विधायक को सौंपा शिक्षक के भर्ती का ज्ञापन(HTET Haryana Teacher Eligibility Test - Teachers gave Memorandum for Recruitment to MLA)
यमुनानगर, जागरण संवाद केंद्र
अध्यापकों द्वारा नियमित शिक्षकों की भर्ती की मांग का ज्ञापन रविवार को अध्यापकों ने पात्र अध्यापक संघ के प्रधान शाकुंबरी कौशिक के नेतृत्व में जिले के विधायक दिलबाग सिंह व बिशन लाल सैनी को सौंपा।
जिला प्रधान ने कहा कि अध्यापक संघ लंबे समय से शिक्षकों की नियमित
भर्ती की मांग करता आ रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा चार बार
शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जा चुका है। जबकि भर्ती
सिर्फ एक बार 2010 में हुई जिसकी प्रक्रिया अभी भी चल रही है।
सरकार द्वारा हरियाणा हाईकोर्ट में 31 दिसंबर 2011 तक शिक्षकों
की नियमित भर्ती का शपथ पत्र दिया गया था। इस ओर भी
सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। जो कि हाईकोर्ट
के आदेशों की अवमानना है। नियमित भर्ती में विलंब होने के
कारण लाखों पात्र अध्यापक मानसिक रूप से परेशान हैं और बेकारी
की वजह से सड़कों पर धक्के खा रहे हैं। वास्तविकता यह है कि
नई नीति के अनुसार प्रदेश भर में तकरीबन 35000 शिक्षकों के पद
रिक्त है
। इन्हें भरने में सरकार द्वारा बिना वजह विलंब किया जा रहा है।
उन्होंने विधायक से मांग की कि वह नियमित शिक्षकों की भर्ती की मांग को सरकार के समक्ष प्रस्तुत करें व इस दिशा में आशानुरूप कदम उठाएं। इस मौके पर बिलासपुर के ब्लाक प्रधान अनिल कुमार, यमुनानगर नगर के ब्लाक प्रधान नरेंद्र कुमार, दीपक, नवीन, मनोज, गगन, विकास, मनीष उपस्थित रहे।
News : Jagran