/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Wednesday, June 6, 2012

PSTET : टंकी पर चढ़े अध्यापकों पर हावी हो रही हताशा


PSTET : टंकी पर चढ़े अध्यापकों पर हावी हो रही हताशा

Punjab State Teacher Eligibility Test News :
 रामपुराफूल (बठिंडा)
बचपन में मां-बाप ने कहा था बच्चों लगन से पढ़ाई करोगे तो बड़े होकर भविष्य की चिंता नहीं रहेगी। नसीहत को गांठ बांध कर दिन-रात पढ़ाई की। अच्छे अंक भी लिए, प्रतियोगिता में भी बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन..। इतना कहते-कहते बेरोजगार टीईटी अध्यापकों की आंखें भर जाती हैं और साथ ही चेहरे पर साफ झलक उठती है भविष्य को लेकर इनकी हताशा

सरकारी अनदेखी का दर्द झेल रहे ये बेरोजगार अध्यापक तीन दिनों से चिलचिलाती धूप व अंधेरी रातों में पानी की टंकी पर बैठ सरकार का ध्यान खींचने में लगे हैं। रोजगार की आस में चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी के थपेड़े झेलते हुए बीच सड़क धरने पर बैठी फिरोजपुर की टीईटी पास रेणुका धीमा व पटियाला निवासी हरमनप्रीत कौर से बात करते ही उनकी आंखें छलछला उठीं। फिर भी दिल में जोश उफान पर है। मन में हसरत यही कि घर जाएं तो बेरोजगार का खिताब पीछे छोड़कर।

अपने अन्य साथियों के साथ बीते तीन दिनों से गांव लहरा धूरकोट के नेशनल हाइवे पर धरने पर बैठी दोनों ही लड़कियों ने बीएड तथा टीईटी पास करने के अलावा पोस्ट ग्रेजुएशन तथा नेट भी पास किया हुआ है। दोनों अध्यापिकाओं के अलावा धरने पर बैठे कई ऐसे अन्य अध्यापक-अध्यापिकाएं भी हैं जिन्हें बीएड तथा टीईटी पास करने के अलावा नेट, एमफिल, एमएड आदि डिग्रियां पास कर रखी हैं

टीईटी पास बेरोजगार अध्यापक यूनियन के नेताओं ने कहा कि बीएड तथा अन्य कई प्रकार की उच्च शैक्षणिक योग्यता के बावजूद राज्य सरकार एवं शिक्षा विभाग द्वारा उनकी योग्यता पर विश्वास न करते हुए उनका शिक्षक योग्यता टेस्ट टीईटी लिया गया तथा उन्हें कहा गया कि टेस्ट क्लीयर करने वाल अध्यापकों को जल्द ही भर्ती कर लिया जाएगा किंतु एक साल बीतने पर भी सरकार टालमटोल कर रही है। यूनियन सदस्यों ने कहा कि अब उनके सब्र का प्याला भर चुका है तथा अब उनका संघर्ष करो या मरो के मुहाने पर आ पहुंचा है जोकि नोटिफिकेशन होने तक जारी रहेगा।


News Source : Jagran.com (6.6.12)