72825 Teacher Recruitment : सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश के विरुद्द किसी की याचिका
UPTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News
UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/
UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup
72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
कोई नयी याचिका इतनी जल्दी कैसे स्वीकार होगी और सुप्रीम कोर्ट का इस पर क्या रुख है , यह सब इतनी जल्दी कैसे सम्भव है
Supreme Court Ke Intrim Order Ko Challenge Itnaa Assan nahin Hai, Aur Lagta Hai Iske Paalan Ke Saath Sunvai Chaltee Rahegee.
Ant Mein Jo Bhee Paksha Jit Ta Hai , Uske Anusaa Bhrtee ka Antim Swaroop Rahegaa.
Lekin Suprem Court Ke Antrim Aadesh Ka Paalan Iske Saath Hee Ek jaruree Prakriyaa Hai
*********
टीचरों की नियुक्ति पर संघर्ष जारी
औैरैया।
प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 72825 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति के
मामले में जारी सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश से असंतुष्ट टीईटी
अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में टीईटी अभ्यर्थियों ने नए विज्ञापन पर
भर्ती प्रक्रिया करने के साथ ही प्राथमिक विद्यालयों में टीचरों के रिक्त
2.70 लाख पदों पर टीईटी मेरिट व शैक्षिक मेरिट के आधार पर एक साथ नियुक्ति
प्रक्रिया शुरू करने की याचिका दायर की है। इन याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट
ने स्वीकारते हुए नोटिस जारी करने के आदेश भी दे दिया है।
गत
25 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने 72825 टीचरों की 2011 के विज्ञापन को मान्य
करते हुए टीईटी मेरिट के आधार पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का अंतरिम
आदेश जारी किया था। सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश से आहत उत्तर प्रदेश
शैक्षणिक मेरिट उत्थान समिति के अध्यक्ष अंशुल मिश्रा, ने सुप्रीम कोर्ट
में नए विज्ञापन के आधार पर नए सिरे से भर्ती किए जाने की याचिका दायर की
है। वहीं फैसले के विरुद्ध विवेक तिवारी व अंशुल मिश्रा ने 63 लोगों को
पार्टी बनाते हुए भी नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया जारी करने की एसएलपी दाखिल
की है। दो याचिकाएं दायर करने में याचियों का मुख्य उद्देश्य सुनवाई के
दौरान दो सीनियर अधिवक्ता कोर्ट में खड़ा करना है। वहीं टैट मेरिट आधार पर
नियुक्ति करने के अंतरिम आदेश के विरुद्ध तीसरी याचिका हरिजन महिला विकलांग
समिति ने आरटी एक्ट के तहत दायर कर दी है। वहीं सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम
आदेश से टीचर भर्ती प्रक्रिया से बाहर हुए बीएड 2012 के अभ्यर्थियों ने
अंतरिम आदेश के विरुद्ध स्थगन याचिका दायर करने का मन बना लिया है। इन
अभ्यर्थियों ने बीएड 2012 उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चे का गठन करते हुए अगले
सप्ताह में रिट दाखिल करने का निर्णय लिया है। इसमें बृजेंद्र कश्यप, अमित
कुमार, भानू सिंह, आशीष कुमार ने बताया कि रिट पीटिशन में वह 2011 के
विज्ञापन के आधार पर जारी अंतरिम आदेश से बाहर हुए आवेदकों का मुद्दा
उठाएंगे।
टीईटी मेरिट व शैक्षिक मेरिट के आधार पर एक साथ नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की याचिका
News Source / Sabhaar : Amar Ujala (06.04.2014)