72 हजार टीचर्स की भर्ती जुलाई में
UPTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News
Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, 72825 Teacher Recruitment, UP-TET 2011,
भर्ती का प्रस्तावित कार्यक्रम:
5 से 7 जुलाई तक जारी होगी मेरिट
10 दिन तक मांगी जाएंगी आपत्तियां
5 दिन में आपत्तियों का निस्तारण होगा
20 जुलाई से काउंसिलिंग
खुशखबरी: 72 हजार टीचर्स की भर्ती जुलाई में
लखनऊ : बीएसपी सरकार के समय से उलझी 72 हजार प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। टीईटी पास अभ्यर्थियों की शिक्षक भर्ती के लिए मेरिट 5 से 7 जुलाई तक जारी कर दी जाएगी। इसके लिए काउंसिलिंग 20 जुलाई से शुरू होगी।
टीईटी पास को शिक्षक बनाने के लिए प्रवेश परीक्षा पिछली सरकार में 2011 में हुई थी। बाद में इसमें धांधली का मामला सामने आया था। साथ ही यह भी मुद्दा उठा कि टीईटी अर्हता परीक्षा है, न कि भर्ती परीक्षा। इसके खिलाफ कुछ लोग कोर्ट भी गए थे। टीईटी अभ्यर्थियों का तर्क यह था कि सरकार ने भर्ती परीक्षा का विज्ञापन जारी करके ही टीईटी कराई थी। उसके बाद यह मामला हाई कोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा। इस दौरान टीईटी अभ्यर्थियों ने प्रदेश भर में खूब धरना-प्रदर्शन और आंदोलन भी किए थे। लोकसभा चुनाव से पहले सुप्रीम कोर्ट ने टीईटी के आधार पर भर्ती के निर्देश दिए। इसके लिए सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से समय मांगा था
सुप्रीम कोर्ट के आदेश होने के बाद प्रदेश सरकार ने इन भर्तियों की तैयारी शुरू कर दी थी। इसमें इतना समय इसलिए लगा क्योंकि पिछली सरकार में मैनुअल आधार पर आवेदन मांगे गए थे। प्रदेश भर में अभ्यर्थियों का डेटा ही एक जगह उपलब्ध नहीं था। इस पर सरकार ने सभी जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) को निर्देश दिए कि वे जल्द डेटा फीड करें। मेरिट तैयार करने के लिए सरकार ने एनआईसी से सॉफ्टवेयर भी बनवाया ताकि उसके आधार पर ऑनलाइन मेरिट तैयार की जा सके। वह सॉफ्टवेयर भी सभी डायट प्राचार्यों को दे दिया गया है। सरकार पर लगातार भर्तियां करने का दबाव बन रहा है। बजट सत्र के दौरान विधान सभा में भी कई विधायकों ने भी शिक्षक भर्ती का मुद्दा उठाया। गुरुवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी इस पर अपना रुख साफ करते हुए भर्ती को उलझाने के लिए बीएसपी को जिम्मेदार ठहराया। शिक्षा मंत्री ने जल्द भर्ती का दावा किया।
मीटिंग में बनी सहमति
इस बीच गुरुवार को नए बेसिक शिक्षा सचिव ने शिक्षा विभाग के अफसरों की बैठक ली। इसमें एनआईसी और एससीईआरटी के अधिकारी भी शमिल हुए। इसमें यह बात सामने आई कि लगभग सभी जिलों में डेटा फीडिंग का काम हो चुका है। इस पर सहमति बनी की 5 से सात जुलाई के बीच मेरिट जारी कर दी जाए। उसके बाद आपत्तियां निस्तारित करके 20 जुलाई तक काउंसिलिंग शुरू करवा दी जाए। ऐसे में जुलाई अंत तक भर्ती प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। जल्द ही इसमें शासनादेश जारी होने की उम्मीद है।
News Source / Sabhaar : Navbharat Times News Paper (27.6.14) नवभारत टाइम्स | Jun 26, 2014, 11.08PM IST
***********************
UPTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News