीकी जेट जला डाला,

    तुम याद करो नब्बे हजार उन बंदी पाक जवानों को,
    तुम याद करो शिमला समझौता इंदिरा के एहसानों को,
    पाकिस्तान ये कान खोलकर सुन ले, अबकी जंग छिड़ी तो यह सुन ले,
    नाम निशान नहीं होगा, कश्मीर तो होगा लेकिन पाकिस्तान नहीं होगा...

    लाल कर दिया लहू से तुमने श्रीनगर की घाटी को,
    तुम किस गफलत में छेड़ रहे सोई हल्दी घाटी को,
    जहर पिलाकर मजहब का इन कश्मीरी परवानों को,
    भय और लालच दिखलाकर तुम भेज रहे नादानों को,

    खुले प्रशिक्षण, खुले शस्त्र है खुली हुई शैतानी है,
    सारी दुनिया जान चुकी ये हरकत पाकिस्तानी है,
    बहुत हो चुकी मक्कारी, बस बहुत हो चुका हस्तक्षेप,
    समझा ले अपने इस नेता को वरना भभक पड़ेगा पूरा देश,
    क्या होगा अंजाम तुम्हेन अब इसका अनुमान नहीं होगा,
    नाम निशान नहीं होगा, कश्मीर तो होगा लेकिन पाकिस्तान नहीं होगा....
    कश्मीर तो होगा लेकिन पाकिस्तान नहीं होगा..

    कश्मीर तो होगा लेकिन पाकिस्तान नहीं होगा..



    कश्मीर तो होगा लेकिन पाकिस्तान नहीं होगा..


    कश्मीर तो होगा लेकिन पाकिस्तान नहीं होगा..

    भारत माता की जय

    ReplyDelete
  12. सरकार के गले की फांस बनी अनुकंपा नियुक्ति
    Updated on: Tue, 02 Jul 2013 01:01 AM (IST)


    - कुंडा के सीओ जियाउल हक मामले में दो लोगों को नौकरी देना बना समस्या

    -सरकार के फैसले को सही ठहराने के लिए विभागों में खोजे जा रहे ऐसे मामले

    हरिशंकर मिश्र, इलाहाबाद : कुंडा में सीओ रहे जियाउल हक की मौत के बाद उनकी पत्नी व भाई को नौकरी देना सरकार के लिए समस्या बन गया है। हाईकोर्ट ने इस फैसले पर सवाल उठाए हैं और पूछा है कि किन नीतियों के तहत यह नियुक्ति की गई। फैसले को जायज ठहराने के लिए अब सभी विभागों में ऐसे मामले खोजे जा रहे हैं। प्रमुख सचिव गृह ने इस बाबत पत्र जारी किया है। सरकार को मंगलवार को इस मामले में जवाब देना है हालांकि वह इसके लिए और समय मांगने की कोशिश करेगी।

    ReplyDelete
  13. मित्रों मोदी जी की ये मुहीम मुझे बहुत अच्छी लगी कि एक सरकारी अध्यापक जब नौकरी के लिए आवेदन देगा तो उससे पहले ये पूछा जाएगा कि खुद आपके घर में कितने लोग शिक्षित हैं, और यदि जो नहीं हैं उनको आपने शिक्षित करने के लिए क्या कदम उठाए ?

    आखिर एक शिक्षक ओरों को कैसे शिक्षित कर सकता है जब उसके घर में ही लोग अनपढ़ हों ?

    क्या आप भी इस मुहीम का समर्थन करते हैं ?
    और जो मोदी जी का समर्थन नहीं करते वो नफरत की आग अपने दिल में जलाए रखें, इस आग से मोदी का कुछ बिगड़े या ना बिगड़े पर वो खुद जरुर जल कर भस्म हो जाएँगे...

    http://epaper.jagran.com/ePaperArticle/30-jun-2013-edition-Noida-page_7-21870-5018-242.html

    ReplyDelete
  14. लड़का – तुम्हारा नाम क्या है ..?
    लड़की – मीना ... और तुम्हारा ...??

    लड़का – कमीना ...
    लड़की – तुम झूट बोल रहे हो ... कमीना भी कोई नाम होता है भला ..??

    लड़का – पांच मिनट बैठ जा मेरे पास तू भी इसी नाम से बुलाएगी ...

    ReplyDelete
  15. 'मुलायम लड़ें तो करूंगा मुकाबला, दूंगा पटखनी'
    अंबेडकरनगर/ब्यूरो | अंतिम अपडेट 2 जुलाई 2013 8:00 AM IST पर

    अकबरपुर नगर से सटे कुर्की बाजार में स्टील प्रोसेसिंग प्लांट का शिलान्यास करने के बाद सोमवार को केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनीप्रसाद वर्मा ने अपनी संसदीय सीट बदलने की अटकलों को सिरे से खारिज किया।

    उन्होंने कहा कि वे अंबेडकरनगर से चुनाव नहीं लड़ेंगे। यदि सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह डॉ. लोहिया की भूमि पर चुनाव लड़ने का साहस जुटाएं तो जरूर उन्हें पटखनी देने के लिए मैं यहां से चुनाव लड़ने को तैयार रहूंगा। बेनी ने कहा कि ऐसा करना सपा सुप्रीमो के लिए आसान नहीं।

    उन्होंने कहा कि जब वे समाजवादी पार्टी में थे तो पूर्वांचल के टिकट वही बांटते थे। ऐसे में पूर्वांचल से उनका नाता बना हुआ है।

    उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी ने किसानों के साथ भी धोखा किया है। बिजली संकट से पूरा प्रदेश कराह रहा है। जोर देकर कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को प्रदेश से कम से कम 50 सीटों पर जीत हासिल होगी।

    30 छात्राओं को सौंपा सोलर लैंप
    कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ने 30 छात्राओं को सोलर लैंप सौंपा। कहा कि इससे छात्राओं को आगे बेहतर शिक्षा जारी रखने में मदद मिलेगी।

    ReplyDelete
  16. डर स्वाभाविक है , उनका डर जायज है की भाजपा अगर सत्ता में आएगी तो इनका जीना मुश्किल कर देगी!!

    1. १९२२ से लेकर आज तक भाजपा ने हिन्दू के नाम पर दंगा करवाए...
    2. १९२२ में केरल, मालाबार में भाजपा ने दंगा करवाय...
    3. १९४६ नोखाली (आज के समय मेंढाका में)...
    4. १९४६ कोल्कता में...
    5. १९८० गोधरा...
    6. १९८० त्रिपुरा...
    7. १९८३ नेल्ली...
    8. १९८४ पंजाब...
    9. १९८४ हिन्दू-सिख...
    10. १९८५ अहमदाबाद...
    11. १९८६ पंजाब...
    12. १९८७ मेरठ...
    13. १९८७ हरयाणा...
    14. १९८९ भागलपुर...
    15. १९९० कश्मीर (हिन्दू पंडितों का सफाया)...
    16. २००० त्रिपुरा....

    हर दंगा भाजपा ने करवाया और यह सेकुलर कांग्रेस सिर्फ अफ़सोस मनाती रही..

    कांग्रेस न तो केंद्र में रही, न ही राज्य में. आजादी से लेकर भाजपा ही रही सत्ता में....
    मुस्लिम का डर जायज है, जब भाजपा पैदा नहीं हुई थी. तब से यह हिन्दू- मुलिम के दंगे देखते आ रहे हैं!!

    जब से भाजपा का जन्म हुआ, कांग्रेस कहने
    लगी की भाजपा मुस्लिम विरोधी. मुस्लिम के दुश्मन!!
    कहते हैं, मुझे वोट दो. वर्ना भाजपा तुम्हे
    खा जाएगा!!
    मुस्लिम बंधुओं का हाल "अर्जुन पुत्र अभिमन्यु" की तरह है. यह जानते है की हिन्दू-मुस्लिम दंगे होते हैं, पर बेचारे यह नहीं जानते की इस दंगे की जननी कौन है!!

    अगर कसाब गलती से गुजरात पर हमला कर दिया होता तो शायद आज ना पाकिस्तान रहती, ना ही कांग्रेस!!

    इनको पता था की कांग्रेस के राज्य में दंगे और आतंक फेलाना आसन है. कांग्रेस सिर्फ आतंक के नाम पर राजनीती करेगी, दंगे के नाम पर राजनीती करेगी और मुस्लिम
    का वोट लेते रहेगी..

    ReplyDelete
  17. Whats Attitude. 3 Ants saw an elephant coming.
    1st Ant: We will break his legs, 2nd Ant: We will kill him,
    3rd: Lets leave him, he is alone and
    we
    are
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    ..
    .
    .
    .
    .

    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .

    THREE.

    ReplyDelete
  18. Vrihad peeth ne new ad ko nirast kerne ki pathkatha likh di tet ko essential qualification bataker aur ab harkauliji old ad as it is bahal kerke acd ka namonishan mita denge....

    ReplyDelete
  19. केदारनाथ को फिर से बसाने के लिए हम
    विश्व बैंक
    से मदद लेंगे। - पी. चिदंबरम
    जब मोदीजी ने केदारनाथ को आधूनिक
    तकनीक से फिर
    से बसाने में गुजरात सरकार का आर्थिक और
    तकनीकी मदद देने की बात की सभी खर्च
    उठाने
    की भी जिम्मेदारी ली पर कांग्रेस सरकार
    ने साफ़
    मना कर दिया और अब चिदू कटोरा लेकर
    भीख मांगने
    निकल पड़ा। 100 करोड़ हिन्दुओ केलिए
    सरकार के
    पास पैसा नहीं है।
    डूब मरें वे हिंदू जो ऐसी महानीच और घोर
    हिंदू
    विरोधी पार्टी को वोट देते ह

    ReplyDelete
  20. 45 साल का राहुल गाँधी लड़की देखने गया ।

    उसे देखते ही लड़की की माँ बेहोश हो गई।

    सभी समझे कि ख़ुशी के कारण ऐसा हुआ ।

    लेकिन जब उसे हॊश आया तो उससे कारण
    पूछा गया तो वो बोली
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    22 साल पहले ये मुझे देखने आया था।

    ReplyDelete
  21. 80 बरस की ओंर मे रासलीला करने वाले को कॉंग्रेस राज्यपाल बना सकती है सिफलिस की बीमारी से मरने वाले को प्रधान मंत्री बना सकती है के पी एस गिल पुलिस का महा निदेशक बन सकता है आतंकवादियों से सम्बंध होते हुए संजय जेल मे मजे ले सकता है कलमाड़ी घोटाले करने के बाद भी AAA का अध्यखच बन सकता है तो आतंकवादी से सम्बंध रखने वाला आदमी जज क्यों नही बन सकता

    ReplyDelete
  22. बंता: मुझे अपनी पत्नी से तलाक चाहिए...

    वह पिछले छह माह से मुझसे बात नहीं कर रही है...

    वकील: एक बार फिर सोच लो...

    ऐसी बीवी बार-बार नहीं मिलती है...!!

    ReplyDelete
  23. 1965 में जब पाकिस्तान केसाथ युद्ध हुआ था उस वक्तमुस्लिम रेजिमेंटऔर मुस्लिम राईफल्स को हमला करने के आदेश जारी किये उस वक्त मुस्लिम रेजिमेंट और मुस्लिम राईफल्स ने पाकिस्तान पर हमला करने से साफ़ मना कर दिया था और लगभग बीस हज़ार मुस्लिमसेनाने पाकिस्तान के सामने अपने हथियारदाल दिए थे जिस वजह से उस वक्त भारत को काफी मुश्किलोंसामना करना पड़ा था क्यूँ कि मुस्लिम राईफल्स और मुस्लिम रेजिमेंट के ऊपर बहुत ज्यादा यकीन कर के इनको भेजा गया था. लेकिन इसके बादइन दोनों को हटा दिया गया उसके बाद 1971 में पाकिस्तान के साथ फिर युद्धहुआ उस वक्त सेना में एक भी मुस्लिम नहीं था उस वक्त भारत ने पाकिस्तान के नब्बेहज़ार सेना के हथियार डलवा कर उनको बंदी बना लिया था और लिखित तौर पर आत्म समर्पणकरवाया था ।। तब से लेकर आज तक भारतीय सेना मेंमुस्लिम रेजिमेंट या मुस्लिम राईफल्स नाम की कोईसेना नही है मुस्लिम रेजिमेंट ने सन 65 मे पाकिस्तान के खिलाफ जंग लड़ने से साफ़ इंकार कर दिया,.इस वजह से इनकी पूरी की पूरी रेजिमेंट पर ही बैनलगा दिया गया, और पूरे रेजिमेंट को ही खत्म कर दिया गया, क्योंकि भारत की असली जंग तो हमेशा ही पाकिस्तान के साथ होती है

    ReplyDelete
  24. A true love story: Ek ladki jo andhithi,
    Sabhi usse nafrat karte the
    Siwaye uske boyfriend ke,
    Wo aksar apne boyfriend se kehtimain
    Dekh pati to tum se shaadi kar leti,
    Ek din achanak kisi ne use aankhe daan kardi,
    Ladki ne sabse pehle apne boyf ko dekhna chaha
    To usne dekha wo bhi andha tha,
    Boy ne pucha mujhse shaadi karogi to
    Ladki ne saaf mana kar diya,
    Ye sunkar bf ne ldki ko
    1 page par kuch likh kar diya or chala gaya,
    Usme likha tha .
    .
    .
    .
    .
    .
    ...
    .
    .
    ..
    .
    .
    ..
    .
    ..
    ..
    .

    .
    "meri aankhon ka khyal rakhna".

    ReplyDelete
  25. देश का सबसे ज्यादा दौलतमंद मंदिर
    तिरुपति बालाजीका मंदिर है इस मंदिर
    की कुल
    संपत्ति 5200 करोड़ रुपए है,
    शिरडी साईं
    बाबा का मंदिर आय के मामले में भारत
    का दूसरा सबसे दौलतमंद मंदिर है, तीसरे
    नंबर पर
    माता वैष्णों देवी का मंदिर है
    जिसकी सालाना आय
    500 करोड़ रुपए है,
    जबकि सिद्धि विनायक
    मंदिर
    को 46 करोड़ रुपए सालाना दान में
    मिलते
    हैं।
    उत्तराखंड की भयानक त्रासदी के कई
    दिन
    बाद
    भी किसी धर्मस्थल के
    प्रबंधकों द्वारा पीड़ितों के
    पुनर्वास के लिए किसी बड़े
    सहायता कार्यक्रम
    की शुरुआत नहीं की है. मंदिरों के पास
    जो अकूत दौलत
    है वो जनता की संपत्ति है. उसका जनहित
    में
    इस्तेमाल करना सबसे ज्यादा धार्मिक और
    मानवीय
    कर्म होगा आखिर धन के खजाने में पडे रहने
    या उसका गलत इस्तेमाल करने को कैसे
    स्वीकर
    किया जा सकता है जबकि लोग मर रहे हैं?
    Pls share it guys.....so dat everybdy
    wl undrstand dat we r just wasting
    our money....

    ReplyDelete
  26. लाखो शिक्षामित्रो के अरमानो पर फिर
    पानी ,
    बिना टीईटी नही होंगे नियमित
    मानव विकास मंत्रालय का झटका |
    परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए मिली 31
    मार्च 2015 तक की मोहलत
    नेमिष हेमंत
    नई दिल्ली |
    नियमित शिक्षक होने की उम्मीद लगाये
    बैठे देश भर के लाखो शिक्षामित्रों के
    अस्थायी गुजारे पर पर ही मानव संसाधन
    विकास मंत्रालय की तलवार लटक
    गयी है| मंत्रालय ने साफ किया है
    कि बिना टीईटी पास किये ऐसेशिक्षक
    31 मार्च 2015 के बाद शिक्षण कार्य में
    नही रह पाएंगे |
    बताते चले कि यूपी, बिहार समेत करीब
    दर्जन भर राज्यों में योग्य
    शिक्षकों की अनुपलब्धता कोदेखते हुए
    शिक्षामित्रो व
    अस्थायी शिक्षको की भर्ती की गयी है |
    बताया जाता है कि देश भर में ऐसे
    शिक्षकों की संख्या छह लाख से उपर है |
    ये अस्थायी शिक्षक राज्य सरकारों पर
    नियमित शिक्षक बनाने का दबाव
    भी बनाये हुए हैं | विकास यात्रा के
    दौरान बिहार के
    मुख्यमंत्री को शिक्षा मित्रो का बड़ा वि
    भी झेलना भी पड़ा है | यूपी में इस मांग
    को लेकर लखनऊ में बड़े बड़े आन्दोलन हुए |
    केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है
    कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के
    तहत 31 मार्च 2015 के बाद किसी भी ऐसे
    शिक्षकों की तैनाती नही रह जायेगी |
    इस फरमान के बाद
    शिक्षा मित्रों को टीईटी और शिक्षण
    प्रक्षिक्षण से राहत पाने की उम्मीदे
    ख़त्म हो गयी हैं |
    मंत्रालय के मुताबिक अगर ये स्थायीकरण
    चाहते हैं तो उन्हें दो वर्षो के भीतर
    अनिवार्य रूप से डिप्लोमा इन
    एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड )
    का प्रशिक्षण और टीईटी पास
    करनी होगी | जानकारी के मुताबिक कई
    राज्यों ने शिक्षा मित्रोंको टीईटी से
    राहत देने के बारे में सरकार से
    दिशा निर्देश मांगे थे , जिसमे मानव
    संसाधन विकास मंत्रालय ने छूट से इनकार
    कर दिया है |
    याद रहे कि 13 राज्य
    सरकारों को शिक्षको की भर्ती में
    राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् के
    मानकों में छूट दी गयी है| परिषद् ने
    राज्यों को निर्देश दिया है कि वे
    अप्रशिक्षित शिक्षकों के अतिरिक्त
    प्रशिक्षण जरूरतों का मूल्यांकन करें|
    निर्देश के मुताबिक 2015 तक
    अप्रशिक्षित शिक्षकों को डीईएलएड
    प्रशिक्षण के साथ ही टीईटी उत्तीर्ण
    करनी होगी |
    इस बीच कई राज्यों में टी ई
    टी प्रक्रिया परवान नही चढ़ सकी है |
    ऐसे में उन्होंने केंद्र से मार्च 2015 तक
    बीएड डिग्री धारकों के लिए समय
    सीमा बढाने का अनुरोध किया है |
    हालाँकि टीईटी एक्ट में
    नियमों को शिथिल कर
    भर्ती का अधिकार राज्य सरकार के पास
    है ,लेकिन प्राथमिक और जूनियर स्कूलों में
    शिक्षको की भर्ती के मानक तैयार करने
    के लिए
    एनसीईटी द्वारा टीईटी को अनिवार्य
    करते हुए इसे
    पात्रता परीक्षा की श्रेणीमें शामिल
    किया गया है | ऐसे में नियमो के उलटफेर
    में उलझी प्रक्रिया के भविष्य पर
    भी प्रश्नचिन्ह लग रहा है

    ReplyDelete
  27. jald hi asatya par satya ki vijay hogi. ye kaam immamdar judge Harkauli ji ke hatho se hoga isliye tet merit hi ki jeet hogi.jyada paresh na ho.
    JAI TET MERIT
    JAI TET MERIT
    JAI TET MERIT

    ReplyDelete
  28. दोस्तों आप लोंगो को एक सूचना देनी है ,
    8 जुलाई को allahabad में एक सर्कस लग रहा है ,,,
    बिना टिकट लिए आप को एक से बढ़ कर एक जोकर देखने को मिलेंगे,
    इलाहाबाद के सभी मित्रो से अनुरोध है की यह सर्कस देखने जरुर जाये,,,,
    एक जोकर उसमे राधे राधे करता रहेगा ,उसको देख कर सभी जोकर राधे राधे करेंगे तब आप लोग तालियां बजा देना,

    एक जोकर खुद को डाक्टर कहेगा,,,वो लाल बालों वाले बन्दर के जैसे लगेगा,आप यह सोच कर भ्रमित न हो जाइएगा कि उसने कोई भेष बदला है,वो उसका वास्तविक रूप ही है।
    ऐसे एक से बढ़कर एक नौटंकियों को एक साथ देखने का मौका miss ना कीजिएगा।

    ReplyDelete
  29. ABhum uttranchal( udham singh nagar) jaa rahe hai shaaam tak waaps aa jayenge fir milenge 1 naye joshhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhh ke saath




    tab tak ke liye


    JAY TET

    ReplyDelete
  30. Shishamitra 18june, 2013 ko Delhi me jaantar-mantar per dharna kernewale the. Us dharne ki koi suchana ya coverage nahi mile. Agar kisi ke paas hoto kripaya kerke post kare. Thanks

    ReplyDelete
  31. TET KE ANSWER TOH ANSWER SHEET MEY GALAT AA RAHE HAIN OR KUCH BEWKOOF TET PE MERIT BABANE KI BAAT KAR RAHE HAIN.....GADHE HAIN SAB KE SAB..... 1000 MARKS KA ELIGIBILTY TEST HOGA AB TET WALO KE HISAB SE JO B.ED KE NAME SE JANA JATA JAI OR BHARTI KA AADHAR 150 MARKS KA HOGA JO KI APNE NAME SE HI PATA CHAL JATA KI KEWAL EK ELIGIBILTY TEST HAI.......GADHE KAHIN KE..........

    ReplyDelete
  32. 8 julay ko tet merit ka aakhri din hai.

    ReplyDelete
  33. APKE PASS PAKKI NEWS HAI KYA KI MERIT ACD. HI BANEGI........

    ReplyDelete
  34. Ab hoga Tet ki tisri parti ka uday maha morcha tet "acd morcha".... Aap sabhi 5 julay ko aajad park me aakr hmari taqt badaye.... Hmara uddeshy nek hai.. "Bhrti jaldi start krana"... राधे राधे...

    ReplyDelete
  35. इसमे कोई शक नही कि मेरिट अकडमिक बनेगी |अब कानूनी दाव से ही अकडमिक बनेगी 8 जुलाई को सब रोक हटवाने कि पूरी कोशिश रहेगी सब साथी 5 जुलाई को 10 बजे आजाद पार्क पहुचे|

    ReplyDelete
  36. TET elegiblity test hai ye uptet 2013 sabit ker daga jab result 5-8% jayega. Esme bhi jaydatet uptet 2011 ke hi candidate hai.Tet elegibility test hai ye wo log(people) keh rahe hai jo UPTET 2011 paas hai. BED ke new candidate se pucho ki unka TET ne kya haal kiya hai.

    ReplyDelete
  37. News for Gunak (New advertisement)Supporter: UPTET se Related sabhi writs par
    ek sath sunwai ke liye 8 July ko bunch krane Ka nirdesh Diya...Ese Dhyan me Rkhte
    Hue....Sbhi Bhrti Aur Gunank Sprtrs Ki Mtng 05-07-2013 KO ALAHABAD AJAD PARK
    (Company Graden) ME 10.00 AM pr Aahwahìt Hai, Agr Mausm Khrab Rhega To Diye
    Gye Nimn Nmbron Pr Call Kr Ythasthan Phunchna Hoga...!!!
    Esme 3 Binduön Pr Visesh Chrcha Ki Jaegi....
    1. BHARTI KO START KARWANA...
    2. Case me 3RD PARTI BANANE PR VICHAR KRNA. Taki agar koi bhi decision me
    hamar hit prabahvit ho to hum bhi apna paksh rakh sake
    3. PRDESH STR PR ACADMIC GUNANK TEAM KA GATHAN KRNA...
    .
    1-KAPIL DEV 2-S.SINGH (8565000610) 3-RADHE JI (9450189350) 4-GUDDU SINGH
    (8601015249) 5-AMIT SINGH(8574433932) 6-VAKIL AHMAD (9454212243) 7-PRABHAT
    MISHRA (8858292500) 8-ASHUTOSH 9838739439)
    AP SABHI SE NIVEDAN HE KI BHARI SI BHARI SANKHYA ME PAHUCH KR HMARI
    TAKAT BADAYE...

    ReplyDelete
  38. लगता है ईश्वर ने प्रदेश के
    नौनिहालो की सुध लेना सुरु कर
    दिया है कहते है जिसका कोई
    नही उसका ईश्वर
    होता है.....नही तो इस मूर्ख मंत्री ने
    तो इन सबके भविश्य को ग्रहण लगा चुका था ।
    टेट मेरिट से भरती न करना इसका एक
    जीता जागता उदाहरण है ....अब
    भी प्राथमिक
    शिक्षा का मुखिया बीच चौराहे
    गला फ़ाड रहा है कि ....'' कोर्ट
    का फ़ैसला यदि अकाडमिक के पक्ष
    मे आया तब वो भर्ती सुरु करेगा ।''

    केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है
    कि शिक्षा का अधिकार
    अधिनियम के
    तहत 31 मार्च 2015 के बाद किसी भी ऐसे
    शिक्षकों की तैनाती नही रह
    जायेगी |

    इस फरमान के बाद
    शिक्षा शत्रुओ को टीईटी और
    शिक्षण प्रक्षिक्षण से राहत पाने की उम्मीदे
    ख़त्म हो गयी हैं |

    मंत्रालय के मुताबिक अगर ये
    स्थायीकरण
    चाहते हैं तो उन्हें दो वर्षोके भीतर
    अनिवार्य रूप से डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन
    (डीएलएड )
    का प्रशिक्षण और टीईटी पास
    करनी होगी |

    सरकार
    को भी जल्दी नही है....यदि ये
    शिक्षा शत्रु जल्दी टेट पास कर लेंगे तो इससे
    दो नुकसान जबर्दस्त
    झेलना पडेगा सरकार को-

    1. टेट पास होने के बाद स्थाई
    नौकरी मिल जाने पर आने वाले लोक
    सभा चुनाव मे बी.एल.ओ. की ड्युटी के
    समय उस तरीके इनकी पार्टी की सेवा नही कर
    पायेंगे
    जैसा ये चाहते है......।

    2. स्थाई नौकरी मिलने के बाद सरकार
    को कई गुना वेतन अधिक
    देना पडेगा ..जिससे इनके लूट का माल
    कम हो जायेगा..।

    ReplyDelete
  39. इस टेट ने
    दिखा दिया की पात्रता परीक्षा कैसी होनी चा
    वैसे इस TET से ये स्पष्ट हो गया की BTC
    या शिक्षामित्र होना आपके शिक्षक बनने
    की गारंटी नहीं !
    कुछ लोग ये सपना पाले बैठे थे ।
    प्राइमरी टेट कुछ easy था आराम से 115 score
    किया जा सकता था ----
    लेकिन जो BTC , VBTC एवं अन्यटेट11 पास नहीं कर
    सके वो शिक्षक बनने का ख्वाब छोड़ दें।
    क्यूंकि भविष्य के TET और भी कष्टकारी होंगे ।।
    एक तरफ सरकार BTC की सीटों कोबढ़ा रही है
    तो वो सभी को नौकरीनहीं देगी ।
    वो केवल 10% को ही TET पास करने देगी ताकि
    "सांप भी मर जाये और लाठी भी ना टूटे "
    अंत में इतना कहना चाहूँगा की72,825 भर्ती जुलाई
    अंत से चालू हो जाएगी ।
    और 29833 जूनियर भर्तियों का भी आगमन होने
    ही वाला है ।।
    लेकिन अन्य परीक्षाओं पर भी ध्यान केन्द्रित
    करते रहें ।
    क्यों की जीवन चलने का नाम चलते रहो सुबह-
    शाम ......।।

    ReplyDelete
  40. Rajnikant's Power


    Talwar Baazi Ke Muqabley Me..
    1 Chines Ne Baal Ke Do Tukde Kar Diye..

    1 Japnies Ne Udti Hui Makhi Ki
    Gardan Kaat Di..


    Rajnikant Ne Machar Udaya..
    Talwaar Ghumayi
    But
    Machar Udta Hi Raha..

    Japnis: Machar To Ud Rha Hai..
    Rajnikant Muskurate Hue Bola :
    Udd To Raha Hai..,

    But

    Kabi Baap Nahi Ban Payegaaa...!!;-)

    ReplyDelete
  41. Rajnikant's Power


    Talwar Baazi Ke Muqabley Me..
    1 Chines Ne Baal Ke Do Tukde Kar Diye..

    1 Japnies Ne Udti Hui Makhi Ki
    Gardan Kaat Di..


    Rajnikant Ne Machar Udaya..
    Talwaar Ghumayi
    But
    Machar Udta Hi Raha..

    Japnis: Machar To Ud Rha Hai..
    Rajnikant Muskurate Hue Bola :
    Udd To Raha Hai..,

    But

    Kabi Baap Nahi Ban Payegaaa...!!;-)

    ReplyDelete
  42. Breaking news..

    .court no.33 ki ki judgo ki bench
    huyi change..

    ab judge mahapatra aur sunita
    agrawal sunege apna case...ye khabar s.k. Pathak
    ke acording hai..isase hamare case par koi
    prabhav nahi padega kyuki 4 feb ke stay order ke
    3 point jo hai wo nischit hi majbut pax ke rup me
    aage v rahege.

    jai tet

    ReplyDelete
  43. Ram aur Raavan bada serious
    yudh kar rahe
    the.


    Tabhi Raavan ne Ram ke
    peechay kisi
    ko khada dekha.

    Raavan: Chal yaar bye.

    Ram: Kya hua?
    Raavan: Nahi yaar bas bye, le
    sita
    ko leja.

    Ram: Arre hua kya, rukk to sahi.
    Ravan: Nahi yaar achha I am sorry,ok?

    Ram: Dost nahi hai.. Bata to sahi
    hua kya?

    Ravan: Kuch nahi bhai baat hi
    khatam.
    No
    tension No fikar, maze-maze.

    Ram: Nahi pehle bata please
    tuje meri
    kasam! Kya hua?

    Ravaan: Bas rehne de yaar, itni
    si baat pe
    tune Rajnikanth ko bula liya

    ReplyDelete
  44. bhaiyo ab next date se hamara case sambhavatah
    laxami kant mahapatra aur suneeta agarawal ji
    sunege vaise abhi bhi case harakauli ji ki bench
    main tied up karane ki koshish ki ja rhi hai kal tak
    sthiti saf ho jaigi.

    ReplyDelete
  45. टेट साथियो हरकौली जी और मनोज मिश्रा के स्थान पर अब हमारा केसश्री लक्ष्मीकांत महापात्र और सुनीता अग्रवाल जी द्वारा कोर्ट नं 3 मे सुना जाएगा । बेँच बदलनाअपेक्षित तो नही था फिर भी इसमे निराश होने या हताश होने की बिल्कुल आवश्यकता नही है । हरकौली जी अपने विभिन्न आदेशो मेहमारी सभी बाधाएँ जड़ से समाप्त कर गए है । उन्होने अपनी राय तर्क और सिद्धांत लिखित रूप मे सुरक्षित कर दिए है जिनकी अनदेखीकोई जज नही कर सकता । उम्मीद है ज्यादा समय खराब नही होगा क्योंकि केस वही से शुरू होगा जहाँ हरकौली जी ने लाकर छोड़ा है ।उनके द्वारा 4 फरवरी और 12 मार्च को दिए गए आदेशो के अवलोकनमे ही अगला आदेश पारित होगा । उम्मीद है केस की ब्रीफिँग मे एकतारीख ही खराब होगी इसके बाद पूर्व की भाँति हमारा केस अपने लक्ष्य को जुलाई के अंत तक प्राप्त कर लेगा ।

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।