यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में 83.75 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण
UP Board high school class 10th secondary results 2012 declared
UP Board high school class 10th secondary results 2012 have been declared on Friday, June 8, 2012. The results are available on the website http://upresults.nic.in
Click here to check results - http://upresults.nic.in
The students can visit http://upresults.nic.in/UPBIN12/intergetroll.html and access their results by entering their district followed by their allotted roll numbers.
Also, the candidates can view their results online by logging on to- Also, the candidates can view their results online by logging on to- http://www.jagranjosh.com/exam-results/up-board-result-2012
For SMS, all registered Vodafone and Idea Users can type <UP10 Roll Number> and send it to 572721.
For example if your roll no is 123567, send your SMS by typing <UP10 123567> and send it to 572721.
Other Users can send SMS to 57272. Type <UP10 Roll Number> and send it to 57272.
For example if your roll no is 1234567, then type <UP10 1234567> and send it to 57272.
इलाहाबाद : यूपी बोर्ड के 10वीं की परीक्षा में 83.75 फीसद परीक्षार्थियों ने सफलता अर्जित की है। शुक्रवार दोपहर 12 बजे माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति बासुदेव यादव ने हाईस्कूल का रिजल्ट घोषित किया। इस परीक्षा में 79.61 फीसद छात्र और 88.95 फीसद छात्राएं उत्तीर्ण हुईं हैं। संस्थागत परीक्षार्थियों का रिजल्ट 84.36 और व्यक्तिगत छात्र-छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.75 फीसदी रहा।
परीक्षा परिणाम के मुताबिक बाराबंकी जिले के रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल इंटर कॉलेज की छात्रा पूजा यादव ने 96.50 फीसदी अंकों के साथ प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया। यह वही कॉलेज है, जिसकी एक छात्रा ने इस साल इंटरमीडिएट परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया था। खास बात यह है कि हाईस्कूल परीक्षा में पहला स्थान पाने वाली तिकड़ी के दो अन्य छात्र-छात्राएं भी बाराबंकी जिले के ही हैं। यहां के सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा आकांक्षा सिंह तथा बीआरजीसी हायर सेकेंडरी स्कूल बरैया मूरतगंज के छात्र अन्ना यादव ने भी 96.50 फीसद अंकों के साथ पहले स्थान पर रहने का गर्व हासिल किया।
बासुदेव यादव ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 37 लाख 41 हजार 380 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए, जिसमें से 35 लाख 59 हजार 196 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। कुल 29 लाख 80 हजार 913 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं। बालकों के मुकाबले 9.34 फीसद अधिक बालिकाएं उत्तीर्ण हुई हैं। वहीं प्राइवेट परीक्षार्थियों की तुलना में 11.18 प्रतिशत संस्थागत छात्र-छात्राएं अधिक उत्तीर्ण हुए हैं
***************
यूपी बोर्ड: 10वीं का रिजल्ट घोषित, लड़कियां अव्वल
इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की 10वीं कक्षा के परिणाम शुक्रवार दोपहर 12 बजे घोषित कर दिया गया। इसे आप वेबसाइट http://upresults.nic.in/ को लॉग ऑन कर देख सकते हैं।
पूजा यादव और आकांक्षा सिंह ने सर्वाधिक 96.57 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में अव्वल स्थान पाया है। दोनों लड़कियां बाराबंकी के महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज की छात्राएं हैं। लड़कों में अन्ना यादव ने 96.50 प्रतिशत अंक पाकर बाजी मारी। अन्ना औरैया के सरस्वती विद्या मंदिर का छात्र है। परीक्षा का कुल परिणाम 83.75 प्रतिशत रहा। इसमें छात्राओं का प्रतिशत 88.95 और लड़कों का 76.91 रहा।
परीक्षा में 37 लाख 40 हजार के करीब परीक्षार्थी पंजीकृत हुए। प्रवेश पत्र में गड़बड़ी के कारण लगभग चार लाख छात्र शुरुआती परीक्षाओं में शामिल नहीं हो सके थे। हालांकि कई परीक्षार्थी एक विषय की परीक्षा छोड़ने के बाद दूसरे विषयों में शामिल हुए।
****************
ALLAHABAD:इंटरमीडिएट के बाद यूपी बोर्ड के हाईस्कूल रिजल्ट में भी बाराबंकी डिस्ट्रिक्ट ने एक साथ तीन टॉपर देकर धूम मचा दी है. टॉपर्स में दो गल्र्स शामिल हैं
इंटरमीडिएट के बाद यूपी बोर्ड के हाईस्कूल रिजल्ट में भी बाराबंकी डिस्ट्रिक्ट ने एक साथ तीन टॉपर देकर धूम मचा दी है. टॉपर्स में दो गल्र्स शामिल हैं. फ्राइडे को जारी रिजल्ट में अब की बार 83.75 प्रतिशत स्टूडेंट्स को पास डिक्लेयर किया गया है, जो लास्ट इयर की तुलना में 12.93 प्रतिशत अधिक है. रिजल्ट डिक्लेयर करते हुए बोर्ड के डायरेक्टर वासुदेव यादव ने बताया कि बाराबंकी के महारानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल गल्र्स कॉलेज की पूजा यादव, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की आकांक्षा सिंह व बीआरजीपी हायर सेकेंड्री स्कूल के अन्ना यादव ने 96.5 परसेंट माक्र्स के साथ हाईस्कूल टॉप किया है.
Girls हैं सबसे आगे
इंटर की तरह ही हाईस्कूल रिजल्ट में भी गल्र्स, ब्वॉयज पर भारी पड़ी हैं. तीन टॉपर में दो गल्र्स ने अपना नाम दर्ज कराकर जहां अपने वर्चस्व का डंका बजाया है वहीं पासिंग परसेंटेज में भी वे ब्वॉयज से 9.34 प्रतिशत आगे रही हैं. ब्वॉयज का पासिंग परसेंटेज 79.61 प्रतिशत और गल्र्स का परसेंटेज 88.95 प्रतिशत रहा है. बता दें कि एग्जाम में कुल 3559196 स्टूडेंट अपीयर हुए थे, जिसमें ब्वॉयज की संख्या 1979928 और गल्र्स की संख्या 1579268 थी. एग्जाम में पास होने वाले ब्वॉयज की संख्या 1576144 और गल्र्स की संख्या 1404769 रही है.
9869 centres पर हुआ था exam
यूपी बोर्ड ने टेंथ के एग्जाम के लिए पूरे स्टेट में 9869 एग्जामिनेशन सेंटर बनाए थे. इन सेंटर्स पर 16 मार्च से दो अप्रैल के बीच कंडक्ट कराए गए एग्जाम में 3365675 संस्थागत व 193521 व्यक्तिगत स्टूडेंट शामिल हुए. जिसमें संस्थागत स्टूडेंट्स का पासिंग परसेंटेज 84.36 प्रतिशत व व्यक्तिगत का पासिंग परसेंट 73.18 प्रतिशत रहा है. यानी एग्जाम में पास हुए संस्थागत स्टूडेंट्स की संख्या 2839303 व व्यक्ति स्टूडेंट्स की संख्या 141610 है.
************
UP Board high school class 10th secondary results 2012 declared