UP CPMT Counselling : सीपीएमटी काउंसिलिंग चार केंद्रों पर होगी
UP CPMT Result will be declared upto 15th June 2012, And admission process will be completed by 15th July 2012लखनऊ : कंबाइंड प्री मेडिकल टेस्ट (सीपीएमटी) पास करने वाले अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग इस बार राजधानी समेत चार केंद्रों पर होगी। एसजीपीजीआइ, लखनऊ के अतिरिक्त इलाहाबाद, कानपुर और मेरठ में भी काउंसिलिंग केंद्र बनाया जाएगा। महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. सौदान सिंह ने बताया कि परीक्षा परिणाम घोषित होने के एक सप्ताह के बाद ही काउंसिलिंग शुरू हो जाएगी। उधर चिविवि प्रशासन के मुताबिक 15 जून तक सीपीएमटी का परिणाम घोषित होना है। महानिदेशक ने बताया कि यदि मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) ने कन्नौज मेडिकल कॉलेज को मान्यता दे दी तो एमबीबीएस में सौ सीटें और बढ़ जाएंगी। एमसीआइ की टीम कॉलेज का दौरा कर भी चुकी है। फिलहाल प्रदेश में एमबीबीएस की 1140 सीटें हैं। उम्मीद है कि ये 1240 हो सकती हैं। उनके मुताबिक इस बार दाखिले की प्रक्रिया 15 जुलाई तक पूरी की जानी है, लिहाजा काउंसिलिंग प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करने की कोशिश की जा रही है। पिछली बार की तरह इस बार भी काउंसिलिंग से एक दिन पहले अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन हो जाएगा।
News Source : Jagran.com (7.6.12)