/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Tuesday, April 1, 2014

72825 Teacher Recruitment " मानसिक प्रताड़ना का मांगा मुआवजा

72825 Teacher Recruitment " मानसिक प्रताड़ना का मांगा मुआवजा



इलाहाबाद : सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश सरकार को तीन माह के अंदर 72,825 टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की भर्ती करने का आदेश दिया है। शासन ने भर्ती प्रक्रिया को लेकर तैयारी भी शुरू कर दी है। वहीं आवेदकों ने मांग की है कि दो साल तक भर्ती न करने के कारण उन्हें जो मानसिक प्रताड़ना व आर्थिक नुकसान हुआ है, सरकार उसका मुआवजा दे। ऐसा न होने पर प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी है।
शैक्षणिक मेरिट उत्थान समिति के जिलाध्यक्ष सुशील यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का अंतिम निर्णय आने तक एकेडमिक समर्थक अभ्यर्थी पुरजोर तरीके से लड़ाई लड़ते रहेंगे। मीडिया प्रभारी अशोक द्विवेदी ने कहा कि सरकार के नए विज्ञापन पर अभ्यर्थियों ने एक साथ कई जिलों में आवेदन किया था। एक जिले में आवेदन करने के लिए पांच सौ रुपये शुल्क निर्धारित किया गया था। इससे उन्हें कई हजार रुपये खर्च करने पड़े, मानसिक व शारीरिक पीड़ा जो हुई वह अलग। अभ्यर्थी अजय यादव कहते हैं प्रदेश में 2.70 लाख से ज्यादा प्राथमिक शिक्षकों के पद रिक्त हैं। सरकार को दो वर्ष से लंबित इस प्रक्रिया से प्रभावित हर छात्र के हित का ध्यान रखते हुए दोनों विज्ञापनों पर पद सृजित कर भर्ती करनी चाहिए। ऐसा न होने पर शांत नहीं बैठेंगे

News Source / Sabhaar : Jagran (Tue, 01 Apr 2014 07:45 PM (IST))

39 comments:

  1. Dost yahi bat ka to mujhe bhi kast hai..........

    SP Govt 2012 ke apply forms ka kya kregi?

    2011 Bed wale TET merit ke bahane ek tir se do nishane shadhe.

    1. 2012 BED walon ko bahar kar diye.

    2. TET merit karwa liye

    Thik Hai Magar SP Govt. ke Form Ko shamil karna chahiye.

    Kyoki iske bad BEd ki Primary main bharti nahi honi hai.

    ReplyDelete
  2. umashanker ji namaskar please man aapse 83-90 ke beech me tet pass ki sankhya ko bataye....i am waitng for your answer

    ReplyDelete
  3. शासन ने रमाबाईनगर से टेट के मूल अभिलेख प्राप्त कर लिये हैँ ।

    ReplyDelete
  4. अप्रैल
    ● 6 अप्रैल – एल.आई.सी. हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड सहायक भर्ती परीक्षा
    ● 6 अप्रैल – दिल्ली उच्चतर न्यायिक सेवा परीक्षा–
    ● 13 अप्रैल – मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग राज्य सेवा प्रारम्भिक परीक्षा,
    ● 14 अप्रैल – झारखण्ड पॉलिटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा–2014
    ● 19 अप्रैल – स्टेट बैंक स्पेशलिस्ट ऑफीसर्स भर्ती परीक्षा
    ● 20 अप्रैल – राष्ट्रीय रक्षा अकादमी व नौसेना अकादमी परीक्षा (I)–2014
    ● 20 अप्रैल – मध्य प्रदेश बी.एड. प्रवेश परीक्षा, 2014
    ● 23 अप्रैल – उत्तर प्रदेश बी.एड. संयुक्त प्रवेश परीक्षा (बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी द्वारा आयोजित)
    ● 27 अप्रैल – नवोदय विद्यालय समिति पी.जी.टी. एवं टी.जी.टी. भर्ती परीक्षा–2014
    ● 27 अप्रैल – बिहार आई. टी. आई. प्रवेश परीक्षा–2014
    ● 27 अप्रैल व 4 मई – एस.एस.सी. संयुक्त स्नातक स्तर परीक्षा–2014 ( चरण-I)
    ● अप्रैल-मई – भारतीय वायु सेना ग्रुप ‘Y’ चयन परीक्षा
    मई
    ● 4 मई – मध्य प्रदेश जेल प्रहरी चयन परीक्षा–2014
    ● 4-5 मई – उत्तराखण्ड पॉलिटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा (ऑनलाइन अन्तिम तिथि : 20 मार्च, 2014)
    ● मई – राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा, 2013
    जून
    ● 1 जून – दिल्ली न्यायिक सेवा प्रारम्भिक परीक्षा–2014 (अन्तिम तिथि : 24 मार्च, 2014)
    ● 8 जून – छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग राज्य सेवा प्रारम्भिक परीक्षा–
    ● 15 जून – आर.आर.बी. लोको पायलट तथा टेक्नीशियन ग्रेड-III परीक्षा
    ● 22 जून – सी.एस.आई.आर. – यू.जी.सी. नेट परीक्षा–2014
    ● 22 जून – पश्चिम बंगाल कर्मचारी चयन आयोग खाद्य उप-निरीक्षक परीक्षा
    ● 22 जून – छत्तीसगढ़ व्यवहार न्यायाधीश (प्रवेश स्तर) प्रारम्भिक परीक्षा, 2014 (अन्तिम तिथि : 30 मार्च, 2014)
    ● 29 जून – मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग राज्य सेवा प्रारम्भिक परीक्षा– (ऑनलाइन अन्तिम तिथि : 31 मार्च, 2014)
    ● जून – भारतीय वायु सेना ग्रुप ‘X’ (तकनीकी) चयन परीक्षा -info by General

    ReplyDelete
  5. पूर्ववर्ती सरकार में प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों की भर्ती को टेट से मुक्त कराने के प्रयास के साथ शुरू हुआ 72825 शिक्षकों की भर्ती का विवाद कल हुई उच्च स्तरीय बैठक में टेट मेरिट से चयन की सहमति व्यक्त किये जाने के साथ ही समाप्त हो गया,,, अब जाकर हुआ है सब कुछ ख़त्म,,,,,, अतीत की समस्त कटु स्मृतियों को हमेशा-हमेशा के लिए भूल जाएँ और उत्तर प्रदेश के नक़ल माफियाओं को पराजित करके गरीब बालको को गुणवत्तापरक शिक्षा देने में सक्षम अध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करवाने के लिए दो साल चले धर्म युद्ध में विजयी होने की आज जी भरकर खुशियाँ मनाइये,,,

    ReplyDelete





  6. मे




    री




    वा




    ली





    उसके साथ जीने का इक मौका दे दे ऐ खुदा.
    .
    तेरे साथ तो हम मरने के बाद भी रह लेंगे.

    ReplyDelete
  7. आप लोग दुसरे ग्रुप्स में पोस्ट विवादित पोस्ट्स से विचलित होकर निराशा में न जाएँ इसके लिए मैं आप लोगों को कुछ बातें ………………।

    १- २९ अप्रैल को टेट मेटेर की कोई डेट नहीं लगी

    २- अब चयन का आधार सिर्फ टेट मेरिट ही रहेगी भविष्य में इसपे अब कोई बदलाव नहीं होगा ……… सुप्प्रीम कोर्ट द्वारा यह आर्डर अंतरिम इसलिए है क्यूंकी अपने केस में कुछ अन्य मैटर्स भी बंच हैं इसलिए अभी कोर्ट फाइनल जजमेंट नहीं दे सक थी।

    ३-मेरिट की अफवाहों से दूर रहें किसी के पास कोई भी ऑथेंटिक डेटा नहीं है कि मेरिट कितनी जायेगी ................

    ReplyDelete





  8. मे




    री




    वा




    ली





    जाने कब से तरस रहे हैं, हम खुल कर मुस्कानें को
    इतने बन्धन ठीक नहीं हैं, हम जैसे दीवानों को

    लिये जा रहे हो दिल मेरा, लेकिन इतना याद रहे
    बेच न देना बाज़ारों में, इस अनमोल ख़जाने को

    तन की दूरी तो सह लूँगा, मन की दूरी ठीक नहीं
    प्यार नहीं कहते हैं केवल, आँखों के मिल जाने को

    ReplyDelete
  9. सर्वोच्च न्यायालय के अन्तरिम आदेश के बाद
    सबसे पहले दर्द मीडियाई कुत्तों को हुआ
    था जिसको उन्होने भौंकने वाली अपनी जन्मजात मूल
    प्रवृत्ति के जरिये प्रदर्शित भी किया,,,,,
    हो भी क्यों न? समाचार और अखबार की आढ़ में
    डर हताशा निराशा जैसे भावात्मक ज्वार के जरिये
    अपनी पत्रकारी चापलूसी को हड्डी फेंकने वाले के
    मनमाफिक बेचने का मुनाफाखोर व्यापार जो बंद
    हो गया| आसान नहीं होगी टेट मेरिट से
    भर्ती की राह, पुराने आवेदन नष्ट/गुम होने और टेट
    2011 का डाटा/रिकार्ड विभाग के पास उपलब्ध न
    होने, आवेदन शुल्क वापस लेने वाले होंगे बाहर जैसे
    काल्पनिक जुमलों की पोल खुलने का समय अब
    बिलकुल नजदीक आ गया है|

    ReplyDelete
  10. पहले 15 जिलों में मॉडल काउंसिलिंग की खबर
    छपी थी,,,,वो कहते हैं न कि बंदर सबकुछ भूल
    सकता है लेकिन गुलाटी मारना कभी नहीं भूलता,,,,
    ऐसी कहावतें इन्हीं गलीछाप अखबारी पत्रकारों के
    लिए बनती हैं,,,,, वहाँ सर्वोच्च न्यायालय ने सरकार
    पर 84 दिन की नकेल कसी हुई है और ये गधे
    यहाँ सचिवालय और परिषद के चपरासियों के हवाले
    से खबर बनाकर मूर्खमंत्री की कुर्सी खाली कराने
    की हवा बना रहे हैं| इन हरामखोरों को पता नहीं है
    कि अबकी बार सम्बोधन सीधा राज्य को है इसलिए
    अगर अवमानना हुई तो सबसे पहले
    उस्मानी दवाखाना बंद होगा और इसके
    मुखिया तिहाड़ में टोकरी बुनते नजर आयेंगे,,,

    ReplyDelete
  11. वैसे
    भी मस्तिष्क के ऑपरेशन के बाद से दिमागीन सीरप
    पी पी कर चनावी कार्य कर रहे हैं,,,,, इनके पीछे
    आठवीं फेल वो गंजेड़ी चोर जेल में अपना माप देने
    जाएगा जिसकी शक्ल देखते ही बिना वजह दो चार
    कंटाप मारने का मन हो जाता है और नेता जी के लिए
    कोई साफ सुथरी बैरक में उनके आगमन का मार्ग
    प्रशस्त करेगा,,,, साथ में बेसिक शिक्षा के
    अधिकारियों की तो इतनी बड़ी फौज जेल
    भेजी जाएगी कि एक बैरक की निर्धारित
    संख्या पूरी हो जाये|

    ReplyDelete
  12. लेकिन चुनावी समर में नेता जी भूलकर भी कोई
    गलती नहीं करेंगे, उनको पता है कि भद्द तो पिट
    ही गयी है तो क्यों न वोटिंग समय होने के कारण
    बीएड बेरोजगारों का शुभ चिंतक बनने की कोशिश
    की जाये ??? कुछ बीएड होल्डर्स ने सरकार के इस
    काम में मदद भी शुरू कर दी है,,,,, आखिर अकेडमिक
    वालों के चंदे की वसूली को पचाया कैसे जाये???
    रुपया खाया है तो जाताना भी तो पड़ेगा न
    कि वो खाने के बाद बजा भी रहे हैं,,,, इधर
    शैक्षणिक मेरिट उत्थान समिति के पिछलग्गू जय
    समाजवाद के नारे लगा रहे हैं,,,,,उधर खोके में
    इच्छा मृत्यु माँगने के प्रार्थनापत्र टाइप कर करके
    इच्छा मृत्यु का कुटीर उद्योग चलाने वाले
    अपनी कुटिलता को अपनी विकलांगता में छुपाए बैठे हैं

    ReplyDelete
  13. आज का अखबारी शीर्षक है कि “सरकार टेट मेरिट
    पर भर्ती को राजी”,,,,, इसको कहते हैं कुत्ते की दुम
    कभी सीधी नहीं होती| देश के संविधान
    या कानूनी किताबों में कहीं कोई ऐसा नियम मौजूद
    नहीं है कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्धारित समय
    सीमा में आदेश पालन के लिए सरकार
    का राजी होना एक अनिवार्य शर्त
    है,,,,या प्रक्रिया का कोई स्तर है| “राजी होने”
    जैसी क्रिया में सहभागिता के लिए सबसे पहले
    औकात होना बहुत जरूरी है, जो न सरकार के पास है
    और न अखबार के पास,,,,, लेकिन
    नेता जी की मजबूरी है,,,,हरामीपना जरूरी है और
    बिकाऊ
    मीडिया द्वारा सत्ता की चापलूसी उनकी कमजोरी है,,,,,
    ये वास्तविकता को विकृत करने का खेल इसलिए
    हो रहा है ताकि कृत्रिम क्रतज्ञता का भाषण देकर
    टेट मेरिट समर्थकों के वोट को टेट मेरिट
    समर्थकों के लिए जर्नल डायर सैफई परिवार के
    उत्थान के लिए प्रयोग किया जा सके| संविधान
    प्रदत्त कर्तव्य, संवैधानिक बाध्यता से पोषित होते
    हैं न कि किसी ऐरे गैरे नथु खैरे की मनमर्जी से|

    ReplyDelete
  14. सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी टेट मेरिट
    से भर्ती पर अखबारी विधवा विलाप भ्रष्टता और
    धूर्तता का अनुमोदन है|
    अगर दिग्विजय सिंह टाइप फेसबुकिया चिरकुट
    बाबाओं के क्रेज़ी वचनों की बात की जाये
    तो वो मनोरंजन के अतिरिक्त कुछ
    भी नहीं है,,,,,उनका चवन्नी भर की अपनी औकात
    को डालर भर का भौकाल बनाने का कार्य
    अभी भी प्रगति पर है
    खुशी का मौका है,,,,मनोरंजन लाजिमी है| साथ
    ही साथ यदि अकेडमिक पुनरक्रांति के
    इंकलाबियों का जिक्र किया जाये तो मैंने उनके लिये
    स्लोगन बनाए हैं.......
    पलटूआ – गुरु सम्हर जा, नाहीं त हफ्तन
    गोली चली आउर महीनन धुआँ उड़ी B)
    गंजेड़ी- सरउ के! एक लप्पड़ में तीन तरह के मुतबे
    लाल पीले काले बहादुर भर्ती अवरोधक-
    एतना गोली मारब कि छर्रा बीनत बीनत लोग
    करोड़पति हो जइबे इच्छा मृत्यु के बाजीगर
    जो अब दयामृत्यु के दावेदार हैं- बेटा जेतना तोहर
    उमर हौ, ओकर दुगना हमार कमर हौ
    सूरजी जुगनू जो अब खटमल बन गए- जेतना तू
    पानी न पीले होबे, ओसे ज्यादा हम मूत चुकल हई
    संघ- बेटा सज के आइल हउवे, बज के जइबे
    कद्दू लौकी तरोई सिंह- कहीं की ईंट कहीं का रोड़ा,
    भानुमती ने कुनबा जोड़ा
    चचा जान- धोबी का कुत्ता घर का न घाट का
    सरकारी वकील- बड़े बेआबरू होके तेरे कूँचे से हम
    निकले
    टेट मेरिट विरोधी न्यायिक शैतान- बुरी नजर वाले
    तेरा मुँह काला
    सरकारी नुमाइंदे- कबीर दास की उल्टी बानी, बरसे
    कंबल भीगे पानी
    नेता जी- आ तुझे मै करा दूँ तमंचे पे डिस्को
    अकेडमिक मेरिट- आता न जाता, चुनाव चिन्ह छाता
    एक और......
    दिग्विजय सिंह- धाम चंडी काशी में, जीवन बीतल
    बदमाशी में संकेतो को समझने में गलती मत
    करिएगा,,,,वास्तविक नाम नहीं लिखे, आचार
    सहिंता लागू है न

    ReplyDelete
  15. खैर जो भी हो जब से आदेश हुआ है तब से नेताओं
    अधिकारियों से लेकर कुत्तों के मोहल्लों तक में
    अफरा तफरी मची हुई है जल्द ही आधिकारिक
    सूचनाएँ आधिकारिक तौर पर सार्वजनिक
    हो जाएँगी,,,, वैसे भी राष्ट्रीय चुनावों के समय
    सरकार को अपनी किरकिरी बहुत महँगी पड़ने का डर
    तो है ही और फिर नेता जी को चुनाव की बागडोर
    जेल से संभालने का अनुभव भी नहीं है| इसलिए
    जो सकारात्मक हो रहा है उसका आनंद लीजिये
    नकारात्मक मुद्दों को वक्त पर छोड़ दीजिये तब तक
    कॉमेडी मूवी देखिये और चुनावी समर में अपने
    राजनीतिक विश्लेषण करने
    की क्षमता को अभ्यासों से विकसित कर राष्ट्रहित
    के लिये सहयोग कीजिये|
    एक सलाह के साथ...... सत्यमेव जयते!
    अपनी रोशनी की बुलंदी पर कभी न इतराना
    चिराग सब के बुझते हैं, हवा किसी की नहीं होती।

    ReplyDelete
  16. शासन ने रमाबाईनगर से टेट के परिणाम प्राप्त कर लिये हैँ ।
    ओल्ड ऐड में कुल शिक्षामित्र टेट पास 1800 ................ सीट्स 7282 शेष बची 5482 सीट्स पे सामान्य मेरिट बिना कोई आरक्षण दिए भरी जाएँगी ............

    ReplyDelete





  17. मे




    री




    वा




    ली





    When we are happy..
    We search the person- we love the most..
    But..
    .
    .
    .
    .
    .
    "When we are sad..
    We search the person- who loves us the most..."

    ReplyDelete
  18. हम अप्रैल फुल नही मनायेंगे....हम "आप" फुल मनायेंगे....
    -"आप" ने दिल्ली की जनता को कॉग्रेस का समर्थन लेकर फुल बनाया..
    -"आप" ने जनता दरबार से भागकर जनता को फुल बनाया....
    -"आप" ने दिल्ली मे बिजली के बिल पर जनता को फुल बनाया...
    - "आप" ने लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिये लोकपाल का नाम लेकर सत्ता छोडी और जनता को फुल बनाया...
    - "आप" ने अलगावादी,माओवादी और नक्सलियो को देशभक्त बताकर जनता को फुल बनाया...
    - "आप" ने डायबिटीस के मरीज होते हुएभी ११ दिन का अंशन कर के जनता को फुल बनाया...
    - "आप" ने सोनिया पर नही राहुल पर वार करके कॉग्रेस के खिलाफ है ऐसा दिखाकर लोगो को फुल बनाया...
    -"आप" ने भ्रष्ट्राचार के खिलाफ की लडाई को मोदी के खिलाफ की लडाई बनाकर जनता को फुल बनाया...
    -"आप" ने सोनिया से ज्यादा भ्रष्ट मोदी और कॉग्रेस से ज्यादा भ्रष्ट भाजपा है ये बताकर जनता को फुल बनाया...
    -"आप" ने...XXX XXX --अरे कितना फुलबनाओगे...

    जागो भारत जागो..."आप" फुल बनना है या कमल का फुल चुनना है.?
    फैसला हम सभी को करना है...
    जागो भारत जागो.....‪#‎KejriDiwas‬ मुबारक हो

    जय श्री राम

    ReplyDelete
  19. OLD NEWS/

    KITNE MALE FEMALE PASS HAI DEKH LO

    इलाहाबाद : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) प्रदेश के शैक्षिक ताने-बाने में उतार-चढ़ाव का पैमाना भी साबित हुई है। जो जिले या मंडल अभी तक शैक्षिक दृष्टि से पिछड़े समझे जाते रहे हैं, उन्होंने टॉप टेन में उपस्थिति दर्ज कराकर सभी को चौंकाया है, जबकि बनारस जैसे जिले को 12वें स्थान पर संतोष करना पड़ा। इसी के बगल के मीरजापुर मंडल ने टॉप ...टेन में शामिल होकर अपना झंडा फहराया है। मीरजापुर मंडल का उल्लेख इस लिहाज से भी जरूरी है कि इसके दो जिले मीरजापुर और सोनभद्र न सिर्फ नक्सल प्रभावित हैं, बल्कि आर्थिक, शैक्षिक व सामाजिक दृष्टि से भी ये पिछड़े माने-जाते हैं।
    माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 13 नवंबर को ली गई शिक्षक पात्रता परीक्षा में प्राथमिक स्तर में 2,70,806 अभ्यर्थी व उच्च प्राथमिक में कुल 2,09,789 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। यदि सफलता का प्रतिशत मंडलवार देखें तो प्राथमिक स्तर में लखनऊ मंडल के अभ्यर्थियों का प्रदर्शन सबसे उम्दा रहा है। यहां 28,923 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जिसमें से 14,997 पुरुष व 13926 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। सफलता का कुल प्रतिशत 54.37 रहा है। इसके बाद दूसरा स्थान सहारनपुर का रहा है। सहारनपुर में 5258 पुरुष व 4830 महिला अभ्यर्थी सफल हुई हैं। सफलता का प्रतिशत 50.52 रहा है।
    मेरठ में 10,439 पुरुष व 14,112 महिलाएं सफल हुई हैं, कुल पास प्रतिशत 50.34 रहा है। इसी तरह बरेली में 7316 पुरुष व 4798 महिलाएं सफल हुई हैं। पास प्रतिशत 48.40 रहा है।इलाहाबाद पांचवें स्थान परइस परीक्षा में इलाहाबाद सफलता के प्रतिशत के हिसाब से पांचवें स्थान पर रहा है। यहां कुल 26,518 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जिसमें से 18,953 पुरुष व 7,565 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। सफलता का प्रतिशत 48.34 रहा है। कानपुर में 13,786 पुरुष व 12,589 महिला अभ्यर्थी सफल हुई हैं। सफलता का प्रतिशत 47.24 रहा है। अपेक्षाकृत आर्थिक व सामाजिक रूप से पिछड़ा माना जाने वाला मंडल फैजाबाद, मिर्जापुर, गोरखपुर व देवीपाटन का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। फैजाबाद में 15,804 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जिसमें से 10,967 पुरुष व 4,837 महिलाएं शामिल हैं। कुल पास प्रतिशत 46.49 रहा है। मीरजापुर में 4,103 पुरुष व 1,478 महिला अभ्यर्थी सफल हुई हैं, पास प्रतिशत 46.42 रहा है। गोरखपुर में सफलता का प्रतिशत 46.42 रहा है। यहां 9,771 पुरुष व 4,828 महिला अभ्यर्थी सफल हुई हैं।
    देवीपाटन मंडल भी टॉप टेन में
    देवीपाटन मंडल में 3,197 पुरुष व 1,285 महिला अभ्यर्थी सफल हुई हैं। सफलता का प्रतिशत 45.38 रहा है। आगरा में कुल 11,497 पुरुष व 7,983 महिला अभ्यर्थी सफल हुई हैं, पास प्रतिशत 43.40 रहा है। वाराणसी में 18,361 पुरुष व 7,270 महिला अभ्यर्थी सफल हुई हैं। सफलता का प्रतिशत 42.17 रहा है। चित्रकूट में 4,880 पुरुष व 1,439 महिलाएं सफल हुई हैं। यहां 41.59 प्रतिशत अभ्यर्थी सफल हुए हैं। अलीगढ़ मंडल का पास प्रतिशत 41.43 रहा है। यहां 6,432 पुरुष व 3,643 महिला अभ्यर्थी सफल हुई हैं। बस्ती मंडल में कुल 3,925 पुरुष व 1,183 महिला अभ्यर्थी सफल हुई हैं। सफलता का प्रतिशत 41.42 रहा है। इसी तरह मुरादाबाद में 7,305 पुरुष व 5,245 महिलाएं सफल हुई हैं। प्रतिशत 40.96 रहा है। झांसी मंडल में 5,324 पुरुष व 4,285 महिलाएं सफल हुई हैं। आजमगढ़ में 11,859 पुरुष व 3,604 महिलाएं सफल हुई हैं।

    ReplyDelete
  20. सुना है की उत्तर प्रदेश सरकार ने कोहीनूर हीरा(TET की हार्ड डिस्क) रमाबाई पोलिश से प्राप्त कर लिया है

    ReplyDelete
  21. चोंकियेगा नहीं अगर कोई कॉल आय और खाँसी के अलावा कुछ सुनाई न दे । समझजाइएगा केजरी वाल पार्टी का प्रचार कर रहे हैं। वैसे 2 हफ्ते से ज्यादा की खाँसी है उनकी। जाँच तो बनती है।

    ReplyDelete
  22. * टीईटी मेरिट पर शिक्षकों की भर्ती को सरकार राजी.....
    * नवंबर 2011 के आवेदनकर्ता ही होंगे पात्र...
    * पैसा वापस लेने वालों को भी मिलेगा मौका...
    * आड़े नहीं आएगी चुनाव आचार संहिता...
    अमर उजाला ब्यूरो
    लखनऊ। राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आधार पर प्राइमरी स्कूलों में टीईटी मेरिट पर ही 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती को राजी हो गई है। शिक्षक भर्ती में केवल नवंबर 2011 में आवेदन करने वाले ही पात्र माने जाएंगे। जिन्होंने आवेदन शुल्क वापस ले लिया था उन्हें भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। इसके लिए विज्ञापन निकाल कर ऐसे युवाओं से पुन: आवेदन शुल्क लिया जाएगा। सोमवार को उच्च स्तर पर हुई बैठक में सहमति बन गई है। इस संबंध में शीघ्र ही शिक्षक भर्ती के लिए संशोधित शासनादेश जारी करने की तैयारी है। भर्ती प्रक्रिया 25 जून तक पूरी कर ली जाएगी और 1 जुलाई से जॉइनिंग प्रक्रिया शुरू कराने की तैयारी है।

    ReplyDelete
  23. हाईकोर्ट में मामला जाने के बाद वहां से और फिर सुप्रीम कोर्ट से टीईटी मेरिट पर भर्ती का आदेश हुआ है। बेसिक शिक्षा विभाग को सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का आदेश मिला। इसके बाद इस पर न्याय और अन्य संबंधित विभागों से राय ली गई। इसके आधार पर देर शाम मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव के यहां इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग और न्याय विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई। सूत्रों का कहना है कि राज्य सरकार टीईटी मेरिट के आधार पर ही शिक्षकों की भर्ती के लिए राजी हो गई है। उच्च स्तर पर हुई बैठक में यह भी तय हुआ है कि इस संबंध में शीघ्र ही शासनादेश जारी किया जाए।

    ReplyDelete
  24. इसके पहले जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में जमा हुए आवेदनों का मिलान कर लिया जाए। इसमें देख लिया जाए कि कितने आवेदन आए और इसके लिए कितने पात्र हैं। इसमें यह भी पता लगाया जाए कि कितने लोगों ने आवेदन का शुल्क वापस लिए हैं। ऐसे लोगों से आवेदन शुल्क पुन: जमा करने के लिए विज्ञापन निकाला जाएगा। यह प्रक्रिया अप्रैल में ही शुरू करते हुए 25 जून तक पूरी कर लेने पर विचार हुआ है। इसके बाद चयनितों की मेरिट जारी करते हुए डायट स्तर पर प्रमाण पत्रों का मिलान कराने का विचार है। इसके बाद पात्रों को प्रशिक्षु शिक्षक का नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

    ReplyDelete
  25. गौरतलब है कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद कक्षा 8 तक के स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए टीईटी पास करना अनिवार्य कर दिया गया है। प्रदेश में इसके आधार पर तत्कालीन माया सरकार ने 14 सितंबर 2011 को 72,825 शिक्षकों की भर्ती का निर्णय किया। इसके लिए टीईटी पास बीएड वालों को पात्र माना गया। इसके बाद 8 नवंबर 2011 को टीईटी मेरिट के आधार पर शिक्षक भर्ती का निर्णय करते हुए 30 नवंबर 2011 को विज्ञापन निकाला गया। शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन निकलने के बाद एक-एक युवाओं ने कई-कई जिलों में आवेदन किए और करीब 63 लाख आवेदन आए। विधान सभा चुनाव के चलते भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई और सत्ता परिवर्तन के बाद अगस्त 2012 में शैक्षिक मेरिट के आधार पर शिक्षकों की भर्ती का निर्णय हुआ।

    ReplyDelete
  26. बेसिक शिक्षा विभाग का मानना है कि 72,825 शिक्षकों की भर्ती में आचार संहिता आड़े नहीं आएगी। यह भर्ती चूंकि पुरानी है और सुप्रीम कोर्ट का आदेश इस संबंध में है कि राज्य सरकार 12 सप्ताह में भर्ती प्रक्रिया पूरी करेगी। इसके आधार पर ही भर्ती शुरू की जाएगी। इसलिए आचार संहिता आड़े नहीं आएगी।

    ReplyDelete
  27. list of documents for counseling.
    ...
    1.... all academic documents(h.s, inter, graduation, b.ed.)
    2.. cast certificate
    3.. domicile
    4... degrees
    5.... avedan form ki copy
    6.. speed post ki copy
    7... b.ed college ka affiliation latter (from NCTE)
    8.... character certificate from any gazzated officer
    .....
    photo copies ke d0 (2) sets and one set of original documents
    ......
    jin logo ke paas speed post aur avedan form ki copy nahi pareshan na hon..... jo hoga dekh liya jayega .... bas sanghathan se jude rahen....
    ....
    jin logo ne DD wapas mngwa liye the .... woh bhi chinta na karen... KAAM sab ka hoga... in sha allah...
    ...
    jai hind jai tet.
    ..
    zubair nasir , moradabad

    ReplyDelete





  28. मे




    री




    वा




    ली





    Sirf 2 Hi Shakhs Is Zamane Pr Hamesa Khush Rehte Hain,,

    Ek WO Jise Mohabat Me Sub Kuch Mil Jaye,,

    Dusra Wo Jise Nhi Maloom ki Mohabat Hai Kya...

    ReplyDelete
  29. Doston maine 2011 me 18 districts mein apply kiya tha
    lekin original DD wala form aur 8 other form wapis aa gye the
    kya mera candidature is bharti ke liye valid hai ya nahi
    please help me

    ReplyDelete
  30. Doston maine 2011 me 18 districts mein apply kiya tha
    lekin original DD wala form aur 8 other form wapis aa gye the
    kya mera candidature is bharti ke liye valid hai ya nahi
    please help me

    ReplyDelete
  31. Doston maine 2011 me 18 districts mein apply kiya tha
    lekin original DD wala form aur 8 other form wapis aa gye the
    kya mera candidature is bharti ke liye valid hai ya nahi
    please help me
    kya muje 10 districts mein counselling ke liye chance milega
    Please Help me frnds

    ReplyDelete
  32. सुप्रीम कोर्ट के आदेश का एक खुबसूरत पहलू
    टेट मेरिट के समर्थक दो प्रकार के लोग थे। कुछ लोग जॉब में थे जो किसी भी आन्दोलन में भाग नहीं लिए और न ही केस में दिलचस्पी और दुसरे हमारे वो भाई थे जिन्होंने टेट मेरिट को जीवन एक संघर्ष के रूप में जिये और जीते।
    सुप्रीम कोर्ट ने एक सर्त लगा दी है "नौकरी अंतिम आदेश के अधीन"
    अब जॉब वाले विचार करे और रात भर इस चिंता में व्यतीत करे की क्या करे जॉब छोड़ कर खतरा ले या पुरानी जॉब को करते रहे ।
    इससे फायदा टेट मेरिट के उन समर्थको का होगा जिनका टेट में मार्क्स कम है ।
    जय टेट मेरिट जय न्यायपालिका

    ReplyDelete
  33. प्रत्येक लाइन गहराई से पढ़े-

    ✅ गरीब दूर तक चलता है..... खाना खाने के लिए......।
    ✅ अमीर मीलों चलता है..... खाना पचाने के लिए......।
    ✅ किसी के पास खाने के लिए..... एक वक्त की रोटी नहीं है.....
    ✅ किसी के पास खाने के लिए..... वक्त नहीं है.....।
    ✅ कोई लाचार है.... इसलिए बीमार है....।
    ✅ कोई बीमार है.... इसलिए लाचार है....।
    ✅ कोई अपनों के लिए.... रोटी छोड़ देता है...।
    ✅ कोई रोटी के लिए..... अपनों को छोड़ देते है....।
    ✅ ये दुनिया भी कितनी निराळी है। कभी वक्त मिले तो सोचना....
    ✅ कभी छोटी सी चोट लगने पर रोते थे.... आज दिल टूट जाने पर भी संभल जाते है।
    ✅ पहले हम दोस्तों के साथ रहते थे... आज दोस्तों की यादों में रहते है...।
    ✅ पहले लड़ना मनाना रोज का काम था.... आज एक बार लड़ते है, तो रिश्ते खो जाते है।
    ✅ सच में जिन्दगी ने बहुत कुछ सीखा दिया, जाने कब हमकों इतना बड़ा बना दिया।
    जिंदगी बहुत कम है, प्यार से जियो

    ReplyDelete





  34. मे




    री




    वा




    ली





    Pyar 'INSAN' se kro uski 'AADAT' se nahi,

    RUTHO unki 'BAATO' se 'UNSE' nahi,

    BHULO unki 'GALTIYO' ko 'UNHE' nahi,

    QKI rishto se 'BADHKAR' kuch bhi nahi..

    ReplyDelete
  35. Twinkle twinkle little star
    apna modi superstar
    baaki saare neta bekaar
    apki baar modi sarkar

    na ho koi berozgar
    na rahe bhrashtachar
    na ho koi balatkar
    apki baar modi sarkar

    aao banye sukhmay sansar
    jaha koi na ho lachar
    apna desh banaye damdar
    apki baar modi sarkar

    sab vote karna is baar
    is desh ko banaye aisa yaar
    jaha ho izzat aur pyaar
    apki baar modi sarkar

    ReplyDelete
  36. 🔹नयी सदी से मिल रही, दर्द भरी सौगात.
    🔹बेटा कहता बाप से, तेरी क्या औकात.
    🔹प्रेम भाव सब मिट गया, टूटे रीति-रिवाज.
    🔹मोल नहीं सम्बन्ध का, पैसा सिर का ताज.
    🔹 भाई-भाई में हुआ, अब कुछ ऐसा वैर.
    🔹रिश्ते टूटे खून के, प्यारे लगते गैर.
    🔹दगा वक़्त पर दे गए, रिश्ते थे जो खास.
    🔹यारो अब कैसे करे, गैरों पर विश्वास.
    🔹अब तो अपना खून भी, करने लगा कमाल
    🔹बोझ समझ माँ-बाप को, घर से रहा निकाल.
    🔹होठों पर कुछ और था, मन में था कुछ और.
    🔹मित्रों के व्यवहार ने, दिया हमें झकझोर.
    🔹अपनी ख्वाहिश भी यही, मिले किसी का प्यार.
    🔹हमने देखा हर जगह, रिश्तों में व्यापार.
    🔹झूठी थी कसमें सभी, झूठा था इकरार.
    🔹वो हमको छलता रहा, हम समझे है प्यार.
    🔹साथ हमारा ताज गए, मन के थे जो मीत.
    🔹अब कैसे लिखे, मधुर प्रेम के गीत.
    🔹माँ की ममता बिक रही, बिके पिता का प्यार.
    🔹मिलते हैं बाज़ार में, वफ़ा बेचते यार.
    🔹पानी आँखों का मरा, मरी शर्म औ लाज.
    🔹कहे बहू अब सास से, घर में मेरा राज.
    🔹प्रेम, आस्था, त्याग अब, बीत युग की बात.
    🔹बच्चे भी करने लगे, मात-पिता से घात.
    🔹भाई भी करता नहीं, भाई पर विश्वास.
    🔹बहन पराई हो गयी, साली खासमखास.
    🔹जीवन सस्ता हो गया, बढे धरा के दाम.
    🔹इंच-इंच पर हो रहा, भ्रातों में संग्राम.
    🔹वफ़ा रही ना हीर सी, ना रांझे सी प्रीत.
    🔹लूटन को घर यार का, बनते हैं अब मीत.च
    🔹तार-तार रिश्ते हुए, ऐसा बढ़ा जनून.
    🔹सरे आम होने लगा, मानवता का खून.
    🔹मंदिर, मस्जिद, चर्च पर, पहरे दें दरबान.
    🔹गुंडों से डरने लगे, कलयुग के भगवन.
    🔹कुर्सी पर नेता लड़ें, रोटी पर इंसान.
    🔹मंदिर खातिर लड़ रहे, कोर्ट में भगवान.
    🔹मंदिर में पूजा करें, घर में करें कलेश.
    🔹बापू तो बोझा लगे, पत्थर लगे गणेश.
    🔹बचे कहाँ अब शेष हैं, दया, धरम, ईमान.
    🔹पत्थर के भगवान हैं, पत्थर दिल इंसान.
    🔹भगवा चोला धार कर, करते खोटे काम.
    🔹मन में तो रावण बसा, मुख से बोलें राम.
    🔹लोप धरम का हो गया, बढ़ा पाप का भार.
    🔹केशव भी लेते नहीं, कलियुग में अवतार.
    🔹करें दिखावा भगति का, फैलाएं पाखंड.
    🔹मन का हर कोना बुझा, घर में ज्योति अखंड.
    🔹पत्थर के भगवान को, लगते छप्पन भोग.
    🔹मर जाते फुटपाथ पर, भूखे, प्यासे लोग.
    🔹फैला है पाखंड का, अन्धकार सब ओर.
    🔹पापी करते जागरण, मचा-मचा कर शोर.
    🔹धरम करम की आड़ ले, करते हैं व्यापार.
    🔹फोटो, माला, पुस्तकें, बेचें बंदनवार.
    🔹लेकर ज्ञान उधार का, बने फिरे विद्वान्.
    🔹पापी, कामी भी कहें, अब खुद को भगवान
    🔹पहन मुखौटा धरम का, करते दिन भर पाप.
    🔹भंडारे करते फिरें, घर में भूखा बाप.
    🔹मंदिर, मस्जिद, चर्च में, हुआ नहीं टकराव.
    🔹पंडित, मुल्ला कर रहे, आये दिन पथराव.
    🔹टूटी अपनी आस्था, बिखर गया विश्वास.
    🔹मंदिर में गुंडे पलें, मस्जिद में बदमाश.
    🔹पत्थर को हरी मान कर, पूज रहे नादान.
    🔹नर नारायण तज रहे, फुटपाथों पर प्राण.
    🔹खींचे जिसने उमरभर, अबलाओं के चीर.
    🔹वो भी अब कहने लगे, खुद को सिद्ध फकीर.
    🔹तन पर भगवा सज रहा, मन में पलता भोग.
    🔹कसम वफ़ा की खा रहे, बिकने वाले लोग.

    ReplyDelete
  37. juniour vali bharti ka kya hua bhai. pending ho gai kya bhai

    ReplyDelete
  38. Sir Ji uski bhi bharti hogi kyo chinta karte ho abhi pahale prt uske baad junior ki hogi.kyoki prt pahle ki bharti haii jai mata di.

    ReplyDelete
  39. Ese avadeko ka kya hoga jinks main draft kisi diet se post office ki vajah se vapis aa gya

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।