/* remove this */

Monday, January 16, 2012

UPTET : Government clarify stance for teacher recruitment through TET exam

सरकार शिक्षकों की भर्ती पर स्पष्ट करे रुख
(UPTET : Government clarify stance for teacher recruitment)

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण अभ्यर्थी शिक्षकों की भर्ती पर सरकार से अपना रुख स्पष्ट करने की मांग की है। टीईटी मामले में उत्पन्न गतिरोध के मुद्दे पर टीईटी उत्तीर्ण एकता संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने रविवार को कंपनी बाग में बैठक की।
पदाधिकारियों का कहना था कि टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी निस्संदेह चयन लायक हैं। इसलिए इन्हें संदेह की नजर से देखना बंद किया जाए। भ्रामक सूचनाएं देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। पदाधिकारियों का कहना था कि जो लोग धन उगाही तथा नंबर बढ़ाने वाले गिरोह में शामिल होकर शुचितापूर्ण संपन्न हुई परीक्षा पर संदेह खड़ा कर रहे हैं, वह निस्संदेह असफल लोग हैं। टीईटी के खिलाफ आरोप लगाने वालों को समझना चाहिए कि यह सिर्फ पात्रता परीक्षा है चयन का आधार नहीं। 26 हजार आपत्तियों में से 24 हजार का परिणाम परिवर्तित न होना यह दिखाता है कि आपत्तियां निराधार हैं। बैठक 22 जनवरी को फिर होगी। बैठक में अध्यक्ष विवेकानंद, मनोज सिंह, प्रियंका शाहू, शिल्पी जायसवाल, संजीव मिश्रा, ज्ञानेश, डा.आरसी तिवारी, प्रताप यादव, उमाशंकर पटेल आदि मौजूद
News : Jagran (16.1.12)
****************************
शिक्षकों भर्ती प्रक्रिया में देरी पर रोष जताया
( Candidates shown anger over delay for teacher recruitment process)

सम्भल : टीईटी उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की बैठक में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में हो रहे देरी पर रोष व्यक्त किया गया।
रविवार को टीईटी उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की चौधरी सराय में हुई बैठक में प्रदेश में 72825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया लटकने पर अफसोस जाहिर किया गया
Read more...

Sunday, January 15, 2012

Now UGC NET Exam Become Completely Objective, Coming Exam in June 2012

अब पूरी तरह ऑब्जेक्टिव होगी यूजीसी नेट की परीक्षा
(Now UGC NET Exam Become Completely Objective)

News : Bhaskar (09.1.12)
नई दिल्ली.विश्वविद्यालय अनुदान आयोग का नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) जून 2012 से पूरी तरह से ऑब्जेक्टिव हो रहा है। यूजीसी के इस फैसले के बाद अब तीन चरणों में होनी वाली इस परीक्षा का अंतिम हिस्सा, जो विषय केन्द्रित होता है, भी बहुविकल्पीय होगा।
अभी तक 200 अंकों के इस हिस्से में छात्र के विषय ज्ञान को परखा जाता था लेकिन अब इसके लिए भी पहले दो हिस्सों की तरह ही बहुविकल्पीय प्रश्नों की मदद ली जाएगी। यूजीसी के इस निर्णय की पीछे की वजह उत्तर पुस्तिकाओं की जांच में लगने वाले अधिक समय को बताया गया है। हालांकि इस निर्णय के बाद परीक्षार्थियों की मुश्किलें और बढ़ने जा रही है क्योंकि नए बदलाव के तहत हर श्रेणी के तहत अंतिम प्रश्नपत्र में सफल होने के लिए 5 फीसदी अतिरिक्त अंक चाहिए होंगे।
यूजीसी की 482वीं बैठक में हुए इस निर्णय के तहत साफ किया गया है कि इस परीक्षा के नतीजों में होने वाली देरी को देखते हुए नेट मॉडरेशन कमेटी की तीसरे पेपर को खत्म कर सीएसआईआर नेट की तर्ज पर भी सभी तीनों प्रश्नपत्रों को ऑब्जेक्टिव बनाने की सिफारिश सही है
इसलिए अब यूजीसी नेट का अंतिम प्रश्नपत्र भी ऑब्जेक्टिव होगा और आगामी जून 2012 की परीक्षा इसी आधार पर होगी। हालांकि कमीशन की ओर से लिए गए फैसले के तहत तमाम श्रेणियों में अंतिम परीक्षा के लिए जरूरी क्वालिफाइंग मार्क्‍स का प्रतिशत भी 5 फीसदी तक बढ़ा दिया गया है।
यानी सामान्य श्रेणी के तहत अभी तक तीसरे पेपर में जरूरी 90 यानी 45 फीसदी अंकों के स्थान पर अब 100 यानी 50 फीसदी अंक लाने होगे। इसी तरह ओबीसी श्रेणी के तहत अभी तक 80 अंक (40 फीसदी) के बजाय 90 (45 फीसदी) अंक और अनुसूचित जाति/ जनजाति/ शारीरिक रूप से विकलांग/ विजुअली हैंडीकेप श्रेणी के छात्रों को अब 70 (35 फीसदी) की बजाय अब 80 (40 फीसदी) अंक लाने होंगे।
कमीशन की बैठक में हुए फैसले के तहत यह भी साफ किया गया है कि परीक्षा के प्रारूप में हो रहे इस बदलाव के तहत परीक्षार्थियों के लिए एक क्वेशचन बैंक भी विकसित करने की भी सिफारिश की है। इतना ही नहीं कमीशन ने बैठक में यह फैसला भी किया है कि नेट की उपयोगिता व आवश्यकता पर पुनर्विचार होना चाहिए।
विकलांग श्रेणी के छात्रों को राहत
नेट परीक्षा में शारीरिक रुप से विकलांग कोटे के परीक्षार्थी अब 40 फीसदी अंक में पास हो सकेंगे। नेट के पेपर एक, दो और पेपर तीन में विकलांग कोटे के विद्यार्थियों के लिए क्वालिफाईंग मार्क्‍स 40 फीसदी कर दिया गया है, जबकि पहले यह पेपर एक व दो में 45 फीसदी और तीसरे पेपर में 40 फीसदी था।
इस प्रकार शारीरिक रुप से विकलांग कोटे के विद्यार्थियों को नेट पात्रता के लिए अब पहले व दूसरे पेपर में पांच फीसदी की छूट मिली है। इतना ही नहीं अभी तक विकलांग श्रेणी के साथ रहने वाली ओबीसी श्रेणी को अलग कर दिया गया है और विकलांग श्रेणी/ नेत्रहीन श्रेणी को अनुसूचित जाति/ जनजाति के साथ जोड़ दिया गया है।
Read more...

Latest RTET 2011 News : आर टी ई टी के नोडल सेन्टरों की सूची जारी

आर टी ई टी प्रमाण पत्रों का वितरण शुरू
(RTET - Rajasthan TET certificate distribution started)

आर टी ई टी प्रमाण पत्रों के वितरण के लिए बनाये गए वितरण केन्द्रों कि सूची नीचे दी गयी है |

सूची डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें ( <- Click here, To know Nodal distribution center for RTET Certificate)

Read more...

Saturday, January 14, 2012

UPSESSB /UPMSSCB : Last Extended to apply for TGT/PGT

टीजीटी-पीजीटी आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

(UPSESSB /UPMSSCB : Last Extended to apply for TGT/PGT)

Last Date Now : 06-Feb-2012
वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में विभिन्न विषयों के प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) व प्रवक्ता (प्रवक्ता) के पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब छह फरवरी तक आवेदन किए जा सकेंगे। पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी थी।
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की गुरुवार को हुई बैठक में कई फैसले किए गए। चयन बोर्ड ने आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। आवेदन की अंतिम तिथि को 16 जनवरी से बढ़ाते हुए छह फरवरी 2012 कर दिया है। इसके अलावा बोर्ड ने जीव विज्ञान प्रवक्ता के पद पर आवेदन करने के लिए योग्यता कॉलम में एमएससी लाइफ साइंस को भी शामिल करने का विचार बनाया है। बोर्ड ने एमएससी लाइफ साइंस में किन-किन विषयों को शामिल किया जाए इसपर माध्यमिक शिक्षा परिषद से मार्गदर्शन मांगा गया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि लाइफ साइंस में ही बायोकमेस्ट्री, बायोडायवर्सिटी एवं टैक्सोनॉमी, बायोटेक्नोलॉजी, बायोजेनेटिक्स, माइक्रोबायोलॉजी, फीजियोलॉजी व जूलॉजी आता है। इस संबंध में 7 जुलाई 2008 को माध्यमिक शिक्षा परिषद ने योग्यता निर्धारित की थी। अब इसे रिवाइज करने की बात चल रही है।
News : Jagra (13.1.12)
*****************************
See also -
टीजीटी-पीजीटी के 245 पद बढ़े (Uttar Pradesh Madhymik Shiksha Sewa Chayan Board - UPMSSB increases TGT/PGT Posts for Advertisement Published on 18-Nov-2011)If you people want to see advertisement then visit - http://upsessb.org/downloads/2_2011_3_2011.jpg
For refernce - http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/2012/01/upmsb-increases-tgtpgt-posts-for.html
http://sarkari-damad.blogspot.com/2011/11/pgt-tgt-recruitment-in-madhyamik.html
Read more...

ARMY WELFARE EDUCATION SOCIETY (AWES) DECLARES ITS RESULT FOR PRT/TGT/PGT SCORE CARD

Read more...

Friday, January 13, 2012

UPTET News : Chalanging in Allahabad Highcourt

UPTET News : Chalenging -> Eligible for appointment on the post of Teacher in Primary School, will have to undergo a training which shall be conducted by appropriate Government in accordance with guidelines framed by NCTE

This is an UNCERTIFIED copy for information/reference. For authentic copy please refer to certified copy only. In case of any mistake, please bring it to the notice of Deputy Registrar(Copying).
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD ?Court No. - 33
Case :- WRIT - A No. - 598 of 2012
Petitioner :- Gautam Kumar Srivastava
Respondent :- State Of U.P. & Others
Petitioner Counsel :- Agnihotri Kumar Tripathi,Anil Singh Bishen
Respondent Counsel :- C.S.C.,C.N. Tripathi,R.A. Akhtar

Hon'ble Sudhir Agarwal,J.
Petitioner has challenged validity of Clause 1(1) (Kha) of Notification dated 23.8.2010 and Clause 1 (1) (Kha) of Notification dated 29.7.2011 whereby it provides that a person, to be eligible for appointment on the post of Teacher in Primary School, will have to undergo a training which shall be conducted by appropriate Government in accordance with guidelines framed by NCTE. It is contended that this part of Regulation is ultra vires of the Basic Education Act, 1972 which confers power upon State Government to permit Basic Education Board for conducting such examination.
The submission is thoroughly misconceived. In exercise of powers under Section 23 of Right of Children to Free and Compulsory Education Act, 2009, National Council of Teachers Education has been named as Authorized Authority to lay down minimum qualification in furtherance thereof it has recognized Teachers Eligibility Test which is conducted by State Government. It cannot be said the said provision in any manner is repugnant to the Provincial Statue and in any case if that is so, the Central Statute has to prevail for the reason that State Act has not been given Presidential consent and therefore under Article 252 of the Constitution it is the Central Act which shall prevail.
Prima facie I am not satisfied that there is any irregularity or illegality in the aforesaid two provisions.
Dismissed.
Dt. 11.1.2012
PS-598/12
Read more...

EACH UPTET QUALIFIED CANDIDATE WILL GET MONEY(Rs.1)

EACH UPTET QUALIFIED CANDIDATE WILL GET MONEY(Rs.1)

See Case Details :

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD
?Court No. - 33

Case :- WRIT - A No. - 1337 of 2012

Petitioner :- Satya Pal Singh & Others Respondent :- Union Of India & Others Petitioner Counsel :- Rajjan Lal
Respondent Counsel :- A.S.G.I.,C.S.C. (2012/277)

Hon'ble Sudhir Agarwal,J.
1. Learned counsel for petitioner, despite repeated query could not clarify as to why he has filed this writ petition and in what manner he intend to challenge the notification dated 7.9.2011 issued by Secretary, U.P. Government, Lucknow (Annexure 2 to writ petition). He contended that Teachers Eligibility Test conducted by Board of Secondary Education has not been conducted in accordance with guidelines laid down by National Council of Teachers Education along with its letter dated 11.2.2011 and drew my attention to para 2 thereof which reads as under:
?2. In accordance with the provisions of Sub-section (1) of section 23 of the Right of Children to Free and Compulsory Education (RTE) Act, 2009, the National Council for Teacher Education (NCTE) has laid down the minimum qualifications for a person to be eligible for appointment as a teacher in class I to VIII, vide its Notification dated August 23, 2010. A copy of the Notification is attached as Annexure 1. One of the essential qualifications for a person to be eligible for appointment as a teacher in any of the Schools referred to in clause (n) of section 2 of the RTE Act is that he/she should pass the Teacher Eligibility Test (TET) which will be conducted by the appropriate Government.?
2. On repeated query made from him as to how the said guidelines were not followed, he contended that the direction contained therein that it shall be ensured that the persons recruited as teachers posses the essential aptitude and ability to meet the challenges of teaching at the primary and upper primary level has not been observed in conducting the aforesaid examination and the examining body is guilty of unfair means and unsuitable selections have been made illegally. However, he could not show any thing specifically despite repeated query but in a generalized and vague manner said that all the persons who have passed the examination are neither qualified nor suitable candidates. This is clearly a derogatory remark not only against the examining body but also against lacs of people who participated in the examination and passed the same. The statement is made in a most careless and reckless manner which, in my view, clearly amounts to abuse of process of laws and, therefore, the writ petition must be dismissed with exemplary cost.
3. Dismissed.
4. Since petitioner is not only guilty of making unfounded aspersions against examining body, but also against the persons who have passed the examination, he must pay exemplary cost. I quantify the cost to Rs. 4.5 lacs.
5. The aforesaid amount shall be paid by petitioner to respondent no. 3 who, after receiving the amount, shall distribute the same amongst all the candidate who have passed the examination finally paying Rs. 1/- to each successful candidate.
Dt. 12.1.2012
PS-1337/12

To See Case Detail, Visit - http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=1633376
***************************
Thanks for update Mr. Naved
Read more...

UPTET : Last correction in TET Marks and no change in Marks of any Candidate

आखिरी संशोधन में नहीं बढ़े मार्क्स 
 (UPTET : Last correction in TET Marks and no change in Marks of any Candidate)
टीईटी का कई बार बदला रिजल्ट, अब परिवर्तन नहीं
( UPTET : TET Tesult Changed many times, But now no more correction for any candidate)

लखनऊ। अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में अब कोई संशोधन नहीं होगा। हाईकोर्ट के आदेश पर 26 हजार अभ्यर्थियों के रिजल्ट की जांच की गई, लेकिन किसी के अंकों में संशोधन नहीं हुआ अभ्यर्थियों को पंजीकृत डाक से रिजल्ट की जानकारी दी जा रही है।
प्राइमरी और जूनियर बेसिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए प्रदेश में प्रदेश में पहली बार शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की गई। पहले यह अर्हता परीक्षा थी, लेकिन बाद में संशोधन करके पात्रता परीक्षा कर दिया गया। अब शिक्षकों की भरती के लिए केवल टीईटी की मेरिट को आधार बनाया गया है। इसके बाद से ही टीईटी पर विवादों की छाया पड़ने लगी। हाईकोर्ट ने पहले प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में विवादित प्रश्नों को ठीक मानकर रिजल्ट संशोधित करने के आदेश दिए। इसके बाद सौ रुपये फीस लेकर रिजल्ट की जांच करने के निर्देश दिए।
Read more...

UPTET/ BTC News : BTC College Management confused/surprised on Subsidy

बीटीसी कालेजों को अनुदान से संचालक हैरान?

(UPTET/ BTC News : BTC College Management confused/surprised on Subsidy)

सहारनपुर। निजी बीटीसी कालेजों को अनुदान पर लिए जाने की सुगबुगाहट से कालेज संचालक हैरान हैं। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान भी मामले से अनभिज्ञ है। बीटीसी के बाद टीईटी की अनिवार्यता ने पहले ही कालेजों की परेशानी बढ़ा दी है
प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए बीटीसी उत्तीर्ण होना अनिवार्य शर्त थी। शिक्षा अधिकार कानून लागू होने के बाद केंद्र सरकार द्वारा शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के लिए कदम उठाए जा रहे हैं, इनमें शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के अलावा 30 छात्रों पर एक शिक्षक की नियुक्ति किया जाना है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) का खाका तैयार किया गया है।
Read more...

Thursday, January 12, 2012

India can also Ban Google and Facebook as per similar action like China

‘चीन की तरह भारत भी बैन कर सकता है गूगल-फेसबुक’

(India can also Ban Google and Facebook as per similar action like China, Indian Highcourt objected  bad content on Google/facebook)

नई दिल्ली। सोशल वेबसाइट्स अगर आपत्तिजनक चीजें नहीं हटातीं तो चीन की तरह भारत में भी इन पर बैन लग सकता है। दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान सोशल नेटवर्किंग साइट्स को लेकर ये कड़ी टिप्पणी की है। फेसबुक और गूगल ने निचली अदालत के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। निचली अदालत ने इन वेबसाइट्स के नुमाइंदों को वेबसाइट्स पर आपत्तिजनक चीजें दिखाने के मामले में तलब किया था।
फेसबुक और गूगल के वकीलों ने अदालत में दलील दी थी कि सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट के कंटेंट पर काबू रखना उनके बस में नहीं है। इन सोशल नेटवर्किंग साइट्स की ओर से उनके वकीलों का कहना था कि 150 देशों के करोड़ों लोगों के विचारों की वो निगरानी नहीं रख सकते। लेकिन वकीलों की दलील से अदालत ने न सिर्फ असहमति जताई, बल्कि कहा कि अगर आपत्तिजनक चीजों को वेबसाइट पर रोक पाने में ये कंपनियां नाकाम रहती हैं तो चीन की तरह भारत में भी इन पर पाबंदी लग सकती है।

अदालत ने वकीलों से ये सवाल भी पूछा कि अगर कल आपके घरवालों में से किसी की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर आ जाएं तो आपको कैसा लगेगा। अदालत ने ये भी कहा कि सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट इस मामले को बेहद हल्के में ले रही हैं
गौरतलब है कि फेसबुक, गूगल समेत 21 सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट के नुमाइंदों को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई के दौरान तलब किया था। इस केस में वेबसाइटों पर बेहद आपत्तिजनक चीजें दिखाने के आरोप में आपराधिक मामला चलाने की अपील की गई थी।
निचली अदालत ने न सिर्फ याचिका मंजूर कर ली बल्कि दिल्ली पुलिस को जांच का भी आदेश दिया था। लेकिन सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट कंपनियों ने निचनी अदालत में जाने की बजाए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। अब पटियाला हाउस कोर्ट में भारत सरकार इस मामले में शुक्रवार को रिपोर्ट सौंपेगी जबकि हाईकोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 16 जनवरी को होगी।
News : ibN7 /Khabar.IBNlive (12.1.12)
Read more...

UPTET : 72825 Primary Teacher - PRT Recruitment shall be after Elections. Due to Election code of Conduct ,Recruitment process suspended now

72 हजार शिक्षकों की भर्ती चुनाव बाद! / आचार संहिता लागू हो जाने से लटकी भर्ती प्रक्रिया
(UPTET : 72825 Primary Teacher - PRT Recruitment shall be after Elections. Due to Election code of Conduct ,Recruitment process suspended now)
लखनऊ। केंद्र सरकार ने भले ही शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत यूपी के बीएड डिग्रीधारकों को प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक बनाने की अनुमति दे दी हो लेकिन राज्य सरकार की लापरवाही से भर्ती प्रक्रिया लटक गई है। सरकार को चुनाव आयोग से अनुमति लेना अनिवार्य होगा और आयोग इतनी बड़ी संख्या में भर्ती की अनुमति देगा, यह संभव नहीं लगता। यही नहीं मोअल्लिम डिग्रीधारकों का भविष्य भी अधर में फंस गया है। मोअल्लिम डिग्रीधारकों से भर्ती के लिए आवेदन मांगा जाता, इससे पहले यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लग गई। इससे साफ हो गया है कि शिक्षा का अधिकारी अधिनियम के तहत प्राइमरी स्कूलों में होने वाली 72 हजार 825 शिक्षकों की भर्ती चुनाव बाद ही हो सकेगी।
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने राज्यों को बीएड डिग्रीधारकों को सीधी भर्ती की अनुमति 31 दिसंबर 2011 तक दी थी। एनसीटीई ने शिक्षकों की भर्ती के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) अनिवार्य किया है। राज्य सरकार ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत प्राइमरी स्कूलों में 80 हजार शिक्षकों की भर्ती का प्रस्ताव भेजकर केंद्र से मंजूरी ली थी। केंद्र से मंजूरी के बाद राज्य सरकार इस ऊहापोह में रही कि टीईटी न कराना पड़े।
टीईटी को लेकर शासन स्तर पर छिड़ी जंग इतनी खिंची की केंद्र से शिक्षकों की भर्ती की अनुमति मिलने के बाद भी मामला साल भर से अधिक टल गया। अंतत: राज्य सरकार ने 13 नवंबर को टीईटी कराने का निर्णय किया। टीईटी के बाद रिजल्ट जारी हुआ तो आवेदन को लेकर शासन स्तर पर मामला फंस गया।
Read more...

UP Board again Defeated from CBSE Board in BTC Selection

यूपी बोर्ड को बीटीसी चयन में सीबीएसई ने पछाड़ा

(UP Board again Defeated from CBSE Board in BTC Selection)

कानपुर, शिक्षा संवाददाता: बीते कुछ सालों से सीबीएसई की बराबरी करने में जुटे यूपी बोर्ड की कोशिश है कि उसके परीक्षार्थियों का प्राप्तांक प्रतिशत सुधरे। इसके बावजूद जहां मेरिट से चयन की बारी आती है वहां अभी भी सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड यूपी बोर्ड को पीछे ढकेल रहे हैं। हाल ही में बीटीसी चयन में भी इसी तरह का ग्राफ दिखा
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के बीटीसी चयन में 450 सीटों में सीबीएसई व आईसीएसई ने हाई मेरिट की 87 सीटों पर कब्जा जमाया है। पुरुषों की सीटों पर चयनित 102 अभ्यर्थियों में 69 प्रोफेशनल डिग्रीधारी हैं, उनमें कई सीबीएसई के हैं। विज्ञान वर्ग में चयनित 101 छात्राओं में जिन प्रोफेशनल कोर्सेज की 48 छात्राओं को मेरिट में स्थान मिला है, उनमें भी सीबीएसई की छात्राएं हाई मेरिट पर हैं।
-----------------------
इंसेट: यूपी बोर्ड के उपाय
- हाईस्कूल व इंटर में स्टेप मूल्यांकन व्यवस्था लागू की
- हाईस्कूल में 30 अंकों की प्रोजेक्ट परीक्षा शुरू
- प्रश्नपत्रों में वस्तुनिष्ठ व लघु उत्तरीय प्रश्न बढ़ाए
- हाईस्कूल में हर विषय का एक एक प्रश्नपत्र किया
- इंटर में हिंदी व गणित का एक एक प्रश्नपत्र घटाया
--------------------------
क्या हुआ असर
यूपी बोर्ड की मशक्कत से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में प्राप्तांक प्रतिशत में बढोत्तरी हुई है। इंटमीडिएट का परिणाम देखें तो 2010 में द्वितीय श्रेणी में 45.4 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए थे जबकि 2011 में इनकी संख्या घटकर 44.4 प्रतिशत रह गयी। इसके विपरीत प्रथम ससम्मान (75 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक) में 2010 में 3.20 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे जबकि 2011 की परीक्षा में प्रतिशत बढ़ कर 3.51 हो गया। आंकड़े गवाह हैं कि प्राप्तांक प्रतिशत सुधरने से श्रेणी तो सुधरी पर सीबीएसई का मुकाबला अभी टेढ़ी खीर है
News : Jagran (11.1.12)
***********************************
Earlier this blog publishes difference between UP Board and Other boards Marking.
However , We are not supporting any Board but UP Board candidates are defeated many times in Merit based selection.

See How Department of Science & Terchnology DST - Inspire Fellowship, uses its selection process here -  http://www.iiser-admissions.in/cut_off.php
It was published - http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/2011/12/difference-up-board-candidate-cbse.html

For example take 2 Boards - A & B each having 100 candidates.
in A , 20 candidates scored 90+ marks
in B, 2 Candidates scored 90+ marks
Read more...

Uttar Pradesh Madhymik Shiksha Sewa Chayan Board - UPMSSB - TGT/PGT Recruitment

Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Sewa Chayan Board (UPMSSCB)
23, Elanganj, Allahabad-211002
Applications are invited for the posts of Prashikshit Snatak (Trainged Graduate Teacher -TGT) and Lecturers  in Government Aided / Non Government Inter Colleges and High Schools in UP
टीजीटी-पीजीटी के 245 पद बढ़े (Uttar Pradesh Madhymik Shiksha Sewa Chayan Board - UPMSSB increases TGT/PGT Posts for Advertisement Published on 18-Nov-2011)
If you people want to see advertisement then visit - http://upsessb.org/downloads/2_2011_3_2011.jpg
For refernce - http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/2012/01/upmsb-increases-tgtpgt-posts-for.html

Interview schedule of PGT Candidates ( Advt. 2/2010) - http://upsessb.org/notice_detail.php?noticeID=3
Read more...

UPTET Recruitment : Bumper Applications of TET Passed for Primary Teacher Jobs in UP

12 पदों के सापेक्ष टीईटी के 11 हजार आवेदन पत्र जमा

(UPTET Recruitment : 11000 Primary Teachers Applications against 12 Posts of TET Candidates)

फतेहपुर, स्टाफ रिपोर्टर: शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) इन दिनों एक अनार सौ बीमार की कहावत को चरितार्थ कर रही है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में इन दिनों आवेदन पत्रों को क्रम बद्ध करने का का काम चल रहा है। जिले में 12 पदों के सापेक्ष करीब 11 हजार आवेदन पत्र जमा हुए हैं। हालांकि चुनाव आचार संहिता के चलते फार्मो की छटनी का काम सुस्त पड़ गया है।
डायट में बीस दिसंबर से फार्म जमा होने शुरू हो गए थे। अंतिम तिथि नौ जनवरी तक लगभग 11 हजार टीईटी के आवेदन फार्म जमा हुए। जिले में टीईटी के 12 पद हैं जो बेहद कम हैं। विभाग के मुताबिक इसमें सामान्य वर्ग के पांच पद, पिछड़ी जाति के तीन, अनुसूचित जाति के दो, अनुसूचित जन जाति व शिक्षामित्र के 1-1 पदों पर भर्ती होना है। अभी आवेदन पत्रों को सूचीबद्ध किया जा रहा है। इसके बाद कंप्यूटर में डाटा फीड किया जाएगा। इसके बाद डाटा के प्रिंट आउट और आवेदन पत्रों से अभ्यर्थी द्वारा दिए गए विवरण की क्रास चेकिंग होगी। डायट प्राचार्या विमल वर्मा ने बताया आवेदन पत्रों की जांच की जांच में कई फार्म निरस्त हो जाएंगे। एक अभ्यर्थी ने कई कई जगह जिलों में आवेदन किया है। आवेदन पत्रों को व्यवस्थित किया जा रहा है।
News : Jagran (10.1.12)
******************************

टीईटी प्रशिक्षु शिक्षकों के 60 हजार आवेदन आए

(UPTET Recruitment : 60 Thousand Primary Teachers- PRT Applications against 400 Vacancies of TET Candidates in Farrukhabad DIET)
फर्रुखाबाद, शिक्षा संवाददाता : जनपद में 400 प्राथमिक अध्यापकों के पदों के लिए प्रशिक्षु शिक्षकों के लगभग 60 हजार आवेदन पत्र डायट में प्राप्त हुए हैं। अंतिम 2 दिन में ही 30 हजार फार्म आ गये।
Read more...

Wednesday, January 11, 2012

UPTET : Vishist BTC Training Candidates provide free service to filter PRT Applications of TET Candidates


प्रशिक्षु कर रहे बेगारी
(UPTET : Vishist BTC Training Candidates provide free service to filter PRT Applications of TET Candidates)

76000 Application received in GorakhpurDIET  against 500 Vacaicies of Primary Teacher

गोरखपुर। टीईटी आवेदन की जांच के लिए डायट के पास संसाधन नहीं है। गोरखपुर डायट पर 9 जनवरी तक 76 हजार ने आवेदन किया है। कर्मचारियों की कमी और आवेदन की भरमार को देखते हुए डायट पर प्रशिक्षण देने वाले विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षुओं से आवेदन की छंटनी कराई जा रही है। इस कार्य में प्रशिक्षण लेने वाले 150 से अधिक अभ्यर्थियों की ड्यूटी लगाई गई है। 1 जनवरी से ही सुबह 10 बजे से लेकर शाम 3 बजे तक प्रशिक्षु यही काम कर रहे हैं।दिसंबर माह में शुरू हुए टीईटी के आवेदन की जांच शुरू हो गई है। 9 जनवरी आवेदन की अंतिम तिथि थी। डायट कार्यालय पर 76 हजार आवेदन पत्र पहुंचे हैं। डायट परिसर में 1 जनवरी से आवेदन पत्रों की छंटनी शुरू हो गई है। 50 आवेदन पत्रों का बंडल बना वैद्यता की जांच की जा रही है। ड्राफ्ट की आस में लगे डायट के लोग आवेदन की फोटो कापी देखकर खासे चिंतित हैं। गोरखपुर में शिक्षकों के खाली पड़े 500 सीटों पर भर्ती होनी है। आवेदन पत्रों की छंटनी में डायट पर प्रशिक्षण लेने वाले 150 से अधिक अभ्यर्थियों की निशुल्क सेवा ली जा रही है।
प्रत्यावेदन की भरमार
टीईटी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी प्रत्यावेदन भी देने लगे हैं। डायट कार्यालय पर 1500 से अधिक प्रत्यावेदन आ चुके हैं। सबसे अधिक प्रत्यावेदन उनका है जिनका नंबर बढ़ गया है
Read more...

UPTET Saharanpur News : One Lakh Applications Against 800 PRT Jobs for TET Candidates


800 सीटों पर एक लाख आवेदन
(UPTET Saharanpur News : One Lakh Applications Against 800 PRT Jobs for TET Candidates)

चिलकाना (सहारनपुर)। यह तो हद ही हो गई। टीचर बनने का ऐसा जुनून तो पहले कभी नहीं देखा। शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने वाले टीईटी आवेदकों के लिए जनपद में डायट पर महज 800 सीटों के लिए उम्मीद से कहीं अधिक रिकार्ड तोड़ एक लाख आवेदन फार्म आ गए हैं। फार्मों के अंबार का अंदाजा इससे ही लग सकता है कि डायट कार्यालय पर डाक विभाग के माध्यम से आए आवेदन फार्मों को घोड़ा बग्गी में लादकर बोरों में लाना पड़ा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान भी आवेदकों की यह भीड़ देखकर हैरान है तो संस्थान के कर्मचारियों को फार्मों की गिनती में ही पसीने छूट रहे हैं
Read more...

UPTET : Late Late Late : Whole process of Teachers Recruitment Process/Inter Departmental Transfers Heavily Delayed


हुजूर आते-आते बहुत देर कर दी

(UPTET : Late Late Late : Whole process of Teachers Recruitment Process/Inter Departmental Transfers Heavily Delayed)

-शासन की लेटलतीफी से शिक्षकों की नियुक्ति पर आचार संहिता का ब्रेक
(Slow process of Recruitment Process Make Breaks of Election Code of Conduct)
-शिक्षकों का अंतरजनपदीय तबादला भी लटका
( Basic Teachers Inter Departmental Transfer also Suspended)

लखनऊ, जागरण ब्यूरो : बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों की नियुक्तियों और तबादलों के जरिये बेरोजगार नवजवानों और अध्यापकों का दिल जीतने की राज्य सरकार की हसरत धरी रह गई। प्रदेश में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित स्कूलों में शिक्षकों और मोअल्लिम-ए-उर्दू उपाधिधारकों की नियुक्तियां और बड़े पैमाने पर शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादले फिलहाल लटक गए हैं।
बेसिक शिक्षा निदेशालय ने प्राथमिक स्कूलों में 80000 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अगस्त 2010 में शासन को प्रस्ताव भेजा था लेकिन कैबिनेट तक यह प्रस्ताव पहुंचने में एक साल से अधिक समय लग गया। कैबिनेट ने परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 72,825 शिक्षकों की नियुक्ति को मंजूरी दी बीती 14 सितंबर को। शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अनिवार्य किये गए टीईटी के आयोजन को लेकर भी महीनों अनिश्चितता रही। अंतत: यूपी बोर्ड टीईटी का आयोजन 13 नवंबर को करा सका। 25 नवंबर को टीईटी का परिणाम आने के बाद शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा 30 नवंबर को प्रकाशित विज्ञप्ति को हाई कोर्ट ने रद कर दिया। शिक्षकों की नियुक्ति के लिए परिषद को न सिर्फ दोबारा विज्ञप्ति प्रकाशित करनी पड़ी बल्कि भर्ती की प्रक्रिया निपटाने के लिए शासन ने एनसीटीई ने समयावधि भी बढ़ाने का अनुरोध किया है। बहरहाल 24 दिसंबर से प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू हो जाने की वजह से शिक्षकों की नियुक्ति फिलहाल खटाई में पड़ गई है। बेसिक शिक्षा विभाग के अफसर भले कह रहे हों कि नियुक्ति की प्रक्रिया जारी रहेगी लेकिन आचार संहिता की वजह से चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने तक परिणाम रुका रहेगा।
मुस्लिम समुदाय को खुश करने के लिए राज्य सरकार ने 1997 से पहले के मोअल्लिम-ए-उर्दू उपाधिधारकों को उर्दू शिक्षक नियुक्त करने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर विशेष अपील को बीते अगस्त माह में वापस लेने में भले ही तेजी दिखायी हो लेकिन जिस मकसद से शासन ने यह फैसला किया, वह भी चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने तक पूरा होता नहीं दिखता।
Read more...

UPTET 2011-12 : Stay on Primary Teacher (PRT) Selection on the basis of TET is Extended

सहायक अध्यापकों की चयन प्रक्रिया पर लगी रोक बढ़ी

(UPTET : Stay on Primary Teacher (PRT) Selection on the basis of TET is Extended)

इलाहाबाद : लगभग 73 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नियुक्ति-चयन प्रक्रिया संबंधी शासनादेश पर लगी रोक को एक फरवरी 2012 तक के लिए बढ़ा दिया है। राज्य सरकार द्वारा आज अदालत में जवाब दाखिल किया गया। न्यायालय के पूर्व के आदेश सचिव बेसिक शिक्षा अनिल संत व एक अन्य उच्चाधिकारी अदालत में उपस्थित थे। यह आदेश न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल ने यादव कपिल देव व अन्य की याचिका पर दिया था।

Note:
UPTET Finalized Its Result of All Candidate & Clubbed All -
 PRIMARY LEVEL RESULT - http://67.199.120.77/Uttar_Pradesh/UPTET/Updated15M/rollquery.htm
UPPER PRIMARY LEVEL RESULT - http://67.199.120.77/Uttar_Pradesh/UPTET/Updated16/rollquery.htm
Finally Updated on 11/01/2012
OR Visit - http://uptet2011.com/

Read more...

UPTET : TET Result Revised again with increase of Marks 1 to 6 for PRIMARY level, and increase of 1 to 8 marks in UPPER PRIMARY level

-हाईकोर्ट के आदेश पर ही हुआ संशोधन : सचिव
(UPTET : TET Result Revised again with increase of Marks 1 to 6 for PRIMARY level, and increase of 1 to 8 marks in UPPER PRIMARY level)

लखनऊ, जाब्यू : विवादों में चल रही उत्तर प्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर यूपी बोर्ड ने मंगलवार को स्पष्ट किया है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्राथमिक स्तर के अभ्यर्थियों के एक से लेकर छह अंक तक तथा उच्च प्राथमिक स्तर के आठ अंक तक बढ़ाए गए। इसके लिए अदालत ने आदेश दिया था कि प्राथमिक स्तर के छह प्रश्न तथा उच्च प्राथमिक स्तर के आठ प्रश्न में दोनों विकल्पों को सही मानते हुए परीक्षाफल संशोधित किया जाए।
Read more...

UPTET : Candidates heavily Angry on Teacher Selection Process Stopped

टीईटी शिक्षक चयन प्रक्रिया ठप्प , आक्रोश

(UPTET : Candidates heavily Angry on Teacher Selection Process Stopped)

महोबा। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लागू आचार संहिता के चलते ठप हुई टीईटी शिक्षक चयन प्रक्रिया को लेकर बीएड बेरोजगाराें में आक्रोश है। बीएड बेरोजगाराें ने बैठक कर सरकार को जमकर कोसा। उनका कहना था कि अगर चयन प्रक्रिया बहाल न की गई तो अभ्यर्थी सरकार का खुला विरोध करेंगे
Read more...

UPTET : Very Soon Kingpin of TET Forgery Shiksha Mafia Gang will be nabbed

जल्द शिकंजे में होगा शिक्षा माफियाआें के सरगना

(UPTET : Very Soon Kingpin of TET Forgery Shiksha Mafia Gang will be nabbed)

रमाबाई नगर। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) परिणाम में धांधली का खुलासा करने वाली रमाबाई नगर पुलिस अब माध्यमिक शिक्षा परिषद के एक उच्चाधिकारी के खिलाफ साक्ष्य जुटाने में लग गई है। इसे पुख्ता करने के लिए पुलिस की टीमें कई लोगाें के संपर्क मेें हैं। शिक्षा माफियाओं के आका तक पहुंचने के लिए पुलिस को रास्ता भी मिल चुका है। फिलहाल सोमवार को पकड़े गए सहायक निदेशक सहित एनजीओ संचालक को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।
Read more...

Bihar TET - BETET : Candidates who were not able give TET Exam due to OMR Mistakes have to Submit Applications , But on first day of its submission they are not able to submit Applications

टीईटी : पहले दिन लौटे अभ्यर्थी

(Bihar TET - BETET : Candidates who were not able give TET Exam due to OMR Mistakes have to Submit Applications , But on first day of its submission they are not able to submit Applications)

सीतामढ़ी, संवाददाता : टीईटी विशेष परीक्षा को लेकर आवेदन जमा करने के लिए मंगलवार को पहुंचे अभ्यर्थियों को लौटना पड़ा। जानकारी के अनुसार विभाग के निर्देश के अलोक में मंगलवार से आगामी 20 जनवरी तक टीईटी परीक्षा से वंचित अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र प्राप्त किया जाना था। इसे लेकर काउंटर स्थापित किए जाने की सूचना भी दी गई थी। टीईटी परीक्षा से वंचित अभ्यर्थी अपना ओएमआर की फोटो कापी के साथ एमपी हाई स्कूल पहुंचे।
Read more...

UTET : Uttrakhand TET : Thousands of Unemployeds looking on Highcourt Decision

हाईकोर्ट पर टिकीं हजारों बेरोजगारों की नजरें

(UTET : Uttrakhand TET : Thousands of Unemployeds looking on Highcourt Decision)

नैनीताल (हिमवार्ता संवाददाता)। प्रदेश के हजारों बेरोजगार बीएड डिग्रीधारकों की निगाहें हाईकोर्ट पर टिकी हुई हैं। हाईकोर्ट ने विशिष्ट बीटीसी की विज्ञप्ति के क्रियान्वयन पर रोक लगा दी थी। इस मामले पर सरकार से जवाब दाखिल करने को कहा गया था। अब सरकार जवाब भी दे चुकी है और स्टे पर निर्णय होना शेष है।
विशिष्ट बीटीसी का मामला हाईकोर्ट के स्टे की वजह से लटका
Read more...

CGTET - Chattisgarh TET - Rajnandgaon Zila >> Khairagarh :- More than 2000 Candidates appeared in CGTET Exam in Khairagarh

दो हजार से ज्यादा लोगों ने दिलाई टीईटी

(CGTET - Chattisgarh TET - Rajnandgaon Zila >> Khairagarh :- More than 2000 Candidates appeared in CGTET Exam in Khairagarh)

खैरागढ़
चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच व्यापमं द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा शांति पूर्ण माहौल में रविवार को 12 परीक्षा केंद्रों में हुई। कुल 2510 परीक्षार्थियों मे से 2438 परीक्षा में शामिल हुए जबकि 72 अनुपस्थित रहे।
Read more...

Tuesday, January 10, 2012

PU (Patna University ) holds written test for teachers

PU (Patna University ) holds written test for teachers

PATNA: For the first time in the history of Patna University (PU), the applicants for the post of lecturers of a constituent college appeared at a written test followed by interview, thanks to the recent amendments in the statutes relating to teachers' appointment.
As many as 178 applicants for lectureship of the College of Arts and Crafts took the one-hour written test here on Saturday. The written test was followed by personal interview. Even candidates who have qualified the National Eligibility Test (NET) conducted by the UGC were required to take the written test, said PU sources. As many as 11 lecturers would be appointed from among these candidates.
The idea of holding a written test for teachers' appointment was mooted at a meeting of the vice-chancellors of all the universities held at Raj Bhavan exactly one year ago. Governor-cum-chancellor Devanand Konwar pleaded for a change in the mode of appointment of teachers so that the universities and colleges get competent and qualified people. He said that written test and test of communication skill should also be introduced for selecting lecturers. Instead of giving 80% marks on academic qualifications and 20% on personal interview for the appointment of teachers by the university selection committee, there should be 30% marks on qualifications, 30% on written test, 20% on communication skills and 20% on personal interview. The candidates must be asked to teach students so that their communication skill is judged by the selection committee, he had said.
Read more...

Assam Teacher Eligibility Test (ATET) - 2 held for selling TET ‘question

2 held for selling TET ‘question papers’

News About - Assam Teacher Eligibility Test (ATET)
GUWAHATI, Jan 9 – Two persons were arrested by the City Police for allegedly selling question papers of Teachers' Eligibility Test(TET) to be held tomorrow across the State.
Read more...

Ban on TET certificate issue lifted- Rahasthan RTET

Ban on TET certificate issue lifted- Rahasthan RTET

JAIPUR : A division bench of the Rajasthan High Court has lifted the ban placed by a single judge bench of the high court on the issuance of TET (RTET) certificates to those candidates who have been given special concession by the state government by amending guidelines of exam issued by NCTE.
Read more...

UPTET: High court stays recruitment of primary teachers in Uttar Pradesh State

UPTET: High court stays recruitment of primary teachers in Uttar Pradesh State

The Allahabad High Court on Wednesday stayed the proceedings of UP Teachers’ Eligibility Test (TET), which was conducted for the first time in the state, to fill up 72,000-odd vacancies of primary teachers.

The court also summoned two senior officers — principal secretary (Basic Education) and secretary of Basic Education Board — to be personally present in the court on January 11, the next date of hearing in the case.
Read more...

HC notice to TN Govt on plea over teachers recruitment on TET basis

HC notice to TN Govt on plea over teachers recruitment

Madurai, Jan 5 (PTI) Madras High Court bench here has issued notice to the Tamil Nadu Government and others on a petition to quash a recent G.O. regarding filling up of teachings posts in school education through teacher eligibility test (TET). Admitting the petition, Justice V.Dhanabalan ordered notice to Chairman Teacher Recruitment Board, Principal Secretary, School Education, Director of School Education,and Chief Secretary, returnable within two weeks. Petitioners -- K.Somasundaran and two others -- submitted that the guidelines under TET was against law and there was no equality between the equal status of students. They submitted that selecting teachers through Competitive examination would be better. Even the selection of teachers through seniority was not a good proposition. Somasundaran said he had represented to the government seeking to cancel the November 15 last G.O.which stipulated TET for being eligible for appointment of Graduate teachers, but there was no response. In the meanwhile, there were reports about government considering seniority for selection of teachers. This also would not help many meritorious graduates. Hence the court should quash the G.O. and direct the government to recruit teachers only through competitive examinations, he said. PTI SSN
News : ibnLive (5.1.12)
**************************************

HC notice over filling up school teacher vacancies

MADURAI: The Madurai bench of the Madras high court on Thursday ordered notice to the state government on a petition seeking to fill up graduate assistant teacher posts only through competitive examination.
Justice V Dhanapalan, before whom the matter came up, ordered notice which was returnable by two weeks. The petition was filed by K Somasundaram of Pudukottai and two others qualified with the B.Ed degree and was registered in the district employment exchange. They said the present government decided to fill nearly 8,000 vacant teacher posts of graduate assistants (6th to 8th standards) and post graduate assistants (9th to 12th standard). In this regard the state government also issued a Government Order (GO) stating that all posts would be filled through the teacher eligibility test based on guidelines of the National Council for Teacher Education
News : TimesOf India (6.1.12)
Read more...

UPTET News : SSC/Railway Application form reaching DIET

एसएससी के फार्म पहुंच रहे डायट
 (UPTET News : SSC/Railway Application form reaching DIET)

चयन बोर्ड और रेलवे के फार्म भी शामिल
हद है
डाक विभाग की लापरवाही से अभ्यर्थी परेशान
( Candidates worried over careless attitude of Postal Department)

इलाहाबाद। सुनकर आश्चर्य होगा, लेकिन यह सही है। जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी), माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड और रेलवे भर्ती के फार्म पहुंच रहे हैं। डाक विभाग की लापरवाही लगातार सरकारी नौकरी की मंशा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए संकट खड़ा कर रही है। इसके अलावा डायट में दूसरे जिलों के सहायक अध्यापक भर्ती के फार्म तो पहुंच ही रहे हैं
Read more...

UPTET Scandle : 12 Crore rupees deal to Pass UP TET Exam

12 करोड़ में हुआ था पास कराने का सौदा
(UPTET Scandle : 12 Crore rupees deal to Pass UP TET Exam)

रमाबाई नगर। टीईटी परिणाम में संशोधन का सौदा पूरे 12 करोड़ में हुआ था। एक-एक परीक्षार्थी से डेढ़ लाख रुपए वसूले गए थे। और तो और इस डील में एक आईएएस स्तर का अफसर, शिक्षा विभाग के दो डिप्टी डायरेक्टर समेत सात लोग अभी भी वांछित हैं। जबकि इस मामले में 11 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अब तक पकड़े गए लोगों से 92 लाख रुपए की बरामदगी हो चुकी है। सोमवार को रमाबाई नगर पुलिस ने लखनऊ के लिट्रेसी हाउस में बैठने वाले राज्य संसाधन केंद्र के एसोसिएट प्रोग्राम कोआर्डिनेटर नरेंद्र प्रताप सिंह समेत एक एनजीओ के संचालक रामशंकर मिश्र को गिरफ्तार किया है। इन दोनों के कब्जे से पांच लाख रुपए की रकम बरामद हुई। पूछताछ में दोनों ने कबूल किया है कि टीईटी परीक्षा परिणाम मेें अब तक हुए संशोधन घूसखोरी के लिए ही हुए हैं और इसका सूत्रधार शिक्षा विभाग का एक उच्च पदस्थ अधिकारी है। पुलिस अब उसी अधिकारी के खिलाफ साक्ष्य जुटाने में जुट गई है
Read more...