/* remove this */

Friday, June 8, 2012

UP Board Class 10th/Matric Result 2012 – www.upresults.nic.in | UP 2012 Results | UP Board High School Results 2012


यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में 83.75 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण
UP Board high school class 10th secondary results 2012 declared


UP Board high school class 10th secondary results 2012 have been declared on Friday, June 8, 2012. The results are available on the website http://upresults.nic.in
Click here to check results - http://upresults.nic.in


The students can visit http://upresults.nic.in/UPBIN12/intergetroll.html and access their results by entering their district followed by their allotted roll numbers.

Also, the candidates can view their results online by logging on to- Also, the candidates can view their results online by logging on to-  http://www.jagranjosh.com/exam-results/up-board-result-2012
For SMS, all registered Vodafone and Idea Users can type <UP10 Roll Number> and send it to 572721.
For example if your roll no is 123567, send your SMS by typing <UP10 123567> and send it to 572721.
Other Users can send SMS to 57272. Type <UP10 Roll Number> and send it to 57272.
For example if your roll no is 1234567, then type <UP10 1234567> and send it to 57272.


इलाहाबाद : यूपी बोर्ड के 10वीं की परीक्षा में 83.75 फीसद परीक्षार्थियों ने सफलता अर्जित की है। शुक्रवार दोपहर 12 बजे माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति बासुदेव यादव ने हाईस्कूल का रिजल्ट घोषित किया। इस परीक्षा में 79.61 फीसद छात्र और 88.95 फीसद छात्राएं उत्तीर्ण हुईं हैं। संस्थागत परीक्षार्थियों का रिजल्ट 84.36 और व्यक्तिगत छात्र-छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.75 फीसदी रहा।


परीक्षा परिणाम के मुताबिक बाराबंकी जिले के रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल इंटर कॉलेज की छात्रा पूजा यादव ने 96.50 फीसदी अंकों के साथ प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया। यह वही कॉलेज है, जिसकी एक छात्रा ने इस साल इंटरमीडिएट परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया था। खास बात यह है कि हाईस्कूल परीक्षा में पहला स्थान पाने वाली तिकड़ी के दो अन्य छात्र-छात्राएं भी बाराबंकी जिले के ही हैं। यहां के सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा आकांक्षा सिंह तथा बीआरजीसी हायर सेकेंडरी स्कूल बरैया मूरतगंज के छात्र अन्ना यादव ने भी 96.50 फीसद अंकों के साथ पहले स्थान पर रहने का गर्व हासिल किया

बासुदेव यादव ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 37 लाख 41 हजार 380 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए, जिसमें से 35 लाख 59 हजार 196 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। कुल 29 लाख 80 हजार 913 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं। बालकों के मुकाबले 9.34 फीसद अधिक बालिकाएं उत्तीर्ण हुई हैं। वहीं प्राइवेट परीक्षार्थियों की तुलना में 11.18 प्रतिशत संस्थागत छात्र-छात्राएं अधिक उत्तीर्ण हुए हैं


***************
यूपी बोर्ड: 10वीं का रिजल्ट घोषित, लड़कियां अव्वल

इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की 10वीं कक्षा के परिणाम शुक्रवार दोपहर 12 बजे घोषित कर दिया गया। इसे आप वेबसाइट http://upresults.nic.in/ को लॉग ऑन कर देख सकते हैं।

पूजा यादव और आकांक्षा सिंह ने सर्वाधिक 96.57 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में अव्वल स्थान पाया है। दोनों लड़कियां बाराबंकी के महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज की छात्राएं हैं। लड़कों में अन्ना यादव ने 96.50 प्रतिशत अंक पाकर बाजी मारी। अन्ना औरैया के सरस्वती विद्या मंदिर का छात्र है। परीक्षा का कुल परिणाम 83.75 प्रतिशत रहा। इसमें छात्राओं का प्रतिशत 88.95 और लड़कों का 76.91 रहा।

परीक्षा में 37 लाख 40 हजार के करीब परीक्षार्थी पंजीकृत हुए। प्रवेश पत्र में गड़बड़ी के कारण लगभग चार लाख छात्र शुरुआती परीक्षाओं में शामिल नहीं हो सके थे। हालांकि कई परीक्षार्थी एक विषय की परीक्षा छोड़ने के बाद दूसरे विषयों में शामिल हुए।
****************

ALLAHABAD:इंटरमीडिएट के बाद यूपी बोर्ड के हाईस्कूल रिजल्ट में भी बाराबंकी डिस्ट्रिक्ट ने एक साथ तीन टॉपर देकर धूम मचा दी है. टॉपर्स में दो गल्र्स शामिल हैं

इंटरमीडिएट के बाद यूपी बोर्ड के हाईस्कूल रिजल्ट में भी बाराबंकी डिस्ट्रिक्ट ने एक साथ तीन टॉपर देकर धूम मचा दी है. टॉपर्स में दो गल्र्स शामिल हैं. फ्राइडे को जारी रिजल्ट में अब की बार 83.75 प्रतिशत स्टूडेंट्स को पास डिक्लेयर किया गया है, जो लास्ट इयर की तुलना में 12.93 प्रतिशत अधिक है. रिजल्ट डिक्लेयर करते हुए बोर्ड के डायरेक्टर वासुदेव यादव ने बताया कि बाराबंकी के महारानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल गल्र्स कॉलेज की पूजा यादव, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की आकांक्षा सिंह व बीआरजीपी हायर सेकेंड्री स्कूल के अन्ना यादव ने 96.5 परसेंट माक्र्स के साथ हाईस्कूल टॉप किया है.

Girls हैं सबसे आगे 
इंटर की तरह ही हाईस्कूल रिजल्ट में भी गल्र्स, ब्वॉयज पर भारी पड़ी हैं. तीन टॉपर में दो गल्र्स ने अपना नाम दर्ज कराकर जहां अपने वर्चस्व का डंका बजाया है वहीं पासिंग परसेंटेज में भी वे ब्वॉयज से 9.34 प्रतिशत आगे रही हैं. ब्वॉयज का पासिंग परसेंटेज 79.61 प्रतिशत और गल्र्स का परसेंटेज 88.95 प्रतिशत रहा है. बता दें कि एग्जाम में कुल 3559196 स्टूडेंट अपीयर हुए थे, जिसमें ब्वॉयज की संख्या 1979928 और गल्र्स की संख्या 1579268 थी. एग्जाम में पास होने वाले ब्वॉयज की संख्या 1576144 और गल्र्स की संख्या 1404769 रही है.

9869 centres  पर हुआ था exam
यूपी बोर्ड ने टेंथ के एग्जाम के लिए पूरे स्टेट में 9869 एग्जामिनेशन सेंटर बनाए थे. इन सेंटर्स पर 16 मार्च से दो अप्रैल के बीच कंडक्ट कराए गए एग्जाम में 3365675 संस्थागत व 193521 व्यक्तिगत स्टूडेंट शामिल हुए. जिसमें संस्थागत स्टूडेंट्स का पासिंग परसेंटेज 84.36 प्रतिशत व व्यक्तिगत का पासिंग परसेंट 73.18 प्रतिशत रहा है. यानी एग्जाम में पास हुए संस्थागत स्टूडेंट्स की संख्या 2839303 व व्यक्ति स्टूडेंट्स की संख्या 141610 है.
************

UP Board high school class 10th secondary results 2012 declared

Read more...

JTET : टीइटी में पास, तो सीधे बनेंगे शिक्षक


JTET : टीइटी में पास, तो सीधे बनेंगे शिक्षक

शिक्षक नियुक्ति की नयी नियमावली को मंजूरी


Jharkhand Teacher Eligibility Test  (JTET) News :
रांची : राज्य में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी) पास अभ्यर्थी अब सीधे शिक्षक बनेंगे. उन्हें शिक्षक नियुक्ति के लिए अलग से परीक्षा नहीं देनी होगी. कार्मिक प्रशासनिक सुधार विभाग ने शिक्षा विभाग द्वारा बनायी गयी नयी शिक्षक नियुक्ति नियमावली को मंजूरी दे दी है.
मानव संसाधन विकास विभाग नयी नियमावली को कैबिनेट की बैठक में रखने की तैयारी कर रहा है. राज्य में प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में सहायक व पारा शिक्षकों के लगभग 40 हजार पद रिक्त हैं. उर्दू शिक्षकों के भी चार हजार पद खाली हैं.

शिक्षा अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद से प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति के अभ्यर्थियों का शिक्षक पात्रता परीक्षा पास होना अनिवार्य हो गया है. राज्य में अब तक एक भी टीइटी परीक्षा नहीं हुई है.
- जिलावार बनेगा पैनल

शिक्षक पात्रता परीक्षा पास विद्यार्थियों का जिलावार पैनल बनाया जायेगा. जिलों में रिक्त सीट के अनुरूप सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होगा. नियुक्ति के लिए जिलावार आरक्षण रोस्टर का पालन किया जायेगा. पैनल में से मेरिट के आधार पर नियुक्ति की जायेगी.

- अंक के आधार पर वेटेज
शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के टीइटी के अंक के अलावा मैट्रिक, इंटर व स्नातक में प्राप्त अंक को देखा जायेगा. शिक्षक नियुक्ति के लिए निर्धारित योग्यता के तहत आनेवाली सभी परीक्षाओं के अंक पर विद्यार्थी को वेटेज मिलेगा. मैट्रिक, इंटर व स्नातक प्राप्तांक के लिए अलग-अलग वेटेज अंक तय किये गये हैं.
- प्राथमिक शिक्षकों के 40 हजार पद हैं खाली
- उर्दू शिक्षकों के भी चार हजार पद रिक्त हैं
- कैबिनेट की बैठक में रखी जायेगी नयी नियमावली
- मैट्रिक से स्नातक
- तक के प्राप्तांक पर मिलेगा वेटेज
- अब तक एक भी टीइटी परीक्षा नहीं हो सकी है

- पहले क्या था प्रावधान
राज्य में प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति के लिए अब तक दो परीक्षाएं लेने की व्यवस्था थी. इसमें कहा गया था कि पहले 100 अंकों की प्रारंभिक परीक्षा (50 अंक के सामान्य ज्ञान व 50 अंक के जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा) होगी. प्रारंभिक परीक्षा में सफल विद्यार्थी ही मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकते थे. मुख्य परीक्षा 300 अंकों की होनी थी.
- सुनील कुमार झा -


News Source : Prbhat Khabar (8.6.12)
Read more...

UP B. Ed Admission Counseling - बीएड काउंसिलिंग आज से


बीएड काउंसिलिंग आज से




UP B. Ed Admission  Counseling 

मेरठ : बीएड में प्रवेश के लिए शुक्रवार (आज) से काउंसिलिंग शुरू हो रही है। चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध 266 बीएड कालेज कांउसिलिंग में शामिल हैं। पहले दिन एक से एक हजार रैंक के बीच अभ्यर्थियों को बुलाया गया है, रैंक के हिसाब से वे एडेड कालेजों में ऑप्शन भर सकेंगे।
बीएड की काउंसिलिंग के लिए सर छोटूराम इंजीनियरिंग कालेज चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस, जेपी इंस्टीट्यूट मवाना रोड, नीलकंठ इंस्टीट्यूट और बीआईटी इंस्टीट्यूट को सेंटर बनाया गया है। आठ जून से 22 जून तक काउंसिलिंग चलेगी। अवकाश के दिन भी काउंसिलिंग की जाएगी। काउंसिलिंग के लिए रिपोर्टिग टाइम सुबह नौ बजे है। काउंसिलिंग शुरू हो गई है, लेकिन अभी तक शासन की ओर से बीएड के लिए फीस निर्धारित नहीं की गई है। हालांकि माना जा रहा है कि बीएड की फीस पहले की तरह ही 51250 रुपये हो सकती है।
सारे डाक्यूमेंट साथ रखे
अभ्यर्थी कांउसिलिंग लेटर डाउनलोड करके, डाक्यूमेंट की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कापी, पांच सौ और पांच हजार रुपये का ड्राफ्ट, बाहर प्रदेश के रहने वाले स्थायी निवास प्रमाणपत्र आदि लेकर काउंसिलिंग के लिए जाएं

News Source : Jagran.com (8.6.12)
*******************

बीएड काउंसिलिंग आज से, तय नहीं फीस


मेरठ। बीएड सत्र 2012 की काउंसिलिंग शुक्रवार से शहर में चार सेंटरों पर शुरू हो रही है। खात बात यह है कि फीस अभी तक तय नहीं है। पहले दिन की काउंसिलिंग के बाद जो एलॉटमेंट लेटर जारी होंगे, उसमें फीस तय होने की संभावना है। भीड़ को देखते हुए व्यापक तैयारी की गई है। 
शहर में चार सेंटर सर छोटूराम इंस्टीट्यूट, नीलकंठ इंस्टीट्यूट, जेपी इंस्टीट्यूट और बीआईटी परतापुर बनाए गए हैं। पहले दिन एक से लेकर 10 हजार तक की रैंक की काउंसिलिंग होगी। मेरठ में काउंसिलिंग के कोआर्डिनेटर डॉ. आर्येंद्र कुमार शर्मा के मुताबिक सभी सेंटरों पर व्यापक तैयारी कर ली गई हैं। फीस को लेकर अभी तय नहीं हुआ है। शुक्रवार को जो काउंसिलिंग होगी, उसके सीट एलॉटमेंट लेटर शनिवार को जारी होंगे। अवध विवि द्वारा फीस के बारे में निर्देश दिए जाएंगे। काउंसिलिंग का समय सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक रहेगा।
परीक्षा में मिलेगी रियायत
14 जून से चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा शुरू हो रही हैं। जो छात्र परीक्षा देंगे उनकी तरफ से काउंसिलिंग में रियायत मांगी गई है। डॉ. आर्येंद्र शर्मा के मुताबिक जितना संभव होगा मदद की जाएगी। परीक्षा से पहले या फिर बाद में काउंसिलिंग कराई जाएगी। अगले दिन भी ऐसे छात्रों को मौका दिया जाएगा। काउंसिलिंग 22 जून तक चलेगी। 
काउंसिलिंग के लिए जरूरी
शैक्षिक प्रमाण पत्र और उनकी फोटो कॉपी
चार फोटो
कोटे के लिए जाति प्रमाण पत्र (पिता का)
500 और पांच हजार का ड्राफ्ट (आयोजक विवि के एओ के नाम)
ड्राफ्ट पर पीछे नाम, रोल नंबर जरूर लिखें

News Source : Amar Ujala (8.6.12)

Read more...

UPTET : जंतर-मंतर पर धरना देंगे टीईटी अभ्यर्थी

UPTET : जंतर-मंतर पर धरना देंगे टीईटी अभ्यर्थी

बदायूं : यूपी टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक में 12 जून को दिल्ली के जंतर-मंतर पर होने वाले धरना-प्रदर्शन की रणनीति बनाई गयी।


बाल निकेतन हायर सेकेंड्री स्कूल में हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह ने संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए दिल्ली के आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि 12 जून को मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल से मुलाकात का समय मिल चुका है। धरने में 20 से 30 हजार तक अभ्यर्थियों के पहुंचने की उम्मीद है।


बरेली मण्डल के प्रभारी पवन सक्सेना ने कहा कि टीईटी चयन प्रक्रिया में भर्ती मेरिट के आधार पर कराने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे। सरकार ने ऐसा नहीं किया तो उग्र आंदोलन छेड़ा जाएगा।


इस मौके पर पवन कुमार सिंह, विश्राम सिंह, हृदयेंद्र शर्मा, चक्रेश कुमार, मुन्ने खां, अवधेश कुमार, दर्पण यादव, विनीत सोलंकी, हरीश गंगवार, विनय चौहान, राहुल राठौर, सुशांत कुमार, छविनाथ शर्मा, शिखा ठाकुर, प्रियंका भाष्कर आदि मौजूद रहे


News Source : Jagran.com (8.6.12)
Read more...

HTET : भर्ती प्रक्रिया शुरू, पात्र शिक्षकों के चेहरे खिले


HTET : भर्ती प्रक्रिया शुरू, पात्र शिक्षकों के चेहरे खिले


Haryana School Teacher Selection Board Publish Advertisement of 14216 Teachers.
Last Date : 28 June 2012


चंडीगढ़, 7 जून। हरियाणा विद्यालय शिक्षक चयन बोर्ड द्वारा स्कूल प्रवक्ता हेतू 14216 पदों का विज्ञापन जारी करने पर प्रदेश के पात्र अध्यापकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। गौरतलब है कि पहली बार प्रदेश के शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रवक्ता पद हेतु इतने बड़े पैमाने पर पद विज्ञापित हुए हैं। पिछले दो वर्षों से नियमित अध्यापकों की भर्ती के लिए पात्र अध्यापक संघ के बैनर तले निरंतर संघर्ष कर रहे पात्र अध्यापकों को अब उम्मीद जगी है कि बड़ी संख्या में पदों के कारण अब वे भी नियुक्ति पा लेंगे।
हालांकि 4 वर्ष के अनुभव वाले शिक्षकों को भर्ती में पात्रता से छूट दिए जाने के निर्णय से पात्र अध्यापकों में हल्की सी निराशा नजर आई। गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षक चयन बोर्ड ने स्कूल प्रवक्ताओं के 14216 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर दिया है। इसमें मेवात कैडर के लिए भी अलग से पद विज्ञापित किए गए हैं। बोर्ड ने आवेदन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को अपनाया है, जिससे समय की भी बचत होगी।
आवेदन के लिए अंतिम तिथि 28 जून निर्धारित की गई है। पहली बार स्कूल प्रवक्ता पदों के लिए इस बार बीएड को भी जरूरी योग्यता के रूप में शामिल किया गया है। हालांकि मास्टर डिग्री के आधार पर अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके उम्मीदवारों को बीएड से छूट दी गई है। इस बार अच्छे शैक्षणिक रिकॉर्ड को भी योग्यता में शामिल किया गया है। इसके तहत उम्मीदवार ने दसवीं, बारहवीं एवं स्नातक में से किन्हीं दो में 50 प्रतिशत अंक तथा एक में 45 प्रतिशत अंक हासिल किए हों।
भर्ती प्रक्रिया शुरू होने पर खुशी जताते हुए पात्र अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने इसे संघ व पात्र अध्यापकों के निरंतर संघर्ष की जीत बताया है। उन्होंने भर्ती प्रक्रिया शुरू करने पर मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए जेबीटी व मास्टर वर्ग के पदों को भी जल्द विज्ञापित करने की मांग की। संघ के प्रदेश प्रवक्ता जसबीर गुर्जर ने भी उम्मीद जताई है कि सरकार माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय 322 दिन की समय सीमा में भर्ती प्रक्रिया पूरी करेगी



Read more...

RTET (Rajasthan Teacher Eligibility Test ) 2012 Last Date to Apply - 09 July 2012


Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com


राजस्थान में टेट परीक्षा नौ सितंबर को 
RTET (Rajasthan Teacher Eligibility Test ) 2012 

Online Application Starts from - 14 June 2012
Last Date to Apply - 09 July 2012
RTET 2012 Exam Date : 09 -09-2012
Rajasthan Madhymik Shiksha Board Ajmer is Nodal Agency to Conduct this Exam
अजमेर। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा टेट 2012 नौ सितंबर को दो पारियों में आयोजित की जाएगी। अध्यापक पात्रता परीक्षा की नोडल एजेंसी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुभाष गर्ग ने गुरूवार को बताया कि दो पारियों में आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा के लिए आन लाइन आवेदन 14 जून से किए जा सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 09 जुलाई है।

 उन्होंने बताया कि कक्षा एक से पांचवी तक की प्रथम स्तर की परीक्षा पूर्वाह्न 11 बजे से 12.30 बजे तक तथा कक्षा छह से आठवीं तक की परीक्षा अपराह्न दो बजे से साढे तीन बजे तक आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बार आयोजित परीक्षा के तहत पहली बार परीक्षार्थियों को परीक्षा की मूल कापी, मूल प्रति और ओएमआर शीट की दो प्रतियां मिलेंगी जिनमें से एक को परीक्षार्थी अपने साथ ले जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस वर्ष इस परीक्षा में सैनिको के लिए दस प्रतिशत सीट आरक्षित की गई है। डा. गर्ग ने बताया कि अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए शुल्क में वृद्वि नहीं की गई है और इसके तहत परीक्षार्थी अपनी फीस चार बैंकों में चालान से जमा करा सकेंगे





 Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)
Read more...

UP Board Class 10th/Matric Result 2012 – www.upresults.nic.in | UP 2012 Results | UP Board High School Results 2012 | result.nic.in

UP Board Class 10th/Matric Result 2012 – www.upresults.nic.in | UP 2012 Results | UP Board High School Results 2012

यूपी बोर्ड 10 वीं के  नतीजे  आज / यूपी बोर्ड हाईस्कूल का रिजल्ट आज


Better Result is Expected due to CCE Process in UP Board


यूपी हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम आज 12 बजे तक इंटरनेट पर आ जाएगा। । परीक्षा को लेकर विद्यार्थी एवं अभिभावकों के दिलों की धड़कनें बढ़ गई हैं।



यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा (कक्षा 10) का परिणाम शुक्रवार को 12 बजे बोर्ड के इलाहाबाद मुख्यालय में घोषित किया जाएगा.
परीक्षा 16 मार्च से 02 अप्रैल तक हुई थी.
हाईस्कूल की परीक्षा के लिए 36,82,421 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे. इसमें संस्थागत छात्रों की संख्या 1903269 और छात्राओं की संख्या 1563306 है.
इसी प्रकार से प्राइवेट छात्रों की संख्या 145679 और छात्राओं की संख्या 58331 है. वर्ष 2011 की अपेक्षा वर्ष 2012 में 78,504 अधिक बढ़े हैं. परीक्षा के दौरान करीब तीन लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी.
परीक्षा के दौरान करीब तीन लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी. परीक्षा के दौरान ही 2243 परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए थे. यूपी बोर्ड ने परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रिजल्ट इंटरनेट पर निम्नांकित वेबसाइट पर देखा जा सकता है.
रिजल्ट के लिए यहां क्लिक करें


http://upmsp.nic.in
http://result.nic.in
http://up.nic.in
www.indiaresult.com
www.indiatimes.com
www.educationgateway.com
इसके अतिरिक्त इंडिया रिजल्ट द्वारा 5676750, 56300, 55077 एवं 58000 पर व इण्डिया टाइम्स द्वारा 58888 पर एसएमएस द्वारा परीक्षाफल प्रसारित किया जाएगा. कक्षा 10 <अनुक्रमांक> इन नम्बरों पर एसएमएस करने पर परीक्षाफल जाना जा सकता है.




माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से सतत एवं समग्र मूल्यांकन व्यवस्था लागू करने के बाद पहली बार इस परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसमें 30 फीसदी अंक आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर विद्यालय द्वारा दिए गए हैं। जबकि 70 फीसदी अंकों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। क्वींस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. आरपी मिश्र कहते हैं कि यूपी बोर्ड में सीसीई एक नया प्रयोग था। इसलिए इसके नतीजे जानने के लिए सभी में बहुत उत्सुकता है। वहीं, राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. भदौरिया कहते हैं कि सीसीई ने मूल्यांकन व्यवस्था को ज्यादा बेहतर और प्रभावी बनाने में अहम भूमिका निभाई है। इसके चलते शुक्रवार को जारी होने वाले नतीजों में पिछले सालों के मुकाबले भारी सुधार आने की उम्मीद है


Results can also be obtained by sending an sms to  5676750, 56300, 55077 and 58000 .

The students have to sms their role numbers in the following format

Class 10 <roll no.> or class 12 <roll no.>  and send to the above numbers

Read more...

Thursday, June 7, 2012

www.hpresults.nic.in – HP Board 10th Results 2012 | HP Board 10th Class Result 2012

www.hpresults.nic.in – HP Board 10th Results 2012 | HP Board 10th Class Result 2012 


HP Board 10th Results 2012 | HP Board 10th Class Result 2012 – hpresults.nic.in
Himachal Pradesh Board of Secondary Education Held Examination for Class 10th and 12th. HPBOSE was Conducted 10th Class Examination in April 2012

HP Board is Going to Publish 10th Class Results 2012 is Publish on http://hpbose.org/Result/MatricResult.aspx

Read more...

PSTET : टीईटी अध्यापक चौथे दिन भी डटे रहे टंकी पर


PSTET : टीईटी अध्यापक चौथे दिन भी डटे रहे टंकी पर

Punjab State Teacher Eligibility Test News : TET Unemployed wants Job
रामपुराफूल (बठिंडा) :
मुख्यमंत्री से नौकरी का आश्वासन अथवा शिक्षामंत्री से नोटिफिकेशन की मांग पर अड़े टीईटी पास बेरोजगार अध्यापक बुधवार को चौथे दिन भी लहरा धूरकोट की वाटर व‌र्क्स टंकी पर डटे रहे। यूनियन की कोर कमेटी का छह सदस्यीय शिष्टमंडल एडीसी जनरल के निर्देश पर शिक्षामंत्री से बैठक को चंडीगढ़ रवाना हुआ किंतु देर शाम तक जहां बैठक के परिणाम का खुलासा नहीं हुआ और संघर्ष जारी रहा। एडीसी जनरल राजीव पराशर के समझान पर नेशनल हाइवे पर जाम लगाए बैठे अध्यापकों ने धरना उठा लिया जिससे यातायात बहाल हो गया।




































टीचर एलीजिबिलिटी टेस्ट (टीईटी) पास अध्यापक यूनियन के सदस्य बीते रविवार से नियुक्ति की मांग को लेकर लहरा धूरकोट की वाटर व‌र्क्स टंकी पर चढ़े हुए हैं। आधा दर्जन युवतियों समेत जहां 21 अध्यापक टंकी पर जमे हैं, वहीं 15-20 अध्यापक सीढि़यों पर बैठे हैं। विगत तीन दिनों से प्रशासन का शिक्षामंत्री से बैठक का समय दिलाने का भरोसा बुधवार को रंग लाया। चेयरमैन अमनदीप, महासचिव रघवीर एवं कोर कमेटी सदस्य प्रिंस अरोड़ा पर आधारित छह सदस्यीय कोर कमेटी शिक्षामंत्री से बैठक के लिए चंडीगढ़ रवाना हुई जबकि अन्य सदस्य टंकी पर ही रहे। इस धरना-प्रदर्शन में अध्यापकों के अभिभावक भी आ डटे। अनशनकारियों के लिए भाकियू उगराहां के जगजीत सिंह भूंदड़ एवं लहराधूरकोट की जनता जहां इनके खाने-पीने का बंदोबस्त कर रही हैं, वहीं महिलाएं भी धरना-प्रदर्शन में बैठ गई

सरपंच प्रीतम सिंह, सरपंच सुखपाल सिंह, सरपंच राजपाल सिंह, मेंबर पंचायत निरंग सिंह, नंबरदार मलकीत सिंह आदि ने प्रशासन से अपनी तकलीफ बताई कि सड़क जाम होने से भारी वाहन गांव की गलियों से गुजर रहे हैं जिससे गांव की पुलियों, गलियों का नुकसान हो रहा है। इस पर बीच-बचाव में उतरे प्रशासन की ओर से धरनास्थल पर एडीसी जनरल राजीव पराशर पहुंचे और आंदोलनकारियों को जनजीवन की बहाली का वास्ता देते हुए शिक्षामंत्री से बैठक का भरोसा दिया। इस पर अध्यापकों ने धरना उठा लिया जिससे तीन दिनों से रुका नेशनल हाइवे का यातायात बहाल हुआ। अध्यापकों ने टंकी के आसपास डेरा जमा रखा है

News Source : Jagran.com (7.6.12)
Read more...

UP Board 10th Class Result 2012 | UP Board 10th Result 2012 @upresults.nic.in Result Tomorrow, 8 June 2012

UP Board Class 10th/Matric Result 2012 – www.upresults.nic.in | UP 2012 Results | UP Board High School Results 2012


Allahabad: UP High School (Class 10) Result 2012 are expected to be declared on June 8 (Friday).




Read more...

UPTET : JANTAR-MANTAR EK DIVASIYE DHARNA PRADARSHAN KI ANUMATI


JANTAR-MANTAR EK DIVASIYE DHARNA PRADARSHAN KI ANUMATI

12th JUNE, 2012


MAIN DEVENDRA SINGH UPTET ROLL NO. 02019654, SAMAST UPTET 2011 ABHIYARTIYO KO SUCHIT KARTA HU KI HUME DELHI PRASHASHAN SE JANTAR-MANTAR DHARNA PRADARSHAN ISTHAL PAR SHANTI PURVAK EK DIVASIYE DHARNA PRADARSHAN KI ANUMATI MIL GAYI HAI ISKA SAMAY SUBHA 8 AM SE SHAM 5 PM TAK HOGA. JISME HAMARE SAHASIYE SATHI SHREE MANOJ KUMAR MAYANK JI TATHA ANYE SATHI, JO VARANASI SE PADH-YATRA KARTE HUE DELHI PAHUCHENGE, SAMAST UPTET 2011 ABHIYARTIYO  DUWARA BHAVYE SWAGAT  KIYA JAYEGA, MANINEY SHREE MANOJ KUMAR MAYANK JI UPTET ABHIYATHIYO KI TARAF SE H.R.D.MINISTER MANINEY SHREE KAPIL SIBAL JI KO GYAPAN SOPENGE. AAP SABHI UPTET ABHIYARTHIYO SE APEAL HAI KI DINAK-12JUNE 2012 KO PRADARSHAN ME SHAMIL HO, OR ISE SAFAL BANAYE.

DHANYAVAD 
DEVENDRA SINGH
UPTET ROLL NO. 02019654
(M )- +91-9560705898
ISTHAN- DHARNA PRADARSHAN ISTHAL, JANTAR-MANTAR
DINAK- 12-JUNE-2012

*****************************
Above details received through email :-
From: rashid azad <rashid.khurshid@gmail.com>
Date: 2012/6/7
Subject: JANTAR-MANTAR EK DIVASIYE DHARNA PRADARSHAN 12th JUNE, 2012
To: Sarkari Damad <sarkaridamad007@gmail.com>, Muskan Bharat <muskan24by7@gmail.com>, Shyam Dev Mishra <shyamdevmishra@gmail.com>, dev02019654@gmail.com, rajesh rao <rajeshrow86@gmail.com>, nnitinmehta1982@rediffmail.com, Naved Ahmed <navedahmeds@gmail.com>, dharmchand1980@gmail.com

Please display this as a post on your blog as soon as possible.

------------------
Kindly confirm details from relevant persons/candidates.
(Through Email/contact nos. etc.)
Information published here is only informatory in  nature and for any confirmation you can contact above mentioned persons.
Thanks.
Read more...

UPTET : कैबिनेट की बैठक आज


UPTET : कैबिनेट की बैठक आज

लखनऊ : अखिलेश सरकार मंत्रिपरिषद की गुरुवार को बैठक होगी जिसमें सूबे को बिजली संकट से उबारने के लिए निजी क्षेत्र की एमओयू रूट वाली 10000 मेगावाट क्षमता की परियोजनाओं को लगाए जाने के लिए डेढ़ वर्ष की मोहलत देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जा सकती है। सार्वजनिक क्षेत्र में उत्पादन निगम द्वारा नयी परियोजनाएं लगाए जाने को भी मंजूरी दिए जाने की संभावना है। परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को अर्हताकारी परीक्षा का दर्जा दिलाने के लिए उप्र बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली में संशोधन के प्रस्ताव पर भी कैबिनेट मुहर लगा सकती है। इसके अलावा राजधानी में नगरीय निकायों के प्रतिनिधियों के लिए करोड़ों की लागत का प्रशिक्षण केन्द्र बनाए जाने को भी मंजूरी मिल सकती है


News Source : Jagran.com (7.6.12)
************************
Selection process can be changed for new recruitment process.
Different Boards/ Universities Marking are different especially  UP Board / Goverment Univrsity candidates getting less marks comapred to CBSE/ICSE/ Pvt Management Colleges.
And some Universities are famous in giving high marks - Sampoornanand University Varanasi etc. (And many candidates obtained fake mark sheets from such universities  to got selection in BTC courses etc.).
Proper scaling system can help to such candidates OR Multilevel Exam for selection process.

Read more...

UP CPMT Counselling : सीपीएमटी काउंसिलिंग चार केंद्रों पर होगी


UP CPMT Counselling : सीपीएमटी काउंसिलिंग चार केंद्रों पर होगी
UP CPMT Result will be declared upto 15th June 2012, And admission process will be completed by 15th July 2012

लखनऊ : कंबाइंड प्री मेडिकल टेस्ट (सीपीएमटी) पास करने वाले अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग इस बार राजधानी समेत चार केंद्रों पर होगी। एसजीपीजीआइ, लखनऊ के अतिरिक्त इलाहाबाद, कानपुर और मेरठ में भी काउंसिलिंग केंद्र बनाया जाएगा। महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. सौदान सिंह ने बताया कि परीक्षा परिणाम घोषित होने के एक सप्ताह के बाद ही काउंसिलिंग शुरू हो जाएगी। उधर चिविवि प्रशासन के मुताबिक 15 जून तक सीपीएमटी का परिणाम घोषित होना है। महानिदेशक ने बताया कि यदि मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) ने कन्नौज मेडिकल कॉलेज को मान्यता दे दी तो एमबीबीएस में सौ सीटें और बढ़ जाएंगी। एमसीआइ की टीम कॉलेज का दौरा कर भी चुकी है। फिलहाल प्रदेश में एमबीबीएस की 1140 सीटें हैं। उम्मीद है कि ये 1240 हो सकती हैं। उनके मुताबिक इस बार दाखिले की प्रक्रिया 15 जुलाई तक पूरी की जानी है, लिहाजा काउंसिलिंग प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करने की कोशिश की जा रही है। पिछली बार की तरह इस बार भी काउंसिलिंग से एक दिन पहले अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन हो जाएगा।


News Source : Jagran.com (7.6.12)
Read more...

UP B. Ed Counselling Starts from Tomarrow


बीएड में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग कल से
UP B. Ed Counselling Starts from Tomarrow -
Details are available on Ram Manohal Lohia Avadh University Website
फैजाबाद : बीएड में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग आठ जून से प्रदेश के 27 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इन केंद्रों को 10 जिलों में बनाया गया है। सर्वाधिक केंद्र कानपुर जिले में बनाए गए हैं। अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग का पत्र वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा। काउंसिलिंग का विस्तृत विवरण वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है। राम मनोहर लोहिया अवध विवि के मीडिया प्रभारी डॉ. एसएन शुक्ला ने बताया कि काउंसिलिंग के समय अभ्यर्थियों को शुल्क भी देना होगा। उन्होंने बताया कि कानपुर में पांच, आगरा में चार, मेरठ में चार, लखनऊ में तीन, गोरखपुर में तीन, वाराणसी में दो, जौनपुर में दो, फैजाबाद में दो, झांसी में एक व बरेली में एक केंद्र पर काउंसिलिंग होगी। काउंसिलिंग की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं


News Source : Jagran.com (7.6.12)

Read more...

UPPSC : प्रतियोगी परीक्षाएं अब 40 साल तक


UPPSC : प्रतियोगी परीक्षाएं अब 40 साल तक
सपा सरकार ने पूरी की छात्रों की मांग


Uttar Pradesh Public Service Commission Exam - Age Limit Extended to 40 Years from 35 Years

 लखनऊ प्रदेश सरकार ने बुधवार को एक अहम फैसला करते हुए लोक सेवा आयोग की प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम आयुसीमा 35 साल से बढ़ाकर 40 साल कर दी है। कैबिनेट बाई सर्कुलेशन से इसे मंजूरी दी गई है। इस फैसले से हजारों छात्रों के लिए पीसीएस सहित कई प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के अवसर बढ़ जाएंगे। पिछले दिनों प्रतियोगी छात्रों ने जनता दरबार में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को इस बाबत ज्ञापन दिया था। मुख्यमंत्री ने उन्हें इस बारे में जल्द निर्णय लेने का आश्वासन दिया था।

इसके बाद प्रमुख सचिव, कार्मिक राजीव कुमार ने लोक सेवा आयोग से इस बाबत राय मांगी थी। आयोग ने अपने अभिमत में कहा था कि शासन अगर उम्र सीमा बढ़ाना ही चाहता है तो आयोग को इसमें कोई आपत्ति नहीं होगी हालांकि इससे एक ही पद पर जेनरेशन गैप हो सकता है। इसके बाद सरकार ने दोबारा पत्र भेजकर उसका अभिमत मांगा था। बुधवार को विधानसभा में विधायक अनुग्रह नारायण सिंह के एक सवाल पर भी सरकार ने कहा था कि इस पर जल्द ही फैसला किया जाएगा। बुधवार रात कैबिनेट बाई सर्कुलेशन से इसे मंजूरी दे दी गई। गौरतलब है कि इससे पहले राम प्रकाश गुप्त के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आयुसीमा 32 से बढ़ाकर 35 साल की गई थी

News Source :  Jagran.com (7.6.12)
Read more...

UGAT : अव्यवस्था-हंगामे के बीच हुई यूजीएटी


UGAT : अव्यवस्था-हंगामे के बीच हुई यूजीएटी

 इलाहाबाद : इलाहाबाद विश्र्वविद्यालय की परास्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए आयोजित पीजीएटी हंगामे और अव्यवस्था के बीच डेढ़ घंटे देर से शुरू हुई। रानी रेवतीदेवी और सीएमपी डिग्री कॉलेज में सैकड़ों ऐसे परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंच गए, जिनका सीटिंग प्लान ही केंद्र के पास नहीं था और न ही विश्र्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से कोई जानकारी दी गई थी। परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में जाने से रोके जाने पर हंगामा शुरू हो गया। परीक्षार्थी परीक्षा में बैठने देने की मांग कर रहे थे। बुधवार को शहर के 13 परीक्षा केंद्रो पर इलाहाबाद विश्र्वविद्यालय की एमए और एमएससी कक्षाओं में प्रवेश परीक्षा थी। परीक्षा का समय 7.30 से 10.30 रखा गया था। रानी रेवतीदेवी इंटर कॉलेज और सीएमपी डिग्री कॉलेज को भी सेंटर बनाया गया था। यहां साइंस वर्ग के परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी। इन्हीं केंद्रों पर कला वर्ग के सैकड़ों अभ्यर्थियों को भी बिना सीटिंग प्लान के प्रवेशपत्र जारी कर दिया गया। इस बात की जानकारी केंद्र प्रभारियों को नहीं थी। सुबह जब कला वर्ग के परीक्षार्थियों ने सीटिंग प्लान के बारे में पूछा तो उन्हें बताया गया कि आपकी परीक्षा यहां नहीं है। परीक्षार्थियों ने प्रवेशपत्र दिखाया तो उसपर उसी परीक्षा केंद्र का पता लिखा था। केंद्र व्यवस्थापकों ने परीक्षा कराने से हाथ खड़े कर दिए। इसपर परीक्षार्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया। बात बढ़ती देख इसकी जानकारी इविवि के परीक्षा सेल के निदेशक को दी गई। बाद में दोनों केंद्रों के परीक्षार्थियों को मैरी लूकस और भारत स्काउट एंड गाइड इंटर कॉलेज में शिफ्ट किया गया। यहां भी पहले से एमए और एमएससी की प्रवेश परीक्षा थी। इन सभी कवायद में 7.30 बजे से शुरू होने वाली परीक्षा करीब साढ़े नौ बजे शुरू हो सकी। हालांकि विश्र्वविद्यालय प्रशासन इसे अपनी गलती नहीं मान रहा है। परीक्षा सेल के निदेशक प्रो. बीएन सिंह का कहना है कि आवेदन पत्रों की जांच में 3500 परीक्षार्थियों के ओएमआर में गड़बड़ी पाई गई थी। कोई बच्चा प्रवेश परीक्षा से वंचित न हो इसके लिए इन बच्चों के भी प्रवेश परीक्षा में बैठने की व्यवस्था की गई। हालांकि विश्र्वविद्यालय प्रशासन का यह तर्क किसी के गले नहीं उतर रहा है। यदि 3500 परीक्षार्थियों को प्रवेश देना ही था तो सीटिंग प्लान पहले क्यों नहीं किया गया।


News Source : Jagran.com (7.6.12)
Read more...

UPSESSB / UPMSSCB / PGT/TGT : चयन बोर्ड सदस्य के खिलाफ जांच बैठी


UPSESSB / UPMSSCB / PGT/TGT : चयन बोर्ड सदस्य के खिलाफ जांच बैठी


वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : शासन ने माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के सदस्य डॉ. केशरी नंदन मिश्रा के खिलाफ जांच बैठा दी है। यह जांच प्रमुख सचिव चीनी विभाग संजीव नायर को सौंपी गई है। उनपर गंभीर शिकायतों और कदाचार का आरोप है।
सचिव शासन, पार्थ सारथी सेन शर्मा के 30 मई 2012 के पत्र में कहा गया है कि माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के सदस्य डॉ. केशरी नंदन मिश्रा के खिलाफ गंभीर शिकायतें मिली हैं। लिहाजा इन शिकायतों/कदाचार की जांच के लिए प्रमुख सचिव चीनी विभाग, संजीव नायर को जांच अधिकारी नामित किया जाता है। संजीव नायर को यह जांच एक माह के अंदर पूरी करके शासन को रिपोर्ट सौंपनी है। हालांकि इस पत्र में इस बात का कोई जिक्र नहीं है कि चयन बोर्ड के सदस्य डॉ. केशरी नंदन मिश्रा के ऊपर कैसे कदाचार के आरोप हैं व किस तरह की शिकायतें हैं। ज्ञातव्य है कि चयन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. आरपी वर्मा के कार्यालय में घुसकर 20 अगस्त को हुई मारपीट के आरोप में डॉ. केशरी नंदन मिश्रा को नामजद किया गया था। घटना के एक माह बाद डॉ. मिश्र को चयन बोर्ड की बैठकों और साक्षात्कार से विरत कर दिया गया। अब शासन ने नए सिरे से जांच बैठा दी है। इस संबंध में डॉ. केशरी नंदन मिश्रा का कहना है कि मैने हमेशा से भ्रष्टाचार का विरोध किया है। मेरे रहते अध्यक्ष और सदस्य जो अपने भाई-बहन और सदस्य का चयन नहीं करा पाए वहीं अब मेरे खिलाफ साजिश कर रहे हैं। मैं इन सबसे डरने वाला नहीं हूं, सरकार चाहे तो मेरे खिलाफ सीबीआइ जांच करा ले


News Source : Jagran (7.6.12)
Read more...

RTE : काबिल शिक्षकों की कमी से सिब्बल चिंतित


RTE : काबिल शिक्षकों की कमी से सिब्बल चिंतित

नई दिल्ली : मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने इस कड़वे सच को स्वीकारा कि देश का शिक्षक समुदाय उतना शिक्षित नहीं जितना होना चाहिए। यह भी माना,केंद्र और राज्य सरकारें इस पेशे में बेहतरीन लोगों को लाने में नाकाम रही हैं

अफसोस की बात है कि जहां हमें बच्चों की पढ़ाई के बारे में बात करनी चाहिए, हम अपने शिक्षकों के ज्ञान के स्तर पर चर्चा कर रहे हैं। बुधवार को केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड (केब) की बैठक में सिब्बल ने कहा, हमें अपनी रणनीति पर फिर से विचार करने की जरूरत है। योग्य व प्रशिक्षित शिक्षकों की कमी पूरा करने के लिए राष्ट्रीय मिशन के ढांचा व तौर-तरीकों को लेकर मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री डी. पुरंदेश्वरी की अगुआई में कमेटी बनी है जो समावेशी व विकलांग बच्चों की शिक्षा पर भी गौर करेगी।

यूपी के विप सदस्य डॉ. ओमप्रकाश शर्मा ने कहा, यूपी में शिक्षा अधिकार कानून लागू होने पर भी सरकार से पूर्ण सहायता प्राप्त स्कूलों में छात्रों से फीस वसूली जा रही है। निजी स्कूलों में मोटी फीस के अलावा परीक्षा शुल्क भी वसूला जा रहा है। शिकायत दर्ज कराने को कोई तंत्र नहीं है

सिब्बल ने यूपी में स्कूली शिक्षा की स्थिति ठीक न होने की बात मानी और कहा, हकीकत जानने के लिए बनने वाली समिति यूपी भी जाएगी। केब सदस्य शबनम हाशमी ने कहा, गुजरात में 2002 के बाद से अल्पसंख्यक छात्रों संग भेदभाव किया जा रहा है। उन्हें दाखिला नहीं मिलता। देश भर में गांवों की अल्पसंख्यक समुदाय की लड़कियों की पढ़ाई पर खास तवज्जो देनी चाहिए। गुजरात के शिक्षा मंत्री रमनलाल वोरा ने हाशमी के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए सबूत मांगे। शबनम ने कहा, वह सबूत सिब्बल को भेज देंगी।


News Source : Jagran.com (7.6.12)
Read more...

KBC 6 Registration 2012 (Questions and Answers )


KBC 6 Registration 2012




So no more to wait ..... its time came to become crorepati.... Registration are going to opens from 28th may 2012... Details are as :-
 Registration lines (both IVRS – phone and SMS - messaging) are open from 21:00:00 hrs on May 28, 2012, when the first question goes on air, till 20:59:59 hrs on June 7, 2012, for all viewers. The  schedule of on-air registration questions during this period will be as below:
Question
Lines Open
Line Close

Date
Time
Date
Time
1
28-May-12
21:00:00
29-May-12
20:59:59
2
29-May-12
21:00:00
30-May-12
20:59:59
3
30-May-12
21:00:00
31-May-12
20:59:59
4
31-May-12
21:00:00
1-Jun-12
20:59:59
5
1-Jun-12
21:00:00
2-Jun-12
20:59:59
6
2-Jun-12
21:00:00
3-Jun-12
20:59:59
7
3-Jun-12
21:00:00
4-Jun-12
20:59:59
8
4-Jun-12
21:00:00
5-Jun-12
20:59:59
9
5-Jun-12
21:00:00
6-Jun-12
20:59:59
10
6-Jun-12
21:00:00
10-Jun-12
20:59:59
Registration lines for Idea subscribers only
11
10-Jun-12
21:00:00
11-Jun-12
20:59:59
12
11-Jun-12
21:00:00
12-Jun-12
20:59:59
13
12-Jun-12
21:00:00
13-Jun-12
20:59:59
14
13-Jun-12
21:00:00
14-Jun-12
20:59:59
15
14-Jun-12
21:00:00
15-Jun-12
20:59:59
16
15-Jun-12
21:00:00
16-Jun-12
20:59:59

You can register by answering the on-air question through an SMS or by calling on the IVR number.The registration details of the numbers to be dialled for IVR and short code for  sending  SMS with the  answer options are listed below:

Operator
SMS Number
IVR Number
Idea
554567
55456
Landline
NA
5052525
Other
52525
NA
*BSNL Rajasthan and Punjab landline subscribers can call 12555

All registration through SMSs need to be in the following format:
“KBC <space>< Answer Option (A/B/C/D)> <space><Age in completed years> <space><Gender>”.
e.g.: If the correct answer to the question aired is “A” according to you, you are 21 years and 10 months old as on 25th May, 2012 and are a male; you are required to send “KBC A 21 M”. During the telecom partner week, the subscribers of the telecom partner are required to send SMSs in  the following format:
“KBC <space>< Answer Option (A/B/C/D)>”
e.g.: If the correct answer to the question aired is “A” according to you, you are required to send  “KBC A” 
*****************
KBC 6 Registration Question of 4 June 2012 is

Question : What right is given to through RTE Act passed by the goverment of India ? 
Option :  A. Education
                B. Internet
                C. Entertainment
                D. Employment

Note:- Line Will be closed for this question at 8:59 PM of 5 june-2012
Answer : Education
*********************
Read more...

Wednesday, June 6, 2012

MPTET : गुरुजी, अनुदेशक, पर्यवेक्षक दे सकेंगे संविदा शाला शिक्षक वर्ग तीन के लिए आवेदन


MPTET : गुरुजी, अनुदेशक, पर्यवेक्षक दे सकेंगे संविदा शाला शिक्षक वर्ग तीन के लिए आवेदन

Samvida Shala Shiksha Varg 3 ( Grade 3rd) recruitment : 
आवेदन 10 जून तक जिला शिक्षा केन्द्र डी ब्लाक पुराना सचिवालय में कार्यालयीन समय में प्रस्तुत किये जा सकेंगे

भोपाल,5 जून, भोपाल जिले की शिक्षा गारंटी शालाओं में कार्यरत गुरूजी और औपचारिक शिक्षा के अनुदेशक,पर्यवेक्षक जिन्होंने व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित द्वितीय गुरूजी पात्रता परीक्षा वर्ष 2009 में अर्हता प्राप्त कर ली है वह संविदा शाला शिक्षक वर्ग तीन के लिये आवेदन कर सकते है.


जिला परियोजना समन्वयक ने बताया कि इक्कीस अप्रेल 1999 के पूर्व औपचारिक शिक्षा केन्द्रों के अनुदेशक,पर्यवेक्षक और 19 जुलाई 2005 के पूर्व शिक्षा गारंटी शाला में गुरूजी के पद पर कार्यरत ऐसे आवेदक जिन्होंने व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित द्वितीय गुरूजी पात्रता परीक्षा वर्ष 2009 में अर्हता प्राप्त कर ली है वह संविदा शाला शिक्षक वर्ग तीन के लिये आवेदन कर सकते है. संविदा शाला शिक्षक वर्ग तीन के नियोजन के लिये निर्धारित प्रारूप में आवेदन 10 जून 2012 तक जिला शिक्षा केन्द्र डी ब्लाक पुराना सचिवालय में कार्यालयीन समय में प्रस्तुत किये जा सकेंगे.


आवेदक को आवेदन के साथ नियुक्ति पत्र,व्यापम द्वारा परीक्षा उत्तीर्ण प्रमाण पत्र,शैक्षणिक योग्यता,जाति प्रमाण पत्र, फोटोग्राफ, मानदेय प्राप्त करने संबंधी बैंक पासबुक की छायाप्रति अथवा वेतन देयक की छायाप्रति जिसमें निरंतरता प्रमाणित हो सकें संलग्न करना अनिवार्य है. इसके अलावा हाईस्कूल,हायरसेकण्डरी बोर्ड परीक्षा की अंकसूची,प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतिलिपि आवेदन के साथ अनिवार्य रूप से प्रस्तुत किया जाना है. निगम/मंडल लघु वेतन एवं वाहन चालक कर्मचारी महासंघ के प्रांताध्यक्ष दिलबहादुर थापा ने बताया है कि कुक्कुट विकास निगम में 14 सूत्रीय मांग पत्र वादा खिलाफ आंदोलन का दूसरा चरण के प्रथम दिन काली पट्टी गेट मिटिंग जोरदार नारेबाजी की गई जिसमें विभिन्न निगम मण्डल कर्मचारी नेता पहुँचे और 14 सूत्रीय मांग पत्र जायज कहते हुये समर्थन दिया.



News Source : Nav Bharat Times (6.6.12)
*************************


पूरे प्रदेश में पात्र गुरुजियों की नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ

द्वितीय गुरुजी पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित अभ्यार्थियों की नियुक्ति की कार्यवाही आज से संबंधित जिलों में जिला-स्तरीय समिति द्वारा प्रारंभ कर दी गयी है।
व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा आयोजित द्वितीय गुरुजी पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यार्थियों के आवेदन-पत्रों की छानबीन जिला-स्तरीय समिति द्वारा 5 से 15 जून, 2012 तक की जायेगी। अंनतिम सूची जिला कार्यालयों के सूचना-पटल पर 16 जून को प्रदर्शित की जायेगी।
अंनतिम सूची के संबंध में आपत्तियाँ 17 से 27 जून तक संबंधित जिला कार्यालयों में प्राप्त की जायेंगी। जिला-स्तरीय समिति द्वारा 28 जून से 7 जुलाई तक प्राप्त आपत्तियों का निराकरण कर 9 जुलाई तक जिला कलेक्टर से अंतिम सूची पर अनुमोदन प्राप्त किया जाएगा। नियुक्ति हेतु अंतिम सूची 10 जुलाई को जारी की जायेगी।
जिला कार्यालयों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सम्पूर्ण कार्यवाही निर्धारित समय-सारिणी में अनिवार्यतः करें।


News Source : mpinfo.org (5.6.12)
Read more...

PSTET : टंकी पर चढ़े अध्यापकों पर हावी हो रही हताशा


PSTET : टंकी पर चढ़े अध्यापकों पर हावी हो रही हताशा

Punjab State Teacher Eligibility Test News :
 रामपुराफूल (बठिंडा)
बचपन में मां-बाप ने कहा था बच्चों लगन से पढ़ाई करोगे तो बड़े होकर भविष्य की चिंता नहीं रहेगी। नसीहत को गांठ बांध कर दिन-रात पढ़ाई की। अच्छे अंक भी लिए, प्रतियोगिता में भी बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन..। इतना कहते-कहते बेरोजगार टीईटी अध्यापकों की आंखें भर जाती हैं और साथ ही चेहरे पर साफ झलक उठती है भविष्य को लेकर इनकी हताशा

सरकारी अनदेखी का दर्द झेल रहे ये बेरोजगार अध्यापक तीन दिनों से चिलचिलाती धूप व अंधेरी रातों में पानी की टंकी पर बैठ सरकार का ध्यान खींचने में लगे हैं। रोजगार की आस में चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी के थपेड़े झेलते हुए बीच सड़क धरने पर बैठी फिरोजपुर की टीईटी पास रेणुका धीमा व पटियाला निवासी हरमनप्रीत कौर से बात करते ही उनकी आंखें छलछला उठीं। फिर भी दिल में जोश उफान पर है। मन में हसरत यही कि घर जाएं तो बेरोजगार का खिताब पीछे छोड़कर।

अपने अन्य साथियों के साथ बीते तीन दिनों से गांव लहरा धूरकोट के नेशनल हाइवे पर धरने पर बैठी दोनों ही लड़कियों ने बीएड तथा टीईटी पास करने के अलावा पोस्ट ग्रेजुएशन तथा नेट भी पास किया हुआ है। दोनों अध्यापिकाओं के अलावा धरने पर बैठे कई ऐसे अन्य अध्यापक-अध्यापिकाएं भी हैं जिन्हें बीएड तथा टीईटी पास करने के अलावा नेट, एमफिल, एमएड आदि डिग्रियां पास कर रखी हैं

टीईटी पास बेरोजगार अध्यापक यूनियन के नेताओं ने कहा कि बीएड तथा अन्य कई प्रकार की उच्च शैक्षणिक योग्यता के बावजूद राज्य सरकार एवं शिक्षा विभाग द्वारा उनकी योग्यता पर विश्वास न करते हुए उनका शिक्षक योग्यता टेस्ट टीईटी लिया गया तथा उन्हें कहा गया कि टेस्ट क्लीयर करने वाल अध्यापकों को जल्द ही भर्ती कर लिया जाएगा किंतु एक साल बीतने पर भी सरकार टालमटोल कर रही है। यूनियन सदस्यों ने कहा कि अब उनके सब्र का प्याला भर चुका है तथा अब उनका संघर्ष करो या मरो के मुहाने पर आ पहुंचा है जोकि नोटिफिकेशन होने तक जारी रहेगा।


News Source : Jagran.com (6.6.12)
Read more...

मोंटेक ने शौचालयों पर खर्च को जायज बताया


मोंटेक ने शौचालयों पर खर्च को जायज बताया
Montek Singh Ahluvalia (Vice President Planing Commission of India ) have no problem on expenditure of Rs 35 Lakh on Toilets

नई दिल्ली। दो शौचालयों की मरम्मत पर 35 लाख रुपये के खर्च को योजना आयोग ने जायज ठहराया है। बुधवार को आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने कहा कि यह नियमित मरम्मत व रखरखाव का हिस्सा था। उनके मुताबिक, इस खर्च को फिजूलखर्ची बताना दुर्भाग्यपूर्ण है।

आयोग ने कहा कि मरम्मत पर खर्च किए गए 30 लाख रुपये की जानकारी पूरी तरह सही है, लेकिन यह खर्च केवल दो शौचालयों पर करने की बात को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। अहलूवालिया ने कहा कि यह खर्च दो शौचालयों पर नहीं, बल्कि 50 वर्ष पुरानी योजना भवन की इमारत के दो शौचालय ब्लॉक के आधुनिकीकरण व मरम्मत पर किया गया है। उन्होंने कहा कि इन ब्लॉकों में पाइप मरम्मत के साथ ही बिजली का काम भी कराया गया है। एक्सेस सिस्टम पर मोंटेक ने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से पहले इसे महिला शौचालय के लिए सोचा गया था, लेकिन बाद में इस योजना को बंद कर दिया गया

आरटीआइ के जवाब में आयोग ने बताया था कि योजना भवन के दो शौचालयों के डोर एक्सेस कंट्रोल सिस्टम पर पांच लाख रुपये से ज्यादा खर्च किए गए हैं।

आयोग ने कहा कि नियमित मरम्मत व रखरखाव को गैरजरूरी खर्च बताना दुखद है। इससे पहले कई बार शौचालयों में चोरी और तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आई थीं। इसके लिए पहले भी एक एक्सेस कंट्रोल सिस्टम को आजमाया गया था, लेकिन वह व्यवहारिक नहीं था। लिहाजा, इस बार स्मार्ट कार्ड वाला सिस्टम लगवाया गया। आयोग ने दलील दी है कि ये शौचालय सार्वजनिक हैं, न कि सिर्फ योजना भवन के अधिकारियों और सदस्यों के लिए।

कांग्रेस के प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि सरकारी धन आखिरकार जनता का ही पैसा है। लिहाजा, इसे खर्च करते समय एहतियात बरती जानी चाहिए। शौचालयों पर हुए खर्च के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। इस बारे में आयोग ही जवाब दे सकता है।


भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि योजना आयोग ने कहा था कि रोज 32 रुपये से ज्यादा कमाने वाला गरीब नहीं है। इसी आयोग ने दो शौचालयों की मरम्मत पर 35 लाख रुपये खर्च कर डाले। सरकार की खर्च कटौती और मितव्ययिता की घोषणाओं का क्या हुआ?


News Source : Jagran.com (6.6.12)
Read more...

यूपी बोर्ड टापर को नहीं मिल पाएगा दिल्ली के टाप कालेज में प्रवेश


और यूपी बोर्ड टापर को नहीं मिल पाएगा दिल्ली के टाप कालेज में प्रवेश ॽ
(Article by Mr. Abhishek Kant Mishra , Email - abhishekkantpandey@gmail.com )


उत्तर प्रदेश माध्यमिक बोर्ड का रिजल्ट आ गया है। अब स्नातक में प्रवेश के लिए छात्रों को विविश्विद्यालय के कट आफ मेरिट में अपना स्थान बनाना होगा। अगर बात करे तो दिल्ली विश्वविद्यालय ओर इसे संबधित मान्यता प्राप्त कालेज में प्रवेश के लिए यूपी बोर्ड का टापर अन्य बोर्ड सीबीसई व आइसीएससी बोर्ड के टापर से पिछड़ जाएगा। 

यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि हर बोर्ड के टापर की सूची पर नजर डाले तो यहां यूपी बोर्ड के टापर का प्रतिशत 96 प्रतिशत के लगभग है जबकि अन्य बोर्ड के टापर 99 प्रतिशत अंक पाकर सबसे आगे हैं। 
जाहीर है कि दिल्ली के कालेजों में स्नातक में प्रवेश का आधार केवल इंटरमीडिएट के प्रतिशत को देखकर काट आफ बनाया जाएगा तो ऐसे में यूपी बोर्ड का छात्र जो औसत पच्चासी प्रतिशत अंक पाने वाला लाख मेंहनत के बाद सीबीएसई के नब्बे प्रतिशत वालों के आगे उनका एडमिशन नहीं हो पाएगा चाहे वह जितने भी योग्य हो।

यूपी बोर्ड लाख स्टेप मार्किंग का दावा कर ले लेकिन यहां से टाप करने वाला छा़त्र भी एकेडमिक मेरिट से प्रवेश व चयन में सीबीएसी आईसीएसइ बोर्ड के नब्बे प्रतिशत अंक पाए से पीछे रह जाएगा। वहीं सीबीएसई बोर्ड व आईसीएसई बोर्ड के टापर के मुकाबले यूपी बोर्ड के टापर के दस प्रतिशत अंक कम है तो आप सोचिए कैसे दिल्ली के टाप कालेज में स्नताक में यूपी बोर्ड से इंटर पास कैसे प्रवेश प्राप्त कर पाएगा।

ध्यान दे कि 90 से 95 प्रतिशत अंक पाने वाले सीबीएसई व आर्इसीएसई बोर्ड में तादाद हजारों में है ऐसे  मे यूपी बोर्ड के टापर को मनचाहा अच्छा कालेज दिल्ली में नहीं मिल पाएगा। अब आपही बताइए कि यूपी बोर्ड में 87 प्रतिशत अंक पाने वाला यूपी बोर्ड छात्र एकेडमिक से चयन में हमेशा सीबीएसई व आर्इसीएसई बोर्ड के 90 प्रतिशत औसत नंबर पाने वाले छात्र से पिछड़ जाएगा चाहे यूपी बोर्ड के ये छात्र कंपटीशन परीक्षा में आईएस व पीसीएस परीक्षा में प्रदर्शन कर अधिकारी बन जाएगा लेकिन यूपी में प्राइमरी शिक्षक नहीं बन पाएगा

एकेडमिक के प्रतिशत को देखकर दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक मे प्रवेश देना सही नहीं है क्यों कि हर बोर्ड के अंक देने का आधार अलग–अलग है। यहां तो स्नातक में प्रवेश के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश होना  चाहिए । यही बात प्राइमरी टीचर के भर्ती में लागू होती है कि एकेडमिक से चयन का राग आलापने वाले विचारवानों को सोचना चाहिए कि जब हम एक समान परीक्षा प्रणाली नहीं अपना रहें हैं तो ऐस में एकेडमिक का नंबर देख टीचर बनाना सही नहीं है। इससे जाहिर होता है कि यूपी बोर्ड से उतीर्ण लोगों को यूपी में ही टीचर से नौकरी देने से बाहर रखने की नीति बनाई जा रही है। जिसका पुरजोर विराध किया जा रहा है। टीईटी मेरिट से चयन करना न्यायसंगत व संवैधानिक है। सरकार जल्द टीईटी मेरिट से शिक्षकों की भर्ती कर युवा हितैषी होने का प्रमाण दें

Published in - prakharchetna.blogspot.in
Read more...

HTET : पात्र अध्यापक जाएंगे हाईकोर्ट

HTET : पात्र अध्यापक जाएंगे हाईकोर्ट

Haryana Teacher Eligibility Test News :
चंडीगढ़। हरियाणा पात्र अध्यापक संघ ने चार वर्ष के शिक्षण अनुभव वाले शिक्षकों को पात्रता परीक्षा में छूट देने के सरकार के निर्णय को हाईकोर्ट में चुनौती देने का फैसला लिया है।





















पात्र अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने वादाखिलाफी की है। पात्र अध्यापकों को भरोसा दिया गया था कि उनको वरीयता देकर या कोटा निर्धारित करके उनके साथ न्याय किया जाएगा। सरकार के आश्वासन पर ही पात्र अध्यापकों ने आमरण अनशन समाप्त किया था। लेकिन सरकार ने पात्र अध्यापकों के साथ विश्वासघात किया है। संघ अब पात्रता से छूट देने के निर्णय को हाईकोर्ट में चुनौती देगा। संघ के प्रवक्ता जसबीर गुर्जर ने कहा कि 10 जून से पूरे प्रदेश में जिलावार बैठकें कर सरकार के खिलाफ पात्र अध्यापकों को लामबंद किया जाएगा


Read more...